Chhapra: 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन सेंट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड छपरा के प्रांगण में किया गया। इस बार का मुख्य विषय स्वास्थ और कल्याण के लिए पारीतंत्र को समझना है, जिसके तहत पांच उप विषय हैं 1- अपने पारितंत्र को समझना 2- स्वस्थ, पोषण और कल्याण को बढ़ावा देना 3- पारीतंत्र और स्वास्थ के लिए समाजिक और सांस्कृतिक प्रथाएं 4- पारितंत्र स्वास्थ्य के लिए तकनिकी नवाचार 5- आत्मनिर्भरता के लिए पारितंत्र आधारित दृष्टिकोण।

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस आयोजन समिति छपरा हर वर्ष छात्र छात्राओं मैं विज्ञान विषय की रूचि बढ़ाने के लिए कार्य करती है बच्चों को प्रोत्साहित करती है और उनको पूर्ण वैज्ञानिकों बनाने की ओर ले कर चलती हैं। आज के बाल विज्ञान कांग्रेस का विधिवत उद्घाटन प्रोफेसर रवि प्रकाश बबलू  (कुलसचिव जे० पी० यूनिवर्सिटी) शैक्षणिक समन्वयक प्रोफ़ेसर एच० के० वर्मा सी० पी० एस० ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर हरेंद्र सिंह, जिला कोर कमेटी के सदस्य (जिला समन्वयक)  मनोज कुमार सिंह, (कोषाध्यक्ष)  जितेंद्र कुमार, समिति के सदस्य  अर्जुन पंडित, डॉ पंकज कुमार सिंह डॉ रमण जी झा, श्री सुरेश प्रसाद सिंह, मूल्यांकन कर्ता प्रो० एन० के० ओझा, प्रो० देवेश चंद्र राय, प्रो० महेंद्र मिश्र, प्रो० अशोक कुमार राय ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया।

उद्घाटन भाषण में कुलसचिव ने बताया कि आज के बाल वैज्ञानिक भविष्य के वैज्ञानिक बन कर उभरेंगे अतः इन बच्चों को जितनी सुविधा हो सके हमें उपलब्ध करानी चाहिए । उन्हें अवसर प्रदान किया जाना चाहिए । यह काम जिले में बाल विज्ञान आयोजन समिति बखूबी निभा रहा है। इसके लिए जिला आयोजन समिति के सदस्य बधाई के पात्र हैं। आज के कार्यक्रम में वीरेंद्र बिहारी, अविनाश कुमार, विजय भास्कर एवं  लोकेश कुमार वर्मा  का भी सहयोग रहा। आज के बाल विज्ञान कांग्रेस में लगभग 96 विद्यालयों ने भाग लिया।
आज जिन 10 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया। उनका नाम इस प्रकार हैं 1-प्रियंका कुमारी, ब्रज किशोर किंडर गार्डन 2- श्वेता दिक्षित, सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा 3- आरूषी कुमारी, ब्रजकिशोर किंडर गार्डन छपरा 4- श्रेया सृष्टि, सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा एवं 5-तनुश्री, सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा।6-अंश प्रताप सिंह, के.पी.एस गंगाजल 7- अंजली श्रीवास्तव, विश्वेश्वर सेमिनरी 8- साक्षी कुमारी, के.पी.एस गंगाजल 9- टिंकू कुमार, राणा प्रताप हाई स्कूल रामपुर कला और 10-अर्जुन कुमार, कन्या मध्य विद्यालय अपहर इन 10 बाल वैज्ञानिकों के परियोजनाओं का उन्मुखीकरण का कार्य आज दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को सेन्ट्रल पुब्लूसी स्कूल, छपरा में किया गया। सभी चयनित बाल वैज्ञानिक 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक उड़ान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बेगूसराय में आयोजित राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेंगे।

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में लोगों को पैसों की जरूरत बढ़ जाती है, लेकिन इस दौरान बैंकों में कई दिनों तक अवकाश होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो आप उसे जल्द निपटा लीजिए।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई हॉलिडे छुट्टियों की जारी लिस्ट के मुताबिक दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज सहित कई अन्य त्योहारों पर बैंक बंद रहेंगे। इस महीने बाकी बचे 10 दिनों 22 से लेकर 31 अक्टूबर के दौरान देशभर में कई जगहों पर सप्ताहिक और राजपत्रित छुट्टियों के कारण बैंक बंद रहेंगे। दरअसल अलग-अलग राज्यों में कई त्योहार अलग-अलग दिन मनाये जाते हैं। इन त्योहारों के अनुसार कुछ शहरों में बैंक खुले रहेंगे, जबकि कुछ शहरों में बंद रहेंगे।

दीपावली पर देशभर में 22 से लेकर 24 अक्टूबर तक बैंक बंद रहेंगे। 22 अक्टूबर को चौथा शनिवार है, जबकि 23 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से बैंक में अवकाश रहेगा। 24 अक्टूबर को गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर सभी जगह दिपावली पर बैंक बंद रहेंगे। गुलाबी नगरी जयपुर में 25 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे।

इसके अलावा 26 अक्टूबर को बेंगलुरु, अहमदाबाद, देहरादून और गंगटोक में गोवर्धन पूजा, विक्रम संवत और भाई दूज के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। 27 अक्टूबर को भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा, दीपावली और निंगोल चककूबा के अवसर पर कानपुर, लखनऊ, गंगटोक और इंफाल में बैंकों का अवकाश रहेगा, जबकि 31 अक्टूबर को छठ पूजा के अवसर पर पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।

Patna: बिहार में डेंगू का कहर लगातार जारी है. पटना के कई इलाकों में भी डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में यह बीमारी घटने के बजाय चेन की तरह बढता जा रहा है. अस्पतालों में ज्यादातर मरीज डेंगू से ग्रसित आ रहे हैं.

पटना के रूबन हॉस्पिटल में 200 के करीब डेंगू के मरीज भर्ती है. इस बीमारी ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को अपने चपेट में लिया है.

हाल यह है कि हॉस्पिटल में बेड कम पड़ गये हैं और वही प्लेटलेट्स की मांग भी बढ़ गयी है. डेंगू की भयावह स्थिति को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सिपाहियों के लिए जरूरी आदेश जारी किया है. पुलिस मुख्यालय ने कॉन्स्टेबल को फुल शर्ट पहनने को कहा है वही सोने के वक्त मच्छरदानी का उपयोग करने की बात कही है.

बता दें कि पटना सहित बिहार के कई थानों और पुलिस बैरक में कई पुलिसवाले डेंगू की चपेट में आ गये हैं. डेंगू से पुलिस मुख्यालय में तैनात बॉडीगार्ड की मौत हो जाने के बाद पुलिस मुख्यालय ने यह निर्देश जारी किया है। जिलों के एसपी को पुलिस क्वार्टर, पुलिस बैरेक, रसोईघर, थाना सहित अन्य कार्यालय में अगले तीन दिनों तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव कराने का भी निर्देश दिया गया है.

स्वर्ण व्यवसाई से चांदी की लूट, करीब 25 लाख के थे आभूषण

Dariyapur: जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र से स्वर्ण व्यवसाई से 45 किलो चांदी की लूट का मामला प्रकाश में आया है. घटना मानपुर-गड़खा पथ पर मटिहान के पास बुधवार की दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे हुई.

अपराधियों ने आग्नेयास्त्र के बल पर स्वर्ण व्यसायी से 45 किलो चांदी लूट की घटना को अंजाम दिया. लूटी गई चांदी की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है.

लूट के दौरान अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार घायल भी कर दिया. घायल व्यवसायी जिला मुख्यालय छपरा के साहेबगंज का स्वर्ण व्यवसायी जितेंद्र कुमार जयसवाल का भांजा बताया जा रहा है.

सोनपुर मेला का आयोजन पारंपरिक रूप में भव्य एवं आकर्षक ढंग से होगा

Chhapra: पर्यटन विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोनपुर मेला-2022 के आयोजन हेतु तैयारियों के निमित समीक्षात्मक बैठक सोनपुर आहूत की गई.

बैठक को सम्बोधित करते हुए सचिव महोदय ने बताया कि विगत वर्षो की परम्परा के अनुसार इस बार सोनपुर मेला का आयोजन भव्य एवं आकर्षक ढंग से किया जाएगा. इस वर्ष सोनपुर मेला में पारम्परिक, ग्रामीण खेल कूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीण खेल- कूद प्रतियोगिता का आयोजन आकर्षक ढ़ंग से किया जाएगा.

विशेष आकर्षण में नौकायन प्रतियोगिता के साथ आधुनिक मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध होंगे. जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा मेला की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि मेला में सुरक्षा, सफाई, यातायात, रौशनी एवं साज-सज्जा की उच्च स्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

जिला में छठ व्रतियों को नहीं होगी दिक्कत, सुरक्षा के लिए घाटों पर बैरिकेडिंग: राजीव प्रताप रुडी

Chhapra: चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरूआत 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ हो रही हैं. इसके लिए घाटों पर व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए तैयारियां चल रही है. इसी संदर्भ में सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने जिलाधिकारी से बात की और जिला के सभी छठ घाटों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई की भी जानकारी ली.

सांसद ने रविवार को अमनौर में भी प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक संस्कृति का अदभूत केन्द्र प्राचीन पोखरा पर छठ घाटों का निरीक्षण किया और प्रशासनिक अधिकारियों को घाटों पर व्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो, बल्कि उनकी सुविधा हेतु पूरी निष्ठा एवं सेवा भावना से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

मौके पर उपस्थित स्थानीय विधायक मंटू सिंह, मढ़ौरा एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ और सीओ समेत समिति के सदस्यों व कार्यकर्ताओं के साथ सांसद ने घाटों पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, गोताखोर, बैरिकेडिंग करने, शौचालय, पेयजल, आदि कार्यों की तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश दिया.

श्री रुडी ने कहा कि सारण जिला से होकर तीन बड़ी नदियां, गंगा, गंडक और घाघरा (सरयू) गुजरती है. इन नदियों के घाटों पर छठ पूजा के दौरान अत्यधिक भीड़ होता है. श्रद्धालु नदी के किनारे जाते है. नदियों के कटाव और पानी की अधिकता के कारण सदा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. सांसद ने श्रद्धालुओं से ऐसे घाटों पर अधिक पानी या गहराई में जाने से बचने का आग्रह किया.

उन्होंने जिला प्रशासन से भी ऐसे गहराई वाले घाटों को चिन्हित करते हुए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने को कहा. सांसद रूडी ने बताया कि जो लोग नदियों पर बने छठ घाटों पर नहीं जाते वे अपने-अपने गांवों में बने तालाबों पर पूजा करने के लिए जाते है. इन तालाबों में भी कई स्थानों पर गहराई बहुत है जिसका अनुमान नहीं मिलता है. अमनौर का बड़ा पोखरा के घाटों की भी गहराई अधिक है. बड़ा पोखरा पूजा के लिए श्रद्धालुओं की पहली पसंद है. सतरंगी रोशनी में बिखरी अमनौर पोखरा की अलौकिक छटा उसे आकर्षक बनाती है और अधिक संख्या में श्रद्धालु लोक आस्था के महापर्व छठ मईया की पूजा के लिए यहां आते है.

श्री रुडी ने प्रशासनिक अधिकारियों से ऐसे स्थानों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग का निर्देश दिया ताकि कोई गहराई वाले स्थान पर न जाये.

आपदा प्रबंधन के सचिव संजय अग्रवाल से भी पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने इस संदर्भ में बात की और गोताखोर नियुक्त करने के लिए भी कहा. सांसद ने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के पश्चात श्रद्धालुओं की सुरक्षा का उचित प्रबंधन करने को भी कहा.

श्री रुडी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने तथा छठ घाटों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान छठ के मौके पर घाटों की सफाई एवं सुविधाओं के लिए जहां भाजपा कार्यकर्ता और प्रशासनिक अमला लगा है वहीं आमजन भी जुटे हैं. घाटों की साफ सफाई के साथ ही आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.

सांसद श्री रुडी ने कहा कि हर घर में छठ का पर्व होता है. व्रतियों और श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो इसके लिए प्रशासनिक पहल जरूरी है. घाट तक जाने वाले रास्तों को दुरुस्त किया जाना आवश्यक है. साथ ही घाटों पर प्रकाश और शौचालय की व्यवस्था की जा रही है.

पटना सहित राज्य के कई जिलों में भूकंप के झटके

Patna: पटना सहित राज्य के कई जिलों में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये हैं. पटना, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया सहित नेपाल से सटे कई जिलों में भी भूकम्प के झटके महसूस किये गये.

वहीं यूपी के गोरखपुर सहित कई जिलों में भी यह झटके लोगों ने महसूस किये. हालांकि इन इलाकों के ज्यादातर लोगों को भूकम्प का झटका महसूस नहीं हुआ. लेकिन भूकंप को लेकर नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जो ताजा जानकारी साझा की है.

उसके मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल काठमांडू से 66 किलोमीटर पूर्व में पाया गया है. दोपहर 2 बजकर 52 मिनट और 44 सेकंड पर भूकंप का झटका आया है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 पाई गई है.

बिहार में भारतीय पुलिस सेवा के 13 पदाधिकारियों का हुआ स्थानांतरण, कुछ को अतिरिक्त प्रभार

Patna: बिहार सरकार के गृह विभाग ने राज्य के 13 भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है. वही कुछ को अतिरिक्त प्रभार दिए गए हैं.

गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में एम० आर० नायक, भा०पु०से० (1998) को पुलिस महानिरीक्षक, मगध क्षेत्र, गया

के० एस० अनुपम, भा०पु०से० (1998) को विशेष सचिव, गृह विभाग (विशेष शाखा), बिहार, पटना

गणेश कुमार, भा०पु०से० (2000) को पुलिस महानिरीक्षक, तकनिकी सेवाएँ एवं वितंतु बिहार, पटना अतिरिक्त प्रभारः पुलिस महानिरीक्षक, आधुनिकीकर बिहार, पटना

विकास वैभव, भा०पु० से० (2003) को पुलिस महानिरीक्षक-सह-अपर महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएँ, बिहार, पटना

विनय कुमार, भा०पु०से० (2004) को पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय), बिहार, पटना

अतिरिक्त प्रभार: पुलिस महानिरीक्षक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, बिहार, पटना

निलेश कुमार, भा०पु०से० (2010) को समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 5 पटना

आमीर जावेद, भा०पु० से० (2012) को पुलिस अधीक्षक पूर्णियाँ

संजय भारती, मा०पु०से० (2014) पुलिस अधीक्षक, रेल, कटिहार को अतिरिक्त प्रभार पुलिस अधीक्षक, रेल, जमालपुर

शुभांक मिश्रा. भा०पु० से० (2019) को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फारबिसगंज, अररिया

के0 रामदास, भापुसे (2010) को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी, गया

स्वीटी सहरावत, | भा०पु०से० ( 2020 ) को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, औरंगाबाद

सरथ आर० एस० | भा०पु०से० ( 2020 ) को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चकिया, मोतिहारी

विक्रम सिहाग, भा०पु० से० ( 2020 ) को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रजौली, नवादा के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

Chhapra: छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज मुहल्ले में बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने घर के मुख्य द्वार पर लगे ताला को काटकर घटना को अंजाम दिया है. वहीं घर में चोरी करने के बाद चोर दूसरा ताला लगा के फरार हो गए.

घटना के संबंध में मकान में किराए पर रह रहे अखिलेश चौबे के बताया कि वे घर बंद कर के अपने परिवार के साथ 5 अक्तूबर को कोलकाता गए थे. बुधवार सुबह जब वे वापस पहुंचे तो देखा कि उनके घर के मुख्य द्वार पर ताला दूसरा लगा हुआ है. तब उन्हें शक हुआ. जिसके बाद पड़ोसियों से चर्चा कर भगवान बाजार थाना को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में जब ताला खोला गया तो घर के अंदर सभी रूम, अलमारी के लॉकर के ताले टूटे हुए थे और समान बिखड़ा हुआ था.

गृहस्वामी अखिलेश चौबे ने बताया कि चोरों ने 5 लाख के आभूषण और लगभग 50 हजार रुपए नगद की चोरी की है. इसके साथ ही चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दूसरा ताला मुख्य द्वार पर लगा दिया जिससे की किसी को शक ना हो सके.

उन्होंने बताया कि मकान सुशील कुमार पांडेय का है जो बाहर रहते है. समाचार लिखे जाने तक इस घटना की प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944

सूर्योदय 06.14, सूर्यास्त 05.40, ऋतु – शरद

कार्तिक कृष्ण पक्ष नवमी, बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, मेहनत से कार्यों में सफलता मिलेगी और आर्थिक लाभ की स्थिति रहेगी, लेकिन भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी। कई बातों को लेकर चिंतित हो सकते हैं, जिससे शारीरिक तथा मानसिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ अनबन हो सकती है। स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें। अनावश्यक धन खर्च के योग हैं।

वृषभ राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। व्यापार-धंधा अच्छा चलेगा और आकस्मिक धनलाभ के योग रहेंगे। कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिलेंगी और सभी कार्य सफल होंगे। नौकरी में पदोन्नति भी मिल सकती है। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। किसी धार्मिक यात्रा का आयोजन हो सकता है। नए कार्य शुरू कर सकते हैं। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढकऱ हिस्सा लेंगे और परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकेंगे।

मिथुन राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। कार्यों में सफलता मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन अनावश्यक खर्च की भी अधिकता रहेगी। शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव कर सकते हैं। क्रोध की अधिकता रहेगी। वाणी पर संयम रखने से परिवार में सुख-शांति बना पाएंगे। विचारों पर नकारात्मकता हावी न होने दें। धार्मिक कार्यों में व्यय हो सकता है। विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी होगी।

कर्क राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी। नौकरी में तरक्की के योग हैं। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों की मदद से सभी कार्यों में सफलता मिलेगी और निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण होंगे। आकस्मिक धनलाभ होने की संभावना रहेगी। शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। किसी यात्रा स्थल पर प्रवास की संभावना रहेगी। स्वजनों के मिलने से मन आनंदित रहेगा। परिवार के साथ समय बीतेगा और दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा।

सिंह राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी और धनलाभ की स्थिति रहेगी, लेकिन अनावश्यक खर्च बढ़ सकते हैं। मन अस्वस्थ हो सकता है। धार्मिक, सामाजिक कार्यों में धन खर्च होगा। प्रियजनों से अनबन हो सकती है। व्यवहार में गुस्सा देखने को मिलेगा, जिसके कारण कार्यक्षेत्र में में नुकसान उठाना पड़ सकता है। आध्यात्मिकता की ओर रुझान अधिक रहेगा। कोर्ट-कचहरी के कार्य में दिक्कत आ सकती है। वाणी पर संयम रखें।

कन्या राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के योग रहेंगे। व्यापार-धंधे में आर्थिक लाभ की स्थिति रहेगी। सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे, जिससे समाज में सम्मान बढ़ेगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। मांगलिक आयोजन हो सकते हैं, जिससे आनंद दोगुना हो जाएगा। नए कार्य का शुभारंभ लाभकारी रहेगा। संतान के साथ मेल-जोल अच्छा रहेगा। आय बढ़ेगी। प्रवास का आयोजन हो सकता है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

तुला राशि :- आपका आज का दिन शुभ फलदायी है। व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी और सभी कार्य आसानी से पूरे होंगे। नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। कार्यक्षेत्र में शुभ समाचार मिलेंगे। कार्यों में सफलता से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। दिया धन वापस हो सकता है। लेन-देन से बचें। बड़े भाई एवं पिता की ओर से लाभ होगा। पारिवारिक आनंद से आप आनंदित रहेंगे। परिवार के साथ भी अच्छा समय व्यतीत होगा। स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने सी आवश्यकता है।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार मध्यम चलेगा और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र पर कामकाज की अधिकता रहेगी, जिससे थकान का अनुभव करेंगे। सहकर्मियों को किसी बात की ठेस न पहुंचे, इसका ध्यान रखें। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा काम बिगड़ सकते हैं। धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। मांगलिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। सेहत का ध्यान रखें।

धनु राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यापार-धंधा अच्छा चलेगा। कारोबार विस्तार की योजनाएं बना सकते हैं, जो लाभकारी सिद्ध होंगी। कार्यभार की अधिकता रहेगी और पूरा दिन भागदौड़ में बीतेगा। शारीरिक तथा मानसिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव कर सकते हैं। खान-पान में सतर्कता बरतें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें। यात्रा पर जाने से बचें। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा और परिजनों-मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। ध्यान से मानसिक शांति मिलेगी।

मकर राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यापार-धंधे में आर्थिक लाभ और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। कार्यों में सफलता मिलेगी। आकस्मिक धनलाभ की भी संभावना रहेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और मित्रों-परिजनों के साथ मौज-मस्ती में दिन बिता पाएंगे। दाम्पत्य जीवन में सुख मिलेगा। धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे, जिससे समाज में सम्मान प्राप्त होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी।

कुम्भ राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में अनुकूल वातावरण रहेगा और कार्यों में सफलता मिलेगा। कारोबार अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी, लेकिन कार्यभार की भी अधिकता रहेगा। परिजनों के साथ समय सुखपूर्वक बीतेगा। अनावश्यक खर्च अधिक होने की संभावना रहेगी। मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं, जिनसे बचना होगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और नये कार्यों की शुरुआत करने से बचें। क्रोध पर नियंत्रण रखें।

मीन राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी, लेकिन अपने प्रयासों से सभी कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। सृजनात्मक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। पुराने मित्रों से मुलाकात होगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। संतान-पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे। धार्मिक-परोपकार के कार्य कर सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा। आशातीत परिणाम मिलेंगे।

पटना: बिहार के दो आईपीएस अधिकारियों को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। गृह विभाग ने इससे जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी है। निलंबित आईपीएस अधिकारियों में आदित्य कुमार और पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के नाम शामिल हैं।

आदित्य कुमार पर बिहार के डीजीपी को फोन कॉल से दबाव डालने के मामले में साजिश रचने का आरोप है। आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार को निलंबन अवधि में मुख्यालय से अटैच किया गया है। पूर्णिया के एसपी दयाशंकर पर आय से अधिक मामले में एसयूवी की रेड हुई थी। इस दौरान नकदी समेत करोड़ों रुपये की संपत्ति मिली थी। इस मामले में अब एसपी दयाशंकर के ऊपर गाज गिरी है और सरकार ने उन्हें भी सस्पेंड कर दिया है।

आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार को बचाने के लिए पटना हाई कोर्ट के फर्जी मुख्य न्यायाधीश बनकर बिहार के डीजीपी को कॉल कर दबाव बनाने के मामले में ईओयू ने आदित्य के दोस्त अभिषेक अग्रवाल समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एडीजी पुलिस मुख्यालय जेएस गंगवार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी थी।

एडीजी ने कहा था कि इस मामले में आपीएस आदित्य कुमार नामजद आरोपित हैं। उन्होंने मामले की साजिश रची है। मामले की ईओयू जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक चार आरोपित गिरफ्तार किये गये हैं। इनके पास से मोबाइल और सिम कार्ड जब्त किये गये हैं।

छपरा नगर निगम में अब घर बैठे जमा करें टैक्स, वेबसाइट लॉन्च अन्य जानकारियां भी मिलेगी

Chhapra: अब घर बैठे ही होल्डिंग धारक अपना टैक्स छपरा नगर निगम वेबसाइट में जाकर जमा कर रसीद प्राप्त कर सकेंगे. नगर निगम छपरा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट मंगलवार को लांच कर दिया है. वेबसाइट लॉन्च् होने से होल्डिंग टैक्स धारकों से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित करने जैसे कार्यों में अब बदलाव आयेगा. निगम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तथ्यों व आंकड़ों का समावेशन टैक्स कलेक्टर के द्वारा होल्डिंग रजिस्टर के आधार पर घर-घर जाकर वसूली करने से भी कर्मियों को राहत मिलेगी.

वेबसाइट को लेकर एजेंसी का भी चयन किया जा चुका है. इसका नाम स्पैरो सॉफ्टेट प्राइवेट लिमिटेड है. वही इस एजेंसी के द्वारा पूरे शहर का सर्वे कर सभी आवश्यक जानकारी इकट्ठा की जा रही है. लगभग एक महीने बाद छपरा नगर निगम में रहने वाले लोग इस नई सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. अब उन्हें कार्यालय का चक्कर भी उन्हें नहीं लगाना पड़ेगा. इस तरह के ऑनलाइन टैक्स वसूली से टैक्स में भी इजाफा होगा. लोगों के समय की बचत होगी. कार्यालय का चक्कर भी नहीं लगाना पड़ेगा.

छपरा निगम की लॉन्च वेबसाइट का नाम छपरा डॉट नगर निगम डॉट है. नगर निगम डॉट नेट पर जाकर अपने होल्डिंग नंबर के साथ जमीन संबंधी टैक्स जमा कर सकते हैं.