इंग्लैंड ने जीता टी-20 विश्वकप का खिताब, फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया

मेलबर्न: इंग्लैंड ने आईसीसी टी-20 विश्वकप के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की जीत के हीरो स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स रहे। इंग्लैंड ने दूसरी बार टी-20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है।

फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 137 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाज शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। कप्तान बाबर ने 32 रन, शादाब खान 20 रन और मोहम्मद रिजवान ने 15 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 138 रन का लक्ष्य रखा था।

इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि आदिल राशिद ने दो विकेट, क्रिस जार्डन ने 2 विकेट और बेन स्टोक्स ने एक विकेट लिया।

इसके बाद 138 रनों के मिले लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम ने स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की 49 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद पारी से आसान जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाकर दूसरी बार टी-20 विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले इंग्लैंड 2010 में भी टी-20 चैंपियन बनी थी। ओवरऑल इंग्लैंड का यह तीसरा विश्व कप खिताब है। 2019 में इंग्लैंड की टीम वनडे चैंपियन भी बनी थी।

स्टोक्स के अलावा कप्तान जोस बटलर ने 26 रन, हैरी ब्रूक 20 रन, मोइन अली 19 रन और फिलिप सॉल्ट ने 10 रन का योगदान दिया। स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी से एक विकेट लिया, फिर कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने 2 विकेट, शाहीन अफरीदी, शादाब खान और मोहम्मद वसीम जू. ने एक-एक विकेट लिया। A valid URL was not provided.

कुढ़नी विधानसभा चुनाव में राजग का करेंगे समर्थन: चिराग पासवान

डेहरी ऑन सोन: बिहार के कुढ़नी में होने वाले उपचुनाव में लोजपा (रा) राजग उम्मीदवार का समर्थन करेगी। पार्टी सुप्रीमो व सांसद चिराग पासवान ने रविवार शाम अकोढ़ी गोला में पत्रकारों से वार्ता के दौरान यह बात कही है।

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने गोपालगंज और मोकामा में भी राजग उम्मीदवार का समर्थन किया था। गोपालगंज में हमारे समर्थन से पार्टी उम्मीदवार की जीत हुई। उन्होंने कहा कि मोकामा की जीत उनकी व्यक्तिगत जीत है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कुढ़नी में भी होने वाले उपचुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। पहले भी हम वहां से चुनाव लड़ चुके हैं और वहां से हमारे उम्मीदवार की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि एनडीए में शामिल होने पर पार्टी जल्द घोषणा करेगी।

एक प्रश्न उत्तर में चिराग पासवान ने कहा कि मेरी लड़ाई विकसित बिहार बनाने के लिए है। मुझे अगर किसी पद की लालसा होती तो 2020 में ही प्राप्त कर लेता, मुख्यमंत्री के समक्ष नतमस्तक हो जाता है। हमारी पार्टी सिद्धांतों की लड़ाई पर आज भी अडिग है। उन्होंने राजद व जदयू के गठबंधन को महत्वाकांक्षी दलों के गठबंधन कहा। उन्होंने व्यक्तिगत स्वार्थों के लिए गठबंधन किया। उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्हें भय था कि भारतीय जनता पार्टी अपना मुख्यमंत्री बना सकती है। वह पानी पी पीकर जंगल राज कह कोसने वाले पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया। बिहार की जनता बदलाव चाहती है। बिहार एक विकल्प की तलाश कर रही है। लोजपा एक मजबूत विकल्प के रूप में बनेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नौ दिनों में नौ हत्याएं। लगता है सभी जिले एक दूसरे के कंपटीशन में हैं कि किस जिले में सबसे ज्यादा हत्या हो। कानून व्यवस्था को मजाक बनाकर रख दिया।उन्होंने इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया, क्योंकि वह गृह मंत्री भी हैं ।

उन्होंने घोषणा की कि जल्दी बढ़ते अपराध के विरुद्ध भोजपुर के जिला पुलिस मुख्यालय आरा में वे बिहार बचाओ की तर्ज पर मार्च करेंगे। अपराध और भ्रष्टाचार बिहार में चरम पर है। बिना उसका कोई भी काम प्रखंड और पंचायत स्तर तक नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा अगले चुनाव के बाद बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की सरकार बनेगी।

जी-20 सम्मेलन से पहले उदयपुर में रेलवे ट्रैक पर विस्फोट, हादसा या साजिश..!

उदयपुर: उदयपुर-अहमदाबाद नए ब्रॉडगेज रेलमार्ग पर यात्री गाड़ी के संचालन के 13वें ही दिन उदयपुर से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ओड़ा रेल पुल पर शनिवार शाम विस्फोट हुआ। इसकी जानकारी रविवार सुबह मिली है। मौके पर एटीएस, ईआरटी की टीमें भी तैनात कर दी गई हैं। इस घटना को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं।

अगले माह उदयपुर में होने जा रहे जी-20 देशों के सम्मेलन से पहले ऐसी वारदात ने सभी सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। इसे आतंकी या नक्सली साजिश के रूप में भी देखा जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि हर एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। इस घटना के बाद रविवार शाम को उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाली गाड़ी को उदयपुर से डूंगरपुर के बीच निरस्त किया गया है। यह गाड़ी डूंगरपुर से चलेगी और डूंगरपुर से अपने चलने वाले उसी निर्धारित समय से चलेगी। इससे पहले, रविवार सुबह अहमदाबाद से उदयपुर आ रही रेलगाड़ी को डूंगरपुर में रोककर यात्रियों को निजी वाहनों से सड़क मार्ग द्वारा उदयपुर लाया गया।

क्षेत्र के सरपंच दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि विस्फोट शनिवार शाम को उदयपुर-अहमदाबाद यात्री गाड़ी के यहां से गुजरने के कुछ ही देर बाद हुआ। क्षेत्रवासी इसे एक्सीडेंट या टायर फटना ही समझते रहे। रविवार रेलवे पुल पर पहुंचे लोगों को वहां पटरी के समानांतर लगने वाली लोहे की पत्ती टूटी हुई थी और ट्रैक के बीच में स्लीपर्स पर लगाया जाने वाला लोहे का पत्तड़ भी उखड़ कर मुड़ चुका था। कई नट-बोल्ट टूटकर उखड़ चुके थे और उछलकर दूर-दूर गिरे हुए थे। जैसे-तैसे लाल कपड़ा ढूंढकर ट्रैक लगाया और तुरंत जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को सूचना दी। कुछ समय बाद जिला कलेक्टर मीणा व एसपी विकास शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। दोपहर तक संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरी जानकारी ली।

शुरुआत में मामला छोटा लग रहा था, लेकिन मौके से विस्फोटक ‘सुपर पावर – 90’ इमल्शन एक्सप्लोसिव के अवशेष मिलने के बाद मामला गंभीर हो गया। यह एक्सप्लोसिव बाबरमाल क्षेत्र की खदानों में उपयोग में लिया जाता है। उदयपुर से एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और उसने साक्ष्य एकत्र किए।

क्षेत्रीय रेलवे अधिकारी (एआरओ) बद्रीप्रसाद स्वामी ने बताया कि यह आपराधिक मामला है। स्थानीय प्रशासन अपनी कार्यवाही पूरी करेगा। उसके बाद रेलवे की टीम पुल की जांच करेगी और क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत करेगी। रिपोर्ट के बाद ही यह बताया जा सकेगा कि सोमवार को इस ट्रैक पर गाड़ी चल सकेगी या नहीं।

संभागीय आयुक्त भट्ट ने इस मार्ग के सभी पुलों की तुरंत प्रभाव से गहन जांच और सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। इधर, रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय आदि संबंधित कार्यालयों ने इसकी पुख्ता रिपोर्ट स्थानीय प्रशासन से तलब की है। इस मामले को आतंकी, नक्सली सहित स्थानीय स्तर की साजिश के रूप में भी देखा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि उदयपुर-अहमदाबाद नए ब्रॉडगेज ट्रैक पर यात्री गाड़ी का उद्घाटन हाल ही 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असारवा (अहमदाबाद) से हरी झण्डी दिखाकर किया था।

रेलगाड़ियां आंशिक निरस्त
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस घटना के कारण उदयपुर से शाम को असारवा जाने वाली गाड़ी संख्या 19703 को उदयपुर सिटी से डूंगरपुर तक निरस्त कर दिया है। सोमवार को गाड़ियों का संचालन क्या रहेगा, इसकी जानकारी रेलवे पुल की सम्पूर्ण जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
ओड़ा रेल पुल की घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग के ओड़ा रेलवे पुल पर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने की घटना चिंताजनक है। डीजी पुलिस को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं। रेलवे को पुल के पुनर्संचालन में पूर्ण सहयोग किया जाएगा।

डीजीपी ने दिए त्वरित अनुसंधान कर कार्रवाई के निर्देश
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली और मामले में त्वरित अनुसंधान कर कार्रवाई के निर्देश दिए। मिश्रा ने बताया कि मामले में रेलवे अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। केंद्रीय एजेंसियों से भी सहयोग लिया जा रहा है। उदयपुर एसपी विकास शर्मा रात तक मौके पर ही डटे थे।

रेलमंत्री ने दी विध्वंसक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों को सख्त चेतावनी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उदयपुर के ओड़ा पुल पर हुए विस्फोट के मामले में बयान जारी किया है कि राजस्थान की एटीएस, केन्द्र की एनआईए, रेलवे की आरपीएफ की टीमें जांच में जुट गई हैं। रेलमंत्री ने विध्वंसकारी गतिविधियों में लिप्त ताकतों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि जो लोग बड़े रेल हादसे को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे, उन्हें सख्त सजा दी जाएगी। रेलमंत्री ने बताया कि रेलवे की टीमें वहां पहुंच गई हैं और हुए नुकसान की मरम्मत की जा रही है। जल्द ही रेल यातायात सुचारू कर दिया जाएगा। रेलमंत्री ने यह भी कहा कि उदयपुर में पिछले कुछ समय में हुई घटनाओं के मद्देनजर इस घटना को हलके में नहीं लिया जा सकता।

बिहार में आठ से दस किलोमीटर की गति से नमी के साथ बह रही पछुआ हवा

पटना: बिहार के लोगों को अब सुबह शाम ठंड का एहसास होने लगा है क्योंकि राज्य में बह रही पछुआ हवा अब हल्की नमी के साथ चलने लगी है। इससे लोगों को सुबह शाम ठंड का एहसास होने लगा है। दिन में आकाश साफ होने के कारण अच्छी धूप निकल रही है, इससे वातावरण गर्म रह रहा है लेकिन सूर्यास्त के बाद तापमान में गिरावट दर्ज किया जा रहा है। राज्य के तराई क्षेत्रों में कोहरा छाये रहने के आसार है।

आठ से दस किलोमीटर की गति से नमी के साथ बह रही पछुआ हवा
राज्य में पछुआ हवा की गति भी धीरे-धीरे तेज होने लगी है। वर्तमान में राज्य में आठ से दस किलोमीटर की गति से नमी के साथ पछुआ हवा बह रही है। इससे सुबह शाम लोगों को इससे बचने की सलाह दी जा रही है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि वर्तमान में प्रदेश में पछुआ आठ से दस किलोमीटर की गति से बह रही है। पछुआ अपने साथ काफी मात्रा में नमी ला रही है। सूर्यास्त के बाद तापमान में अचानक काफी गिरावट देखी जा रही है। रात आठ बजते-बजते वातावरण काफी ठंडा हो जा रहा है। इस तरह की स्थिति अगले कुछ दिनों तक बने रहने की उम्मीद है।

धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी ठंड
मौसम वैज्ञानियों के अनुसार अगले पांच दिनों तक वातावरण शुष्क रहेगा। आकाश साफ रहने की उम्मीद है। उसके बाद मौसम में बदलाव हो सकता है। कई मौसम विज्ञानियों का कहना है नवंबर में प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव होता है। अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जाएगी।

बच्चों को खुले में रात में देर तक न रखने की सलाह
बदलते मौसम को देखते हुए पटना मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. राकेश कुमार शर्मा ने रात में बच्चों को अधिक देर तक खुले में बाहर रखने से रोकने की सलाह दी है। ठंड के कारण ही बच्चे जल्दी सर्दी-खांसी के शिकार हो जा रहे हैं। कई बच्चों में बुखार, नाक बहना, बार-बार खांसी की शिकायत देखी जा रही है।

बर्थडे स्पेशल 13 नवंबर : ‘कयामत से कयामत तक’ ने जूही को बनाया रातो-रात स्टार

दिग्गज एवं चुलबुली अदाकारा जूही चावला का नाम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार है जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर खास पहचान बनाई है।

जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 को अम्बाला में हुआ था। पढ़ाई पूरी करने के बाद जूही ने 1984 में मिस इंडिया प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद जूही को कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। उन्होंने 1986 में मल्टी स्टारर फिल्म ‘सल्तनत’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। साल 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ जूही की जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इस फिल्म में न सिर्फ जूही के अभिनय को सराहा गया, बल्कि वह रातों रात स्टार भी बन गईं। फिल्म में उनके अपोजिट आमिर खान थे।

जूही चावला ने हिंदी, कन्नड़ ,मलयालम, तमिल, तेलगु, पंजाबी और बंगाली भाषा की कई फिल्मों में नजर आईं। उनकी प्रमुख फिल्मों में प्रतिबन्ध, बोल राधा बोल, डर, दरार, दीवाना मस्ताना, यस बॉस, इश्क, माय ब्रदर निखिल, गुलाबी गैंग, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा आदि शामिल हैं।

फिल्मों में अभिनय के अलावा जूही ने कुछ फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया जिनमें फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, अशोका और चलते-चलते शामिल हैं। इसके अलावा वह सोनी टीवी के रियलिटी शो झलक दिखला जा की जज भी रहीं। जूही चावला पर्यावरण को बढ़ावा देने वाले कुछ सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी हुईं हैं। वहीं वह आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की हिस्सेदार भी हैं।

जूही की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 1995 में उद्योगपति जय मेहता से शादी की थी। उनके दो बच्चे बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन हैं। जूही चावला सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में हैं।A valid URL was not provided.

New Delhi: दिल्ली – एनसीआर में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 5.4 थी. भूकंप का केंद्र नेपाल में था.

भूकंप का झटका शाम करीब 7:57 बजे महसूस किया गया. इससे पहले 9 नवंबर को भी 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था. जिसका केंद्र भी नेपाल में ही था.

ईसीसी के वित्त और वाणिज्यिक मामलों की समिति के प्रमुख होंगे जय शाह

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) के वित्त और वाणिज्यिक मामलों (एफ एंड सीए) की समिति के प्रमुख होंगे।

वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति का प्रमुख हमेशा आईसीसी बोर्ड सदस्य होता है और शाह का चुना जाना स्पष्ट करता है कि वह आईसीसी बोर्ड में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे।

एफ एंड सीए समिति आईसीसी की सभी सहायक समितियों में सबसे महत्वपूर्ण है और कुछ वर्षों तक बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली इस समिति के सदस्य थे।

एफ एंड सीए समिति आईसीसी के वार्षिक बजट पर निर्णय लेती है और वह समिति भी है जो एक विशेष चक्र के लिए राजस्व-साझाकरण मॉडल, प्रायोजन और विभिन्न अधिकार सौदों को निर्धारित करती है।

शाह अगले कुछ दिनों में आईसीसी बोर्ड की वार्षिक बैठक के लिए मेलबर्न पहुंचेंगे। बीसीसीआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोजर बिन्नी और आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल के भी टी20 विश्व कप के फाइनल मैच को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की उम्मीद है।

आसियान देशों के साथ नए क्षेत्रों में साझेदारी, मिलकर रोकेंगे आतंकवाद व अपराध
-कंबोडिया में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन

नामपेन्ह: आसियान देशों के साथ भारत नए क्षेत्रों में साझेदारी की पहल करेगा। शनिवार को कंबोडिया की राजधानी नामपेन्ह में आयोजित 19वें आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन में सभी देशों ने मिलकर आतंकवाद व वैश्विक अपराध रोकने का संकल्प व्यक्त किया।

आसियान के सदस्य देशों इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपींस, सिंगापुर, थाइलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमार और कंबोडिया के साथ भारत इस विशेष स्मारक शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहा है। कंबोडिया की राजधानी नामपेन्ह में 19वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन का आयोजन आसियान-भारत संवाद साझेदारी की 30वीं वर्षगांठ के मौके पर किया गया है। इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारतीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ कंबोडिया पहुंचे हैं। शनिवार को शिखर सम्मेलन के बाद जारी साझा बयान में सभी देशों ने अपराध, आतंकवाद व सुरक्षा तथा अन्य तमाम क्षेत्रों में मिलकर काम करने का एलान किया।

भारत और आसियान देशों के बीच व्यापक सामरिक साझेदारी पर जारी साझा बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय आर्थिक अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग, साइबर अपराध, ड्रग्स और मानव तस्करी, हथियारों की तस्करी सहित आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराधों के खिलाफ सहयोग बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता, समुद्री सुरक्षा और सुरक्षा, नेविगेशन और ओवरफ्लाइट की स्वतंत्रता को बनाए रखने और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान को बढ़ावा देने की घोषणा की गई। आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन में आसियान सदस्य देशों के नेताओं के साथ भारतीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नए और उभरते क्षेत्रों में साझेदारी की क्षमता को रेखांकित किया। उन्होंने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में आसियान की मजबूती के लिए भारत के समर्थन को दोहराया।

विश्व कप के फाइनल को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी: जोस बटलर

मेलबर्न: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि टीम सेमीफाइनल में भारत को पटखनी देने के बाद टी 20 विश्व कप के फाइनल को लेकर उत्साहित है।

इंग्लैंड ने पिछले कुछ वर्षों में सफेद गेंद के प्रारूप में अपना दबदबा बनाया है। टीम ने इयोन मॉर्गन के नेतृत्व में 2019 एकदिवसीय विश्व कप जीता और 2022 टी 20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के साथ खिताबी मुकाबले को तैयार है।

खिताबी मुकाबले की पूर्व संध्या पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में बटलर ने कहा, “फाइनल मैच को लेकर टीम में बहुत उत्साह है। लेकिन हमें नए सिरे से शुरुआत करनी है।”

बटलर ने हाल ही में पाकिस्तान में खेले गए सात मैचों की टी-20 आई श्रृंखला के बारे में भी बताया और कहा कि फाइनल में स्थितियां पाकिस्तान से बहुत अलग होंगी।

विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा, “हमने हाल में उनके खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है लेकिन वह अलग परिस्थितियों में थी। हम जानते हैं कि हमें एक अद्भुत टीम के खिलाफ खेलना है।”

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वह बचपन में क्रिकेटरों को खेलते हुए देखते थे और विश्व कप ट्रॉफी जीतने का सपना देखते थे।

उन्होंने कहा, “इस तरह की चीजें आप करना चाहेंगे। बहुत सारे मौके हैं। खेलने के लिए हमेशा बहुत कुछ है। निश्चित रूप से, हम चीजों को पूरा करने की कोशिश करेंगे।”

खिलाड़ी से कप्तान बनने के अपने सफर पर बटलर ने कहा, “निश्चित रूप से कप्तानी का आनंद लिया। एक खिलाड़ी से, मेरी यात्रा अद्भुत रही है। परिणामों के संदर्भ में, मुझे लगता है कि मैं भूमिका में बढ़ रहा हूं।”

फाइनल में बारिश के व्यवधान को लेकर उन्होंने कहा कि टीम उस पर ध्यान नहीं दे रही है और मैच को क्रिकेट के सामान्य खेल के रूप में खेलना चाह रही है।

बटलर ने कहा, “छोटी चीजें होती हैं। मुझे लगता है कि यह विश्व कप फाइनल या कोई मैच है। हम सिर्फ क्रिकेट का सामान्य खेल चाहते हैं और हम मौसम के बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहेंगे।”

अपने प्रतिद्वंद्वी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “जाहिर तौर पर पाकिस्तान एक शानदार टीम है और उनके पास महान तेज गेंदबाज पैदा करने का इतिहास है।”

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड रविवार को पाकिस्तान से भिड़ेगा और दोनों टीमें अपने दूसरे खिताब पर कब्जा करने के लिए बेताब होंगी।

इंग्लैंड ने पहली बार 2010 में वेस्ट इंडीज में खेले गए टी-20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर अपना पहला खिताब जीता था, जबकि पाकिस्तान ने 2009 में अपना पहला खिताब जीता जब उन्होंने इंग्लैंड में फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था।A valid URL was not provided.

नई दिल्ली, 12 नवंबर (Agency)। बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड से भिड़ेगी। मौजूदा टूर्नामेंट और 1992 के 50 ओवर के विश्व कप में टीम के अभियान के बीच असाधारण समानता है, जिसे पाकिस्तान ने इमरान खान के नेतृत्व में जीता था।

दो विश्व कप अभियानों के बीच समानता के बारे में कई मीम्स और चुटकुले सोशल मीडिया में चलन पर है और अब, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी बाबर आजम को लेकर एक मजेदार टिप्पणी की है।

गावस्कर ने कहा कि अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट जीतता है, तो बाबर आजम 2048 में देश के प्रधान मंत्री बन जाएंगे।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “आप जानते हैं कि अगर पाकिस्तान विश्व कप जीतता है, तो 2048 में बाबर आजम पाकिस्तान के प्रधान मंत्री होंगे।”

संयोग से, 1992 के एकदिनी विश्व कप में, इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान का फाइनल में इंग्लैंड से सामना हुआ था और वसीम अकरम के मैच जीतने वाला प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इमरान खान बाद में देश के प्रधानमंत्री बने।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल से पहले कप्तान बाबर आजम से 1992 के टूर्नामेंट से समानता के बारे में पूछा गया, जिसपर बाबर ने कहा, “बेशक, समानताएं हैं। हम ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेंगे, इस टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है और विशेष रूप से इस बड़े मैदान पर। हम अपना 100 प्रतिशत देने और जीतने की कोशिश करेंगे। हमने शुरुआत ठीक नहीं की है, लेकिन जिस तरह से टीम वापस आई है, वे काबिले तारीफ है। हम यहां से आगे बढ़ना चाहेंगे और हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।”

1992 और 2022 दोनों विश्व कप में, पाकिस्तान ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। दोनों टूर्नामेंटों में पाकिस्तान को भारत के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा था।

काफी दिनों से सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म हेरा फेरी के तीसरे पार्ट को लेकर चर्चा थी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे। लेकिन इसी बीच फिल्म को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है।

कहा जा रहा है कि हेरा फेरी के तीसरे पार्ट में फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं, जिसकी पुष्टि परेश रावल कर चुके हैं। दरअसल, शुक्रवार को परेश रावल से एक फैन ने ट्वीट कर सवाल पूछा था कि क्या कार्तिक आर्यन हेरा फेरी 3 का हिस्सा होंगे? इस पर जवाब देते हुए परेश रावल ने कहा था कि हां यह सच है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार फिल्म की स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे। मेकर्स के साथ कई बार बैठक करने के बाद भी बात नहीं बनी, तो उन्हें फिल्म से हटा दिया गया। वहीं, अब राजू यानी हेरा फेरी के अक्षय कुमार के फैंस ट्विटर पर अपना नाराजगी का इजहार कर रहे हैं और उनका कहना है कि अक्षय नहीं तो फिल्म नहीं।

ट्विटर पर हैशटैग अक्षय कुमार नो अक्षय नो हेरा फेरी 3 ट्रेंड हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, अगर परेश रावल हेरा फेरी का दिल हैं तो, अक्षय कुमार आत्मा है। एक अन्य ने लिखा, जब कोई कहता है कि उन्होंने हेरा फेरी में अक्षय कुमार को कार्तिक आर्यन को रिप्लेस कर दिया तो मेरा रिएक्शन ऐसा है कि अक्षय कुमार नहीं तो हेरी फेरी 3 नहीं।

गौरतलब है कि साल 2000 में आई ‘हेरा फेरी’ फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने धमाल मचा दिया था। इस फिल्म का दूसरा सीक्वल 2006 में आया था और अब इसकी तीसरी किश्त का फैंस को बेसब्री से इंतजार था।लेकिन अब फिल्म के तीसरे पार्ट में अक्षय के न होने की खबर से फैंस नाराज है।A valid URL was not provided.

Chhapra/Sonpur:वै से तो यह मेला विश्व में एशिया के सबसे बड़े पशु मेला के रूप में प्रसिद्ध रहा है. लेकिन बदलते परिवेश और नए कानूनों के मद्देनजर अब अधिकतर जानवरों की खरीद बिक्री पर लगी पाबंदी के बाद मेले का स्वरूप बदला है.

मेला में दूर दूर से सैलानी हाथी देखने और उसकी सवारी करने पहुंचते थें, लेकिन प्रतिबंधों के कारण अब हाथी समेत कई जानवर मेले में खरीद बिक्री के लिए नहीं लाए जाते. जिससे पशु मेला अब केवल मवेशी और घोड़ों तक ही सीमित रह गया है.

इस बार 2 साल बाद मेला लगा है. मेले में व्यापारी पहुंचें हैं, कई अच्छे नस्ल के घोड़ों के साथ मेले की शोभा बढ़ा रहें हैं. मेला में घोड़ों की रेस कराई जाती है जिसमे शामिल होने के लिए सवार अपने अपने घोड़े को तैयार करते हैं.

मेला में आसपास के जिलों से लेकर राजस्थान और गुजरात के पशु पालक और व्यापारी पहुंचें हैं. जिनके पास अच्छी नस्ल के घोड़े हैं. इन घोड़ों की कीमत 5000 रुपए से लेकर 12 लाख तक की है.

अच्छे नस्ल के सुंदर और रेस में माहिर घोड़ों की लोग मांग करतें हैं. इनकी कीमत भी उसी हिसाब से तय की जाती है. मेला में पहुंचा है “साधु उर्फ तूफान” घोड़ा, रेस जीतने में माहिर है. A valid URL was not provided.