Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष विजयादशमी का त्योहार दिनांक 05 अक्टूबर 2022 को मनाया जायेगा। कलश स्थापन के साथ ही दुर्गा पूजा प्रारंभ हो गया है। 4 अक्टूबर को नवमी के दिन हवन के उपरांत, स्थापित कलश, प्रतिमाओं का विसर्जन प्रारंभ हो जाता है। इस प्रकार लगभग नौ दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में पूजा पाठ, मेला नौ दिनों तक चलता रहता है। इस जिले में दिघवारा थानाक्षेत्र में आमी और मढ़ौरा थानाक्षेत्र में शिल्हौड़ी मंदिर में विशेष पूजा अर्जना की जाती है। A valid URL was not provided.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया सभी पूजा समितियों को आदेशित किया गया है कि प्रतिमा स्थापना, प्रतिमा विसर्जन, प्रदूषण नियंत्रण, लाउडस्पीकर सहित विभिन्न वाद्य यंत्रों एवं पटाखों के उपयोग पर नियंत्रण संबंधी निदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करेंगे ताकि जिला में कही भी विधि व्यवस्था संधारण की समस्या उत्पन्न न हो और त्योहार को शांतिपूर्ण और साम्प्रदायिक सद्भाव के वातावरण मे मनाया जा सके। कलश का विसर्जन 5 अक्टूबर 2022 को प्रारंभ होगा। 8 अक्टूबर 2022 को हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन एवं अगले दिन 10 अक्टूबर 2022 को नगर निगम चुनाव के प्रथम चरण का मतदान का कार्यक्रम निर्धारित है। इसलिए दुर्गा पूजा के अवसर पर लगाए जाने वाले पंडालों, जुलूस, रावण वध, मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की स्वीकृति प्रदान करने के समय सभी पूजा समितियों को प्रतिमा विसर्जन 07 अक्टूबर 2022 तक संपन्न कराने का निदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विशेष शाखा से प्राप्त सूचना के अनुसार जिले में संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है। संवेदनशील स्थलों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निदेश दिया गया है कि वे अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित रहकर अपने कत्तब्यों को गंभीरता से अनुपालन करेंगे। संबंधित थाना को अपने स्तर चौकीदार, दफादार, सिपाही, हवलदार की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है ताकि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो सकें।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी को सुरक्षित घाटों पर ही प्रतिमा विसर्जन कराने एवं नावों का परिचालन पूर्णतः बंद रखने का निर्देश दिया गया है। सभी थानाक्षेत्रों में नियमित रुप से गश्ती करने हेतु जिला स्तर पर वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है इसके अतिरिक्त सभी थानाध्यक्षों एवं अंचलाधिकारियों को भी गश्ती से संबंधित आवश्यक निदेश दिये गये है।

विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या-06152 242444 है जिसके वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, मोबाईल नं0-9473191268 एवं सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, सारण मोबाईल नं0-8544428112 रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटा सतत् कार्यरत रहेगा। अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर एवं मढ़ौरा को अपने-अपने अनुमंडल कार्यालय में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निदेश दिया गया है ताकि पूरे जिला में शांति व्यवस्था कायम रखा जा सके।

NewDelhi:  केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने आज चौथे राष्ट्रीय युवा पुलिस अधीक्षक सम्मेलन और पुलिस एक्सपो के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर BPR&D (पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो) के महानिदेशक और राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के महानिदेशक/महानिरीक्षक/उप महानिरीक्षक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और केंद्रीय पुलिस संगठनों (CPOs) के महानिरीक्षक/उप महानिरीक्षक, युवा पुलिस अधीक्षक, कमांडेंट और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष के सम्मेलन के लिए बीपीआरएंडडी द्वारा चुना गया विषय ‘साइबर अपराध- प्रबंधन, ड्रोन एवं काउंटर ड्रोन में नवाचार और अनुसंधान’ आज के समय में बहुत ही प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि बीपीआरएंडडी अपनी स्थापना के समय से उत्तम कार्यप्रणालियों और मानकों के प्रोत्साहन द्वारा हर उस क्षेत्र के विकास में शामिल रहा है, जहां देश की पुलिस की क्षमता निर्माण, प्रशासनिक एवं सुधारात्मक सुधार, आधुनिकीकरण और उन्नयन की आवश्यकता है। बीपीआरएंडडी ने राष्ट्र की सेवा में 52 साल की लंबी यात्रा पूरी की है और ब्यूरो देशभर में शांति, सद्भाव सुनिश्चित करने और कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने तथा भारतीय पुलिस के हर कदम का मार्गदर्शन एवं संवर्धन करने के लिए अनुकरणीय कार्य कर रहा है।

श्री नित्यानंद राय ने कहा कि लोक प्रशासन में पुलिस सबसे अहम हिस्सा है, जो सार्वजनिक जीवन के हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराती है। पुलिस राष्ट्र की शांति और सद्भाव की प्रहरी है, जिसकी किसी भी राष्ट्र और उसके नागरिकों को सबसे अधिक आवश्यकता होती है और देश में एक सुरक्षित वातावरण की आवश्यकता होती है, जो पुलिस ही प्रदान करती है और इस तरह पुलिस देश के विकास यात्रा का एक अनिवार्य अंग है। उन्होंने कहा कि हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियां दो मोर्चों पर परिवर्तन देख रही हैं, पहला, दिन-प्रतिदिन नई आपराधिक चुनौतियों को हल करने के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाना, अपराध पैटर्न की बेहतर पहचान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि का उपयोग करना, और दूसरा, तेजी से बदलते अपराध पैटर्न और उनके तौर-तरीके को समझना और कड़ी कार्यवाही करना। श्री राय ने कहा कि अपराधी इस तकनीकी क्रांति का अधिक तेजी से दुरूपयोग करके हमारे सामने गंभीर खतरों और चुनौतियों को खड़ा कर रहे हैं, जिन पर हमें तत्काल ध्यान देने और नागरिकों और बुनियादी ढांचों की रक्षा के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों को हमेशा विरोधियों से आगे रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि साइबर हमले, रैंसम-वेयर हमले, पहचान उजागर होना और बुनियादी ढांचों का प्रभावित होना आदि साइबर सुरक्षा डोमेन में होने वाले अपराध पैटर्न की कुछ प्रमुख श्रेणियां हैं।

Chhapra: वाराणसी मंडल पर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्यों के अंतर्गत यार्ड रिमाडलिंग कार्य योजना और उसके क्रियान्वयन की समीक्षा महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र ने गुरुवार को की.  अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय के साथ गोरखपुर स्टेशन से निरीक्षण स्पेशल गाड़ी से रवाना होकर छपरा जं पहुँचें और यार्ड रिमाडलिंग, सेकेण्ड इंट्री समेत दोहरीकरण संबंधित विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया.

इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण राजीव कुमार प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए.के. शुक्ला, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर अनिल कुमार मिश्रा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक संजय त्रिपाठी , अपर मंडल रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव तथा मुख्यालय और मंडल के वरिष्ठ अधिकार उपस्थित थे।

महाप्रबन्धक ने अपने निरीक्षण के दौरान छपरा जं स्टेशन पर परिचलनिक सुगमता के अंतर्गत छपरा जं यार्ड रिमाडलिंग कार्य योजना, छपरा-बलिया रेल खण्ड के दोहरीकरण के निमित्त विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और दोहरीकरण के क्रम में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य को फरवरी-2023 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया। इसी क्रम में छपरा के सेकेण्ड इन्ट्री के सभी कार्यों को इसी वर्ष माह दिसम्बर तक पूरा किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी कार्य पूरी गुडवत्ता के साथ लक्ष्यावधि मे पूरा करने का संबंधित को निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक ने छपरा जं पर साफ-सफाई, खान-पान स्टॉल, भोजनालय,सामान्य यात्री हाल, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग स्थलों का व्यापक निरीक्षण किया और रख-रखाव एवं सफाई पर संबंधित को दिशा निर्देश दिया । तदुपरान्त महाप्रबन्धक, मण्डल रेल प्रबंधक, वाराणसी के साथ छपरा-औड़िहार रेल खण्ड पर विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए सुरेमानपुर स्टेशन पहुँचे.
सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर महाप्रबंधक ने छपरा-बलिया रेल खण्ड के विद्युतीकृत लाइन के साथ दोहरीकरण के अनुरूप सुरेमनपुर स्टेशन पर नए स्टेशन भवन,नए केंद्रीकृत स्टेशन पैनल,पैदल उपरिगामी पुल तथा विभिन्न परिचालनिक

उन्नयन सुधार कार्यों की कार्य योजनाओं का निरीक्षण किया एवं संबंधित को सभी कार्य पूरी गुडवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया।

महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने अपने निरीक्षण यान के रियर विंडो से छपरा -औड़िहार रेल खण्ड के विंडो ट्रेलिंग के दौरान रेलवे ट्रैक की डीप स्क्रीनिंग एवं ओवर हेड ट्रैक्शन की मानिटरिंग की और इस खण्ड के स्थाई एवं अस्थाई सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया और यथा सम्भव कार्यवाही कर अवरोधों को कम करने का निर्देश दिया । इसके उपरान्त महाप्रबंधक अपने निरीक्षण के क्रम में छपरा-बलिया-औड़िहार रेल खण्ड का विण्डोट्रेलिंग निरीक्षण करने हेतु रवाना हुए । A valid URL was not provided.

फिल्म जगत के जाने माने निर्देशकों जिन्होंने भारतीय सिनेमा को बुलंदियों के आसमान पर पहुंचाया उनमें से ऋषिकेश मुखर्जी का नाम प्रमुख है।

30 सितंबर, 1922 को जन्मे मुखर्जी फिल्मों मे आने से पहले अध्यापक थे। लेकिन बचपन से ही फिल्में देखने के शौकीन ऋषिकेश मुखर्जी को यह काम रास नहीं आया। इसके बाद उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाने की सोची।अपने सपने को साकार करने के लिए उन्होंने 1951 में आई बिमल रॉय की फिल्म ‘दो बीघा जमीन’ में बतौर सहायक निर्देशक काम किया। ऋषिकेश मुखर्जी के करियर में बिमल रॉय का बड़ा योगदान रहा। उन्होने छह साल तक बिमल रॉय के सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। इसके बाद मुखर्जी ने एक फिल्म बनाई ‘मुसाफिर’। यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन राजकपूर को उनका काम बहुत पसंद आया। राजकपूर ने ऋषिकेश मुखर्जी को अपनी फिल्म ‘अनाड़ी’ का निर्देशन करने का मौका दिया। इस फिल्म में राजकपूर और नूतन मुख्य भूमिका में थी। इस फिल्म ने मुखर्जी को अच्छा और सफल निर्देशक साबित कर दिया। इसके बाद मुखर्जी कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

अब ऋषिकेश मुखर्जी ऐसे निर्देशक बन चुके थे, जिनके साथ हर कोई काम करना चाहता था। उन्होंने फिल्म जगत में अपनी पहचान स्थापित कर ली थी । ऋषिकेश मुखर्जी ने अनुराधा, गुड्डी, चुपके-चुपके, बावर्ची आदि कई हिट फ़िल्में दीं। मुखर्जी को राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड, फिल्मफेयर अवार्ड और तीन बार बेस्ट एडिटिंग अवार्ड के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें 1999 में फिल्म जगत के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार और 2001 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फिल्म जगत में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। बिमल रॉय के बाद मुखर्जी ही एक ऐसा नाम थे ,जिनकी फिल्मों में गांव और शहरों में रहने वाले सच्चे हिंदुस्तान की तस्वीर नजर आती है। उन्हें फिल्म जगत का गॉड फादर भी कहा जाता है। ऋषिकेश मुखर्जी ने 27 अगस्त 2006 को अंतिम सांस ली। हिंदी सिनेमा ऋषिकेश मुखर्जी के दिए गए योगदानों की हमेशा ऋणी रहेगा।

अजय देवगन की आगामी फिल्म दृशयम 2 इन दिनों चर्चा में है। इस फिल्म में एक बार फिर से तब्बू और श्रिया के साथ -साथ अभिनेत्री इशिता दत्त भी अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। वहीं इन सब के अलावा अभिनेता अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में होंगे । फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होने वाली है। ऐसे में मेकर्स ने ‘दृश्यम 2’ का रीकॉल टीजर जारी कर दर्शकों को इस फिल्म की याद दिलाई है । रीकॉल टीजर को अजय देवगन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा-‘ विजय और उसके परिवार की कहानी तो याद होगी ना आपको? या याद दिलाए? ‘दृश्यम 2′ सिनेमाघरों में 18 नवंबर, 2022 को।’

टीजर में फिल्म के पहले भाग की कुछ झलकियां हैं। इससे पहले एक्टर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर के साथ ही लोगों को फिर से फैंस को टीजर रिलीज डेट याद दिलाई थी। पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, जो दिख रहा है वो हुआ नहीं, जो हुआ है वो किसी को पता नहीं!

गौरतलब है कि साल 2013 में मलयालम में रिलीज हुई ‘दृश्यम’ में सुपरस्टार मोहनलाल नजर आए थे। इस फिल्म को हिंदी में साल 2015 में सेम टाइटल के साथ रिलीज किया गया। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें अजय देवगन लीड रोल में थे। उनके किरदार का नाम विजय सावरकर था। दृश्यम के पहले भाग की सफलता के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म के दूसरे भाग में क्या नया होने वाला है और अजय देवगन अपने परिवार को इस बार कैसे प्रोटेक्ट करेंगे। ‘दृश्यम 2 ‘ इसी साल 18 नवंबर को रिलीज होगी।

नई दिल्ली: बिहार की आईएएस हरजोत कौर भामरा के बयान का राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने छात्रा पर की गई उनकी टिप्पणियों के लिए लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने हरजोत कौर भामरा से सात दिन के अंदर जवाब मांगा है।

दरअसल मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान बिहार महिला एवं बाल विकास निगम की प्रबंध निदेशक एवं आईएएस हरजोत कौर भामरा ने एक छात्रा के सवाल पर बेतुकी टिप्पणी की थी। छात्रा ने मुफ्त सेनिटरी नैपकिन पर सवाल पूछा था, जिसके जवाब में हरजोत कौर ने ये पूछ दिया क्या कंडोम भी चाहिए? इस बयान को लेकर दो दिनों से बिहार में चर्चा हो रही थी। लेकिन अपनी टिप्पणी को लेकर हरजोत कौर भामरा फंसती नजर आ रही हैं।

– देवी मां ने इसी मंदिर में साक्षात प्रकट होकर विकट दानवों को मारने के बाद किया था विश्राम

वाराणसी: शारदीय नवरात्र के चौथे दिन गुरुवार को दुर्गाकुंड स्थित कुष्मांडा दरबार में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। भोर से ही मातारानी के दरबार में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे। सुबह से दोपहर तक दर्शन पूजन के लिए दर्शनार्थियों की लम्बी कतार मुख्य सड़क पर लगी रही। श्रद्धालुओं के चलते मंदिर परिसर के आसपास मेले जैसा नजारा बना हुआ है। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण अंचल से भी भारी संख्या में श्रद्धालुगण देवी मंदिरों में देखें जा रहे हैं।

मुख्य पुजारी के देखरेख में रात तीन बजे के बाद मां के विग्रह को पंचामृत स्नान कराया गया। नूतन वस्त्र धारण करा कर पुष्प मााला, गहनों से उनका भव्य श्रृंगार किया गया। भोग लगाने के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंगला आरती करके भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया गया। मंदिर का कपाट खुलते ही कतारबद्ध श्रद्धालु दरबार में अपनी बारी आने पर मत्था टेकते रहे। महिलाओं ने माता रानी को नारियल चुनरी और सिंदूर अर्पित कर संतति वृद्धि, श्री समृद्धि, अखण्ड सौभाग्य की अर्जी लगाई। श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के दौरान मां का गगनभेदी जयकारा लगाते रहे।

माना जाता है कि कुष्माण्डा की उपासना से अष्ट सिद्धियों और नौ निधियों की प्राप्ति होती है। माता रानी ने कूष्मांड़ा स्वरूप असुरों के अत्याचार से देव ऋषियों को मुक्ति दिलाने के लिए धारण किया था। देवी कुष्मांडा स्वरूप में अवतरित हुई थी। आदिशक्ति के इस स्वरूप के दर्शन-पूजन से जीवन की सारी भव बाधा, और दुखों से छुटकारा मिलता है। साथ ही भवसागर की दुर्गति को भी नहीं भोगना पड़ता है। मां की आठ भुजाएं हैं। इनके सात हाथों में क्रमशः कमण्डल, धनुष, बाण, कमल पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र और गदा है। मां कुष्माण्डा विश्व की पालनकर्ता के रूप में भी जानी जाती हैं। मान्यता है कि पुष्प धूप दीप आदि श्री सूक्त का पाठ करते हुए आराधना करने से प्रसन्न होकर सभी पापों से मुक्ति दिलाती हैं। देवी मां ने इसी मंदिर में साक्षात प्रकट होकर विकट दानवों को मारने के बाद विश्राम किया था।

काशी में मान्यता है कि काशी नरेश की पुत्री शशिकला के स्वयंवर में सुदर्शन की रक्षा के लिए मां दुर्गाकुंड से प्रकट हुई थीं। काशी नरेश सुबाहू को देवी का वरदान प्राप्त था। उन्होंने ही प्रार्थना कर मां को यही विराजमान होने का अनुरोध किया। तभी से मां दुर्गा यहां विराजमान हैं। माना जाता है कि देवी ने ही ब्रह्मांड की रचना की थी। सृष्टि की उत्पत्ति करने के कारण इन्हें आदिशक्ति भी कहा जाता है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लगातार तीसरी बार समाजवादी पार्टी (सपा) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। सपा के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर अखिलेश के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। अध्यक्ष पद के चुनाव में अखिलेश के अलावा किसी अन्य नेता के नाम का प्रस्ताव नहीं आया था।

लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित सपा के राष्ट्रीय सम्मेलन का गुरुवार को अंतिम दिन है। लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बनने के बाद अखिलेश ने पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया। अखिलेश ने सत्ताधारी भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि यह जिम्मेदारी आप सब ने तब दी है, जब देश के लोकतंत्र और संविधान को खतरा है।

Chhapra/Jalalpur: आरजेडी नेता लालू यादव द्वारा आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने लगाने की मांग पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इन्हीं जयचंदो के कारण हमारा देश हजारों वर्षों तक गुलाम रहा है. आज पूरे राष्ट्र को सफलता और प्रबलता से प्रधानमंत्री आगे बढ़ा रहे हैं. इसमे आर एस एस का भी योगदान है. 

आर एस एस एक सामाजिक संगठन है, जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी जैसे देश की सेवा करने वाले नेता को दिया. वहीं जो खूद सजायाफ्ता है और बेल पर है और हजारों करोड़ों रुपए का गबन का उस पर आरोप है. वह राष्ट्रीय और सामाजिक संगठन पर प्रतिबंध लगाने की बात करता है.

यह पूछे जाने पर कि लालू यादव 12वीं बार आरजेडी के अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ रहे हैं पर उन्होंने कहा कि परिवारवाद और एक भ्रष्टाचारी समाज और देश का हितैषी नहीं हो सकता है. वह जयचंद की भूमिका में है. इसकी भी जांच होनी चाहिए.

हत्या के आरोपियों की सम्पति जब्त कर परिजनों को मुआवजा दे सरकार: नेता प्रतिपक्ष

 

Jalalpur: जलालपुर हाई स्कूल के छात्र आदित्य हत्याकांड के हत्यारोपियों की सम्पत्ति जब्त करके परिजनों को बिहार सरकार मुआवजा दे. उक्त बातें बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भटकेसरी में कहीं .

जलालपुर हाई स्कूल गेट पर 21 सितम्बर को हुए आदित्य हत्याकांड के आठवें दिन परिजनों से मिलने और उन्हें ढाढस बंधाने मृतक के घर बुधवार की संध्या पहुंचे हुए थे.

उन्होंने कहा कि आरोपी पहले वीडियो वायरल करते हैं कि खेल होगा, जेल होगा, बेल होगा. यह पूरा मामला भय पैदा करने का है. प्रशासन अब तक चुप क्यों बैठी थी. उन्होंने एसपी सारण से बात कर निर्देश देते हुए कहा कि आप इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई किए हैं. पहले वीडियो वायरल हुआ था उस पर आपने क्या किया है. कार्रवाई बहुत जरूरी है. नए जेनरेशन के बीच गलत संदेश जाएगा. कौन-कौन उन अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहे थे. उन पर भी कार्रवाई जरूरी है. अब तक हुई जांच कि एक प्रति आप मुझे भी दीजिए.

उन्होंने कहा कि अपराधी तलवार और पिस्टल से केक काट रहा है, वीडियो वायरल हुआ है, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं की गई .पीड़ित के परिजनों ने कहा कि गलत तरीके से मस्जिद में आग लगाने के नाम पर उन लोगों का नाम FIR में दे दिया गया है. इस पर उन्होंने कहा देश की रक्षा करने वाले सैनिक के पूरे परिवार को परेशान किया जा रहा है.

पीड़ित के एक परिजन जो कि कैंसर पीड़ित को लेकर मुंबई गया हुआ है. उसका भी एफ आई आर में नाम दे दिया गया है. यह कैसा न्याय है. थाना प्रभारी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि थाना प्रभारी मानसिक रूप से विकलांग है. उन्होंने कहा कि मस्जिद मे आगलगी की तथाकथित कांड में निर्दोषो पर एफ आई आर बना दबाव बनाने का काम किया गया है.

बाद मे सांसद सिग्रीवाल के जलालपुर आवास पर प्रेस वार्ता मे उन्होंने कहा कि अपराधियों ने जिस तरह उस छात्र पर हमला किया है, यह तालिबानी मानसिकता को दर्शाता है. इसकी गहन जांच जरूरी है. जिस तरह पूरे देश के अंदर भय और आतंक बनाने का खेल चल रहा है उसी का यह क्रम है. आरोपी तलवार और पिस्टल से केक काटता है उसके बाद चाकू से गोदकर हत्या किया जाता है. इसमें अपराधियों का दूर तक कनेक्शन है, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार पर कौन विश्वास करें -जहां रिवाल्वर से केक काटने वाले को मुक्त कर दिया जाता है .

उन्होने विद्यालय प्रबंधन को भी कटघरे में खड़ा किया और विद्यालय की भूमिका की गहन जांच की मांग की.

आरजेडी नेता लालू यादव द्वारा आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने लगाने की मांग पर उन्होंने कहा इन्हीं जयचंदो के कारण हमारा देश हजारों वर्षों तक गुलाम रहा है. आज पूरे राष्ट्र को सफलता और प्रबलता से माननीय प्रधानमंत्री आगे बढ़ा रहे हैं. इसमे आर एस एस का भी योगदान है. आर एस एस एक सामाजिक संगठन है, जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी जैसे देश की सेवा करने वाले नेता को दिया. वहीं जो खूद सजायाफ्ता है और बेल पर है और हजारों करोड़ों रुपए का गबन का उस पर आरोप है. वह राष्ट्रीय और सामाजिक संगठन पर प्रतिबंध लगाने की बात करता है. यह पूछे जाने पर कि लालू यादव 12वीं बार आरजेडी के अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ रहे हैं पर उन्होंने कहा कि परिवारवाद और एक भ्रष्टाचारी समाज और देश का हितैषी नहीं हो सकता है. वह जयचंद की भूमिका में है. इसकी भी जांच होनी चाहिए.

वहीं सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने आदित्य हत्याकांड पर कहा प्रशासन की लापरवाही से एक होनहार बालक की हत्या कर दी ग ई. वही अब लोगो की आवाज को बंद करने के लिए प्रशासन झूठे एफ आई आर मे फंसा रही है. मस्जिद में आग की झूठी खबर लगाकर प्रशासन ने दबाव बनाने के लिए एक कुटिल चाल चला है. उन्होंने कहा कि मस्जिद में ताला लगा हुआ है जबकि चटाई में आधा कोना जलाकर उसमें फेंक दिया गया है और निर्दोष लोगों को इस में फंसाया गया है. प्रशासन का यह तरीका नहीं चलेगा. उन्होंने आदित्य हत्याकांड के षडयंत्रकारियो ं पर भी कार्रवाई की मांग की.

इसके पहले नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा व सांसद सिग्रीवाल ने महेन्द्र मिश्र की आदमकद प्रतिमा पर माला अर्पित कर उन्हे नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी.

मौके पर छपरा विधायक सी एन गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, जनक सिंह, हेम नारायण सिंह, उमेश तिवारी, वंशीधर तिवारी, रामा शंकर मिश्र शांडिल्य, अमरजीत सिंह, गुड्डू चौधरी, उमाकांत पांडेय, मनोज पांडेय, मुकेश सिंह, नीलेश सिंह, विजय कुमार सिंह, प्रखंड मुखिया संघ के प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह, संत दामोदर दास, मृतक आदित्य के पिता टुनटुन तिवारी, बड़े भाई व सैनिक मुरारी कुमार तिवारी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

– हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत की मौत के बाद से खाली था सैन्य बलों के प्रमुख का यह पद
– भारत सरकार के मिलिट्री ऑफ अफेयर्स के सचिव का भी पद संभालेंगे लेफ्टिनेंट जनरल चौहान

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने लगभग 10 माह बाद रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश का अगला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया है। वह भारत सरकार के मिलिट्री ऑफ अफेयर्स के सचिव का भी पद संभालेंगे। केंद्र सरकार ने अनिल चौहान की नियुक्ति के बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी है। चौहान 30 सितंबर को अपना पद भार संभालेंगे। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद से सैन्य बलों के प्रमुख का यह पद खाली था।

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पिछले साल 08 दिसंबर को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन होने के बाद केंद्र सरकार ने खाली पड़े इस पद पर नियुक्ति के लिए रक्षा बलों के नियमों में बड़ा बदलाव किया था। रक्षा मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया था कि 62 वर्ष से कम आयु का कोई भी सेवारत या सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल, एयर मार्शल और वाइस एडमिरल चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के पद के लिए पात्र होंगे। इसीलिए नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार सेवारत और सेवानिवृत्त, दोनों तरह के सैन्य अधिकारियों के नाम पर विचार कर रही थी।

पिछले साल दिसंबर में पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हवाई दुर्घटना में निधन के बाद 10 माह तक चले मंथन के बाद आखिरकार आज देश को दूसरा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) मिला गया। केंद्र सरकार ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान के नाम पर मुहर लगा दी। वह सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। सीडीएस की नियुक्ति सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के तौर पर होती है, जो वर्तमान में अतिरिक्त सचिव रैंक के तहत काम करता है। सीडीएस एकीकृत डिफेंस स्टाफ का अध्यक्ष भी होता है। सरकार ने सीडीएस को रक्षा कार्यक्रमों में ‘मेक इन इंडिया’ का प्रभारी भी बनाया है।

लेफ्टिनेंट जनरल चौहान ने सेना की उत्तरी कमान में महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली थी। बाद में लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में उन्होंने उत्तर पूर्व में एक कोर की कमान संभाली। इसके बाद सितंबर, 2019 से पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बने और मई 2021 में सेवा से अपनी सेवानिवृत्ति तक पदभार संभाला। इससे पहले उन्होंने अंगोला में संयुक्त राष्ट्र मिशन के रूप में भी काम किया था। सेना में उनकी विशिष्ट और शानदार सेवा के लिए परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।

सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद भी उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक मामलों में योगदान देना जारी रखा। सेना में लगभग 40 वर्षों से अधिक के करियर में उन्हें जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों में व्यापक अनुभव है। 18 मई, 1961 को जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में कमीशन दिया गया था। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं।

उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने बताया कि गोरखपुर-अमृतसर-गोरखपुर के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (अप-डाउन) 14 अक्टूबर से 11 नवम्बर के बीच चलाई जाएगी। इसके साथ छपरा-देहली-छपरा के बीच सप्ताह में दो बाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (अप-डाउन) 3 अक्टूबर 10 नवम्बर के बीच चलाई जाएगी।

गोरखपुर-अमृतसर के बीच चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 05005 फेस्टिवल स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 14 अक्टूबर शुक्रवार को गोरखपुर दोपहर से 2 बजकर 40 मिनट पर चलेगी और उसी दिन रात्रि 12 बजकर 45 मिनट मुरादाबाद पहुंचेगी और अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे अमृतसर पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 05006 फेस्टिवल स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 15 अक्टूबर शनिवार को अमृतसर से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और उसी दिन रात्रि में 9 बजकर 45 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी।

छपरा-दिल्ली के बीच सप्ताह में दो बार चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 05315 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर सोमवार को छपरा से सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी। उसी दिन सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी सप्ताह में दो बार सोमवार और गुरुवार को छपरा से चलेगी। दिल्ली-छपरा के बीच सप्ताह में दो बार चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 05315 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर मंगलवार को देहली जंक्शन से दोपहर 2 बजे चलेगी और उसी दिन शाम 5 बजकर 10 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी। अगले दिन दोपहर में 1 बजकर 20 मिनट पर छपरा पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी सप्ताह में दो बार मंगलवार और शुक्रवार को छपरा से चलेगी।