कौशल केंद्र छपरा में हुआ कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन

छपरा:  शनिवार को कौशल केंद्र छपरा में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे सर्वप्रथम प्रशिक्षुओं तथा कर्मियों के द्वारा विश्वकर्मा पूजन किया गया उसके बाद पूर्व में स्किल ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके तथा अपने स्किल ट्रेनिंग के बदौलत जीवन यापन कर रहे सैकड़ों युवकों तथा युवतियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षुओं को ऑफर लेटर भी प्रदान किया गया इस अवसर पर कौशल केंद्र छपरा के प्रशिक्षुओं के द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छपरा नियोजनालय के असिस्टेंट डायरेक्टर अमित कुमार, जिला रोजगार अधिकारी शोभा कुमारी, एम जी एन एफ गार्गी शर्मा, डिस्ट्रिक्ट स्किल्स एक्सपर्ट सुधीर कुमार मौजूद रहे आज के मुख्य अतिथि ने स्किल प्रशिक्षण से हो रहे परिवर्तन तथा रोजगार के अवसरों एवम प्रशिक्षण के उपरांत कार्य क्षेत्र में लगन से काम करने पर मासिक आय निरंतर बढ़ोतरी होगी तथा कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए समय-समय पर और स्किल्स लेने पर बल दिया.उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल केंद्र द्वारा संचालित कार्यक्रमों की सराहना भी की.

इस मौके पर लरनेट स्किल लिमिटेड के ऑपरेशन हेड ज्योति प्रकाश सिन्हा ने संस्था द्वारा चलाए गए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षित युवाओं एवम युवतियों के बारे में बताया. इस मौके पर छपरा के जोनल हेड निखिल कुमार, एम.आई.एस को-ऑर्डिनेटर मयंक कुमार,छपरा केंद्र से राजेश पांडेय, प्रेम कुमार, नेहा कुमारी गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए.

सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की धूमधाम से हुई पूजा

Chhapra: सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से की गई. सभी लोगों ने अपने अपने घरों में लोहे के सभी औजार, हथियार सहित वाहनों की पूजा की. इस अवसर पर कल कारखानों, मोटर गैराज सहित आईटीआई, पॉलीटेक्निक में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई.

इस पूजा की तैयारियों को लेकर बड़ों के साथ छोटे छोटे बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया. बड़ो को देखकर बच्चों ने भी अपने अपने साइकिल को साफ सुथरा कर फूल माला चढ़ाकर पूजन किया.

वही बड़े बड़े मोटर गैराज, बाइक रिपोयरिंग दुकान में विशेष पूजा की गई.

Chhapra: बेख़ौफ़ अपराधियों ने छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर ढाला के समीप पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिससे पुलिस बल के दो जवान घायल हो गए हैं. अपराधियों ने जवानों पर चाकू से हमला किया है. घायल जवानों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

घटना के सम्बन्ध में घायल जवान ने बताया कि पुलिस टीम अपराधियों को पकड़ने गयी थी इसी दौरान अपराधियों ने हमला बोल दिया और चाकू मार कर घायल कर दिया. जिसमे जवान विवेकानंद यादव और अजित कुमार घायल हुए हैं. हालाकि इस दौरान एक अपराधी को भी पुलिस ने दबोच लिया है.

इस घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर और अस्पताल में पहुँच मामले की पड़ताल में जुटे हैं.

शौच करने गए एक युवक की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत, परिजनों में मातम

जलालपुर: जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंवर में शौच करने गए एक युवक की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. मृतक जलालपुर थाना क्षेत्र के रूदलपुर गांव निवासी नारायण राय का 20 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार राय बताया गया है. आज अल सुबह वह शौच करने के लिए चंवर की तरफ गया था. जहां, पैर फिसलने के कारण वह पानी भरे गड्ढे में गिर पड़ा, जिसके कारण डूब कर उसकी मौत हो गई. काफी देर तक उसके घर वापस नहीं लौटने के बाद जब घर वालों ने खोजबीन की तो देखा कि उसका शव पानी भरे गड्ढे में पड़ा हुआ है.

यह देखकर घर वालों में कोहराम मच गया. वहीं इस बात की सूचना जलालपुर थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं परिवार वालों ने बताया कि जेसीबी मशीन से मिट्टी कटाई के दौरान चंवर में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जहां बरसात का पानी भरने के कारण यह हादसा हुआ है।

शराब बेचने से मना किया तो व्यक्ति को पटक कर मौत के घाट उतारा

Kopa: छपरा जिले के कोपा थाना क्षेत्र में शराब विक्रेताओं ने एक व्यक्ति को पटक कर मौत के घाट उतार दिया. गंभीर रूप से जख्मी हालत में उसकी मौत उचार के दौरान हुई है. मृतक जिले के कोपा थाना क्षेत्र के रामपुर चौखड़ा गांव निवासी स्वर्गीय नागेश्वर सिंह का 70 वर्षीय पुत्र सत्यदेव सिंह बताए गए हैं. घटना के संबंध में स्थानीय लोगो द्वारा बताया जाता है कि उनके अर्द्ध निर्मित मकान में देसी शराब की बिक्री की जाती थी.

बीती रात्रि भी शराब बेच रहे कुछ लोगों का उनके द्वारा विरोध किया गया. जिसके बाद कहासुनी होने लगी इसी बीच शराब विक्रेताओं ने उन्हें धक्का दे दिया. जिससे वह जमीन पर गिर गया और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण अचेत अवस्था में उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शुक्रवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.

जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं इस घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश भी देखा गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी, क्योंकि परिजनों का दाह संस्कार करने चले गए.

80 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

Gopalganj: जिले के कुचायकोट थाना पुलिस ने गांजा की तस्करी कर रहे एक तस्कर के साथ 80 किलो गांजा बरामद किया. हालांकि इस दौरान दूसरा तस्कर फरार हो गया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी किरण शंकर ने बताया कि गांजा की तस्करी होने की सूचना मिली जिसपर करवाई करते हुए पुलिस ने सफलता हासिल की.

उन्होंने बताया कि करीब 80 किलो गांजा जब्त किया गया है साथ ही एक तस्कर गिरफ्तार दूसरा हुआ फरार हो गया. तस्करों द्वारा पिकअप गाडी में तहखाना बना कर गांजा की तस्करी की जा रही थी. गांजा पश्चिम बंगाल से यूपी के गोरखपुर ले जाया जा रहा था गांजा. वाहन जांच के दौरान कुचायकोट पुलिस ने बलथरी चेक पोस्ट के समीप की कारवाई.

थाना प्रभारी का कहना है कि कितना भी शातिर तस्कर अपना रूपरेखा बदल कर काम कर ले पुलिस की पैनी नजर हर चप्पे-चप्पे पर टिकी है. पुलिस की नजर से बच पाना बहुत ही मुश्किल है पुलिस उसे धर दबोचेगी.

एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन

Chhapra: श्रम संसाधन विभाग पटना के अंतर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा द्वारा निबंधन एवं परामर्श केंद्र छपरा में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें नियोक्ता स्कील कनेक्ट के प्रतिनिधि धनंजय कुमार द्वारा कंपनी के बारे में विस्तृत रूप से आवेदकों को जानकारी दी गई.

स्किल कनेक्ट के प्रतिनिधि द्वारा बजाज मोटर, महिंद्रा आदि कंपनियों के लिए चयन किया गया है.एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी के देखरेख में आयोजित किया गया.

जिसमें कुल 85 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से 70 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. यह जॉब कैंप के सफल संचालन में जिला कौशल विशेषज्ञ सुधीर कुमार सिंह, जिला कौशल प्रबंधक विजेंद्र कुमार, जिला कौशल प्रबंधक भारत भूषण एवं जिला कौशल प्रबंधक मयंक, कनीय सांख्यिकी सहायक मिथिलेश कुमार एवं अवर प्रादेशिक नियोजनालय के कर्मचारियों की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण सहभागिता रही.

टास्क फोर्स की बैठक में वन स्टॉप सेंटर के कार्यो की हुई समीक्षा

Chhapra: सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा द्वारा शुक्रवार को वन स्टॉप सेंटर-सह-महिला हेल्प लाईन सारण के सुचारू ढंग से संचालन हेतु टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए.

जिलाधिकारी ने बैठक में वन स्टॉप सेंटर-सह-महिला हेल्प लाईन में चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी. समीक्षा में पाया गया कि सेंटर को सुचारु रुप से संचालन हेतु कुछ समानों की क्रय करने आवश्यकता हैं.

जिलाधिकारी के द्वारा आवश्यक साम्रगियों के क्रय करने का निदेश दिया. बैठक में वन स्टॉप सेंटर के लिए बनाये जा रहे भवन एवं उसके सफलता पूर्वक संचालन हेतु आवश्यक सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गयी.

जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को नये भवन में सेंटर के स्थानांतण से पूर्व सभी तैयारी पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया ताकि सरकार के निर्देशानुसार पीड़ित महिला को एक साथ सभी सुविधा उपलब्ध कराया जा सके.

जिलाधिकारी के द्वारा वन स्टॉप सेंटर-सह-महिला हेल्प लाईन के कार्यो की चर्चा करते हुए बताया गया कि महिला अगर किसी भी तरह की हिंसा झेलती है तो उसकी अतिशीघ्र मदद करने के लिए यह सेंटर बनाया गया है. जैसे मेडिकल सहायता, कानूनी सहायता, अस्थायी रूप से रहने के लिए स्थान, मानसिक और भावनात्मक सहयोग.

एसे हालातो में ये बेहद जरूरी हो जाता है कि उस महिला को ये सभी मदद एक ही स्थान पर मिल सके और उसे अलग-अलग जगहों पर भटकने की जरूरत न पड़े. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने ‘वन स्टॉप सेंटर योजना’ की शुरुआत की। इसके तहत किसी भी महिला को जिस तरह की भी मदद चाहिए उसे यह सेंटर प्रदान करती है.

इस योजना को भारत सरकार के द्वारा अप्रैल 2015 से हिंसा प्रभावित महिलाओं के मदद करने के लिए लागू की गई थी. इस योजना के अंतर्गत हिंसा, जाति, वर्ग, धर्म या फिर किसी भी तरह की वैवाहिक स्थिति से प्रभावित 18 साल से कम उम्र की लड़कियों समेत सभी महिलाओं का सहायता प्रदान की जाती है. इस सेंटर में किसी भी तरह की हिंसा झेल रही महिला, बलात्कार, लैंगिक हिंसा, घरेलू हिंसा, एसिड अटैक, दहेज संबंधित हिंसा, सती, बाल यौन शोषण, बाल विवाह, भ्रुण हत्या जैसे मामलों से पीड़ित कोई भी महिला यहां आ सकती है.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन सारण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सारण, पुलिस उपधीक्षक मुख्यालय, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई सारण, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस-सह-नोडल पदाधिकारी, वन स्टॉप सेंटर-सह-महिला हेल्प लाईन सारण एवं परियोजना प्रबंधक, वन स्टॉप सेंटर-सह-महिला हेल्प लाईन सारण उपस्थित थे.

19 से 24 सितम्बर 2022 के बीच कराये अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन: जिलाधिकारी

Chhapra: जिला दण्डाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया है कि आगामी नगर निगम चुनाव-2022 के परिप्रेक्ष्य में सारण जिलान्तर्गत सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन स्थानीय थाना में दिनांक 19 से 24 सितंबर 2022 के बीच किसी दिन संबंधित थानाध्यक्ष एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी की उपस्थिति में कराना सुनिश्चित करेंगे.

समय सीमा के अन्तर्गत अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराये जाने की स्थिति में शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित करते हुए रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी के जनता दरबार में पहुंचे 65 फरियादी

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा द्वारा शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 65 फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की गई.

जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की फरियाद को सुन जिलाधिकारी ने तत्क्षण उक्त समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए.

Chhapra: नगर पालिका आम चुनाव 2022 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में दो चरणों में नगर पालिका आम चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.

जारी अधिसूचना के अनुसार छपरा नगर निगम में चुनाव द्वितीय चरण में 20 अक्टूबर को संपन्न कराया जाएगा. इसके साथ-साथ सारण जिले के नवगठित कोपा, मसरख एवं माझी में भी द्वितीय चरण के तहत 20 अक्टूबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गयी है. 

द्वितीय चरण में सारण जिले के छपरा नगर निगम, नगर पंचायत कोपा, नगर पंचायत मसरख एवं नगर पंचायत माझी नगर पंचायत  में चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 16 सितंबर से 24 सितंबर तक चलेगी.

वही दर्ज नामांकन पत्रों की संवीक्षा 25 एवं 26 सितंबर को की जाएगी. नामांकन पत्रों की जांच उपरांत 27 से 29 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

वही अंतिम रूप से सूची का प्रकाशन एवं सिंबल 30 सितंबर को प्रदान किया जाएगा जिसके बाद प्रत्याशी क्षेत्र में अपना प्रचार प्रसार कर सकेंगे.

द्वितीय चरण में 20 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा, जो सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 तक होगा. वहीं द्वितीय चरण के मतों की गणना 22 अक्टूबर को की जाएगी.

उपकरणों के माध्यम से समाज के मुख्यधारा से जुड़ेगे दिव्यांग: सांसद

Taraiya: प्रखंड मुख्यालय परिसर में भारत सरकार के उपक्रम एमलिको दिव्यांगजनो के लिए सवेर्क्षण शिविर का आयोजन किया गया.शिविर का उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक जनक सिंह, बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ अंकु गुप्ता, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनबीर कुमार सिंह विक्कू, सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर कायर्क्रम का उद्घाटन किया.

शिविर को संबोधित करते हुए विधायक जनक सिंह ने कहा कि आथिर्क रूप से कमजोर दिव्यांग के लिए यह शिविर बरदान साबित होगा. कायर्क्रम को संबोधित करते हुए महाराजगंज सांसद जनादर्न सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में दिव्यांग जनों को काफी सम्मान मिला है. पहले इन्हें विकलांग कहा जाता था, जिससे वह अपने आप को अपमानित महसूस करते थे. लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने उसका नाम बदलकर दिव्यांग कर दिया, जो कि दिव्य अंग से संबोधित एक सम्मानित शब्द है.

उन्होंने कहा कि आथिर्क रूप से कमजोर दिव्यांग भाई-बहनों के सहारे के लिए वैशाखी, व्हीलचेयर, एयरफोन, जैसे महंगे उपकरण खरीद पाना संभव नहीं हो पाता था.

जिसकी चिंता प्रधानमंत्री को हुई,जिसके बाद स्थानीय स्तर पर ही प्रखंड मुख्यालय पर शिविर आयोजित कर उपकरण उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई. जिससे दिव्यांग भाई-बहनों को सहूलियत हो सके.