Chhapra: शहर के गांधी चौक पर दुर्गा पूजा को लेकर पूजा पंडाल का निर्माण चल रहा है.

यहां इस वर्ष कोलकाता के लोकनाथ मंदिर जैसे पंडाल को आकार देने में कारीगर लगे हुए हैं.

समिति के अध्यक्ष बीएन सिंह, उपाध्यक्ष सोहन कुमार यादव और कोषाध्यक्ष बालेश्वर राय ने बताया कि बंगाल के रानाघाट से कारीगर पंडाल निर्माण के लिए बुलाए गए हैं.

इस पूजा समिति के द्वारा 1990 से पूजा का आयोजन होता आ रहा है. यहां हाजीपुर के कारीगर मूर्ति बनाते हैं. मां दुर्गा की मुर्तिंके साथ गणेश, लक्ष्मी, कार्तिक जी की भी प्रतिमा रहेगी. जिसके निर्माण में मूर्तिकार जुटे हुए हैं.

नई दिल्ली, 13 सितंबर (एजेंसी): सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वो उस व्यक्ति को दस लाख रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान करे, जिसने दावा किया कि उसे एक गुप्त मिशन के लिए पाकिस्तान भेजा गया था। वहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया और 14 साल तक जेल में रखा गया। चीफ जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये आदेश जारी किया।

राजस्थान निवासी महमूद अंसारी ने दायर याचिका में कहा था कि उसे 1966 में डाक विभाग में नियुक्त किया गया था। भारत सरकार के स्पेशल ब्यूरो ऑफ इंटेलिजेंस ने उन्हें 1972 में राष्ट्र के प्रति अपनी सेवाएं देने का प्रस्ताव किया, जिसके बाद उसे गुप्त ऑपरेशन के लिए पाकिस्तान में प्रतिनियुक्त किया गया था।

याचिकाकर्ता के मुताबिक उसने सौंपे गए काम को दो बार पूरा किया। हालांकि जब तीसरी बाद पाकिस्तान भेजा गया तो दुर्भाग्य से उसे पाकिस्तानी रेंजरों ने पकड़ लिया। 23 दिसंबर, 1976 को उसे जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसका कोर्ट मार्शल किया गया और पाकिस्तानी आफिशियल सीक्रेट्स एक्ट की धारा 3 के तहत मुकदमा चलाया गया। उसे 14 साल की सश्रम कैद की सजा सुनाई गई। 1989 में जब उसे पाकिस्तान की जेल से रिहा किया गया तो उन्होंने अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि उनकी सेवाओं को 31 जुलाई, 1980 को समाप्त कर दिया गया था, जिसे वे समय पर चुनौती नहीं दे सके।

कैट ने भी 2000 में उनकी बहाली और वेतन के भुगतान की उनकी याचिका खारिज कर दी थी। 2017 में राजस्थान हाई कोर्ट ने भी काफी देर होने और अधिकार क्षेत्र का मामला नहीं होने का हवाला देते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी थी। उसके बाद याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

पटना:  मुख्य सचिवालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक मंगलवार को दोपहर खत्म हो गई है। बैठक में कुल 19 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। रेप पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने के लिए सरकार ने अपर जिला और सत्र न्यायाधीश के 54 पदों के सृजन की स्वीकृति दी है।

अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बैठक के बाद बताया कि शराबबंदी को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए टू व्हिलर, फोर व्हिलर, मोटर बोट, नाव, ट्रैक्टर और ड्रोन के भाड़ा एवं ईंधन भुगतान के लिए 25 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि स्वीकृत की गई है। पाटलिपुत्र, मुंगेर, पूर्णिया और पटना विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, प्राध्यापक के 370 पद तथा शिक्षकेतर कर्मियों के 89 पद यानी कुल 459 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में इंटर्न की छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी कर दी है। अब सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों के इंटर्न को 20 हजार प्रति माह, पटना दंत महाविद्यालय के इंटर्न को 20 हजार प्रतिमाह, आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक के इंटर्न को 20 हजार रुपये और फिजियोथेरेपी के इंटर्न को 15 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगा।

राज्य के मेधावी छात्रों को पलायन से रोकने और राज्य के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने पूर्णिया में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना को स्वीकृति दी है। इसमें 100 एमबीबीएस नामांकन क्षमता के साथ 423 नए पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है।

सरकार ने मोतिहारी सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कुमार को साल 2015 से अनुपस्थित रहने के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया है, जबकि मोतिहारी सदर अस्पताल के ही चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभार प्रकाश को भी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त किया गया है।

पटना के कंकड़बाग स्थित बिहार कॉलेज ऑफ फिजियोथेरापी एवं ऑकुपेशनल थेरापी के लिए 21 पद, कंकड़बाग स्थित विकलांग भवन अस्पताल के लिए 43 पद और कृत्रिम अवयव निर्माण केंद्र के लिए 3 पदों यानि कुल 67 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है। बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत ग्रिड सब स्टेशनों के बाकी बचे सभी फीडरों में एबीटी मीटर की स्थापना के साथ ऑनलाइन डेटा संचार और ऑनलाइन डेटा निगरानी का प्रावधान सहित ऊर्जा लेखांकन एवं अंकेक्षण के लिए बहत्तर करोड़ पचास लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बेखौफ साइको किलर अपराधियों ने मंगलवार की शाम राष्ट्रीय उच्च पथ के विभिन्न जगहों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर जहां एक युवक की हत्या कर दी। वहीं दस से अधिक लोगों को घायल कर दिया है, जिसमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है तथा सबों का इलाज विभिन्न निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

समाचार भेजे जाने तक विभिन्न जगहों से गोलीबारी में घायल होने की लगातार सूचना मिल रही है तथा घायलों और मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद पूरे जिला भर में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है।

बाइक सवार अपराधियों ने बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना के समीप से गोलीबारी करना शुरू किया तथा चकिया ओपी के थर्मल तक विभिन्न जगहों पर गोलीबारी किया। संभावना जताई जा रही है कि किसी साइको किलर ने बेगूसराय में अब तक के सबसे बड़े इस भीषण वारदात को अंजाम दिया है।

सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो युवकों में से पीछे बैठा युवक पिस्तौल से गोलीबारी कर रहा है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलते ही पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई है। बछवाड़ा से सीसीटीवी फुटेज आया है तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक मालती के समीप पिपरा देवस निवासी चंदन कुमार को अपराधियों ने गोली मारी, उसे उठाकर बरौनी के एक निजी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा बदमाशों ने शोकहारा निवासी एक युवक को अपराधियों ने गोली मारी। बछवाड़ा थाना क्षेत्र में तेयाय ओपी के बुरहीवन निवासी गौतम कुमार, मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर कोठी निवासी नितीश कुमार एवं बरौनी फ्लैग निवासी अमरजीत कुमार एवं ओरियामा निवासी दिनेश कुमार सहित चार युवकों को गोली मारी। इसके बाद तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या चौक पर रघुनंदनपुर निवासी दीपक कुमार को गोली मारी गई।

आधारपुर चौक के समीप बजाज फाइनेंस कंपनी के कर्मी विशाल सोलंकी को गोली मारी गई। चकिया ओपी क्षेत्र के मल्हीपुर चौक एवं थर्मल बस स्टैंड चौक के समीप पांच लोगों को गोली मारी गई है। जिसमे कसहा गांव निवासी भरत यादव, मल्हीपुर निवासी जीतो पासवान तथा पटना जिला निवासी दो व्यक्ति सहित तीन अन्य को भी गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि बछवाड़ा की ओर से एक उजले रंग की मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार था। जिसमें जो मोटरसाइकिल चला रहा था वह उजला रंग का शर्ट एवं काला रंग का पैट तथा पीछे बैठा युवक पीला रंग का टी-शर्ट पहने हुए था।

दुर्भाग्य की बात है कि बछवाड़ा से चकिया तक एक बाइक पर सवार अपराधी ताबड़तोड़ गोली मार आगे बढ़ता रहा और सघन गश्ती का दावा करने वाली पुलिस देखती रह गई, फिलहाल बेगूसराय में पहली बार हुई इस तरह की वारदात से हर ओर दहशत का माहौल है।

सारण क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक 23 सितम्बर को 

Chhapra: क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त पूनम के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, सारण प्रमंडल, छपरा के द्वारा बताया गया कि सारण क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक आगामी 23.9.2022 शुक्रवार को अपराह्न 04ः00 बजे से आयुक्त सारण प्रमंडल के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी है.

संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, सारण प्रमंडल, छपरा के द्वारा बताया गया परमिट हेतु आवेदन विहित प्रपत्र में, कम्प्यूटर टाइप्ड समय-सारणी के 07 प्रतियों के साथ अधिसूचित मार्ग संख्या अंकित कर विहित शुल्क की पूर्ण राशि के चालान एवं सभी अद्यतन कागजातों के साथ दिनांक 17.09.2022 तक परिवहन विभाग के VAHAN CITIZEN PORTAL पर ऑनलाईन आवेदन दे सकते है. आवेदन पत्र एवं कम्प्यूटर टाइप्ड समय-सारणी की सभी 07 प्रतियों पर आवेदक अपना पूर्ण हस्ताक्षर सुनिश्चित करेंगे. स्टेज कैरेज वाहन के आवेदक इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि वे सरकार की अधिसूचना द्वारा चिह्नित मार्गां भाया सहित के लिए ही आवेदन देंगे. साथ ही समय-सारणी के प्रस्ताव में चिह्नित मार्गों के सभी पड़ावों को अनिवार्य रूप से अंकित करेंगे. चिह्नित पड़ावों के अतिरिक्त किसी अन्य पड़ाव का समय-सारणी अंकित नही करेंगे.

प्राधिकार की गत बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में परमिट हेतु ऑनलाईन आवेदन ही नियमित रूप से स्वीकार्य है. वाहन स्वामियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् उसकी हार्ड कॉपी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है.

ऑनलाईन रूप से प्राप्त आवेदन के संदर्भ में आपत्ति ई-मेल के माध्यम से rtasarsnbihar@gmail.com पर अथवा कार्यालय में रखे बाक्स में डाला जा सकता है. आवेदित मार्ग 3 या तीन से अधिक प्राधिकार क्षेत्र के लिए अनुमान्य नहीं होगा, अर्थात् इस प्राधिकार क्षेत्र से पटना जाने वाली बसों को हाजीपुर होकर जाने के लिए स्टेज कैरेज परमिट हेतु आवेदन नहीं दिया जाएगा. प्रकाशित कार्यावली के किसी प्रस्ताव पर आपत्ति की स्थिति में आपत्तिकर्ता वाहन के सभी मान्य कागजात एवं निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 19.09.2022 से दिनांक 20.09.2022 तक अपनी आपत्ति कार्यालय में रखे बॉक्स में डाल सकते हैं. अधूरे कागजातों एवं निर्धारित शुल्क में कमी के साथ आपत्ति स्वीकार्य नहीं होगी. बैठक की तिथि दिनांक 23.09.2022 को निर्धारित समय पर आवेदक एवं आपत्तिकर्त्ता की उपस्थिति सभी मान्य कागजातों की मूल प्रतियों के साथ वांछित होगी. सुनवाई हेतु उपस्थित होने वाले आवेदक एवं आपत्तिकर्त्ता, कोविड के संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.

बैठक में सुनवाई के दौरान आवेदक अपनी अनुपस्थिति में विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि, अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष रख सकते है। एक प्रतिनिधि मात्र एक वाहन स्वामी का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे.

158 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी को जिलाधिकारी ने दिया नियुक्ति पत्र

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में 158 नव नियुक्त राजस्व कर्मचारी को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर उपस्थित नव नियुक्त राजस्व कर्मचारीगण को कर्तब्यबोध का पाठ पढ़ाते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी अपने-अपने दायित्वों का पूरी तरह निष्पक्षता एवं ईमानदारी से निवर्हन करें.

बताया गया कि सभी नव नियुक्त राजस्व कर्मचारीगणों को प्रशिक्षण 15 सितम्बर से 28 सितम्बर 2022 तक जिला परिषद सभागार में दिया जाएगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सबों की उपस्थिति शत-प्रतिशत अनिवार्य बताई गयी.

जिला पदाधिकारी ने कर्तब्यबोध के साथ जिम्मेवारी का अहसास कराते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान गंभीरता से कार्यों को समझें.

जिलाधिकारी ने सबों के लिए नया कार्य होने के कारण सीखने की प्रवृति विकसित करने की सलाह दी. राजस्व विभाग के आधुनिकीकरण की जानकारी देते हुए बताया गया कि तकनीक का प्रयोग पारदर्शिता एवं कार्य के निष्पादन में तेजी जाने के लिए किया जा रहा है. इसलिए तकनीकि दक्षता को अनिवार्य बताया गया. इससे जरुरतमंद लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और कार्य निष्पादन मे आसानी होगी.

इस दौरान सभी नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी से परिचय प्राप्त किया गया. उपस्थित अपर समाहर्त्ता डॉ गगन ने सबों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताई जाने वाली बातों को गंभीरता से सीखने की सलाह दी. भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर, छपरा-सह-स्थापना उप समाहर्त्ता पुष्पेश कुमार ने सरकारी कर्मियों के कार्य कौशल एवं आचरण व्यवहार के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित नव नियुक्त राजस्व कर्मचारियों को दी.

नगरपालिका चुनाव के लिए कर्मियो का प्रशिक्षण 15 सितंबर से

Chhapra: नगरपालिका चुनाव की डुगडुगी बजने के साथ ही प्रशासनिक महकमा सक्रिय हो गया है. शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.

नगरपालिका चुनाव दो चरण में संपन्न होने वाले है. जिले में भी दो चरणों में 10 और 20 अक्टूबर को मतदान की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. पहले चरण में 6 तो वही दूसरे चरण में 4 क्षेत्रों में चुनाव होंगे. प्रथम और द्वितीय चरण में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर मतदान कर्मियो का प्रशिक्षण भी शुरू होने जा रहा है. पीठासीन पदाधिकारी के साथ प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय और तृतीय मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षित किया जाएगा. आगामी 15 सितंबर से कर्मियो का प्रशिक्षण प्रारंभ हो जायेगा.

पंचायत चुनाव की तरह नगरपालिका चुनाव भी ईवीएम से होंगे. इसके लिए ईवीएम के एफएलसी का कार्य प्रगति पर है. इस बार नगर निगम और नगर पंचायत के चुनाव में मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के साथ वार्ड पार्षद का ईवीएम एक बूथ पर लगेगा. यानि कर्मियो को तीन कंट्रोल यूनिट और तीन बैलेट यूनिट से मतदान कराना होगा. हालांकि प्रत्याशियों की संख्या 16 से बढ़ने के बाद बैलेट यूनिट की संख्या बढ़ेगी.

मशरक के डुमरसन पंचायत के पदुमपुर पोखड़ा में डुबने से एक अधेर की मौत

Mashrakh: थाना क्षेत्र के अंतर्गत डुमरसन पंचायत के पदुमपुर गांव के बेलास राय के 41वर्षीय पुत्र जितेन्द्र राय मवेशी के लिए घास काटने के लिए गांव के सरेह में गया था. इसी दौरान पोखड़ा में डुबने से मौत हो गई.

घटना की सूचना स्थानीय मुखिया बच्चालाल साह ने थाना पुलिस को दी. मशरक थाना के एसआई बाल्मीकि प्रसाद यादव, एएसआई बिपीन कुमार ने पुलिस बल के साथ मृतक के शव को अपने कब्जे में ले जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

– भारतीय युद्धपोत आईएनएस सतपुड़ा और समुद्री गश्ती विमान पी-8आई लेंगे इसमें हिस्सा
– इसमें 20 से अधिक देशों के लगभग 3,000 कर्मी, 15 से अधिक जहाज, 30 से अधिक विमान

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में पिछले माह हुए हवाई युद्ध अभ्यास ‘पिच ब्लैक’ के बाद अब दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री अभ्यास ‘काकाडू-2022’ शुरू हुआ है। बंदरगाह और समुद्र दोनों में दो सप्ताह तक चलने वाले इस अभ्यास में 14 देशों की नौसेनाओं के जहाज और समुद्री विमान शामिल हो रहे हैं।बहुराष्ट्रीय नौसेना अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए भारतीय नौसेना अपने युद्धपोत आईएनएस सतपुड़ा और समुद्री गश्ती विमान पी-8आई के साथ ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में पहुंच गई है।

रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना की मेजबानी में हो रहा ‘काकाडू-2022’ दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री अभ्यास है। 12 सितंबर से शुरू हुए इस अभ्यास में 20 से अधिक देशों के लगभग 3,000 नौसैन्य कर्मी, 15 से अधिक जहाज, 30 से अधिक विमान भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के डार्विन पहुंच गए हैं। उत्तरी ऑस्ट्रेलियाई अभ्यास क्षेत्र में 24 सितंबर तक चलने वाले अभ्यास के बंदरगाह चरण के दौरान फ्लीट कमांडर और जहाज के चालक दल भाग लेने वाली नौसेनाओं के साथ परिचालन योजना बातचीत और खेल गतिविधियों में संलग्न होंगे।

इस बहुराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए भारतीय नौसेना भी अपने युद्धपोत आईएनएस सतपुड़ा और समुद्री गश्ती विमान पी-8आई के साथ ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में पहुंच गई है। यह अभ्यास ऑस्ट्रेलियाई नौसेना का प्रमुख द्विवार्षिक गतिविधि है जिसकी शुरुआत1993 में चार नौसेनाओं, 15 जहाजों और पनडुब्बियों और 2000 कर्मियों की भागीदारी के साथ शुरू हुई थी लेकिन इसके बाद से लगातार अभ्यास के आकार और जटिलता में वृद्धि हुई है। ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के प्रमुख वाइस एडमिरल मार्क हैमंड ने भाग लेने वाले देशों के कर्मियों का ऑस्ट्रेलिया में स्वागत किया।

कोरोना महामारी के चलते 2020 में समुद्री अभ्यास ‘काकाडू’ नहीं हो पाया था। इसलिए यह अभ्यास का पंद्रहवां संस्करण है। ऑस्ट्रेलियाई बेड़े के कमांडर रियर एडमिरल जोनाथन अर्ली ने अभ्यास काकाडू की वापसी का स्वागत करते हुए कहा कि इस वर्ष के अभ्यास का विषय ‘साझेदारी, नेतृत्व और मित्रता’ है। हमारा लक्ष्य समुद्र और तट पर 15 दिनों से अधिक की गहन गतिविधि के दौरान अभ्यास में भाग लेने वाली नौसेनाओं के बीच दोस्ती के गठबंधन को मजबूत करना है। यह अभ्यास समुद्री युद्ध तक बहुराष्ट्रीय समुद्री गतिविधियां शुरू करने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा।

पिछले 30 वर्षों में ऑस्ट्रेलियाई समुद्री अभ्यास ‘काकाडू’ में सिंगापुर, न्यूजीलैंड, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, पापुआ न्यू गिनी, फिलीपींस, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस (न्यू कैलेडोनिया), भारत, पाकिस्तान, ब्रुनेई, तिमोर-लेस्ते, टोंगा, हांगकांग (यूनाइटेड किंगडम), कनाडा, बांग्लादेश, कंबोडिया, वियतनाम, फिजी, संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, कुक आइलैंड्स, श्रीलंका, चिली, चीन ने हिस्सा लिया है।

पिछले माह डार्विन में हुए हवाई युद्ध अभ्यास ‘पिच ब्लैक’ में शामिल हुई भारतीय वायुसेना की टुकड़ी में 100 से अधिक वायु योद्धा शामिल थे, जिन्हें चार सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू और दो सी-17 विमानों के साथ तैनात किया गया था। ग्रुप कैप्टन वाईपीएस नेगी के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया गई वायु सेना की टुकड़ी में 45 गरुड़ विशेष बल के जवान भी शामिल थे। भारत से ऑस्ट्रेलिया जाते और लौटते वक्त सुखोई-30 एमकेआई विमानों को पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टैंकरों ने मध्य हवा में ईंधन दिया था।

हैदराबाद: तेलंगाना के सिकंदराबाद में रूबी रतन होटल में कल देररात आग लगने से आठ लोगों के मौत हो गई और अन्य 13 घायल हो गए। मृतकों की संख्या बढ़ने की पुलिस ने आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि अग्निकांड की जांच की जा रही है।

पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने अनुमान जताया है कि आग होटल के बेसमेंट में रूबी इलेक्ट्रिक व्हीकल के शोरूम में एक बाइक की बैटरी के फटने से लगी। इसके बाद आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। पुलिस के अनुसार जब आ लगी तब वहां करीब 25 पर्यटक थे। आग की लपटों में घिरने और धुआं के कारण आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी है। करीब 13 लोग घायल हो गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ लोगों ने होटल की खिड़की से नीचे कूदकर जान बचाने की कोशिश में घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस होटल में 25 कमरे हैं। 12 से अधिक कमरों में पर्यटक ठहरे थे।

दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग बुझाते हुए करीब 15 लोगों को बचाया। तीन मृतकों की पहचान हो गई है। उनमें चेन्नई के सीतारमण, बिहार के वीरेंद्र कुमार और विजयवाड़ा के हरीश कुमार हैं। घायलों को हैदराबाद के सरकारी गांधी अस्पताल, यशोदा अस्पताल और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

दुबई, 13 सितंबर (एजेंसी): दुबई के जेबेल अली के वर्शिप विलेज में भव्य हिंदू मंदिर का निर्माण कराया गया है। इसकी पहली झलक पाने के लिए रोजाना हजारों लोग पहुंच रहे हैं। इसी महीने की शुरुआत में इसे आगंतुकों के लिए खोला गया है। अधिकृत रूप से इस मंदिर को पांच अक्टूबर को खोला जाएगा। यहां सभी धर्मों के लोगों को आने की अनुमति होगी।

गल्फ न्यूज के अनुसार यहां हिंदू पूजा कर सकेंगे। अन्य धर्मों के दूसरे आगंतुकों को 16 देव प्रतिमाओं एवं भीतरी सज्जा देखने की अनुमति होगी। मंदिर प्रबंधन ने एक सितंबर को अपनी वेबसाइट के माध्यम से क्यूआर कोड आधारित प्रवेश का समय बुक कराने वाली प्रणाली सक्रिय की है। सप्ताहांत के दिनों में यहां तिल रखने की जगह नहीं होती। भीड़ प्रबंधन के लिए क्यूआर कोड से प्रवेश नियंत्रित रखने और शारीरिक दूरी का पालन करना सुनिश्चित किया गया है।

मंदिर सुबह 6:30 बजे से रात आठ बजे तक खुला रहता है। खास बात है कि अक्टूबर के अंत तक सप्ताहांत का कोई भी दिन खाली नहीं हैं। अक्टूबर के अंत तक बुकिग प्रणाली काम करेगी। इसके बाद लोग मंदिर खुले रहने के दौरान आने-जाने के लिए स्वतंत्र रहेंगे। इस समय भारत से पहुंचे 14 पंडितों का समूह यहां वेद पाठ कर रहा है। यहां पूर्वाह्न 7:30 से 11 बजे और फिर अपराह्न बाद 3:30 बजे से रात 8:30 बजे तक वेद पाठ होता है। आगंतुकों को इसमें हिस्सा लेने की अनुमति दी गई है।

Patna (एजेंसी):  शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अब भ्रमण के दौरान गुलदस्ता, शॉल एवं मोमेंटो से सम्मानित नहीं किया जाएगा, बल्कि उन्हें पौधा एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया जाएगा।

शिक्षा विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव ने इस पर रोक लगाते हुए सभी अधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को आदेश जारी किया है। भ्रमण के दौरान स्वागत में होने वाले अनावश्यक खर्च को लेकर शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है।

अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार राज्य स्तर के पदाधिकारियों का क्षेत्र में भ्रमण होता रहता है। इन भ्रमण कार्यक्रमों में अधिकारियों को गुलदस्ता, स्मृति चिन्ह, शॉल इत्यादि से सम्मानित कर अनावश्यक खर्च किया जाता है। इसलिए पदाधिकारियों का स्वागत फूल के गुलदस्ता इत्यादि से नहीं किया जाएगा। पदाधिकारियों को आधिकारिक बैठक में किसी भी प्रकार का स्मृति चिन्ह या शॉल इत्यादि भी भेंट नहीं किया जाएगा।

कार्यशाला सहित अन्य किसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि या अन्य विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह या गुलदस्ते से स्वागत करने की आवश्यकता होने पर स्वागत में गुलदस्ता की जगह पर पौधे एवं स्मृति चिन्ह के रूप में पुस्तक या अन्य कोई ऐसी वस्तु दी जाएगी जो दैनिक उपयोग के लायक हो। अपर मुख्य सचिव ने जारी आदेश का कड़ाई पूर्वक पालन कराने का निर्देश दिया है।