मशरक: बंगरा गांव में एसटीएफ ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, हथियार के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार

मशरक: बंगरा गांव में एसटीएफ ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, हथियार के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार

मशरक: बंगरा गांव में एसटीएफ ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, हथियार के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में बिहार एस टी एफ टीम के द्वारा सोमवार को छापेमारी करते हुए अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. मामले में एस टी एफ की विशेष टीम के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि उनके टीम के द्वारा बंगरा गांव निवासी दिलीप भगत पिता बालदेव भगत के यहां छापेमारी की गई.

छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. जिसमे कुल आठ हथियार तस्कर को हिरासत में लिया गया. जिनमे कमरूदिन पिता समीउल्लाह मिर्जापुर थाना मुफ्सिल जिला मुंगेर, समीर पिता नसरूदीन गांव मिर्जापुर थाना मुफ्सिल जिला मुंगेर, शौकत पिता मो. हासिफ गांव मिर्जापुर थाना मुफ्सिल जिला मुंगेर, मो. सोएब पिता स्वर्गीय आदिल गांव मिर्जापुर वर्धा थाना मुफसील जिला मुंगेर, बिकास शर्मा पिता स्वर्गीय बैजनाथ शर्मा गांव विशुनपुरा थाना परसा जिला सारण, प्रिंस कुमार पिता द्वारिका भगत गांव बंगरा थाना मशरक जिला सारण, कुंदन कुमार पिता मोतीलाल राम गांव सिसई थाना मशरक जिला सारण और दिलीप भगत पिता बालदेव भगत गांव बंगरा थाना मशरक जिला सारण को अवैध बंदूकों के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार लोगो के साथ देशी पिस्टल सात अर्धनिर्मित पिस्टल दस लेथ मशीन एवम अन्य हथियार बनाने वाले उपकरण जब्त किए गए. सभी जब्त समानों और गिरफ्तार आरोपित को मशरक थाना के हवाले कर दिया गया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें