बिहार में कई जिलों के SP बदले, सारण एसपी का भी तबादला

Chhapra: बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों पटना एसएसपी के पद पर बने रहेंगे. गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखे गए हैं जागते रहो मशरक। प्रमोद कुमार मंडल रेल एसपी को बीएमपी 5 का समादेष्टा बनाया गया है. आशीष भारती को गया का एसएसपी बनाया गया है. कैमूर एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी, सपना जी मेश्राम को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है.

गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी, मोतिहारी के एसपी कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी, भोजपुर के एसपी संजय सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस अधीक्षक, बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षण पटना, नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी, सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी, औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण का एसपी, मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर एसपी, समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डिहरी का समादेष्टा बनाया गया है.

वहीं, भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को गोपालगंज का एसपी, विनीत कुमार को रोहतास एसपी, सिटी एसपी पटना अंबरीष राहुल को नवादा का एसपी, नगर पुलिस अधीक्षक पटना प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर एसपी,ए एसपी निगरानी मोहम्मद कासिम को अरवल का एसपी, अपर पुलिस अधीक्षक गया मनीष कुमार को पुलिस अधीक्षक बक्सर, अपर पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई अमृत शेखर ठाकुर को रेल एसपी पटना, अपर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को पुलिस अधीक्षक कैमूर के पद पर पदस्थापित किया गया है।

भूमि विवाद, खनन टास्क फोर्स एवं मद्यनिषेध से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक में जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक निर्देश

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में भूमि विवाद, खनन टास्क फोर्स तथा मद्यनिषेध से संबंधित उच्च स्तरीय समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की गयी. सभागार में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार,उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, सिविल सर्जन सारण, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर एवं मढ़ौरा, सभी अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी उपस्थित थे.

सर्वप्रथम बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अधिकांश विधि-व्यवस्था की समस्या के जड़ में भूमि विवाद का रहना इसकी गंभीरता को दर्शाता है। सरकार के द्वारा नियमित रुप से भूमि विवाद के निपटारा के लिए किये जा रहे कार्यों की सघन समीक्षा की जाती है. इसलिए आवश्यक है कि भूमि विवाद का निपटारा अतिशीघ्र किया जाय. भूमि विवाद से संबंधित मामलों में पदाधिकारी स्वयं रुचि लेकर कार्य करें ताकि इन मामलों को जड़ से समाप्त किया जा सके. भू-समाधान पोर्टल के संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अब या पूर्व के वैसे सभी भूमि विवाद जिनकी सूचना थाना में शनिवारीय कैम्प अथवा अन्य दिनों को प्राप्त हुई है, सभी की इन्ट्री भू-समाधान पोर्टल पर की जानी है। इस तरह पोर्टल पर इन्ट्री विवादों के समाधान की स्थिति पर उच्च स्तरीय पदाधिकारियों की कड़ी नजर रखी जा रही है. इस पोर्टल के माध्यम से विवादों के समाधान में पार्दशिता आयेगी.

जिलाधिकारी के द्वारा भूमि विवाद के निपटारे को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निदेश दिया गया. इसका व्यापक प्रचार-प्रसार थानास्तर एवं अंचलस्तर पर करने का निर्देश दिया गया. वीडियों कॉफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में किसी थानाप्रभारी अथवा अंचलाधिकारी के कार्य में शिथिलता पकड़े जाने पर कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई किये जाने की चेतावनी भी दी गयी.

खनन टास्क फोर्स की समीक्षा के क्रम में जिला खनन पदाधिकारी को जिले का प्राप्त विशेष पुलिस बल के साथ अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरुद्व सघन छापामारी करने का आदेश दिया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी को भी ओवरलोडिंग की सघन जाँच करने का निर्देश दिया गया. वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से जुडे सभी अंचलाधिकारी एवं थानाप्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित कर लगातार जाँच अभियान चलाकर अवैध बालू खनन एवं परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने का सख्त निर्देश दिया गया. अवैध बालू के कारोबार में शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारी के विरुद्व नाराजगी भी व्यक्त की.

शराबबंदी कानून का सख्ती से अनुपालन हेतु सभी थानाप्रभारी एवं अंचलाधिकारी को उत्पाद विभाग के सहयोग से टीम बनाकर दियारा क्षेत्रों में विशेष रुप से छापामारी करने का निर्देश दिया गया. चौकीदारों के माध्यम से आसूचना तंत्र की मजबूती पर ध्यान देने को निर्देशित किया गया.

जिलाधिकारी ने साफ एवं सख्त लहजे मेें चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में कोई दुर्घटना घटित होने पर तत्काल संबंधित पदाधिकारी पर कठोरतम अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. इसलिए सभी सतर्क एवं सजग रहें.

24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारंभ

Chhapra: शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा गायत्री शक्तिपीठ पुरानी पुलिस क्लब सलेमपुर छपरा के प्रांगण में 31 दिसंबर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक चलेगा. शनिवार को हजारों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली जो छपरा शहर के प्रमुख मार्गो से होकर यज्ञ स्थल पर पहुंची.

शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्र के साथ सम्मिलित महिलाएं हम बदलेंगे युग बदलेगा हम सुधरेंगे युग सुधरेगा गूंजायमान कर रही थी.

शोभायात्रा के माध्यम से समस्त छपरा वासियों को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया गया. 1 जनवरी रविवार को प्रातः 7:00 बजे से यज्ञ हवन का कार्यक्रम प्रतिदिन होगा और संध्या 5:00 बजे से कथा प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा. 5 जनवरी गुरुवार को संध्या 7:00 बजे दीप यज्ञ होगा.

6 जनवरी 2023 शुक्रवार को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा का आयोजन है.हरिद्वार से आए हुए संतों का प्रवचन होगा. समस्त कार्यक्रम की जानकारी गायत्री शक्ति पीठ के पुजारी बजरंगी प्रसाद ने दी.

आधी आबादी के हाथ नगर निगम की कमान, राखी गुप्ता मेयर तो रागिनी देवी डिप्टी मेयर निर्वाचित

Chhapra: छपरा नगर निगम के चुनाव के बाद शुक्रवार को मतगणना हुई. स्थानीय जिला स्कूल में बने मतगणना कक्ष में सुबह करीब 9 बजे से मतों की गणना प्रारंभ हुई. दोपहर बाद नगर निगम की तस्वीर साफ हो गई. वार्ड 1 से लेकर 45 तक के विजयी वार्ड पार्षद के नाम सामने आ गए. वही नगर निगम के लिए मेयर और उप मेयर की तस्वीर भी साफ हो गई.

नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के लिए छपरा से मेयर पद पर राखी गुप्ता ने जीत दर्ज की. उन्हें कुल 29202 मत मिले. उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंद रफ़ी इकबाल को 19 हजार 54 मतों के अंतराल से हराया.

वही डिप्टी मेयर के पद पर रागनी देवी निर्वाचित हुई. उन्हें कुल 13225 मत मिले. रागिनी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अब्दुल कयूम अंसारी को 1121 मतों से हराया.

छपरा नगर निगम में दोनों ही चेहरे नए है. शहर के विकास को लेकर जनता से प्रत्याशियों द्वारा किए गए वादों पर जनता ने विश्वास जताकर नए चहरे को तरजीह दी है. छपरा नगर निगम की कमान महिला के हाथों में है.

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस साल की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी।

गुरुवार को सीबीएसई ने एक बयान जारी कर बताया कि इस वर्ष सीबीएसई की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च, 2023 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएंगी।

बयान में कहा कि दोनों कक्षाओं के दो प्रमुख विषयों के बीच परीक्षाओं में उचित समय दिया गया है। कोशिश की गई है कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो। बोर्ड ने बताया कि 12वीं की परीक्षा कार्यक्रम तैयार करते समय जेईई मेन, नीट ओर सीयूईटी यूजी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों से टकराव न होने का भी ध्यान रखा गया है।

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को शुक्रवार को मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ 2022 पुरस्कार के लिए नामित किया है। सूर्यकुमार के अलावा इस पुरस्कार की दौड़ में सैम करन, सिकंदर रजा और मोहम्मद रिजवान भी शामिल हैं।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव के लिए 2022 काफी शानदार रहा है। इस वर्ष वह इस प्रारूप में में 1000 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में वर्ष का अंत किया।

टी20 अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर वर्ष में उन्होंने 68 छक्के लगाए हैं, जो इस प्रारूप में सबसे अधिक हैं। उनके नाम इस वर्ष दो शतक और नौ अर्धशतक दर्ज हैं।

ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप में, यादव ने 189.68 की स्ट्राइक रेट से लगभग 60 की औसत से छह पारियों में तीन अर्द्धशतक लगाए हैं।

उन्होंने टूर्नामेंट के बाद भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा, न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय श्रृंखला में उन्होंने इस वर्ष टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना दूसरा शतक लगाया। इस वर्ष भी यादव ने आईसीसी मेन्स टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्लेयर रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। उन्होंने 890 रेटिंग अंक भी प्राप्त किए।

वहीं, जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सिकंदर रज़ा का बल्ले के साथ एक शानदार वर्ष रहा और उन्होंने टी20ई में गेंद के साथ भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा।

150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से वर्ष में 735 रन के साथ, रज़ा ने 6.13 की शानदार इकॉनमी रेट से 25 विकेट भी लिए। उन्होंने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान पर ज़िम्बाब्वे की जीत में एक बड़ी भूमिका निभाई। इस मैच में उन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट लिया।

2022 टी-20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे सैम करन ने टूर्नामेंट में 13 विकेट लिए और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के बाद दूसरे स्थान पर रहे।

टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 10 रन देकर 5 विकेट लिए, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था और यह पहली बार था, जब इंग्लैंड के किसी गेंदबाज ने पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय में पांच विकेट लिए हों। फाइनल में तीन विकेट लेने सहित करन के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीता।

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इस वर्ष टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 45.27 की औसत से 996 रन बनाए। केवल सूर्यकुमार यादव ने ही उनसे अधिक इस साल टी-20 में रन बनाए हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी20 में इस वर्ष 10 अर्धशतक लगाए और टी20 विश्व कप में 175 रन बनाए, जो पाकिस्तान के बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से सर्वाधिक है।

इस साल रिजवान कुछ समय के लिए आईसीसी मेन्स टी20 प्लेयर रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर भी रहे। उन्होंने 836 रेटिंग अंकों के रैंकिग में दूसरे स्थान पर रहते हुए वर्ष का समापन किया।

साल 2022 खत्म होने में अब बस चंद रोज ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में हर कोई नए साल के स्वागत के तैयारियों में जोरो-शोरों से लग गया है। हर कोई इस साल का बेसब्री से इन्तजार कर रहा है। फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी आने वाला साल कई मायनों में खास होने वाला है ।

साल 2023 में बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स डेब्यू के लिए तैयार है। आज के इस अंक में हम अपने पाठकों को बता रहे हैं ऐसे ही स्टारकिड्स के बारे में जो बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं।

सुहाना खान
इस कड़ी में पहला नाम है बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख़ खान की लाडली बेटी सुहाना खान का। सुहाना खान जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार है।

अगस्त्य नंदा
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी साल 2023 में फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। यह फिल्म साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

ख़ुशी कपूर
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर भी सुहाना खान और अगस्त्य नंदा के साथ फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं।

शनाया कपूर
अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी साल 2023 में करण जौहर की फिल्म ‘बेधड़क’ से बॉलीवुड में कदम रखेंगी।

पश्मीना रोशन
राजेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क विश्क’ का सीक्वल है।

जुनैद खान
आमिर खान के बेटे जुनैद खान फिल्म ‘महाराजा’ के जरिए डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में जुनैद खान पत्रकार-सुधारक करसनदास मुलजी की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी।

इन सब के अलावा पलक तिवारी, तनीषा संतोषी, अलिजेह अग्निहोत्री आदि भी अगले साल बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। ये सब अपनी अदायगी से दर्शकों का दिल कितना जीत पाते हैं, इसका इंतजार रहेगा।

पंखे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, ससुराल वाले मौके से फरार

Chhapra/ Maker: जिले के मकेर थाना क्षेत्र में नवविवाहिता का शव घर मे पंखे से लटका पाया गया है. घटना थाना क्षेत्र के पश्चिम ठहरा गांव की बताई गई  वहीं शव देखे जाने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतिका की पहचान मकेर थाना क्षेत्र के पश्चिम ठहरा गांव निवासी नेहा खातून (19 वर्ष) पति मुबारक अली के रूप में हुई . मृतिका का शव ससुराल के घर से बरामद हुआ है. फिलहाल ससुराल वाले घर छोड़कर फरार बताये जा रहे है.

घटना के बाद मृतिका के परिजनों द्वारा स्थानीय मकेर थाना को सूचना दिया गया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है.शव घर के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया है। मृतका का प्रेम विवाह 4 माह पूर्व गांव के ही मुबारक अली से हुई थी.

ससुराल वाले मौके से फरार

घटना के बारे में जानकरी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया की मृतिका नेहा का गांव के लड़के मुबारक अली से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों घर छोड़कर भागने की फिराक में थे, तभी इस बात की जानकरी दोनों के परिजनों को दी गई. वहीं दोनों के परिजनों में अनबन होने लगा, जिसको देख गांव के कुछ लोगों द्वारा मध्यस्थता करते हुए विवाह कर दिया गया. वहीं मुबारक और नेहा का विवाह चार माह पूर्व 20 अगस्त 2022 को सम्पन्न हुआ था. गुरुवार को नेहा का शव ससुराल वाले घर से बरामद हुआ है. ससुराल के सभी लोग पंखे से लटके शव को छोड़ घर से फरार हो गए.

मृतिका के पिता अकबर अली नेहा के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि गांव के लोगों की पहल पर दोनों का विवाह कराया गया, लेकिन शादी के बाद से ही नेहा की सास और जेठानी परेशान करती थी, जिसके चलते आए दिन विवाद होता था. मृतिका का पति नौकरी के लिए बाहर रहता है. विगत दो दिनों से चाय बनाने को लेकर विवाद हो गया था, जिसकी जनकारी नेहा ने फोन के माध्यम से अपनी मां को दिया था. सुबह मुझे जानकरी मिली की नेहा का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ है.

पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने रेलवे के पदाधिकारियों के साथ छपरा जंक्शन के दूसरे प्रवेश द्वार और 3 नए प्लेटफार्म के निर्माणकार्य का किया निरीक्षण

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने गुरूवार को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण) राजीव कुमार, अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्र, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक संजय त्रिपाठी, मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, मुख्य परियोजना प्रबंधक-3 (RVNL) रेल विकास लिमिटेड वी के शुक्ला, अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1 ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजिनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनियर(कर्षण) आर एन सिंह एवं वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ गोरखपुर-देवरिया सदर-भटनी -इंदारा-फेफना-बलिया-बकुलहाँ-छपरा- सीवान रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया.

विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने इस खण्ड पर चल रही दोहरीकरण, विद्युतीकरण एवं अन्य निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं.

अपने निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने देवरिया सदर, भटनी जं, इंदारा, फेफना एवं बलिया स्टेशनों पर दोहरीकरण सह विद्युतीकरण के परिप्रेक्ष्य में सुधार एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया.

अपने विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक बलिया-छपरा रेल खण्ड पर विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण के अंतर्गत किये जा रहे आधारभूत कार्यों की समीक्षा करते हुए छपरा पहुँचे.

महाप्रबंधक,पूर्वोत्तर रेलवे सी वी रमण ने अपने एक दिवसीय विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान बकुलहाँ एवं गौतमस्थान के मध्य घाघरा नदी पर दोहरीकरण के अंतर्गत बन रहे दूसरे मेजर ब्रिज पर पहुँचे और निर्माण कार्यो का जायजा लिया सम्बन्धी इंजीनियरों से बात की और रेल विकास निगम लिमिटेड के सी पी एम वी के शुक्ला से कार्य मे आने वाली समस्याओं को दूर कर कार्य को गति देने का निर्देश दिया.

महाप्रबंधक छपरा जं पहुँचे छपरा स्टेशन पर निर्माणाधीन सेकेण्ड इन्ट्री, निर्माणाधीन तीन नए प्लेटफार्मों एवं यात्री सुख सुविधाओं के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने एक औपचारिक वक्तव्य में कहा कि छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों में से एक है तथा पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन छपरा स्टेशन के विकास के लिए आवश्यक कदम उठा चुका है.

नए वर्ष में छपरा स्टेशन के दूसरे छोर पर द्वितीय प्रवेश द्वार के साथ-साथ तीन नए प्लेटफॉर्म भी मिलेंगे जिससे परिचलनिक सुगमता के साथ-साथ रेल यात्रियों को भी बहुत सहुलियत होगी. इसके साथ ही महाप्रबंधक ने पैदल ऊपरी गामी पुल (FOB) को नए प्लेटफार्मो तक विस्तारित कर जोड़ने कार्य भी किया जाएगा.

उन्होंने छपरा जं स्टेशन पर चल रहे विभिन्न कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ मानकों के अनुरूप शीघ्र सम्पन्न कराने का निर्देश दिया.

परिवाद पत्रों के निष्पादन में शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों पर होगी अनुशासनिक कार्रवाई: डीएम

Chhapra: सारण में विकास कार्यों को तेज गति देने और लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराने को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी.

बैठक में लोक शिकायत निवारण कार्यालय में प्राप्त परिवाद पत्रों के निष्पादन की भी समीक्षा की गयी.

जिलाधिकारी के द्वारा समीक्षा के क्रम में बताया गया कि लोक शिकायत निवारण सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता सूची में हैै अतएव तय समय सीमा के अंदर हर हाल में लोक शिकायत से संबंधित परिवादों का निष्पादन करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

परिवाद पत्रों के निष्पादन में शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध आर्थिक दण्ड स्वरुप लगाने की चेतावनी दी गयी.

जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट कहा गया कि लोक शिकायत निवारण कार्यालय में सुनवाई से अनुपस्थित रहने वालों पर भी आर्थिक दण्ड लगाने के साथ-साथ अनुशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी.

लंबित कोर्ट केसों पर भी चर्चा

बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित लंबित कोर्ट केस से संबंधित सीडब्लूजेसी, एवं एमजेसी के लंबित वादोें की सघन समीक्षा की गई.

 

विभागवार समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी राजेश मीणा ने निर्देश देते हुए कहा कि जमीन विवाद से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक शनिवार को कैंप आयोजित कर निष्पादित करें.

 

जनता दरबार में प्राप्त परिवाद पत्र से संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान को प्राथमिकता के आधार पर मामलों के निष्पादन का आदेश दिया गया.

 

बैठक में प्रधान मंत्री आवास योजना, आवाज प्लस योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गयी.

 

जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट रुप से सख्त चेतावनी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया कि अविलम्ब आवास योजनाओं के निर्माण कार्य में प्रगति लावें.

 

प्रखंडवार आवास योजनाओं की समीक्षा के क्रम में अब तक किये गये कार्यों से गहरा असंतोष जताया गया.

 

उन्होंने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा गरीबों का आवास निर्माण कार्य सर्वोच्य प्राथमिकता सूची में शामिल है. अतएव इस योजना की लगातार उच्चस्तरीय समीक्षा की जा रही हैं.एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने पर बल दिया.

जिलाधिकारी ने सभी सीओ को स्पष्ट निदेश दिया कि सरकारी तालाबों पर किये गये अतिक्रमण को अतिशीघ्र हटाया जाय. सभी तालाबों से शत-प्रतिशत अतिक्रमण एक सप्ताह के अंदर हटाये जाने का टास्क दिया गया. जल-जीवन-हरियाली के द्वितीय चरण प्रारंभ होने की जानकारी दी गयी।लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्य में तेजी लानेे का निदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया.

प्रत्येक पंचायत में कचड़ा को निष्पादित करने के लिये जल्द ही कार्ययोजना बनाने का निदेश दिया गया.

जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया की सभी पंचायतों में पंचायत सरकार बनाए जाने की सरकार के द्वारा योजना प्रस्तावित है. वैसे पंचायत जहां अब तक पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं कराया गया है जल्द से जल्द जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया.

सभी सीओ को कल्याण विभाग द्वारा महादलित टोले में सामुदायिक भवन बनायें जाने के लिये जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. शराबबंदी कानून का सख्ती से अनुपालन करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को सक्रिय होकर थानाप्रभारी के साथ साप्ताहिक बैठक करने का निर्देश दिया गया.

सभी निर्मित पंचायत सरकार भवनों को शत-प्रतिशत सक्रिय कर कर्मीगणों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया. जीरो टालरेन्स की नीति पर बल देते हुए विभिन्न विभागों के आरोपी कर्मीगणों पर चल रहे विभागीय कार्यवाही की भी समीक्षा की गयी.

जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार की जीरो टालरेन्स की नीति के तहत दोषी कर्मियों को हर हाल में सजा दी जानी है। अतएव सभी कार्यालय प्रधान अपने-अपने कार्यालयों से संबंधित लंबित विभागीय कार्यवाही को अविलंब निष्पादित करने के लिये पहल करें। इस कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही करने वालों पर भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी।बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, सिविल सर्जन सारण, सभी अनुमंडल पदाधिकारी,जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

नववर्ष में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे है सोनपुर

Chhapra: सारण के हरिहरनाथ क्षेत्र में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आगमन हो रहा है। वे मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संगठन विस्तार और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा भी करेंगे। उनके सोनपुर आगमन की तैयारियों की जिम्मेदारी बिहार प्रदेश भाजपा ने स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी को दी है।

इस संदर्भ में रुडी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का बिहार से गहरा रिश्ता है। पटना उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि भी है। उनकी सियासी यात्रा की शुरुआत चाणक्य की धरती पाटलिपुत्र से ही हुई। यही वजह है कि बिहार छोडऩे के बाद भी उनका इस भूमि से गहरा लगाव है।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने विशेष रूप से सांसद को इसकी जिम्मेवारी सौंपी है। मालूम हो कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 3 जनवरी को बिहार दौरे पर रहेंगे। वे वैशाली के गोरौल में राजनीतिक सभा करेंगे। इस दौरान नड्डा का आगमन सोनपुर में भी होगा जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। नड्डा के हरिहरनाथ मंदिर में आगमन को लेकर मंदिर कमेटी के सदस्य भी उत्साहित है।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ जायसवाल ने सोनपुर में कार्यक्रम की तैयारियों के लिए विशेष रूप से सांसद रुडी को कहा है। इस संदर्भ में रुडी ने सभी पार्टी अधिकारियों से दूरभाष पर बात की है। यहां कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे संगठन विस्तार और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा भी करेंगे।

नगरपालिका चुनाव के मतगणना की तैयारी पूर्ण: डीएम

Chhapra: सारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजेश मीणा ने बताया कि नगर पालिका चुनाव- 2022 के तहत नगर पंचायत मांझी, कोपा, मशरख एवं नगर निगम छपरा में मतदान का कार्य दिनांक 28 दिसंबर 2022 को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो चुका है.

मतदान के उपरांत मतगणना जिला स्कूल, छपरा एवं राजकीय कन्या उच्चत्तर विद्यालय में दिनांक 30 दिसंबर 2022 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा.

जिला स्कूल छपरा के नये भवन में नगर पंचायत कोपा का एवं जिला स्कूल के पुराने भवन में नगर निगम छपरा का मतगणना होगा जबकि नगर पंचायत मांझी, एवं नगर पंचायत मशरख का मतगणना राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपरा में होगा.

निर्धारित तिथि को उक्त मतगणना कार्य को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से एवं मतगणना समाप्ति के पश्चात् आपसी तनाव एवं द्वेष की भावना के कारण मतगणना के दिन मतगणना परिणाम घोषित होने के उपरांत विधि व्यवस्था के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सम्पूर्ण छपरा शहर सहित नगर पंचायत मांझी, मशरख,कोपा क्षेत्रान्तर्गत दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा लागू किया गया है.

भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता में परिभाषित किसी भी अपराध करने तथा शांति भंग करने के उद्देश्य से पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा.

किसी भी व्यक्ति को लाठी, भाला, गड़ासा, छूरा, अन्य घातक हथियार, आग्नेयास्त्र, विस्फोटक इत्यादि लेकर चलने पर रोक रहेगी.

सुबह 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग एवं उपयोग नही होेगा. निषिद्ध क्षेत्र में सरकारी व्यक्तियों को छोड़कर अन्य सभी व्यक्तियों का मोबाईल, सेल्युलर फोन एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण बंद रखेगें. सम्पूर्ण छपरा शहर सहित नगर पंचायत कोपा, मशरख एवं मांझी के क्षेत्रान्तर्गत निषेधाज्ञा लागू रहने के कारण मतगणना समाप्ति के पश्चात् किसी भी अभ्यर्थी, जनप्रतिनिधि, राजनैतिक दल को विजयी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी.

यह निषेधाज्ञा सरकारी पदाधिकारी और पुलिस एवं सैन्य बल के कर्मचारियों जो उपर्युक्त मतगणना कार्य में नियुक्त है. सरकार अथवा प्रशासन द्वारा निर्गत पासधारियों शांतिपूर्ण मतगणना कार्य में लगे कर्मियों पर, शव यात्रा, धार्मिक जुलूस और शादी विवाह के कार्यक्रम में शामिल लोगों पर लागू नही होगी.