मांझी: माँझी थाना क्षेत्र के नटवर गोपी गांव में छत से गिरकर जख्मी एक अधेड़ व्यक्ति की गुरुवार को छपरा सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक आर्मी के जेसीओ पद से रिटायर सैनिक माँझी के नटवर गोपी निवासी जयराम राय का 65 वर्षीय पुत्र राजेश्वर राय उर्फ अवध राय बताया जाता हैं.

परिजनों ने बताया कि गुरुवार को मृतक अपने घर के छत की सीढ़ी से उतर रहे थे इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में माँझी पीएचसी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

छपरा सदर अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मृतक की पत्नी शिवरती देवी का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक को दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं. चारों की शादी हो चुकी है. मृतक का एक पुत्र भीम राय आर्मी में कार्यरत हैं.

बच्चों के बीच हुए विवाद को ले दो पक्षो के बीच हुई मारपीट, एक की मौत तथा कई गंभीर रूप से घायल

जलालपुर: कोपा थाना क्षेत्र के सम्होता टोला मठिया पर में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, पत्थरबाजी तथा चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई. वही दस व्यक्ति चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमे कई की चिंताजनक स्थिति बनी हुई थी. मृतक वृज उर्फ कामेश्वर यादव यादव का 20वर्षीय पुत्र सोनू कुमार यादव बताया गया है.

मृतक सोनू गम्भीर रूप से घायल होने पर सदर अस्पताल ले जाने के क्रम मे दम तोड़ दिया. घायलों में एक पक्ष के कुंदन कुमार, अंकित कुमार, रितिक यादव, संजय यादव, अर्जुन यादव, हरेंद्र यादव, धीरज यादव, रामदेव यादव, रमेश यादव वहीं दूसरे पक्ष के पूर्व मुखिया अमर प्रसाद, उनका पुत्र कुंदन कुमार, विजेता कुमार, ज्योति कुमारी, अरुण प्रसाद सहित कई अन्य शामिल हैं.

सभी घायलो को सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर काफी तनाव की स्थिति होने के कारण सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह भारी पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे थे.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट जगत ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीटर पर धोनी को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने ट्विट किया, “जब तक पूर्ण विराम नहीं आता, एक वाक्य पूरा नहीं होता। जब तक धोनी क्रीज पर हैं, तब तक मैच पूरा नहीं हुआ है। सभी टीमों के पास धोनी, जैसे व्यक्ति को पाने का सौभाग्य नहीं है। एक अनमोल रत्न और शानदार खिलाड़ी एमएस धोनी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ओम हेलीकाप्टर नमः।”

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विट किया,”एक मूर्ति और एक प्रेरणा, एमएस धोनी – टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और खेल में अब तक के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक – को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया, “दादा ने हम युवाओं को सिखाया कि कैसे जीतना है और धोनी ने इसे अपनी आदत बना ली है। अलग-अलग युगों के दो महान नेता एक दिन के अंतराल में पैदा हुए हैं। भारतीय क्रिकेट को आकार देने वाले लोगों को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्विट किया, “मेरे बड़े भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं। जीवन के हर चरण में मेरे सबसे बड़े समर्थक और संरक्षक होने के लिए धन्यवाद, भगवान आपको और आपके परिवार को हमेशा अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दे। आपको बहुत प्यार माही भाई। आगे आने वाले वर्ष की शुभकामनाएं!”

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्विट किया, “उस व्यक्ति को जन्मदिन मुबारक हो जिसकी खेल की समझ और चुनौतियों से निपटने के तरीके बेजोड़ हैं। आपके आत्मविश्वास और सामने से नेतृत्व करने के रवैये ने हमें विश्वास दिलाया कि टीम इंडिया कोई भी मैच जीत सकती है। आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना धोनी।”

बता दें कि धोनी ने 90 टेस्ट खेलने के बाद टेस्ट से संन्यास की घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने 38.09 की औसत से 4,876 रन बनाए। उन्होंने 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 खेले हैं।

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को चंडीगढ़ में आयोजित एक सादे समारोह में डाक्टर गुरप्रीत कौर के साथ शादी के बंधन में बंध गए। भगवंत मान की यह दूसरी शादी है।

शादी की सभी रस्में चंडीगढ़ स्थित सीएम हाउस में हुई जहां गिने-चुने लोगों को ही बुलाया गया। मुख्यमंत्री के शादी समारोह में केवल 80 लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी व बेटी के साथ पहुंचे और शादी की रस्मों में भाग लिया और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। अरविंद केजरीवाल ने पिता की तो राघव चड्ढा ने भाई की रस्में निभाईं। शादी में मान और गुरप्रीत के परिवार के अलावा केजरीवाल का परिवार भी शामिल हुआ।

सीएम मान की पत्नी बन रहीं डॉ. गुरप्रीत कौर अपनी तीन बहनों में सबसे छोटी हैं। उनकी बड़ी बहन नीरू की शादी अमेरिका में हुई है जबकि दूसरी बहन जग्गू ऑस्ट्रेलिया में अपने परिवार के साथ रहती हैं। गुरप्रीत कौर के पिता इंद्रजीत सिंह के पास कनाडा की नागरिकता है, जबकि उनकी माता राज हरजिंदर कौर गृहिणी हैं। इस शादी समारोह में पंजाब का कोई मंत्री तथा विधायक शामिल नहीं हुआ। मुख्यमंत्री भगवंत मान की मां, बहन तथा अन्य पारिवारिक सदस्य यहां पहले से ही मौजूद थे।

32 साल की गुरप्रीत भगवंत (48) से 16 साल छोटी हैं। दोनों की मुलाकात करीब चार साल पहले हुई थी। भगवंत की यह दूसरी शादी है। पहली पत्नी से उन्होंने 2015 में तलाक लिया था। पहली शादी से मान के 2 बच्चे दिलशान (17) और सीरत (21) हैं, जो मां के साथ अमेरिका में रहते हैं। शादी की रस्मों के दौरान मीडिया की एंट्री नहीं हुई लेकिन राघव चढ्ढा ने प्रत्येक कार्यक्रम को अपने ट्वीट पर अपडेट किया।

नई दिल्ली: नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को इस्पात मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। संसद के उच्च सदन राज्यसभा में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले 51 वर्षीय सिंधिया मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार में तीसरे इस्पात मंत्री हैं।

सिंधिया ने इस्पात मंत्रालय का कामकाज संभालने से पहले यहां उद्योग भवन में अपने कार्यालय में अपनी मेज पर भगवान गणेश की प्रतिमा रखी। उन्होंने इस्पात सचिव संजय कुमार सिंह और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में अपना कार्यभार संभाला।

दरअसल, एक दिन पूर्व इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने से एक दिन पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। राम चंद्र प्रसाद सिंह पिछले साल 8 जुलाई को इस्पात मंत्री बने थे। उन्होंने मौजूदा शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की जगह ली थी, जिन्हें मंत्रिमंडल फेरबदल में शिक्षा मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मोतिहारी: जिले के सुगौली एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में डूबने से दो सगी बहन सहित पांच लोगों की मौत हो गई है। सुगौली थाना क्षेत्र में डूबने से तीन की मौत हुई है, वहीं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत हुई है।

पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार सुगौली थाना क्षेत्र के नकरदेई गांव की रेशमा और आशिया अपनी सहेलियों के साथ तालाब में नहाने गई थी। इसी दौरान दोनों बहन गहरे पानी मे चली गई।ग्रामीणो द्धारा बचाने का काफी प्रयास के बावजूद दोनो की मौत हो गई।

दूसरी घटना सुगौली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के बिशुनपुरवा तालाब में भैंस को नहलाने ले गए वृद्ध रघुवर महतो की मौत डुबने से हो गई।तीसरी घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कठहां लोकनाथपुर मे घटित हुई है।जहां के त्रिभुवन नदी में डुबने से दो युवक की मौत हो गई।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बंजरिया थाना क्षेत्र के सिसवा पंचायत से निकली कलश यात्रा में शामिल दोनों युवक जलबोझी के दौरान नदी में स्नान कर रहे थे।इसी क्रम में बिटटू कुमार और नीरज कुमार गहरे पानी में चले गए।बिटटू के शव को ग्रामीणों ने निकाल लिया, जबकि नीरज के शव को निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलानी पड़ी।

टीम ने कई घंटे के मशक्कत के बाद नीरज के शव को नदी से खोज कर निकाला।घटना के बाद पूरे क्षेत्र मे सन्नाटा पसरा हुआ है।वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

नई दिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और मंत्री आरसीपी सिंह ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यसभा में उनका कार्यकाल आज समाप्त होने जा रहा है। गुरुवार से दोनों किसी संसद के किसी सदन के सदस्य नहीं रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आरसीपी और नकवी की काफी प्रशंसा की गई। सुबह हुई बैठक में मोदी ने दोनों मंत्रियों के कामकाज को सराहा।

भाजपा ने इस बार नकवी को राज्यसभा नहीं भेजा है । वहीं, जनता दल यूनाईटेड ने भी इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह को दोबारा राज्यसभा नहीं भेजा।

उल्लेखनीय है कि संसद के दोनों सदनों में से किसी एक का सदस्य न होते हुए भी कोई मंत्री अपने पद पर 6 माह तक बना रह सकता है।

नई दिल्ली: अब एहतियाती खुराक 6 महीने में ही लिया जा सकेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को दूसरी कोरोना वैक्सीन खुराक और एहतियाती खुराक के बीच की अवधि को मौजूदा 9 महीने से घटकार 6 महीने कर दिया है।

एनटागी की स्थायी तकनीकी उप-समिति ने जून में कोरोना वैक्सीन की दूसरी और एहतियाती खुराक के बीच के अंतर को कम करने की सिफारिश की थी।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, “विकसित वैज्ञानिक साक्ष्य और वैश्विक प्रथाओं के मद्देनजर, “प्रतिरक्षण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह” (एनटीएजीआई) की “स्थायी तकनीकी उप समिति” (एसटीएससी) ने दूसरी खुराक और एहतियाती खुराक के बीच की अवधि को मौजूदा 9 महीने या 39 सप्ताह से संशोधित करके 6 महीने या 26 सप्ताह करने की सिफारिश की गई है।

इसके साथ यह निर्णय लिया गया है कि 18-59 वर्ष के सभी लाभार्थियों के लिए एहतियाती खुराक निजी कोरोना टीकाकरण केंद्रों (सीवी) में दूसरी खुराक तारीख से 6 महीने या 26 सप्ताह पूरा होने के बाद दिया जाए

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए बुधवार की देर आठ बजे विशेष एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया। उनके साथ उनकी सबसे बड़ी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती भी गई हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी यादव और उनकी बहू राजश्री बुधवार शाम पांच बजे दिल्ली चले गये। इसके अलावा राजद सुप्रीमो के बेहद नजदीकी राजद नेता भोला यादव भी दिल्ली पहुंचे हुए हैं।

इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पारस अस्पताल जाकर बीमार लालू प्रसाद को देखा उनका कुशलक्षेम जाना। राज्य सरकार में मंत्री मंगल पांडेय, शाहनवाज हुसैन आदि मंत्रियों के अलावा राजद के नेता डॉ रामचंद्र पूर्वे एवं अन्य नेताओं ने भी अस्पताल जाकर लालू प्रसाद का हाल जाना।

दिल्ली रवाना होने से पहले पारस अस्पताल के बाहर तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से कहा कि लोगों की दुआ काम आ रही है। लालू प्रसाद की तबीयत पहले से बेहतर हुई है। दिल्ली में इलाज होगा। वहां उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी चीजों की जांच करायी जायेगी। तेजस्वी ने कहा कि यदि लालू यादव को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर ले जाने की आवश्यकता पड़ेगी, तो वहां ले जाया जायेगा। चिकित्सकों की राय के बाद इस पर निर्णय लिया जायेगा।

हालांकि, उनके कंधे में फ्रैक्चर है। साथ ही दूसरी बीमारियों का भी इलाज होना है। अगर अनुकूल स्वास्थ्य रहा तो उन्हें सिंगापुर ले जाने की पूरी कोशिश की जायेगी। तेजस्वी यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सोनिया गांधी और राहुल गांधी आदि नेता चाहते हैं कि लालू प्रसाद जल्दी ठीक हों। मुख्यमंत्री रोजाना उनके स्वास्थ्य का फीडबैक ले रहे थे।

लालू प्रसाद ने बुधवार को मिलने आये लोगों से सहज रूप में बातचीत की। हालांकि, उनकी स्वास्थ्य में सुधार के बाद भी मेडिकल रिपोर्ट में उनकी तबीयत स्थिर बतायी गयी है।

उल्लेखनीय है कि राजद नेता लालू प्रसाद पिछले तीन दिन से पारस अस्पताल के आइसीयू में भर्ती थे।

पटना: अब राज्य में कहीं भी एंबुलेंस की जरूरत हो या फायर ब्रिगेड की, पुलिस से शिकायत करनी हो या कोई मदद चाहिए, अब इसके लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर की जरूरत नहीं होगी। बस एक नंबर डायल-112 से सभी तरह की इमरजेंसी सेवाओं में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार में आपातकालीन सेवाओं के लिए एकीकृत नंबर 112 को लांच किया। इमर्जेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के लिए पटना के राजवंशीनगर के पास 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है।

इस सिस्टम को सुचारू ढ़ंग से चलाने के लिए करीब सात हजार पुलिसकर्मियों को आपातकालीन सेवाएं मुहैया कराने में लगाया गया है। इसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिसकर्मी हैं। एसपी रैंक को दो अफसरों को भी लगाया गया है।

आईजी वायरलेस इसे मॉनिटर करेंगे। पटना में डायल 112 के तहत कुल 100 और राज्य भर में पहले चरण में कुल 400 गाड़ियां 24 घंटे मूव करेंगी।

उल्लेखनीय है कि इमरजेंसी सेवाओं के लिए एक नंबर करने को लेकर बिहार में लगभग एक साल से काम किया जा रहा था। पटना समेत कुछ जिलों में इसका ट्रायल चल रहा था, जिसके रिजल्ट काफी बेहतर रहे हैं।

पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के जल्दी स्वस्थ्य होने के लिए बुधवार को पटना साहिब विधानसभा के राजद कार्यकर्ताओं ने छोटी पटनदेवी शक्तिपीठ मन्दिर में महाआरती का आयोजन किया। महाआरती में राहुल यादव सहित अन्य राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।

महाआरती करते हुए कार्यकर्ताओं ने माता छोटी पटनदेवी से लालू यादव के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। राजद के महानगर सचिव राहुल यादव ने कहा कि गरीबों के मसीहा लालू जी जल्द स्वस्थ होकर हम सभी के बीच आकर बिहार वासियों की सेवा करे, इसी मनोकामना के साथ आज हम छोटी पटनदेवी आये है।

उल्लेखनीय है कि अपने घर में सीढ़ियों से गिर गये थे। इससे उनके दाये कंधा और कमर में चोट आयी है। लालू प्रसाद तीन दिन से आईसीयू में भर्ती हैं। लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। जिसके बाद आज उन्हें एयर एंबुलेंस की सहायता से दिल्ली एम्स रेफर किया जा रहा है।

Chhapra: बिहार में कहीं भी भवन निर्माण करवाने के लिए आप संपर्क कर सकते है।
भवन निर्माण में उपयोग कि जाने वाली सामग्री का विवरण

1. पूरा मकान का कालम बीम फुटिंग और सरिया ब्रिक वर्क ड्राइंग के अनुसार होगा।

2. मकान में ईट ए ग्रेड (अव्वल) का प्रयोग किया जाएगा पूरे मकान की चुनाई 9 इंच की होगी और अन्दर की 5 इंच की होगी

3. सीमेंट अल्ट्राटेक, श्री, बंगर का प्रयोग किया जाएगा

4. मकान की चौखट की लकड़ी उच्च गुणवत्ता की लगाई जाएगी

5. मकान में खिड़की के पल्ले लकड़ी अथवा एल्मुनियम का सलाइडर लगाया जाएगा बाकी सभी दरवाजे के पल्ले

प्लाई बोर्ड चाटरप्रूफ लगाया जाएगा

6. मकान में मेन दरवाजा पर जाली के पल्ले लगाया जाएगा.

7. सभी खिड़की के पल्ले में शीशा तथा बाहर के खिड़की में जाली तथा शीशा लगाया जाएगा.
8. मकान में लेटर बीम5 इंच का लगाया जायेगा.

9. मकान का छत आरसीसी 5 इंच मोटा ढाला जाएगा तथा सरिया 10mm तथा 12 mm का प्रयोग किया जाएगा.
10. मकान में चैनल जीना बनाया जाएगा आरसीसी प्लस लोहे का रेलिंग रहेगा

11. मकान में अगर टाइल्स लगवाते हैं तो अलग से चार्ज देना परेगा

12. पूरे मकान में एशियन अथवा नेरोलैक तथा वर्जर पेट का प्रयोग किया जाएगा तथा पूरे मकान में पुट्टी का बेस बनाकर पेट किया जाएगा.

13. बिजली का तार आरआर, हैवल्स तथा स्विच एकर राइडर लगाया जाएगा एसी तथा इनवर्टर का कनेक्शन का पॉइंट

दिया जाएगा.

14. बाथरूम और किचिन में सात से आठ फीट तक का टाइल्स लगाया जाएगा अगर 1500 sqft से जादा का फ्लोर रहा

तो

15. बाथरूम में मिक्चर टोटी लगाया जाएगा
16. 1000 लीटर की टंकी लगाई जाएगी.

17. प्लंबररिंग मटेरियल prince तथा supreme का प्रयोग किया जाएगा.
18. बाथरूम का सीन तथा वाशबेसिन range(3000) सोनेक्स या शेरा का लगाया जाएगा. सीट range (5000-8000)
19. पूरे मकान में लाल बालू का प्रयोग किया जाएगा.

20. छत का ढलाई टाई बीम में डॉक्टर फिक्सिट का प्रयोग किया जाएगा तथा मिट्टी में दीमक के लिक्विड का प्रयोग किया जाएगा

21. चुनाई में मसाला 4.1 का प्रयोग किया जाएगा ढलाई तथा बीम कॉलम में M20 का प्रयोग किया जाएगा.
22. छत की ऊंचाई 11 फ़ीट की होगी.

23. टाइल्स और पेट पसंद करा कर लगाया जाएगा.

24. मकान के अंदर एक मंदिर पलाई का बनाया जाएगा.

25. मकान की नींव की उंचाई 4 से 5 फीट होगी.
26. छत के ऊपर पैराफिट दीवाल की ऊंचाई 3 फिट होगा.

27. बाहर गेट की ऊंचाई 6 फीट होगी तथा लोहे का होगा
28. पिलिथ में मिट्टी डालने का अलग से चार्ज देना परेगा
29. सिटी घर और लेटीग का टंकी बनाने का अलग से चार्ज देना परेगा
30. कालम और बिम में 6 सरिया का उपयोग किया जाता है

पेमेंट विवरण

1- Ground floor Rate 1725/-sqft

2- first floor rate 1650/-sqft

3- भू तल के निर्माण कार्य का पेमेंट कुल तय कीमत का 4 किश्तों में इस प्रकार होगा

• निर्माण कार्य शुरू होने के 2 दिन बाद 25%

“लिंटर लगने से पहले 25%

“मुख्य लेटर डालने से पहले 25%

* फाइनल पैंट और वुडन वर्क शुरू होने से पहले-25%

प्रथम तल के निर्माण कार्य का पेमेंट कुल तय कीमत ( ……. .का 4 किश्तों में इस प्रकार होगा

*दरवाजों की चौखट लगने से पहले 35%

*मुख्य लेंटर डालने से पहले 30%

*फाइनल पैंट और वुडन वर्क शुरू होने से पहले 25%

*फिनिशिंग / कार्य समाप्ति के बाद 10%

*कुल 100%

Mob: 9310534140