बिहार दिवस पर नीली रौशनी से जगमगायेगा जिला प्रशासन का कार्यालय

Chhapra: बिहार दिवस को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है. थाना चौक के अगल बगल के सभी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के कार्यालयों को सजाया जा रहा है.
गत वर्षों की तरह इस बार भी रंगीन ब्लू रंग के झालरों से सजावट का कार्य जारी है. थाना चौक से सटे जिला अधिकारी कार्यालय, समाहरणालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, विकास भवन, डीटीओ कार्यालय के साथ आयुक्त कार्यालय को भी सजाने के कार्य प्रगति पर है. सभी कार्यालयों में बिजली से चलने वाली रौशनी के झालर लगाए जा रहे है.

बिहार दिवस 2022 के अवसर पर इसबार जल जीवन हरियाली को थीम बनाया गया है. जिसको लेकर भी पूरे जिले में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.A valid URL was not provided.

Chhapra: बिहार विधान परिषद् चुनाव के लिए सारण सीट से नाम वापसी के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया. हिसके कारण अब इस सीट से 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किश्मत आजमाएंगे.

 विधान परिषद चुनाव: सभी कार्य ससमय पूरा करने के जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए निर्देश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि बिहार विधान परिषद् द्विवार्षिक चुनाव के अवसर पर 08-सारण स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए अभ्यर्थिता वापसी की आज अंतिम तिथि 21.03.2022 को किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया. इस प्रकार अब आठ अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है.

अब जो अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे उसमें
धर्मेन्द्र कुमार सिंह- भारतीय जनता पार्टी
सुधांशु रंजन- राष्ट्रीय जनता दल
सुशान्त कुमार सिंह- इंडियन नेशनल काँग्रेस
बाल मुकुन्द चौहान- विकासशील इंसान पार्टी
मैनेजर सिंह- निर्दलीय
लालू प्रसाद यादव- निर्दलीय
संजय कुमार सिंह- निर्दलीय
सच्चिदानन्द राय -निर्दलीय

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बिहार विधान परिषद् के 08-सारण स्थानीय प्राधिकारी के द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के निमित्त गठित सभी कोषांग के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन की गयी.

जिलाधिकारी के द्वारा सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों से कोषांग के कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर सभी वरीय पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों को अपने कोषांग के कार्यों में प्रगति लाते हुए सभी लक्षित कार्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया.

बैठक में अपर समाहर्ता सारण डॉ गगन, सभी कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्राथमिक शिक्षा वर्ग 22 मार्च से सोनपुर में शुरू होगा. वर्ग 30 मार्च तक चलेगा.

जिला कार्यवाह सरोज ने बताया कि अपने स्थापना काल से ही शाखा के माध्यम से व्यक्ति निर्माण की प्रक्रिया में कार्यरत है. व्यक्तियों में सामाजिक जीवन के साथ-साथ सर्वांगिण गुणों की उन्नति हो, जो देश और समाज के उत्थान में सहायक हो तथा जिसके द्वारा अपना भारत विश्व का सिरमौर बने.

उन्होंने बताया कि वर्ग का आयोजन सोनपुर गंगाजल शिव मंदिर में होगा.

वर्ग 22 मार्च मंगलवार से 30 मार्च बुधवार प्रात: तक चलेगा. जिसके लिए 350रु शुल्क निर्धारित किया गया है.

वर्ग में कक्षा आठवीं उत्तीर्ण या अधिकतम आयु 40 वर्ष तक के स्वयंसेवक भाग ले सकते हैं.

10 अप्रैल को निकलेगी श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा, अयोध्या का श्रीराम मंदिर होगा आकर्षण का केंद्र

Chhapra: आगामी 10 अप्रैल को रामजन्मोत्सव शोभायात्रा समिति द्वारा शहर में दो वर्ष नए जोश और उत्साह से उत्सव के रूप में शोभायात्रा निकाली जाएगी. आयोजन की रूपरेखा को लेकर रविवार को जनक यादव पुस्तकालय में श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति से जुड़े सदस्यों की बैठक आहूत की गई. जिसमे बतौर मुख्य अतिथि नगर निगम की मेयर सुनीता देवी, पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह, आरएसएस के विभाग संघचालक विजय कुमार सिंह, वीएचपी के जिलाध्यक्ष सुमित सिंह, शोभायात्रा समिति के सचिव लक्ष्मी नारायण, गंगोत्री प्रसाद, ब्रजकिशोर रजक, हरेराम शास्त्री, अरुण पुरोहित कई गणमान्य लोगों और सैकडों रामभक्त ने भाग लिया.

बैठक में सभी ने कोरोना काल के बाद आयोजित की जा रही इस शोभायात्रा में तन, मन, धन और दुगने उत्साह से आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी हामी भरी.

आगंतुकों द्वारा श्री रामजन्मोत्सव शोभायात्रा के निर्धारित मार्ग की सफाई, साज सज्जा और प्रशासनिक कार्यो पर विशेष रूप से बल दिया. मेयर सुनीता देवी ने चैत्र शुल्क प्रतिपदा के पूर्व से लेकर रामनवमी तक शहर में सफाई व्यवस्था और मुख्य रूप से शोभायात्रा के निर्धारित मार्ग की विशेष सफाई करवाने की हामी दी.

बैठक में 2 वर्षो बाद पुनः रामजन्मोत्सव शोभायात्रा समिति द्वारा आगमी कार्यो की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया. अरुण पुरोहित ने बताया कि आगामी 26 मार्च को जनक यादव पुस्तकालय में मुख्य कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा. जिसके पश्चात 1 मार्च को शिव मंदिर पंकज सिनेमा के पास सभी पूजा समितियों के द्वारा आखडा पूजन एवं आगे कलश स्थापना के साथ माँ दुर्गा सप्तसती का पाठ प्रारंभ होगा. चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर दीप उत्सव और आगामी 7 अप्रैल को महाभण्डारा के आयोजन के साथ 10 अप्रैल को भव्य श्रीराम और महाबीर हनुमान की शोभायात्रा शहर भ्रमण को निकलेगी.

सचिव लक्ष्मी नारायण ने बताया कि दो वर्ष बाद सभी रामभक्त और शहरवासी के सहयोग से भव्य श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसमे सभी शहरवासी का सहयोग अपेक्षित है.

वही साज सज्जा प्रमुख ब्रजकिशोर रजक ने बताया कि इसबार शोभायात्रा में भगवान श्रीराम के लिए अयोध्या में बन रही भव्य मंदिर का प्रतिरूप शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र होगा. जो 13 फिट ऊंचा, 6 फिट चौड़ा और 12 फिट लंबा होगा. इसके साथ हवन कुंड में कोरोना और साथ मे दो दर्जन झांकी रहेगी जिसमे भगवान श्रीराम के कई दृश्य जीवन वृतांत रहेगी.

इसके अलावे बैठक में गत वर्ष के लेखा जोखा आय व्यय की जानकारी गोपाल जी ने रखी.A valid URL was not provided.

वाराणसी: पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के हाजीपुर, चकमकरंद एवं अक्षयवट नगर रेल खण्ड के दोहरीकरण हेतु नाॅन इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं रेगुलेशन किया जाएगा.

मार्ग परिवर्तन
– बलिया से 24 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग परमानन्दपुर- पहलेजाघाट-पाटलिपुत्र के रास्ते चलायी जायेगी.

रेगुलेशन (नियंत्रण)
बलिया से 22 एवं 23 मार्च,2022 को प्रस्थान कर सियालदह को जाने वाली गाड़ी सं 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस गाड़ी को छपरा ग्रामीण एवं हाजीपुर के मध्य 120 मिनट नियन्त्रित कर चलाया जाएगा.

आजमगढ़ से 22 मार्च,2022 को प्रस्थान कर कोलकाता को जाने वाली गाड़ी सं 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस को बलिया-सोनपुर के मध्य 70 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा.

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भेल्दी थानान्तर्गत कटसा के अरना कोठी मैदान के पास वाहन चेकिंग के कम में एक स्विफ्ट कार से गांजा बरामद किया है.

पुलिस ने बताया कि उक्त वाहन में सवार लोगों ने भागने का प्रयास किया गया, जिसे वाहन चेकिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों द्वारा पीछा कर पकड़ा गया.

जांच के क्रम में कार से एक क्विंटल 36 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया गया.

वाहन में सवार दो गांजा तस्करों बब्लू भगत, रमेश सिंह को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों के निशानदेही पर एक अन्य गांजा तस्कर मंटु सहनी को गिरफ्तार कर एक मोटरसाईकिल जब्त किया गया.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्करों से पूछ-ताछ के आधार पर इस अवैध धंधे में संलिप्त अन्य मादक पदार्थ तस्करों, आपूतिकर्ताओं एवं वितरणकर्ताओं की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.

 

Chhapra: विगत 2 वर्षों से कोरोना के कारण त्योहारों को मनाने को लेकर लोगों में हिचकिचाहट देखने को मिल रही थी. लेकिन इस बार की होली को लोगों ने बेहद ही हर्षोल्लास से मनाया है.

होली के त्योहार पर सुबह से ही लोग होली खेलने को लेकर उत्सुक दिखे. घरों में इसके लिए तरह-तरह के पकवान आदि बनाए गए थे. वही संध्या होते ही लोग अबीर गुलाल खेलते हुए दिखे.

इस दौरान बच्चों से लेकर बूढ़ों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. लोगों का कहना था कि कोरोना के कारण हम अपने त्योहारों को भी अच्छी तरीके से नहीं मना पा रहे थे. इस बार कोरोना का डर बिल्कुल भी नहीं था और सभी वैक्सीन ले चुके हैं. ऐसे में जमकर होली मनाई गई.

होली को लेकर सुबह से ही सोशल मीडिया पर भी लोग काफी सक्रिय दिखें. एक दूसरे को बधाई देने का दौरा लगातार जारी रहा. लोग ने अपने होली खेलने और अबीर गुलाल के साथ तस्वीरों को पोस्ट करते दिखे.

कुल मिलाकर जोली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया.


Chhapra : छपरा सारण सहित देशभर में आज रंगों के त्योहार होली की धूम है। पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जा रहा है। लोग रंगों से खेली जाने वाली होली के रंग में रंगने लगे हैं। हर तरफ रंग और अबीर गुलाल बरस रहा है। इस अवसर पर पड़ोसी, रिश्तेदार और दोस्त अपने गिले शिकवे दूर करके गले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस त्योहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं और कामना की कि यह त्योहार लोगों के जीवन में खुशियों के हर रंग लाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली के मौके पर एक ट्वीट में लिखा, ‘आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।’

Chhapra: सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र के मसूरिया घाट स्थित गंडक नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी.

बताया जाता है कि वह अपने पांच दोस्तो के साथ नहाने गया था. नहाने के दौरान गहरे पानी मे चले जाने से उसकी मौत हो गयी.

मृतक गंज मसूरिया गांव के कार्तिक राय का 17 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है.

घटना शुक्रवार दोपहर की है. जिसके संबंध में बताया जाता है कि मृतक राहुल गांव में होली खेल कर अपने 5 दोस्तों के साथ नहाने गया था. जंहा नहाने के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे चला गया और साथ गए दोस्त कुछ समझ पाते इससे पूर्व वह पानी मे डूब गया.

इसकी सूचना साथ गए दोस्तो ने गांव में दी जिसके बाद शव को निकाला गया.

Chhapra: शहर के नेहरू चौक के समीप एक स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दौरान कई लोग बाल-बाल बच गए.

स्थानीय लोगों के अनुसार स्कार्पियो के दुर्घटनाग्रस्त होते ही उस पर सवार युवक फरार हो गए.

सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कार्पियो सवार चालक एवं युवक नशे में धुत थे. उन लोगों के द्वारा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नेवाजी टोला चौक पर कई लोगों को धक्का मार दिया गया था. जिसके बाद नेवाजी टोला चौक से लोगों के द्वारा उस स्कॉर्पियो का पीछा किया गया. स्कार्पियो सवार उसे वहां से भगाते हुए नगर थाना अंतर्गत नेहरू चौक पहुंचे जहां अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गयी.

स्कॉर्पियो के धक्के से विद्युत पोल टूट गई और सड़क पर गिरते-गिरते बची. इस दौरान बड़ा हादसा टल गया.

पुलिस ने स्कार्पियो को जब्त कर लिया है. सवार व्यक्तियों की पहचान के लिए प्रयास जारी है.

तमिलनाडु के तिरुवल्लुर में नाबालिग का यौन शोषण करने वाले बुजुर्ग को कोर्ट ने 15 साल की सजा सुनाई है. घटना करीब 4 साल पुरानी है. कोर्ट ने नाबालिग का यौन शोषण करने वाले 102 साल के दोषी के. परशुरामन को 15 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि दोषी को 10 साल की कठोर सजा और 5 साल की साधारण सजा दी जाती है. दोषी ने 2018 में एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया था. तिरुवल्लुर की महिला कोर्ट ने दोषी को पीड़ित महिला को 45 हजार रुपए का मुआवजा देने और 5000 का फाइन भरने का भी आदेश दिया है.

इससे पहले दिल्ली में एक 60 साल के रिटायर्ड IB अधिकारी के खिलाफ 17 साल की नाबालिग लड़की से रेप करने का आरोप लगा था. घटना 8 मार्च की थी. पीड़ित लड़की के मुताबिक आरोपी ने उसे नौकरी का झांसा देकर करोल बाग में स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया था. आरोपी ने होटल में ही युवती के साथ रेप किया और उसे घर वापस भेज दिया. लड़की ने इसकी जानकारी घर जाकर माता-पिता को दी. पीड़ित लड़की ने जब ये बात परिजनों को बताई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को कॉल किया और बाद में करोल बाग थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया.