Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत छपरा, सिवान एवं गोपालगंज में संचालित होने वाली अंगीभूत व संबद्ध कालेजों में एसेसमेंट एंड एक्रीडेशन काउंसिल (नेक) से मूल्यांकन एवं ग्रेडिंग के लिए बैठक हुई। सीनेट हाल में कुलपति प्रो. फारूक अली की अध्यक्षता में हुई बैठक में जैक की ग्रेडिंग के लिए तैयारी कर रहे कालेजों में इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आइक्यूआइसी) का गठन अनिवार्य रूप से करने का आदेश दिया गया। इसके तहत 50 तरह की कमेटी गठित होगी। यह सेल कालेज में आंतरिक गुणवत्ता पर नजर रखेगी।

इसी के साथ अकादमिक अपग्रेडेशन के लिए भी काम करेगी। आइक्यूआइसी के संयुक्त निदेशक डा. राजेश नायक ने कहा कि आइक्यूआइसी के लिए विभिन्न कमेटियों के गठन की आवश्यकता है। इसमें सबसे अधिक आवश्यकता विभागों के रिकार्ड मेनटेन किए जाने की है। कोड आफ कन्डक्ट के लिए भी एक कमेटी की आवश्यकता है। इसपर कुलपति ने सीनियर डीन प्रो. गजेंद्र कुमार और आइक्यूआइसी के निदेशक प्रो. यूएस ओझा को अधिकृत किया कि आप सबसे बात करके और कमेटी का गठन करें। वीसी ने कहा कि नैक से ग्रेडिंग में जो भी ग्रेड आवे लेकिन हम नेक एकीडेशन के लिए अप्लाई जरूर करेंगे। बैठक का संचालन समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद प्रो. हरिश्चंद्र ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. यूएस ओझा ने किया। इसके पूर्व एनएसएस की स्वयसेविका ने स्वागत गीत एवं कुलगीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर में मानविकी डीन प्रो. गजेंद्र कुमार, सोशल साइंस डीन प्रो. आरडी राय माइस डीन प्रो. उदय अरविंद, वित्त परामर्शी आईटी सेल के डा. धनंजय आजाद, पीजी हिन्दी विभाग की हेड डा. अनिता, जविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. राणा विकम, स्नातकोत्तर भीतिक विभाग के हेडा महेंद्र सिंह पीजी मनोविज्ञान विभाग की हेड डा. पूनम सिंह, पीजी भूगोल विभाग की हेड डॉ. वीरेंद्र कुमार, पीजी गणित विभाग के डेटा अशोक कुमार, पीजी दर्शन शास्त्र के हेड प्रो. रामनाथ प्रसाद आदि मौजूद थे।

Chhapra: बकरीद वश्रावणी मेला को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बढ़ती जा रही है। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था को लेकर 1000 से अधिक पुलिस कर्मी तथा 500 से अधिक पुलिस पदाधिकारी को बकरीद को देखते हुए तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग को तेज करेंगे और संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखेंगे। अति संवेदनशील स्थान पर पुलिस पदाधिकारी, जवान और मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। एसपी ने बताया कि इसका खुद हुए मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

जिले के सभी थाना अध्यक्षों के साथ ले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे और सभी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से निर्देश दिया जा रहा था कि वे अपने अपने क्षेत्र में अभी से ही विशेष रूप से चौकस रहे। अगर कहीं से भी कोई सूचना मिलती है तो तत्काल अपने एसडीपीओ और सर्किल इंस्पेक्टर तथा उन्हें इसकी सूचना दें ताकि समय रहते ताकि समय रहते हैं उन पर कार्रवाई किया जा सके। बैठक में सदर एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह, भगवान बाजार थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ओएसडी अरुण कुमार अकेला, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, जनता बाजार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी मीटिंग में मौजूद थे। करीब दो घंटे तक बकरीद को लेकर बैठक आयोजित की गई। उधर टाउन थाने में भी प्रभारी थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार के अध्यक्ष शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।

मशरक: पूर्व सांसद व राजद के वरिष्ठ नेता प्रभुनाथ सिंह अपने भतीजे के तिलक समारोह में हिस्सा लेने हजारीबाग जेल से पेरोल पर मशरक पहुंचे। उनके साथ भाई दीनानाथ सिंह भी आये हैं। बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह के पुत्र हाईकोर्ट पटना के अधिवक्ता ऋतुराज सिंह के तिलक समारोह मंगलवार को था। मशरक में सभी दल के नेताओं का जमावड़ा लगा।

पूर्व सांसद श्री सिंह सोमवार की देर रात मशरक बड़हिया टोला अवस्थित आवास पर पहुंचे जहां सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया। मंगलवार के दोपहर बाद से ही तिलक समारोह में शामिल होने के लिए राजद , कांग्रेस , जदयू एवम भाजपा सहित अन्य दल के सांसद एवम विधायक , पंचायत प्रतिनिधि के अलावे कई आला अधिकारी पहुंचे। स्वागत स्वयं अपने परिजनों संग पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने किया । भीड़ के कारण देर शाम तक मशरक बाजार सहित मुख्य मार्ग पर महाजाम लगा रहा। मशरक पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल में मुस्तैद रही। समारोह में मुख्य रूप से कांग्रेस से पूर्व मंत्री राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह , पूर्व सांसद अरुण सिंह, विधायक श्रीकांत राय , विधायक अवध बिहारी चौधरी, विधायक प्रेमशंकर यादव, विधायक छोटेलाल राय , विधान पार्षद महेश्वर सिंह, विधान पार्षद बीरेंद्र नारायण यादव , राधाचरण सेठ, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व मंत्री विजय कृष्ण, झारखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता रामबाबू तिवारी, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, पूर्व विधायक धूमल सिंह, मंजीत सिंह , शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, सलीम परवेज के अलावे छपरा, सिवान, गोपालगंज के जिला परिषद चेयरमैन, प्रमुख मुखिया भी शामिल हुए।

Chhapra: राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को आज दिल्ली ले जाया जाएगा। लालू प्रसाद को एयर एंबुलेंस से दिल्ली के लिए एयर लिफ्ट किया जाएगा। माना जा रहा है कि दोपहर बाद लालू दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं। इसकी तैयारी चल रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव सुबह में पटना पारस हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने पिता से मुलाकात करके तैयारी का जायजा लिया। लालू प्रसाद यादव अपने घर में गिर गए थे। उनके कंधे में चोट की शिकायत के बाद पारस हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

लालू प्रसाद का नियमित इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा है। इसके कारण उन्हें वहीं ले जाकर भर्ती कराया जाएगा। लालू प्रसाद को एक्सपर्ट मेडिकल टीम की देखरेख में दिल्ली ले जाया जाएगा। बताया जा रहा है कि उनके साथ मीसा भारती, तेजप्रताप यादव, राबड़ी देवी और परिवार के अन्य सदस्य उनके साथ रहेंगे। पटना की मेडिकल टीम पूरे रास्ते लालू प्रसाद के स्वास्थ्य पर नजर रखेगी। दिल्ली में भर्ती कराने के बाद टीम लौट जाएगी।

बिहार में पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में आज काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। राज्य के 14 जिलों में पेट्रोल डीजल के दाम में उछाल आया है जबकि 18 जिलों में गिरावट दर्ज की गयी है। राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 26 पैसे बढ़ गई है। आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.80 रु. है। भागलपुर में भी पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 66 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। आज पूर्णिया की जनता को सबसे ज्यादा राहत मिली है। पेट्रोल की कीमत में 1.03 रु. की गिरावट हुई है। मुजफ्फरपुर में भी मामूली गिरावट हुई है। अरवल, बेगूसराय, जमुई, नवादा और शेखपुरा में रेट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

देखिए अलग-अलग शहरों में 25 जून 2022 के पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल रु.प्रति लीटर डीजल प्रति लीटर

अररिया 109.23 95.88
अरवल 107.81 94.57
औरंगाबाद 108.75 95.45
बांका 108.84 95.51
बेगूसराय 106.95 93.74
भागलपुर 107.89 94.65
बक्सर 108.72 95.42
दरभंगा 107.91 94.65
पू. चंपारण 108.64 95.35
गया 108.85 95.55
गोपालगंज 109.01 95.69
जहानाबाद 107.74 94.51
जमुई 108.96 95.65
कैमूर 108.08 95.76
कटिहार 108.70 95.38
खगड़िया 107.59 94.34
किशनगंज 109.35 95.99
लखीसराय 108.24 95.97
मधेपुरा 108.25 95.96
मधुबनी 108.63 95.32
मूंगेर 109.15 95.80
मुजफ्फरपुर 108.02 94.75
नालंदा 108.00 94.75
नवादा 108.39 95.11
पटना 107.80 94.56
पूर्णिया 108.71 95.39
रोहतास 108.29 95.01
सहरसा 107.07 94.79
समस्तीपुर 107.60 94.35
सारण 107.89 94.65
सीवान 108.62 95.32
शेखपुरा 108.56 95.27
शिवहर 108.56 95.25
सीतामढ़ी 108.35 95.05
सुपौल 108.88 95.55
वैशाली 107.30 94.09
प. चंपारण 109.00 95.68

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05211/05212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी (वाया गोरखपुर) का संचलन 06 जुलाई, 2022 को दरभंगा से तथा 08 जुलाई, 2022 को अमृतसर से 01 फेरें के लिये किया जायेगा।

05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी 06 जुलाई, 2022 को दरभंगा से 17.20 बजे प्रस्थान कर लहरिया सराय से 17.29 बजे, समस्तीपुर से 19.03 बजे, कर्पूरीग्राम से 19.13 बजे, ढोली से 19.31 बजे, मुजफ्फरपुर से 20.25 बजे, मोतीपुर से 20.54 बजे, मेहसी से 21.07 बजे, चकिया से 21.19 बजे, पिपरा से 21.32 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 21.51 बजे, सगौली से 22.10 बजे, बेतिया से 22.30 बजे, चनपटिया से 22.47 बजे, नरकटियागंज से 23.13 बजे, हरीनगर से 23.35 बजे, दूसरे दिन बगहा से 00.13 बजे, कप्तानगंज से 02.15 बजे, गोरखपुर से 03.50 बजे, बस्ती से 04.52 बजे, गोण्डा से 06.15 बजे, बुढ़वल से 07.20 बजे, सीतापुर से 10.23 बजे, सीतापुर सिटी से 10.55 बजे, माइकलगंज से 11.30 बजे, शाहजहाॅपुर से 13.03 बजे, बरेली से 14.10 बजे, मुरादाबाद से 15.55 बजे, नजीबाबाद से 17.16 बजे, लक्सर से 18.01 बजे, सहारनपुर से 19.15 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 19.43 बजे, अम्बाला कैंट से 21.00 बजे, राजपुरा से 21.26 बजे, सरहिन्द से 21.50 बजे, धांदरी कलां से 22.41 बजे, लुधियाना से 23.05 बजे, फिल्लौर से 23.21 बजे, फगवाड़ा से 23.41 बजे, तीसरे दिन जलन्धर सिटी से 00.20 बजे तथा व्यास से 00.53 बजे छूटकर अमतसर 01.45 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी 08 जुलाई, 2022 को अमृतसर से 19.15 बजे प्रस्थान कर व्यास से 19.45 बजे, जलन्धर सिटी से 20.28 बजे, फगवाड़ा से 20.48 बजे, फिल्लौर से 21.08 बजे, लुधियाना से 21.40 बजे, धांदरी कलां से 21.58 बजे, सरहिन्द से 22.45 बजे, राजपुरा से 23.14 बजे, अम्बाला कैंट से 23.55 बजे, दूसरे दिन यमुनानगर जगाधरी से 00.42 बजे, सहारनपुर से 02.00 बजे, लक्सर से 02.49 बजे, नजीबाबाद से 03.28 बजे, मुरादाबाद से 05.15 बजे, बरेली से 06.38 बजे, शाहजहांपुर से 07.45 बजे, माइकलगंज से 08.45 बजे, सीतापुर सिटी से 09.50 बजे, सीतापुर से 10.30 बजे, बुढ़वल से 12.15 बजे, गोण्डा से 13.25 बजे, बस्ती से 14.36 बजे, गोरखपुर से 16.35 बजे, कप्तानगंज से 17.32 बजे, बगहा से 19.03 बजे, हरिनगर से 19.28 बजे, नरकटियागंज से 19.55 बजे, चनपटिया से 20.15 बजे, बेतिया से 20.32 बजे, सगौली से 20.53 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 21.37 बजे, पिपरा से 22.11 बजे, चकिया से 22.24 बजे, मेहसी से 22.36 बजे, मोतीपुर से 22.49 बजे, तीसरे दिन मुजफ्फरपुर से 00.10 बजे, ढोली से 00.33 बजे, कर्पुरीग्राम से 01.00 बजे, समस्तीपुर से 01.55 बजे तथा लहरिया सराय से 02.33 बजे छूटकर दरभंगा 02.55 बजे पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, शयनयान के 17 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेगे।

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05577/05578 सहरसा-अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी (वाया गोरखपुर) का संचलन 06 जुलाई, 2022 को सहरसा से तथा 08 जुलाई, 2022 को अमृतसर से 01 फेरें के लिये किया जायेगा।

05577 सहरसा-अमृतसर विशेष गाड़ी 06 जुलाई, 2022 को सहरसा से 08.45 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 09.03 बजे, कोपरिया से 09.13 बजे, मानसी से 10.05 बजे, खगड़िया से 10.17 बजे, लखमिनिया से 10.36 बजे, बेगूसराय से 10.56 बजे, बरौनी से 11.35 बजे, बछवारा से 11.56 बजे, विद्यापति धाम से 12.11 बजे, मोहिउद्दीनपुर से 12.23 बजे, शाहपुर पटोरी से 12.41 बजे, मेहनार रोड से 12.50 बजे, देसरी से 13.01 बजे, अक्षयवट नगर से 13.22 बजे, हाजीपुर से 14.10 बजे, सोनपुर से 14.22 बजे, दिघवारा से 14.43 बजे, छपरा से 16.05 बजे, एकमा से 16.48 बजे, सीवान से 17.15 बजे, मैरवा से 17.34 बजे, भटनी से 18.05 बजे, देवरिया सदर से 18.31 बजे, गोरखपुर से 20.25 बजे, बस्ती से 21.27 बजे, गोण्डा से 23.00 बजे, बुढ़वल से 23.59 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.13 बजे, माइकलगंज से 03.03 बजे, बरेली से 05.21 बजे, रामपुर से 06.20 बजे, मुरादाबाद से 07.10 बजे, स्योहारा से 07.54 बजे, नजीबाबाद से 08.38 बजे, लक्सर से 09.18 बजे, सहारनपुर से 10.35 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 11.03 बजे, अम्बाला कैंट से 12.05 बजे, राजपुरा से 12.31 बजे, सरहिन्द से 12.55 बजे, धांदरी कलां से 13.45 बजे, लुधियाना से 14.10 बजे, फिल्लौर से 14.26 बजे, फगवाड़ा से 14.46 बजे, जलन्धर सिटी से 15.20 बजे तथा व्यास से 15.54 बजे छूटकर अमतसर 17.00 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 05578 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी 08 जुलाई, 2022 को अमृतसर से 06.35 बजे प्रस्थान कर व्यास से 07.05 बजे, जलन्धर सिटी से 07.47 बजे, फगवाड़ा से 08.07 बजे, फिल्लौर से 08.27 बजे, लुधियाना से 09.25 बजे, धांदरी कलां से 09.39 बजे, सरहिन्द से 10.28 बजे, राजपुरा से 10.47 बजे, अम्बाला कैंट से 11.35 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.14 बजे, सहारनपुर से 13.05 बजे, लक्सर से 13.56 बजे, नजीबाबाद से 14.35 बजे, स्योहारा से 15.24 बजे, मुरादाबाद से 16.28 बजे, रामपुर से 17.00 बजे, बरेली से 17.57 बजे, माइकलगंज से 20.03 बजे, सीतापुर से 21.25 बजे, बुढ़वल से 22.57 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.15 बजे, बस्ती से 01.49 बजे, गोरखपुर से 03.15 बजे, देवरिया सदर से 04.20 बजे, भटनी से 04.50 बजे, मैरवा से 05.15 बजे, सीवान से 05.40 बजे, एकमा से 06.08 बजे, छपरा से 07.35 बजे, दिघवारा से 08.13 बजे, सोनपुर से 08.45 बजे, हाजीपुर से 09.00 बजे, अक्षयवट नगर से 09.20 बजे, देसरी से 09.33 बजे, मेहनार रोड से 09.44 बजे, शाहपुर पटोरी से 09.58 बजे, मोहिउद्दीनगर से 10.16 बजे, विद्यापति धाम से 10.27 बजे, बछवारा से 10.40 बजे, बरौनी से 11.20 बजे, बेगूसराय से 11.38 बजे, लखमिनिया से 12.12 बजे, खगड़िया से 13.30 बजे, मानसी से 13.50 बजे, कोपरिया से 14.26 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 14.52 बजे छूटकर सहरसा 15.25 बजे पहुॅचेगी।

इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर. के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 तथा शयनयान के 12 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।

गोरखपुर: रेल प्रशासन द्वारा 15101/15102 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा अन्त्योदय एक्सप्रेस का ठहराव कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के स्थान पर गोविन्दपुरी स्टेशन पर प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

परिवर्तित समयानुसार 01 नवम्बर, 2022 से छपरा से प्रस्थान करने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अन्त्योदय एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को गोविन्दपुरी 08.05 बजे पहुॅचकर 08.10 बजे छूटेगी।

03 नवम्बर, 2022 से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा अन्त्योदय एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को गोविन्दपुरी 15.55 बजे पहुॅचकर 16.00 बजे, फतेहपुर 17.13 बजे पहुंचेकर 17.15 बजे तथा प्रयागराज 19.55 बजे पहुंचकर 20.00 बजे छूटेगी।

– गौतमबुद्ध नगर जिले की उप्र पुलिस ने एंकर को लिया हिरासत में

गाजियाबाद:  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बारे में फेक न्यूज फैलाने के आरोपित और जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को हिरासत में लेने के लिए मंगलवार को छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश पुलिस आपस मे भिड़ गईं। दोनों के बीच जमकर छीना-झपटी हुई लेकिन सफलता उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस को मिली, जिसने रोहित रंजन को हिरासत में ले लिया।

दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन के खिलाफ राहुल गांधी का एक फेक वीडियो चलाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रोहित को छत्तीसगढ़ पुलिस कोर्ट के वारंट पर मंगलवार को इंदिरापुरम (जनपद गाजियाबाद) में उनके घर पर गिरफ्तार करने आई थी। इस पर एंकर ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी।

रोहित रंजन ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया कि बिना लोकल पुलिस को सूचना दिए छत्तीसगढ़ पुलिस उनके घर के बाहर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए खड़ी है। उन्होंने कहा कि क्या ये कानूनन सही है। रोहित ने यह ट्वीट यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गाजियाबाद के एसएसपी और एडीजी जोन लखनऊ को टैग भी किया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस सक्रिय हो गयी और तत्काल मौके पर पहुंच गई। वहां पर छत्तीसगढ़ पुलिस और उप्र पुलिस में रोहित को गिरफ्तार करने के लिए छीना-झपटी का माहौल बन गया, लेकिन उप्र पुलिस ने रोहित को हिरासत में ले लिया।

हालांकि ज़ी न्यूज ने सामग्री वापस ले ली और सार्वजनिक माफी भी जारी की थी।

उधर, गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि गाजियाबाद पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली कि छत्तीसगढ़ पुलिस एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने इंदिरापुरम पहुंची है तो उन्होंने रोहित रंजन के ट्वीट का जवाब दिया। गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रकरण स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है, उत्तर प्रदेश के थाना इंदिरापुरम की पुलिस मौके पर है, नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने रोहित रंजन के ट्वीट के बाद ट्वीट किया, जिसमें कहा गया कि सूचित करने के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है। फिर भी, अब उन्हें सूचित किया जाता है। पुलिस टीम ने आपको कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट दिखाया है।

श्रीनगर: बारिश के कारण पहलगाम मार्ग से अस्थायी रूप से अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। पहलगाम के नुनवान बेस कैंप में करीब 3,000 यात्रियों को रोक दिया गया है। इस बीच मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से 6,300 से अधिक अमरनाथ तीर्थयात्रियों का छठा जत्था रवाना हुआ।

पहलगाम में सोमवार रात जारी बारिश की वजह से भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। इस वजह से प्रशासन ने यात्रा को इस मार्ग पर अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला लिया है। सभी यात्रियों के ठहरने के प्राप्त प्रबंध किए गए हैं। मौसम खराब होने से पहलगाम में ठंड भी बढ़ गई है। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 12 घंटे तक बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।

जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच 239 वाहनों के काफिले में कुल 6,351 अमरनाथ तीर्थयात्री रवाना हुए। इनमें से 4,864 पुरुष, 1,284 महिलाएं, 56 बच्चे, 127 साधु, 19 साध्वी और एक किन्नर शामिल हैं। बालटाल आधार शिविर के लिए जाने वाले 2,028 तीर्थयात्री 88 वाहनों में सुबह करीब 3.35 बजे सबसे पहले रवाना हुए। इसके बाद पहलगाम आधार शिविर के लिए 4,323 तीर्थयात्रियों को लेकर 151 वाहनों का दूसरा काफिला रवाना हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि अब तक 72,000 से अधिक तीर्थयात्री बाबा बर्फानी की गुफा में प्राकृतिक रूप से निर्मित शिवलिंगम की पूजा कर चुके हैं।

नई दिल्ली:  उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रपतीय और उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन अधिनियम, 1952 के अधीन अधिसूचना निकाल दी गई है । उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन 2022 के लिए लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए 6 अगस्त को मतदान होना है।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र 19 जुलाई तक जमा किए जाएंगे। नामांकन के दौरान प्रत्याशी को 15 हजार रुपए की जमानत राशि जमा करनी होगी। नामांकन पत्रों की जांच 22 जुलाई को होगी।

नामांकन वापसी 22 जुलाई को अपराह्न 3 बजे तक हो सकेगी। जबकि मतदान 6 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक होगा।

– बोइंग और डसॉल्ट एविएशन के डेक आधारित लड़ाकू विमानों का परीक्षण पूरा

– नौसेना को स्वदेशी विमानवाहक के लिए समुद्री लड़ाकू विमानों की तेजी से तलाश

नई दिल्ली: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश को मिलने वाले स्वदेशी विमानवाहक आईएनएस ‘विक्रांत’ के लिए भारत जी-2-जी आधार पर 26 लड़ाकू विमान खरीदेगा। भारतीय नौसेना को स्वदेशी विमानवाहक के लिए समुद्री लड़ाकू विमानों की तेजी से तलाश है। खरीद का सौदा करने से पहले भारतीय नौसेना ने बोइंग और डसॉल्ट एविएशन के डेक आधारित लड़ाकू विमानों का परीक्षण पूरा कर लिया है।

भारतीय नौसेना के मल्टी-रोल कैरियर बोर्न फाइटर के लिए आपातकालीन खरीद नीति के तहत सरकार-से-सरकार सौदे के माध्यम से 26 एयरफ्रेम प्राप्त किए जाएंगे। पहले इस तरह के 57 विमान खरीदे जाने थे लेकिन बाद में यह संख्या घटाकर 26 कर दी गई है। अब 26 अन्य लड़ाकू विमान ‘आत्मनिर्भर भारत’ योजना के तहत लड़ाकू विमान इंजन का निर्माण करने के बाद भारत में ही बनाये जायेंगे। भारतीय नौसेना को 26 विमानों में 8 ट्विन सीटर ट्रेनर चाहिए, जिनका उपयोग युद्ध की स्थिति में भी किया जा सके। बोइंग और डसॉल्ट एविएशन के फाइटर्स वस्तुतः एक ही विंटेज के हैं और दोनों निर्माताओं के पास भारत में मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहाल सुविधाएं हैं।

साउथ ब्लॉक के अधिकारियों के अनुसार भारत आईएनएस विक्रांत के लिए लड़ाकू विमानों को पट्टे पर नहीं लेना चाहता है, इसलिए भारतीय नौसेना फ्रांसीसी डसॉल्ट या यूएस बोइंग से डेक-आधारित लड़ाकू विमानों की खरीद करेगी। फ्रांसीसी डसॉल्ट ने भारत के साथ राफेल लड़ाकू विमानों की बिक्री करने और बोइंग कंपनी ने पी8आई पनडुब्बी रोधी युद्धक प्लेटफॉर्म, चिनूक हेलीकॉप्टर और सी-17 भारी लिफ्ट विमान बेचने के मामले में डील की है। अमेरिकी नौसेना ने अफगान और इराक युद्धों में परीक्षण किए जा रहे एफ-18 के साथ दोनों विमानों ने ट्रैक रिकॉर्ड साबित किया है।

अमेरिकी नौसेना के 2 बोइंग एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट गोवा में भारतीय नौसेना के आईएनएस हंसा में तट आधारित परीक्षण सुविधा (एसबीटीएफ) में 23 मई को पहुंचे थे। वाहक आधारित बहु भूमिका वाले बोइंग एफ/ए-18ई सुपर हॉर्नेट लड़ाकू विमानों ने लगभग एक माह तक उड़ान परीक्षण किया है। अभ्यासों की श्रृंखला में दोनों सुपर हॉर्नेट जेट ने भारतीय नौसेना के साथ स्की-जंप ट्रायल भी किया। मल्टीरोल कैरियर बेस्ड फाइटर (एमआरसीबीएफ) प्रतियोगिता के हिस्से के रूप में इन विमानों का तकनीकी मूल्यांकन किया गया है। हालांकि अमेरिकी कंपनी बोइंग इंडिया विमानवाहक पोत विक्रांत के लिए अपने एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट लड़ाकू विमान का आधिकारिक तौर पर पिछले साल अगस्त में स्की जंप परीक्षण का प्रदर्शन कर चुकी है।

विमानवाहक आईएनएस ‘विक्रांत’ के लिए भारतीय नौसेना ने इसी साल जनवरी में गोवा स्थित आईएनएस हंसा में समुद्री लड़ाकू विमान ‘राफेल मरीन’ का भी परीक्षण किया था। राफेल जेट के समुद्री संस्करण ‘राफेल मरीन’ में एक अंडरकारेज और नोज व्हील, एक बड़ा अरेस्टर हुक, एक एकीकृत सीढ़ी जैसे कई अन्य मामूली अंतर हैं। स्की टेक-ऑफ के लिए राफेल-एम चार-पांच टन बाहरी भार (पूर्ण आंतरिक ईंधन के साथ) तक ले जा सकता है। कम आंतरिक ईंधन के साथ यह मिशन की आवश्यकताओं के आधार पर अधिक हथियार ले जा सकता है। भारत की जरूरतों के लिहाज से फ्रांसीसी कंपनी ने परमाणु सक्षम एक ‘राफेल मरीन’ स्की-जंप करने की क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए भारत भेजा था।