पटना: जीएसटी परिषद के फैसले लागू होने के बाद कई खाद्य वस्तुएं महंगी हो गयी है. बिहार में जीएसटी की नई दरें सोमवार यानी आज से लागू हो गयी है. इससे पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ जैसे आटा, पनीर और दही के दामों में बढ़ोतरी देखी गयी. इनपर अब पांच प्रतिशत जीएसटी देकर ग्राहकों को खरीदारी करनी पड़ेगी. इतना ही नहीं ग्राहकों को 5000 रुपये से अधिक किराये वाले अस्पताल के कमरों के लिए भी पांच प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करना होगा. इसके अलावा 1000 रुपये प्रतिदिन से कम किराये वाले होटल के कमरों पर 12 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाने की बात कही गयी है. अभी इस पर कोई कर नहीं लगता है. वहीं, बिना ब्रांड वाले उत्पादों पर जीएसटी छूट जारी रहेगी.

डिब्बा या पैकेटबंद और लेबल युक्त ( फ्रोजन को छोड़कर) मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. इसके साथ ही टेट्रा पैक और बैंक की तरफ से चेक जारी करने पर 18% और एटलस समेत नक्शे तथा चार्ट पर 12% जीएसटी लगेगा. ‘प्रिंटिंग/ ड्राइंग इंक’, धारदार चाकू, कागज काटने वाला चाकू और ‘पेंसिल शार्पनर’, एलईडी लैंप, ड्राइंग और मार्किंग करने वाले उत्पादों पर कर की दरें बढ़ाकर 18% कर दी गयी हैं. सौर वॉटर हीटर पर अब 12% जीएसटी लगेगा, जबकि पहले पांच प्रतिशत कर लगता था. सड़क, पुल, रेलवे, मेट्रो, अपशिष्ट शोधन संयंत्र और शवदाहगृह के लिए जारी होने वाले कार्य अनुबंधों पर अब 18% जीएसटी लगेगा, जो अबतक 12 प्रतिशत था.

खुले में बिकने वाले बिना ब्रांड वाले उत्पादों पर जीएसटी छूट जारी रहेगी. रोपवे के जरिये वस्तुओं और यात्रियों के परिवहन तथा कुछ सर्जरी से जुड़े उपकरणों पर कर की दर घटाकर पांच प्रतिशत की गयी है. इससे पहले यह 12% लगता था. वहीं, ट्रक, वस्तुओं की ढुलाई में इस्तेमाल होने वाले वाहनों जिसमें ईंधन की लागत शामिल है, पर अब 12% जीएसटी लगेगा जो अभी तक 18% लगता था. बैटरी या उसके बिना इलेक्ट्रिक वाहनों पर रियायती पांच प्रतिशत जीएसटी बना रहेगा.

पटना: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना सिटी से सटे गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के चार सदस्य डूब गए. इन लोगों को डूबता देख स्थानीय लोगों ने किसी तरह से एक महिला और उनके बेटे को सुरक्षित बचा लिया. वहीं दो बच्चे गंगा की तेज धारा में बह गए. यह घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज गंगा मंदिर घाट की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गंगा नदी में डूबे दोनों बच्चों के शव को बरामद कर लिया. मृतक दोनों बच्चों की पहचान पांच वर्षीय अभि कुमार और चार वर्षीय रुद्र कुमार के रूप में हुई.

जानकारी के अनुसार, टुन्नी यादव की विवाहिता बेटी रविवार को अपने दो बच्चों और एक भतीजे के साथ गंगा मंदिर घाट पर स्नान करने के लिए गयी थी. स्नान करने के दौरान चारों गहराई में चले गये. गहराई में जाने के बाद चारों डूबने लगे. इसी दौरान स्थानीय लोगों की नजर इन लोगों पर पड़ी तो उन्होंने नदी में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए महिला और उनके एक बच्चे को तो बचा लिया, लेकिन दो बच्चे गंगा नदी में डूब गए. गंगा नदी में चार लोगों के डूबने से घाट पर अफरा-तफरी मच गई.

Chhapra: सावन माह के प्रथम सोमवारी पे धर्मनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने सारण समेत अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा कर भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयंसेवको ने मानवता का बेहतर उदाहरण पेश किया।स्काउट गाइड सारण द्वारा लगाए गए सेवा शिविर में डिस्ट्रिक्ट ओपेन ट्रूप के 30 स्काउट तथा 40 गाइड स्वयंसेवको ने जलाभिषेक के लिये आये श्रद्धालुओं की सेवा कर एक मिशाल पेश किया।वही स्काउट गाइड सारण के स्वयंसेवक धर्मनाथ मंदिर में जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करते नजर आये।स्काउट गाइड सारण के स्वयंसेवक कई शिफ्टों में बटकर अपनी सेवा देते रहे।

सेवा शिविर में प्रतिनियुक्त शिविर प्रभारी अमन राज ने कहा कि हम सभी समाज सेवा की भावना से काम करते है।सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है।वही जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 8 घंटे से अधिक समय से बच्चे,असहाय,बुजुर्ग एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं की सेवा करने का जो काम स्काउट गाइड सारण के स्वयंसेवको ने किया है वो सराहनीय है।इस सेवा शिविर में डिस्ट्रिक्ट ओपेम ट्रूप के लगभग 30 स्काउट और 40 गाइड ने भाग लिए।समाज सेवा शिविर को सफल बनाने में गाइड कैप्टेन रितिका सिंह,सीनियर स्काउट अमन सिंह,चंदन,विकाश,सुमित,अनूप,दीपू सहित सभी स्काउट गाइड को प्रतिनियुक्त किया गया है।

सीवान: सावन की आज पहली सोमवारी पर शिवालयों में जल चढ़ाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. कोरोना के कारण दो वर्षों से श्रावणी मेले का आयोजन नहीं हो पाया था जिस वजह से इस बार भक्तों का सैलाब उमड़ परा है. इसी बीच सिवान जिले के महेंद्र नाथ मंदिर में जल चढ़ाने के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई है.

मृत महिला की हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के रहने वाले मोताब चौधरी की पत्नी लीलावती देवी और जीरादेई थाना क्षेत्र के पथार गांव की रहने वाली सुहागमती देवी के रूप में हुई है. वहीं, घायल महिला की पहचान प्रतापपुर निवासी जनक देव भगत की पत्नी शिव कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई. घायल महिला को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सिवान के सिसवन प्रखंड अंतर्गत मेंहदार में स्थित महेन्द्रनाथ मंदिर में पहली सोमवारी को पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. आज सुबह 3 बजे पूजा के लिए मंदिर का पट खुलते ही बड़ी संख्या में लोग एक साथ मंडी में प्रवेश करने लगे इसी कारण से भगदड़ मच गई. जिसमें दो महिलाओं की दबकर मौत हो गई वहीं तीन श्रद्धालु जख्मी हो गए. जानकारी के मुताबिक परिजनों ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया और शव लेकर घर चले गए.

New Delhi: भारत के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज करीब 4,800 निर्वाचित सांसद और विधायक मतदान करेंगे. एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के यशवंत सिन्हा के बीच मुकाबला है. मतदान दिल्ली में संसद भवन और राज्यों की विधानसभाओं में होगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को बीच मुकाबला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया. बता दें कि संसद भवन के कमरा संख्या 63 में 6 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

बिहार में डीएलएड के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दी गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) पटना के द्वारा कराई जाने वाली इस परीक्षा के लिए इच्छुक अभ्यार्थी अब 22 जुलाई 2022 तक secondary.biharboardonline.com पर आवेदन कर सकते हैं. वहीं शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि 24 जुलाई होगी.

Bihar DElEd में नामांकन के लिए 27 जून को फॉर्म आया था जिसे भरने की आखिरी तारीख 17 जुलाई थी जिसे अब बढ़ा कर 22 जुलाई कर दिया गया है. वही इस परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड 25 जुलाई को जारी किया जाएगा. और एडमिट कार्ड में संशोधन के लिए 28 जुलाई तक का वक्त होगा. वहीं इसकी परीक्षा अगस्त महीने में प्रस्तावित है परंतु अभी तक परीक्षा तिथि का ऐलान नहीं किया गया है.

मान्यता प्राप्त सरकारी एवं निजी प्राथमिक स्तरीय प्रशिक्षण संस्थानों में DElEd पाठ्यक्रम के सत्र 2022-24 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जा रही है. बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 960 रुपए जमा कराने होंगे. जबकि अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 760 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा.

छपरा सदर अस्पताल में हुई हत्या कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार

Chhapra: भगवान बाजार थानान्तर्गत छपरा सदर अस्पाताल के परिसर में कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा आपसी विवाद में एक स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिस संबंध में वादी के फर्दब्यान के आधार पर भगवान बाजार थाना कांड सं0-352/22, दिनांक 16.07.22 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

इस घटना को पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा तत्क्षण संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर एवं थानाध्यक्ष भगवान बाजार थाना को कांड के अनुसंधान में त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा – निर्देश दिया गया.

जिसके आलोक में भगवान बाजार थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर कांड में संलिप्त अभियुक्त विनय सिंह, उम्र 32 वर्ष, पिता – रंजित सिंह, सा0 कटरा नेवाजी टोला, थाना भगवान बाजार, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया.

अनुसंधान एवं पूछ – ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. विनय कुमार सिंह , उम्र लगभग 32 वर्ष , पिता- रंजित सिंह , सा0 कटरा नेवाजी टोला , थाना भगवान बाजार जिला सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त विनय कुमार सिंह का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहास

1. भगवान बाजार थाना कांड सं0-299 / 22 , दिनांक -12.06.22 धारा -341 / 342 / 323 / 353 / 307 / 504 / 506 भा0 द0 वि0 एवं_3 ( i ) ( r ) ( s ) ( 3 ) ( 2 ) ( va ) SC / ST Act

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण ने पूर्व जिलापाल लायन डा एस के पांडे के जन्मदिवस पर स्लम बस्ती एवं छपरा जंक्शन पर रह रहे जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़ों का वितरण किया गया. मौके पर डा एस के पांडे ने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण हमेशा से समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देते रहा है और आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरे जन्मदिवस के अवसर पर इस तरह का नेक कार्य लियो क्लब ने किया. इस मौके पर अध्यक्ष लियो सोनू सिह,डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट विकास, उपाध्यक्ष लियो सुशांत सचिव लियो छोटू , कोषाध्यक्ष लियो आशुतोष , लायन मनीष, लियो प्रकाश, लियो विशाल अन्य सदस्य उपस्थित रहे. युक्त जानकारी पी आर ओ लियो सुप्रीम जी ने दिया.

बेगूसराय:  एसटीएफ एवं बेगूसराय पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को मटिहानी थाना क्षेत्र में हथियार के साथ पकड़े गए तस्कर से पूछताछ में कई इनपुट मिला है। जिसके आधार पर विशेष टीम कार्रवाई कर रही है, बेगूसराय में हथियार की तस्करी करने वाले सभी तस्करों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह जानकारी एसपी योगेन्द्र कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

एसपी ने बताया कि पिछले सप्ताह तस्करी कर ले जाया जा रहा बड़ी मात्रा में हथियार सिंघौल थाना क्षेत्र में पकड़ा गया था। उस तस्कर से मिले इनपुट के आधार पर खुलासा हुआ था कि मटिहानी थाना क्षेत्र में तस्कर हथियार का आदान-प्रदान करते हैं। उस इनपुट के बाद एसटीएफ एवं सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में बनी टीम लगातार कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान शुक्रवार को मिले इनपुट के आधार पर मटिहानी रेड क्रॉस अस्पताल के समीप से समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर निवासी स्कूटी सवार साहिल कुमार को तीन पिस्टल, छह मैगजीन, छह देसी पिस्तौल एवं दस जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में साहिल ने हथियार खरीदने और बेचने में शामिल जगह और लोगों का खुलासा किया है, इसके लिए स्पेशल टीम बनाकर कारवाई की जा रही है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया हथियार तस्कर साहिल कुमार मेरठ के एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग कर रहा था। द्वितीय वर्ष में रहने के दौरान लॉकडाउन होने के बाद जब वह गांव आया तो गांव में ही रह गया। इसी दौरान अपराधियों से उसकी दोस्ती हो गई तथा साहिल ने हथियार तस्करी करना शुरू कर दिया। इससे कितना पैसा कमाया है उसका भी खुलासा होगा तथा जरूरत पड़ी तो पीएमएलए के तहत हथियार तस्करी से बनाई गई संपत्ति जप्त की जाएगी।

विगत एक महीने के दौरान एसटीएफ एवं बेगूसराय पुलिस की तत्परता से 30 से अधिक हथियार पकड़े गए हैं, कई और इनपुट मिले हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई हो रही है। बेगूसराय में जितने भी तस्कर हैं, अपराध को बढ़ावा देने वाले हैं, सभी की सूची बनाई गई है, पकड़ कर अंदर किया जाएगा। साहिल के संबंध में समस्तीपुर सहित आसपास के जिलों से इनपुट लिया जा रहा है। इस गिरफ्तारी में डीएसपी की टीम, मटिहानी थानाध्यक्ष की टीम एवं एसटीएफ की टीम ने पूरी बहादुरी से काम किया है, इसके लिए पुरस्कृत किया जाएगा तथा मुख्यालय को भी पुरस्कृत करने के लिए लिखा जाएगा।

पटना:  राजधानी पटना के गंगा नदी में क्रूज एवं फ्लोटिंग रेस्तरां का संचालन अक्टूबर माह से होगा शुरू हो जायेगा। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लि. द्वारा किये गये प्रयास के फलस्वरूप एजेन्सी एम-एस संध्या सम्राट कंस्ट्रक्शन एंड सर्विस प्रा. लिमिटेड पटना को इसके संचालन का जिम्मा दिया गया है।

पटना ने गांधी घाट में जल पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष-2009 में एमवी गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का क्रय किया गया था, जिसमें तकनीकी खराबी हो जाने के कारण सुरक्षा दृष्टिकोण से वर्ष-2017 से संचालन बंद है। एमवी गंगा विहार की तकनीकी खराबी की मरम्मत के लिए अनेकों बार निविदा का प्रकाशन किया गया एवं देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी-खड़गपुर के द्वारा भी जलयान का निरीक्षण करा इसके मरम्मति के लिए प्रयास किये गए थे लेकिन वह सफल नहीं हो पाया।

विभाग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कांफ्रेन्स में रिवर क्रूज की सम्भावनाओं की दिशा में भाग लिया गया था। इसी सम्मेलन में एजेन्सी एम-एस संध्या सम्राट कंस्ट्रक्शन एंड सर्विस प्रा. लिमिटेड पटना को इसके संचालन का जिम्मा दिया गया। चयनित एजेन्सी को पीपीपी मोड के तहत 15 वर्षो के लिए लीज पर इसके संचालन का जिम्मा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि एमवी गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पूर्व में पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहा है। इस पर मंत्रिमंडल परिषद की बैठक भी आयोजित की जा चुकी है। बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, वित्त आयोग, विश्व बैंक के अध्यक्ष एवं राज्य के प्रमुख अधिकारीगण इसका लुत्फ उठा चुके हैं। अन्य कार्यक्रमों जैसे रिंग सेरेमनी, बर्थडे पार्टी, शादी की सालगिरह, चांदनी रात में कवि सम्मेलन, डांडिया एवं आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं।

नई दिल्ली: बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़को उप राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. धनखड़ मौजूदा वक्त में पश्चिम बंगाल में राज्यपाल पद पर हैं. धनखड़ ने शनिवार शाम को ही पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और इसके बाद से ही उन्हें उप राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं. धनखड़ ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह से भी भेंट की थी. उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होना है.

उम्मीदवार तय करने के लिए शनिवार को बीजेपी की शीर्ष नीति निर्धारक संस्था संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद रहे. देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं. संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 है. इनमें से केवल भाजपा के 394 सांसद हैं. जीत के लिए 390 से अधिक मतों की जरूरत होती है.

• 15 जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगा विशेष अभियान
• सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त मिलेगी प्रीकॉशन डोज

Chhapra: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में 15 जुलाई से 30 सितंबर तक कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत 18 वर्ष के आयु वर्ग और इससे ऊपर के सभी पात्र लाभार्थियों को म़ुफ्त में बूस्टर डोज लगाई जाएगी। देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह पहल की है। अब टीकाकरण अमृत महोत्सव मनाया जायेगा। 75 दिनों तक विशेष अभियान चलाकर बूस्टर डोज से वंचित लाभार्थियों का नि:शुल्क टीकाकरण किया जायेगा।


संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा के लिए तीनों डोज लेना जरूरी
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि एकबार फिर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में संक्रमण की शिकायत सामने आने लगी है। इसलिए, इस घातक महामारी से बचाव के लिए हर व्यक्ति को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराने की जरूरत है। क्योंकि, इस महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन ही सबसे बेहतर और कारगर विकल्प है। इसके अलावा सावधानी और सतर्कता रखने की भी जरूरत है। इसलिए, मैं तमाम जिले वासियों से अपील करता हूँ कि जो लोग पहला डोज लेने के बाद दूसरा या दूसरा लेने के बाद प्रीकाॅशनरी (तीसरा) डोज लेने की समयावधि पूरी कर चुके हैं, वह निश्चित रूप से अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थानों में जाकर जल्द से जल्द वैक्सीन लें । जो लोग अबतक किसी भी कारण वश वैक्सीनेशन नहीं करा पाए हैं, वह भी जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराएं और खुद के साथ-साथ अपने परिवार और समाज को भी इस घातक महामारी से सुरक्षित करें।
26 सप्ताह की अवधि पूरी होने पर दी जायेगी प्रीकॉशन डोज
डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह ने बताया कि 18 से 59 तथा 60 व उससे अधिक उम्र के सभी लाभार्थियों को फर्स्ट डोज, सेकेंड डोज और प्रीकॉशनरी डोज की ड्यू लिस्ट तैयार करते हुए उनको टीकाकृत किया जाएगा। वहीं, पहले प्रीकॉशनरी डोज लेने की अवधि 9 माह निर्धारित की गई थी। लेकिन, अब इसमें बदलाव किया गया है। जिसके तहत 18 से 59 वर्ष तक के वैसे लाभार्थी जिनको टीके की दूसरी डोज लगे छह महीने या 26 सप्ताह की अवधि पूरी हो चुकी है, वे कोविड टीके की प्रीकॉशनरी डोज ले सकते हैं। कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। संक्रमण की संभावित लहर को देखते हुए लोग टीका लेने में कोई भी कोताही न बरतें। जिन्होंने अब तक टीका नहीं लिया है, वे सबसे पहले टीके की पहली डोज लें। पहली डोज ले चुके लोग समय पर दूसरी डोज लें और दूसरी डोज ले चुके लोग निर्धारित समय प्रीकॉशनरी डोज अवश्य लें। ताकि, जिले को कोरोना के प्रभाव से सुरक्षित रखा जा सके। आशा व एएनएम को अपने क्षेत्र में टीका की निर्धारित डोज से वंचित लोगों को चिह्नित करते हुए विशेष अभियान के तहत उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि, टीका से वंचित सभी लाभार्थियों उनके ड्यू लिस्ट के अनुसार टीकाकृत किया जा सके।