बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का आज होगा ऐलान, चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
New Delhi/Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान आज हो जाएगा। चुनाव आयोग ने इसके लिए शाम 4 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने की घोषणा की है। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा चुनाव कार्यक्रम, मतदान की तिथियां और मतगणना की तारीखें घोषित की जाएंगी।
बता दें कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में आयोग को इससे पहले नई विधानसभा के गठन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
त्योहारों के बाद चुनाव कराने का आग्रह
राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया था कि मतदान की तारीखें छठ पर्व के बाद रखी जाएं ताकि अधिकतम मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
दरअसल, बड़ी संख्या में बिहार के लोग देश के विभिन्न हिस्सों में काम करते हैं और छठ पर्व के अवसर पर घर लौटते हैं। इस साल छठ पर्व 25 से 28 अक्टूबर के बीच मनाया जाएगा। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि चुनाव की तिथियां अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में हो सकती हैं।
राजनीतिक दलों में हलचल तेज
चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले ही राज्य की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन जहां विकास और स्थिरता के एजेंडे पर जनता के बीच जाने की तैयारी में है, वहीं महागठबंधन बेरोजगारी, महंगाई और किसान मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है।
आयोग की तैयारियां पूरी
सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से रिपोर्ट प्राप्त कर ली है और मतदाता सूची पुनरीक्षण, ईवीएम और वीवीपैट की जांच, तथा सुरक्षा बंदोबस्त से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
शाम 4 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राज्य की सियासत में आचार संहिता लागू हो जाएगी और चुनावी बिगुल औपचारिक रूप से बज जाएगा।






















