आज का पंचांग
दिनाँक11/01/2023 बुधवार,पौष कृष्णपक्ष तिथि चर्तुथी ,दोपहर 02:31उपरांत पंचमी,नक्षत्र माघ,सुबह 11:50उपरांत पूर्वाफाल्गुन,चन्द्र राशि सिह,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:37 सुबह,सूर्यास्त 05:17 संध्या,चंद्रोदय 09:05 रात्रि,चंद्रास्त 09 :33 सुबह,लगन वृश्चिक 04:49 सुबह,उपरांत धनु लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया, लाभ 06:37 सुबह 07:57 सुबह अमृत 07:57 सुबह 09:17 सुबह,काल 09:17 सुबह10:37 सुबह,शुभ10:37 सुबह11:57 सुबह रोग 11:57सुबह 01:17 दोपहर,उद्देग 01:17 दोपहर 02:37दोपहर,चर 02:37 दोपहर 03:57 शाम,लाभ 03:57 शाम 05:17 शाम, राहुकाल, सुबह 11:57 से 01:17 दोपहर अभिजित मुहूर्त आज कोई नहीं, दिशाशूल उत्तर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
घर बाहर पूछ-परख रहेगी.आय में मनोनुकूल वृद्धि होगी.नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग हैं. निवेश शुभ रहेगा. सभी कार्य समय पर पूरे होंगे. नया काम करने का मन बनेगा. आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हैं.इसलिये पौष्टिक आहार का ही सेवन करे.
शुभ रंग: ग्रे
शुभ अंक: 2

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
जोखिम व जमानत के कार्य टालें. मित्रों से विवाद हो सकता है. नौकरी में तनान रहेगा. कार्यभार रहेगा. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. दूसरों से अपेक्षा न करें. व्यवसाय में सुधार आएगा.सुबह मजेदार रहेगी और शाम को आप अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते है.
शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 8

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
अध्ययन में मन लगेगा. वरिष्ठजन सहयोग करेंगे. यात्रा मनोरंजक रहेगी. व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. किसी अनहोनी होने की आशंका रहेगी.आज का दिन आपके लिए बहुत ही भाग्यशाली हैं आज आप जो भी करने का सोचेंगे उसका परिणाम अच्छा ही रहेगा और सभी आपसे प्रसन्न रहेंगे.
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 4

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में लापरवाही भारी पड़ेगी. विशेषकर गृहिणियां सावधानी रखें. बेवजह क्रोध न करें.बात बिगड़ेगी.छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा और साथ ही कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को अपने करियर की चिंता रहेगी. ऐसे में उन्हें किसी सीनियर के द्वारा मार्गदर्शन की आस रहेगी.
शुभ रंग: ग्रे
शुभ अंक: 2

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कार्य की बाधा दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी.नौकरी में तनाव रहेगा. किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है. व्यवसाय लाभदायक रहेगा. निवेश में जल्दबाजी न करें.आज के दिन अपने जीवनसाथी के प्रति आपका लगाव और बढ़ेगा और आप उनके लिए कुछ स्पेशल करने का भी प्रयास करेंगे.
शुभ रंग: बैंगनी
शुभ अंक: 8

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आय के स्रोतों में वृद्धि के योग हैं. योजना फलीभूत होगी. भाग्य अनुकूल है। प्रयास करते रहें. लाभार्जन में वृद्धि होगी. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. व्यापार मनोनुकूल रहेगा.यदि आप किसी समस्या का हल कुछ दिनों से ढूँढ रहे हैं आज के दिन हल हो जायेगा.
शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 4

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आवश्यक बातों पर जल्दबाजी में निर्णय न लें. मेहनत का प्रभाव स्वास्थ्‍य पर पड़ेगा.पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है.परिवार में सभी साथ मिलकर आज का दिन व्यतीत करेंगे और मन में जो कड़वाहट हैं वह भी दूर होगी. सभी के बीच आपसी समझ बढ़ेगी और एक-दूसरे को जानने का अवसर मिलेगा.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 1

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है. सावधानी रखें. डूबी हुई रकम प्राप्त होने के योग बनते हैं. यात्रा से लाभ होगा.शत्रुओं का पराभव होगा. विवाद से बचें. आय में वृद्धि होगी.आज आपकी कुंडली में धन वृद्धि के संकेत हैं इसलिये चारो ओर नज़र बनाए रखे. धर्य से काम करे .
शुभ रंग: स्लेटी
शुभ अंक: 9

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
किसी बड़े के खर्च के होने के योग हैं. यात्रा में जल्दबाजी न करें. दूसरों से अपेक्षा न करें. सहयोग नहीं मिलेगा. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.शत्रु सक्रिय रहेंगे.जो छात्र अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कोई अन्य कोर्स भी कर रहे हैं उन्हें आज के दिन इसका लाभ अवश्य मिलेगा. इसलिये पूरा ध्यान अपने करियर और पढ़ाई पर लगाए.
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 7

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा. यात्रा मनोनुकूल रहेगी. नए कार्य मिल सकते हैं.रोजगार में वृद्धि होगी. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में उच्चाधिकारियों का सहयोग व प्रसन्नता प्राप्त होंगे.आज के दिन आपके साथ कुछ उल्टा घटित हो सकता है इसलिये थोड़ा सावधान रहे. किसी से बातचीत करते समय अपने शब्दों का चुनाव सही तरीके से करे.
शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 5

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। रोजगार व आय में वृद्धि होगी। नए प्रभावशाली व्यक्तियों से परिचय होगा।यदि आप एकल हैं और एक अच्छे जीवनसाथी की खोज में हैं तो आज आपके लिए कही से एक अच्छा प्रस्ताव आ सकता हैं या आपको अप्रत्यक्ष रूप से किसी के द्वारा एप्रोच भी किया जा सकता है.
शुभ रंग: महरून
शुभ अंक: 4

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
बुद्धि से कार्य करें. कार्यसिद्धि होगी. पारिवारिक रिश्तेदार मिलने घर आ सकते हैं. व्यय होगा.अच्छे समाचार मिलेंगे. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे.जो काम आपको आसान लग रहा था उसमें कुछ रुकावट आ सकती हैं. इसलिए इससे विचलित होने की बजाए इन रूकावटो को चुनौती की तरह ले और उनका सामना करें.
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 1

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

विकास के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री के विरुद्ध राजनीति कर रहे नीतीश : सुशील मोदी
-दरभंगा एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन नहीं दे पाई सरकार
-1200 करोड़ की लागत से बिहार के लिए दूसरा एम्स प्रस्तावित

पटना : पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को यहां कहा कि बिहार के विकास का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नहीं मिले, केवल इसलिए नीतीश कुमार दरभंगा में एम्स की स्थापना और सड़क निर्माण की बड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन जैसे विकास कार्यों पर भी राजनीति कर रहे हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि यदि राज्य सरकार ने जमीन उपलब्ध करायी होती, तो 1200 करोड़ की लागत से दरभंगा में एम्स की स्थापना हो गई होती और जम्मू-कश्मीर के बाद बिहार दूसरा राज्य होता, जहां दो आयुर्विज्ञान संस्थान होते। उन्होंने कहा कि दरभंगा और महाराष्ट्र के नागपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बनाने के लिए शिलान्यास एक साथ हुआ था। नागपुर एम्स तैयार हो गया लेकिन दरभंगा एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने में राज्य सरकार 6 साल से टालमटोल कर रही है।

भाजपा सांसद ने कहा कि पटना के बाद राज्य का दूसरा एम्स दरभंगा में होता, जिससे उत्तर बिहार की बड़ी आबादी को बाहर जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ती। उन्होंने कहा कि पहले तो नीतीश सरकार नया एम्स बनाने के बजाय दरभंगा मैडिकल कालेज हॉस्पिटल (डीएमसीएच) को ही एम्स के रूप में अपग्रेड करने की दलील देकर जमीन देने से बचना चाहती थी लेकिन केंद्र सरकार ने इसे नीतिगत आधार पर अमान्य कर दिया।

मोदी ने कहा कि महीनों बाद डीएमसीएच परिसर में ही एम्स के लिए मात्र 50 एकड़ भूमि दी गई। फिर अशोक पेपर मिल के विवादास्पद परिसर में 200 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव किया गया। अब कहीं और भूमि देने की बात है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जमीन देने का फैसला करने में ही इतनी देर कर दी कि एम्स की स्थापना का काम सालों पिछड़ गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तत्परता से दरभंगा हवाई अड्डे से विमान सेवाएं शुरू तो हो गईं लेकिन इसके विस्तार के लिए जमीन देने में फिर राज्य सरकार हीला-हवाली कर रही है, ताकि इसका श्रेय केंद्र को न मिलने पाए।

आज का पंचांग
दिनाँक 10 /01/2023 मंगलवार,पौष कृष्णपक्ष तिथि तृतीया,दोपहर12:09 उपरांत चर्तुथी,नक्षत्र अष्लेशा,सुबह 09:01 उपरांत माघ,चन्द्र राशि कर्क,सुबह 09:01उपरांत सिह,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:37 सुबह,सूर्यास्त 05:16 संध्या,चंद्रोदय 08:13 रात्रि,चंद्रास्त 08 :24 सुबह,लगन वृश्चिक 04:54 सुबह,उपरांत धनु लगन ,चौघडिया,दिन चौघड़िया,
रोग 06:37 सुबह 07:57 सुबह,उद्देग 07:57 सुबह 09:17 सुबह, चर 09:17 सुबह10:37 सुबह,लाभ 10:37 सुबह11:57 सुबह,अमृत 11:57 सुबह 01:16 दोपहरकाल 01:16 दोपहर 02:36 दोपहर,शुभ 02:36 दोपहर 03:56 शाम,रोग 03:56 शाम 05:16 शाम,राहुकाल,दोपहर 02:37से 03 :57 दोपहर,अभिजित मुहूर्त ,सुबह11:36 से12:18 दोपहर, दिशाशूल उत्तर

आज का राशिफल.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. रचनात्मक कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. प्रबुद्धजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा.छात्रों का मन आज पढ़ाई में कम और रचनात्मक कार्यों में ज्यादा लगेगा. वे कुछ ऐसा करने का प्रयास कर सकते हैं जिससे उनके मन को खुशी मिले.
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 3
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
यात्रा मनोरंजक रहेगी. कुछ अनहोनी की आशंका रहेगी. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क बढ़ेगा. सहयोग मिलेगा.जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें आज किसी से एक अच्छा मार्गदर्शन मिल सकता हैं जो उनका करियर बनाने में सफलता दिलाएगा.

शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 7
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
भूमि, भवन, दुकान व शोरूम आदि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. यश प्राप्ति के योग हैं. सामाजिक कार्य करने का मन बनेगा.लाभ होगा.किसी अपने की बात दिल पर लग सकती हैं जिस कारण आपका मन उदास सा रहेगा. ऐसे में कुछ समय ले और शांत मन से उनसे बात करे ताकि दूरियां बढ़े नही.
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 5

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
दूसरों से अपेक्षा न करें. कोई भी बड़ा निर्णय सोच-समझकर करें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.आय में निश्चितता रहेगी.जोखिम न लें.पुरानी व्याधि उठ सकती है.अपनी जॉब को लेकर चिंता सताएगी और आप किसी नयी जॉब की तलाश में रहेंगे.ऐसे में अपने मन को शांत करें और सोचे कि आपका लक्ष्य क्या है.

शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 3
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. आय में वृद्धि होगी.कोई बड़ी समस्या का हल सहज ही मिलेगा.अप्रत्याशित लाभ के योग हैं. प्रमोशन व इनाम आदि मिलने की संभावना है.घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम में बढ़ोत्तरी होगी और सभी मिलकर एक-दूसरे के साथ मीठी यादे साँझा करेंगे.

शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 4
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. सही बात का भी विरोध हो सकता है, धैर्य रखें.स्थिति अनुकूल होगी. शारीरिक कष्ट संभव है. स्वास्थ्य को अनदेखा न करें.प्रसन्नता बनी रहेगी.अपने काम को लेकर आपका रुझान कम होगा और आप अपना कुछ नया शुरू करने का विचार कर सकते हैं लेकिन इस बारे में पहले गहनता से विचार अवश्य कर ले और फिर ही कोई निर्णय ले.
शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 1

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
स्वास्थ्य पर अधिक व्यय हो सकता है. विवाद को बढ़ावा न दें. धैर्य रखें। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. नौकरी में कार्यभार रहेगा. किसी विशिष्ट व्यक्ति से मार्गदर्शन प्राप्त होगा.मन बाकि दिनों के अपेक्षाकृत शांत रहेगा और मानसिक शांति का अनुभव होगा.प्रभु भक्ति में भी मन लगेगा और कई अनसुलझे प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे.
शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 2

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.सुख के साधन जुटेंगे.संतान पक्ष की चिंता रहेगी.अज्ञात भय सताएगा. व्यवसाय-व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे.यदि आपके विवाह को हुए पांच साल से कम का समय हुआ हैं तो आज के दिन अपने पार्टनर के लिए कुछ नया करने का प्रयास करें क्योंकि आज का दिन आप दोनों के लिए अत्यंत शुभ हैं.

शुभ रंग: महरून
शुभ अंक: 8

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
विवाद को बढ़ावा न दें.राजभय बना रहेगा.वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. दूसरों के कार्य में दखल न दें. पिछले एक वर्ष में किसी मित्र के साथ कोई अनबन हुई हैं या वह आपसे नाराज़ हैं तो आज के दिन उससे बात करने का विचार मन में आ सकता है और दोस्ती पहले के जैसी ही सकती है.
शुभ रंग: स्लेटी
शुभ अंक: 6
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. काफी समय से अटके काम पूर्ण होने के योग हैं. मित्रों तथा परिवार के साथ समय सुखमय व्यतीत होगा. स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है.मानसिक रूप से कुछ तनाव होने की आशंका है.
शुभ रंग: नारंगी
शुभ अंक: 4

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
अधिक धनलाभ के योग बनते हैं. प्रमाद न कर प्रयास करें. नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देंगे.परिवार में यदि आपके कोई छोटे भाई-बहन हैं तो वे आपसे किसी चीज़ की अपेक्षा करेंगे. ऐसे में उन्हें समझने का प्रयास करे या फिर उनसे बात करे.

शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 5

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
घर में अतिथियों का आगमन होगा. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे.व्यापार में कुछ घाटा हो सकता हैं लेकिन उस पर ज्यादा ध्यान ना दे क्योंकि कुछ ही दिनों में उसकी भरपाई भी हो जाएगी. इसलिये मन को शांत रखे और अपने काम पर ही ध्यान दे.

शुभ रंग: नीला
शुभ अंक:

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

-एक माह में आएगी अध्ययन रिपोर्ट, अब हर रोज होगी बैठक
-मलारी’ और ‘माउंट व्यू’ होटल को बेहतर तकनीकों से हटाया जाएगा
-केंद्रीय टीम ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, उपायों के बारे में दी जानकारी

देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार का जोशीमठ भू-धसाव को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसकी एक माह में अध्ययन रिपोर्ट आएगी। अभी तक कुल 678 भवनों में दरारें आयी हैं और 81 परिवारों को अस्थाई रूप से विस्थापित किया गया है। एसीएस वित्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी। सरकार के संबंधित अधिकारी प्रतिदिन इसको लेकर बैठक करेंगे। यही नहीं आज केंद्रीय टीम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की और भू धसाव के बारे में उनसे बातचीत कर उपायों के बारे में जानकारी दी।

सोमवार को सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू की उपस्थिति में जोशीमठ भू-धसाव को लेकर शासन के उच्चाधिकारियों की एक बैठक हुई। इस बैठक के बाद आपदा सचिव रंजीत सिन्हा ने अहम बिंदुओं की पत्रकारों को जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि जोशीमठ के मलारी’ और ‘माउंट व्यू’ होटलों को बेहतर तकनीकों से हटाया जाएगा। इसके लिए सीबीआरआइ की टीम निरीक्षण करेगी।

उन्होंने बताया कि यूपीसीएल और पिटकुल की टीमें जोशीमठ के लिए रवाना की गई हैं। अब प्रत्येक दिन दोपहर 12 बजे मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मीटिंग में जोशीमठ में चल रहे हैं अध्ययन और कार्यों की समीक्षा होगी।

उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों में दरारें ज़रूर बढ़ी हैं लेकिन ये बहुत बड़ी नहीं हैं। फिर सरकार और शासन स्तर पर आपदा राहत और बचाव तेजी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विस्थापन तीन चरणों में किया जाएगा। वहां की स्थिति को देखते हुए जमीन पीपलकोटी, जड़ी बूटी संस्थान सहित अन्य स्थानों पर चिन्हित करने का कार्य जारी है।

आपदा सचिव सिन्हा ने बताया कि अब तक 68 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थायी रूप से स्थानान्तारित किया गया है। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव के कार्यों के साथ-साथ जांच सर्वे के कार्य को भी तेज किया जाएगा। साथ ही आईआईटी रुड़की जियोटेक्निकल स्टडी करेगी। वाडिया इंस्टीट्यूट से सिस्मिक, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी हाइड्रोलॉजिकल टेस्ट करेगा ओर इसकी रिपोर्ट भी एक माह के भीतर देनी होगी।

जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चमोली की ओर से भू-धसाव के दृष्टिगत बताया गया कि अब तक कुल 678 भवनों में दरारें आई हैं जबकि 81 परिवारों को अस्थाई रूप से विस्थापित किया गया है। जोशीमठ नगर क्षेत्रान्तर्गत अस्थाई रूप से 213 कक्षों को निवास करने योग्य चिन्हित किया गया है जिनकी क्षमता 1191 आंकी गई है। इसके साथ ही नगरपालिका जोशीमठ क्षेत्र से बाहर पीपलकोटी में 491 कक्षों/हॉल को चिन्हित किया गया है ,जिनकी क्षमता 2205 है।

प्रभावित परिवारों को उनकी आवश्यकतानुसार खाद्यान्न किट और कंबल वितरित किये गये हैं। 53 प्रभावित परिवारों को 5000 प्रति परिवार की दर से आवश्यक घरेलू सामग्री के लिए धनराशि वितरित की गई है। कुल 63 खाद्यान्न किट व 53 कम्बल उपलब्ध कराये गये हैं। 50 प्रभावित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है।

केंद्रीय टीम भी पहुंची उत्तराखंड –

मिनिस्ट्री आफ को अफेयर्स, स्टेट बॉर्डर, मैनेजमेंट सेकेरट्री सहित केन्द्रीय टीम राज्य के अधिकारियों संग बातचीत की है। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है। राज्य सरकार को मदद का भरोसा दिया है। विस्तार से राहत पैकेज बनाकर केन्द्र को भेजा जाएगा। उन्हाेंने बताया कि चमोली के आसपास उद्यान विभाग की जमीन, जड़ी बूटी संस्थान और पीपलकोटी को चिन्हित किया गया है। अभी इसका प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजेंगे।

भू धसाव के लिए किए जा रहे प्रमुख कदम-

-दरार पड़े मकानों का सर्वें का काम चल रहा है।

-जीएसआई सहित अन्य संस्था का सहयोग लिया जा रहा है।

-जोशीमठ राहत कार्यों को लेकर समिति बनाई जाएगी।

-क्षेत्रीय और जनपद स्तर पर आयुक्त के अध्यक्षता में भी कमेटी बनाई जाएगी।

-सिंचाई विभाग के ड्रेनेज प्लान टेंडर पहले 20 को खुलने वाला था ,अब 13 जनवरी को खोली जाएंगे।

कटिहार: बिहार के कटिहार में सोमवार रात कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटिहार- गेड़ाबाड़ी मार्ग पर ट्रक और आटो के बीच की टक्कर में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में चार एक ही परिवार के सदस्य हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। यह हादसा एनएच-81 दिघरी पेट्रोल पंप के पास हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है। सभी मृतक खेरिया गांव के रहने वाले हैं। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी कर रही है।

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के क्रम में सारण जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में छपरा के समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक की।  बैठक में सारण जिले के विधायकगण, विधान पार्षदगण तथा विभिन्न विभागों के अपरमुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव शामिल हुए।

बैठक में जिलाधिकारी राजेश मीणा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रही विकास योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियां, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, सात निश्चय -1 के तहत जिले में निर्माण किए जानेवाले भवनों की स्थिति, पॉलिटेक्निक संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, मत्स्य संसाधन का विकास, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शैक्षणिक उत्थान के लिए आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना, महादलित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड योजना, जीविका समूह का गठन, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता, तलाकशुदा महिला सहायता योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास योजना ( पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए), जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना (अति पिछड़ा वर्ग हेतु) सहित अन्ययोजनाओं के संबंध में जानकारी दी।

बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं। जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छात्रों को सरकार द्वारा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान ससमय हो, इस पर विशेष ध्यान दें। जो भी सरकारी स्कूल भवन जर्जर हैं, खराब स्थिति में हैं, उसको ठीक कराएं। धान अधिप्राप्ति का कार्य भी ठीक ढंग से कराएं ताकि किसानों को किसी प्रकार से दिक्कत नहीं हो। नल-जल योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो, इसपर नजर रखें। जनप्रतिनिधियों ने जो समस्याएं रखी हैं उस पर भी ध्यान दें और उसका समाधान करें।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सह सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम सहित सारण जिले के विधायकगण, विधान पार्षदगण, अन्य प्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आर०एस० भट्टी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपदाधिकारी गोपाल सिंह, आयुक्त सारण प्रमंडल पूनम, पुलिस उपमहानिरीक्षक सारण रेंज विकास कुमार, जिलाधिकारी छपरा राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक छपरा, गौरव मंगला सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को हमने कई जगहों पर जाकर देखा है। जीविका दीदियों के साथ संवाद भी किया है। अधिकारियों के साथ भी हमने बैठक की है। बैठक में विभिन्न पार्टियों के एम०एल०ए० और एम०एल०सी० ने भी हमारे समक्ष अपनी बातें रखी हैं। सरकार द्वारा कराये जा रहे काम की क्या स्थिति है, कितना काम हुआ है, इन सब चीजों के बारे में मुझे जानकारी दी गई है। सभी बातों को लेकर हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो बातें यहां की बैठक में सामने आयी है उस पर समुचित कार्रवाई की जाय। हमारी यात्रा का मकसद ही यही है कि कितना काम हुआ है, कितना काम अभी भी बचा हुआ है और आगे विकास के लिए और क्या किया जाना चाहिए। आज की यात्रा काफी अच्छी रही। सभी जगहों पर हमने लोगों से मुलाकात की है। कहीं किसी को कोई दिक्कत सामने आ रही है तो उसे भी हमलोग देख रहे हैं।

मशरक: बंगरा गांव में एसटीएफ ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, हथियार के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में बिहार एस टी एफ टीम के द्वारा सोमवार को छापेमारी करते हुए अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. मामले में एस टी एफ की विशेष टीम के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि उनके टीम के द्वारा बंगरा गांव निवासी दिलीप भगत पिता बालदेव भगत के यहां छापेमारी की गई.

छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. जिसमे कुल आठ हथियार तस्कर को हिरासत में लिया गया. जिनमे कमरूदिन पिता समीउल्लाह मिर्जापुर थाना मुफ्सिल जिला मुंगेर, समीर पिता नसरूदीन गांव मिर्जापुर थाना मुफ्सिल जिला मुंगेर, शौकत पिता मो. हासिफ गांव मिर्जापुर थाना मुफ्सिल जिला मुंगेर, मो. सोएब पिता स्वर्गीय आदिल गांव मिर्जापुर वर्धा थाना मुफसील जिला मुंगेर, बिकास शर्मा पिता स्वर्गीय बैजनाथ शर्मा गांव विशुनपुरा थाना परसा जिला सारण, प्रिंस कुमार पिता द्वारिका भगत गांव बंगरा थाना मशरक जिला सारण, कुंदन कुमार पिता मोतीलाल राम गांव सिसई थाना मशरक जिला सारण और दिलीप भगत पिता बालदेव भगत गांव बंगरा थाना मशरक जिला सारण को अवैध बंदूकों के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार लोगो के साथ देशी पिस्टल सात अर्धनिर्मित पिस्टल दस लेथ मशीन एवम अन्य हथियार बनाने वाले उपकरण जब्त किए गए. सभी जब्त समानों और गिरफ्तार आरोपित को मशरक थाना के हवाले कर दिया गया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

सीएम नीतीश कुमार ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और आमजन से की मुलाकात, मिले आवेदनों पर त्वरित कारवाई का दिया निर्देश

Chhapra: समाधान यात्रा के क्रम में छपरा पहुंचे नीतीश कुमार ने जिला अतिथि गृह में वहां उपस्थित लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा और उन्हें नववर्ष की बधाई दी.

अतिथि गृह में पूर्व से ही जदयू, राजद कार्यकर्ताओं के अलावें जिले के सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे. उपस्थित लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर श्री कुमार अभिनंदन किया. दर्जनों लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से संबंधित स्मार पत्र भी सीएम को सौंपा.

मुख्यमंत्री वहां मौजूद लोगों की समस्याओं से भी अवगत हुए तथा समाधान के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

इसके पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जीविका दीदी बहुत अच्छा काम कर रही हैं. जिस प्रकार से हमलोगों ने जीविका समूह का गठन किया उसका लाभ सबको मिल रहा है. जीविका दीदियां सभी प्रकार के काम को अंजाम दे रही हैं. जिनको जिस काम में रूचि है, वही काम कर रही हैं. एक बच्ची की कम उम्र में ही शादी हो रही थी, जिसे इनलोगों ने रुकवाया.

अपने अगल-बगल के लोगों को भी जीविका दीदियां जागरूक कर रही हैं. लोगों में अब जागृति आ रही है. लड़कियां कम उम्र में शादी नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसको देखने हम यहां आये हैं. जो हो रहा है वो ठीक है लेकिन आगे और किया जाना जरुरी है, उसको जानने के लिए हमलोग घूम रहे हैं. हमारी यात्रा का यही मकसद है.

हमलोग सभी की बातों को सुन रहे हैं. लोगों की समस्याओं संबंध में जो रिपोर्ट आयेगी उसके आधार पर सरकार निर्णय भी लेगी. आगे के लिए जो कुछ भी करना जरूरी होगा उसे हमलोग जरूर करेंगे.

सीएम ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, कहा 6 महीने में पूरा करे कार्य

Chhapra: समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने छपरा में निर्माणधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. मेडिकल कॉलेज निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. श्री कुमार ने कहा कि अगले 6 महीने में इस अस्पताल का काम पूरा किया जाए जिससे कि लोगों को लाभ मिले.

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, छपरा के कार्यों का पूर्ण जायजा लिया.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सह पथ निर्माण प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को यहां हो रहे निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम, प्ले ग्राउंड और गर्ल्स व ब्वॉयज हॉस्टल आदि के निर्माण के संबंध में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसका निर्माण जल्द पूरा कराएं. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ लड़के-लड़कियों के लिए खेलकूद की भी व्यवस्था करें.

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज के पास ही इंजीनियरिंग कॉलेज और जे०पी० यूनिवर्सिटी भी है. इन सभी की आपस में कनेक्टिविटी बेहतर हो, इसका भी ख्याल रखें.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसको देखने हम यहां आये हैं. जो हो रहा है वो ठीक है लेकिन आगे और किया जाना जरुरी है, उसको जानने के लिए हमलोग घूम रहे हैं. हमारी यात्रा का यही मकसद है. हमलोग सभी की बातों को सुन रहे हैं.लोगों की समस्याओं संबंध में जो रिपोर्ट आयेगी उसके आधार पर सरकार निर्णय भी लेगी.आगे के लिए जो कुछ भी करना जरूरी होगा उसे हमलोग जरूर करेंगे.

उन्होंने कहा कि चाहे तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहे या फिर 44 डिग्री सेल्सियस, हम हमेशा घूमते रहे हैं. मीडियाकर्मियों से भी मुख्यमंत्री ने कहा कि ठंड में तो हम घूम ही रहे हैं जो काम किया जा रहा है, उसे आपलोग भी दिखाईये.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि राज्य में इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य ठीक ढंग से हो. यहां पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निर्माण कार्य बेहतर ढंग से कराया जा रहा है ताकि छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ लोगों का ट्रीटमेंट भी ठीक ढंग से हो सके.

इसका निर्माण कार्य 6 महीने के अंदर पूरा हो जायेगा. जब यह बनकर तैयार हो जायेगा तो इसकी शुरुआत करने हमलोग फिर से यहां आयेंगे. आज इसे देखने के लिए हमलोग आये हैं। हमलोग चाहते हैं कि यह मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल जल्द बन कर तैयार हो जाये. इसको लेकर प्रोफेसर एवं अन्य स्टॉफ की नियुक्ति कर ली जाये ताकि यहां पढ़ने वाले लड़के-लड़कियों को पढाई में सुविधा हो, साथ ही लोगों के इलाज में भी सहूलियत हो. हमलोग चाहते हैं कि किसी को मजबूरी में इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. इस मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल को फोरलेन से जोड़ा जा रहा है. रेलवे लाइन से भी अंडरपास के द्वारा इसे जोड़ दिया जायेगा ताकि यहां आने-जाने में किसी को कोई दिक्कत नहीं हो. यहां पर लड़के एवं लड़कियों के लिए हॉस्टल का भी निर्माण कराया जा रहा है.

अधिकारियों ने हमें आश्वस्त किया है कि इसका निर्माण कार्य 6 महीने के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की योजना है लेकिन अभी जितने जिलों के लिए पहले तय किया गया है उसको पहले पूरा करना है. हमलोग चाहते हैं कि कम से कम एक-दो छोटे-छोटे जिलों को मिलाकर भी एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाये ताकि लोगों को ट्रीटमेंट में सुविधा हो. हमलोगों ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में लड़कियों के लिए एक तिहाई आरक्षण का प्रावधान कर दिया है. अब लड़कियां काफी तादाद में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकेंगी.

मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में दरियापुर के भैरोपुर में विकास योजनाओं का किया निरीक्षण

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को ‘समाधान यात्रा के क्रम में सारण जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री दरियापुर प्रखंड की सज्जनपुर मटिहान पंचायत के भैरोपुर-मानपुर गांव पहुंचे और वहां लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।

मैरोपुर-मानपुर में अनुसूचित जाति-जनजाति उद्यमी योजना के तहत शुरू किए गए रागिनी शू हाऊस का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया और वहां के निर्मित उत्पादों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने वहां जीविका दीदियों से मुलाकात की और स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों का निरीक्षण किया।

उन्होंने सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 90 परिवारों को 12 लाख 23 हजार 950 रुपये का चेक सौंपा।

जीविका दीदियों ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। साथ ही जीविका दीदियों ने अपने द्वारा तैयार किए गए उत्पाद को भी मुख्यमंत्री को भेंट किया।

जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीविका से जुड़ने के बाद हमलोगों के जीवन में काफी बदलाव आया है और अब हमलोगों का परिवार खुशहाल है। ये सब आपकी कृपा से हुआ है।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने बिहार महादलित विकास मिशन से जुड़े लोगों से मुलाकात की और उन्हें समाज सुधार अभियान तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान चलाते रहने को कहा। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके प्रति लोगों को भी जागरूक करते रहिए।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सह सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमां खान, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम सहित सारण जिले के विधायकगण, विधान पार्षदगण, अन्य प्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आर०एस० भट्ठी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सह पथ निर्माण प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बालामुरुगन डी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सचिव देवेश सेहरा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका सह मिशन निदेशक जल-जीवन-हरियाली अभियान राहुल कुमार, बिहार राज्य चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार, आयुक्त सारण प्रमंडल पूनम, पुलिस उपमहानिरीक्षक सारण रेंज विकास कुमार, जिलाधिकारी छपरा राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक छपरा गौरव मंगला सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

सीएम नीतीश कुमार ने सारण डीएम को कहा: आप भी कलक्टर है, यंगर है, इनसब पर ध्यान दीजिए

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को समाधान यात्रा के तहत सारण पहुंचे. जहां उन्होंने दरियापुर के मटिहान स्थित भैरोपुर गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नल, जल, गली नाली के साथ साथ जनकल्याण योजनाओं के तहत लाभान्वित लोगों से मुलाकात कर उनकी स्थिति जाना. सीएम ने भैरोपुर में जीविका दीदी से भी मुलाकात की उनकी प्रदर्शनी को देखा और प्रसन्न हुए.

सीएम ने महिलाओं से सीधी बातचीत की. इस दौरान महिलाओं ने सीएम नीतीश के कार्यों की सराहना की और कहा कि पहले से उनकी आर्थिक स्थिति बदली है. कई महिलाओं ने जीविका समूह से जुड़ने के बाद परिवार के आर्थिक उत्थान को लेकर सीएम नीतीश को धन्यवाद दिया.

भैरोपूर में महिलाओं की समस्याओं से रूबरू होने के दौरान उपस्थित महिलाओं ने सरकारी जमीन पर कब्जा का मुद्दा उठाया. जिसमे महिलाओं का कहना था कि खाली जमीन पर से अगर कब्जा हट जाए तो वहां अपनी बकरियों को बांधने, बच्चों के खेलने की जगह मिल जायेगी.

महिलाओं की बातों पर तत्काल सीएम नीतीश कुमार ने जिलाधिकारी राजेश मीणा को जीविका दीदी के कार्यों की लगातार समीक्षा करने उनसे मिलने और समस्याओं को सुनने को कहा. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि आप कलक्टर है, यंगर है इनसब बातों पर ध्यान दिया करिए.

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी को मिले. कोई भी इससे वंचित न रहे. इसपर विशेष ध्यान दें. उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जीविका दीदियों से मिलते रहिए। उनकी समस्याओं को सुनिए और उनके सुझाव पर भी ध्यान दीजिए. जीविका दीदियों के लिए और बेहतर क्या हो सकता है, इसपर भी काम कीजिए.

सारण की लाडली सुहानी कुमारी ने राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

जलालपुर: सारण के नगरा धोबवल की बेटी सुहानी कुमारी ने नासिक महाराष्ट्र में चल रहे 27 वी सब जूनियर राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर बिहार वासियों को गौरवान्वित किया है. 30 किलोमीटर के प्रतिस्पर्धा में सुहानी ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस करते हुए प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मेडल जीता. एक किसान की बेटी सुहानी कुमारी जलालपुर हाई स्कूल में जिला सचिव व जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल शिक्षक प्रभातेश पांडेय के संरक्षण में तैयारी करते हुए इस मुकाम पर पहुंची है. कुछ वर्ष पहले ही 2018-19 मे वह जलालपुर में आयोजित जिला स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई थी. जलालपुर से निकलकर वह लड़की खेलो इंडिया स्कॉलरशिप के तहत पटियाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है.

वह वहां से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर सभी को गौरवान्वित होने का मौका दिया है. उसके इस सुनहरी जीत पर सारण साइक्लिंग संघ के सचिव प्रभातेश पांडेय. मुख्य संरक्षक एमएलसी ई सच्चिदानंद राय संरक्षक वंशीधर तिवारी, जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय तथा कोषाध्यक्ष मणीन्द्र कुमार पांडेय ने बधाई दी है.