नई दिल्ली: जस्टिस यूयू ललित ने आज देश के नए चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ले ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई। 26 अगस्त को जस्टिस एनवी रमना के सेवानिवृत्त होने के बाद जस्टिस यूयू ललित को चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। वे देश के 49वें चीफ जस्टिस होंगे।

10 अगस्त को राष्ट्रपति ने जस्टिस ललित को चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया था। चीफ जस्टिस के रूप में उनका कार्यकाल 8 नवंबर तक का होगा। जस्टिस ललित का जन्म 9 नवंबर, 1957 को हुआ था।

जून 1983 से उन्होंने वकालत शुरू की। 1985 तक बाम्बे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करने के बाद वे जनवरी 1986 में दिल्ली शिफ्ट हो गए। अप्रैल 2004 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट का दर्जा दिया गया।

2 जी के मामले में वे सीबीआई के स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्युटर नियुक्त किए गए। उन्हें 13 अगस्त, 2014 को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था।

विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मशरख में किया स्वागत

मशरक : पटना से गोपालगंज जाने के क्रम में बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता व पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी का मशरक महावीर चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फुलमाला पहना कर स्वागत किया.

विधायक जनक सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी के साथ सम्राट चौधरी जिन्दाबाद, नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद, भाजपा जिन्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे. इसके बाद भाजपा विधायक जनक सिंह के आवासीय परिसर में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी का विधायक जनक सिंह एवं उनके पुत्र भाजपा के युवा नेता पंकज सिंह ने सम्राट चौधरी का फुलमाला व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया.

मौके पर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष व बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी, सारण जिला भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री रविरंजन सिंह मंटू, मशरक भाजपा के अध्यक्ष बीरबल प्रसाद, पप्पु सिंह, बिनय कुमार सिंह, प्रह्लाद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

बेगूसराय: बेगूसराय पुलिस ने छह-सात अगस्त की रात बखरी थाना क्षेत्र में हुए एक प्रेमिका की हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। प्रेमी बदलने के कारण प्रेमिका की हत्या हुई तथा हत्याकांड में शामिल मृतका के दो पूर्व प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने शनिवार को बताया कि छह अगस्त की रात बखरी थाना क्षेत्र के अहमदपुर घाघरा निवासी विकेश कुमार ने अपने चचेरे भाई बिट्टू कुमार के साथ मिलकर खलीफा बाबा स्थान के नीचे बगीचा में शादीपुर (रामपुर) निवासी नंदकिशोर सदा की पुत्री की चाकू से गला काटकर हत्या कर दिया तथा शव फेंक कर फरार हो गया।

सात अगस्त की सुबह घटना की सूचना मिलते ही बखरी डीएसपी चंदन कुमार नेतृत्व में बखरी थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल कर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार सूचना संकलन, तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए हत्याकांड में शामिल अहमदपुर (घाघरा) निवासी प्रेमिका के पूर्व प्रेमी विकेश कुमार एवं बिट्टू कुमार को मृतिका के मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया है कि मृतिका का प्रेम प्रसंग विकेश कुमार के साथ चल रहा था। इसी बीच कुछ दिनों के लिए विकेश बंगलौर चला गया, विकेश बंगलौर से वापस आया तो पता चला कि उसकी प्रेमिका किसी दूसरे से प्रेम कर रही है।

इसी से आक्रोशित होकर बदला लेने के लिए छह अगस्त की रात उसने प्रेमिका को फोन कर मिलने के लिए शादीपुर गांव के खलीफा बाबा स्थान के समीप बगीचा में बुलाया। जहां दोनों ने उसको पकड़ कर चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। परिजनों ने सुबह में फूल तोड़ने के बाद हत्या की बात कही थी लेकिन अनुसंधान के दौरान घटनाक्रम ही बदल गया तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए 20 दिनों के अंदर ही दोनों हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

 

 

 

इनपुट एजेंसी से 

इसुआपुर: महावीरी झंडा मेला शांतिपूर्वक संपन्न, फूहड़ गीतों पर अर्धनग्न नर्तकियों ने रातभर परोसी अश्लीलता

इसुआपुर: भादो मास के अमावस्या की रात इसुआपुर बाजार में 5 स्टेजों पर हनुमान चालीसा के साथ महावीरी झंडा मेले की शुरुआत हुई. मेले में इसुआपुर, अचीतपुर, पुरसौली, आतानगर और विशुनपुरा गांव के बने मंच का उद्घाटन स्थानीय विधायक, पूर्व विधायक, विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों और लाइसेंस धारियों ने किया. पगड़ी की रस्म के साथ अतिथियों के सम्मान के साथ झंडा मेला प्रारंभ हुआ. प्रखण्ड के विभिन्न गांवों से महावीरी झंडा आखाड़ा के साथ पहुंचा. जहां हाथी, घोड़ा गाजे बाजे के साथ जुलूस पहुंचा.

मेले में हर वर्ग के लोगों के लिए दुकानें सजी थी. कोरोना काल के दो वर्ष बाद लगे इस महावीरी झंडा मेले को लेकर लोगों में भरपूर उत्साह था. मुख्य बाजार क्षेत्र में बच्चों के लिए झूले लगे थे जहां बच्चों ने इसका लुफ्त उठाया. नाव, लिफिटिंग, बाइक, कार और स्काई व्हील पर बच्चों ने जमकर मस्ती की. वही महिलाओं ने भी मेले में जमकर खरीददारी की. बच्चों के खिलौने और दैनिक जरूरत के दर्जनों दुकानें सजी थी. इसके अलावे जलेबी, चाट, फुचका, आइस्क्रीम, चौमिंग और दर्जनों मीट चावल की दुकानें लगी थी. पूरी रात चले इस मेले में खाने पीने के सामानों की खूब बिक्री हुई.

उद्घाटन के बाद स्टेजों पर हनुमान चालीसा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. गीत संगीत में मेले में घूम रहे लोगों ने गोते लगाए. रात के बढ़ने के साथ ही मंचों पर भोजपुरी गीत बजने लगे. जिसके बाद फुहड़ता के साथ नर्तकियों का अर्धनग्न डांस शुरू हुआ. आधी रात के बाद यह धीरे धीरे यह मेला अश्लीलता की हदों को पार करने लगा. भोजपुरी के फूहड़ और द्विअर्थी गीत पूरी रात मेला घूमने वाले लोगों के लिए अश्लीलता पड़ोसी गई. वही सुरक्षा और विधि व्यवस्था में लगे पदाधिकारी और पुलिसकर्मी भी मूकदर्शक बने रहे.

मेले में विधि व्यस्था को लेकर मढ़ौरा एसडीओ एवं एसडीपीओ द्वारा बाजार में बने कंट्रोल रूम में कैंप किया जा रहा था. वही मशरख, भेल्दी, छपरा, मढ़ौरा, अमनौर सहित कई आसपास के थानों की पुलिस और पदाधिकारी लगातार मेला क्षेत्र में अपनी ड्यूटी बजा रहे थे. पूरी रात मेले में हर वर्ग के लोगों की धमा चौकड़ी मची रही जिसमे महिलाएं भी शामिल थी. शनिवार की अहले सुबह तक सभी मंचों पर ऑर्केस्ट्रा प्रारंभ था. लोगों ने दो वर्षो बाद लगे इस मेले का भरपूर आनंद उठाया.

ज्यूरिख: इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (फीफा) ने शुक्रवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से तत्काल प्रभाव से निलंबन हटा लिया है। जिसके बाद फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप 2022 का आयोजन भारत में तय कार्यक्रम के अनुसार (11-30 अक्टूबर 2022 तक) ही होगा।

फीफा ने एक बयान में कहा, ” परिषद के ब्यूरो ने 25 अगस्त, 2022 को एआईएफएफ के निलंबन को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया। इसके परिणामस्वरूप, 11-30 अक्टूबर तक फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप 2022 भारत में योजना के अनुसार आयोजित किया जा सकता है।”

फीफा ने कहा, “एआईएफएफ के कामकाज को संचालित करने के लिए नियुक्त तीन सदस्यीय प्रशासकों की समिति की बर्खास्तगी और एआईएफएफ प्रशासन द्वारा संघ के दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने की पुष्टि होने के बाद इस बात का निर्णय हुआ है।कृपया ध्यान दें कि फीफा और एएफसी स्थिति की निगरानी करना जारी रखेंगे और समय पर चुनाव आयोजित करने में एआईएफएफ का समर्थन करेंगे।”

युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944
सूर्योदय 05.46, सूर्यास्त 06.46, ऋतु – वर्षा

भाद्रपद कृष्ण पक्ष अमावस्या, शनिवार, 27 अगस्त 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। धनलाभ की स्थिति रहेगी। मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा, जिससे कार्यक्षेत्र में सभी कार्य सफल होंगे। तन और मन की प्रसन्नता रहेगी तथा सुख एवं आनंद की प्राप्ति होगी। परिजनों के साथ आनंद में समय व्यतीत होगा। कोई शुभ समाचार मिल सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। किसी आनंददायक यात्रा पर जाने की संभावना रहेगी। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। व्यर्थ के लड़ाई-झगड़ों से दूर रहें।

वृषभ राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में धनलाभ के योग रहेंगे। परिश्रम की अधिकता रहेगी और सभी कार्य सफल होंगे, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। नौकरी में स्थान परिवर्तन की संभावना बन रही हैं। तरक्की भी मिल सकती है। स्वभाव में उग्रता के कारण किसी से विवाद न हो, इस बात का विशेषरूप से ध्यान रखें। परिजनों के साथ मनमुटाव हो सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। वाणी पर संयम रखें। कोर्ट-कचहरी के विषयों में सावधानी से कदम उठाएं।

मिथुन राशि :- आज के दिन विविध क्षेत्रों से आर्थिक लाभ होने के योग हैं। सामाजिक कार्यों में भाग लेना लाभदायक रहेगा और आय में वृद्धि होगी। नौकरी में तरक्की के साथ ही परिवर्तन होने की भी संभावना रहेगी। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है, जो लाभकारी रहेगी। परिवार में मांगलिक आयोजन हो सकते हैं। परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा। प्रॉपर्टी और शेयर में निवेश करना फायदेमंद रहेगा। कोई कीमती वस्तु खरीदने का विचार कर सकते हैं।

कर्क राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। आय में कमी और खर्चों में वृद्धि रहने की संभावना है, जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। हालांकि, अधिक परिश्रम से कार्यों में सफलता मिलेगा। बुजुर्गों की सलाह लेकर काम करना लाभदायक रहेगा। नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। साथी-कर्मचारी आपको सहयोग देंगे। शारीरिक और मानसिक स्थति अच्छी रहेगी। परिवार में मांगलिक कार्य होंगे। परिजनों-मित्रों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं।

सिंह राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। पैतृक संपत्ति से लाभ होने की संभावना रहेगी। अधिक मेहनत से कार्यों में सफलता मिलेगी। वाणी पर संयम रखें, अन्यथा उच्च अधिकारियों से विवाद हो सकता है। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा, लेकिन शारीरिक शिथिलता से मानसिक चिंता बनी रहेगी। क्रोध पर नियंत्रण रखना लाभदायक रहेगा। व्यापार में अवरोध आने की संभावना है। खान-पान का ध्यान रखना होगा और यात्रा पर जाने से बचना होगा।

कन्या राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। आय में वृद्धि के योग हैं। धार्मिक कार्यों में रुचि लेंगे। नये कार्य का शुभारंभ करने से बचें, अन्यथा नुकसान हो सकता है। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी-व्यवहार में संयम रखने की आवश्यकता है। जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। शत्रुओं से संभलकर रहें और यात्रा पर जाने से बचें। परिजनों-मित्रों के साथ मांगलिक आयोजन में शामिल होने के अवसर मिलेंगे।

तुला राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। धनलाभ के योग रहेंगे, लेकिन खर्चों में भी वृद्धि होगी। सामाजिक जीवन में सफलता मिलेगी, जिससे मानसिक प्रसन्नता का अनुभव होगा। वैवाहिक जीवन सुखमय होगा और दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। परिजनों-मित्रों के साथ अधिक समय बिता सकेंगे। कारोबार से संबंधित अच्छे समाचार मिल सकते हैं। काम में एकाग्रता बनाए रखें, अन्यथा नुकसान हो सकता है।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ की संभावना है। कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिस्थितियां होंगी और रुके हुए काम पूरे होंगे। सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय और घर में शांति व आनंद का वातावरण रहेगा। परिजनों के साथ धन खर्च होने की संभावना रहेगी। अपने कार्यों से समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, वरना काम बिगड़ सकते हैं। यात्रा पर जाने से बचें।

धनु राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यापार में अच्छा मुनाफा और नौकरी में तरक्की की संभावना रहेगी, लेकिन आय से अधिक खर्च होने से तनाव भी बढ़ेगा। नये कार्यों की शुरुआत न करें। क्रोध पर नियंत्रण रखना लाभदायक रहेगा। शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। खाना-पान का ध्यान रखें, वरना स्वास्थ्य खराब हो सकता है। यात्रा पर जाने से बचें। विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे।

मकर राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। धन लाभ के योग रहेंगे और कठिन परिश्रम से कार्यों में सफलता मिलेगी। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे, लेकिन नकारात्मक विचार परेशानी में डाल सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को कुछ समस्या हो सकती है। परिजनों के साथ वाद-विवाद हो सकता है। वाणी पर सयंम रखकर खुद को दुखी होने से बचा सकते हैं। जमीन, जायदाद के कार्यों में सावधानी रखें। धार्मिक यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं।

कुम्भ राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। परिजनों-मित्रों के साथ अधिक समय बिता सकेंगे। बिना सोचे नए कार्यों की शुरुआत न करें और निवेश करने से बचें। बुजुर्गों से लाभ मिलेगा। प्रतिस्पर्धियों से सामना करने में सफल रहेंगे, लेकिन परिश्रम की अधिकता रहेगी। किसी प्रतियोगी परीक्षा एवं साक्षात्कार आदि कार्यों में सफलता मिलेगी। परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं। क्रोध से बचें, वरना परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी।

मीन राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। व्यापार-धंधे में अच्छा लाभ मिलेगा। आकस्मिक धनप्राप्ति के योग बन रहे हैं, लेकिन अनावश्यक खर्च बढऩे से मन दुविधाओं में उलझा रह सकता है। नए कार्यों की शुरुआत करना ठीक नहीं रहेगा, अन्यता नुकसान उठाना पड़ सकता है। व्यवहार पर संयम रखना होगा, क्योंकि पुराने मित्रों से मनमुटाव होने की संभावना है। किसी भी यात्रा पर जाने से बचना होगा। परिजनों के साथ वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है।

Chhapra: मुफ्फसिल थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि – व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से गस्ती कर रहे दल ने  गुप्त सूचना के आधार पर रामनगर टी0 पी0 एस0 कॉलेज के आस – पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ एवं तलासी के क्रम में व्यक्ति की पहचान राजा राम , पिता- वैधनाथ राम , सा0 रामनगर निर्मोहि , थाना- मुफ्फसिल, जिला सारण के रूप में की गई. उसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, एक चाकू एवं एक मोबाईल बरामद किया गया है. इस सम्बंध में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-631 / 22 दिं0-25 . 08.22 धारा- 25 ( 1- बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त राजा राम के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है  उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

Chhapra: सारण जिला के पानापुर थानान्तर्गत 16 अगस्त 2022 को 4 बाईक सवार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा पानापुर नहर के आस – पास एक व्यक्ति के साथ कैश एवं मोबाईल लूट की घटना का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है. 
इस कांड में वादि के फर्दब्यान के आधार पर पानापुर थानान्तर्गत कांड सं0-230 / 22 , दिनांक 16.08.22 धारा -392 भा0 द0 वि0 04 अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. 
कांड के अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करने के पुलिस अधीक्षक के दिशा – निर्देश के आलोक में पानापुर थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर तकनिकी सहयोग से कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों कुंदन कुमार पासवान , पिता – स्व0 सुरन पासवान , सा0 भोरहा , थाना पानापुर , जिला – सारण, विपीन कुमार यादव , पिता – शंकर राय , सा0 भोरहा, थाना पानापुर, जिला सारण को गिरफ्तार कर इनके पास से लूटी गई 01 मोबाईल को बरामद किया गया.
अनुसंधान एवं पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा उक्त लूट कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई की जा रही है.

Chhapra: जनता के दरबार में पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम में 286 लोगों ने समस्याओं, शिकायतों को पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा. जिसे सुनकर उनके समाधान एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान) व पुलिस निरीक्षक (विशेष कार्या पदाधिकारी) समेत अन्य संबंधित शाखा प्रभारी/पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में अपने कार्यालय में आगंतुकों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना जाता है और  समाधान हेतु कार्रवाई की जाती है. साथ ही प्रत्येक शुक्रवार को यह कार्य विशेष रूप से निर्धारित ‘‘जनता के दरबार में पुलिस अधीक्षक’’ कार्यक्रम आयोजित कर किया जाता है. 

Chhapra: आरएसए के एक प्रतिनिधिमंडल ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली से मिलकर एक स्मार पत्र सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से आर एस ए के छात्र नेता कुणाल सिंह, संरक्षक आशीष यादव उर्फ गुलशन यादव, सहसंयोजक विकास सिंह सेंगर थे।

छात्र -छात्राओं के हित में संगठन के द्वारा निम्नलिखित मांग है:-

(1) पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 2022 का नोटिफिकेशन जल्द से जल्द जारी किया जाए।
(2) पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 2021का अंक पत्र , सर्टिफिकेट, प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी एवं स्नातक प्रथम खंड अंकपत्र की हार्ड कॉपी जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाए।
(3) सभी स्नातकोत्तर विभागो जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में पेयजल की व्यवस्था की जाए।

(4) ओबीसी छात्रावास को खाली कराकर छात्र- छात्राओं को आवंटित की जाए।
(5) वोकेशनल कोर्स नामांकन पर लगी रोक को हटाया जाए और नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।

(6) दिव्यांग छात्र -छात्राओं के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस सहित सभी महाविद्यालयों में अलग से दिव्यांग सेल बनाया जाए।

(7) जयप्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा में एनसीसी का एक यूनिट खोला जाए।

(8) स्नातक प्रथम खंड सत्र 2022 -23 का नामांकन हेतु मेघा सूची का प्रकाशन जल्द से जल्द जारी किया जाए।

(9) खेल कैलेंडर एवं सांस्कृतिक कैलेंडर जल्द से जल्द जारी की जाए।

स्नातक तृतीय खंड का एग्जाम रूटीन जल्द से जल्द जारी किया जाए।

उक्त बिंदुओं पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए ।छात्र -हित में जल्द निर्णय लिया जाए नहीं तो संगठन बाद होकर आंदोलन प्रारंभ करेगा जिसकी सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी ।

 

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को वरिष्ठ पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को दुखद बताया है। पार्टी का कहना है कि आजाद महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर लड़ रही कांग्रेस के साथ विपक्ष और जनता की आवाज को बल दे सकते थे लेकिन यह बड़े दुख की बात है वह इसका हिस्सा नहीं बनना चाह रहे।

कांग्रेस नेता अजय माकन और जयराम रमेश ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। माकन ने कहा कि मीडिया में रिलीज किया गया आजाद का पत्र उन्होंने देखा है। वे पार्टी के कई वरिष्ठ पदों पर रहे हैं लेकिन यह बहुत दुखद बात है कि जब कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में सड़क पर महंगाई, बेरोजगारी और ध्रुवीकरण के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, उस समय उन्होंने कांग्रेस छोड़कर इस लड़ाई का साथ छोड़ने का फैसला किया है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण और बेहद दुखद बताया। साथ ही उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया और कहा कि पार्टी की महंगाई पर हमला बोल रैली की सफलता के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता ‘भारत यात्री’ होना चाहते हैं और राहुल गांधी के साथ मिलकर 3500 किलोमीटर की लंबी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना चाहते हैं। यह दुखद है कि उन्होंने इस समय पार्टी को छोड़ा है।

सारण इनर व्हील क्लब ने अन्नपूर्णा प्रोग्राम के तहत असहाय, गरीब, रिक्शा, ठेला चालकों को कराया भोजन

Chhapra: समाजसेवी संस्था इनर व्हील क्लब की सारण इकाई के द्वारा गरीब, असहाय, रिक्शा एवं ठेला चालकों को अन्नपूर्णा प्रोग्राम के तहत भोजन कराया गया.

शहर के साढा ढाला पर आयोजित इस कार्यक्रम के तहत क्लब के अध्यक्ष सुषमा गुप्ता के नेतृत्व में गरीब, असहाय, रिक्शा, ठेला चालकों के बीच अन्नपूर्णा योजना के तहत कूपन का वितरण किया गया. जिसके पश्चात उन्हें भोजन उपलब्ध कराया गया.

इनर व्हील क्लब छपरा की अध्यक्ष सुषमा गुप्ता ने बताया कि अन्नपूर्णा प्रोग्राम के तहत असहाय एवं गरीबों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम एक वर्ष तक प्रतिमाह अलग अलग स्थानों पर क्लब द्वारा आयोजित किया जाएगा.

इसका मुख्य उद्देश्य है कि असहाय को भोजन मिल सके. इसकी शुरुआत हो चुकी है. यह लगातार जारी रहेगा.

इस मौके पर इनर व्हील क्लब की प्रोजेक्ट एडिटर कामनी जयसवाल, सदस्य मंजू गुप्ता और रचना गुप्ता उपस्थित थी.