JPU: नेक से मूल्यांकन एवं ग्रेडिंग को लेकर हुई बैठक
Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत छपरा, सिवान एवं गोपालगंज में संचालित होने वाली अंगीभूत व संबद्ध कालेजों में एसेसमेंट एंड एक्रीडेशन काउंसिल (नेक) से मूल्यांकन एवं ग्रेडिंग के लिए बैठक हुई। सीनेट हाल में कुलपति प्रो. फारूक अली की अध्यक्षता में हुई बैठक में जैक की ग्रेडिंग के लिए तैयारी कर रहे कालेजों में इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आइक्यूआइसी) का गठन अनिवार्य रूप से करने का आदेश दिया गया। इसके तहत 50 तरह की कमेटी गठित होगी। यह सेल कालेज में आंतरिक गुणवत्ता पर नजर रखेगी।

