Chhapra: सारण जिला के 16 थानों के थानाध्यक्ष, ओ0पी अध्यक्ष कक तबादला किया गया है.

इन पदाधिकारियों को समयावधि पूर्ण होने, विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण आदि के मद्देनजर पदस्थापित, स्थानांतरित किया गया है.

देखें सूची

 

छपरा के रास्ते औड़िहार, सूरत और लोक मान्य तिलक टर्मिनल के रूट में परिवर्तन, पढ़ें पूरी खबर…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर स्थित शहबाजकुली-गाजीपुर सिटी स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाॅक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया जायेगा.

इन गाड़ियों का हुआ है मार्ग परिवर्तन

– छपरा एवं औंड़िहार से 12 जुलाई, 2022 को चलने वाली 05135/05136 छपरा-औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग फेफना-शहबाजकुली-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11 जुलाई, 2022 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

– सूरत से 11 जुलाई, 2022 को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

मोबाइल क्रॉस कनेक्शन से हुआ प्यार 3 बच्चों की मां फरार प्रेमी से रचा ली शादी, मान मनौव्वल के बाद मशरख से गई घर

Chhapra: जिले के जिले के मसरख थाना क्षेत्र के के पश्चिम टोला गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मोबाइल के क्रॉस कनेक्शन में हुए प्यार के बाद उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में रहने वाली एक महिला अपने पति और तीन बच्चों को छोड़ मसरख आकर अपने प्रेमी के साथ शादी रचाते हुए रहने लगी. महिला द्वारा महिला द्वारा लोगों को यह बताया गया था कि उसकी पति की मृत्यु हो गई है जिसके बाद लड़के के घरवाले ने उसकी शादी करा दी दोनों घर में रहने लगे. लेकिन इस प्रेम प्रसंग में उस समय नया मोड़ आया जब उत्तर प्रदेश की पुलिस कॉल डिटेल्स और सर्विलांस के आधार पर मसरख के पश्चिम टोला स्थित लड़के के घर पहुंची जहां. उक्त महिला ने अपने तीनों बच्चों और अपने पति को पहचानने तक से इनकार कर दिया. घटना में गांव वालों और मसरख पुलिस के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार प्रेमी के समझाने बुझाने पर महिला अपने पति और बच्चों के साथ वापस चली गई.

इस संबंध में बताया जाता है कि यूपी के संत कबीरनगर जिले की तीन बच्चों की मां को मोबाइल के क्रास कनेक्शन से सारण जिले के मशरक के पश्चिम टोला गांव निवासी से प्यार हो गया. महिला पहले वह पति को छोड़ तीन बच्चों को घर पर छोड़ प्रेमी के गांव चली आई और शादी कर खुशहाल जीवन व्यतीत करने लगी.

वही महिला के गायब होने पर पति समेत परिवार में हड़कंप मच गया. यूपी पुलिस को सूचना गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. इस बीच यूपी पुलिस ने महिला के मोबाइल को सर्विलांस पर लिया तो महिला से पांच नम्बरो पर ज्यादा बात करने का मामला निकला पर कहीं पर भी महिला का पता नहीं चल पाया.

परिजनों ने उन्हीं नम्बरो में से बिहार के मशरक के नम्बर के आधार पर जब बच्चों संग गांव पहुंचे तो महिला के होने की पुष्टि हुई पर महिला जाने को छोड़िए, परिजनों और बच्चों को पहचानने को तैयार नहीं थी.

मौके पर पहुंची मशरक थाना पुलिस में महिला प्रशिक्षु दारोगा मधु कुमारी को परिजनों का विरोध झेलना पड़ा. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल बल की मौजूदगी में महिला और प्रेमी को हिरासत में ले लिया. थाने पर जुटे सभी ने महिला को बहुत समझाया कि तुम चली जाओगी तो इन मासूम बच्चों का क्या होगा. छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी अपनी मां को लिपट कर रो रहे थे. लेकिन महिला को सिर्फ प्रेमी के साथ जाने का भूत सवार था. उसे अपने बच्चों के प्रति भी जरा सा स्नेह नहीं दिखाई पड़ा. जब उसने किसी की बात नहीं सुनी तो वहां मौजूद लोग कहने लगे कि प्यार अंधा होता है, यह धर्म जाति और उम्र नहीं देखता.

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि जब वह अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए जाने लगी तो उसके छोटे-छोटे बच्चे चिल्ला चिल्ला कर रोने लगे. लेकिन प्यार में अंधी महिला ने बच्चों की तरफ पलट कर देखा भी नहीं. प्रेमी ने बताया कि महिला उसके साथ रहने को तैयार है तो वह तैयार है और यदि वह अपने पति के साथ रहने को भी तैयार है तो उसे कोई एतराज़ नहीं हैं.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि महिला फोन से बात कर अपनी सहमति से प्रेमी के यहां आई थी. पति के मौत हो जाने और उसे कोई बच्चा नहीं हैं कह शादीशुदा जिंदगी जी रही थी परिजनों और प्रेमी के समझाने बुझाने के बाद महिला पति और बच्चों के संग घर जाने को तैयार हुई. जिसे कागजी कार्यवाही करते हैं पति को सौंप दिया गया. वहीं प्रेमिका और पति के तरफ से प्रेमी पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करने के अनुरोध पर बांड भरकर छोड़ दिया गया.

कंपनी का एकाउंटेंट रुपए‎ लेकर एकाउंटेंट, जांच में जुटी पुलिस

दरियापुर : प्राइवेट कंपनी के मालिक को‎ विश्वास में लेकर अकाउंटेंट साढे‎ सात लाख रूपया लेकर फरार हो‎ गया. जानकारी के अनुसार‎ दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत‎ चकनूर गांव निवासी सुमन कुमार‎ सिंह ने दमयंती देवी एग्रो फूड एंड‎ फीड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी‎ दरियापुर थाना क्षेत्र के सजनीपुर‎ मटिहान में खोल गया है.

जहां से‎ पशुओं का चारा का सप्लाई डीलर‎ बनाकर करने का काम करता है. इसी कंपनी का अकाउंटेंट साढे‎ सात लाख रूपया नकद व कंपनी‎ द्वारा दिए गए मोबाईल लेकर फरार‎ हो गया है.

इस संबंध में कंपनी के‎ मालिक सुमन ने प्राथमिकी दर्ज‎ कराई है. जिसमें कहा है कि‎ कंपनी में बतौर अकाउंटेंट पद पर‎ अररिया जिला के फतेपुर वार्ड‎ नम्बर 18 निवासी अमित कुमार‎ झा को नियुक्त किया था. जिसने‎ कुछ दिनों तक कंपनी अच्छा काम‎ कर विश्वास में ले लिया और‎ काम करने लगा. हम हाजीपुर‎ सेंटर पर अधिकतर रहते थे. जांच‎ में पता चला कि मेरा कर्मचारी 4‎ डीलर को माल सप्लाई देता है. जिसमें गोपाल पोल्ट्री फीड, शंकर‎ साह पोल्ट्री फीड कटिहार व‎ खलासा पोल्ट्री फीड, आरके फीड‎ नरव शामिल है. इनमें से दो‎ पोल्ट्री फर्म से करीब साढे सात‎ लाख रूपया वसूल लिया तथा‎ फरार हो गया है. कंपनी की तरफ‎ से दिया गया फोन व सिम भी‎ लेकर फरार हो गया है. पुलिस‎ मामले की जांच कर रही है.

छपरा जंक्शन पर उपद्रव और आगजनी करने वालों में से एक को आरपीएफ ने पकड़ा, दो की तलाश जारी

Chhapra: छपरा रेलवे स्टेशन पर आग्निवीर योजना के खिलाफ प्रदर्शन, प्लेटफार्म पर उपद्रव और आगजनी के खिलाफ आरपीएफ की कार्यवाई में गिरफ्तारी हुई है.

छपरा जंक्शन पर 16 जून को हुए उपद्रव आगजनी के खिलाफ आरपीएफ द्वारा CR 310/22 मामला दर्ज किया गया था. जिसमे धारा 145, 146, 147, 174 रेल अधिनियम सरकार बनाम राहुल कुमार सिंह आदि प्रदर्शनकारी पंजीकृत किया गया था. मामले की जांच मुकेश कुमार के नेतृत्व में की जा रही है.

इस मामले के जांच के दौरान 9 जुलाई को छपरा निरीक्षक, उपनिरीक्षक, सीआईबी छपरा और भटनी के द्वारा जांचोपरांत प्रदर्शनकारी गुदरी निवासी को पकड़ा गया. बाकी को लेकर पुलिस खोजबीन कर रही है.

जलालपुर: प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महान क्रांतिकारी, समाजसेवी व अप्रतिम गीतों के रचनाकार व गायक पंडित महेंद्र मिश्र को अमृत महोत्सव में शामिल किए जाने तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी घोषित किए जाने तथा देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की है. उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि भोजपुरी व अन्य भाषाओं में कालजई गीतों की रचना करने वाले अपूर्व गायक, पूर्वी धुनों के जनक पंडित महेंद्र मिश्र का आजादी की लड़ाई में भी अनेक योगदान है .पंडित जी ने ₹5 ,₹10 तथा ₹100 के नोट छापने के साथ ही तत्कालीन प्रचलन में चलने वाले सभी सिक्को को बनाया और क्रांतिकारियों की आर्थिक मदद की. जिससे परेशान होकर ब्रिटिश सरकार ने जटाधारी प्रसाद नाम के एक सीआईडी के दरोगा को जासूस के रूप में नियुक्त किया और अप्रैल 1924 को पंडित महेंद्र मिश्र को गिरफ्तार करवा कर यह जासूस गोपीचंद के नाम से विश्व विख्यात हुआ. जिस पर लंदन टाइम्स में अप्रैल1924 में किसी महीने को गोपीचंद “इकसेत्स स्कॉटलैंडयार्ड” शीर्षक से समाचार पत्र प्रकाशित किया गया था.


उन्होने अपने पत्र मे लिखा है कि पं मिश्र ने तब नोट छापा जब भारत में नोट लंदन से छप कर आया करते थे .पंडित महेंद्र मिश्र से संबंधित साक्ष्य आज भी बिहार पुलिस के पास पटना स्थित सीआईडी विभाग में मौजूद है .पंडित जी के प्रकरण को प्रिवी कौंसिल में लगातार 90 दिनों तक महान स्वतंत्रता सेनानी देशबंधु चितरंजन दास ने किया और तब पूरे देश में हजारों की संख्या में नर्तकियों ने अपने गुरु पंडित महेंद्र मिश्र जी की जरूरत के लिए अपने गहने और रुपए लेकर गई थी.पं महेंद्र मिश्र जी प्रभावशाली शख्सियत के मालिक थे. वे अपने ही जीवन में किवदन्ती बनकर बन गए थे. आज भी इनके गीत भारत के बाहर जहां कहीं भी भोजपुरी भाषी हैं बड़े आदर सम्मान के साथ गाते हैं और इनका नाम लेते हैं. ऐसे महापुरुष ने जेल प्रवास के दौरान भोजपुरी का गौरव ग्रंथ भोजपुरी का प्रथम महाकाव्य संगीत अपूर्व रामायण की रचना की.इसमें हजार से अधिक गीत कई धुनों पर आधारित हैं.

Katihar: दो दोस्त नितिनराज और सरल कुमार की एक साथ मौत हो गई है.दोनो साथ-साथ कोचिंग पढने निकले थे पर रास्ते में बाढ के पानी में डूबने से दोनो की मौत हो गई. यह हादसा कटिहार जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र के सिंधिया पुल के समीप की है।मृतक दोनों दोस्त प्राणपुर थाना के रानीगंज गांव के रहने वाले थे।दोनो का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं गांव में भी मातम का माहौल है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों कई नए इलाके में बाढ का पानी आया हुआ है.मृतक दोनो दोस्त साथ साथ कोचिंग पढने निकले थे और वापसी में सिंधिया पुल के पास बाढ का पानी देखने गए थे.इसी दौरान पानी से अठखेलियां करते हुए एक दोस्त का चप्पल बाढ़ के पानी में गिर गया। जिसे निकालने के लिए वह जैसे ही आगे बढा..वह पानी में गिर पड़ा और डूबने लगा।दोस्त को डूबता देख दूसरे ने भी छलांग लगा दी. पर दोनो में से कोई भी तैरना नहीं जानता था.इस वजह से दोनो की मौत हो गई.वहीं मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद वहां भीड़ जुटी और दोनो का शव बाहर निकाला गया.पानी से निकालने का बाद दोनो को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.

Patna: प्रधानमंत्री 12 जुलाई को बिहार के दौरे पर आ रहे है. जिसे लेकर हर तरफ तैयारी शुरू कर दी गई है. सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए संजय गांधी जैविक उद्यान (Patna Zoo) और इको पार्क को बंद रखा जाएगा. साथ ही एयरपोर्ट से लेकर विधानमंडल क्षेत्र तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध होंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले शहर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया जाएगा. वहीं विधानमंडल परिसर में बिना सुरक्षा पास के प्रवेश नहीं मिलेगा. यहां कोविड प्रोटोकाल का भी पालन किया जाएगा. पीएम मोदी इस दौड़े के दौरान डेढ़ घंटे तक पटना में रहेंगे.

एसपीजी की टीम प्रधानमंत्री के आने से पहले ही पहुँच चुकी है. एसपीजी टीम ने यहां पहुंचकर कार्यक्रम स्थल विधानमंडल परिसर से एयरपोर्ट तक के सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया. प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान के समय एयरपोर्ट इलाके में नो-फ्लाईंग जोन रहेगा. इस दौरान हवाई यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए राइडिंग रोड और एयरपोर्ट रोड को सिर्फ प्रधानमंत्री के गुजरने के समय ही बंद रखा जाएगा.

पटना के जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के पहले हार्डिंग रोड की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाना है. यहां प्रातः 4.00 बजे से प्रधानमंत्री के जाने तक हार्डिंग रोड की ओर से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. इसके साथ ही 12 जुलाई को संजय गांधी जैविक उद्यान और ईको पार्क को भी बंद रखा जाएगा. दोनों जगह सुरक्षा बल की भी तैनाती होगी.

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला वरेल पुलिस ने भी अपने स्तर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि किसी तरह की कोई सेंधमारी न हो सके. पटना में जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वरीय अधिकारी लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. हालांकि सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. बेली रोड पर सामान्य रूप से वाहनों का आवागमन होगा.

बेगूसराय:  केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि हर गांव के मठ-मंदिर पर यह हालत बने की बच्चे-बूढ़े सभी लोगों की सहभागिता मठ-मंदिर के साथ जुड़ें। बेगूसराय के वभनगामा ठाकुरबाड़ी में नए महंत के अभिषेक के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने तथा संत समाज से आशीर्वाद लेने पहुंचे गिरिराज सिंह ने संत-महात्माओं से हर गांव के मठ-मंदिरों से गांव के सभी लोगों को जोड़ने का अनुरोध किया।

गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के अंदर ज्यों-ज्यों मठ और मंदिर कमजोर पड़ते गया, त्यों-त्यों सनातन धर्म कमजोर होते चला गया। इसलिए संत-महंत गांव के बच्चों को मठ-मंदिर से जोड़ें, बच्चों को गायत्री मंत्र सिखाया जाय। बच्चों को हनुमान चालीसा सिखाया और पढ़ाया जाए, रामायण का पाठ-प्रवचन हो।सभी गांव में हनुमान जी, शंकर जी, काली जी, दुर्गा जी, ठाकुर जी का मंदिर होता है तथा उनका सप्ताह में एक विशेष दिन होता है। उस दिन संध्या कालीन आरती के समय गांव के सभी बच्चे सहित तमाम लोग सामूहिक रूप से शामिल हों। बच्चे जब संस्कार और संस्कृति से जुड़ेंगे तो भारत फिर से सांस्कृतिक विरासत वापस लेकर आएगा। सांस्कृतिक विरासत जब वापस आएगा तो फिर कोई हमारी तरफ बुरी नजर से देखने वाला नहीं होगा।

मौके पर उपस्थित बिहार एवं झारखंड के जिले तथा नेपाल से आए संत-महंतों ने कहा कि हमने सनातन धर्म को संपूर्ण रूप से साथ निर्वहन करने का संकल्प लिया है, सनातन धर्म को आत्मसात कर लिया है। सनातन एक ऐसा धर्म है जो शाकाहारी से लेकर मांसाहारी तक सबों की पूजा करता है। राष्ट्र के लिए जीने वाला, मरने वाला, जागने वाला सच्चा धर्मी होता है।

संतों ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या अज्ञानता है। हम भूवंश की रक्षा के लिए काम करते हैं, जबकि असुरों ने खून बहाना ही सीखा है। हम अपने को इतना बलिष्ठ कर रहे हैं कि उस असुर को भारत से भागना होगा। यह धरती प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि और कर्मभूमि है।

यह उस प्रभु की भूमि है जहां शिव के साथ रहते हुए भी रावण रुक नहीं सका। उस आताताई से परेशान होकर प्रभु श्रीराम जब लंका की ओर चले तो शिवजी ने भी अपने भक्त रावण का नहीं, राष्ट्र और स्वाभिमान की रक्षा को लेकर चलने वाले प्रभु श्रीराम का साथ दिया। क्योंकि वह सनातन धर्म की परंपरा के साथ थे, यह देश काल देशांतर को भारत के आगे भी ले जाना है।

समस्तीपुर के एक शख्स को प्रधानमंत्री पोर्टल पर अपशब्द व धमकी भरा मैसेज भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह युवक मोहनपुर ओपी क्षेत्र के चपरा गांव का रहने वाला है और इसका नाम रूदल राय है. एसपी हृदयकांत द्वारा दिए गए निर्देश पर पटोरी एवं मोहनपुर ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर इस युवक को टावर लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया है.


आरोपी युवक रुदल राय पटोरी में एसबीआई के एक एटीएम में प्राइवेट गार्ड के रूप में काम करता है. मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर शनिवार देर रात को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस युवक को पटोरी थाना ले गई. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही जिला मुख्यालय से पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने आकर भी आरोपी रूदल से पूछताछ की है.

Chhapra: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए रौजा वार्ड नं०- 44 स्थित यादव बस्ती में भीम राय के आवास पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित लोगों के द्वारा बड़े हीं निष्ठा भाव से परमपिता परमेश्वर को नमन करते हुए  लालू प्रसाद यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई. प्रार्थना सभा के पूर्व लालू प्रसाद यादव को वक्ताओं ने गरीबों, पिछड़ों, दलितों एवं वंचितों का भगवान बताया। वक्ताओं ने सामाजिक न्याय का मशीहा बताते हुए कहा कि लालु जी को तमाम झूठे केशों में फ़सा कर यातनाएं दी गई, वे सारी यातनाओं को सहें लेकिन कभी भी वे अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया जिसका नतीजा है आज बड़े-बड़े हस्ती उनके सामने नतमस्तक है. लालू प्रसाद यादव जैसे सख्सियत विरलय पैदा होते है. वे एक महान योद्धा की तरह सामाजिक न्याय की लड़ाई को लड़े एवं गरीबों को उनका हक़ भी दिलवाया. 

Chhapra: कुर्बानी ,कुर्बानी कुर्बानी अल्ला को प्यारी है कुर्बानी. अपनी अहकार, मनभेद को भुलाकर समाज के लिए आत्म समर्पण की भावना से सेवा करना, सबका मान सबका सम्मान रखना कुर्बानी ईद उल अज़हा का मूल मकशाद है. उक्त बाते प्रदेश जदयू के सचिव अल्ताफ आलम राजू ने अपने पैतिक आवास बनियापुर के पैग़म्बरपुर गाव मे ईद उल अज़हा के नामाज के बाद कही. उन्होंने कहा कि अल्लाह के राह मे, अपने सबसे अजीज चीजों को कुर्बान करना इस्लाम का पैगाम है. समाज मे एकता अखंडता, प्रेम भाईचारे के लिए समर्पित रहना चाहिए. उन्होंने प्रदेश सहित जिले के सभी मुस्लिम भाइयो को मुबारकबाद दिया