छपरा: उषा कम्पनी का नकली पंखा बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार
Chhapra: खैरा थाना कस्बा पटेढ़ा अन्तर्गत माँ टेलकम पटेढ़ा चौक दुकानदार का नाम रंजन कुमार और खैरा थाना अन्तर्गत ही खोदाईबाग एस. के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार का नाम अखिलेश उषा कम्पनी के नकली पंखा बेच रहे थे। कम्पनी के प्रभारी को यह सूचना मिली थी की इन दुकानो पर उषा स्वीफट पंखा पुरे सिजन भर नकली पंखा बिक रहा है, अतः कम्पनी के प्रभारी को सूचना मिलते ही वहाँ के थाना प्रभारी को सूचित कर एक टीम का गठन किया, तथा दोनो दुकानो पर छापे माड़ी गई, जिसमे दोनो दुकानो से नकली उषा स्वीफट पंखा बरामद हुआ। उन पंखो के डिब्बो मे न तो गांरन्टी कार्ड था और न ही उसके डिब्बे पर बारकोड था, तथा डब्बा का कलर भी असली डब्बे की तुलना मे कलर हल्का था। दुकानदार से बिल मांगने पर उनके द्वारा कोई भी खरीदारी बिल नही प्रस्तुत किया गया। ग्राहक भी सस्ता के चक्कर मे नकली समान को असली मान कर खरीदारी करते है और ठगे जाते है, ग्राहको को चाहिए की उसमे बार कोड एवं गांरटी कार्ड का अध्यन कर ही वस्तु की खरीदारी करे।