वाराणसी, 30 सितम्बर (हि.स.)। वाराणसी के कैंट थानाक्षेत्र स्थित एक निजी होटल में मंगलवार की शाम होने जा रहे गरबा कार्यक्रम को पुलिस ने रोक दिया। कैंट थाना इंस्पेक्टर का कहना है कि कार्यक्रम को लेकर कोई अनुमति नहीं ली गई। गरबा कार्यक्रम के आयोजकों ने भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह के नाम पर रुपये लेकर टिकट बेचे हैं। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले एवं टिकट खरीदने वाले लोगों में आयोजकों के प्रति बेहद गुस्सा है।

वाराणसी में कैंट थाना के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि आयोजकों ने पहले गरबा कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी थी। उन्हें बाद में प्राप्त सूचना के अनुसार आयोजकों ने चार हजार से अधिक लोगों को टिकट बेचा है। एक स्थान पर इतनी संख्या में लोगों के एकत्रित होने से अव्यवस्था होने की संभावना को देखते हुए कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी गई। उक्त मामले में आयोजकों की तरफ से कहा गया कि होटल में आयोजित गरबा कार्यक्रम को कराने के लिए वे किसी भी प्रकार का जोखिम लेने के लिए तैयार थे। उन्होंने कैंट पुलिस को उक्त जानकारी भी दी। फिर भी वाराणसी पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी। इस कारण गरबा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। उन्होंने कहा कि स्टार पवन सिंह को इस कार्यक्रम में रहना था, किन्हीं कारण से वह नहीं आ सके।

Chhapra: शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर छपरा शहर से लेकर आसपास के ग्रामीण इलाकों तक आस्था और उत्सव का माहौल बना हुआ है। श्रद्धालु माता रानी के दर्शन और पूजन के लिए अलग–अलग पंडालों में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। शहर की गलियों से लेकर प्रमुख चौक–चौराहों और बाजारों में आकर्षक पंडालों का निर्माण किया गया है, जिनमें विभिन्न थीम पर आधारित भव्य सजावट देखने को मिल रही है।

शहर के श्याम चक, पंकज सिनेमा रोड, भगवान बाजार, लल्लू मोड़, गुदरी राय चौक, नगरपालिका चौक, टेलपा टेम्पु स्टैंड, नेहरू चौक और गांधी चौक सहित दर्जनों मुहल्लों में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। सुबह, शाम पूजन, और भजन, कीर्तन का सिलसिला लगातार जारी है। श्रद्धालु परिवार के साथ पंडालों में पहुंचकर मां के दर्शन कर रहे हैं और वातावरण जयकारों से गूंज रहा है।

इस बार के पंडालों में थीम आधारित सजावट खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बनियापुर में बना “ऑपरेशन सिंदूर” पंडाल देश के जवानों के शौर्य और बलिदान की झलक दिखा रहा है। यहां पंडाल देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है और लोग देशभक्ति से भावविभोर हो रहे हैं। वहीं, जलालपुर के फुटानी बाजार में विशाल ऑक्टोपस के आकार का पंडाल बनाया गया है, जो देखने वालों को चकित कर रहा है। बच्चे और युवा इस पंडाल को सेल्फी प्वाइंट बना चुके हैं।

इसी तरह, नेहरू चौक और शंकरडीह बाजार पर बने पंडाल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक यात्रा का अनुभव करा रहे हैं। यहां केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर तैयार किए गए पंडाल ने भक्तों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। श्रद्धालु मानो उत्तराखंड की दिव्यता का अनुभव यहीं छपरा में कर रहे हों।

वहीं, टेलपा टेम्पु स्टैंड पर रंग–बिरंगी चूड़ियों से सजाया गया पंडाल खास आकर्षण का केंद्र है। यहां की अनोखी सजावट महिलाओं और युवतियों के बीच खास लोकप्रिय हो रही है।

पूजा समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि इस बार नवरात्र में सजावट और थीम पर विशेष जोर दिया गया है, ताकि श्रद्धालु धार्मिक आस्था के साथ–साथ कला और संस्कृति का भी आनंद उठा सकें। पंडालों में सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए स्वयंसेवक और पुलिस बल की तैनाती की गई है।

नवरात्र के इन पावन दिनों में शहर में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला भी जारी है। कहीं भजन संध्या का आयोजन हो रहा है तो कहीं गरबा और डांडिया की धूम देखने को मिल रही है। शाम ढलते ही रोशनी से नहाए पंडालों की भव्यता देखते ही बनती है।

छपरा और उसके आसपास के इलाकों में नवरात्र का पर्व केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का प्रतीक बन गया है। पंडालों में उमड़ रही भीड़ इस बात का प्रमाण है कि मां दुर्गा के प्रति श्रद्धा और उत्साह हर वर्ग और हर उम्र के लोगों में समान रूप से मौजूद है।

इस तरह, इस बार का नवरात्र छपरा शहर और ग्रामीण इलाकों में आस्था, भक्ति और उत्सव का संगम लेकर आया है। भव्य पंडाल, आकर्षक प्रतिमाएं और श्रद्धालुओं का उमड़ता सैलाब इस पर्व को और भी यादगार बना रहा है।

नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) के वरिष्ठ नेता विजय मल्होत्रा का निधन हो गया। उन्होंने आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एम्स में 94 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली है। एम्स ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

भाजपा नेता मल्होत्रा ​​पिछले 45 वर्ष में दिल्ली से पांच बार सांसद और दो बार विधायक रहे। वर्ष 2004 के आम चुनाव में मल्होत्रा ​​दिल्ली में अपनी सीट जीतने वाले एकमात्र भाजपा उम्मीदवार थे। अपने पूरे राजनीतिक करियर में मल्होत्रा बेदाग और स्वच्छ छवि वाले नेता रहे। मल्होत्रा ​​ने हिंदी साहित्य में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। वह राजनीति और सामाजिक गतिविधियों के अलावा ​​दिल्ली में शतरंज और तीरंदाजी क्लबों के प्रशासन में भी शामिल रहे।

मल्होत्रा का जन्म तीन दिसंबर, 1931 को वर्तमान पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से निकलकर राजनीति में कदम रखा था। मल्होत्रा ने दिल्ली में संघ की विचारधारा के विस्तार के लिए जनसंघ काल से बहुत काम किया।

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली भाजपा के प्रथम अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा का आज सुबह आकसमिक निधन हो गया । उन्होंने कहा कि प्रो. मल्होत्रा का जीवन सादगी एवं जनसेवा को समर्पण की मिसाल रहा। उनके जीवन से हम सभी प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा दिल्ली के प्रथम विकास पुरुष थे। पटेल नगर को मोती नगर से जोड़ने वाला दिल्ली का सबसे पहला फ्लाईओवर का निर्माण उन्होंने 1970-75 के अपने मुख्य कार्यकारी पार्षद के सेवाकाल में करवाया था।

Chhapra: दुर्गा पूजा को लेकर विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिलान्तर्गत फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। 

जिले में शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर थाना क्षेत्र सहित नगरपालिका चौक, टाउन थाना चौक, पंकज सिनेमा रोड एवं अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।

इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी, सदर-1, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, थानाध्यक्ष नगर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी, साथ ही बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल, दंगा नियंत्रण बल एवं क्यूआरटी टीम मौजूद थीं। इस दौरान आमजनों से शांति, भाईचारा एवं प्रशासन को सहयोग बनाए रखने की अपील की गई।

सभी संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। ड्रोन कैमरों से निगरानी, सीसीटीवी मॉनिटरिंगकी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना पैदा करना तथा शरारती तत्वों को यह संदेश देना था कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सतर्क एवं सक्षम है।

जिला प्रशासन की ओर से अपील की गई कि किसी भी अफवाह से बचें, असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल नजदीकी थाने अथवा जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं0-9031036406 को दें और पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।

नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष की तैयारियों के बीच एक अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। यह कार्यक्रम दिल्ली स्थित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होगा।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के साथ संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। डाक विभाग और वित्त मंत्रालय की ओर से तैयार किए गए इस विशेष सिक्के और डाक टिकट को संघ के शताब्दी वर्ष की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखकर जारी किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में विजयादशमी के दिन नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। आगामी दो अक्टूबर को विजयादशमी के दिन संघ अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में भी विशेष रूप से संघ के शताब्दी वर्ष का उल्लेख किया था। उन्होंने कहा था कि पूजनीय डॉ हेडगेवार ने देश को वैचारिक गुलामी की मानसिकता से बाहर निकालने के लिए संघ की स्थापना की थी।

पटना, 29 सितंबर (हि.स.)। अगर नेता प्रतिपक्ष जननायक राहुल गांधी को एक खरोच भी लगता है तो इसके लिए भाजपा और आरएसएस जिम्मेदार होगा। उक्त बातें कांग्रेस प्रवक्ता नदीम अंसारी ने कहीं।

उन्होंने कहा कि आज देश उस दहलीज पर आ खड़ा है जहां सत्ता रूढ़ दल का एक प्रवक्ता सरेआम टीवी डिबेट में आकर देश नेता प्रतिपक्ष जननायक राहुल गांधी के सीने पर गोली मारने की बात करता है और देश प्रधानमन्त्री, गृह मंत्री और पूरा का पूरा सिस्टम खामोश है।

उन्होंने कहा कि इससे यही लगता है की या तो ये गुंडा सरकार के संरक्षण में बोल रहा है या फिर इसे कानून का कोई डर नहीं है।

मैं सरकार से ये मांग कर ता हूं की इस आदमी को तुरत सलाखों के पीछे भेजे और जननायक राहुल गांधी के सुरक्षा और मजबूत करे।

Chhapra:  सारण पुलिस ने लूट एवं डकैती की योजना को विफल करते हुए 4 अपराधकर्मियों को अवैध हथियार व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही 5 कांडों का खुलासा किया है। पुलिस ने इस दौरान अमनौर बैंक लूट के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि गरखा थाना को गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधकर्मी ग्राम औढ़ा गण्डकी नदी के किनारे अवैध हथियार के साथ एकत्रित हुए हैं, जो किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में गरखा थाना पुलिस टीम द्वारा ग्राम-औढ़ा गण्डकी नदी के किनारे छापामारी कर तीन अभियुक्तों को अवैध हथियार, गोली एवं तीन मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनमें सूरज कुमार, बिकाश कुमार, अनिल कुमार शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर छापामारी करते हुए दरियापुर थाना कांड सं0-591/25 में लुटी गई अपाची मोटर साईकिल, लुटी गई ब्रासलेट एवं गरखा थाना कांड सं0-716/25 में लुटी गई मोटर साईकिल, लुटी गई पर्स, लुटी गई मोबाईल तथा मुफस्सिल थाना कांड सं0-523/23 में लुटी गई मोबाईल भी बरामद किया गया है।

इस प्रकार सारण पुलिस द्वारा लूट, डकैती की योजना को विफल करते हुए विगत एक माह में घटित छपरा जिला में भिन्न-भिन्न थानों में (गरखा थाना, मुफस्सिल थाना, खैरा थाना एवं दरियापुर थाना) में घटित लूट, डकैती की घटना के कुल 5 कांडो का सफल उद्दभेदन किया गया तथा अन्य कांडो में इनकी संलिप्तता के सम्बन्ध में जाँच किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इनके निशानदेही पर एक और अभियुक्त मंगल कुमार उर्फ जानू जो अमनौर बैंक लूट काण्ड का मुख्य आरोपी है, उसे गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में गरखा थाना काण्ड संख्या-726/25 दिनांक-28.09.25 धारा-310 (4)/310(5)/111 बी.एन.एस. एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जाएगी। । गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार साह, पिता स्व० तारकेश्वर साह, सा०-मोबारकपुर, थाना-रिविलगंज, जिला सारण, बिकाश कुमार, पिता परमेश्वर राय, सा० टहलटोला, थाना-गरखा, जिला-सारण, अनिल कुमार, पिता पृथ्वी राय, सा० टहलटोला, थाना-गरखा, जिला-सारण, मंगल कुमार उर्फ जानू, पिता-संतोष साह, सा०-मणिसिरसा, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

पटना: भाजपा के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने आज जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को घेरते हुए कहा कि पीके बहेलिया है और राजनीतिक नटवरलाल है।

उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति का सबसे बड़ा फ्रॉड है और अपने बयानों को लेकर यही कर रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि प्रशांत किशोर हर उस आदमी पर सवाल उठा रंहे हैं जो लालू के जंगल राज के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सही अर्थों में कहे तो वे महागठबन्धन की सरकार बनाने में लगे हुए हैं। यही कारण है कि वे अनाप शनाप आरोप लगा रहे हैं।

भाजपा के नेता ने सीधा सवाल करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर दूसरे पर आरोप लगा रहे है लेकिन खुद पर लगे आरोपो का जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यह तो बताना होगा कि उनकी पार्टी को मिले पैसे उनके निजी खाते में कैसे जमा हुए हैं।

Chhapra: सारण जिले के सिताबदियारा स्थित ऐतिहासिक क्रांति मैदान में रविवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण और उनकी धर्मपत्नी प्रभावती देवी की स्मृति में निर्मित मूर्ति सेड और चबूतरे का उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम जयप्रभा स्मारक ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन छपरा विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता, शकुंतला सिन्हा, ट्रस्ट की उपाध्यक्ष मीना सिंह, स्थानीय मुखिया मनोकामना सिंह और भाजपा नेता रमाकांत सिंह सोलंकी ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान वक्ताओं ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके विचारों को आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताया।

वक्ताओं ने बताया कि जयप्रभा ट्रस्ट की स्थापना वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. मणिन्द्र कुमार सिन्हा के प्रयासों से हुई थी, जिसमें स्थानीय लोगों ने भूमि दान कर सहयोग दिया। वर्ष 2015 में यहां चबूतरे का निर्माण प्रारंभ हुआ था और इसके ऊपर जयप्रभा देवी की प्रतिमा स्थापित की गई। ट्रस्ट के विकास में उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह और सचिव जरनैल सिंह का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता ने कहा कि स्मारक के सौंदर्याकरण एवं आगे के विकास कार्यों के लिए वे हर संभव सहयोग देने को प्रतिबद्ध हैं।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने किया। मौके पर लाल बिहारी सिंह, अपर लोक अभियोजक जितेंद्र कुमार सिंह, जिला पार्षद गुडू साह, रिविलगंज के उप प्रमुख रामबिहारी सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत की पाकिस्तान पर जीत को “ऑपरेशन सिंदूर” के परिणाम से तुलना करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि फील्ड में चलाए गए भारत के अभियान का नतीजा वही रहा – भारत की जीत।

मैच जीतने के बाद पीएम मोदी ने टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने जिस समर्पण और रणनीति के साथ खेला, उसने देशवासियों का गौरव बढ़ाया। उन्होंने इस जीत को देश के लिए गर्व का क्षण बताया और खिलाड़ियों को बधाई दी।

पीएम मोदी ने भारत की ऐतिहासिक जीत पर ‘एक्स’ पर लिखा, “क्रिकेट के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। परिणाम वही है। हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई।”

यह टिप्पणी भारत की निर्णायक जीत और रणनीतिक सफलता को राष्ट्रीय गर्व से जोड़ने का एक प्रतीकात्मक संदेश भी मानी जा रही है।

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने उसी का हवाला देकर कहा कि क्रिकेट में भी भारत ने पाकिस्तान को रौंद दिया है।

-टीम इंडिया ने 14 दिन में पाकिस्तान को तीसरी बार रौंदा

दुबई, 29 सितंबर (हि.स.)। भारत ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौंवीं बार एशियाई चैंपियनशिप अपने नाम की। भारत की जीत की नींव तिलक वर्मा की शानदार नाबाद 69 रनों की पारी रही, जिन्होंने टीम के एक छोर को संभाले रखा।

147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कमजोर रही और 20 रन पर अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के विकेट गिर गए। इसके बाद संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। संजू 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शिवम दुबे ने तिलक वर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की, जिसमें उन्होंने 22 गेंदों में 33 रन बनाए।

पाकिस्तानी टीम 146 रनों पर ऑल आउट हुई और 20 ओवर भी पूरे नहीं कर पाई। सलामी बल्लेबाज फरहान और फखर की जोड़ी ने शुरुआती 84 रन जोड़कर उम्मीद जगाई, लेकिन भारतीय स्पिनरों ने पाकिस्तान को घेरा। कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए। पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान ने 57 और फखर जमान ने 46 रन बनाए, बाकि कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।

भारत-पाकिस्तान मुकाबलों की बात करें तो एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने 14 दिन के भीतर तीन बार पाकिस्तान को पटखनी दी है। पहले टूर्नामेंट के लीग मैच में, फिर सुपर-4 मुकाबले में और अब फाइनल में 5 विकेट से पाकिस्तान को मात दी है।

पटना, 28 सितंबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के टाईम बम पर बैठा हुआ है, मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामले पर धृतराष्ट्र बन गए है। बिहार में राजग सरकार ये क्यों नहीं बताती है कि वह प्रतिदिन बिहार के तिजोरी से 65 करोड़ रूपये कर्ज के रूप में अदा कर रही है। उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज पत्रकार वार्ता में कहीं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि नकलची सरकार बताइए कि बिहार का बजट जब 𝟎𝟑 लाख 𝟏𝟕 हजार करोड़ का है और जुलाई में 𝟓𝟖 हजार करोड़ के सप्लीमेंट्री बजट और आकस्मिक निधि से 𝟐𝟎 हज़ार करोड़ की निकासी भी जोड़ दिया जाए तो कुल मिलाकर बिहार का टोटल बजट 𝟎𝟑 लाख 𝟗𝟓 हजार करोड़ हो गया है, जिसमें 𝟎𝟐 लाख करोड़ का कमिटेड एक्सपेंडीचर है। अब स्कीम चलाने के लिए टोटल फंड 𝟎𝟏 लाख 𝟗𝟓 हजार करोड़ का बचा है। 𝟎𝟏 लाख 𝟗𝟓 हजार करोड़ रूपये से पुल, पुलिया, रोड, बिल्डिंग बनाने में क्या खर्च हुए? बताए? मई, 𝟐𝟎𝟐𝟓 से लेकर सितम्बर, 𝟐𝟎𝟐𝟓 तक प्रधानमंत्री द्वारा बिहार में 𝟎𝟏 लाख 𝟏𝟓 हजार करोड़ के योजनाओं की घोषणा की गई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में 𝟓𝟎 हजार करोड़ के योजनाओं की घोषणा की थी। अब विगत महीने में मुख्यमंत्री ने जो घोषणाएं की है उन पर कुल 𝟕 लाख 𝟎𝟖 हजार 𝟕𝟐𝟗 करोड़ रूपये का व्यय होगा।

तेजस्वी ने कहा कि राजस्व प्राप्ति और वित्तीय प्रबंधन पर उनका विज़न क्या है, इस बजट का प्रबंधन नीतीश कुमार कैसे करेंगे? इसका जवाब मुख्यमंत्री जी अवश्य दें। बिहार में राजस्व कैसे बढ़ेगा, इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बुद्धिजीवी, मीडिया और अन्य लोग पूछकर बतायें कि सरकार के स्तर से राजस्व बढ़ाने के लिए कौन से उपाय किये जा रहे हैं?

उन्होंने कहा कि 𝟐𝟎 साल के राज बाद राजग सरकार द्वारा महिला रोजगार योजना अंतर्गत जो 𝟏𝟎 हज़ार की राशि दी गई है वो प्रति महिला प्रति माह 𝟓𝟎𝟎 रूपये हुआ । इस हिसाब से हर महीने का 𝟒𝟏 रूपये 𝟔𝟔 पैसा और एक दिन का 𝟎𝟏 रूपया 𝟑𝟖 पैसा दिया जा रहा है। मतलब डबल इंजन सरकार ने 𝟐𝟎 साल राज करने के बाद बिहार के बच्चों का भविष्य और वर्तमान दोनों छीन लिया है। प्रतिदिन 𝟎𝟏 रूपये 𝟑𝟖 पैसा के षड्यंत्र में बिहार की जनता फंसने वाली नहीं है। 𝟐𝟎𝟐𝟎 में मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के प्रस्ताव के माध्यम से महिला उद्यमी योजना के तहत 𝟓 लाख तक की कर्ज मुक्त राशि का जो वादे किये थे उसका क्या हुआ? मुख्यमंत्री जी अगर सक्षम हैं तो स्वयं इसका जवाब दें।

यादव ने कहा कि राज्य सरकार 𝟕𝟏 हजार करोड़ के सीएजी के मामले का हिसाब-किताब नहीं दे रही है और इस मामले में सरकार के स्तर से मुख्यमंत्री कोई जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं? देश के प्रधानमंत्री से राज्य सरकार रिश्वत दिलवा रही है। प्रधानमंत्री ने 𝟎𝟏 रूपये 𝟑𝟖 पैसा के बल पर बिहार के वर्तमान और भविष्य को बर्बाद करने का ठेका लिया है। चुनावी हार के डर से डि के छाप अधिकारी ज्यादा डरे हुए हैं। बिहार का तिजोरी खाली किया जा रहा है। पटना के सरकारी भवनों के साफ-सफाई, झाड़ू-पोछा के लिए निजी कंपनियों को देकर 𝟕𝟎𝟎 करोड़ रूपये का ठेका दिया गया है । संगठित और खुदरा भ्रष्टाचार रिकार्ड कायम किये हुए है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के धृतराष्ट्र नीतीश कुमार बने हुए हैं। एक इंजीनियर के घर 𝟏𝟑 करोड़ कैश बरामद हुआ? इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ। 𝟓𝟎𝟎 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली लेकिन कारवाई क्या हुई? एक इंजीनियर ने 𝟏𝟐 करोड़ रुपये जला दिए? 𝟏𝟎𝟎 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली लेकिन कारवाई क्या हुई? एक इंजीनियर के यहाँ 𝟑𝟎𝟎 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली लेकिन कारवाई क्या हुई? अभी एक हफ़्ते पहले शिक्षा विभाग के अधिकारी के यहाँ करोड़ों मिले? 𝟑 दिन पहले विद्युत विभाग के इंजीनियर के यहाँ 𝟑𝟎 करोड़ की संपत्ति मिली? क्या हुआ?