नियोजित शिक्षकों के लिए अच्छी ख़बर तबादले का रास्ता साफ

Patna: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के ऐच्छिक तबादले का रास्ता अब साफ दिखाई दे रहा है. तबादले को लेकर नगर विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग ने अपनी सहमति दे दी है. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों की रिक्ति के आधार पर तबादले तथा पुरुष शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण को लेकर एक नई गाइडलाइन बनाई है.

अप्रैल-मई में ऐच्छिक तबादले के लिए शिक्षकों से आनलाइन आवेदन लेने की संभावना है. शिक्षा विभाग के अनुसार दिव्यांग और महिला शिक्षकों को ऐच्छिक तबादले की सुविधा पूरे सेवाकाल में एक ही बार दी जाएगी.

इसी प्रकार पारस्परिक तबादले में पुरुष शिक्षक भी इस सुविधा का लाभ एक ही बार ले पाएंगे. जिन शिक्षकों के प्रमाण-पत्र निगरानी ब्यूरो या विभाग के सक्षम प्राधिकार की जांच में सही साबित हुए हैं. उनका ही आनलाइन आवेदन स्वीकार होगा. किसी कारण से दोषी या निलंबित करार दिए गए शिक्षक इस आवेदन के योग्य नहीं माने जाएंगे.

व्याख्याता नियुक्ति के लिए 16 विषयों का साक्षात्कार अभी शेष है. हालांकि कोरोना के दौर में नियुक्ति प्रक्रिया में विलंब हुआ है. शेष विषयों के साक्षात्कार की प्रक्रिया अगले वित्तीय वर्ष में पूर्ण कर ली जाएगी. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा में इस बाबत नीतीश मिश्रा के आए ध्यानाकर्षण के जबाव में इसकी जानकारी दी.

नीतीश मिश्रा के अनुसार विश्वविद्यालय शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने 2020 में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की थी. आवेदन प्रक्रिया समाप्त हुए एक वर्ष से अधिक हो गया, किन्तु अभी तक इसे पूर्ण नहीं किया गया है.

कुल 52 विषयों में 4638 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. इनमें से 82 शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है. शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने पिचले 2 वर्षों में 6 स्मार पत्र दिए हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में विश्वविद्यालय शिक्षकों के 10804 स्वीकृत पद हैैं, जिनमें 5555 पदों पर शिक्षक कार्यरत हैं. इसके अतिरिक्त 1664 अतिथि शिक्षक हैैं. वहीं 4638 पदों पर नियुक्ति की अधियाचना विश्वविद्यालय सेवा आयोग को की गई हैगाइडलाइन में तबादले की प्रक्रिया और शर्तें भी निर्धारित कर दी गई हैं.

इसके अनुसार वरीयता का क्रम में ही तबादले की कार्यवाही पूर्ण होगी. सभी जिलों में जिलेवार, नियोजन इकाईवार, विषयवार एवं कोटिवार रिक्त पदों की सूचना अपलोड की जाएगी. वैसे दिव्यांग एवं महिला शिक्षक, पुरुष शिक्षक और लाइब्रेरियन जिनकी सेवा 3 वर्ष या उससे अधिक होगी, वहीं आनलाइन आवेदन करेंगे.

जनप्रतिनिधियों को वेतन, भत्ता और पेंशन दिलाना मेरी प्राथमिकता: ई सच्चितनंद राय

छपरा: विधान परिषद में निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियो के सम्मान की लड़ाई में पंचायत प्रतिनिधि खुद मेरा चुनाव लड़ रहे. इस बार पंचायत प्रतिनिधियों ने अबकी बार चार हजार पार. जिले का चुनाव जाति पार्टी से ऊपर पंचायत प्रतिनिधियों के स्वाभिमान की लड़ाई बन गयी है. तो हमारा भी संकल्प है कि पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा और वेतन, भत्ता और पेंशन की मजबूत लड़ाई लड़ना और इस बार की प्राथमिकता होगी.

चुनाव प्रचार के दौरान निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी ई सचिदानंद राय आज सदर और गरखा प्रखंड के प्रतिनिधयों से अपने पक्ष में जन समर्थन मांगा.

इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन, पेंशन भत्ते और मेडिकल सुविधाओं के लिए सरकार ने नीतिगत फैसला 6 वर्षों के कार्यकाल में मजबूती से मांग उठाने के बाद की है. परंतु अब ऐसे कार्य की जरूरत है जिससे गांव की सरकार गांव से चले और पंचायत सरकार गांव के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं.

इसके लिए सारण के समस्त जनप्रतिनिधि मेरे पक्ष में गोलबंद है. जनप्रतिनिधियों का यह मानना है कि सारण के बुलंद आवाज के रूप में मैं उनका मान सम्मान बढ़ाऊँगा. जिसके कारण उन्होंने यह नारा दिया है अब की बार 4000 बार यह नारा काफी उत्साहित करने वाला है परंतु सरकार बड़ी साजिश भी रच रही है.

जिसका जवाब जनप्रतिनिधि 4 अप्रैल को होने वाले मतदान में देंगे. उन्होंने कहा कि हमारा पिछला संकल्प था गांव को मिले उनकी सरकार जिस मामले में मैंने सारण के जनप्रतिनिधियों के आवाज को मजबूती से उठाया और वार्ड सदस्यों को भी पंचायतों में काम मिलने लगा. अब इसके बाद अब इसके बाद हमारी लड़ाई पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मानजनक वेतन, पेंशन और भत्ते को लेकर है जिसमें मैं लगा हुआ हूं और चुनाव परिणाम आने के बाद सड़क से सदन तक प्राथमिकता के आधार पर पंचायत के प्रतिनिधि सदस्यों के स्वाभिमान के रक्षा में करता रहूंगा. जिसे लेकर पंचायत प्रतिनिधि ही मेरी लड़ाई लड़ रहे है, जिले में जाति पार्टी से ऊपर उठ कर चुनाव में पंचायत प्रतिनिधि अपने स्वाभिमान के रक्षा के लिए जग गए है.

तनाव मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा पे चर्चा को एक जन आंदोलन बनाने का जरूरत

भारत और विदेशों के करोड़ों छात्र, शिक्षक और अभिभावक वर्चुअल तौर पर भागीदारी करेंगे

रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के लिए लगभग 15.7 लाख प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक पंजीकरण कराया


‛प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम -परीक्षा पे चर्चा’ विषय पर पत्र सूचना कार्यालय, पटना द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपर महानिदेशक एस. के. मालवीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 अप्रैल, 2022 को परीक्षा पे चर्चा के 5वें संस्करण के दौरान दुनिया भर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा एक बहु-प्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री एक जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी आकर्षक शैली में परीक्षा के तनाव और संबंधित क्षेत्रों से संबंधित छात्रों द्वारा पूछे गए गए सवालों के जवाब देते हैं।

उन्होंने बताया कि 5वें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे से टाउन-हॉल इंटरएक्टिव फॉर्मेट में होगा। उन्होंने कहा कि इसमें भारत और विदेशों के करोड़ों छात्र, शिक्षक और अभिभावक भाग लेंगे।

इस कार्यक्रम का दूरदर्शन (डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया), रेडियो चैनलों, टीवी चैनलों, एडुमिनोफइंडिया, नरेन्द्रमोदी, पीएमओइंडिया, पीआईबीइंडिया के यूट्यूब चैनलों सहित डिजिटल मीडिया, दूरदर्शन नेशनल, मायगॉवइंडिया, डीडीन्यूज, राज्यसभा टीवी, स्वयं प्रभा पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

2.
अपर महानिदेशक ने इस कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने और छात्रों के लिए तनावमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए मीडिया से समर्थन की अपील भी की। देश के कोविड-19 महामारी से उबरने और परीक्षाओं के ऑफलाइन मोड में जाने के मद्देनजर इस वर्ष के पीपीसी के महत्व पर जोर दिया गया है। 21वीं सदी की ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के निर्माण में पीपीसी जैसी पहलों के महत्व पर जोर देते हुए, उन्होंने कहा कि पीपीसी एक औपचारिक संस्था बन रही है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री सीधे छात्रों से बातचीत करते हैं। इस अवसर पर देश भर के चुनिंदा छात्र राज्य के राज्यपालों की मौजूदगी में कार्यक्रम देखने के लिए राजभवनों को भी जाकर देखेंगे। देश भर की राज्य सरकारें भी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करेंगी। पीपीसी को न केवल पूरे भारत में, बल्कि अन्य देशों में भी भारतीय प्रवासियों तक पहुंचाया जाएगा।

अपर महानिदेशक ने इस बात पर प्रकाश डाला कि परीक्षा पे चर्चा युवाओं के लिए तनावमुक्त माहौल बनाने को लेकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक बड़े आंदोलन – ‘एग्जाम वॉरियर्स’ का हिस्सा है। यह एक ऐसा आंदोलन है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और समाज को एक ऐसे माहौल को बढ़ावा देने के प्रयासों से प्रेरित है, जहां प्रत्येक बच्चे के अद्वितीय व्यक्तित्व का उत्सव मनाया जाता है, प्रोत्साहित किया जाता है और खुद को पूरी तरह अभिव्यक्त करने की सुविधा प्रदान की जाती है।

उन्होंने यह भी बताया कि जिन छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा, उन्हें विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के आधार पर शॉर्ट-लिस्ट किया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसंबर, 2021 से 3 फरवरी, 2022 तक मायगॉव प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया था। उन्होंने कहा कि रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के लिए इस वर्ष 15.7 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया। मायगॉव पर प्रतियोगिताओं के माध्यम से चुने गए प्रतिभागियों को प्रशंसा-पत्र और प्रधानमंत्री द्वारा लिखित एग्जाम वॉरियर्स पुस्तक सहित एक विशेष परीक्षा पे चर्चा किट प्रदान की जाएगी।

यह कार्यक्रम पिछले चार वर्षों से स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। पीपीसी के पहले तीन संस्करण नई दिल्ली में टाउन-हॉल इंटरएक्टिव प्रारूप में आयोजित किए गए थे। प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण “परीक्षा पे चर्चा 1.0” 16 फरवरी, 2018 को आयोजित किया गया था। स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ उक्त विचार-विमर्श कार्यक्रम का दूसरा संस्करण “परीक्षा पे चर्चा 2.0” 29 जनवरी, 2019 को और तीसरा संस्करण 20 जनवरी, 2020 को आयोजित किया गया था। कोविड 19 महामारी के कारण, चौथा संस्करण 7 अप्रैल, 2021 को ऑनलाइन आयोजित किया गया था।

मांझी: मांझी स्थित जयप्रभा सेतु पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से माझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात यूपी के तरफ से बनियापुर निवासी बनारसी पूरी का पुत्र श्रवण पुरी बाइक से आ रहे थे तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार दूर जा गिरे और उनका पेट फट गया. जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. रास्ते से गुजर रहे मियां पट्टी निवासी नासिर अली एवं मोहम्मद सैफ की नजर उस पर पड़ी उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से माझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार कर छपरा रेफर कर दिया गया. घायल श्रवण पुरी फेरी कर कुर्सी बेचने का काम करते हैं.

Chhapra : आम आदमी पार्टी की बैठक गरखा प्रखंड के सरकारी अस्पताल कैंपस में राष्ट्र निर्माण, भ्रष्टाचार विरोधी अभियान एवं सदस्यता अभियान चलाने के लिए पूर्व प्राचार्य सह संगठन सचिव राजवंशी सिंह के अध्यक्षता एवं आम आदमी पार्टी संस्थापक सदस्य उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी के संचालन में हुआ. इसमें लगभग जो लोग उपस्थित थे, वे सभी लोग तय किये कि बिहार में दिल्ली मोडल एवं पंजाब मोडल दोनों लागू होगा. पंजाब में भगवंत मान जी एवं दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी ने 75 सालों में जो कोई भी राजनीतिक पार्टी कार्य नहीं किया वह करके दिखा दिये. जिसका प्रभाव है कि पंजाब में विधायकों की पेंशन बंद हुआ.


उन्हीने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली एवं पंजाब में बिजली फ्री, पानी फ्री, शिक्षा उत्तम, स्वास्थ्य उत्तम, परिवहन में कहीं जाए ₹15 किराया. वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन 3000 हजार रुपया. जब आपकी सरकार बिहार में आएगी तो दिल्ली मॉडल पंजाब मॉडल लागू होगा सभी लोगों ने माननीय अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री बनाने के लिए ईश्वर से दुआ मांगे साथ ही दर्जनों नये साथी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए. बैठक में प्रेम प्रताप सिंह, दिल्ली से आए पवन तिवारी, अभिषेक कुमार सिंह, अभिषेक कुमार मिश्रा, गौतम ठाकुर, अमित भारती, मणि शंकर सिंह, पंकज सिंह, विजय कुमार राय, रघुपति पासवान, संजीव जी, संजीत सिंह, अनिल कुमार, अरुण कुमार, ओम प्रकाश शाह, अखिलेश अमन, संतोष पाठक, उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी इत्यादि दर्जनों की, मनंजय सिंह मुन्ना सिंह इत्यादि उपस्थित थे.

Chhapra : सरकार की समस्त योजनाओं के संपादन में ई-गवनेंस की अपनी अहम भूमिका है। वर्तमान समय में जितने भी सरकारी कामकाज हैं। वे सभी ई-गवनेंस के अंतर्गत किये जा रहे हैं। लेकिन इसमें कई जोखिम भी आ गए हैं जिससे बचाव के उपाय जानना जरूरी है। उक्त बातें जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा सारण समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित ई-गवनेंस और सूचना सुरक्षा शिक्षा एवं जागरुकता कार्यशाला के संबंध में कही। कार्यशाला दो सत्र में आयोजित किया गया, जिसमें जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के अधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यशाला में पटना से आए एनआईआईटी पटना के प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर एवं मास्टर ट्रेनर ने ई-गवनेंस की कार्यशैली, तकनीक सुरक्षा एवं जोखिम से बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के तत्वावधान में किया गया। कार्यशाला में एनआईआईटी पटना के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर आईटी प्रबंधक यशवंत झा ने ई-गवनेंस फार इनफारमेशन सिक्योरिटी के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने सरकार की ई-प्रणाली सेवाओं से अधिकारियों को अवगत कराया तथा उसकी सुरक्षा एवं बचाव संबंधी जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर साकेत कृष्णन ने ई-गवनेंस में वित्तीय लेन-देने में डिजिटल हस्ताक्षर की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इसकी सहूलियत के संबंध में जानकारी दी साथ ही इसके माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी को लेकर सचेत भी किया। उन्होंने डिजिटल हस्ताक्षर के सुरक्षित उपयोग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
आईटी प्रबंधक ने ईमेल के सुरक्षित इस्तेमाल के संबंध में जानकारी दी। बताया कि फेक मैसेज से कैसे नुकसान हो सकता है। उन्होंने सोशल मीडिया व लुभावने आफर आदि से परहेज करने की बात कही। उन्होंने बताया कि कैसे क्रेडिट और डेविट कार्ड से होने वाली धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। कार्यशाला में प्रथम सत्र में कार्यशाला में प्रथम दिन के सत्र में उप विकास आयुक्त, सारण, सभी अपर समाहर्त्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्त्ता, सभी परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्त्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सारण ने भाग लिया।
कार्यशाला के आयोजन हेतु श्री तारणी कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, सारण को नोडल पदाधिकारी एवं आई.टी. प्रबंधक सारण को सहायक नोडल पदाधिकारी के रुप में कार्य करने हेतु प्राधिकृत किया गया है।
इसी क्रम में कल दिनांक 31.03.2022 को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), सभी कार्यपालक सहायक, सारण उपस्थित होकर कार्यशाला के माध्यम से जानकारी प्राप्त करेंगे।

Chhapra : सारण स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद 2022 के निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्रतिनियुक्त श्री विनय कुमार (भा प्र से)का आगमन सारण जिला में हुआ। प्रेक्षक महोदय के द्वारा निर्वाचन हेतु मतदान के पश्चात मतगणना हेतु बनाए गए मतगणना केंद्र आयुक्त सारण प्रमंडल सारण के कार्यालय भवन का निरीक्षण किया गया। निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा निरीक्षण के क्रम में आवश्यक तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रेक्षक महोदय के द्वारा मतदान एवं मतगणना के लिए किए जा रहे तैयारियों से संतोष व्यक्त किया। मतगणना केंद्र के अचूक सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी,डीआईओ एवंअन्य संबंधित पदाधिकारी गण एवं कर्मी गण उपस्थित थे।

Chhapra : गंगा समग्र के जिला कार्यकारिणी की बैठक जे के हाउस तेलपा के प्रांगण में पुर्व विधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा जी की अध्यक्षता में आहूत की गई। इस बैठक में गंगा समग्र के कार्यकर्ता सम्मेलन जो लखनऊ में त्रिदिवसीय आयोजित हो रहा है। उसमें सारण जिले से गंगा समग्र के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण अत्यधिक संख्या में भाग लेने हेतु निर्णय लिया गया, इस निर्णय का स्वागत भी किया गया। साथ ही लखनऊ के त्रिदिवसीय सम्मेलन के कारण अप्रैल माह तथा मई माह में आयोजित होने वाले गंगा आरती जो सारण जिला गंगा समग्र एवं चिरांद विकास परिषद् के तत्वधान में आयोजित होती है,उसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से गंगा समग्र उत्तर बिहार सह संयोजक श्रीराम तिवारी, प्रो जे के सिंह,जिला संयोजक डॉ कुमारी किरण सिंह, रासेश्वर सिंह,शिक्षा आयाम प्रमुख अनिल कुमार सिंह, मिडिया आयाम प्रमुख अर्द्धेन्दु शेखर, आरती आयाम प्रमुख अशोक कुमार, लक्ष्मी देवी, सुरेश प्रसाद शर्मा, शारदा देवी इन लोगों ने भी अपना अपना विचार व्यक्त किया।

मंदिरों में मिलने वाला दान धर्म के कार्यो में लगे, साथ ही सरकार मठ और मंदिरों की जमीन को अतिक्रमन से मुक्त कराए: मिलिंद परांडे

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि बिहार में मठों और मंदिरों की जमीनों पर अवैध कब्जा ज्वलनशील मुद्दा है. राज्य सरकार को प्रयास करना चाहिए कि मठ और मंदिर की जमीन अतिक्रमण मुक्त हो. जिससे वह मुक्त हो जाये.

मिलिंद परांडे ने छपरा में आयोजित विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक को संबोधित करने के पश्चात पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में समरसता का माहौल है, लेकिन हिंदू मंदिरों को संभालने का काम हिंदू समाज को करना चाहिए सरकार को नहीं.

श्री परांडे ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का प्रयास देश भर में चल रहा है. देश के वैसे मठ और मंदिर जो सरकारी कब्जे में है. उन्हें हिंदू समाज को देने के लिए कार्य किया जा रहा है. विशेष रुप से चर्चा करते हुए श्री परांडे ने कहा कि संतो के परंपरा में मंदिर है. मंदिर और मठों में कौन संत रहेंगे इसका निर्णय भी संत समाज के द्वारा तय किया जाना चाहिए सरकार के द्वारा नहीं. साथ ही साथ मंदिरों और मठों में आने वाली दान की राशि हिंदू धार्मिक कार्यों में लगाई जानी चाहिए ना कि सरकारी और सरकार के कार्यों में.

श्री परांडे ने कर्नाटक सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि वहां के सीएम ने घोषणा की है कि प्रदेश के हजारों मठ और मंदिर जो सरकारी कब्जे में है उन्हें हिंदू समाज को सौंपा जाएगा यह स्वागत योग्य निर्णय है.

विश्व हिंदू परिषद भी देश के गणमान्य जज शिक्षाविद संत महात्माओं से वार्ता कर योजना बना रही है जिससे कि मठ और मंदिर जो सरकारी कब्जे में है वह मुक्त हो सके.

श्री पांडे ने अयोध्या में बन रहे रामलला के मंदिर के बारे में बताया कि मंदिर के गर्भ जून में आगामी 2023 के अंतिम माह में रामलला की मूर्ति स्थापित होगी मंदिर के निर्माण का लगभग 30% कार्य पूरा हो चुका है उन्होंने कहा कि राम जन्मोत्सव को सभी उत्सव के रूप में मनाए छपरा में रामलला के जन्म उत्सव को दशकों से उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है यह सौभाग्य की बात है यहां एक बड़ी जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली जाती है जो हर्ष का विषय है उन्होंने कहा कि सभी प्रांतों में भी राम जन्मोत्सव के अवसर पर वृहद उत्सव का आयोजन कर शोभायात्रा निकाली जाती है.

मिलिंद पांडे ने विशेष रूप से हिंदू नवयुवक-युवतियों को आगामी अप्रैल, मई और जून में आयोजित होने वाले बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी के 40 से ज्यादा प्रशिक्षण सत्र चलने वाला है जिसमे शामिल होने का आह्वान किया. जिससे धर्म देश की रक्षा की जा सके.

इसके पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में स्वयंसेवक का मार्गदर्शन करते हुए धर्म, देश की सुरक्षा सहित ज्वलनशील मुद्दों पर युवाओं को श्री परांडे ने संबोधित किया.

इस मौके पर आरएसएस के विभाग संघचालक विजय कुमार सिंह, वीएचपी जिलाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह सहित दर्जनों बजरंग दल और वीएचपी तथा संघ के स्वयंसेवक मौजूद थे.

गरखा थानान्तर्गत लूट काण्ड का उद्भेदन कर लूटी गई मोटरसाईकिल के साथ एक गिरफ्तार

Garkha: गरखा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गरखा थानान्तर्गत सिगरहीया गाँव के सामने बाईपास पर हुये लूट कांड के वांछित अपराधकर्मी ओम प्रकाश सिंह, पे० स्व० विक्रमा सिंह, सा० घेघटा, थाना- मुफ्फसिल को गरखा थानान्तर्गत जसो सती पोखर के पास सटे पुल के नीचे से लूटी गई अपाची मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा पूछ – ताछ में गरखा थानान्तर्गत लूट कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया.

गिरफ्तार अपराधकर्मी की निशानदेही पर इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम एवं पता

1. ओम प्रकाश सिंह पे० स्व० बिक्रमा सिंह , सा० घेघटा , थाना मुफ्फसिल , जिला सारण

जप्त / बरामद वस्तुओं की विवरणीः
लूटी गई मोटरसाईकिल : – 01
अपराधकर्मी ओम प्रकाश सिंह का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहासः मुफ्फसिल थाना कांड सं0-576 / 21 , धारा -30 ( ए ) बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम

Chhapra:  शहर के आज़ाद चंद्रशेखर मध्य विद्यालय तेलपा में बच्चों को परोसे गए दोपहर के खाने में मरी हुई छिपकिली पायी गयी. थाली में मरी हुई छिपकली देख बच्चे और शिक्षक दोनों हलकान हो गए क्योंकि कुछ बच्चे खाना खा चुके थे. थोड़ी ही देर में यह सूचना वायरल हो गई. बच्चों के अभिभावक भी विद्यालय में पहुंच गए. अफरा तफरी का माहौल हो गया. शोर शराबा होने लगा. किसी अनहोनी की आशंका की जाने लगी. इसकी सूचना विभागीय पदाधिकारियों को मिली. आनन-फानन में अफसरों की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग की भी टीम पहुंची. बच्चों की स्वास्थ्य जांच शुरू की गयी.

स्थानीय लोग भी विद्यालय में पहुंचकर हंगामा करने लगे. लोगों का कहना था कि स्वयंसेवी संस्था के द्वारा पका पकाया भोजन विद्यालय को उपलब्ध कराया जा रहा है. यह खाना खाने योग्य नही है. विद्यालय में ही भोजन बनवाने या सूखा राशन बच्चों को उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे. पीएम पोषण योजना के डीपीओ संजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी.

Chhapra: भारत निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद चुनाव को लेकर मतदान व मतगणना केंद्र के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है. चार अप्रैल को सारण में स्थानीय निकाय के विधान परिषद के होने वाले चुनाव के लिए आयुक्त कार्यालय के प्रथम तल पर मतगणना कक्ष व बज्रगृह का निर्माण करवाया जाएगा.

वहीं जिले के सभी 20 प्रखंड मुख्यालय में मतदान का आयोजन किया जाएगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था. जिसे आयोग ने अपनी मंजूरी दे दी है.

उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर दीवाल लेखन कार्य करवाने का निर्देश दे दिया गया है. साथ ही मतगणना कक्ष निर्माण को लेकर भी आदेश जारी कर दिया गया है. मालूम हो कि विधान परिषद के चुनाव में आठ उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहें हैं.