बेगूसराय: बेगूसराय पुलिस ने छह-सात अगस्त की रात बखरी थाना क्षेत्र में हुए एक प्रेमिका की हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। प्रेमी बदलने के कारण प्रेमिका की हत्या हुई तथा हत्याकांड में शामिल मृतका के दो पूर्व प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने शनिवार को बताया कि छह अगस्त की रात बखरी थाना क्षेत्र के अहमदपुर घाघरा निवासी विकेश कुमार ने अपने चचेरे भाई बिट्टू कुमार के साथ मिलकर खलीफा बाबा स्थान के नीचे बगीचा में शादीपुर (रामपुर) निवासी नंदकिशोर सदा की पुत्री की चाकू से गला काटकर हत्या कर दिया तथा शव फेंक कर फरार हो गया।
सात अगस्त की सुबह घटना की सूचना मिलते ही बखरी डीएसपी चंदन कुमार नेतृत्व में बखरी थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल कर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार सूचना संकलन, तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए हत्याकांड में शामिल अहमदपुर (घाघरा) निवासी प्रेमिका के पूर्व प्रेमी विकेश कुमार एवं बिट्टू कुमार को मृतिका के मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया है कि मृतिका का प्रेम प्रसंग विकेश कुमार के साथ चल रहा था। इसी बीच कुछ दिनों के लिए विकेश बंगलौर चला गया, विकेश बंगलौर से वापस आया तो पता चला कि उसकी प्रेमिका किसी दूसरे से प्रेम कर रही है।
इसी से आक्रोशित होकर बदला लेने के लिए छह अगस्त की रात उसने प्रेमिका को फोन कर मिलने के लिए शादीपुर गांव के खलीफा बाबा स्थान के समीप बगीचा में बुलाया। जहां दोनों ने उसको पकड़ कर चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। परिजनों ने सुबह में फूल तोड़ने के बाद हत्या की बात कही थी लेकिन अनुसंधान के दौरान घटनाक्रम ही बदल गया तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए 20 दिनों के अंदर ही दोनों हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इनपुट एजेंसी से
-
रामनवमी को लेकर नगर थाना में हुई शांति समिति की बैठक
-
सेंट जोसेफ एकेडमी में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
-
सेना के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, सभी हुए गमगीन
-
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के प्रत्याशी के लिए किया प्रचार
-
Cartoonist Pawan | Exclusive Interview | Chhapra Today
-
श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति द्वारा सांस्कृतिक संध्या
-
श्रीराम जन्मोत्सव समिति के द्वारा निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा, तैयारी पूरी
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
पंडित महेंद्र मिश्र के जीवन पर आधारित दुर्लभ चित्रों की लगाई गई प्रदर्शनी
-
भोजपुरी कविता संग्रह "मति हेराईल रहे" का हुआ विमोचन