लाखों युवा दिलो पर राज करने वाले बॉलीवुड के मशहूर एवं हैंडसम अभिनेता शाहिद कपूर का जन्म 25 फरवरी,1981 को नई दिल्ली में हुआ। शाहिद कपूर दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर एवं अभिनेत्री नीलिमा अजीम के बेटे हैं, लेकिन शाहिद ने कभी भी फिल्म जगत में खुद को स्थापित करने के लिए अपने माता-पिता के नाम का सहारा नहीं लिया। शाहिद जब तीन साल के थे तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था, जिसके बाद शाहिद के पिता मुंबई शिफ्ट हो गए और अभिनेत्री सुप्रिया पाठक से शादी कर ली। वहीं शाहिद की माँ नीलिमा अजीम ने भी पंकज कपूर से तलाक के बाद अभिनेता राजेश खट्टर से शादी कर ली।

फ़िल्मी बैकग्राउंड वाले परिवार से सम्बन्ध रखने वाले शाहिद को बचपन से ही अभिनय का शौक था। उन्होंने बहुत छोटी उम्र में अपने करियर की शुरुआत की। फिल्मों में आने से पहले शाहिद कई म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों में काम कर चुके थे। शाहिद को अभिनय के अलावा डांस में भी काफी रुचि थी इसलिए महज 15 साल की उम्र में उन्होंने शामक डावर संस्थान ज्वाइन कर लिया। जिसके बाद शाहिद फिल्म ‘दिल तो पागल है’ और ‘ताल’ में बैकग्राउंड डांसर के रूप में नजर आये। इसके बाद शाहिद फिल्म जगत में एक अभिनता के तौर पर स्वयं को स्थापित करने में जुट गए। साल 2003 में पहली बार शाहिद को निर्देशक केन घोष की फिल्म ‘इश्क-विश्क’ में मुख्य भूमिका के रूप में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में शाहिद के अभिनय को काफी पसंद किया और इसके लिए लिए उन्हें फिल्म फेयर का बेस्ट मेल डेब्यू अवार्ड भी मिला। इसके बाद शाहिद को कई फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला, लेकिन यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं।

साल 2006 में शाहिद को सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘विवाह’ में अभिनय करने का मौका मिला। अरेंज मैरेज पर आधारित इस फिल्म में शाहिद के अपोजिट अभिनेत्री अमृता राव नजर आईं। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी और अभिनय के साथ-साथ फिल्म को भी काफी पसंद किया गया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और फिल्म ने कमाई के कई सारे रिकॉर्ड भी तोड़े। साथ ही इस फिल्म ने शाहिद की डूबती नैया को पार लगाया और फिल्म जगत में उन्हें अपार सफलता दिलाई। इसके बाद शाहिद ने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया,जिनमें जब वी मेट, किस्मत कनेक्शन, कमीने, दिल बोले हड्डिपा, हैदर, उड़ता पंजाब, पद्मावत, कबीर सिंह आदि शामिल हैं।

साल 2015 में शाहिद ने अपने से 13 साल छोटी मीरा राजपूत से अचानक शादी कर अपने चाहनेवालों को चौंका दिया। शाहिद और मीरा आज एक खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं। शाहिद और मीरा के दो बच्चे बेटी मीषा कपूर और बेटा जैन हैं। शाहिद कपूर जल्द ही मृणाल ठाकुर के साथ फिल्म ‘जर्सी’ में नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल वैसाखी पर रिलीज होगी।

aलोक कथाओं का हाजिरजवाब नायक: बात बीरबल की, जो अकबर के दरबार में प्रमुख वजीर और बादशाह के नौ रत्नों में एक थे। बुद्धिमत्ता और मेधा के लिए विख्यात बीरबल इतिहास में मिथक के रूप में याद किये जाते हैं, जिनके पास हर मुश्किल सवाल का दिलचस्प जवाब था। कहा जाता है कि 25 फरवरी 1586 को स्वात और बाजौर इलाके में एक पश्तून विद्रोही युसुफजाई के खिलाफ सैन्य अभियान के दौरान बीरबल की जान चली गयी। बीरबल की लाश तक नहीं मिल पायी।

1528 में पैदा हुए बीरबल का मूल नाम महेश दास था, जिनके जन्मस्थान को लेकर अलग-अलग धारणाएं हैं। कुछ विद्वानों का मत है कि उनका जन्म आगरा या कानपुर के घाटमपुर तहसील या दिल्ली में हुआ जबकि एक मजबूत मत है कि उनका जन्म मध्य प्रदेश के सीधी जिले के घोघरा गांव में हुआ था।

राजा बीरबल का ज्यादातर कार्य सैन्य और प्रशासनिक था। कहते हैं कि बादशाह अकबर भी उनकी बुद्धिमत्ता और हाजिर जवाबी के मुरीद थे और इसी वजह से अकबर के दरबार में उन्हें बीरबल का खिताब दिया गया। लिहाजा, उनकी बुद्धिमत्ता की बेशुमार कहानियां सुनने को मिलती हैं-

एकबार बादशाह अकबर के साथ बीरबल भी किसी दावत में गए। अन्य व्यंजनों के साथ उनके सामने बैंगन की सब्जी परोसी गयी जिसे खाकर बादशाह ने स्वाद की तारीफ की। मौका देखते ही बीरबल ने बादशाह से भी ज्यादा बैंगन की तारीफ कर डाली।

कुछ समय बाद एक दूसरी दावत में भी बादशाह और बीरबल के सामने बैंगन की सब्जी परोसी गयी तो इसबार बादशाह ने नाक-भौं सिकोड़कर नापसंदगी जाहिर की। बीरबल ने भी लगे हाथ बैंगन की सब्जी के तमाम अवगुण गिना दिये। इसे सुनकर हैरान बादशाह ने बीरबल से कहा कि तुम तो बहुत चापलूस हो।

बीरबल का जवाब था कि जहांपनाह, मैं आपका नौकर हूूं, बैंगन का नहीं।

अन्य अहम घटनाएं:

1836: सैमुअल कॉल्ट ने कॉल्ट रिवॉल्वर के लिए पेटेंट कराया।

1948: मशहूर चरित्र अभिनेता डैनी डैंनजोंगप्पा का जन्म।

1962: आम चुनाव में कांग्रेस की जीत की घोषणा।

1981: फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर का जन्म।

1988: भारत की पहली मिसाइल पृथ्वी का सफल प्रक्षेपण।

नई दिल्ली: यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों और नागरिकों को वहां से निकालने के लिए भारतीय वायुसेना की मदद लेने पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने रक्षा मंत्रालय को स्थिति से अवगत कराया है। इसके अलावा वाणिज्यिक उड़ानों के जरिए भी लोगों को स्वदेश लाने के उपाय किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ संभावित बातचीत के पहले विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने एक विशेष ब्रीफिंग में इसकी जानकारी दी। विदेश सचिव ने कहा कि यूक्रेन की स्थिति पर विचार करने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने विचार किया है।

उन्होंने मीडिया को बताया कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास में करीब 20 हजार विद्यार्थियों और नागरिकों ने अपना पंजीकरण कराया था। इसमें से करीब 4 हजार लोग स्वदेश लौट चुके हैं। अन्य लोगों को यात्रा के विभिन्न विकल्पों से स्वदेश लाने की कार्यवाही जारी है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के पड़ोसी देशों हंगरी, स्लोवाकिया रोमानिया एवं पोलैंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में भारतीय राजनयिकों का दल पहुंच रहा है। नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय से रूसी भाषा के जानकार अधिकारियों को वहां भेजा जा रहा है। इसका मकसद स्थानीय अधिकारियों के साथ बेहतर संवाद करना है। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग के जरिए 9 से 12 घंटे तक सफर कर पड़ोसी देशों में पहुंचा जा सकता है।

यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने के काम में देरी हुई, पर विदेश सचिव ने कहा कि घटनाक्रम बदल रहा था और स्थिति जटिल थी। भारतीय दूतावास ने बहुत पहले ही भारतीय नागरिकों और छात्रों को परामर्श जारी कर सलाह जारी कर यूक्रेन छोड़ने की अपील की थी। विश्वविद्यालयों और और मेडिकल कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र अपनी पढ़ाई बाधित नहीं करना चाहते थे। यूक्रेन के शिक्षण संस्थाओं में उस समय ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा नहीं थी। विदेश मंत्रालय ने विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ संपर्क स्थापित कर आग्रह किया है कि छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा दी जाए।

उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए गए हैं। उनसे नजदीकी बचाव स्थलों में शरण लेने अथवा यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्रों में जाने के लिए कहा गया है।

विदेश सचिव ने कहा कि यूक्रेन के घटनाक्रम पर अमेरिका की ओर से पेश किए जाने वाले प्रस्ताव का प्रारूप भारत को मिला है। इसमें कुछ बदलाव भी हो रहा है। अंतिम प्रस्ताव पेश किए जाने पर भारत पूरे प्रकरण के बारे में अपना रवैया स्पष्ट करेगा।

यूक्रेन संकट के बारे में विदेश सचिव ने कहा कि भारत घटनाक्रम से जुड़ा एक पक्ष है। इसके मद्देनजर भारत विभिन्न संबंधित देशों के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि विचार विमर्श और राजनयिक उपाय ही मौजूदा संकट के समाधान करने का एकमात्र रास्ता है। भारत ऐसी किसी बातचीत में सहयोग करने के लिए तत्पर है।

रूस के खिलाफ अमेरिका और यूरोपीय संघ के देशों तथा ऑस्ट्रेलिया जापान आदि देशों द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के संबंध में विदेश सचिव ने कहा कि हम इस बात का आकलन करेंगे कि इनसे भारतीय हितों पर क्या असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों के कारण अन्य देशों के साथ के साथ रिश्तों पर निश्चित रूप से असर पड़ता है।

Chhapra: बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के अवसर पर चौथे दिन जिला स्तर पर जनसंवाद गोष्ठी का आयोजन समाहरणालय सभागार में हुआ. जिसमें सम्मानित नागरिकगण, बुद्धिजीवी, मीडियाकर्मी सहित कई व्यवसायिक एवं समाजसेवी, छात्र संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए.

जनसंवाद गोष्ठी में पुलिस पदाधिकारी एवं सभी सम्मानित नागरिकों, बुद्धिजीवी, मीडियाकर्मी एवं व्यवसायिक एवं समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस एवं पब्लिक के बीच बेहतर सम्बंध स्थापित करने हेतु विचार-विमर्श किया गया.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने सारण जिलास्तर पर आयोजित जनसंवाद गोष्ठी के दौरान महिला सशक्तीकरण, महिला सुरक्षा, बैंकिंग, साईबर सुरक्षा सहित कई अन्य विषयों पर जानकारियाँ साझा की गई एवं सतर्कता हेतु उपाय बताये गये.

सारण जिलान्तर्गत सभी थाना, ओ0पी0, प्रतिष्ठान में बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.

जनसंवाद कार्यक्रम में पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु विचार-विनिमय किया गया. पब्लिक के द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विमर्श किया गया तथा उन्हें पुलिस के समस्याओं से अवगत कराया गया.

गोष्ठी में पुलिस तथा पब्लिक के बीच दूरियों को कम करने हेतु विचारों का आदान-प्रदान किया गया. गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने विचारों को साझा किया गया तथा इस कार्य को सफल बनाया गया.

Chhapra: शहर के पश्चमी भाग PN SINGH इंटर कॉलेज के पास बन रहे नये 33/11 KV GIS Power Sub station से नये 11 KV फीडर विस्तार कार्य किया जा रहा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिनांक 24.02.2022 से 27.02.2022को रात 12:00 बजे से सुबह 03:00 बजे तक विद्युत शक्ति उपकेंद्र राजद्र सरोवर से निकलने वाली 11 KV ब्रहम्पूर फीडर की विद्युत आपूर्ति सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद किया जायेगा। इससे गुदरी बाजार, रामकृष्ण पूरी, मसूमगंज, ब्रहम्पूर् पूल, नबीगंज एवं अजाएबगंज की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। शहर के पश्चमी भाग में नये 33/11KV GIS पॉवर हाउस बनने से छपरा शहर वासियो को बेहतर गुणवता पूर्ण बिजली मिलेगी।

Chhapra: गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य का शुभारंभ रिविलगंज नगर पंचायत सेंगरटोला में बिहार भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान के अध्यक्षता में किया गया, इसकी शुरुआत में पूजा अर्चना करने के बाद फीता काटकर विधिवत रूप से हुआ.

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अनिल सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन कु सिंह, रिविलगंज के पूर्व चेयर मैन इंदु देवी, पूर्व जिला भाजयुमो अध्यक्ष गामा सिंह, नगर भाजपा अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद, पूर्व नगर अध्यक्ष कैप्टन श्यामदेव साह, भाई वीरेंद्र सिंह, शम्भु पांडेय, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अर्धेन्दु शेखर, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पांडेय उर्फ चोकर बाबा, किसान मोर्चा के जिला मंत्री ददन सिंह के हाथों से संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियो पाइपलाइन का काम कर रहे संवेदकों के द्वारा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एक बैठक भी किया गया. जिसमे पूरे जिले में गैस पाइपलाइन का मोनेटरिंग सांसद राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय प्रभारी कमलेश सिंह ने पूरी योजना को कार्यकर्ताओ के बीच सारी बातों को रखा.

किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि छपरा शहर के बाद सबसे पहले रिविलगंज में ही इसकी शुरुआत किया गया है, यह रिविलगंज वासियो के लिये खुशी की बात है, पहला फेज में इनई ,रिविलगंज नगर पंचायत में करते हुए पूरे प्रखण्ड में पाइपलाइन बिछाया जाएगा. इस अवसर पर बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा की सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी का सपना था कि बिहार में अगर सबसे पहले किसी जिला में गैस पाइपलाइन का कार्य होगा तो वह छपरा जिला में होगी जो आज सपना साकार होते दिख रहा है, हम सभी रिविलगंजवासी के लिये दोहरी खुशी है कि अब थोड़े ही दिनों में आधुनिक बिजली का पीएसी जो इनई के आगे ब्रह्मपुर में बन रहा है उसका लाभ रिविलगंजवासी को भी मिलने वाला है. इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यकर्ता में रिविलगंज भाजयुमो अध्यक्ष सुधीर सिंह, वार्ड पार्षद मोहन मुरारी गुप्ता,रिविलगंज नगर भाजपा मंत्री जितेश कुमार, भाजपा कार्यकर्ता शैलेश सिंह, मुकेश यादव,रिविलगंज मण्डल कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह,रिविलगंज नगर भाजपा उपाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी,नीरज कुमार, फागु यादव, नरेश तुरहा आदि सहित सैकड़ो ग्रामीण जनता भाग लिया.

जलालपुर: स्थानीय थाना परिसर में चल रहे पुलिस सप्ताह के अंतर्गत जनसंवाद का आयोजन किया गया.अध्यक्षता थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार ने की .उन्होंने उपस्थित जनों से कहा कि पुलिस को सहयोग कीजिए, पुलिस हमेशा आपके साथ है.उन्होंने बताया कि चल रहे पुलिस सप्ताह के अंतर्गत 25 फरवरी को प्रशासन तथा पब्लिक के बीच जलालपुर हाई स्कूल के मैदान में एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है.वहीं 26 फरवरी को वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा और लोगों को इसके लिए प्रेरित किया जाएगा.

कार्यक्रम में बोलते हुए जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि जलालपुर पुलिस हर मामले में अच्छा काम कर रही है .सरकार की दो महत्वपूर्ण योजनाएं शराबबंदी तथा बालू जिस पर जलालपुर पुलिस ने अपनी पकड़ बनाई है. 85% तक मामलो को यहां थानाध्यक्ष के नेतृत्व में हल किया गया है.उन्होंने थानाध्यक्ष की इस बावत प्रशंसा की .उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि बसडीला में वाहन चेकिंग को बढाया जाय .वहां तेज गति से वाहन गुजरते हैं इससे बराबर दूर्घटनाएं हो जा रही है और लोगों को जान गंवानी पड़ रही है .वहीं माधोपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज मिश्र ने कहा कि पूरे प्रदेश में पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है. यह बहुत अच्छा कदम है .इससे आम जनता और पुलिस के बीच बेहतर सौहार्द बनेगा तथा समस्याओं का निराकरण होगा.मौके पर विजय कुमार, राजेश तिवारी सहित कई गणमान्य भी उपस्थित थे.

Chhapra: आरएसए के कार्यकर्ताओं के द्वारा कुलपति प्रोफेसर फारूक अली, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कुमार सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में घेराव किया गया। छात्रों ने कहा कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-20 एवं 2019- 21 B.Ed सत्र 2020 22 प्रथम खंड का रिजल्ट का प्रकाशन किया गया है। जिसमें एक ही पेपर C paper – 1 जानबूझकर प्रमोटेड कर दिया गया है. यू एम आई एस एवं विश्वविद्यालय के गड़बड़ी के कारण रिजल्ट में भारी गड़बड़ी हुई है. जिसके जांच को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा आंदोलन जारी है.

विश्वविद्यालय कैंपस में कुलपति के गेट पर संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा आंदोलन प्रारंभ किया गया था. कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक आए कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. अपने गड़बड़ी को छिपाने के लिए नया नया तर्क दे रहे हैं. जिसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगी ।जब तक पीड़ित छात्र- छात्राओं को न्याय नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर संगठन के नेता प्रशांत बजरंगी, विकास सिंह सेंगर, रुपेश यादव, गुलशन यादव मनीष कुमार सिंह समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं आंदोलन कर रही हैं. कुलपति आंदोलनकारी छात्र- छात्राओं से एक बार मिलने आए और उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान मैं नहीं करूंगा चाहे जो हो जाए. इसके बाद वार्ता को स्थगित कर संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा आंदोलन प्रारंभ कर दिया गया है। जो अभी भी जारी है.

Patna: आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिसर और उत्प्रवासी संरक्षी विभाग क्षेत्रीय कार्यालय पटना के संयुक्त तत्वाधान में (21 से 27 तक) आयोजित कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के आज चौथे दिन 24 फरवरी को डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र सिवान में नुक्कड़ नाटक का आयोजन और पटना की विभिन्न स्कूलों के बच्चों के लिए अंग्रेजी एवं हिंदी में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन अकादमीक ऐक्टिविटीस कमिटी ,संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी पटना के सहयोग से किया गया।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 37 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का परिणाम 27 फरवरी को समापन समारोह में जारी किया जाएगा।

विदेश मंत्रालय की ओर से क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ताविशी बहल पांडेय द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और निर्णयकर्ताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इसके अलावा प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे छात्रों को 27 फरवरी को समापन समारोह में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने 21 फरवरी को कार्यक्रम का शुभारंभ किया था।

Chhapra: शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदम कॉलेज ढाला के समीप दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों द्वारा युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां युवक का इलाज किया गया.

घायल युवक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कटरा बरादरी मोहल्ला निवासी शिव शंकर प्रसाद का पुत्र 23 वर्षीय रितेश कुमार बताया जाता है. जिसके सीने में चाकू लगी है.

इस संबंध में परिजनों ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा कटरा में नशीले पदार्थ की बिक्री की जाती है. जिसको लेकर मुहल्ले के लोगों ने विरोध किया था. साथ ही इस बात की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी थी.

परिजनों का कहना है कि उसी बात को लेकर मोबाइल पर फोन कर धमकी दी गई कि आपके लड़के के जान से मार दूंगा.

नई दिल्ली: भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वहां जारी सैन्य संकट के बीच हस्तक्षेप का अनुरोध किया है। उनका कहना है कि भारत-रूस के विशेष संबंधों को देखते हुए ‘मोदीजी’ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करें।

पत्रकारों से बातचीत में यूक्रेन के भारत में राजदूत इगोर पोलिखा ने कहा कि नई दिल्ली और मास्को के बीच विशेष रणनीतिक संबंध है। परिस्थितियों को नियंत्रित करने में भारत सक्रीय भूमिका निभा सकता है। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध करते हैं कि वह तुरंत रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और हमारे राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से बात करें।

रूसी राजदूत ने कहा, “मोदीजी दुनिया के सम्मानित और शक्तिशाली नेता हैं। हमारी अपेक्षा है कि मोदीजी किसी तरह से पुतिन को समझाने की कोशिश करें। हम भारत की ओर से सहयोग के कुछ शब्द और किसी व्यावहारिक सहायता के लिए बेहद शुक्रगुजार होंगे।”

रूसी राजदूत ने मौजूदा परिस्थितियों में भारत के संयुक्त राष्ट्र में अपनाए गए रूख पर निराशा व्यक्त की। उनका कहना था कि भारत ने दोनों पक्षों से तनाव को बढ़ने से रोकने की अपील की है। असल में रूस ने आक्रमता दिखाई है और यूक्रेन अपनी सीमा को बचाने के प्रयास कर रहा है।

मोतिहारी: भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का 26वां अधिवेशन अगामी 26-27 फरवरी को मोतिहारी स्थित राधाकृष्ण सिकारिया बीएड कॉलेज मे संपन्न होगा। जिसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है।

छपरा मंडल कारा में हुई छापेमारी

साहित्यकार गुलरेज शहजाद ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग समिति बनाया गया है। अधिवेशन में स्मारिका के साथ कई पुस्तकों के लोकार्पण के साथ साहित्य की विभिन्न विधाओं के लिए विद्धानो को सम्मानित भी किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस अधिवेशन में भोजपुरी भाषा-साहित्य एवं संस्कृति के बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तराखंड,  मध्यप्रदेश और दिल्ली सहित देश के अन्य क्षेत्रों से सौ से अधिक प्रतिनिधियो के भाग लेने की संभावना है।

सम्मेलन में भोजपुरी के शेक्सपियर महेंद्र मिश्र के साहित्यिक एवं सांस्कृतिक अवदान भोजपुरी में नवही लेखन के मौजूदा तेवर भोजपुरी आलोचना के वर्तमान स्थिति और उर्दू भाषा पर भोजपुरी के प्रभाव जैसे विषयों पर चार सत्रों में विचार संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ अखिल भारतीय भोजपुरी कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा।

A valid URL was not provided.