इसुआपुर में तीन दीवार को काटकर स्वर्ण दुकान में चोरी की वारदात

इसुआपुर: थानाक्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित एसएच 90 के किनारे मथुरा प्रसाद एंड संस ज्वेलर्स में सेंध मारकर चोरी की घटना को अंजाम देने के मामला प्रकाश में आया है.

घटना बीती रात की है. जहां चोरों ने दुकान के पीछे से सेंध मारकर तीन दीवार को काटते हुए दुकान के तिजोरी तक पहुंच गए तथा चोरी की घटना को अंजाम दिया.

इस बीच बाजार में चौकीदारी कर रहे चौकीदार या प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी.

चोर दुकान में घुसकर चोरी करते रहे और प्रशासन सोता रहा. सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार को जब इस बात का पता चला. दुकान के मालिक अमरनाथ प्रसाद ने इसकी सूचना थाने को दी. चोरी की इस घटना से बाजार के दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया है.

दुकानदारों का कहना है कि अगर इसी तरह चोरी होती रही तब तो फिर कोई दुकानदार दुकानदारी नहीं कर पाएगा. दुकान के मालिक अमरनाथ प्रसाद में चोरी की घटना के लिए अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

खाद वितरण को लेकर इसुआपुर में किसानों ने मचाया बवाल, रोड जाम कर आवागमन किया ठप्प

इसुआपुर: सरकारी अनुदान से मिलने वाले उर्वरक यूरिया को लेकर इसुआपुर प्रखंड के किसानों ने भारी बवाल मचाया. खाद वितरक हिंदुस्तान बीज भंडार के सामने एसएच 90 को जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया.

लोगों का कहना था कि खाद्य होते हुए भी वितरक खाद का वितरण नहीं कर रहे हैं. वहीं खाद्य वितरण मेराज अहमद का कहना है की सर्वर डाउन होने की वजह से परेशानी हुई है. यह समस्या पूरे बिहार स्तर पर हुआ है.

उन्होंने कहा कि जैसे ही सर्वर ठीक हो जाएगा यूरिया का वितरण कर दिया जाएगा. इस बीच सड़क जाम करने वाले किसानों को इसुआपुर के अंचल अधिकारी पुष्कल कुमार, एमओ प्रभारी नीरज गुप्ता, थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार ने समझा-बुझाकर शांत कराया तथा आवागमन बहाल हुआ.

हालांकि विभाग द्वारा दोपहर बाद सर्वर ठीक कर दिया गया है लेकिन स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा वितरण पर रोक लगाई गई है. खाद का वितरण बुधवार से किया जाएगा. जिसके लिए पहले ही लाभुको के 503 आधार कार्ड जमा कर लिया गया है.

वही दुकानदार का कहना है कि महज़ 450 खाद का आवंटन है, कम से कम लाभुक के अनुसार 5000 बोरी खाद की आवश्यकता जाहिर की. जिसपर अंचल पदाधिकारी ने खाद की आपूर्ति का आश्वासन दिया.

प्रदर्शन करने वालों में मुनीलाल राय, नवल किशोर कुमार, राम बहादुर राय, चंद्रमा राय, संजय राय, धनु लाल राय, अर्जुन कुमार, गुड्डू यादव, जावेद अख्तर, रविंद्र शर्मा, प्रमोद राय, रोहन राय सहित सैकड़ों किसान शामिल थे.

Chhapra: नगर निगम का चुनाव 28 दिसंबर को होने वाला है। ऐसे में मतदान करने के लिए जरूरी मतदाता पहचान पत्र के अलावा राज्य निर्वाचन आयोग ने कुछ अन्य दस्तावेजों को भी दिखा कर मतदान करने की सुविधा दी है। जिनके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है वे इन दस्तावेजों  में से किसी एक को दिखा कर अपना मतदान कर सकेंगे।   

यदि आपके पास EPIC नहीं है, तो ऐसी स्थिति में आयोग द्वारा निर्धारित अन्य वैकल्पिक दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज लेकर मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान कर सकते हैं।

आधार कार्ड

आयकर पहचान-पत्र ( PAN Card);

बैंकों/ डाकघरों द्वारा जारी की गयी फोटोयुक्त पासबुक;

ड्राइविंग लाईसेंस

श्रम मन्त्रालय योजना अन्तर्गत जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड,

फोटोयुक्त स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र; एम.एन.आर.ई.जी.एस. (मनरेगा) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के अधीन जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड;

पासपोर्ट;

सक्षम पदाधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग का फोटोयुक्त जाति प्रमाण-पत्र

सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण-पत्र;

मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था द्वारा जारी शिक्षक/ शिक्षकेत्तर कर्मी/ विद्यार्थी फोटोयुक्त पहचान पत्रा

राज्य केन्द्र सरकार के कार्यालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा उनके

कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, सांसदों / विधायकों/पार्षदों को जारी किये गये आधिकारिक पहचान-पत्र फोटोयुक्त सम्पति दस्तावेज यथा पट्टा, रजिस्ट्रीकृत केवाला इत्यादि;

फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक / पेंशन अदायगी आदेश / भूतपूर्व सैनिक की विधवा / आश्रित प्रमाण-पत्र / वृद्धावस्था पेंशन आदेश / विधवा पेंशन आदेश; फोटोयुक्त शस्त्र लाईसेस;

Chhapra: सांढा ढाला के पास सेंट्रल बैंक के एटीएम में चोरों ने चोरी को नजायां दिया है. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने एटीएम से 8 लाख से अधिक की चोरी की है। इसके लिए एटीएम को तोड़ दिया गया है.  घटना की सूचना के बाद बैंक के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू हुई.

सहायक ब्रांच मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि चोर पैसे के साथ सीसीटीवी की डिवीआर भी ले गए हैं। पुलिस मौके पर पहुँच गई है और जांच कर रही है।   

Chhapra: सोमवार की देर रात्रि जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा सदर अस्पताल छपरा का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा अस्पताल के साफ सफाई के लिए की जा रही व्यवस्था से असंतोष जाहिर करते हुए अस्पताल प्रबंधक से स्पष्टीकरण की मांग करने के साथ एक दिन का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया। साथ ही व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने का निर्देश भी दिया।

इस दौरान अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित दो चिकित्सकों के यूनिफॉर्म में नहीं रहने के कारण तथा ड्यूटी रोस्टर संधारित नहीं करने के कारण उनका एक दिन का वेतन स्थगित करने के साथ स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा आम जनों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इस क्रम में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक एवं अस्पताल प्रबंधन पर सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

आज का पंचांग
दिनाँक 27/12/2022 मंगलवार,पौष शुक्लपक्ष तिथि पंचमी,रात्रि 10:52 उपरांत षष्ठी,नक्षत्र घनिष्ठा,दोपहर 02:27 उपरांत शतभिखा,चन्द्र राशि कुम्भ,विक्रम संवत 2079 सूर्योदय 06:34 सुबह,सूर्यास्त 05:07 संध्या, चंद्रोदय 10 :08 सुबह ,चंद्रास्त 09 :32 रात्रि, लगन वृश्चिक 05:53 सुबह,उपरांत धनुलगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया,रोग 06:34 सुबह 07:53 सुबह,
उद्देग 07:53 सुबह 09:12 सुबह, चर 09:12 सुबह10:31 सुबह, लाभ 10:31 सुबह 11:51 सुबह, अमृत 11:51 सुबह 01:10 दोपहर, काल 01:10 दोपहर 02:29 दोपहर शुभ 02:29 दोपहर 03:48 शाम रोग 03:48 शाम 05:07 शाम, राहुकाल, दोपहर 02:29 से 03:48 दोपहर अभिजित मुहूर्त, सुबह11:29 से 12:12 दोपहर, दिशाशूल ,उत्तर

आज का राशिफल.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
व्यवसाय ठीक चलेगा.अर्थ प्राप्ति के योग बनेंगे. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. राजकीय बाधा दूर होगी. बेचैनी रहेगी.इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र अपने लिए नए क्षेत्रों को चुनने पर ध्यान देंगे तथा ऑनलाइन काम देखेंगे। अन्य क्षेत्र के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर संतुष्ट होंगे लेकिन उनके अंदर भी अपने भविष्य को लेकर चिंता रहेगी.
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
व्यवसाय ठीक चलेगा. अर्थ प्राप्ति के योग बनेंगे. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा.राजकीय बाधा दूर होगी. बेचैनी रहेगी.प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपनी पढ़ाई में तेजी लाएंगे जिससे उनका आत्म-विश्वास बढ़ेगा. आपको कुछ लोग भ्रमित करने का प्रयास करेंगे.
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
जोखिम व जमानत के कार्य टालें, बाकी सामान्य रहेगा.प्रयास अधिक करने पर भी उचित सफलता मिलने में संदेह है. कार्य में विलंब के भी योग हैं.मानसिक रूप से आप एकदम स्वस्थ रहेंगे व आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी होगी.बुद्धि में अप्रत्याशित विकास होगा.
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. रुके धन के लिए प्रयत्न जरूर करें. कार्य का विस्तार होगा.दूसरे के कार्यों में हस्तक्षेप से बचें.विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगों के जीवन में कोई नया व्यक्ति आ सकता हैं जिसका आपसे लगाव हो सकता है. ऐसे में कोई भी निर्णय लेने से पहले उसको समय दे अन्यथा बाद में यह किसी अनहोनी का कारण बन सकता हैं.
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
संपत्ति की खरीद-फरोख्त हो सकती है.आय बढ़ेगी. मन में उत्साहपूर्ण विचारों के कारण समय सुखद व्यतीत होगा.स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा व किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी. आप स्वयं में एक नयी ऊर्जा को पाएंगे और उसी के अनुसार कार्य करेंगे.
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कार्यस्थल पर परिवर्तन लाभ में वृद्धि करेगा. योजना फलीभूत होगी.नए अनुबंध होंगे. कष्ट होगा.पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने से व्यस्तता बढ़ेगी.प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपने लिए कुछ नया करने को सोचेंगे जिस कारण उनके मन में तरह-तरह के विचार आयेंगे.
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. किसी बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. प्रसन्नता बनी रहेगी. नए कार्यों से जुड़ने का योग बनेगा.जो अभी किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं उन्हें अपने साथी से धोखा मिल सकता हैं जिससे उनका मन उदास रहेगा. आपका अपने साथी से मोहभंग भी हो सकता हैं.
लकी नंबर
5
लकी कलर
केसरी
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
किसी शुभचिंतक से मेल-मुलाकात का हर्ष होगा.संतान की आजीविका संबंधी समस्या का हल निकलेगा. लापरवाही से काम न करें.यदि आप निजी नौकरी करते हैं तो आज के दिन कुछ अप्रत्याशित घटित हो सकता है.ऑफिस में आप प्रशंसा के पात्र बनेंगे .
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
किसी कार्य में प्रतिस्पर्धात्मक तरीके से जुड़ने की प्रवृत्ति आपके लिए शुभ रहेगी.राज्यपक्ष से लाभ होगा.अपने काम से काम रखें.परिवार में कुछ खटास आ सकती हैं जिस कारण रिश्तों में दूरियां बढ़ेगी. आपका अपने भाई या बहन के साथ किसी बात को लेकर मन-मुटाव होने की आशंका हैं. इस समय धैर्य से काम ले .
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। डूबी हुई रकम प्राप्त होगी। आय में वृद्धि होगी। प्रमाद न करें।स्कूल में पढ़ रहे छात्र अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेंगे जिससे माता-पिता आपसे प्रसन्न होंगे.उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र अपना ज्यादातर समय व्यर्थ के कामों में निकाल देंगे. आपका ज्यादा ध्यान इधर-उधर भटकेगा व संतुष्टि नही मिलेगी.
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. परीक्षा आदि में सफलता मिलेगी.व्यापार की दृष्टि से आज का दिन आपके लिए मिलेजुले परिणाम लेकर आ रहा हैं. आपको कोई बड़ा घाटा होने की संभावना हैं, इसलिये कोई भी निर्णय अपनों से बड़ों की सहमती से करें.
लकी नंबर
2
लकी कलर
नीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मेहमानों का आवागमन होगा. व्यय होगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. सरकारी नौकरी कर रहे लोग दुविधा की स्थिति में रहेंगे व उन्हें अपने काम के कारण तनाव का अनुभव होगा. प्राइवेट जॉब करने वाले अपने काम से संतुष्ट दिखाई देंगे तथा उनका मन अपने बॉस को खुश करने में होगा.
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

• 31 दिसंबर को कालाजार मुक्त घोषित होगा सारण जिला
• कालाजार के मरीजों को एचआईवी जांच कराना जरूरी
• डब्ल्यूएचओ के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Chhapra: कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता में सामुदायिक स्तर पर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका बहुत कारगर है। सामाजिक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर कालाजार सहित वेक्टर बॉर्न अन्य डिजीज के प्रति ग्रामीणों के बीच जागरूकता लाना जरूरी है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने शहर के एक निजी होटल में आयोजित कार्यशाला के दौरान कही। सिविल सर्जन ने कहा कि हमने कालाजार बिमारी को शुरूआती दौर से देखा है। आज गौरव की बात है कि इसका उन्मूलन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कालाजार उन्मूलन को सफल बनाने के लिए के आशा के द्वारा जागरूक करते रहना चाहिए। सिविल सर्जन ने कहा कि 31 दिसंबर तक सारण जिले को कालाजार से मुक्त घोषित किया जायेगा। कालाजार उन्मूलन में सभी की सहभागिता महत्वपूर्ण रही है। कार्यशाला में जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों और मेडिकल ऑफिसर तथा एएनएम और जीएनएम को विश्व स्वास्थ्य संगठन के जोनल कोर्डिनेटर डॉ. माधुरी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कालाजार मरीजों की पहचान, उपचार तथा जांच के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, एसीएमओ डॉ. एचसी प्रसाद, डीएस डॉ. एसडी सिंह, डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह, डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ के राज्य समन्वयक डॉ. राजेश पांडेय, क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. माधुरी देवाराजू व केयर इंडिया, पीसीआई, सीफार के जिला प्रतिनिधि मौजूद थे।

कालाजार बीमारी के उपचार में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक भागीदारी महत्वपूर्ण

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि कालाजार (काला-अजार) एक प्रकार से सामुदायिक स्तर की समस्या है और इसके उपचार में व्यक्तिगत और सामुदायिक भागीदारी की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि समुदाय के बीच कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी सामुदायिक स्तर पर ग्रामीणों को कालाजार बीमारी के लक्षण, उससे बचने के उपाय के साथ ही सावधानी बरतने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे। बरसात के दिनों में कुछ सावधानी बरतकर कालाजार जैसी बीमारी से बचाव किया जा सकता है। क्षेत्र में छिड़काव के लिए जाने वाली टीम का सहयोग कर प्रत्येक घर में छिड़काव कराने के लिए प्रेरित करें। उन्होने बताया कि कालाजार वीएल के मरीजों को एचआईवी की जांच कराना आवश्यक है। जिले में फिलहाल चार ऐसे मरीज है जो एचआईवी से पीड़ित है। उनका उपचार चल रहा है।

कालाजार को जड़ से मिटाने के लिए हम सभी को निष्ठावान बनकर कार्य करने की आवश्यकता

डब्ल्यूएचओ के मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ माधुरी देवाराजू ने कहा कि कालाजार रोग की जांच एवं उपचार को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कालाजार उन्मूलन के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य स्तर पर विशेष रूप से सघन कार्य योजना- 2022 बनाया गया है। इसके तहत स्थानीय ज़िले के चिकित्सा पदाधिकारियों, जीएनएम एवं एएनएम को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कालाजार को जड़ से मिटाने के लिए हम सभी को निष्ठावान बनकर कार्य करने के आवश्यकता है। जिले के सभी प्रखंडो में उन्मूलन का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। एक मात्र प्रखंड इसुआपुर शेष था वहाँ भी उन्मूलन का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थय कर्मियों द्वारा लोगों को मच्छरदानी का नियमित उपयोग करने एवं अपने घर के आसपास गड्ढों या नालों में बरसात या चापाकल के पानी को निकासी करने के लिए जागरूक करें ताकि बालू मक्खी की संख्या नहीं बढ़े।

मरीजों की सर्विलांस जरूरी:
डब्ल्यूएचओ के राज्य प्रतिनिधि डॉ. राजेश पांडेय ने कहा कि कालाजार के मरीजों की सर्विलांस जरूरी है। कालाजार के मरीज है और ठीक होने के छह माह बाद भी उसकी मौत होती है तो इसकी जांच करना आवश्यक है कि आखिर किस कारण से उसकी मृत्यु हुई है।

कालाजार के मुख्य लक्षण:
• दो या दो सप्ताह से अधिक दिनों तक बुख़ार लगना।
• वजन कम होना।
• पैर, पेट, चेहरे और हाथ की त्वचा का रंग हल्का हो जाना।
• इस बीमारी में भूख न लगना, पीलापन और वजन घटने के कारण कमज़ोरी आती हैं।
• खून की कमी।
• अक्सर तिल्ली और क़भी-क़भी लीवर बढ़ जाने के कारण पेट फूल जाता हैं।
• अगर समय रहते इसका इलाज़ नहीं किया गया तो मरीज की जान जा सकती है। कालाजार को अक्सर लोग मलेरिया, टायफाइड या तपेदिक समझने की भूल कर बैठते हैं।

22 वर्षों बाद छपरा में हो रहा आयोजित
राज्य भर से 2000 से अधिक छात्र-छात्रा होंगे शामिल।

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार के 64 वाँ प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी जोरो पर है। परिषद के कार्यकर्ता अधिवेशन को भव्य रूप देने में जुटे हैं। इसी को लेकर अभाविप बिहार के प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी को लेकर रविवार को हुई बैठक। 5 जनवरी से प्रस्तावित यह तीन दिवसीय अधिवेशन शहर स्थित रामजयपाल महाविद्यालय में होगा। इसके निमित्त कार्यकर्ताओं को सम्भाग सह जिम्मेदारी दी गई है। पूरी व्यवस्था को 16 प्रकार से विभाजित किया गया। (1)- स्वागत संभाग प्रमुख -अंकित सिंह संयोजक-अवधेश कुमार स्वागत विभाग प्रमुख- सचिन चौरसिया,सुरक्षा विभाग प्रमुख- नीरज यादव,वाहन विभाग प्रमुख-अमर पाण्डेय (2) आवास संभाग प्रमुख-प्रशांत सिंह,संयोजक-चरण दास,आवास-1 संभाग प्रमुख-: प्रकाश बादल, आवास-2-रोहित कुमार आवास-3-अनुकृति,मनीषा,श्रेया, खुशी,सुमन आवास-4-गोविंद कुमार (3) भोजन संभाग- प्रमुख-अभिषेक शर्मा, संभाग सहसंयोजक-धर्मेंद्र सिंह,

भोजन निर्माण विभाग-युवराज सिंह,आपूर्ति विभाग-अनमोल पाण्डेय, परिवेषण विभाग-मनीष कुमार,राकेश कुमार, स्वच्छता विभाग-सुबोध शर्मा,पेयजल विभाग-कुलदीप कुमार,अतिथि विभाग राहुल राय, (4) निर्माण संभाग प्रमुख-राजन कुमार संभाग संयोजक-सन्तोष श्रीवास्तव, (5) कार्यालय1 संभाग प्रमुख-गुलशन कुमार,कार्यालय संभाग सह संयोजक-राजीव तिवारी, कार्यालय-2 संभाग प्रमुख-प्रतीक कुमार सह संयोजक-गोलू कुमार (6) प्रेस मीडिया- संभाग प्रमुख सुरभित दत्त (7)- अतिथि संभाग प्रमुख-रजनीकांत सिंह,संभाग सह संयोजक-रंजन यादव (8) -प्रचार-प्रसार संभाग प्रमुख-रोहित गिरी, संभाग सहसंयोजक-राहुल मेहता, (8)कार्यक्रम-संभाग प्रमुख-रोहित पाण्डेय, अम्बिका सिंह,संभाग सहसंयोजक-नवलेश सिंह, (9)-छात्रा व्यवस्था- संभाग प्रमुख-अपराजिता सिंह,स्वेता रानी, (10)-प्रबंधक-संभाग प्रमुख-रविशंकर चौबे सह संयोजक-आकाश कुमार (11) संशाधन संग्रह- संभाग प्रमुख-प्रो.कुमार मोती सहसंयोजक-शांतुन कुमार आदि की जिम्मेदारी को सुव्यवस्थित तरीके से पूरी करने के विषय पर चर्चा की गई।

बैठक के मुख्य अतिथि बिहार प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री डॉ. सुग्रीव कुमार ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता इस अधिवेशन को सफल बनाने के लिए जिले के प्रत्येक इकाई और कॉलेज में जाकर प्रवास करेंगे तथा छात्र-छात्राओं से इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए आग्रह करेंगे। ज्ञात हो कि इस अधिवेशन में पूरे प्रदेश के लगभग 2000 से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे ।

अधिवेशन को लेकर चल रही तैयारी की समीक्ष हुई। इस संबंध में अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य डॉ. पूनम सिंह ने बताया कि कार्यकर्ता इस अधिवेशन को सफल बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्यरत हैं।
बैठक में प्रमुख रूप से-: पुरुषोत्तम कुमार (विभाग संगठन मंत्री सारण),अभिमन्यु कुमार(मोतिहारी विभाग संगठन मंत्री)रवि पाण्डेय राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य,विष्णु शरण तिवारी SFS आयाम विश्विद्यालय संयोजक आदि उपस्थित थे।

Chhapra: सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय विभाग स्तरीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यशाला सह आचार्य दक्षता वर्ग का आयोजन हुआ। दूसरे दिन के सत्र प्रारम्भ वंदना सत्र में सिवान विभाग के विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष दास एवं सरस्वती शिशु मंदिर मीरगंज के प्रधानाचार्य सुनीता राय, सरस्वती शिशु मंदिर रामगढ़ के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार यादव एवं सरस्वती शिशु मंदिर माझी के प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्र के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की गई।

दूसरे दिन के द्वितीय सत्र में लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने अपने प्रबोधन में विद्या भारती के कार्यक्षेत्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने आचार्य बंधु भगिनी को यह स्पष्ट रूप से बताया कि हम आचार्य दक्षता वर्ग क्यों लगाते हैं । इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम यह देखना चाहते हैं कि क्या हमारे अचार्य बंधु भगिनी विद्या भारती की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन कर रहे हैं या नहीं या क्रियान्वयन में कोई कमी रह गई हो तो उस कमी को ऐसे दक्षता वर्ग से उसकी क्षतिपूर्ति करना है।

उन्होंने विद्या भारती के आधारभूत विषयों एवं विभिन्न आयामों पर भी चर्चा की। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष में उन्होंने विभिन्न विषयों को प्रतिपादन करते हुए कहा की हमारा प्रारंभिक शिक्षा मातृभाषा में होनी चाहिए । हमारा शिक्षा बाल केंद्रित होनी चाहिए और उन्होंने प्रभावी अभिभावक संपर्क पर भी जोर दिया । उन्होंने बताया कि पूर्वर्ती छात्र और अभिभावक हमारे विद्यालय के थाती है।

उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्या भारती के लक्ष्य पर जोर देते हुए कहा कि हम आचार्य बंधु भगिनी विद्या भारती के लक्ष्य के अनुरूप ही बालक का निर्माण करना ही हमारा परम कर्तव्य है ।इसलिए हम सबको पूर्वर्ती छात्रों और अभिभावकों से तालमेल बनाए रखना आवश्यक है।अपने आचार्य बंधू भगनी को यह स्पष्ट रूप से बताया कि विद्या भारती सामाजिक चेतना का केंद्र कैसे बन पाएगा ।इसके लिए हम सब को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता होगी ।

विभिन्न सत्रों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नीतियों पर प्रवीण चंद्र मिश्र और डॉक्टर प्रमेंद्र उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर विजय हता सिवान, डॉक्टर अमरनाथ गुप्ता अंग्रेजी विभाग जगदम महाविद्यालय छपरा एवं विभिन्न प्रवक्ताओं के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।ताकि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आचार्य बंधु भागनि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं को भलीभांति से समझकर दक्ष हो जाएं और इस कार्यशाला से जाने के बाद वह इस नीति के विभिन्न विषयों के अनुरूप अपने कक्षा कक्ष का संचालन कर सकें । इस सत्र में विद्यालय के प्रचार प्रमुख अनिल कुमार आजाद उपस्थित थे

Chhapra: कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए छपरा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच रात्रि में कंबल का वितरण हुआ। जिलाधिकारी राजेश मीणा ने सदर अस्पताल, छपरा जंक्शन, भरत मिलाप चौक तथा छपरा कचहरी का भ्रमण कर कम्बल का वितरण किया। इस दौरान सदर अनुमंडलाधिकारी अरुण कुमार सिंह भी मौजूद थें।

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निदेश पर समाहरणालय सभागार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के सेक्टर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के मिलान सह ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।

सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने कहा कि चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था संधारण में सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका सबसे अहम है।

उनकी भूमिका सबसे पहले शुरू होती है और मतदान के दिन वे ही बूथ स्तर पर प्रशासन के आंख, कान और हैंड्स होते हैं। उनकी सजगता से ही भयमुक्त, निष्पक्ष और त्रुटि रहित मतदान सम्भव है। डीएसपी सदर सौरभ जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव लोकतन्त्र का महापर्व है। इसमें कोताही कतई क्षम्य नहीं होती।

आयोग के स्तर पर कार्रवाई निश्चित होती है। इसलिए सभी लोग अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहेंगे। इवीएम की सुरक्षा और एसओपी के पालन में जीरो टॉलरेंस का पालन करें। सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी चुनाव के दिन आवश्यक रूप अपना मोबाईल खुला रखेंगे और प्रत्येक कॉल को रिसीव व रिस्पॉन्स करेंगे। जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी तारणी कुमार ने पीपीटी के माध्यम से सेक्टर पदाधिकारी के निगरानी सह रिपोर्टिंग ऐप के संचालन के संबंध में जानकारी दी।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजू कुमार ने बरती जाने वाली सावधानियों पर प्रकाश डाला। मास्टर ट्रेनर नदीम अहमद एवं सुनील कुमार ने रिज़र्व मशीन प्राप्त करने से लेकर बूथ पर त्रुटि निराकरण, मशीन बदलने और उन्हें जिला स्कूल में निर्मित रिजर्व स्ट्रॉन्ग रूम में वापस जमा करने और विभिन्न प्रकार के फॉर्मेट भरने के संबंध में बिन्दुवार चर्चा की।

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को जहरीली शराब के मुद्दे पर सवालों का सिलसिला जारी रखते हुए आरोप लगाया कि सरकार इस मामले में फर्जी आंकड़े जारी कर रही है। उन्होंने कहा कि जदयू के प्रवक्ता जहरीली शराब कांड में मौत, सजा और गिरफ्तारी के फर्जी आंकड़े परोस रहे हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि सरकार जहरीली शराब से मौत के छह साल के वर्ष वार आंकड़े आधिकारिक रूप से वेबसाइट पर जारी क्यों नहीं करती? उन्होंने कहा कि गोपालगंज के जहरीली शराब कांड में 19 लोगों की मौत हुई, जबकि राज्य सरकार ने केवल 6 लोगों के मरने की जानकारी केंद्र सरकार को क्यों दी?

उन्होंने कहा कि इस घटना में स्थानीय अदालत ने जिन 13 अभियुक्तों को फांसी या उम्र कैद की सजा सुनायी, वे सभी साक्ष्य के अभाव में हाई कोर्ट से बरी हो गए। सरकार मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गवाह पेश करने में नाकाम क्यों रही?

सुशील मोदी ने कहा कि गोपालगंज की घटना में 14 पीड़ित परिवारों को उत्पाद कानून की धारा-42 के तहत 4-4 लाख रुपये मुआवजा दिया गया था। अब सरकार कैसे कह रही है कि शराब कांड के पीड़ितों को मुआवजा देने का प्रावधान नहीं है?

उन्होंने कहा कि जहरीली शराब बेचने के दोषियों से मुआवजा वसूलने की कार्रवाई पर जब हाई कोर्ट ने रोक लगा दी, तब सरकार ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील क्यों नहीं की?