पटना, 20 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मोक्ष की भूमि बिहार के गयाजी में शनिवार को विष्णुपद मंदिर में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति व मोक्ष की कामना को लेकर पिंडदान किया। उन्होंने विश्वविख्यात गयाधाम स्थित विष्णुपद मंदिर परिसर की तीन प्रमुख पिंडवेदियों पर पिंडदान किया।

राष्ट्रपति अपने तय समयानुसार सुबह करीब 09 बजे गयाजी अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर विशेष विमान से पहुंचीं। इसके बाद सड़क मार्ग से विष्णुपद मंदिर पहुंचीं। इस दौरान बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी उनके साथ रहे। राष्ट्रपति की ओर से किए जाने वाले पिंडदान के लिए जिला प्रशासन ने विष्णुपद मंदिर परिसर में ही विशेष व्यवस्था की थी।

एल्यूमिनियम फैब्रिकेटेड हॉल में तीन कक्ष बनाए गए थे। एक कक्ष में राष्ट्रपति ने अपने परिजनों के साथ पिंडदान किया। गयापाल पुरोहित राजेश लाल कटरियार के नेतृत्व में वैदिक क्रियाओं के साथ धार्मिक अनुष्ठान और कर्मकांड करवाया गया। राष्ट्रपति पहली बार अपने पूर्वजों का पिंडदान करने गया पहुंची थीं। वो दो घंटे गयाजी में रुकीं और संपूर्ण विधि-विधान के साथ पिंडदान किया।

इस दौरान विष्णुपद मंदिर और आस-पास का इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। इस दौरान कई स्थानों पर बैरिकेडिंग कर आम लोगों के लिए कुछ देर तक आवागमन को बंद कर दिया गया था। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया था। निर्धारित मार्ग पर आम वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि गयाजी में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला अपने 15वें दिन में है। 21 सितंबर तक पितृपक्ष मेला आयोजित है। इस दिन वैतरणी सरोवर पर तर्पण और गौ-दान का विशेष विधान है। मान्यता है कि इस दिन वैतरणी वेदी पर स्नान और तर्पण करने से पिंडदानी के 21 कुलों का उद्धार होता है।

पटना, 20 सितंबर (हि.स.)। पटना उच्च न्यायालय को स्थायी मुख्य न्यायाधीश मिल गया हैं। केंद्र सरकार ने उच्चत्तम न्यायालय कालेजियम की अनुशंसा को मंजूरी देते हुए न्यायाधीश पी.बी. बजनथ्री को पटना उच्च न्यायालय का नियमित मुख्य न्यायाधीश नियुक्त कर दिया है। वे 27 अगस्त 2025 से कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में दायित्व संभाल रहे थे।

इस नियुक्ति के बाद बजनथ्री पूर्णकालिक मुख्य न्यायाधीश के रूप में पटना उच्च न्यायालय के न्यायिक प्रशासन का नेतृत्व करेंगे। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बिपुल एम. पंचोली के उच्चतम न्यायालय में पदोन्नत होने के बाद यह पद रिक्त हो गया था। इसके बाद से ही जस्टिस बजनथ्री कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे थे।

जस्टिस पी.बी. बजनथ्री का जन्म 23 अक्टूबर 1963 को कर्नाटक में हुआ। उन्होंने बेंगलुरु के एसजेआरसी लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की और 1990 में कर्नाटक उच्च न्यायालय में वकालत शुरू की। वर्ष 1993-94 में वे स्टैंडिंग काउंसल रहे और 2006 में केंद्र सरकार ने उन्हें नोटरी नियुक्त किया। 2 जनवरी 2015 को उन्हें कर्नाटक उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया। इसके बाद 16 मार्च 2015 को उनका तबादला पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय में हुआ। वर्ष 2018 में वे पुनः कर्नाटक उच्च न्यायालय के जज बने। 20 अक्टूबर 2021 को उनका स्थानांतरण पटना उच्च न्यायालय में किया गया। तब से वे यहां न्यायिक कार्यों में सक्रिय हैं।

Chhapra: सारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

निर्वाचन कार्य को व्यवस्थित एवं सुगम तरीके से करने के लिये जिला स्तर पर कुल 22 कोषांग गठित किए गए हैं। बैठक में कार्मिक, प्रशिक्षण, इवीएम, बज्रगृह, सामग्री, विधि व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, मतपत्र, डाक मतपत्र, नाम निर्देशन, प्रेक्षक, मीडिया, कम्प्यूटराइजेशन, साइबर सुरक्षा, शिकायत निवारण, कम्युनिकेशन, सिंगल विंडो, स्वीप, निर्वाचन कोषांग आदि की पीपीटी के माध्यम से कार्य योजना की समीक्षा की गयी और आवश्यक निदेश दिए गए।

कार्मिक कोषांग द्वारा कार्मिकों का डेटाबेस तैयार कर इसका पुन:सत्यापन कर लिया गया है। कार्मिकों के फर्स्ट अपॉइंटमेंट लेटर निकालने के लिये सभी तैयारी समय सीमा के अनुरूप सुनिश्चित करने को कहा गया। चिकित्सीय आधार पर चुनाव कर्तव्य से मुक्ति के लिये प्राप्त आवेदनों पर निर्णय लेने के लिये आवेदक का स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जायेगा। अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में चिकित्सा मण्डल गठित किया जायेगा।
प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु 10 प्रशिक्षण स्थल चिन्हित किये गये हैं। कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर की अवधि में संभावित है। सभी पीठासीन पदाधिकारी एवं पी-वन को ईवीएम का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी दिया जायेगा। इसके लिये सभी प्रशिक्षण स्थल पर अलग से व्यवस्था रहेगी। सभी प्रशिक्षण स्थल पर चिकित्सा दल भी तैनात रहेगी।

ईवीएम कोषांग को सभी तैयारी रखने को कहा गया। ईवीएम का फर्स्ट रेण्डमाइजेशन मतदान की तिथि से 21 दिन पूर्व किया जायेगा। इसके उपरांत ईवीएम को विधानसभावार निर्धारित डिस्पैच स्थल पर वज्रगृह में सुरक्षित भेजा जायेगा। ईवीएम के ट्रांसपोर्टेशन हेतु कंटेनर की व्यवस्था एवं विधानसभा वार स्पष्ट मूवमेंट प्लान बनाने का निदेश दिया गया।

सामग्री कोषांग द्वारा सभी आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति हेतु अधियाचना भेज दी गई है। उपयुक्त साइज के थैले में सामग्रियों को पैक किया जायेगा।

वाहन कोषांग को विभिन्न प्रकार के वाहनों की आवश्यकता का आकलन कर सभी निर्धारित डिस्पैच केंद्र का भ्रमण कर आवश्यक रूपरेखा तैयार करने को कहा गया। इसके अनुरूप ही आगे के कार्य का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा गया।

स्वीप कोषांग को मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों को व्यापक स्तर पर कैलेंडर बनाकर क्रियान्वित करने का निदेश दिया गया। अन्य सभी कोषांगों को भी टाइम लाइन के अनुरूप कार्यों को पूरा करने का निदेश दिया गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

हरिद्वार, 20 सितंबर (हि.स.)। माँ शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्र इस बार 22 नवम्बर से आरंभ हो रहे हैं। सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है। इस बार एक नवरात्र अधिक होगा। चतुर्थी तिथि में वृद्धि के चलते नवरात्रि इस बार दस दिन के होंगे। इन नवरात्रि में मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी, जो की शुभ माना जाता है।

22 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक चलने वाले नवरात्र पर्व को लेकर ज्योतिषियों के अनुसार, हाथी पर सवार माता दुर्गा का आगमन सुख, समृद्धि और उन्नति का प्रतीक है। यह संकेत देता है कि देश और घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहेगी। ऐसे अवसर पर घटस्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।

इस साल प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर को रात 01: 23 बजे से 23 सितंबर को 02: 55 बजे तक रहेगा। घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06: 09 से 08: 06 बजे तक है। इसके अतिरिक्त अभिजित मुहूर्त सुबह 11.49 से दोपहर 12.38 तक रहेगा। घटस्थापना की कुल अवधि लगभग 49 मिनट की है।

ज्योतिष के मुताबिक मां दुर्गा को हाथी पर सवार होकर धरा पर आना न केवल व्यक्तिगत जीवन में समृद्धि और सुख का संकेत देता है, बल्कि समाज और देश में भी स्थिरता और खुशहाली का प्रतीक होता है।

इइन नवरात्र में 22 सितंबर प्रतिपदा, 23 सितंबर द्वितीया, 24 सितंबर तृतीया, 26 व 27 सितंबर चतुर्थी, 27 सितंबर पंचमी, 28 सितंबर षष्ठी, 29 सितंबर महा सप्तमी, 30 सितंबर महा अष्टमी व 1 अक्टूबर को महा नवमी मनायी जाएगी, जबकि 2 अक्टूबर विजयादशमी पर्व का आयोजन होगा।

इस बार कलश स्थापना के समय 22 सितंबर को प्रातःकाल से शाम 07.59 बजे तक शुक्ल योग रहेगा, जिसके बाद ब्रह्म योग शुरू होगा। शुक्ल योग को कार्यसिद्धि और मंगलकारी योग माना जाता है। ऐसे में इस समय किए गए कलश स्थापना और मां दुर्गा के आह्वान को विशेष फलदायी बताया गया है। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है, जो पर्वत की पुत्री और नवदुर्गा का प्रथम रूप हैं।

शारदीय नवरात्र को लेकर अभी से बाजारों में रौनक दिखायी देने लगी है। पजा सामग्री के बाजार सजने लगे हैं। इसके साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमाएं भी जगह-जगह बिक्री के लिए सजी हुई हैं।

जम्मू, 20 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के ऊंचे इलाकों के सेओज धार वन क्षेत्र में सेना और पुलिस के आतंकवादियों की तलाश के लिए संयुक्त अभियान शुरू किए जाने के दौरान हुई मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल एक सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गया। यह जानकारी आज सुबह अधिकारियों ने दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभियान जारी है। वन क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादियों के छुपे होने की आशंका है।

अधिकारियों ने बताया कि सैनिक शुक्रवार देर शाम उस समय घायल हो गया जब आतंकवादियों ने उधमपुर के डुडू-बसंतगढ़ और डोडा के भद्रवाह इलाके में सेओज धार वन क्षेत्र में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के संयुक्त तलाशी दल पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि सैनिक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका बलिदान हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के आसपास के इलाके को रात भर कड़ी घेराबंदी में रखा गया और शनिवार सुबह संयुक्त तलाशी अभियान फिर से शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि जंगल में दो से तीन आतंकवादियों के छुपे होने की आशंका है। उधमपुर और डोडा दोनों तरफ से ड्रोन और खोजी कुत्तों से लैस अतिरिक्त बल भेजा गया है और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक व्यापक तलाशी अभियान जारी था।

Chhapra: श्री चित्रांश समिति छपरा के संरक्षक प्रोफेसर (डाo) एच. के . वर्मा के निधन के बाद उनके श्रद्धांजलि के लिए एक शोक सभा का आयोजन समिति के मुख्यालय ब्रजकिशोर किंडरगार्टन में आयोजित किया गया।

वर्मा जी के तैलिय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर श्री चित्रांश समिति के संरक्षक ब्रजेंन्द्र कुमार सिन्हा, समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर(डॉक्टर ) मृदुल कुमार शरण, महासचिव पंकज कुमार वर्मा, वरीय विशिष्ट सदस्य रवि शंकर श्रीवास्तव, विशिष्ट सदस्य योगेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव  अविनाश कुमार, संयुक्त सचिव रितेश चांद, सचिव सूर्य प्रकाश, सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रविशंकर दत्ता, युवा सदस्य सागर श्रीवास्तव, सागर कुमार, सौरभ श्रीवास्तव के अलावा अन्य कई चित्रांश उपस्थित थे।

वाराणसी 19 सितम्बर,2025; रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05047/05048 बनारस-कोलकाता-बनारस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन बनारस से 23 सितम्बर से 04 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को तथा कोलकाता से 24 सितम्बर से 05 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को 07 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

गाड़ी संख्या 05047 बनारस-कोलकाता साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी बनारस से 23 सितम्बर से 04 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को बनारस से 10.45 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 11.00 बजे, औड़िहार से 11.50 बजे,गाजीपुर सिटी से 12.40 बजे,बलिया से 13.40 बजे,रेवती से 14.18 बजे, सुरेमनपुर से 14.34 बजे,छपरा से 14.50 बजे, दिघवारा से 15.20 बजे,सोनपुर से 16.10 बजे,हाजीपुर से 16.25 बजे,शाहपुर पटोरी से 17.12 बजे,बरौनी से 19.15 बजे,किऊल से 20.47 बजे, झाझा से 22.35 बजे,जीसीडीह से 23.08 बजे,मधुपुर से 23.35 बजे छुटकर दूसरे दिन चितरंजन से 00.28 बजे,आसनसोल से 01.00 बजे,दूर्गापुर से 01.42 बजे,खाना जं से 02.50 बजे, वर्धमान से 03.30 बजे,बान्डेल से 04.00 बजे,नैहार से 04.25 बजे छुटकर 05.25 बजे कोलकाता पहुँचेगी।

वापसी यात्री में गाड़ी संख्या 05048 कोलकाता-बनारस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 24 सितम्बर से 05 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को कोलकाता से 08.25 बजे प्रस्थान कर नैहार से 09.24 बजे, बान्डेल से 09.55 बजे, वर्धमान से 11.02 बजे, खाना जं से 11.30 बजे, दूर्गापुर से 12.03 बजे, चितरंजन से 13.03 बजे,मधुपुर से 13.42 बजे,जीसीडीह से 14.09 बजे,किऊल से 16.52 बजे,बरौनी से 19.00 बजे,शाहपुर पटोरी से 19.52 बजे,हाजीपुर से 21.20 बजे,सोनपुर से 21.32 बजे,दिघवारा से 22.02 बजे,छपरा से 23.10 बजे छुटकर दूसरे दिन सुरेमनपुर से 00.07 बजे, रेवती से 00.023 बजे,बलिया से 01.04 बजे,गाजीपुर सिटी से 02.02 बजे,औड़िहार से 03.02 बजे,वाराणसी जं से 03.50 बजे छुटकर 04.15 बजे बनारस पहुँचेगी।

इस गाडी में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 20 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

आज का पंचांग
दिनांक 20 /09/2025 शनिवार
आश्विन कृष्णपक्ष चतुर्दशी
रात्रि 12:16 उपरांत अमावश्या(21 सितम्बर 2025)
नक्षत्र मघा
सुबह 08:05 उपरांत पूर्वफाल्गुन
चन्द्र राशि सिह
विक्रम सम्वत :2082
सूर्योदय 05:37 सुबह
सूर्यास्त :05:48 संध्या
चंद्रोदय :04:58 सुबह (21 सितम्बर 2025 )
चंद्रास्त : 05:01दोपहर
ऋतू :वर्षा
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
काल 05:37 सुबह 07:09 सुबह,
शुभ 07:09 सुबह 08:40 सुबह
रोग 08:40 सुबह 10:11 सुबह
उद्देग 10:11 सुबह 11:43 सुबह
चर 11:43 सुबह 01:14 दोपहर
लाभ 01:14 दोपहर 02:45 दोपहर
अमृत 02:45 दोपहर 04:17 संध्या
काल 04:17 संध्या 05:48 संध्या
लगन :शरद
सुबह 07:39 उपरांत तुला लगन
राहुकाल
सुबह 08:40 से 10:11 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:19 से 12:07 दोपहर
दिशाशूल पूर्व
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले अदरक खाकर यात्रा करे लाभ होगा .

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
लाभ के अवसर हाथ आएंगे। प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। मातहतों का सहयोग मिलेगा। किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। दूसरे के काम में दखल न दें। पूजा-पाठ व सत्संग में मन लगेगा। आत्मशांति रहेगी।

लकी नंबर 9 लकी कलर गुलाबी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
व्यवसाय ठीक चलेगा। मित्र व संबंधी सहायता करेंगे। आय बनी रहेगी। जोखिम न लें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। पुराना रोग बाधा का कारण रहेगा। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें।
लकी नंबर 4 लकी कलर महरूम

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। भाग्य का साथ मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। जुए, सट्टे व लॉटरी के चक्कर में न पड़ें। निवेश शुभ रहेगा। प्रमाद न करें। उत्तेजना पर नियंत्रण रखें।
लकी नंबर 2 लकी कलर फिरोजा

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। जल्दबाजी न करें। घर-बाहर अशांति रहेगी। कार्य में रुकावट होगी। आय में कमी तथा नौकरी में कार्यभार रहेगा। बेवजह लोगों से कहासुनी हो सकती है। दु:खद समाचार मिलने से नकारात्मकता बढ़ेगी। व्यवसाय से संतुष्टि नहीं रहेगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर स्लेटी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। कर्ज में कमी होगी। संतुष्टि रहेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। अपना प्रभाव बढ़ा पाएंगे। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य न करें। प्रयास सफल रहेंगे।
लकी नंबर 5 लकी कलर लाल

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
पार्टनरों का सहयोग समय पर मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। व्यवसाय ठीक-ठीक चलेगा। आय में वृद्धि होगी। चोट व रोग से बाधा संभव है। दूसरों के काम में दखलंदाजी न करें। स्थायी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से बड़ा लाभ हो सकता है।
लकी नंबर 1 लकी कलर आसमानी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
घर-बाहर स्थिति मनोनुकूल रहेगी। प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। वस्तुएं संभालकर रखें। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। व्यवसाय में जल्दबाजी से काम न करें। चोट व दुर्घटना से बचें।
लकी नंबर 4 लकी कलर बैंगनी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा। व्यवसाय में वृद्धि होगी। नौकरी में सुकून रहेगा। निवेश लाभप्रद रहेगा। कार्य बनेंगे। घर-बाहर सुख-शांति बने रहेंगे। मन की चंचलता पर नियंत्रण रखें। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल रहेगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर केशरी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
मित्रों के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। पार्टी व पिकनिक की योजना बनेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। शत्रु सक्रिय रहेंगे।
लकी नंबर 8 लकी कलर बैंगनी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आय में निश्चितता रहेगी। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। व्यवस्था नहीं होने से परेशानी रहेगी। व्यवसाय में कमी होगी। नौकरी में नोकझोंक हो सकती है। पार्टनरों से मतभेद हो सकते हैं। थकान महसूस होगी। अपेक्षित कार्यों में विघ्न आएंगे।
लकी नंबर 7 लकी कलर भुरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। धनार्जन होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। अज्ञात भय व चिंता रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा हो सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। बगैर मांगे किसी को सलाह न दें।
लकी नंबर 3 लकी कलर हरा

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
प्रतिष्ठा वृद्धि होगी। सुख के साधन जुटेंगे। नौकरी में वर्चस्व स्थापित होगा। आय के स्रोत बढ़ सकते हैं। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। घर-बाहर सहयोग व प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर पिला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
साभार ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

नई दिल्ली, 19 सितंबर (हि.स.)। चुनाव आयोग ने गैर-मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों पर कार्रवाई करते हुए 474 का पंजीकरण समाप्त कर दिया है। इसके साथ ही पिछले दो महीनों में आयोग 808 ऐसे दलों पर कार्रवाई कर चुका है। आयोग ने 9 अगस्त को 334 दलों की मान्यता खत्म की थी।

राजनीतिक दल जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत पंजीकृत होते हैं। इससे पार्टी और उससे जुड़े लोगों को कुछ विशेषाधिकार और लाभ मिलते हैं। हालांकि लगातार छह सालों तक चुनाव नहीं लड़ने की स्थिति में इन पार्टियों का पंजीकरण समाप्त किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने ऐसे दलों की पहचान की और उनके खिलाफ कार्रवाई की।

आयोग ने 359 अन्य राजनीति दलों की पहचान भी की है। इन्होंने चुनाव लड़ा है लेकिन पिछले तीन सालों की ऑडिट रिपोर्ट दाखिल नहीं की है। साथ ही इन्होंने चुनाव खर्च रिपोर्ट भी दाखिल नहीं की है। आयोग ने 28 राज्यों में फैले इन दलों को सीईओ के माध्यम से नोटिस भेजा है।

Chhapra: जिला अग्निशमन पदाधिकारी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि सारण जिला में दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाता है। इस अवसर पर बड़े-बड़े पंडालों के निर्माण के साथ-साथ सजावट भी किया जाता है। जिसमें थोड़ी सी असावधानी होने पर अनहोनी घटने की संभावना रहती है। ऐसे में सभी पूजा समितियों को पूजा पंडाल का निर्माण भारतीय मानक ब्यूरो आई. एस. 8758-1993 के अनुरूप ही बनाने की सलाह दी गई है।

  • फायर रिटारडेन्ट सोल्यूशन में उपचारित सूती कपड़े से ही पंडाल निर्माण कराये।
  • अग्निरोधी घोल पंडाल के आसपास निश्चित रूप से रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत उपयोग किया जा सके।
  • पंडाल के प्रत्येक 100 वर्ग मीटर स्थान पर अग्निशामक यंत्र 09 ली० क्षमता का अवश्य लगायें ।
  • पंडाल का निर्माण रेलवे लाईन, विद्युत सब स्टेशन, चिमनी या भट्ठे से कम से कम 15 मीटर की दूरी पर हो।
  • पंडाल के चारों तरफ 4-5 मीटर खुला स्थान अवश्य रखें।
  • पंडाल में कम-से-कम तीन द्वार रखे-एक सामने एवं एक पार्श्व में।

प्रत्येक पंडाल के लिए अलग से फ्यूज सर्किट ब्रेकर लगाये जायें। बिजली की तार को अच्छे से टेपिंग करें। यदि संभव हो तो बिजली का तार पी.वी.सी. पाईप में गुजारा जाए।
बिजली कट जाने पर स्पार्कलेस लाईट का प्रयोग करें।

पूजा करते समय अगरबती, आरती, दिया आदि सावधानी से एवं सुरक्षित स्थान पर जलाएं।अगरबत्ती आरती होने तक विशेष रूप से एक व्यक्ति का उस पर ध्यान दें। अस्थायी रसोई घर को पंडाल से 200 मी0 की दूरी पर बनवायें। हवन कुण्ड के पास 04 (1000 लीटर) बड़े ड्रम पानी बाल्टी एवं मग के साथ अवश्य रखें एवं स्थानीय अग्निशमन केन्द्र का टेलीफोन नम्बर जगह-जगह अवश्य प्रदर्शित करें।

रावण दहन वैसी जगह की जाय जहाँ पर पर्याप्त जगह हो। उसके लिए एक सुरक्षा घेरा बनाया जाय ।

दुर्गा पूजा के अवसर पर “क्या न करें” की जानकारी देते हुए बताया गया कि

  • पंडाल 03 मीटर से कम ऊंचाई का न लगाए।
  • पंडाल बनाने में सिन्थेटिक सामग्री से बने कपड़े या रस्सी का प्रयोग न करें।
  • पंडाल बिजली की लाईन के नीचे किसी भी दशा में न लगायें। किसी भी स्थिति में बिजली तार को खुला न रखें। किसी भी स्थिति में लाईट हेतु मोमबती, दिया आदि का प्रयोग न करें।
  • हैलोजन लाईट का प्रयोग पंडाल के अन्दर न करें।
  • पंडाल परिसर में धुमपान न करें।
  • पंडाल के अन्दर हवन कुण्ड का प्रयोग न करें। यदि अतिआवश्यक हो तो पंडाल से बाहर एवं खुले सुरक्षित स्थान पर किया जाए।

वाराणसी 19 सितम्बर, 2025: वाराणसी मंडल पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छोत्सव थीम’’ के साथ चलाये जा रहे “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर 19 सितम्बर, 2025 को प्रातः वाकाथन स्वच्छता रैली (Walkathon) निकाली गयी जो अधिकारी क्लब के गेट सं-1 से चलकर आफिसर कालोनी एवं रेलवे कॉलोनी में सफाई कार्यक्रम संपन्न करते हुए नए अधिकारी क्लब के सेकेण्ड इंट्री पर समाप्त हुई । इस वॉकाथन रैली को मंडल रेल प्रबंधक ने सुबह 08.00 बजे आकाश गंगा में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर वॉकाथन स्वच्छता रैली (Walkathon) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस वॉकाथन रैली में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जे चौधुरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) आर.एन. सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) अनुभव पाठक,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर.आर.सिंह, डॉ नीरज,डॉ कल्पना दूबे, सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी ममता सिंह, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक पी.के रावत, सहायक कार्मिक अधिकारी विरेन्द्र यादव, दयाशंकर प्रसाद सहित मंडल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में योगदान किया एवं ” वॉकाथन स्वच्छता रैली (Walkathon) में शामिल हुए ।

वॉकाथन रैली के उपरान्त स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और जन जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी मंडलीय अधिकरियों ने रेलवे आवासीय अधिकारी काँलोनी के उद्यान (पार्क) में दो घन्टे श्रमदान कर स्वच्छता में अपना योगदान दिया ।
इस अवसर पर ” स्वच्छोत्सव थीम’’” पर आधारित सेल्फी पॉइंट एवं स्वच्छता पखवाड़ा पम्पलेट का विमोचन करने के उपरांत अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन ने कहा कि स्वच्छता एक ऐसी अच्छी आदत है जो हम सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है। अपने घर, आस-पास, अपने कार्यस्थल और पर्यावरण को हमेशा साफ-सुथरा, स्वच्छ रखना चाहिए। इसका सकारात्मक प्रभाव हमारे जीवन, कार्यशैली तथा कार्यक्षमता में भी पड़ता है। अच्छे व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण पर भी इसका प्रभाव स्पष्ट होता है। स्वच्छ माहौल,साफ-सफाई की आदत शरीर, मन और आत्मा को स्वच्छ और शांतिपूर्ण रखकर अच्छे चरित्र को जन्म देती है।
इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) श्री अभिषेक राय ने बताया की स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ” स्वच्छोत्सव थीम” पर मण्डल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों, ट्रेनों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आज हम सभी यहाँ वाकाथन (Walkathon) के लिए एकत्रित हुए हैं। वाकाथन (Walkathon) अभियान का ऐसा तरीका है जो आम जन का ध्यान तुरंत आकर्षित करता और उन्हें प्रभावित करता है, वाकाथन अब सभी स्थानों व्यापक रूप से प्रचलित है।

इसी क्रम में वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों यथा आजमगढ़, बलिया, बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, भटनी जंक्शन, छपरा,थावे, सीवान, देवरिया सदर, मऊ और प्रयागराज रामबाग पर आम जनता एवं रेल यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मैराथन एवं वाकाथन रैली निकालकर व्यापक साफ-सफाई कर आम जन को भी भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया ।

वॉकाथन के साथ कचरा साफ करने से समाज लिए कार्य करने की संतुष्टि मिलती है तथा समाज और पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु दायित्व निर्वहन का भी बोध होता है। वॉकाथन नागरिकों की भागीदारी से सार्वजनिक स्वच्छता बनाए रखने की एक अत्यंत ही सराहनीय पहल है।

आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति दायित्व बोध संबंधित जागरूकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर सैनिटाइजेशन पर आधारित फिल्मों एवं जिंगल्स के माध्यम से आम जन को जागरूक किया गया ।

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में “मतदाता जागरूकता अभियान” कार्यक्रम के अन्तर्गत राम जयपाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 कृष्ण कुमार बैठा की अध्यक्षता में चुनाव- परिचर्चा का आयोजन हुआ। जिसमें डॉ0 मनीष कुमार ने कहा कि मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है।

इसी क्रम में इतिहास विभाग के डॉ0 इंद्रकांत ” बबलू” ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र बनने के लिए बिना भेदभाव, तथा जातिवाद किए विकास, रोजगार एवं शिक्षा तथा स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ आधारभूत संरचना के लिए मतदान करना चाहिए।

कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई 1 गणित- विभाग के डॉ0 राकेश कुमार ने कहा कि इसकी जागरूकता गांव के लोगों में फैलने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई 02 की संस्कृत- विभाग की डॉ0 तोषी ने कहा कि मतदान का सही प्रयोग हो सके इसके लिए स्वविवेक का प्रयोग करें। अर्थशास्त्र विभाग के डॉ0 हरेंद्र कुमार ने कहा कि अपने मत का प्रयोग सकारात्मक सोच के साथ करना चाहिए और अंत में प्राचार्य ने कहा कि नए मतदाताओं का संवैधानिक अधिकार के साथ नैतिक जिम्मेदारी मतदान करना है जिससे राष्ट्र सशक्त, सुंदर एवं और प्रभावी बनेगा।

मंच संचालन अंग्रेजी- विभाग के डॉ0 मनीष सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन स्वयंसेवक मनजीत कुमार ने किया।

इस अवसर पर डॉ0 संजीव शर्मा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, डॉ0 पवन कुमार सहित महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र- छात्राएं उपस्थित रहें।