केरल के साजन प्रकाश और कर्नाटक की हशिका रामचंद्रा बने बेस्ट एथलीट

सूरत: 36वें नेशनल गेम्स की समाप्ति स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में खेलों का समापन हो गया। सर्विसेज को सबसे बेस्ट टीम चुनी गई, जबकि केरल के साजन प्रकाश और कर्नाटक की हशिका रामचंद्र को बेस्ट एथलीट चुना गया। अगला नेशनल गेम्स गोवा में आयोजित होगा।

सात साल बाद आयोजित हुए इस नेशनल गेम्स का गुजरात सरकार ने आखिरी समय में मेजबानी करने का फैसला लिया था। तैयारी के लिए केवल सौ दिन का समय मिलने के बावजूद गुजरात सरकार से सफलतापूर्वक खेलों का आयोजन किया है। इस आयोजन में भारत के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आठ हजार से अधिक एथलीट्स ने हिस्सा लिया था। जुड़ेगा इंडिया-जीतेगा इंडिया के नारे के साथ 36 प्रकार के खेलों में एथलीट्स ने हिस्सा लिया।

समापन पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजा भलींद्र सिंह ट्रॉफी सर्विसेज को सौंपी। सर्विसेज ने लगातार चौथी बार इस पर अपना कब्जा किया है। सर्विसेज ने 61 स्वर्ण, 35 रजत और 32 कांस्य पदक अपने नाम किए। महाराष्ट्र ने पदक तालिका में दूसरा स्थान पाकर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की बेस्ट स्टेट ट्रॉफी उठाई। महाराष्ट्र ने इस गेम्स में सबसे अधिक पदक जीते।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने साजन प्रकाश को बेस्ट पुरुष एथलीट का अवार्ड दिया, जिन्होंने पांच स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया। श्रीहरि नटराज ने पांच स्वर्ण और दो रजत जीते थे। 2015 में भी प्रकाश ने यह अवार्ड अपने नाम किया था। कर्नाटक की 14 साल की हशिका रामचंद्रा को बेस्ट महिला एथलीट का अवार्ड मिला। हशिका ने छह स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता है। उन्हें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अवार्ड प्रदान किया। गुजरात के 10 साल के शौर्यजीत खैरे ने मल्लखंभ में पदक हासिल किया था और वह इस गेम्स में पदक जीतने वाले सबसे युवा एथलीट बने।

आईआईटी गांधीनगर में आयोजित ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में 38 और राजकोट में आयोजित एक्वेटिक्स इवेंट्स में 36 राष्ट्रीय खेलों के रिकॉर्ड टूट गए। तमिलनाडु की रोजी मीना पॉलराज (महिला पॉल वॉल्ट) और एन. अजित (भारोत्तोलन पुरुषों की 73 किग्रा क्लीन एंड जर्क), सर्विसेज के शिव सुब्रमण्यम (पुरुष पोल वॉल्ट), यूपी के राम बाबू (पुरुषों की 35 किमी रेस वॉक) और अरुणाचल प्रदेश के सैम्बो लापुंग (पुरुषों की 96 किग्रा भारोत्तोलन- क्लीन एंड जर्क) राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ने वाले कुछ एथलीटों में से एक हैं।

महाराष्ट्र और हरियाणा के बीच खेल महाशक्ति बनने का संघर्ष चलता रहा और इसमें महाराष्ट्र ने 39 स्वर्ण, 38 रजत और 63 कांस्य के साथ दूसरा नम्बर हासिल किया। हरियाणा (38 स्वर्ण, 38 रजत, 39 कांस्य) को तालिका में तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल ने पदक तालिका में क्रमश: चौथा, पांचवां और छठा स्थान हासिल किया। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मणिपुर प्रत्येक का अभियान 20-20 स्वर्ण के साथ समाप्त हुआ। मेजबान गुजरात ने भी राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उसने , कुल 49 पदक जीते जिनमें 13 स्वर्ण, 15 रजत और 21 कांस्य पदक शामिल हैं। मेजबान टीम ओवरआल स्टैंडिंग में 12 वें स्थान पर रही।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जब वे गुजरात आते हैं तो वहां एक तरह की ऊर्जा होती है, जिसे तुरंत महसूस किया जा सकता है। धनखड़ ने कहा, “मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप सभी गुजरात की मीठी यादों को घर ले जाएंगे।“ उन्होंने राष्ट्र निर्माण में खेल की शक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेलों में कई रिकॉर्ड तोड़े गए, लेकिन कोई दिल नहीं तोड़ा गया है। उपराष्ट्रपति ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि देश जल्द ही ओलंपिक की मेजबानी करेगा।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने कहा कि खेल राज्य के साथ-साथ देश में भी जीवन का एक तरीका बनने लगा है। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी नई खेल नीति से राज्य के एथलीटों को उच्च लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी। एथलीटों के कौशल को विकसित करने के लिए, हमने स्वर्णिम गुजरात खेल विश्वविद्यालय भी शुरू किया है और मुझे उम्मीद है कि विश्वविद्यालय ओलंपिक एथलीट बनाने में मदद करेगा।

भारतीय ओलंपिक संघ के सचिव राजीव मेहता ने कहा कि गुजरात ने सिर्फ 90 दिनों में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कर एक नया मानक स्थापित किया है। मेहता ने कहा “यह उन राज्यों के लिए एक उदाहरण होना चाहिए जो भविष्य में इसका आयोजन करेंगे।” राष्ट्रीय खेलों का झंडा 2023 संस्करण के मेजबान गोवा के खेल मंत्री गोविंद गौडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को सौंपा गया। 8,500 लोगों ने राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लिया, जिनमें आईओए के अधिकारी, राष्ट्रीय खेल संघ और राज्य संघ, भारतीय खेल प्राधिकरण, शेफ डी मिशन, प्रतियोगिता प्रबंधक, शीर्ष एथलीट, मीडियाकर्मी और अन्य राष्ट्रीय खेल प्रतिभागी शामिल थे।

भोपाल: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जन खड़गे ने कहा कि अभा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव मेरे अकेले का नहीं, पूरी कांग्रेस का चुनाव है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की इच्छानुसार मैं इस राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष का एक उम्मीदवार हूं। मेरा कोई राजनैतिक एजेंडा नहीं है। उदयपुर में संपन्न पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान जो निर्णय हुए, उन्हीं को आगे बढ़ाना मेरी जिम्मेदारी होगी।

खड़गे बुधवार को भोपाल प्रवास के दौरान यहां कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ मौजूदा सरकारों ने जिस तरह उन्हें झूठे प्रकरण बनाकर प्रताड़ित और परेशान किया जा रहा है। ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग हमारे साथियों के मनोबल को तोड़ने के लिए किया जा रहा है, उनके खिलाफ सड़क से लेकर पार्लियामेंट तक सशक्त संघर्ष करना ही मेरा मुख्य एजेंड़ा होगा।

खड़गे ने कहा कि मैंने 55 वर्ष पहले कांग्रेस पार्टी के एक ब्लाक अध्यक्ष के रूप में अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत की थी। मुझे गर्व है कि स्व. इंदिरा गांधी, स्व. राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का मुझे इस लंबी राजनैतिक यात्रा में उनका स्नेह और विश्वास मिला है। इस चुनाव में मेरी किसी से भी प्रतिस्पर्धा नहीं है, कांग्रेस पार्टी मेरा एक वृहद परिवार है, जिसमें सभी को अपनी बातें रखने का अधिकार है। हम सब मिलकर एक परिवार के एक सदस्य के रूप में उसे ऊंचाइयां देने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा राजनैतिक डाकेजनी के माध्यम से लोकतंत्र को लूट रही है। जिस तरह भाजपा द्वारा मप्र और कर्नाटक में सरकारें गिराई गईं, गोवा और महाराष्ट्र में भी कालेधन के माध्यम से ऐसी ही राजनैतिक डाकेजनी को अंजाम दिया गया। हम इस अलौकतांत्रिक चरित्र के खिलाफ न केवल सीधा संघर्ष करेंगे, बल्कि संवैधानिक संस्थाओं की गिरती हुई साख को भी पुनर्स्थापित करेंगे।

उन्होंने कांग्रेस को पुनर्जीवित किये जाने की बात करने वालों पर भी सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एक जीवित पार्टी है, उसे पुनर्जीवित करने की बात करने वाले लोग इस विचारधारा के दुश्मन प्रतीत होते हैं। भाजपा और उसकी विचारधारा पर भी तीखा तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ यह विचारधारा कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर हमारी काबिज सत्ताओं को कालेधन के बल पर गिराकर हमारी राजनैतिक ताकत से भयभीत क्यों हैं?

खड़गे ने कहा कि मेरे अध्यक्ष चुने जाने के बाद पीढ़ियों के अंतर को समाप्त करते हुए 50 फीसदी पार्टी के उनक कार्यकर्ताओं का चयन होगा, जो 50 वर्ष से कम आयु वर्ग के होकर विभिन्न वर्ग और जाति समुदाय के होंगे। आवश्यकतानुसार हमारी रीति-नीतियों में सामूहिक सहमति से परिवर्तन भी किया जायेगा। पत्रकार वार्ता में खड़गे के साथ राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी और अभा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता गौरव वल्लभ भी मौजूद थे।

युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944
सूर्योदय 06.04, सूर्यास्त 06.03, ऋतु – शरद

कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी, गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार और रोजगार में आशानुरूप सफलता मिलने से अच्छे धनलाभ की प्राप्त हो सकती है। नई योजनाएं शुरू कर कारोबार विस्तार की योजनाएं बना सकते हैं, लेकिन कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। दिन भागदौड़ में बीतेगा, जिससे थकान का अनुभव होगा। क्रोध की भी अधिकता रहेगी, जिससे परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी। परिजनों का सहयोग मिलेगा। सेहत का ध्यान रखें।

वृषभ राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कार्यों में सफलता मिलने से मन में उत्साह बनेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी। बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। नौकरी में स्थान परिवर्तन के साथ तरक्की के भी योग हैं। अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा और परिजनों से सामंजस्य बनेगा। धार्मिक और सामाजिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। परिजनों के साथ किसी लम्बी यात्रा का आयोजन हो सकता है। स्वास्थ्य भी बना रहेगा।

मिथुन राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी और दिन भागदौड़ में बीतेगा। कार्यों में अपेक्षानुरूप सफलता नहीं मिलने से मन व्यथित होगा और कार्यभार अधिक होने से दबाव महसूस करेंगे। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा किसी विवाद में फंस सकते हैं। धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा और ईश्वर भक्ति से मन को शांति मिलेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा।

कर्क राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार मध्यम रहेगा और व्यावसायिक गतिविधियों में छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कार्यभार की अधिकता रहेगी और कार्य सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। कारोबार विस्तार के नई योजनाएं बनाएंगे, लेकिन उनकी शुरुआत करने से बचना होगा, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। परिजनों-मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। सेहत का ध्यान रखें।

सिंह राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कठिन परिश्रम से व्यापारिक गतिविधियों में विस्तार होगा और कारोबार में धनलाभ की स्थिति रहेगी। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों-मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा और अपने परिश्रम से कार्यों में सफलता मिलेगी। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है, जो लाभदायक रहेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा। हालांकि, संतान की चिंता रहेगी। सेहत को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है।

कन्या राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में प्रगति होगी और धनलाभ की स्थिति रहेगी। कार्यों में सफलता मिलने से मनोबल बढ़ेगा। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है, जो लाभदायक रहेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा, लेकिन ध्यान रहे कि आपकी बातों से किसी ठेस न पहुंचे, अन्यथा कलह होने की संभावना रहेगी। सेहत को लेकर सतर्क रहें और खान-पान का ध्यान दें। विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है। उन्हें आशानुरूप सफलता मिलेगी।

तुला राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगी। व्यापार-धंधा अच्छा चलेगा। कार्यों में सफलता मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेंगे, जिससे समाज में सम्मान बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा और परिजनों के साथ समय आनंदपूर्वक व्यतीत होगा। जमीन-वाहन आदि की खरीदी कर सकते हैं। व्यर्थ की चिंताओं से बचना होगा। सेहत अच्छी रहेगी।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यभार की अधिकता रहेगी और दिन भागदौड़ में बीतेगा। हालांकि, अपने प्रयासों और कठिन परिश्रम से कार्यों में सफलता मिलेगी और धनलाभ की स्थिति रहेगी, लेकिन अनावश्यक व्यय पर नियंत्रण रखना होगा। शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव होगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। सेहत का ध्यान रखें।

धनु राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यावसायिक गतिविधियां मध्यम रहेंगी और कार्यभार की अधिकता रहेगी। कठिन परिश्रम के बावजूद आशानुरूप सफलता नहीं मिलने से मन व्यथित रहेगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा बेवजह विवाद में फंस सकते हैं। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। पैसों के लेन-देन और कोर्ट-कचहरी के कामों से बचें। सेहत का ध्यान रखें और यात्रा को टालें।

मकर राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में बदलाव होने की संभावना रहेगी, जिससे कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यापारिक गतिविधियों में प्रगति रहेगी। कार्यों में सफलता मिलने से धनलाभ की स्थिति रहेगी, लेकिन अनावश्यक खर्चों की भी अधिकता रहेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा, लेकिन परिजनों से तालमेल बनाकर चलना होगा। विद्यार्थियों के लिए समय उत्तम है। सेहत को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है।

कुम्भ राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। व्यावसायिक गतिविधियों में प्रगति होगी और कारोबार विस्तार की नई योजनाएं बनेंगी। आकस्मिक धनलाभ और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। कार्यस्थल में बदलाव होने की भी संभावना रहेगी। कार्यों में सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों के साथ आनंदपूर्वक दिन बीतेगा। परिजनों-मित्रों के साथ पिकनिक या किसी धार्मिक स्थल का यात्रा का आयोजन हो सकता है। सेहत अच्छी रहेगी।

मीन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यापार-धंधे में धनलाभ की संभावना रहेगी। कार्यभार की अधिकता रहेगी, लेकिन अपने प्रयासों से कार्य सफल होंगे। कारोबार को लेकर किसी यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों के बीच सामंजस्य बन रहेगा। संतान से पूरा सहयोग मिलेगा। मनोबल और रवैया सकारात्मक बनाए रखें। पैसों के लेन-देन और व्यापार में जोखिम उठाने से बचें। सेहत का ध्यान रखें और खान-पान में सावधानी बरतें।

मुजफ्फरपुर: वाल्मीकि रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष पर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस फिल्म के निर्माताओं, निर्देशक, कलाकारों, निर्माता कम्पनियों टी-सीरीज और रेट्रोफाइल्स के विरुद्ध बुधवार को जिला उपभोक्ता आयोग मुजफ्फरपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी।

यह मुकदमा जिले के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी जगदीश सिंह ने दर्ज कराया है। इसमें फिल्म के निर्देशक ओम राउत, निर्माता कृष्ण कुमार, प्रसाद सुतर, राजेश नायर, अभिनेता सैफ अली खान, प्रभास, देवदत्त गजानन नागे एवं अभिनेत्री कृति सेनन को नामजद किया गया है। साथ ही टी-सीरीज कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एवं रेट्रोफाइल्स कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को भी विरोधी पक्षकार बनाया गया है।

मामले की पैरवी मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा कर रहे हैं। झा ने बताया कि हाल ही में फिल्म आदिपुरुष का टीजर जारी किया गया है, जिसमें वाल्मीकि रामायण के मूल का गलत चित्रण किया गया है। साथ ही भगवान राम, हनुमान एवं माता सीता को गलत तरीके से चित्रित किया गया है। वाल्मीकि रामायण को धूमिल करने के लिए विरोधी पक्षकारों द्वारा भ्रामक विज्ञापन एवं गलत चित्रण का प्रसारण किया जा रहा है, जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के विरुद्ध है।

बॉलीवुड की ‘धड़क’ गर्ल जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिली को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उनके लिए यह फिल्म अभी तक की सभी फिल्मों में बेहद खास है। खास इसलिए क्योंकि मिली को जाह्नवी के पापा यानी बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म से जाह्नवी का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है, जो उनकी पर्सनैलिटी को बेहद सूट कर रहा है।

फिल्म से इस फर्स्ट लुक में जाह्नवी ने बैक बैग टांगा हुआ है और वह हंसती हुईं नजर आ रही हैं। पोस्टर पर मिली की पर्सनल डिटेल्स भी लिखी हैं।

पोस्टर में लिखी डिटेल्स के मुताबिक, फिल्म में जाह्नवी के किरदार का नाम होगा मिली डोंडियाल। उम्र 24 साल और पढ़ाई बीएससी नर्सिंग ग्रेजुएट। मिली एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन मुथूकुची जेवियर ने किया है, जबकि स्क्रीन प्ले रितेश शाह का है। जाह्नवी कपूर के अलावा फिल्म में मनोज पाहवा और एक्टर विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल भी लीड रोल में होंगे। मनोज मिली के पिता तो सनी कौशल मिली के बॉयफ्रेंड का रोल करेंगे। यह फिल्म 4 नवंबर को बड़े पर्दे रिलीज होने के लिए तैयार है।

उल्लेखनीय है कि जाह्नवी कपूर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी हैं। उन्होंने साल 2018 में आई फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था। आखिरी बार उन्हें फिल्म गुड लक जेरी में देखा गया था और उससे पहले वह फिल्म रूही में नजर आई थीं। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो मिली के अलावा वह मिस्टर एंड मिसेज माही और बवाल जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944
सूर्योदय 06.04, सूर्यास्त 06.03, ऋतु – शरद

कार्तिक कृष्ण पक्ष तृतीया, बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन शुभ फलदायक रहेगा। आप अपने आस-पास सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे। कार्यस्थल पर आप बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। कार्यशैली में रचनात्मकता आपको कार्यजीवन में प्रगति के लिये प्रेरित कर सकती है। व्यवसायी इस समय मुनाफा कमाने की उम्मीद रख सकते हैं। निवेश करना भी लाभदायक हो सकता है। अचानक धन लाभ और शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं। परिजनों अथवा अपने चाहने वालों के साथ खुशी मनाने की कोई बड़ी योजना बना सकते हैं।

वृषभ राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। धन कमाने के नए स्रोत मिल सकते हैं। मेहनत के चलते कारोबार में अच्छा लाभ होगा। हालांकि, खर्चों में भी वृद्धि रहेगी। परिवार में किसी से अनबन चल रही है, तो आपके संबंधों में सुधार होने की संभावना है। किसी पुराने साथी से मुलाकात भी आश्चर्यचकित करने वाली खुशी प्रदान कर सकती है। कामकाज के लिहाज से समय सामान्य रहेगा। अपने स्वास्थ्य के प्रति जरूर सचेत रहें, खान-पान का ध्यान रखें। अनाप-शनाप खाना हानिकारक हो सकता है।

मिथुन राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कैरियर के लिहाज से कोई निर्णय लेना पड़ सकता है, सोच-समझकर लिया गया फैसला आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। पूर्व में की गई मेहनत का फल पदोन्नति के रूप में मिल सकता है। आर्थिक रूप से थोड़े मुश्किल से गुजर सकते हैं, लेकिन धीरे-धीरे गाड़ी पटरी पर लौट आने की उम्मीद है। पेट और आंखों से जुड़ी दिक्कत आपको परेशान कर सकती है, जिसके लिए सावधान रहें। परिवार में भरपूर सहयोग मिल सकता है।

कर्क राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। अंहकार और अति आत्मविश्वास से बचने की जरूरत है। कार्यों में सफलता मिलेगी और कैरियर को उम्मीदों के पंख लग सकते हैं। कार्यस्थल पर चीजें आपके अनुसार रहने की संभावना है। से भी आपको इस सप्ताह बचकर रहना चाहिये। व्यवसायी बाधाओं से डरकर अपने कदम न रोकें, अन्यथा सफलता पाने से बंचित रह सकते हैं। कोई शुभ समाचार मिल सकता है। भाइयों का साथ मिलेगा और उससे आपको फायदा भी होगा। सेहत भी अच्छी रहेगी।

सिंह राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। नयी ऊर्जा का प्रवाह आपको निजी एवं व्यवसायिक स्तर पर नए कार्यों से जुडऩे के लिये प्रेरित कर सकता है। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, जिससे आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। करियर में भी आपका प्रदर्शन उम्दा रहने की संभावना है। सफलता मिलने पर विरोधी भी उत्पन्न हो जाते हैं। इसलिये वाद-विवाद से बचकर रहें। साथी का पूर्ण सहयोग मिलने और संबंधों के मधुर होने की संभावना है। नौकरी या बिजनेस के अंदर आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।

कन्या राशि :- आज के दिन आप अपनी भावनाओं में सकारात्मक परिवर्तन महसूस करेंगे। यह परिवर्तन खुशियों से भरपूर रहने के आसार हैं। कामकाजी व्यस्तताओं के बीच परिजनों के साथ समय व्यतीत कर सकेंगे। परिवार में कोई बड़ा आयोजन हो सकता है, जिसमें आप पर भी अतिरिक्त जिम्मेदारी आ सकती है। रचनात्मक कार्यों में रूचि रखने वाले लोगों के लिए अच्छा समय है। धन संबंधी परेशानी से राहत मिलेगी। नए लोगों से मिलेंगे और उनसे आपको फायदा होगा। स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा।

तुला राशि :- आज का दिन शुभ फलदायक रहेगा। हर काम में आसानी से सफलता मिलेगी। अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में इस्तेमाल करना फायदेमंद रहेगा। कामकाज की दृष्टि से लक्ष्यों तक आसानी से पहुंच सकते हैं। अपनी कार्यशैली से वरिष्ठ अधिकारियों और सहयोगियों को प्रभावित करेंगे। सहकर्मियों के बीच आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है। दोस्तों और परिजनों के साथ समय बिता सकेंगे। पारिवारिक और शादीशुदा जीवन अच्छा रहेगा।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। धन संबंधी परेशानियों से निजात मिलेगी। कारोबार में अच्छा मुनाफा मिल सकता है। नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। कोई उलझा हुआ पारिवारिक मसला सुलझ सकता है। कामकाज की दृष्टि से आपका जीवन प्रगति के पथ पर है। कड़ी मेहनत और रचनात्मक के साथ कार्यों को अंजाम देने से बेहतर परिणाम मिलेंगे। रोमांटिक जीवन के लिहाज से भी संबंधों में प्रगाढ़ता आने की संभावना है। अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

धनु राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। बिजनेस में अच्छा फायदा होगा, लेकिन अपने काम पर ध्यान लगाना मुश्किल हो सकता है। हड़बड़ी दिखाने से बचें और काम में ध्यान लगाने की कोशिश करें, अपेक्षानुसार परिणाम जरुर मिलेगा। चाटुकारों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने को मिल सकता है। सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहें। लोगों पर जल्दी से विश्वास ना करें। किसी भी धार्मिक काम में भाग ले सकते हैं।

मकर राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कुछ सुखद समाचार मिलने की उम्मीद हैं। व्यावसायिक स्तर पर अपनी ओर से भरसक प्रयास करें, सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। रुका हुआ काम पूरा होगा। यदि किसी नई परियोजना की शुरुआत करना चाहते हैं तो उसके लिये यह समय उचित है, लेकिन तमाम पहलुओं पर अच्छे से विचार-विमर्श जरूर करें। नौकरीपेशा भी अपने प्रदर्शन को बेहतर कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों की जरूरतों को करेंगे पूरा। सेहत से परेशान रह सकते हैं।

कुम्भ राशि :- आज का दिन आपके लिये व्यस्तताओं भरा हो सकता है। अपनी सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। प्रियजनों के लिये समय निकाल पाना मुश्किल होगा, अपने व्यस्त कार्यक्रम में व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में संतुलन बना कर चलें। व्यवसायी किसी नई परियोजना पर काम शुरू कर सकते हैं। कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन बेहतर रहेगा और तय समय पर लक्ष्यों तक पंहुचने में कामयाबी भी मिलेगी। सेहत खराब रहने की संभावना है। अपने शत्रुओं पर विजय पर सकते हैं।

मीन राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। पुराने विवादों से निजात मिल सकती है। समझदारी से उठाया गया एक छोटा सा कदम दुश्मनी को दोस्ती में बदल सकता है। व्यावसायिक स्तर लक्ष्यों को हासिल करना चुनौतिपूर्ण हो सकता है। रोमांटिक जीवन आपके लिये काफी खुशमिजाज होगा। विवाहित जातकों का दांपत्य जीवन भी खुशहाल रहने और संबंधों में प्रगाढ़ता आने की उम्मीद है। आर्थिक दृष्टि से थोड़ा खर्च पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है। सेहत से जुड़ी परेशानी झेलनी पड़ेगी।

पटना: बिहार सरकार की स्वतंत्र एजेंसी स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) और इकोनामिक ऑफेंस यूनिट (इओयू) की संयुक्त छापेमारी में एसपी दया शंकर के आठ ठिकानों पर मंगलवार सुबह एक साथ रेड किया गया है। दिनभर चली इस छापेमारी में आईपीएस दया शंकर के एसपी आवास से 2.96 लाख नकदी सहित 28 लाख मूल्य के जेवरात भी बरामद किए गए हैं।

पूर्णिया में एसपी आवास के साथ-साथ सदर थानेदार संजय कुमार सिंह के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है। साथ रीडर नीरज कुमार, सिपाही सावन कुमार के ठिकानों पर छापेमारी के साथ पटना में बिल्डर संजीव कुमार के ठिकानों पर दोनों जांच एजेंसी ने छापा मारा।

आय से अधिक 71 लाख 42 हजार रुपये के सबूत मिले थे। बिहार सरकार की दोनों स्वतंत्र जांच एजेंसियों ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद यह कार्रवाई किया हैं।

दया शंकर, 2016 बैच के आईपीएस अफसर हैं। बिहार के कई जिले में एसपी रहे हैं। इनका पदस्थापन विवादित रहा है और लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रही हैं।

उल्लेखनीय है कि एसवीयू में मिल रही शिकायतें के बाद एडीजी नैय्यर हसनैन खां ने एक जांच टीम गठित किया था। जांच में यह पुष्टि हुई की आईपीएस दया शंकर ने कई चल -अचल सम्पत्ति बनाया है जो इनके आय श्रोत से अधिक हैं। प्रथम दृष्टा में यह मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा और आय से अधिक पाया गया है। लंबे समय के बाद बिहार के किसी आईपीएस के ठिकाने पर रेड हो रही है। एसवीयू के कार्रवाई के बाद भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों में हलचल हो गयी है।

पुलिस बस की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत, बस और बाइक में लगी आग

Chhapra: गृह मंत्री के कार्यक्रम से वापस आ रहे पुलिस के बस से आमने सामने की टक्कर में 3 बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस बल को लेकर बस लौट रही थी. इसी बीच कोपा बाजार के बाद टेकनिवास बाजार और मुकरेडा के बीच छपरा से एक बाइक पर तीन सवार लौट रहे थे. तभी बस से आमने सामने टक्कर हुई. जिसमे बाइक सवार दो लोग दूर फेंका गए जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक चालक बस के नीचे बाइक के साथ फंस गया. जिससे बस में आग लगने से उसकी भी मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस के जवान बस छोड़ कर भाग गए. वहीं बस धू धूकर जलने लगा.

मृतकों में कोपा के पोखर भिंडा निवासी कुंदन कुमार मांझी, संजय मांझी और किशोर मांझी शामिल है. जिनमे दो की मौत बस की चपेट में आने से हो गई वही एक बाइक सवार बस के नीचे आने के बाद बुरी तरह जल गया. सभी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

छपरा से बनारस की ओर जाने वाली कई ट्रेन रद्द, कई के समय में बदलाव, पढ़ें पूरी ख़बर…

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर सुरेमनपुर स्टेशन यार्ड के रिमाडलिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, नियंत्रण एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत रहेगा.

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

– वाराणसी सिटी से 13 से 20 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– छपरा से 13 से 20 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– औड़िहार से 13 से 20 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05136 औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– छपरा से 14 से 20 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– छपरा से 14 से 20 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05145 छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– सीवान से 14 से 20 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– गोरखपुर से 15 से 20 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05154 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

गाड़ियों का नियंत्रण

– बरौनी से 11 एवं 12 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– बरौनी से 13 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– बरौनी से 14 से 19 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– बरौनी से 20 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10 एवं 19 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13 से 18 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– अजमेर से 10 एवं 17 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– अजमेर से 11 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस मार्ग में 130 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– अजमेर से 13 एवं 18 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– अमृतसर से 12, 15 एवं 17 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– अमृतसर से 10 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– अमृतसर से 19 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– जयनगर से 11 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– जयनगर से 14 एवं 16 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– जयनगर से 18 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– सूरत से 12 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– सूरत से 13, 14, 16 एवं 18 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– आनन्दविहार टर्मिनस से 19 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मार्ग में 150 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– आनन्दविहार टर्मिनस से 19 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– डा. अम्बेडकर नगर से 13 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 19305 डा. अम्बेडकर नगर-कामख्या एक्सप्रेस मार्ग में 150 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

रि-शिड्यूल

– गोरखपुर से 12, 15 एवं 19 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।

– गाजीपुर सिटी से 17 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.

 

 

जेपी ने सत्ता के लिए नहीं सिद्धांत की लड़ाई लड़ी, लेकिन उनके नाम से उपजे नेता कांग्रेस की गोद में जा बैठे: गृह मंत्री अमित शाह

Chhapra: जयप्रकाश नारायण की 120 वी जयंती पर सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड स्थित सिताबदियारा पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतों की चर्चा करते हुए विपक्षियों पर कड़ा प्रहार किया.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जयप्रकाश नारायण सत्ता के लिए नहीं बल्कि सिद्धांत के लिए जाने जाते थे. लेकिन कुछ जो अपने को जयप्रकाश नारायण के अनुयाई कहते हैं वह सत्ता के लिए पांच बार पाला बदल चुके है लेकिन जनता उन्हें जरूर सबक सिखाएगी.

गृह मंत्री अमित शाह ने जयप्रकाश नारायण के आंदोलनों की चर्चा हुए का करते हुए कहा कि जयप्रकाश नारायण ने इमरजेंसी के खिलाफ आवाज उठाई थी, गुजरात जैसे प्रदेश में जयप्रकाश नारायण ने छात्रों के आंदोलन का नेतृत्व करते हुए सफलता पाई.

बिहार में आंदोलन की शुरुआत जयप्रकाश नारायण ने की गांधी मैदान की भीड़ देखकर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हतोत्साहित थी. जिसके बाद उन्होंने जयप्रकाश नारायण को जेल भेजवा दिया. उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी बाजपेई, मुरारजी देसाई के जेल भेजने घटना का भी जिक्र किया.

अमित शाह ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने सभी विपक्षियों को एक साथ मिलाकर देश में पहली बार पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनवाई.

जेपी, विनोबा भावे के सिद्धांत एवं सर्वोदय के नारे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार विगत 8 वर्षों से पूरी कर रही है. ग्रामोत्थान के सपने के साथ गैस, बिजली, सड़क गांव गांव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में पूरा हो रहा है.

गृह मंत्री अमित शाह ने “अंधेरे में एक प्रकाश जयप्रकाश, जयप्रकाश” के नारे से जिस प्रकार बिहार और गुजरात में बदलाव किया. संपूर्ण क्रांति के नारे को नरेंद्र मोदी ने सफल बनाया है.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जे पी का नाम और जे पी के नाम से उपजे नेता आज कांग्रेस के गोद में जाकर बैठ गए हैं. जेपी ने कभी सत्ता के लिए नहीं बल्कि सिद्धांत के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन आज सत्ता के लिए लोग पाला बदलकर अपनी रोटियां सेक रहे हैं. हालांकि जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी.

उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताबदियारा में बनने वाले स्मारक के साथ रिसर्च सेंटर के साथ साथ फैकल्टी सेंटर एवं जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतों को जाने वाले छात्रों के लिए स्टूडेंट सेंटर का भी निर्माण कराया जाएगा. जिससे छात्र उनके सिद्धांतों को जान पाएंगे.

अपने भाषण के दौरान श्री शाह ने बलिया के सांसद विरेंद्र सिंह मस्त के कार्यों की सराहना करते हुए कहां की आगे भी इस धरती के लिए कार्य करें.

उन्होंने कहा नारायण के जयप्रकाश नारायण के स्मारक को देखकर लोग उनके सिद्धांतों को जानेंगे. जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतों को जिंदा रखेगे तो देश को चलाने के लिए युवा शक्ति प्राप्त होगी.

Chhapra (सिताब दियारा): जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर छपरा के सिताबदियारा पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज सत्ता के लिए लोग पाला बदल लेते हैं। इन लोगों को जे पी के विचारों से कोई मतलब नहीं, उनके सिद्धांतों से कोई मतलब नहीं है। जेपी आंदोलन के कारण ही देश में गैर कांग्रेसी सरकार बनी। इन नेताओं को जेपी के विचारों से कोई मतलब नहीं है।

यूपी सरकार अपनी योजनाओं से जोड़कर सिताब दियारा क्षेत्र को बाढ़ से मुक्त करेंगी: योगी

उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने देश के लिए नए नए संकल्प लिए थे। आज उन संकल्पों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। घर घर बिजली पहुंचाई जा रही है। केंद्र सरकार की कई योजनाओं का लाभ करोड़ों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन के खिलाफ जेपी ने आंदोलन किया। गुजरात के छात्रों के आंदोलन का नेतृत्व जेपी ने किया।

बताते चलें कि जयप्रकाश नारायण की जन्म भूमि छपरा के सिताबदियारा पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिमा का अनावरण किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। मंच पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

 

Chhapra(सिताब दियारा) : जेपी जयंती के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि लोकनायक जयप्रकाश जी की जयंती पर जन्म भूमि पर बने इस स्मारक पर बने इस दिव्य और भव्य प्रतिमा का अनावरण गृह मंत्री ने किया है। सारण के लोगों ने अद्भुत किया है और लोगों को प्रेरित भी किया है। जेपी ने ही संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था। सारण क्षेत्र का आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान रहा है। लोकतंत्र को बचाने के प्रति जितना सजग बिहार है उतना कोई नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे सरकार जेपी की सपने को साकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिना भेदभाव के हर वर्ग के लोगों को पहुंचाया है। जयप्रकाश जी और लोहिया जी के नाम पर जिन्होंने अपनी राजनीति बनाई है उन लोगों ने अपराधी छवि की वजह से बिहार की विकास की गति को धीमी की है। बिहार के नौजवानों को जब भी अवसर मिला है वो देश मे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बिहार के लोगों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बाढ़ को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपनी योजनाओं से जोड़कर क्षेत्र को बाढ़ से मुक्त करेंगी।