Chhapra: कुर्बानी ,कुर्बानी कुर्बानी अल्ला को प्यारी है कुर्बानी. अपनी अहकार, मनभेद को भुलाकर समाज के लिए आत्म समर्पण की भावना से सेवा करना, सबका मान सबका सम्मान रखना कुर्बानी ईद उल अज़हा का मूल मकशाद है. उक्त बाते प्रदेश जदयू के सचिव अल्ताफ आलम राजू ने अपने पैतिक आवास बनियापुर के पैग़म्बरपुर गाव मे ईद उल अज़हा के नामाज के बाद कही. उन्होंने कहा कि अल्लाह के राह मे, अपने सबसे अजीज चीजों को कुर्बान करना इस्लाम का पैगाम है. समाज मे एकता अखंडता, प्रेम भाईचारे के लिए समर्पित रहना चाहिए. उन्होंने प्रदेश सहित जिले के सभी मुस्लिम भाइयो को मुबारकबाद दिया

जलालपुर: प्रखंड के गम्हरिया खुर्द ग्राम में युवाओं ने हर रविवार को गली- गली, मोहल्ले- मोहल्ले की सफाई करने का व्रत लिया है. इस रविवार 10 जुलाई से शुरू हुई इस मुहिम के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक रविवार को दो दर्जन से अधिक युवा गांव की सड़को व घरो के आसपास के गंदगी की सफाई मिलकर करेंगे. इस मुहिम की शुरुआत वार्ड नंबर 11 से की गई है . पूरे क्षेत्र में इसी तरह सफाई अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा .इस मुहिम में शामिल होने वाले युवाओं में पवन कुमार, रंजीत कुमार ,अमन कुमार, अभमन्यु कुमार, नीतीश कुमार ,धर्मेन्द्र कुमार ,युवराज कुमार , शैलेश कुमार सहित क ई अन्य भी हैं.

Chhapra: स्थानीय थाना चौक पर रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी एवं रोटरी सारण के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.इस दौरान लोगों को ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर का निःशुल्क जाँच किया गया. इस दौरान शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एस एस रजा एवं अनूप कुमार सिंह ने अपनी सेवा दी.रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के अध्यक्ष रोo अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा की हमारा प्रयास है की इस प्रकार के कैंप से ज्यादा से ज्यादा आमजनो को लाभ मिले.इस दौरान डॉ एस एस रजा ने बताया की जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए।


यूआरएल डायग्नोस्टिक की ओर से कुल 223 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में ब्लड प्रेशर चेकअप, ब्लड शुगर चेकअप,वजन वगैरह सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।इस दौरान रोट्रैक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव,सचिव अवध बिहारी,धीरज कुमार,सैनिक कुमार,अनिल सोनी रोटरी सारण के अध्यक्ष सोहन गुप्ता,श्याम बिहारी अग्रवाल,अजय गुप्ता,महेश कुमार, राजेश गोल्ड समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Chhapra:  राधे कृष्ण हनुमत महादेव मंदिर (मुकुंद टोला-डुमरी) के परिसर में भोजपुरी के शेक्सपियर, “राय बहादुर भिखारी ठाकुर” जी के 51वीं पुण्यतिथि धूमधाम के साथ मनाया गया। पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, सारण जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष, श्री राजेन्द्र प्रसाद राय ने कहा कि भिखारी ठाकुर जिस कुरीति के खिलाफ आवाज उठाये थे, केवल एक बेटी को बेचा गया था तब भिखारी ठाकुर जैसे महान विभूति ने आवाज उठाया ही नही ब्लिक दिखला दिया। आज हर घर मे बेटा बिक रहा है लेकिन कोई बोलने को तैयार नही है। और उन्होंने आगे संबोधित करते हुए भिखारी ठाकुर की जीवनी पर प्रकाश डाला। और उन्होंने भिखारी ठाकुर द्वारा रचित “बेटी बेचना” का बहुत गहराई से व्याख्या किया। जैसे, उन्होंने कहा कि’केहू कहत राय बहादुर, केहू कहत शेक्सपियर, केहू कहत कवि भिखारी, घर कुतूबपुर दियर।’

कार्यक्रम की अध्यक्षता, राजेन्द्र प्रसाद राय ने किया। कार्यक्रम में सोनपुर से लोक गायक सुनील जी राजकीय कन्या उच्च विद्यालय छपरा के शिक्षिका, प्रियंका जी, अरुण अलबेला जी, रिशु बाबू ने भिखारी ठाकुर की गीत गवनई की शानदार प्रस्तुति किए। कार्यक्रम में मुख्यरूप से गरखा विधायक, सुरेंद्र राम जी, मोतीलाल राय जी शिक्षक, सुदर्शन प्रसाद राय, पूर्व बीडीसी सदस्य, श्यामबाबू राय, प्रेमशंकर राम देवेन्द्र राय, हेमन राय, अभय कुमार मुनचुन, दीनानाथ रजनीश, सुशील कुमार यादव, ई० राजेश कुमार, अशोक कुमार यादव, अखलेश कुमार, विकाश सत्यम, राजा कुमार, पंकज बाबा और अन्य गणमान्य लोग भारी संख्या में मौजूद थे।

Chhapra: कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-जोहा को छपरा सहित सारण जिले में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण दो साल तक यह त्योहार अच्छे से नहीं मना पाने के बाद इस बार घर से लेकर इबादतगाहों में त्योहार की विशेष तैयारी की गयी थी. दो साल बाद अकीदातमंदों ने ईदगाह और मस्जिदों में सामूहिक रूप से बकरीद की नमाज अदा की है.

भारी संख्या में मुस्लिम वर्ग के लोग छपरा स्थित ईदगाह में पहुंचे थे, वहीं सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए थे.

छपरा टुडे ने पूछा क्या आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलता है पोषाहार ? लोगों ने कहा सिर्फ कागजों पर बच्चों को मिलता है पोषाहार

Chhapra: राज्य सरकार द्वारा सूबे में बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य सहित जनता को मिलने वाले लाभ को लेकर विगत महीनों से लगातार विभिन्न प्रखंडों में जांच की जा रही है. जिलाधिकारी से लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारी भी लगातार इस जांच प्रक्रिया को पूर्ण करते है. इस दौरान स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, नल जल, राशन दुकानों की जांच होती है. जहां सबकुछ ठीक पाया जाता है. स्कूलों में बेहतर पढ़ाई होती है, प्रतिदिन मेनू के अनुसार एमडीएम बनता है, बच्चें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ भोजन पाते है, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को नाश्ता, भोजन मिलता है, गर्भवती महिलाओं के बीच THR का वितरण होता है, राशन दुकान, नल जल से प्रतिदिन आपूर्ति होती है. इन सभी योजनाओं का लेखा जोखा रिपोर्ट और अभिलेखों की जांच से मिल जाता है. जिसके बाद उस स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, राशन दुकान पर सबकुछ ठीक ठाक होने का प्रमाण दे दिया जाता है. कुल मिलाकर यह जांच सिर्फ कागजों पर टिकी है, जिनका पेपर क्लीन उनका जांच भी सफल. लेकिन असलियत में कुछ और ही मिलता है.

छपरा टुडे ने आम जनता से आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाले पोषाहार की दैनिक सूची जारी करते हुए लोगों से पूछा गया कि क्या आपके मुहल्ले टोलों में बच्चों को यह लाभ मिलता है. लोगों का जवाब आश्चर्य चकित करने वाला था. दो घंटे के अंदर ही 275 लोगों ने इसका जवाब दिया. जिसमे सरकारी तंत्र और कदम कदम पर व्याप्त भ्रष्टाचार होने की बात लोगों ने कही.

लोगों ने कहा की सिर्फ कागजों पर ही योजना का लाभ बच्चों को मिलता है. प्रखंड के सीडीपीओ से लेकर आंगनबाड़ी पर्वेक्षिका और कई अन्य तक सुविधा शुल्क इन्ही पोषाहार के पैसों से दिया जाता है ऐसे में बच्चों के लिए सिर्फ रिपोर्ट पेपर पर ही इस योजना का लाभ मिलता है. बाकी आप भी पढ़ें लोगों के जवाब…

https://www.facebook.com/408219679233862/posts/pfbid0ejYmTdW4ze2GZhWgJV6129tzz9pJpHAoGueyLNeSB2B21XQooFzzQofgJ9dALz5Zl/

सावन में देवघरवासियों को मिलेगा तोहफा, देवघर एयरपोर्ट है तैयार पीएम करेगे उद्घाटन

Chhapra: दो वर्षो बाद शुरू हो रहे श्रावणी मेले में इस बार देवघर वासियों के साथ साथ देश के सभी लोगों को सावन में तोहफ़ा मिलने जा रहा है. जिसके बाद भारत के किसी भी कोने में बैठे शिव भक्तों को एक दिन में देवघर स्थित बैजनाथ नाथ धाम के नाम से प्रसिद्ध शिवलिंग के दर्शन का लाभ मिल सकेगा.

दो राज्यों के सहयोग से मेले का आयोजन

कोरोना काल के दो वर्षो बाद देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन हो रहा है. बिहार और झारखंड दोनो राज्य इस मेले के आयोजन में सहभागी है. बिहार के सुलतानगंज से जल लेकर शिवभक्त झारखंड के देवघर में स्थित बैजनाथ धाम शिवलिंग पर जलाभिषेक करते है.

 

देवघर में स्थित भगवान भोलेनाथ के इस शिवलिंग का दर्शन करना आसान हो जाएगा. भक्त पहले ट्रेन और निजी वाहन के साथ बस से भी आते थे. अगर सबकुछ सुचारू हुआ तो इस सावन में वह फ्लाइट से भी देवघर आकार भगवान शिव की पूजा और दर्शन कर सकेगें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 जुलाई को नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद भक्त वायुमार्ग से भी दर्शन को आने लगेंगे. करीब 400 करोड़ रुपए को लागत से बने इस एयरपोर्ट से देवघर के पर्यटन क्षेत्र में एक नया आयाम जुड़ेगा. समय की कमी से देवघर नही आने वाले श्रद्धालु अब कम समय में आकर दर्शन कर वापस भी का सकेंगे. हालांकि अभी बहुत कुछ बाकी है लेकिन इस वर्ष तक यह एयरपोर्ट पूर्ण रूप से सुचारू हो जाने की उम्मीद है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए नौ जुलाई को एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आज पूरा भारत जापान के साथ शोक में है और हम इस कठिन घड़ी में अपने जापानी भाइयों और बहनों के साथ खड़े हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री अबे शिंजो के प्रति हमारे गहरे सम्मान के प्रतीक के रूप में, 9 जुलाई 2022 को एक दिन का राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं अपने सबसे प्यारे दोस्तों में से एक शिंजो आबे के दुखद निधन पर स्तब्ध और दुखी हूं। वह एक महान वैश्विक राजनेता, एक उत्कृष्ट नेता और एक उल्लेखनीय प्रशासक थे। उन्होंने जापान और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।”

उन्होंने कहा, “श्री आबे के साथ मेरा जुड़ाव कई साल पुराना है। मैं गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें जानता था और मेरे पीएम बनने के बाद भी हमारी दोस्ती जारी रही। अर्थव्यवस्था और वैश्विक मामलों पर उनकी तीक्ष्ण अंतर्दृष्टि ने हमेशा मुझ पर गहरी छाप छोड़ी।”

मोदी ने कहा, “अपनी हाल की जापान यात्रा के दौरान, मुझे श्री आबे से दोबारा मिलने और कई मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला। वह हमेशा की तरह हाजिर जवाब और व्यावहारिक थे। मुझे क्या पता था कि यह हमारी आखिरी मुलाकात होगी। उनके परिवार और जापानी लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।”

उन्होंने कहा, “श्री आबे ने भारत-जापान संबंधों को एक विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया। आज पूरा भारत जापान के साथ शोक में है और हम इस कठिन घड़ी में अपने जापानी भाइयों और बहनों के साथ खड़े हैं।”

प्रधानमंत्री ने उनके साथ अपनी हालिया मुलाकात की तस्वीर साझा की और कहा कि भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने के लिए हमेशा भावुक रहने वाले आबे अभी-अभी जापान-भारत एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था।

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली एम्स पहुंचकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू यादव से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। राहुल गांधी दिल्ली एम्स में आज दोपहर पहुंचे थे। यहां उन्होंने यादव के साथ लगभग आधे घंटे बिताया।

उल्लेखनीय है कि लालू यादव को खराब स्वास्थ्य के चलते 06 जुलाई को देर शाम पटना से एयर लिफ्ट कर दिल्ली एम्स लाया गया था। फिलहाल यादव की तबीयत में सुधार है। लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने आज आरजेडी प्रमुख लालू यादव की सेहत के बारे में सूचना देते हुए कहा था कि यादव की सेहत में सुधार है। वह अब बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं। मीसा ने ट्वीटर पर लालू यादव की कुछ तस्वीरें भी साझा की थी। जिसमें वह कुर्सी पर बैठे हुए थे।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को याद करते हुए भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि जापान के सहयोग से भारत में हो रहे कामों के चलते शिंजो आबे सालों तक भारत के जनमन में बने रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने भावुक होते हुए कहा, “आज का दिन एक अपूरणीय क्षति और असहनीय पीड़ा का दिन है। उनके घनिष्ठ मित्र और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे अब हमारे बीच में नहीं रहे।”

दिल्ली में अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आबे एक विश्वसनीय दोस्त थे। उनके कार्यकाल में भारत जापान के राजनीतिक संबंधों को नई ऊंचाइयां मिलीं। साथ ही दोनों देशों की विरासत को जोड़ते हुए रिश्तों को आगे बढ़ाया गया।

श्रीनगर: अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ में 13 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि घायलों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। बाढ़ का पानी कम से कम 25 टेंट अपने साथ बहा ले गया है जिसमें 40 श्रद्धालुओं के बहने की आशंका जताई जा रही है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन से जुड़ी तमाम एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।

जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना में अब तक 13 श्रद्धालुओं के शव निकाले जा चुके हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के अनुसार बादल फटने की घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे हुईं। बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई जिसमें 13 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि पांच लोग सुरक्षित बचाये गए हैं। इस दौरान करीब 40 तीर्थयात्री लापता हैं। बाढ़ से दो दर्जन से अधिक टेंट और तीन लंगर बह गए हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों के अलावा पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। आपदा प्रबंधन दल यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं और घायलों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है।

अमरनाथ यात्रा हादसाः हेल्पलाइन नंबर जारी
011-23438252, 011-23438253
0194-2496240, 0194-2313149

पटना: बिहार की राजधानी पटना के हाईप्रोफाइल लोग शहर के एक ढाबे में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान पटना पुलिस ने पहुंच कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. शहर के पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई शहर के अलग-अलग दो जगहों पर की है. गिरफ्तार लोगों में से पांच लोग बड़ी कंपनियों में बड़े पद पर कार्यरत है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए हाईप्रोफाइल लोग शहर के एक ढाबे में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार लोगों से पुलिस शराब कहां से खरीद कर पी रहे थे, इसके बारे में जानकारी ले रही है. इसके बाद पुलिस शराब बेचने वालों की गिरफ्तारी करेगी. बतादें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बाद भी लगातार लोग शराब पार्टी करते हुए पकड़े जाते है. वहीं, पुलिस की लाख कोशिशों के बाद शराब माफिया राजधानी तक शराब की खेप पहुंचा रहे हैं. पुलिस शराब माफियाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है.