रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी एवं रोटरी सारण के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी एवं रोटरी सारण के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

Chhapra: स्थानीय थाना चौक पर रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी एवं रोटरी सारण के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.इस दौरान लोगों को ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर का निःशुल्क जाँच किया गया. इस दौरान शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एस एस रजा एवं अनूप कुमार सिंह ने अपनी सेवा दी.रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के अध्यक्ष रोo अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा की हमारा प्रयास है की इस प्रकार के कैंप से ज्यादा से ज्यादा आमजनो को लाभ मिले.इस दौरान डॉ एस एस रजा ने बताया की जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए।


यूआरएल डायग्नोस्टिक की ओर से कुल 223 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में ब्लड प्रेशर चेकअप, ब्लड शुगर चेकअप,वजन वगैरह सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।इस दौरान रोट्रैक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव,सचिव अवध बिहारी,धीरज कुमार,सैनिक कुमार,अनिल सोनी रोटरी सारण के अध्यक्ष सोहन गुप्ता,श्याम बिहारी अग्रवाल,अजय गुप्ता,महेश कुमार, राजेश गोल्ड समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें