नई दिल्ली: भारत के अग्रणी क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने विश्व चैंपियनशिप के 150 अप बिलियर्ड्स फाइनल में हमवतन सौरव कोठारी को 4-0 से हराकर अपना 25वां विश्व खिताब जीता।

आडवाणी ने बहुत पहले ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। उन्होंने 149 ब्रेक के साथ पहला फ्रेम हासिल किया, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी, ने एक भी अंक हासिल नहीं किया था।

कोठारी द्वारा सीमित अवसरों को भुनाने में विफल रहने के बाद दूसरा फ्रेम आडवाणी के पक्ष में चला गया। 77 के ब्रेक की मदद से आडवाणी 2-0 की बढ़त ले ली।

आडवाणी ने तीसरे फ्रेम में 153 का सर्वोच्च ब्रेक बनाते हुए 3-0 की बढ़त ले ली।

चौथे फ्रेम में, आडवाणी ने 86 और 60 के ब्रेक के साथ 4-0 से खिताब अपने नाम कर लिया।

कोठारी के फाइनल में कुल 72 अंक थे, जबकि आडवाणी ने लगातार पांचवें वर्ष अपने खिताब की रक्षा के लिए 600 से अधिक अंक अर्जित किए। महामारी के कारण, यह आयोजन आखिरी बार 2019 में हुआ था और तीन साल के अंतराल के बाद फिर से आयोजित किया गया।

इस जीत के साथ ही आडवाणी ने एक ही कैलेंडर वर्ष में रिकॉर्ड पांचवीं बार बिलियर्ड्स नेशनल-एशियन-वर्ल्ड गोल्डन टारगेट पूरा किया।

जीत के बाद आडवाणी ने कहा, ”लगातार पांच बार विश्व खिताब की रक्षा करना एक सपना है। इस साल मैंने जिस तरह से हर बिलियर्ड्स इवेंट में हिस्सा लिया और जीता, उससे मैं वास्तव में खुश हूं। अपने देश में विश्व स्तर पर एक और स्वर्ण पदक लाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

आडवाणी का आखिरी विश्व खिताब 12 महीने पहले कतर में आया था, जहां उन्होंने आईबीएसएफ 6-रेड स्नूकर विश्व कप जीता था।

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के सोशल साइंस ब्लॉक में आर एस ए की सदस्यता अभियान सातवें दिन प्रारंभ की गई। छात्र संगठन आर एस ए से जुड़ने के लिए गजब का उत्साह छात्र-छात्राओं में दिखा।

सदस्यता अभियान काउंटर पर छात्र-छात्राओं की लंबी भीड़ लगी रही। संगठन के नेता प्रकाश नारायण ने कहा कि सदस्यता अभियान आर एस ए संगठन का महापर्व अभियान है। आर एस ए पढ़ाई के साथ लड़ाई अभियान एवं छात्रों में सामाजिक व राष्ट्रनिर्माण के प्रति समर्पण की भावना विकसित करती है।

सदस्यता प्रभारी राहुल यादव ने कहा कि सदस्यता अभियान में नए छात्रों को राष्ट्रीयता एवं राष्ट्रप्रेम का बोध कराने का काम शुरू किया गया है। महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं नगर के अलावा गांव में प्रखंडों में विभिन्न इकाइयों में जाकर छात्रों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार गोलू ने कहा कि ठीक करेंगे चार काम प्रवेश,पढ़ाई,परीक्षा और परिणाम के लिए लगातार संगठन संघर्ष कर रही है। इस लड़ाई को और धारदार बनाने हेतु सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इस वर्ष 40000 छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाया जाएगा।

 

हिन्दी कैलेण्डर के अनुसार आश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को ‘शरद पूर्णिमा’ मनाई जाती है। इस दिन रास-उत्सव और कोजागर व्रत किया जाता है। पौराणिक आख्यान है कि शरद पूर्णिमा की रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण ने महारास किया था। अतः शरद पूर्णिमा की रात्रि का विशेष महत्व है। इस रात को चन्द्रदेव अपनी पूर्ण कलाओं के साथ पृथ्वी पर शीतलता, पोषक शक्ति एवं शांतिरूपी अमृतवर्षा करते हैं।

शरद पूर्णिमा की रात्रि में विधि व निषेध ?
दशहरे से शरद पूर्णिमा तक चन्द्रमा की चांदनी में विशेष हितकारी रस, हितकारी किरणें होती हैं। इन दिनों चन्द्रमा की चांदनी का लाभ लेने से वर्षभर स्वस्थ और प्रसन्न रहा जा सकता है। ऐसा कहा जाता है कि दशहरे से शरद पूर्णिमा तक प्रतिदिन रात्रि में 15 से 20 मिनट तक चन्द्रमा के ऊपर त्राटक करने से नेत्र ज्योति बढ़ती है।

धर्मग्रंथों में अश्विनी कुमार को देवताओं के वैद्य कहा गया हैं, जो भी इन्द्रियां शिथिल हो गयी हों, उनको पुष्ट करने के लिए चन्द्रमा की चांदनी में खीर रखना और भगवान को भोग लगाकर अश्विनी कुमारों से प्रार्थना करना कि ‘हमारी इन्द्रियों का बल-ओज बढ़ायें।’ फिर वह खीर प्रसाद स्वरूप ग्रहण करनी चाहिए। इस रात सूई में धागा पिरोने का अभ्यास करने से भी नेत्रज्योति बढ़ती है ।

शरद पूर्णिमा दमे की बीमारी वालों के लिए है वरदान
छोटी इलाइची को, चन्द्रमा की चांदनी में रखी हुई खीर में मिलाकर खा लें और रात को सोएं नहीं। श्वास रोग ठीक हो जायेगा। चन्द्रमा की चांदनी गर्भवती महिला की नाभि पर पड़े तो गर्भ पुष्ट होता है। शरद पूर्णिमा की चांदनी का अपना महत्व है लेकिन बारहों महीने चन्द्रमा की चांदनी गर्भ को और औषधियों को पुष्ट करती है।

अमावस्या और पूर्णिमा को चन्द्रमा के विशेष प्रभाव से समुद्र में ज्वार-भाटा आता है। जब चन्द्रमा इतने बड़े समुद्र में उथल-पुथल कर विशेष कम्पायमान कर देता है तो हमारे शरीर में जो जलीय अंश है, सप्तधातुएं हैं, सप्त रंग हैं, उन पर भी चन्द्रमा का प्रभाव पड़ता है। इन दिनों में काम क्रिया से दूर रहना चाहिए, नहीं तो विकलांग संतान अथवा जानलेवा बीमारी हो जाती है और यदि उपवास, व्रत तथा सत्संग किया तो तन तंदुरुस्त, मन प्रसन्न और बुद्धि कुशाग्र होती है।

खीर को बनायें अमृतमय प्रसाद
शरद पूर्णिमा पर बनाई जाने वाली खीर मात्र एक व्यंजन नहीं होती है। ग्रंथों के अनुसार ये एक दिव्य औषधि होती है। खीर को रसराज कहते हैं। यदि संभव हो तो ये खीर चांदी के बर्तन में बनाएं। इसे गाय के दूध में चावल डालकर ही बनाएं। चावल को हविष्य अन्न यानी देवताओं का भोजन बताया गया है। महालक्ष्मी भी चावल से प्रसन्न होती हैं।

खीर बनाते समय शुद्ध चांदी के बर्तन अथवा सोना (सुवर्ण) धोकर के खीर में डाल दो तो उसमें रजतक्षार या सुवर्णक्षार आयेंगे। लोहे की कड़ाही अथवा पतीली में खीर बनाने से लौह तत्व भी उसमें आ जायेगा।

इसके साथ ही गाय का घी, केसर, बादाम, इलायची, छुहाड़ा आदि सूखे मेवों का उपयोग भी इस खीर में कर सकते हैं इलायची का प्रयोग अवश्य करें। यदि संभव हो तो खीर को चंद्रमा की रोशनी में ही बनाना चाहिए। रात्रि में महीन कपड़े से ढंककर चन्द्रमा की चांदनी में रखी हुई खीर प्रातः भगवान को भोग लगाकर प्रसाद रूप में लेनी चाहिए। खीर दूध, चावल, मिश्री, चांदी, चन्द्रमा की चांदनी, इन पंचश्वेतों से युक्त होती है, अतः सुबह बासी नहीं मानी जाती।

युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944
सूर्योदय 06.04, सूर्यास्त 06.03, ऋतु – शरद
आश्विन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, रविवार, 09 अक्टूबर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी। ग्रहों की स्थिति आपके अनुकूल रहने से आय में वृद्धि के योग रहेंगे। नौकरी में स्थान परिवर्तन की संभावना रहेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। मित्रों के साथ किसी यात्रा का आयोजन हो सकता है। दामप्तय जीवन खुशहाल रहेगा। सेहत को लेकर सावधान रहें।

वृषभ राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और कारोबार विस्तार की योजना बनाएंगे। प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं, जो कि भविष्य के लिए लाभदायक रहेगा। परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा और परिजनों के साथ दिन आनंदपूर्वक व्यतीत होगा। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। परिजनों के साथ पिकनिक या धार्मिक यात्रा का आयोजन हो सकता है।

मिथुन राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार मध्यम रहेगा। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी, लेकिन कठिन परिश्रम से कार्यों में सफलता मिलेगी। अनावश्यक खर्च अधिक होंगे, जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे, जिससे समाज में सम्मान बढ़ेगा। परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी। इसलिए वाणी पर संयम रखें।

कर्क राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यापार-धंधा अच्छा चलेगा और धन लाभ की संभावना रहेगी। कार्यभार की अधिकता रहेगी और दिन भागदौड़ में बीतेगा। शारीरिक एवं मानसिक रूप से थकान का अनुभव कर सकते हैं। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। परिजनों-मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा और कार्य सफल होंगे। अनावश्यक खर्चों से बचना होगा। क्रोध पर नियंत्रण रखें और सेहत का ध्यान रखें।

सिंह राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यावसायिक गतिविधियां अच्छी चलेगीं और कार्यों में भी सफलता मिलेगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। पूरा दिन भागदौड़ में बीतेगा, जिससे थकान का अनुभव होगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा विवाद होने की संभावना रहेगी। परिजनों से भी कलह हो सकती है। सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे।

कन्या राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके अनुकूल वातावरण रहेगा। हालांकि, कार्यभार की अधिकता रहेगी, लेकिन कार्यों में सफलता मिलने से धनलाभ की स्थिति रहेगी। नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। पैसों के लेन-देन से बचें। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है। इसलिए खान-पान का ध्यान रखें।

तुला राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। व्यावसायिक गतिविधियां मध्यम रहेंगी और छोटी-छोटी परेशानियां आएंगी, लेकिन कठिन परिश्रम से कार्य सफल होंगे और धनलाभ की स्थिति रहेगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। दिन भागदौड़ में बीतेगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और जीवन साथी का सहयोग आपको एक नई ऊर्जा देगा। सेहत का ध्यान रखें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी और कठिन परिश्रम करना पड़ेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से तनाव का अनुभव करेंगे। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा विवाद की स्थिति बन सकती है। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेंगे, लेकिन ध्यान रहे कि आपकी बातों से किसी को ठेस न पहुंचे। सेहत अच्छी बनी रहेगी।

धनु राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगी। कारोबार अच्छा चलेगा और कार्यों में सफलता मिलने से धनलाभ की स्थिति रहेगी। आकस्मिक धनलाभ की संभावना रहेगी। काम की अधिकता रहेगी, जिससे थकान का अनुभव हो सकता है। परिवार का माहौल आपके अनुकूल होगा और दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। व्यापार से संबंधित किसी यात्रा पर जा सकते हैं।

मकर राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में धनलाभ की स्थिति रहेगी। कार्य आसानी से सफल होंगे। कारोबार विस्तार की योजनाएं बना सकते हैं। पैसों के लेन-देन से बचें। प्रॉपर्टी में निवेश लाभदायक सिद्ध होगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा। कोर्ट-कचहरी के कार्यों से बचें और सेहत का ध्यान रखें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

कुम्भ राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन अपने प्रयासों से कार्यों में सफलता मिलेगी और धनलाभ की स्थिति रहेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। वाणी पर संयम रखें, अन्यथा विवाद होने की संभावना रहेगी। परिजनों का साथ पिकनिक पर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारी से सहयोग मिलेगा। सेहत का ध्यान रखें।

मीन राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में परेशानियां आएंगी और कार्यभार की अधिकता रहेगी। हालांकि, कड़ी मेहनत से कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन पूरा दिन भागदौड़ में बीतेगी, जिससे थकान का अनुभव होगा। अनावश्यक खर्च की अधिक होगा, जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी। क्रोध पर नियंत्रण रखें और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

साहेबगंज में भरत मिलाप समारोह 9 को

Chhapra: आगामी आगामी 9 अक्टूबर को भरत मिलाप का आयोजन स्थानीय साहिबगंज स्थित भरत मिलाप चौक पर किया जाएगा.

आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. भरत मिलाप आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि इस आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. शहर के साहेबगंज स्थित भरत मिलाप चौक पर प्रतिवर्ष भरत मिलाप समारोह का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी हर्ष और उल्लास के साथ भरत मिलाप समारोह का आयोजन किया जाएगा.

भरत मिलाप समारोह के आयोजन को लेकर शोभा यात्रा साहेबगंज के कठिया बाबा मंदिर से निकाली जाएगी जो साहेबगंज, सोनारपट्टी, कटहरी बाग, मौना नीम, मौना चौक होते हुए साहेबगंज स्थित भरत मिलाप चौक पर पहुंचेगी.

शोभायात्रा में गाजे बाजे के साथ हजारों श्री राम भक्त शामिल होंगे. संध्या समय में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सभी लोगों में उत्साह है.

वही विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी सक्रिय है. भरत मिलाप शोभायात्रा के साथ-साथ आयोजन स्थल भरत मिलाप चौक पर पुलिस बलों की तैनाती के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

– दिसंबर से वायुसेना में शुरू होगी 3,000 अग्निवीरों की भर्ती, आने वाले वर्षों में यह संख्या और बढ़ेगी
– वायुसेना ने अगले साल से अग्निपथ स्कीम में महिला अग्निवीरों को भी शामिल करने की योजना बनाई

नई दिल्ली: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने ‘एयर फोर्स डे’ पर ‘आत्मनिर्भर’ होकर आने वाले दशक में खुद अपने पैरों पर खड़े होने का संदेश दिया। अग्निपथ योजना के माध्यम से वायु योद्धाओं को वायुसेना में शामिल करना हम सभी के लिए एक चुनौती है। इस साल दिसंबर में हम शुरुआती प्रशिक्षण के लिए 3,000 अग्निवीर वायु सेना में शामिल करेंगे। आने वाले सालों में यह संख्या और बढ़ेगी। हम अगले साल से महिला अग्निवीरों को भी शामिल करने की योजना बना रहे हैं।

दुनिया की चौथी सबसे बड़ी भारतीय वायुसेना इस साल शनिवार को अपना 90वां स्थापना दिवस चंडीगढ़ में मना रही है। यह पहला मौका है जब वायुसेना ने ‘एयर फोर्स डे’ की परेड और फ्लाई पास्ट का कार्यक्रम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के हिंडन एयरबेस से बाहर रखा है। 90 साल तक देश की सेवा करते हुए मौजूदा समय में वायुसेना की आक्रामक स्ट्राइक क्षमता और भी अधिक शक्तिशाली हो गई है। यही वजह है कि पूर्वी लद्दाख की सीमा पर वायुसेना चीन को किसी भी आक्रामकता का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

परेड की सलामी लेने के बाद वायु योद्धाओं को संबोधित करते हुए एयर चीफ मार्शल ने कहा कि सरकार ने भारतीय वायुसेना में अधिकारियों के लिए एक हथियार प्रणाली शाखा के निर्माण को मंजूरी दे दी है। देश की आजादी के बाद यह पहली बार है कि जब एक नई परिचालन शाखा बनाई जा रही है। इस शाखा के निर्माण से उड़ान प्रशिक्षण पर कम खर्च होने के कारण 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की बचत होगी।

उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से वायु योद्धाओं को वायु सेना में शामिल करना हम सभी के लिए एक चुनौती है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह हमारे लिए भारत के युवाओं की क्षमता का दोहन करने और इसे राष्ट्र की सेवा में लगाने का अवसर है। उन्होंने कहा कि हमें अपने पूर्व अधिकारियों की कड़ी मेहनत, लगन और दूर दृष्टि से 90 साल की गौरवशाली विरासत मिली है। अब भारतीय वायुसेना को शताब्दी दशक में लाने की जिम्मेदारी हम पर है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया- “वायुसेना दिवस पर साहसी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को मेरी बधाई। नभः स्पृषं दीप्तम् के आदर्श वाक्य के अनुरूप भारतीय वायु सेना ने दशकों से असाधारण निपुणता दिखाई है। उन्होंने राष्ट्र को सुरक्षित किया है और आपदाओं के दौरान उल्लेखनीय मानवीय भावना भी दिखाई है।”

वायुसेना दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह ट्वीट किया- “सभी साहसी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को भारतीय वायु सेना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं। वायुसेना को अपनी वीरता, उत्कृष्टता, प्रदर्शन और व्यावसायिकता के लिए जाना जाता है। भारत को नीले रंग में अपने पुरुषों और महिलाओं पर गर्व है। उन्हें नीला आसमान और हैप्पी लैंडिंग की शुभकामनाएं।”

इस बार का कार्यक्रम दो हिस्सों में रखा गया है, यानी सुबह परेड होने के बाद अब शाम को सुखना झील के किनारे फ्लाई पास्ट होगा। हवाई प्रदर्शन में 83 लड़ाकू, परिवहन विमान और हेलीकॉप्टर हिस्सा लेंगे। स्वदेशी हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’ भी अपनी ताकत का पहला सार्वजनिक प्रदर्शन करेगा।

पटना: जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जेपी गोलंबर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लिखवाने को लेकर सीबीआई द्वारा लालू प्रसाद और राबड़ी देवी सहित 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किये जाने को राजनीति से प्रेरित बताया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे-सीधे इस चार्जशीट को मौजूदा राजनीतिक गठबंधन का परिणाम बताया। उन्होंने कहा लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई द्वारा चार्जशीट दायर करना पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। केंद्र के इशारे पर यह किया गया है। पांच साल पहले यह आरोप लगाया गया था। तब हमने राजद का साथ छोड़ दिया था लेकिन पांच साल जब तक हम भाजपा के साथ रहे, कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जब फिर से राजद के साथ आ गए हैं तो वही काम फिर से शुरू कर दिया गया है। इसे समझना बेहद आसान है कि यह क्यों किया जा रहा है।

गृह मंत्री के 11 अक्टूबर को सिताब दियारा आगमन पर उन्होंने कहा कि कोई भी आ सकता है, इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। वह आएं और देखें कि जेपी के गांव का कितना विकास हुआ है। कुछ काम जो बाकी है, वह यूपी के क्षेत्र का है, जिसके लिए हमने वहां की सरकार को पत्र लिखा है। यूपी का काम पूरा होने के बाद जेपी का गांव पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा।

इस मौके पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी थे।

उल्लेखनीय है कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लिखवाने को लेकर सीबीआई ने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी सहित 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है, जिसमें लालू प्रसाद की दो बेटियों मीसा और हेमा का भी नाम शामिल है।

– रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ने समय सीमा से पहले इन वस्तुओं का किया स्वदेशीकरण

– अब इन वस्तुओं की खरीद केवल भारतीय उद्योग से की जाएगी, विदेशी मुद्रा की होगी बचत

नई दिल्ली: हथियारों, मिसाइलों, जहाज़ों और पनडुब्बियों के 72 पुर्जों का विदेशों से आयात नहीं किया जा सकेगा। आयात रोकने के लिए प्रतिबंधित की गईं कुल 214 वस्तुओं में से 72 का समय सीमा से पहले ही स्वदेशीकरण कर लिया गया है। इनमें आकाश मिसाइलों, युद्धक टैंकों, हेलीकॉप्टरों और पनडुब्बियों के पुर्जे हैं। अब इन वस्तुओं की खरीद केवल भारतीय उद्योग से की जाएगी, जिससे एमएसएमई सहित घरेलू उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी।

‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत रक्षा उत्पादन में ‘आत्मनिर्भरता’ की खोज के चलते सरकार ने दिसंबर, 2021 से अगस्त, 2022 के बीच 03 सकारात्मक सूचियां जारी करके 1,238 वस्तुओं का विदेशों से आयात कम करने के लिए प्रतिबंध लगाया है। पहली सूची में 351 आइटम, दूसरी में 107 और तीसरी सूची में स्वदेशीकरण के लिए 780 आइटम हैं। सभी वस्तुओं का स्वदेशीकरण करने के लिए समय सीमा भी तय की गई है। यह सशस्त्र बलों को अंतरराष्ट्रीय मानकों की वस्तुएं आपूर्ति करने के लिए घरेलू उद्योग की क्षमताओं में सरकार के बढ़ते विश्वास को भी पुष्ट करता है।

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी पहली और दूसरी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची में उल्लिखित कुल 214 वस्तुओं में से 72 का समय सीमा से पहले ही फास्ट ट्रैक पर स्वदेशीकरण कर लिया गया है। सूची के मुताबिक इन वस्तुओं का स्वदेशीकरण करने के लिए रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (डीपीएसयू) को दिसंबर, 2023, दिसंबर, 2024 और दिसंबर, 2025 की समय सीमा तय की गई थी। शेष 142 वस्तुओं का दिसंबर, 2022 की समय सीमा के भीतर स्वदेशीकरण किया जा रहा है।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार स्वदेशीकरण की वस्तुओं में जहाजों के लिए मैगज़ीन फायर फाइटिंग सिस्टम, स्टीयरिंग गियर सिस्टम, फ्रिगेट्स, प्रेशराइज्ड कंटेनरों के नियंत्रण के साथ फिन स्टेबलाइजर्स शामिल हैं। इसी तरह आकाश मिसाइलों, कोंकर्स मिसाइलों और इलेक्ट्रिक मोटर के लिए, युद्धक टैंकों के लिए परिशोधन सेट और प्रिज्म ऑप्टिकल स्वदेशी उपकरण तैयार किये गए हैं। इनके अलावा हेलीकॉप्टर के लिए इंटरमीडिएट कास्टिंग, पनडुब्बियों के लिए पॉलीक्रोपिन रबर बैंड और जहाजों के लिए उच्च दबाव नियामक वाल्व का भी स्वदेशीकरण किया गया है। सभी स्वदेशी वस्तुओं का विवरण सृजन पोर्टल srijandefence.gov.in पर उपलब्ध है।

• पहले इलाज के लिए जाना पड़ता था 20 किलोमीटर दूर
• 24 घंटे मिलेगी इमरजेंसी सुविधा है

• बिहार के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्क्रमित करने की है योजना

Chhapra: बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लेकर संकल्पित और प्रयासरत है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर मिशन मोड में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है. इसी कड़ी में सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के सिताबदियारा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्क्रमित कर दिया गया है.

शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्क्रमित करने की घोषणा की गई. इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को संपूर्ण क्रांति के प्रणेता जयप्रकाश नारायण को समर्पित किया गया है. इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम जयप्रकाश नारायण के पत्नी के नाम पर रखा गया है. प्रभावती देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाम रखा गया है.

स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्क्रमित करने की योजना बनाई गई है सिताबदियारा का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहार का पहला स्वास्थ्य केंद्र है जिसे इस योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्क्रमित किया गया है. पहले यहां के लोगों को इलाज के लिए यहां से दूर करीब 20 किलोमीटर रिविलगंज समुदायिक केंद्र सदर अस्पताल जाना पड़ता था.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्कूल जाने से यहां के लोगों को तरह-तरह के चिकित्सकीय सुविधा बेहतर तरीके से मिल सकेगी. वहीं जिला अधिकारी राजेश मीणा के द्वारा अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इस मौके पर एसपी संतोष कुमार, डीडीसी अमित कुमार, एडीएम डॉ गगन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

24 घंटे मिलेगी चिकित्सकीय सुविधाएं :

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि सिताबदियारा प्रभावती देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इस केंद्र में सभी आवश्यक संसाधनों आपूर्ति की जाएगी. यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा सके इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है चिकित्सकों नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सुदृढ़ किया जा रहा है उसका रंग रोगन का कार्य भी किया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मेडिकल ऑफिसर स्वास्थ्य प्रबंधक प्रखंड समुदायिक उत्प्रेरक समेत अन्य पोस्टिंग की जाएगी रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों के द्वारा ही कार्य किया जाएगा.

क्या क्या मिलेगी सुविधाएं :

जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार और डीपीसी रमेशचंद्र कुमार ने बताया कि प्रभावती देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. यहां पर प्रसव, नियमित टीकाकरण, 24 घंटे जाँच की सुविधाएं, ऑक्सीजन, प्रसव पूर्व जाँच, महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबन्दी, परिवार नियोजन की सुविधाएं, नवजात शिशु देखभाल, सुगर और बीपी जाँच की सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी. अब संस्थागत प्रसव में भी वृद्धि आएगी. पहले सड़क खराब होने के कारण अधिकतर लोगों यूपी चले जाते थे. लेकिन ये सभी सुविधा यही पर मिलेगा. इसके साथ मरीजों को निशुल एम्बुलेंस की सुविधा दी जाएगी. ओपीडी सेवा भी नियमित रूप संचालित किया जायेगा.

मोतिहारी: नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में नेपाल की ओर से आने वाली प्राय:सभी नदियों के जलस्तर वृद्धि दर्ज की जा रही है।वही पानी के अत्यधिक दबाव के कारण जल संसाधन विभाग के द्धारा वाल्मीकिनगर गंडक बराज के सभी फाटकों खोलते हुए शुक्रवार की सुबह लगभग 4 लाख 40 हजार 750 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है।जिस कारण जिले के संग्रामपुर बिनटोली, पूछरिया, भवानीपुर केसरिया,कढान बैरियां ढेकहाँ सहित कई गांवों के निचले इलाकों में बाढ का पानी घुसने लगा है।

स्थानीय ग्रामीण लगातार अपने माल मवेशी के साथ सुरक्षित स्थानो की ओर पलायन करने लगे है।निचले इलाके के ज्यादातर लोग जमींदारी बाँध पर शरण लेने को मजबूर है।वही गंडक नदी के सटे पश्चिम चंपारण जिले के निचले इलाके में स्थिति ज्यादा खराब है।बगहा के झंडू टोला स्थित एसएसबी कैम्प में सीने के बराबर पानी घुस आया है। इससे स्थानीय लोगों के साथ जवानो की परेशानी बढ़ गई हैं। गंडक बैराज स्थित जल संसाधन विभाग के नियंत्रण कक्ष ने हाई अलर्ट जारी करते हुए लगातार जलस्तर बढ़ने को लेकर चेतावनी जारी कर रहा है।

बताते चले कि माॅनसून बेरूखी के बाद अचानक आई इस हालत से किसानो की बची खुची फसलें भी डुब कर समाप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी है।बताया जा रहा है कि नेपाल से इस बार गंडक नदी बड़ी मात्रा मे कीचड़ और बालू साथ लायी है।जिस कारण गन्ना तक के फसलो को भी भारी नुकसान हुआ है।किसानो ने बताया कि बारिश के साथ तेज हवा के कारण मैदानी इलाकों में लगभग तैयार हो चुकी धान की फसलो की भी काफी बर्बादी हुई है।

मोतिहारी: नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में अनवरत हो रही बारिश की वजह से गंडक नदी के बढते जल स्तर के कारण पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के कई गांव जलमग्न होने लगे है।

इस स्थिति का अवलोकन करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक शुक्रवार को जल संसाधन मंत्री संजय झा एवं जल संसाधन विभाग के मुख्य सचिव के साथ वाल्मीकिनगर पहुंचे।इस दौरान उन्होंने निरीक्षण के क्रम में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जल संसाधन मंत्री के साथ कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि दो दिनों से गंडक नदी के तटीय गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिसकी सूचना मिलने के बाद गंडक बराज और वर्तमान स्थिति को देखने पहुंचे है।साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित इलाकों में सभी संभव सहायता के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है। कोई भयावह स्थिति पैदा ना हो इसके लिए सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं।

मुख्यमंत्री ने जल स्तर में वृद्धि के बारे में जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता विमल कुमार से जानकारी हासिल की। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि गंडक नदी के जलस्तर में फिलहाल कमी आई है।परन्तु लगातार बारिश के कारण इसके बढ़ने की भी संभावना है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन मंत्री संजय झा, पश्चिमी चंपारण के डीएम कुंदन कुमार, बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव, एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ अतिथि भवन के पास निर्मित इको पार्क का भी निरीक्षण किया। इको पार्क की बढ़ी हुई सुंदरता के बारे में उन्होंने ने कहा कि प्रकृति ने अपनी सभी सुंदरता वाल्मीकिनगर में बिखेर दिया है। आने वाले समय में वाल्मीकिनगर कश्मीर से कम नहीं होगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों के लिए तैयार किए जा रहे सामुदायिक किचन के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी हासिल की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बाढ़ से विस्थापित हुए लोगों के लिए बने सामुदायिक किचन का भी निरीक्षण किया।

जुलूस-ए-मुहम्मदी के माध्यम से दिया जाएगा अमन चैन का पैगामः हाजी आफताब आलम खान

Chhapra: हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम रहमतुल- लिल-आलमिन हैं यानी पुरे संसार के लिए रहमत हैं. नबी करीम स०अलै० की य़ौम-ए-पैदाइश के मुबारक मौक़े पर पुरे दुनिया में 08 अक्टूबर 2022 शनिवार को जश्न-ए-ईद मिलाद-उन- नबी स०अलै० मनाया जाएगा. जिसमें सारण ज़िला के हर गाँव और शहर की मस्जिदों को सजाया जाएगा और मुस्लिम समुदाय के लोग रात भर मस्जिदों में इबादत करेंगे. साथ ही साथ सुबह फ़र्ज़ की नमाज़ के बाद हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पे बेहतरीन अंदाज में विशेष सलाम पेश करेंगे.

इस आशय की जानकारी देते हुए हाजी आफताब आलम खान ने बताया कि रात्रि ईशा की नमाज़ के बाद लगभग सभी मस्जिदों में ज़िक्र-ए-नबी स०अलै० की महफ़िल मुनक्किद की जाएगी. जिसमें मुल्क की सलामती अमन व चैन के लिए विशेष दुआ की जाएगी. वही 09 अक्टूबर 2022 इतवार को सुबह 06 बजे से सारण ज़िला के हर गाँव क़स्बे से शांतिपूर्ण माहौल में शान व शौकत के साथ जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला जाएगा और पुरे मुल्क में अमन का पैगाम दिया जाएगा.

जुलूस-ए-मुहम्मदी की तैयारी मुकम्मल तौर पर की जा रही है जिसमें बहुत ख़ूबसूरत और बेहतरीन झांकियां भी नज़र आएगी.