कार्तिक पूर्णिमा पर लोगों ने नदियों में लगाई आस्था की डुबकी

Chhapra: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने नदियों में डुबकी लगाई. शहर से लेकर गांव तक सरयू, गंडक और गंगा नदी में लोगों ने डुबकी लगाई और दान किया.

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर और रिविलगंज के आलावे पानापुर के गंडक नदी घाट पर कई स्थानों पर मेला लगा था. जहां लोगों ने जमकर खरीददारी की.

शहर के रावल टोला, तेलपा, सीढी घाट, सोनारपट्टी घाट, के साथ साथ डोरीगंज के दर्जनों घाट पर नदी में स्नान को लेकर दूर दूर से लोग पहुंचे थे. कार्तिक पूर्णिमा पर नदी स्नान का विशेष महत्व है. इस दिन छठ की तरह घाट पर कोशी भरने की भी परंपरा है.

पानापुर के गंडक नदी के किनारे दर्जनों घाट पर लोगों ने नदी में स्नान किया. इस अवसर पर सारंगपुर में मेला लगा था. जिसमे बच्चों के लिए झूले के साथ साथ बड़ो ने दैनिक जीवन के लोहे और लकड़ी के सामानों की खरीददारी की.

भोपाल मंडल के महादेवखेड़ी-मालखेड़ी के बीच दोहरीकरण किया जाना है. इसी कारण से मालखेड़ी स्टेशन पर एनआई कार्य किया जा रहा है. एनआई कार्य के मद्देनजर 06 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा इसके साथ ही 03 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा.

रद्द ट्रेनें

12 नवंबर एवं 16 नवंबर को भोपाल से खुलने वाली गाड़ी सं. 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस

15 नवंबर एवं 17नवंबर को सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी सं. 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस

13 नवंबर को सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी सं. 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस

14 नवंबर को हजरत निजामुद्दीन से खुलने वाली गाड़ी सं. 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस

10 नवंबर एवं 17 नवंबर को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस

12 नवंबर एवं 19 नवंबर को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस

07 नवंबर एवं 14 नवंबर को मदार जं. से खुलने वाली गाड़ी सं. 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस

10 नवंबर एवं 17 नवंबर को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस

11 नवंबर को संतरागाछी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस

13 नवंबर को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस

16 नवंबर को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस

19 नवंबर को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग आगासोद-महादेवखेड़ी-आगासोद कॉर्ड लाईन के रास्ते परिचालित की जाने वाली ट्रेनें

11 नवंबर एवं 18 नवंबर को सूरत से खुलने वाली गाड़ी सं. 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

13 नवंबर को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस

11 नवंबर , 13 नवंबर एवं 16 नवंबर को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं.19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस

12 नवंबर , 14 नवंबर एवं 16 नवंबर को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं.19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस

11 नवंबर को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल

14 नवंबर को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल

 

बिहार के सोनपुर में हर साल कार्तिक पूर्णिमा से लगने वाला मेला एशिया का सबसे बड़ा मेला हैं. बाबा हरिहर नाथ के चलते इस क्षेत्र को ‘हरिहर क्षेत्र’ के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर मौजूद मंदिर में बाबा हरिहर नाथ मंदिर बिहार के साथ-साथ पूरे देश के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों की संख्या में लोग बाबा हरिहर नाथ पर जलाभिषेक किया करते थे. लेकिन इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर बाबा हरिहर नाथ का जलाभिषेक नहीं किया जाएगा. जानकार बताते हैं शायद इतिहास में ऐसा पहली बार है जब कार्तिक पूर्णिमा पर बाबा हरिहर नाथ का जलाभिषेक नहीं किया जाएगा.

बाबा हरिहर नाथ मंदिर के पंडा के मुताबिक कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बाबा हरिहर नाथ पर जलाभिषेक नहीं होगा. क्योंकि इस बार 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. भारत में चंद्रग्रहण शाम 5:10 बजे प्रारंभ होगा. लेकिन इसका सूतक काल 8 घंटा पहले से ही लग जाएगा. इस दौरान बाबा हरिहर नाथ का पट बंद रहेगा. बाबा हरिहर नाथ मंदिर के एक अन्य पंडा ने बताया कि शायद इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है. जब कार्तिक पूर्णिमा के दिन बाबा का जलाभिषेक नहीं किया जाएगा. धार्मिक महत्ता के हिसाब से इसका गलत प्रभाव पड़ेगा.

धर्म के जानकारों ने बताया कि यह प्रथम बार है कि जब कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण लगने वाला है. इस वजह से हरिहर नाथ मंदिर का पट बंद रहेगा. 8 नवंबर को लगने जा रहे चंद्र ग्रहण का सूतक ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले से शुरू हो जाएगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा शाम 6.20 बजे तक रहेगा. इसके बाद भारत से देखा जा सकने वाला अगला पूर्ण चंद्र ग्रहण 7 सितंबर, 2025 को को लगेगा, हालांकि अक्टूबर 2023 में, भारत से एक छोटा आंशिक ग्रहण देखा जाएगा. ऐसा पहली बार है जब पूर्णिमा के दिन भारत में पूर्णकालिक चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. र्मिक महत्ता के हिसाब से बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है. इससे बचने के लिए जातकों के ओम नमः शिवाय का जाप करना चाहिए.

पूर्वोत्तर रेलवे के नए महाप्रबंधक के रूप में चंद्र वीर रमण ने किया पदभार ग्रहण

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के नए महाप्रबंधक के पद पर चन्द्र वीर रमण ने योगदान देते हुए पदभार 07 नवम्बर 2022 को ग्रहण कर लिया है. इसके पूर्व श्री रमण रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में प्रमुख कार्यपालक निदेशक/सतर्कता एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, रेलवे बोर्ड के पद पर कार्यरत थे.

श्री रमण ने आई.आई.टी. खड्गपुर से यांत्रिक इंजीनियरिंग में बी.टेक (आनर्स) की उपाधि प्राप्त करने के पश्चात 1986 बैच के भारतीय रेल भंडार सेवा (आई.आर.एस.एस.) के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आये. उनकी पहली नियुक्ति इन्टीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में सहायक भंडार नियंत्रक के पद पर हुई. तत्पश्चात आपने दक्षिण रेलवे के उप मुख्य सामग्री प्रबन्धक विक्रय, दक्षिण पश्चिम रेलवे पर मुख्य सामग्री प्रबन्धक, कॉफमऊ में भण्डार नियंत्रक एवं रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक, रेलवे स्टोर्स के दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया.

श्री रमण ने पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवेे पर मंडल रेल प्रबन्धक/अलीपुर द्वार, उत्तर रेलवे पर मुख्य सामग्री प्रबन्धक तथा रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबन्धक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य किया.

इन्होंने भारत एवं विदेशों जैसे- यू.एस.ए., सिंगापुर, मलेशिया, फ्रांस एवं इटली में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया.

श्री रमण को रेल प्रशासन एवं प्रबन्धन का गहन अनुभव प्राप्त है. साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय हैं.

Patna: कार्तिक पूर्णिमा का हिन्दू धर्म में विशेष स्थान है. इस दिन को देव दीपावली के रूप में भी जाना जाता है. लेकिन इस वर्ष आठ नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के दिन भरणी नक्षत्र व मेष राशि में दूसरा व अंतिम खग्रास चंद्र ग्रहण लग रहा है. ऐसे में इस वर्ष स्नान-दान की यह पूर्णिमा सर्वार्थ सिद्धि योग में मनायी जायेगी. इस चंद्र ग्रहण मेष राशि व भरणी नक्षत्र में होने से इसका ज्यादा प्रभाव इसी राशि और नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातकों पर पड़ेगा. इससे पहले इस वर्ष 16 मई को चंद्र ग्रहण लगा था.

पटना में साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 08 नवंबर को शाम 5 बजकर 05 मिनट से शुरू होगा और शाम 06 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगा. चंद्र ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले इसका सूतक काल शुरू हो जाता है. 8 नवंबर को लगने जा रहे चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 बज कर 05 मिनट से लग जायेगा. ग्रहण से पहले 3 प्रहर का सूतक लग जाता है. चंद्रग्रहण में सफेद फूल व चंदन से चंद्रमा और भगवान शिव की आराधना की जाती है. इस दौरान लोगों द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के साथ गुरु को स्मरण किया जाता है.

मंगलवार को कार्तिक स्नान कर वाले लोग गंगा स्नान करेंगे. कल ग्रहण लगने की वजह से श्रद्धालुओं को ग्रहण के 9 घंटे पहले यानी सूतक लगने से पहले स्नान करना होगा. ऐसे में श्रद्धालु कल सुबह 9 बजे से पहले गंगा स्नान कर लेंगे. ज्योतिषों के अनुसार सूतक काल में भोजन पकाना या खाना, नये कार्य का आरंभ, मूर्ति पूजा और मूर्ति यों का स्पर्श , तुलसी के पौधे का स्पर्श नहीं करना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को चाकू एवं छुरी का प्रयोग कदापि नहीं करना चाहिए. इसका सीधा असर गर्भ में पल रहे बच्चे पर होता है.

Chhapra: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष लगने वाले गोदना सेमरिया मेला का उद्घाटन सोमवार को कला संस्कृति एवम युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने किया.

इस अवसर पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता, प्रखंड प्रमुख राहुल राज, सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, डी सीएलआर समेत गणमान्य लोग उपस्थित थें.

इस अवसर पर कला संस्कृति मंत्री ने कहा कि प्रस्ताव मिलने पर इस मेले को महोत्सव के रूप में आयोजित कराया जायेगा. इसके लिए विभागीय स्तर से जो भी जरूरी होगा वह किया जाएगा. साथ ही स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रामायण सर्किट में शामिल करने और मेला को विकसित करने की बातें कहीं.

इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई.

मेले में पुरातन काल से ही लोग कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र स्नान के लिए पहुंचते हैं. मेले का आधिकारिक आयोजन दो दिनों का होता है पर मेला लगभग एक माह तक चलता है. जहां दूर दूर से लोग शामिल होने पहुंचते हैं.

Chhapra: सहजीतपुर थाना में पदस्थापित पु0अ0नि0 भरत राय के द्वारा शराब का सेवन करते वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस अधिक्षक ने उसे निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा प्रारंभिक जाँच के बाद पु0अ0नि0 भरत राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश दिया गया है. साथ हीं इस मामले में सहाजितपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई है. जबकि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर से भी विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए मामले की विस्तृत जॉच प्रतिवेदन मांग की गई है.

एसपी ने बताया कि दिनांक-05.11.22 को सोशल मीडिया पर सारण जिला के सहाजितपुर थाना में पदस्थापित पु0अ0नि0 भरत राय का शराब का सेवन करते हुए एक वीडियों वायरल हुआ, जिसे संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक जाँच करने हेतु पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल सारण को निर्देशित किया. पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल, सारण द्वारा उक्त वायरल वीडियों की जॉच किया गया है. प्रारंभिक जाँच में पाया गया है कि वायरल वीडियों में शराब सेवन करने वाले व्यक्ति सहाजितपुर थाना में पदस्थापित पु0अ0नि0 भरत राय हीं है तथा यह घटना सहाजितपुर थानान्तर्गत बंगाली पट्टी गाँव का है तथा वायरल वीडियों पुराना है. वर्तमान में पु0अ0नि0 भरत राय अवकाश में है.

मद्यनिषेध कानून को लागू करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक हैं, परन्तु सहाजितपुर थाना में पदस्थापित पु0अ0नि0 भरत राय के द्वारा मद्यनिषेध अधिनियम को क्रियान्वयित करने के बजाए इस अधिनियम का स्वयं हीं उल्लंधन करते हुए शराब का सेवन किया गया है, जिस कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा पु0अ0नि0 भरत राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु आदेश दिया गया है तथा इस सम्बंध में सहजातिपुर थाना कांड संख्या-240/22, दिनांक-05.11.2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

शराब सेवन करते हुए वायरल वीडियों पुराना है. वर्तमान में पु0अ0नि0 भरत राय अवकाश में है. सहाजितपुर थानान्तर्गत बंगाली पट्टी गाँव के जिस घर में शराब सेवन की बात प्रकाश में आई है वह काफी दिनों से बंद पाया गया है. साथ हीं उपरोक्त मामलें में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, सारण से विधि सम्मत कार्रवाई विस्तृत जाँच प्रतिवेदन की मांग की गई है.

Chhapra: शहर के बाजार समिति स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम नंबर 2 में रविवार देर रात आग लग गई. आग इतनी तेज थी की उसपर काबू पाने के लिए जिले के तमाम प्रखंडों से अग्निशमन वाहन बुलाए गए. इसके बावजूद भी काबू नहीं होने पर मुजफ्फरपुर, वैशाली, महाराजगंज, दानापुर से अग्निशमन दल को बुलाया गया. लगभग 15 अग्निशमन वाहनों की मदद से 15 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

हालाकि इस आग से गोदाम में रखे जुट के बोरे के 1600 गठ्ठर स्वाहा हो गए. जबकि आग की लपटों के कारण गोदाम की लोहे के शीट की छत भी गिर गई.

सहायक गोदाम प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि आग के कारणों का पता नही चल सका है. आग लगने से इसमें रखे जुट के 1600 गट्ठर जल गए हैं.
उन्होंने बताया कि आग कल देर रात लगी थी. जिसके बाद प्रशासन को सूचित किया गया और आग को बुझाने का अभियान शुरू हुआ.

दूसरी ओर कमांडेंट आमिर इशरार ने बताया कि जिले और आसपास के जिलों से भी लगभग 15 अग्निशमन वाहन आग को बुझाने में जुटें हैं. जुट का बोरी होने के कारण आग बुझाने के बाद फिर से जल जा रही है जिससे इसपर काबू पाने में समय लगा है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

मौके पर सदर सीओ और अन्य पदाधिकारी कैंप किए हुए हैं. समाचार भेजे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया था.

पानी के श्रोत नहीं होने से हुई दिक्कत
आग को बुझाने में जुटे अग्निशमन दल को पानी के नजदीकी श्रोत नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कमांडेंट ने बताया कि पानी भरने के लिए वाहनों को अग्निशमन केंद्र या मुफस्सिल थाना परिसर जाना पड़ रहा है. जिससे परेशानी हो रही है.

गोपालगंज: जिस बात की अंदेशा था की तेजस्पी का खेल मामी ओर भाईजान बिगाड़ देंगे। वह अंदेशा उप चुनाव के के परिमाण घोषित होने के साथ पुरा हो गया। यहां राजद के जीतने की संभावना थी, लेकिन इस पर लालू के साले साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी व अवैसी की पाटी के असलम मुखिया खेल बिगाड़ने में सफल रहे। पिछले कई चुनाव के परिमाण बताने के लिए प्रमाण है कि यहां से लालू के साले साहेब आरजेडी के गोपालगंज को बीजेपी से हथियाने के मौके पर पानी फेरते रहे है। 2020 के आम चुनाव में महागठबंधन की ओर से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारा था। उस समय भी साधु यादव ने चुनाव लड़कर महागठबंधन का खेल बिगाड़ दिया था। इस बार भी वह तेजस्वी को बताना चाह रहे है कि साधु के बिना गोपालगंज से महागठबंधन का प्रत्याशी का जीतना मुश्किल है।

बीजेपी के दिवंगत नेता सुभाष सिंह 2015 में गोपालगंज से बिहार विधान सभा के निर्वाचित सदस्य थे और बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री भी रहे थे। वह साल 2005 से लगातार इस सीट पर जीतते आ रहे थे। उनकी मौत के बाद बीजेपी ने उनकी पत्नी कुसुम देवी को मैदान में उतारा। लगातार इस सीट पर काबिज रहे सिंह की पत्नी को सहानुभूति वाले वोट के साथ हर वर्ग के वोट लेने में सफल रही। आरजेडी ने बीजेपी के पारंपरिक वैश्य वोट बैंक में सेंध लगाने की उम्मीद में वैश्य समुदाय के एक व्यवसायी मोहन गुप्ता को मैदान में उतारा। लेकिन राजद ने शहर के वैश्य वोट भी लेने में कामयाब नहीं रही। भाजपा ने अपने वैश्य नेताओं का उतार कर अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे। बीजेपी से इस सीट को छीनने की आरजेडी की कोशिशों पर पानी फेर सकते हैं।

बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं इंदिरा ने महागठबंधन के वोटबैंक में सेंध लगाई और 8800 से ज्यादा वोट काटे। ओवैसी की पार्टी एमआईएमआईएम के प्रत्याशी ने भी 12 हजार 214 वोट लाकर कर आरजेडी का खेल बिगाड़ दिया। बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन प्रसाद गुप्ता को महज 1789 वोटों से हराया।

महागठबंधन में शामिल जेडीयू-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के समर्थन के बावजूद आरजेडी उम्मीदवार की हार होने का मुख्य कारण बीजेपी नहीं बल्कि गोपालगंज में आरजेडी की नैया डुबोने वाले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव और असदुद्दीन ओवैसी हैं। 24 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी उम्माीदवार कुसुम देवी को 41.6 फीसदी यानी 70053 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहे आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को भी 40.53 फीसदी यानी 68,259 मत हासिल हुए। हार का अंतर महज 1789 वोट रहा। इस सीट पर तीसरे नंबर पर असदुद्दनी ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल सलाम को 12 हजार 214 वोट मिले। इसके बाद बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव को भी 8854 मत हासिल हुए।

पटना: बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर संपन्न हुए उपचुनाव में एक पर भाजपा तो दूसरे पर राजद ने बाजी मारी है। गोपालगंज में भाजपा की जीत गई है। यहां से कुसुम देवी ने राजद के मोहन गुप्ता को आखिरी राउंड में 2,183 मतों से से हरा दिया।

गोपालगंज में आखिरी राउंड तक कांटे की टक्कर रही। मोकामा में राजद उम्मीदवार बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने भाजपा की सोनम देवी को 16,707 वोटों से हराया है। राजद को 79646 और भाजपा को 62,939 वोट मिले।

गोपालगंज में भाजपा की कुसुम देवी शुरू से ही बढ़त बना ली थी। 20 वें राउंड में राजद के मोहन गुप्ता 1135 वोट की बढ़त ले ली लेकिन 22 वें राउंड में फिर भाजपा आगे निकल गई। आखिरी 24 वें राउंड तक भाजपा ने बरकरार रखी और जीत दर्ज की।

पटना: मोकामा विधानसभा सीट पर भाजपा ने पहली बार चुनाव लड़ा, जिसमें भाजपा उम्मीदवार को 60 हजार से अधिक वोट मिले और 16 हजार वोटों से भाजपा यहां हार गयी। इस पर भाजपा सांसद और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि गोपालगंज और मोकामा की जनता ने लालू-नीतीश के सात दलों के महागठबंधन को नकार दिया है।

सुशील मोदी ने कहा है कि मोकामा की जीत अनंत सिंह की जीत है ना कि तेजस्वी यादव की। मोकामा और गोपालगंज दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में जदयू का आधार वोट कम है। दोनों जगह की जनता ने लालू और नीतीश कुमार के गठबंधन को पूरी तरह से नकार दिया है। मोकामा में नीलम देवी की जीत लालू और नीतीश की जीत नहीं है, बल्कि अनंत सिंह की जीत है।

उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह ने जदयू को 35 हजार वोटों से हराया था और इस बार नीतीश कुमार से साथ होने के बावजूद हार का अंतर काफी कम रहा। भाजपा पहली बार मोकामा से चुनाव लड़ रही थी। इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी 60 हजार से अधिक वोट लाने में सफल रही।

गोपालगंज में भाजपा की हुई की जीत पर सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा के आधार वोट में सेंधमारी की कोशिश की जा रही थी। सुशील मोदी ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों की जनता को धन्यवाद दिया है। सुशील मोदी ने कहा है कि मोकामा में हर बार अनंत सिंह की जीत होती रही है। इसलिए राजद यह अहंकार न रखे कि यह जीत उसके कारण हुई है।

पटना:  विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह बराबरी नहीं है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी की जीत है।

सिन्हा ने कहा कि गोपालगंज हम जीते हैं और मोकामा में बिहार सरकार हार गई है। मोकामा में महागठबंधन हार गया है। वहां छोटे सरकार अनंत सिंह की निजी जीत हुई है। मोकामा में सरकार चुनाव नहीं जीती है।मोकामा में हुई हार के लिए कहां कमी रह गयी है के जवाब पर उन्होंने कहा कि हमने मोकामा में भी जीत दर्ज की है। मोकामा में प्रशासनिक दुरुपयोग किया गया। इसके बावजूद भी हमें 63 हजार वोट मिले जो बताता है कि बिहार की जनता अभी भी भाजपा को कितना पसंद करती है। पहली बार भाजपा को मोकामा में इतना बड़ा जनमत आया है।

बिहार विधान परिषद के नेता विपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मोकामा में सरकार की जीत नहीं हुई है। नीतीश कुमार के साथ जाने के बाद भी वहां राजद को दो हजार वोटों का नुकसान हुआ है। भाजपा का 18 हजार वोट बढ़ गया। पिछली बार मोकामा में एनडीए को 43 हजार वोट आया था इस बार लगभग 61 हजार मत अकेला भाजपा को मिला है। यह प्रतीक है कि नीतीश कुमार का कैडर वोट अब नहीं रहा। गोपालगंज में भाजपा की जीत पर उन्होंने कहा कि गोपालगंज की जनता ने पिछले पांच बार से भारतीय जनता पार्टी पर अपना भरोसा जताया है।