पश्चिम चंपारण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 जनवरी से शुरू हो रहे ‘समाधान यात्रा” को लेकर वाल्मीकिनगर बुधवार देर शाम पहुंचे। वाल्मीकिनगर हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नेताओं एवं जिला प्रशासन द्वारा उनका अभिनंदन किया गया ।मुख्यमंत्री ने वाल्मीकिनगर में निर्माणाधीन इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का भ्रमण कर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया । भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ने इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के मुआयना के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि विभिन्न जगहों पर जाकर हो रहे विकास कार्यो की प्रगति को देखेंगे। लोगों की बातों को भी सुनेंगे। इसके पहले हमने समाज सुधार अभियान के दौरान कई जगहों पर जाकर लोगों से बातचीत की थी और विकास कार्यों का जायजा लिया था।

सीएम ने कहा कि शराबबंदी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। शराबबंदी के प्रति अधिक से अधिक लोगों को निरंतर जागरुक और प्रेरित किया जा रहा है । इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने गंडक बराज नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में गंडक नदी के डिस्चार्ज एवं जलस्तर के संबंध में जानकारी ली। गंडक नदी के मुआयना के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष गंडक नदी का जलस्तर काफी अच्छा है और पानी भी स्वच्छ है। मुख्यमंत्री ने नियंत्रण कक्ष में लगी महापुरुषों की तस्वीरों का मुआयना भी किया ।मुख्यमंत्री ने बाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष का भी भ्रमण किया ।

Chhapra: सारण प्रक्षेत्र के नए पुलिस उप महानिरीक्षक विकास कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया की स्मार्ट पुलिसिंग के माध्यम से अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। कांडों के गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के साथ ही शराबबंदी अभियान के सफल क्रियान्यवन पर विशेष जोड़ दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने की पहल की जाएगी। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त गाइडलाइन का तय समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

उन्होंने आमलोगों से लोकहित में विधि व्यवस्था संधारण एवं शराबबंदी को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की।

Chhapra: सारण के नए पुलिस कप्तान गौरव कुमार मंगला ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। वे इससे पहले नवादा के पुलिस अधीक्षक थे। श्री मंगला ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया।   

आने वाली समस्याओं का समाधान उसका अध्ययन व विश्लेषण करने के साथ ही जांचोपरांत विधि सम्मत कार्रवाई कर किया जाएगा। अपराध एवं आपराधिक गतिविधि पर नियंत्रण सहित विधि व्यवस्था संधारण प्राथमिकता होगी। ये बातें सारण जिले में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक डा गौरव मंगला ने कही।

एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि सही बात है कि अन्य जिलों की तुलना में छपरा में कार्य संपादन चैलेंजिंग है, पर अध्ययन व विश्लेषण कर लोकहित में पुलिसिंग से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम किया जाएगा । ठंड के मौसम में चोरी की घटना बढने की बात पर एसपी ने कहा कि चोरी की घटना को रोकने के लिए परिस्थिति का अध्ययन कर प्रभावी कदम उठाया जाएगा। इसके लिए योजना तैयार कर उसका क्रियान्यवन जिला मुख्यालय से लेकर थाना स्तर पर सुनिश्चित किया जाएगा  

Chhapra: बिहार बंद व प्रदर्शन की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी छपरा जंक्शन पर अलर्ट मोड में रहा। इस दौरान  भीड़ नियंत्रण के संसाधनों, आंसूगैस गन व A/A के साथ सभी प्लेटफॉर्म, सरकुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रीज़ आदी स्थानों पर गस्त व फ्लैग मार्च किया गया।  

आरपीएफ के निरीक्षक ने बताया कि जंक्शन पर किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए ऐसी तैयारी की गई है। ताकि किसी प्रकार के संभावित हंगामे से आसानी से निपटा जा सके।  

आज का पंचांग

दिनाँक 04 /01 /2023 बुधवार,पौष शुक्लपक्ष तिथि त्रयोदशी,नक्षत्र रोहिणी,संध्या 06:49 उपरांत,चन्द्र राशि वृषभ,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:36 सुबह,सूर्यास्त 05:12 संध्या,चंद्रोदय 02:58 दोपहर,चंद्रास्त 05:15 सुबह 05जनवरी 2023 तक ,लगन वृश्चिक 05:16 सुबह ,उपरांत धनु लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया ,लाभ 06 :36 सुबह 07:56 सुबह

अमृत 07:56 सुबह 09:15 सुबह,काल 09:15 सुबह 10:35 सुबह,शुभ 10:35 सुबह11:54 सुबह,रोग 11:54 सुबह 01:14 दोपहर,उद्देग 01:14 दोपहर 02:33 दोपहर चर 02:33 दोपहर 03:53 शाम,लाभ 03:53 शाम 05:12 शाम,राहुकाल,सुबह 11:54 से 01:14 दोपहर,अभिजित मुहूर्त ,आज कोई नहीं ,दिशाशूल उत्तर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

सुख के साधन जुटेंगे. भूमि व भवन की योजना बनेगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. संतान की प्रगति होगी.आज के दिन अपने दोस्तों के साथ बातचीत करते समय शब्दों का सोच-समझ कर चुनाव करें क्योंकि किसी बात पर विवाद हो सकता हैं.

शुभ रंग: हरा

शुभ अंक: 4

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

विवाद व जल्दबाजी से बचें.पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. प्रसन्नता रहेगी. स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें. आज आप अपने करियर को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं लेकिन कही ना कही मन में इसे लेकर संशय बना रहेगा. हालाँकि आपको अपने परिवार का पूरा साथ मिलेगा.

 

शुभ रंग: सफेद

शुभ अंक: 5

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

तीर्थयात्रा हो सकती है.सत्संग का लाभ मिलेगा. धन प्राप्ति सुगम होगी. वरिष्‍ठजनों का सहयोग मिलेगा. नवीन योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए दिन अच्छा होने की संभावना है.आज भाग्य आपके साथ हैं. दोस्तों और परिवार का पूरा साथ मिलेगा. किसी बात को लेकर दृढ़-निश्चय भी कर सकते हैं जिसका लाभ भविष्य में मिलेगा.

शुभ रंग: हरा

शुभ अंक: 8

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

संतान पक्ष की चिंता रहेगी.चोट व दुर्घटना से बचें. लेन-देन में सावधानी रखें.जोखिम व जमानत के कार्य टालें. खर्च का बोझ बढ़ेगा. यदि आप सिंगल हैं और किसी रिश्ते की तलाश में हैं तो आज आपके लिए कोई अच्छा रिश्ता आ सकता हैं जिससे आपका और आपके घरवालों का मन आनंदित रहेगा.

शुभ रंग: नीला

शुभ अंक: 5

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

प्रेम में सफलता मिलेगी. प्रयास सफल रहेंगे. रुके कार्यों में गति आएगी. मान-सम्मान मिलेगा. धनार्जन होगा. प्रसन्नता रहेगी.यदि कोई बीमारी से कुछ दिन से परेशान हैं तो आज उसमे सुधार होगा और आप पहले से ज्यादा तरोताजा महसूस करेंगे. मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होगा.

 

शुभ रंग: काला

शुभ अंक: 1

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

लेनदारी वसूल होगी.यात्रा मनोरंजक रहेगी.लाभ के अवसर मिलेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता रहेगी. राज्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में विशेष लाभ का योग है. व्यापार में नुकसान होने की संभावना हैं, इसलिये पैसो से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय लेने से बचे. किसी के साथ धन-संबंधी बात करने से भी बचे.

शुभ रंग: सफेद

शुभ अंक: 7

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी. बाहर सहायता से काम होंगे. प्रसन्नता रहेगी. संतान के संबंध में संतोष रहेगा. व्यावसायिक अथवा आजीविका संबंधी समस्या का समाधान हो सकेगा.आज आपका मन आध्यात्म की ओर रहेगा. घरवालो या दोस्तों के साथ मंदिर जाने का प्लान बना सकते हैं जिससे मानसिक शांति भी प्राप्त होगी.

 

शुभ रंग: गुलाबी

शुभ अंक: 3

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

यात्रा में सावधानी रखें.विवाद को बढ़ावा न दें.दु:खद समाचार मिल सकता है. दौड़धूप अधिक होगी. वाणी पर संयम रखें.कुछ दिनों से यदि आपके मन में कोई बात हैं जो आप किसी के साथ साँझा नहीं कर पा रहे हैं तो आज उसके लिए उपयुक्त दिन हैं.इसलिये जो भी मन में हैं उसे साफ-साफ शब्दों में कह डाले.

शुभ रंग: लाल

शुभ अंक: 8

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

अतिथियों का आवागमन होगा. शुभ समाचार प्राप्त होंग.वाणी पर नियंत्रण रखें. आत्मसम्मान बना रहेगा. सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभा सकेंगे. किसी के साथ लड़ाई-झगड़ा हो सकता हैं लेकिन आप अपनी वाणी पर संतुलन बनाए रखे. घर के किसी सदस्य की तबियत भी खराब रह सकती हैं.

शुभ रंग: पीला

शुभ अंक: 2

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

कुसंगति से बचें.फालतू खर्च होंगे. लेन-देन में सावधानी रखें.जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें. संतान की गतिविधियों पर नजर रखना होगी.छात्रों को अपने अध्यापको से किसी बात को लेकर डांट पड़ सकती हैं जिससे उनका मन कुंठित रहेगा. ऐसे में नाराज़ या क्रोधित होने की बजाये अपना आत्म-विश्लेषण करेंगे तो ज्यादा बेहतर परिणाम मिलेंगे.

 

शुभ रंग: संतरी

शुभ अंक: 7

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. रुके कार्यों में गति आएगी. माता के स्वास्थ्य की ओर ध्यान देना आवश्यक.शेयर मार्किट में पैसा लगाया हुआ हैं तो आज उसमे हानि उठानी पड़ सकती हैं लेकिन समय रहते इसमें सुधार हो जाएगा. आपके पास कई अच्छे अवसर आएंगे जिनका लाभ आप उठा सकते हैं.

 

शुभ रंग: आसमानी

शुभ अंक: 1

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. जोखिम उठाएं. यात्रा मनोरंजक रहेगी. प्रसन्नता रहेगी. धनार्जन होगा. सोच-समझकर कार्य करना लाभप्रद रहेगा.आज के दिन आपका खर्चा ज्यादा हो सकता हैं लेकिन उसकी ज्यादा चिंता ना करे क्योंकि कुछ ही दिनों में इसका उचित लाभ भी आपको मिल जाएगा.

 

शुभ रंग:बैंगनी

शुभ अंक: 9

 

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: इसुआपुर प्रखंड स्थित शांति रमण प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सढ़वारा में नियमित पदस्थापित प्रधानाध्यापिका श्रीमती विभा कुमारी सिंह 31 दिसम्बर 2022 को सेवानिवृत्त हो गई। इनके सेवनिवृति उपरांत विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन नयें प्रधानाध्यापक कृष्ण कान्त सिंह की अध्यक्षता में किया गया ।

वहीं कार्यक्रम एवं मंच संचालन का कार्य वरीय शिक्षक संजय कुमार सिंह व त्रिभुवन चतुर्वेदी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ इकाई तरैया के सचिव डाॅ. पंकज भारती ने कहा की बच्चें जहां राष्ट्र के धरोहर हैं वहीं शिक्षक राष्ट्र के प्रहरी हैं। लेखक और शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं।

एक शिक्षक आजीवन ज्ञान की धारा से जुड़ा रहता हैं। वे विद्यालय और कार्यालय से निवृत हो सकते है, लेकिन शिक्षा सेवा से कभी निवृत नहीं होते है। सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापिका ने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है। वे भले विद्यालय और सरकारी सेवा से निवृत्त हो रही हैं। लेकिन उनकी सेवा समाज को हमेशा मिलता रहेगा। सेवानिवृत्ति उपरांत भी प्रधानाध्यापिका विभा सिंह अपने अनुभवों से शिक्षा जगत को लाभान्वित करती रहेंगी और हम सभी कार्यरत शिक्षकों के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में बनी रहेंगी।

समारोह में उपस्थित तमाम शिक्षकगण, छात्राओं एवं आगंतुकों को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका विभा सिंह ने कहा कि, आज मेरे लिए भावुकता का पल हैं। यहां के लोगों ने मुझे इतना प्यार और सम्मान दिया है कि मैं सदियों तक इसे भुला नहीं पाऊंगी। खास कर बच्चों का प्यार और घनिष्ठता हमेशा आजीवन यादगार रहेगा, साथ ही अपने विद्यालय के सभी शिक्षकों का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे समस्त शिक्षकों ने पूरे कार्यकाल में हमारा भरपूर सहयोग किया, और अपने एक परिवार के सदस्य जैसा व्यवहार किया,  जिसका मैं सदा आभारी रहूँगी।

आयोजित समारोह में आयें कई प्रतिष्ठित वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया, जिसमें क्षेत्र के वर्तमान जिला पार्षद छबिनाथ सिंह, समाजिक कार्यकर्ता विजय राय, शिक्षक त्रिभुवन चतुर्वेदी, उच्च विद्यालय धनाव के पूर्व प्रधानाध्यापक रजनीकांत सिंह, मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया, तरैया के प्रधानाध्यापक मनोज सिंह, उच्च विद्यालय बहुआरा के पूर्व प्रधानाध्यापक विभूति भूषण सिंह, उच्च विद्यालय रामपुर अटौली के प्रधानाध्यापक सतेन्द्र कुमार यादव, के.एस. उच्च विद्यालय इसुआपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक नंद कुमार, शिक्षक उपेन्द्र कुमार मिश्रा, रविन्द्र बैठा, नरेन्द्र कुमार सिंह, उच्च विद्यालय धनाव के संजीव कुमार सिंह, प्राध्यापक मकसूद आलम तथा विद्यालय के शिक्षक संजय सिंह, राजेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, जगमोहन लाल, दिव्या कुमारी, नितू कुमारी इत्यादि कई प्रखर महानुभावों ने अपने अपने विचार प्रकट किया एवं अपने शुभ वाणी से कार्यक्रम को संबोधित किया और सेवानिवृत शिक्षिका के विद्यालय में शिक्षा के प्रति ईमानदारी पूर्वक किये कार्य, मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का बखुबी चर्चा व सराहना किया।

उनलोगों का कहना था कि सेवा में आने वाला का सेवानिवृत होना एक परंपरा है। जिसका हर किसी को पालन करना ही है। इनका शिक्षको और छात्रों से हमेशा मधुर संबंध बना रहा। आज इनका विद्यालय से जाना हम सबों के लिए काफी दुखदायी है। सबने उनकी दीर्घायु और अच्छे स्वस्थ्य जीवन की कामना किया। वहीं कईयों ने कहा कि इस मौके पर इतनी भीड़ उनके स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का एक उपहार है। तत्पश्चात प्रधानाध्यापक कृष्ण कान्त सिंह, विद्यालय शिक्षक और कई गणमान्य लोगों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षिका के सम्मान में पुष्प माला तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, वहीं कार्यकम में आये कई शिक्षक, शिक्षिका, छात्राओं गणमान्य लोग द्वारा अनेकों उपहार भेंट स्वरूप दिया गया।

पटना/मुजफ्फरपुर/वैशाली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को दोपहर एक बजे विशेष विमान से पटना पहुंचे और सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर जिले के पारु उच्च विद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नीतीश ने बिहार की जनता को धोखा दिया है। जनादेश का अनादर किया है। प्रजातांत्रिक तरीके से इसका जवाब दिया जाएगा।

नड्डा ने कहा कि हम कुर्सी पर बैठने के लिए नहीं, बिहार का विकास करने के लिए सत्ता में थे। आज हजारों करोड़ रुपये के पुल बिहार में बन रहे हैं। ये सब काम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुए लेकिन अब एक समस्या है। हम ऊपर से तो लक्ष्मी भेज देंगे लेकिन अगर नीचे जंगलराज हो तो काम नहीं हो पाता। विकास थम जाता है। आज मैं कह सकता हूं कि बिहार में जंगलराज आ चुका है। अगस्त महीने में ही कितनी हत्याएं हुईं। लोग बंधक बनाए गए। महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ गए हैं। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत आज दुनिया की मैन्यूफ्रेक्चरिंग हब बन गया है। भारत दुनिया में मोबाइल का अब निर्यात कर रहा है। इसके अलावा स्टिल उत्पादन में हम दूसरे स्थान पर पहुंच गए है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और यूरोप में भी कोरोना टीकाकरण पूरा नहीं हो पाया है जबकि भारत में 220 करोड़ से अधिक टीके लग चुके हैं। नड्डा ने कहा कि पुतिन और जेलेंस्की से बातचीत करके यूक्रेन का युद्ध रुकवाया और एक साथ 25 हजार विद्यार्थियों को सुरक्षित निकालकर ले आए।

इसके पहले सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में सुबह दस बजे जेपी नड्डा का पूजा करने का कार्यक्रम था लेकिन फ्लाइट में देरी के कारण उन्हें पहुंचते-पहुंचते मंदिर का पट बंद हो चुका था। इसके चलते वे दर्शन नहीं कर सके। इसके बाद वे तय कार्यक्रम के तहत सोनपुर से हाजीपुर होते हुए वैशाली की ओर निकल गए।

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने मंगलवार को अपने स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पंत, पिछले हफ्ते रुड़की में एक कार दुर्घटना में चोटिल होने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। द्रविड़ ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “ऋषभ, आशा है कि आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे। पिछले एक साल में, मुझे आपको भारतीय टेस्ट इतिहास की कुछ सबसे बड़ी पारियों को खेलते हुए देखने का सौभाग्य मिला है। जब भी हम कठिन परिस्थितियों में रहे हैं, आपने इन कठिन परिस्थितियों से बाहर निकालने के लिए गजब का चरित्र दिखाया है। आप एक नई चुनौती का सामना कर रहे हैं और मुझे पता है कि आप वापसी करने वाले हैं जैसा कि आपने कई बार किया है।”

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी ‘फाइटर’ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

हार्दिक ने कहा, “हाय ऋषभ, मैं बस आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मुझे पता है कि आप एक फाइटर रहे हैं और चीजें वैसी नहीं हैं जैसी आप चाहते हैं, लेकिन यह जीवन है। आप सभी दरवाजे तोड़ देंगे और हमेशा की तरह वापसी करेंगे। मेरा प्यार और शुभकामनाएं आपके साथ हैं। पूरी टीम और देश आपके साथ है।”

सूर्यकुमार यादव ने कहा, “आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मुझे पता है कि अभी क्या स्थिति है। हम आपको यहां याद करते हैं और आपके वापस आने का और इंतजार नहीं कर सकते। आप हमेशा एक फाइटर ऑन-फील्ड रहे हैं और मुझे पता है कि आप जल्द ही वापस आएंगे।”

स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा, “जल्दी ठीक हो जाओ, हम एक साथ चौके और छक्के लगाएंगे।”

विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 25 वर्षीय स्टार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

गिल ने कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से, आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हम सभी जानते हैं कि आप इससे उबरने वाले हैं। आपसे जल्द मिलने की उम्मीद है। ढेर सारा प्यार।”

मुंबई: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्र्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है।

बुमराह सितंबर 2022 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। वह पीठ की चोट के कारण आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए थे। बुमराह रिहैबिलिटेशन से गुजरे हैं और उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) द्वारा फिट घोषित किया गया है। वह जल्द ही टीम इंडिया की वनडे टीम में शामिल होंगे।

श्रीलंका के खिलाफ तीन एकदिनी मैच 10, 12 और 15 जनवरी को क्रमशः गुवाहाटी, कोलकाता और त्रिवेंद्रम में खेले जाएंगे।

श्रीलंका के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

बीते दिनों रिलीज हुए शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए। इस गीत को लेकर संत समाज से सियासतदानों तक ने विरोध जताया। शक्तिमान फेम दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने भी इसे लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई थी। अब एक बार फिर से उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बेशरम रंग पर तीखा हमला बोला है।

बेशरम रंग गीत को लेकर मुकेश खन्ना ने लिखा, “अगर आपको ये अश्लील नहीं लगता! तो कल को आप पोर्न बनाओगे। वहीं उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “देखो ये बिकिनी जोगिया रंगी!” इतनी अभद्रता और अश्लीलता!! और तो और गाने में बेशरम रंग कह कह कर जोगिया रंग का इस तरह से अश्लील अपमान!!” उन्होने आगे लिखा, ”इतना दुस्साहस !!! क्या फिर भी आशा रखते हो कि इस अपने रंग को पवित्र मानने वाले हिंदू इसके ख़िलाफ़ खड़े नहीं होंगे ? अवश्य खड़े होंगे और खड़े हो भी रहे हैं। अब इस बेशरम गाने और इस फ़िल्म को ऊपर वाला ही बचाये!” मुकेश खन्ना के इस पोस्ट पर लोग उनके समर्थन और विरोध दोनों में जवाब दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बेशरम रंग गाने में दीपिका पादुकोण की बिकनी का भगवा कलर का आउटफिट देखकर लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि इस गाने के जरिए भगवा रंग को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इसी के चलते फिल्म पठान को भी सोशल मीडिया पर बॉयकॉट करने की मांग लगातार जारी है।

एक्शन थ्रिलर फिल्म पठान के एक्शन सीन की शूटिंग भारत के अलावा स्पेन, यूएई, तुर्की, रूस ,साइबेरिया, इटली, फ्रांस और अफगानिस्तान में भी हुई है। फिल्म में शाहरुख़, दीपिका और जॉन के अलावा अभिनेता आशुतोष राणा, डिम्पल कपाड़िया भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। सलमान खान और ऋतिक रोशन स्पेशल अपीरियंस में होंगे। पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

राजनाथ ने चीन को ललकारा- अगर युद्ध थोपा गया, तो हम हम लड़ने के लिए तैयार
– सियोम ब्रिज और 27 अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं
– रक्षा मंत्री ने तीन वीसैट-आधारित टेलीमेडिसिन नोड्स का भी उद्घाटन किया

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को ललकारते हुए आज कहा कि भारत युद्ध में विश्वास नहीं करता लेकिन अगर मजबूर किया गया तो हम लड़ने के लिए तैयार हैं। तवांग क्षेत्र में भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प के बाद पूर्वोत्तर की पहली यात्रा पर पहुंचे रक्षा मंत्री ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में सियोम ब्रिज और 27 अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं। यह सभी परियोजनाएं सात सीमावर्ती राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में 724 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई हैं। उन्होंने लद्दाख और मिजोरम में तीन वीसैट-आधारित टेलीमेडिसिन नोड्स का भी उद्घाटन किया गया।

बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं रक्षा तैयारियों राशन, सैन्य उपकरण और अन्य सहायता प्रदान करने में अत्यधिक मदद प्रदान करेंगी। राजनाथ सिंह ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए मजबूत और आत्मनिर्भर ‘नए भारत’ का निर्माण करना जरूरी है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने उस संकल्प की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित किया, जब उन्होंने कहा कि ‘यह युद्ध का युग नहीं है।’ भारत हमेशा युद्ध के खिलाफ रहा है, क्योंकि हम ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ में विश्वास करते हैं। हम युद्ध में विश्वास नहीं रखते लेकिन अगर हम पर युद्ध थोपा गया तो हम लड़ेंगे। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि राष्ट्र की सीमाएं सभी खतरों से सुरक्षित रहें।

रक्षा मंत्री ने आज जिन 28 परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें लद्दाख में आठ, अरुणाचल प्रदेश में पांच, जम्मू-कश्मीर में चार, सिक्किम, पंजाब और उत्तराखंड में तीन-तीन और राजस्थान में दो हैं। इसके अलावा तीन टेलीमेडिसिन नोड्स का उद्घाटन किया गया, जिनमें दो लद्दाख में और एक मिजोरम में हैं। अरुणाचल प्रदेश में सियोम नदी पर 100 मीटर लंबा सियोम ब्रिज अत्याधुनिक ढंग से क्लास 70 स्टील आर्क सुपर स्ट्रक्चर से बनाया गया है। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सियोम ब्रिज का भौतिक उद्घाटन हुआ जबकि अन्य परियोजनाएं वर्चुअली राष्ट्र को समर्पित की गईं।

रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में इन परियोजनाओं को सशस्त्र बलों की परिचालन तैयारियों को बढ़ाने और सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास का वसीयतनामा के रूप में वर्णित किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ना है। रक्षा मंत्री ने हाल ही में चीन के सैनिकों के साथ तवांग में हुई झड़प की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमारी सेना ने उत्तरी क्षेत्र में प्रतिकूल स्थिति का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया। सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बुनियादी ढांचे के विकास को ‘गेम चेंजर’ बताते हुए राजनाथ सिंह ने दूर-दराज के क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए बीआरओ की भूमिका को सराहा।

आज उद्घाटन किए गए तीन टेलीमेडिसिन नोड्स वीएसएटी (वेरी स्मॉल अपर्चर टर्मिनल) उपग्रह संचार प्रणाली के माध्यम से सेवा अस्पतालों से जुड़े होंगे। रक्षा मंत्री ने उम्मीद जताई कि ये नोड्स स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए मददगार साबित होंगे। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने नई तकनीकों पर एक सार-संग्रह भी जारी किया। इसमें सड़क, पुल, हवाई क्षेत्र और सुरंग के बुनियादी ढांचे के निर्माण में बीआरओ की नवीनतम तकनीकों को शामिल किया गया है। इस मौके पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, पूर्व सांसद तपीर गाओ, पूर्वी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता और जीओसी स्पीयर कॉर्प्स लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी मौजूद रहे।

– सूरज हमारे सबसे करीब, फिर भी कम वातावरण का ताप

भोपाल: इन दिनों सर्दी का मौसम है और देश के उत्तर-पूर्वी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गर्म चाय की चुस्कियों और गर्म कपड़ों के साथ कोहरे से भरी इस ठंड में आप यह न मानें कि गर्मी देने वाला सूरज इस समय हमसे दूर चला गया है। इस समय सूरज भी नये साल के जश्न मनाने के लिए पृथ्वी के पास आया है। बुधवार, 04 जनवरी को एक खगोलीय घटना होने जा रही है, जो आम लोगों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं होगी। दरअसल, इस दिन सूरज, पृथ्वी के सबसे करीब रहेगा।

भोपाल की राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने मंगलवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अंडाकार पथ पर परिक्रमा करने के कारण पृथ्वी साल में एक दिन सूरज के पास आती है और एक दिन सबसे दूर रहती है। बुधवार, 4 जनवरी को पृथ्वी के केंद्र से सूरज के केंद्र की दूरी लगभग 14 करोड़ 70 लाख 98 हजार किमी रह जायेगी। यह साल की सबसे कम दूरी होगी। इसे खगोल विज्ञान में पेरिहेलियन कहते हैं। इसके बाद यह दूरी बढ़ेगी और 7 जुलाई को 15 करोड़ 20 लाख किमी से अधिक हो जाएगी। यह साल में पृथ्वी और सूर्य के बीच सबसे अधिकतम दूरी होती है।

सारिका ने बताया कि तपते सूर्य के पास रहने के बाद भी पृथ्वी के उत्तरी गोलार्द्ध के भागों में कपकपाती ठंड पड़ रही है। इसका कारण यह है कि सूर्य इस समय मकर रेखा के पास है और वहां से आने वाली किरणें इस भाग में 45 डिग्री के झुकाव के साथ आ रही हैं। तिरछी किरणों के कारण सूरज की गर्मी फैल जाती है, इसीलिए इस समय तापमान कम हो रहा है।