Patna: समाज में जिस तेजी से आर्थिक गतिविधियां ऑनलाइन या डिजिटल आधारित होती जा रही हैं, उसी गति से साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं. बिहार में ऑनलाइन लेनदेन पिछले 10 वर्षों में 15 से 20 गुना बढ़ गये हैं. इससे ज्यादा गति से साइबर अपराध के मामले 10 वर्ष में सौ गुणा बढ़ गये हैं. पूरे बिहार में 2011 में साइबर अपराध का सिर्फ एक मामला दर्ज हुआ था, जिनकी संख्या 2020 में बढ़ कर 99 हो गयी. बीच के वर्षों पर नजर डालें, तो इनकी संख्या प्रतिवर्ष 300 से ज्यादा हो गयी थी.

2015 से इन मामलों में जबर्दस्त उछाल आया और यह 202 पर पहुंच गया. इसके बाद 2017 में 335, 2018 में 282, 2019 में 344 और 2020 में 171 मामले दर्ज किये गये. कोरोना के कारण लॉकडाउन की अवधि में साइबर अपराध से जुड़े मामलों में काफी बढ़ोतरी आयी. मौजूदा वर्ष 2022 के बीते सिर्फ डेढ़ महीने में नौ मामले पूरे राज्य से सामने आये हैं. इस अपराध के 11-12 वर्षों के सफरनामा पर नजर डालें, तो 2011 से 2022 तक पर नजर डालें, तो अब तक दो हजार 26 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. इसमें एक हजार 953 मामलों का निष्पादन या डिस्पोजल कर लिया गया है. जबकि 73 मामले पेंडिंग हैं और उनकी जांच अभी चल रही है.

साइबर अपराध की प्रकृति पर नजर डालें, तो सबसे ज्यादा एटीएम या क्रेडिट कार्ड के फ्रॉड से जुड़े मामले ही हुए हैं यानी जिनमें लोगों से ठगी कर आसानी से पैसे निकाले जा सकें. अब तक दर्ज हुए कुल दो हजार 26 मामलों में एक हजार 194 मामले सिर्फ एटीएम या क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से जुड़े हैं, यानी करीब 51 फीसदी मामले इससे संबंधित ही हैं. इसके बाद 405 मामले वेबसाइट, ट्वीटर, यू-ट्यूब, व्हाट्स-एप, इंटरनेट कॉल समेत अन्य इंटरनेट अव्यवयों से जुड़े हुए हैं. इसी तरह फेसबुक हैकिंग या छेड़छाड़ से जुड़े 349 और 78 मामले ई-मेल से जुड़े हैं.

21 से 27 फरवरी तक बिहार पुलिस सप्ताह का होगा आयोजन

Chhapra: आगामी 21 से 27 फरवरी तक सारण पुलिस द्वारा पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जिले के सभी थानों में नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा, जन संवाद, सहित विभिन्न सामाजिक कार्यो के प्रति कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा.

बिहार पुलिस सप्ताह को लेकर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कार्यक्रम रोस्टर जारी किया है. जारी कार्यक्रम रोस्टर में बताया गया है कि पुलिस सप्ताह का आयोजन 21 से 27 फरवरी तक किया जाएगा. 21 फरवरी को उद्घाटन सत्र के तहत स्वच्छ्ता अभियान और झंडोतोलन के साथ की जाएगी. जिसके बाद नशामुक्ति मुक्ति पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, ट्रैफिक जागरूकता, सड़क सुरक्षा, जन संवाद, बॉलीबॉल, क्रिकेट मैच, पुलिस पब्लिक संवाद का आयोजन निर्धारित तिथियों पर सभी थाना परिसर में किया जाएगा.

साथ ही 26 फरवरी को वृक्षारोपण एवं चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को पुरष्कृत करने के साथ 27 फरवरी को जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा.

Chhapra: शहर के जाने-माने शिक्षाविद व राजेंद्र कॉलेजिएट के सेवानिवृत्त प्राचार्य भृगुनाथ पाठक का निधन 81 वर्ष की उम्र में हृदय गति रुक जाने से हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. स्व पाठक आरएन हाई स्कूल योगियां के संस्थापक प्राचार्य भी रहे थे. सेवाकाल में उन्होंने अपने नेतृत्व में भारत स्काउट गाइड की गतिविधियों को भी संचालित किया था. उनकी पत्नी पुष्पा पाठक सेवानिवृत्त जिला विद्यालय निरीक्षका रही हैं. वहीं ज्येष्ठ पुत्र राजेश पाठक एक मासिक पत्रिका के प्रादेशिक संवाददाता भी हैं. सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर सिंह, शंकर चौधरी समेत जिले के सभी प्रमुख पत्रकार संगठनों ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.

स्थानीय और राष्ट्रीय कलाकारों से सजेगा संस्कार भारती बिहार का होने वाला भोजपुरी, मैथिली, बज्जिका,अंगिका और मगही कला उत्सव

संस्कार भारती बिहार द्वारा आयोजित भोजपुरी, मैथिली, बज्जिका,अंगिका और मगही कला उत्सव के केन्द्र में होगी स्थानीय संस्कृति और स्वतंत्रता के नायक

मुजफ्फरपुर: संस्कार भारती बिहार प्रदेश की दो दिवसीय प्रबंधकारिणी बैठक सह कला उत्सव परिकल्पना प्रतियोगिता स्थानीय स्पीकर चौक स्थित अटल सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के पहले दिन संस्कार भारती, बिहार के अध्यक्ष पद्मश्री श्याम शर्मा की अध्यक्षता में प्रबंधकारिणी की बैठक हुई। जिसमें क्षेत्रिय संगठन मंत्री संजय चौधरी ने कहा कि संस्कार भारती के पास स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक जोड़ने का लक्ष्य होना चाहिए। इस अवसर पर कला उत्सव को ध्यान में रखकर भोजपुरी, मैथिली, बज्जिका,अंगिका और मगही के बीच परिकल्पना प्रतियोगिता हुई। सारे आयोजनों के केन्द्र में स्थानीय संस्कृति और नायक को रखने का लक्ष्य देखा गया।इस अवसर पर बिहार प्रदेश के अध्यक्ष पद्मश्री श्याम शर्मा ने कहा कि संस्कार भारती बिहार प्रदेश का उदेश्य बिहार के युवाओं को अपनी कला और साहित्य के प्रदर्शन के लिए एक राष्ट्रीय मंच और माहौल का निर्माण करना है।

महामंत्री प्रो. (डॉ)अरुण कुमार भगत ने कहा कि भूमण्डलीकरण के इस दौर में संस्कार भारती ऐसे आयोजनों का उदेश्य सभी के प्रयास से स्थानीय स्वतंत्रता के नायकों और कला संस्कृति को डिजिटल माध्यमों से वैश्विक फलक देना है।

संगठन मंत्री वेद प्रकाश ने पाँचो सांस्कृतिक समूहों के परिकल्पना प्रयास के लिए उत्साहवर्धन किया और कहा कि यह कला उत्सव महानगरीय युवाओं को अपने स्थानीयता पर गर्व और गौरव करने की दिशा में सहायक होगा।

इस बैठक में कला साहित्य जगत से जुड़े कलाकारों, कला विधाओं के उत्थान को लेकर व्यापक विमर्श किया गया। सांस्कृतिक समूहों की कला उत्सव परिकल्पना प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें पीपीटी के माध्यम से सांस्कृतिक समूहों के संयोजक जलज कुमार अनुपम, राकेश झा, अभय राय, विकास मिश्र, कौशल कुमार पाठक ने क्रमश: भोजपुरी, मैथिली, बज्जिका, मगही और अंगिका की प्रस्तुति दी। जिसके बाद निर्णायकों ने विभिन्न मानको के आधार पर मैथिली को सर्वोत्तम, भोजपुरी को मध्यम और अंगिका, बज्जिका और मगही को उत्तम स्थान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार, उत्तर बिहार के उपाध्यक्ष डॉ जय कुमार सिंह जय, महामंत्री सुरभित दत्त, मंत्री उषा किरण श्रीवास्तव, दक्षिण बिहार महामंत्री संजय कुमार पोद्दार, कार्यक्रम का संयोजन प्रांतीय कार्य समिति सदस्य गणेश प्रसाद सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन मुजफ्फरपुर जिला महामंत्री सुबोध कुमार ने किया।

Chhapra: सोनपुर के कल्याणपुर में शादी का भोज खाकर अकेले लौट रही एक 12 वर्षीया बच्ची को उठा ले जाकर गांव के ही चार युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। हालांकि बच्ची के चीखने व लोगों के वहां आ जाने से चारों बदमाश अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके. मौके से बच्ची को छोड़कर चारों फरार हो गये.

इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि कल्याणपुर में किसी शादी समारोह से देर शाम 8 बजे के करीब भोज खाकर 12 वर्षीय उक्त बच्ची एक अन्य बच्ची के साथ घर लौट रही थी. घर से थोड़ी दूर बगीचे व सुनसान इलाके को देखकर गांव के ही चार युवक ने गलत हरकत करने का प्रयास किया. हालांकि बच्ची की चीख पुकार सुनकर वहां लोगों के जुट जाने से आरोपी भाग गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध पॉस्को एक्ट के तहत मामले दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किये जा रहे है.

Chhapra: सारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में गुरुकुल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 26 फरवरी 2022 को राजेंद्र स्टेडियम छपरा में प्रातः 9 बजे से खेला जाएगा. जिस के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल मंत्री डॉ आलोक रंजन झा, बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक व उप मुख्य सचेतक जनक सिंह, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, फाइनल मैच दहियावां क्रिकेट क्लब बनाम त्रिशूल क्रिकेट क्लब परसा के मध्य खेला जाएगा. यह प्रतियोगिता पिछले वर्ष की प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह है.

कोरोना के कारण प्रतियोगिता का फाइनल स्थगित कर दिया गया था. जिसका प्रारंभ 26 फरवरी को किया जा रहा है. प्रैस वार्ता में बिहार क्रिकेट संघ के सदस्य विभूति नारायण शर्मा, अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सारण जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ वरुण प्रकाश राजा, मदन मोहन सिंह गुरुकुल स्कूल के संस्थापक संजीव कुमार सिंह, बिहार भारत दोलन संघ के महासचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश राय, आयोजन समिति के सचिव चंदन शर्मा, सुनील कुमार सिंह, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश, विवेक कुमार, संदीप कुमार, राकेश दुबे, मुन्नू सिंह आदि उपस्थित थे.

मुरादाबाद:  कटघर थाना क्षेत्र में पतंगबाजी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले। इस दौरान एक पक्ष के लोग दरवाजा तोड़कर महिला के घर में घुस गए और उसके बच्चों से जमकर मारपीट की। पथराव और मारपीट में महिला समेत कई लोग घायल भी हो गए। घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। देर रात दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 14 नामजद समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कटघर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पीरजादा में रोजे वाली मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद सलीम ने बताया कि शनिवार दोपहर में पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद फैजान, मोहम्मद शाकिर और आसिफ उर्फ सोनू मकान की छत पर पतंग उड़ा रहे थे। इस दौरान वह आपस में गाली-गलौज भी कर रहे थे। इस पर उनके भाई रईस छत पर पहुंचे और गालियां देने का विरोध किया। आरोप है कि आसिफ उर्फ सोनू और उसके भाई मोहम्मद आदिल रईस को गालियां देने लगे। इसके बाद दोनों ने ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। रईस आरोपियों के घर शिकायत करने गया तो दोनों आरोपियों ने अपने भाइयों गजा अलीए सुब्हान, इदरीश और अब्दुल मलिक को भी बुला लिया। इन लोगों ने रईस को घेर लिया और सरियों तथा छुरियों से हमला करके लहूलुहान कर दिया। हंगामा होने पर पहुंचे मोहल्ले के ही शाहिद और आलम घायलों को उठाकर लाए। इसके बाद भी दबंगों ने उनके घरों पर ईंट-पत्थर बरसाए। मोहम्मद सलीम की तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद फैजान, मोहम्मद शाकिर, आसिफ उर्फ सोनू और उसके पांच भाइयों मोहम्मद आदिल, गजा अली, सुब्हान, इंदीस अब्दुल मलिक समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर हाजरा ने बताया कि उसके बच्चों की दूसरे पक्ष से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद रईस, उसका भाई अतीक, हारिश, जैद, राशिद पुत्र यामीन और शकील ने अपने उसके घर पर पथराव किया। हमलावर दरवाजा तोड़कर जबरन घर में घुस आए और उसे व उसके बच्चों को पीटा। इस दौरान हमलावरों ने धक्का देकर उसे जमीन पर गिरा दिया। हाजरा की तहरीर पर दो सगे भाइयों समेत छह नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है।

मुरादाबाद: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित ज्वैलरी दुकान से कीमती जेवरात चोरी कर लिए गए। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए तीन बुर्कानशी महिलाओं द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई। सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को तीनों महिला को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से ज्वैलरी शाप से चोरी की गई सोने की दो चेन भी बरामद कर ली गईं।

संजीव कुमार पुत्र रामकीर्ति की बाजार गंज में सिंहल ज्वैलर्स नाम से सोने-चांदी की दुकान है। दुकान स्वामी के अनुसार दो दिन 17 फरवरी को उनकी दुकान पर कुछ बुर्कानशी महिलाएं जेवरात देखने के लिए पहुंची। तीनों ने जेवरात देखने के दौरान सोने की दो चेन बुर्के की आड़ में साफ कर दी। इसके बाद जेवरात पसंद नहीं आने की बात कहकर दुकान से चली गईं। कुछ देर बाद सर्राफा व्यापारी संजीव कुमार ने दुकान का स्टाक चेक किया तो दो चेन गायब मिलीं। उन्होंने तत्काल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो तीनों महिलाएं चोरी करते रंगे हाथ कैमरे में कैद नजर आईं। उन्होंने इस संदर्भ में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर तीनों महिलाओं की तलाश करनी शुरू कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम समा पत्नी इंतजार हुसैन निवासी मुफ्ती टोला थाना मुगलपुरा, आसिया पत्नी वसीम उर्फ मुन्ना निवासी गोकुलदास डिग्री कालेज स्कूल के पास थाना मुगलपुरा व नाजमा पत्नी वजीर अहमद निवासी गोकुलदास स्कूल के पास थाना मुगलपुरा बताया। पूछताछ में तीनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि तीनों के पास से चोरी की गई सोने की चेन भी बरामद कर ली गई हैं।

राजगीर का जू सफारी रविवार से देश-दुनिया के सैलानियों के लिए खुल गया. इससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों में खुशी है. अब सैलानी पूर्वी भारत के इस अनूठे और अत्याधुनिक जू सफारी में राॅयल बंगाल टाइगर, शेर, तेंदुआ, भालू, हिरण, बारहसिंगा, ब्लैक बक, चीतल, हाॅग डियर आदि वन्य जीवों को करीब से देखने का आनंद उठा सकेंगे. नेचर सफारी की तरह जू सफारी की साप्ताहिक बंदी भी सोमवार को घोषित की गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले बुधवार को जू सफारी का उद्घाटन किया था. कुछ अधूरे कार्यों को पूरा करने के बाद इसे सैलानियों के लिए खोला जा रहा है.

जू सफारी में आने वाले पर्यटकों के लिए वाहन पार्किंग, शौचालय, पेयजल, रिसेप्शन काउंटर उपलब्ध है. वहीं, सेल्फी प्वाइंट, कैफेटेरिया, प्रतीक्षालय, संग्रहालय, मूर्ति उद्यान के अलावे इंटरप्रिटेशन सेंटर, ओरियंटेशन सेंटर, ऑडिटोरियम, एंफीथियेटर आदि की व्यवस्था की गयी है. सफारी में पशुओं के लिए चिकित्सालय और औषधालय भी बनाया गया है.

पटना: रेलवे बिहार में जल्द ही डबल डेकर ट्रेन चलायेगी. पूर्व मध्य रेलवे और ईस्टर्न रेलवे ने रेलवे बोर्ड को यह प्रस्ताव भेजा है. रेल बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद पहली खेप में एक-एक नई रैक बिहार और पश्चिम बंगाल को मिलेगी. रेल मंत्रालय को भेजे गये प्रस्ताव के अनुसार डबल डेकर ट्रेन के नीचले तल्ले पर माल ढुलाई और ऊपरी तल्ले पर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी.

दिल्ली से हावड़ा के बीच डबल डेकर ट्रेन चलाने की कवायद शुरू की गयी है. पूर्व मध्य रेलवे ने पटना, बरौनी, कटिहार के रास्ते और पटना, किऊल के रास्ते डबल डेकर ट्रेन चलाने का रूट निर्धारित किया है. वहीं, पूर्व रेलवे कोलकाता ने कम ऊंचाई वाली डबल डेकर ट्रेन की मांग की है. जिससे माल ढुलाई और यात्री की सुविधा हो.

पूर्व मध्य रेलवे के पीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि डबल डेकर ट्रेन का परिचालन दिल्ली से हावड़ा तक करने के लिए विचार किया जा रहा है. अभी डबल डेकर का प्रस्ताव रेलवे के वरीय अधिकारियों को भेजा गया है. वहां से अनुमति मिलने के बाद ईसीआर और ईआर रेलखंडों को डबल डेकर ट्रेन के परिचालन लायक बनाना होगा. उससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा.

अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने एक बार फिर मूवी माफिया पर निशाना साधा है। कंगना रनौत ने रविवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए लिखा- ‘इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ खाक में मिल जाएंगे। एक पापा (मूवी माफिया डैडी) की परी (जो ब्रिटिश पासपोर्ट रखती है) के लिए… क्योंकि पापा यह साबित करना चाहता है कि यह रॉमकॉम बिंबो ऐक्टिंग भी कर सकती है…इस फिल्म की सबसे बड़ी खामी इसमें की गई गलत कास्टिंग है…ये नहीं सुधरेंगे। कोई ताज्जुब नहीं है कि सिनेमाघर साउथ और हॉलिवुड की फिल्मों की तरफ जा रहे हैं…जब तक मूवी माफिया पावर में हैं तब तक बॉलीवुड की किस्मत में यही लिखा है।’

इसके बाद कंगना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा- ‘बॉलीवुड माफिया डैडी पापा जो जिसने अकेले ही फिल्म इंडस्ट्री का कल्चर बदल दिया, उसने कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ इमोशनली चालाकी चली और अपने औसत दर्जे को के प्रॉडक्ट को बेहतरीन सिनेमाई प्रतिभा के ऊपर रखा है। इस रिलीज के बाद एक और ऐसा उदाहरण सामने आएगा…लोगों को इन्हें देखना ही बंद कर देना चाहिए। इस शुक्रवार को एक बड़ा हीरो और महान डायरेक्टर उसकी चालाकी के नए शिकार हैं।’

सोशल मीडिया पर कंगना का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स कंगना के इस पोस्ट को देखकर यह कयास लगा रहे हैं कि कंगना का यह निशाना अभिनेत्री आलिया भट्ट पर है क्योकि अगले हफ्ते ही आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज होने वाली है।

Chhapra: बाजार समिति के फल मंडी में शनिवार और रविवार की बीती रात भीषण आगलगी की घटना में नौ दुकानों में रखे सैकड़ो कार्टून फल और लाखों रुपये मूल्य के अन्य सामान जलकर खाक हो गए। दुकानों में लगी आग के कारणों का अबतक पता नही चला है हालांकि आगलगी की सूचना मिलने पर दमकल की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया है।प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आधी रात में करीब डेढ़ बजे उसने एक दुकान से धुंआ और आग की लपट उठते हुए देख उसे बुझाने की कोशिश किया लेकिन आग बढ़ने लगी तो उसने दुकानदारों को फोन कर घटना की सूचना दिया। वही अग्नि पीड़ितों को मुआवज़े की मांग करते हुए समाजसेवी सुल्तान इदरीसी ने कहा कि आग से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए प्रशासन पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा दे।