Chhapra: बिहार में शराब बंदी है। बावजूद इसके शराब के तस्कर लगातार तस्करी जारी रखे हुए हैं। इस इस बात की पुष्टि लगातार पकड़े जा रहे शराब की खेप से होती है।

शराब के तस्कर तस्करी के लिए नए नए तरकीब खोज रहें हैं। हालांकि कुछ मामलों में वे पकड़े भी जा रहे हैं। ऐसे ही एक नए मामले में हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही शराब की खेप को सारण उत्पाद विभाग कि टीम ने मांझी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा है।

तस्करों के द्वारा शराब को एम्बुलेंस में के माध्यम से ली जाया जा रहा था। उत्तर प्रदेश नंबर के इस एम्बुलेंस को जब शक के आधार पर रोका गया तो इससे 88 कार्टून शराब बरामद हुई जो 782 लीटर थी। जिसका बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपये आँका गया है।

उत्पाद विभाग की टीम ने एम्बुलेंस से 2 लोगों को पकड़ा है, पकड़े गए दोनों लोग हरियाणा के रहने वाले हैं।

Chhapra: मकर संक्रांति के अवसर पर छपरा में पतंगबाजी का क्रेज देखने को मिलता है। युवा पतंग के दुकानों पर अपने मन पसंद पतंगों की खरीद के लिए पहुंचते हैं। इसके साथ ही माँझा बनाने की भी पूरी तैयारी की जाती है। 

इस दिनों छपरा के पतंग की दुकानों पर युवाओं की खूब भीड़ देखि जा रही है। पतंग के दुकानदार बताते हैं की 3 रुपये से लेकर 50 रुपये तक के पतंगों कि बिक्री हो रही है।  वहीं कुछ खास पतंगों की कीमत 100 रुपये तक भी हैं। 

देखिए वीडियो रिपोर्ट  

ठोकर लगने के विवाद में मारपीट, दो घायल

तरैया : तरैया थाना क्षेत्र के फेनहरा तमहा टोला में ठोकर लगने के विवाद को लेकर हुए मारपीट में दो लोग घायल हो गए है। घायल फेनहरा की कुसुम देवी व इसुआपुर थाना के धामा परसा गांव के राजनाथ मांझी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है।

इस संबंध में घायल कुशुम देवी ने ठोकर लगने के विवाद में मारपीट व छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत प्रतिवेदन तरैया थाने में दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपराधियों ने चालक को बंधक बनाकर लूटा, प्राथमिकी दर्ज

तरैया: तरैया थाना क्षेत्र के मंझोपुर नहर पुल के समीप ब्रेकर पर कार सवार अपराधियों ने लोडेड मैजिक गाड़ी को ओवरटेक कर चालक को बंधक बनाकर लूट लिया. बताया था कि बिना नंबर प्लेट की कार पर सवार पांच अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. समान सहित मैजिक गाड़ी लूककर फरार हो गए है.

इस सम्बंध में पीड़ित चालक वैशाली जिले के हाजीपुर निवासी अमरजीत राय ने तरैया थाने में पांच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़ित चालक ने बताया कि वह हाजीपुर से अपने गाड़ी पर एक आटा चक्की मशीन, पांच सिलाई मशीन, एक पैकिंग मशीन तथा एक धान कूटने वाला हलर लेकर मशरक जा रहा था. तभी, बिना नंबर प्लेट की एक कर पर सवार अपराधियों ने तरैया थाना क्षेत्र के मंझोपुर नहर पुल के समीप ओवरटेक कर मैजिक गाड़ी से रोक कर उसे गाड़ी से उतार अपनी कार में बैठा लिया.

जिसके बाद उसका मुंह बांध दिया और मोबाइल एवं पॉकेट से 1700 रूपये छीन लिया. फिर उसे छपरा बाईपास के समीप गाड़ी से धक्का मारकर गिरा दिया और समान सहित लोडेड मैजिक गाड़ी लेकर फरार हो गए. घटना बीती रात्रि की बताई गई है. वहीं इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

डयूटी में तैनात गृहरक्षकों की हत्या से गृह रक्षक वाहिनी संघ ने जताया आक्रोश

Chhapra: सारण में 24 घंटे के अंदर दो गृहरक्षकों की हत्या के बाद गृहरक्षकों में आक्रोश है.

बताया जाता है कि डोरिगंज थाना क्षेत्र में एक बालू लड़े ट्रक ने ड्यूटी पर तैनात गृहरक्षक बिहारी गिरि को रौंद दिया जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था जहां उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना छपरा पर्यवेक्षण गृह में घटी जहां बाल कैदियों ने चाकू मारकर ड्यूटी पर तैनात गृहरक्षक चंद्रभूषण सिंह की हत्या कर दी.

दोनों घटना के बाद गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिला सचिव दीपक कुमार ने बताया कि यदि प्रशासन के द्वारा दिनों घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तारी जल्द से जल्द नही कि जाती है तो इसके विरोध में सभी गृहरक्षक विधि व्यवस्था ड्यूटी छोड़ कर प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे.

पलानी में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाख, 2 गाय भी जली

मशरक : मशरक प्रखंड के कवलपुरा गांव में शनिवार के सुबह में आचनक फुसनुमा पलानी में आग लग गई। जिसमे बंधे 4 मवेशियों की जलने की और लाखों रुपए की नुकसान का खबर है। मामला कवलपुरा गांव वार्ड नंबर 07 का निवाशी रणधीर सिंह के घर है। मामले में पीड़ित ने बताया कि सुबह में आचनक से पलानी में आग लग गई। जिसमे 4 मवेशी बंधे हुए थे।

सुबह में सभी लोग ठंड के कारण घर में सोए हुए थे और उठकर आते की दो गाय समेत एक बछड़े जल गया। आग इतनी भयानक थी कि बछड़े की जलने से मृत्यु हो गई। बाकी तीनों गायों को ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से बाहर निकाल लिया गया।

मौके पर नजदीकी मशरख थाना पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भेजकर आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग से जलने के कारण एक और गाय की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में पीड़ित ने बताया कि पलानी में राशन सामाग्री भी रखी गई थी जो जलकर पूरी तरह से खाक हो गई और लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व की दी बधाई

Chhapra: जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व पर समस्त जिला वासियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी है।

जिला पदाधिकारी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि मकर सक्रांति और लोहड़ी का पर्व जिला वासियों के लिए सुख शांति और समृद्धि लायेगा। मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व का सांस्कृतिक महत्व भी है।

लोग इन पर्वों को हर्षोल्लास, पारस्परिक स्नेह और सौहार्द के साथ मनायें। मकर संक्रांति के पावन स्नान के बाद लोग चूड़ा, दही, तिलकुट खाते हैं और खिलाते हैं। इससे परस्पर प्रेम और सद्भाव बढ़ता है। नये फसलों के घर आने की खुशी में लोहड़ी पर्व मनाया जाता है।

Chhapra: छपरा पर्यवेक्षण गृह में बड़ी वारदात हुई है। पर्यवेक्षण गृह में बाल कैदियों ने चाकू गोद कर एक होम गार्ड के जवान की हत्या कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार बाल कैदियों ने होम गार्ड के जवान पर हमला कर दिया और उन्हें चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनके चिल्लाने पर अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे और उन्हें गंभीर अवस्था में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक होमगार्ड जवान का नाम चंद्रभूषण सिंह बताया जा रहा है। वे कोपा के रहने वाले बताए जाते हैं। 

इस घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँचें हैं। फिलहाल घटना की जांच चल रही है। एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि बाल कैदियों ने भागने  पर्यवेक्षण गृह से भागने कि सुनियोजित योजना के तहत हत्या की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 45 बाल कैदी हैं जिनमें से घटना को अंजाम देने वालों को चिन्हित कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है।  

सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है। वहीं डीआईजी सारण विकास कुमार ने घटना की जांच की बातें कहीं हैं।

वहीं दूसरी ओर गृहरक्षकों की हत्या के बाद गृहरक्षकों में आक्रोश है. दोनों घटना के बाद गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिला सचिव दीपक कुमार ने बताया कि यदि प्रशासन के द्वारा दिनों घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तारी जल्द से जल्द नही कि जाती है तो इसके विरोध में सभी गृहरक्षक विधि व्यवस्था ड्यूटी छोड़ कर प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे.

   

शिमला: हिमाचल प्रदेश की उच्च पहाड़ियों पर बर्फबारी के बीच शनिवार तड़के आठ मिनट के भीतर भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र कांगड़ा के जिला मुख्यालय धर्मशाला की धौलाधार पहाड़ियों के पास रहा। भूकंप के झटके चंबा जिला के सीमावर्ती गांवों में भी महसूस हुए। दो बार भूकंप के झटकों से लोग सहम गए। कांगड़ा और चंबा के निवासियों के जेहन में 118 साल पहले आए विनाशकारी भूकंप की भयावहता ताजा हो गई।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक भूकंप का पहला झटका सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर महसूस हुआ। भूकंप का केंद्र धर्मशाला की धौलाधार की पहाड़ियों के नीचे कांगड़ा और चंबा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र आरएफ अंद्राला ग्रोन में जमीन की सतह से पांच किलोमीटर नीचे रहा। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई। इसके कुछ मिनट बाद 05 बजकर 17 मिनट पर दूसरा झटका लगा। इसकी तीव्रता पहले भूकंप से ज्यादा 3.2 रही। भूकंप का केंद्र बिंदु धर्मशाला की धौलाधार पहाड़ियों स्थित धार शरौर क्षेत्र में जमीन की सतह से पांच किलोमीटर की गहराई पर रहा।

राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के निदेशक सुदेश मोकटा ने बताया कि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से कहीं से जानी नुकसान की सूचना नहीं है। हिमाचल प्रदेश में पिछले एक महीने के भीतर आठ बार भूकंप के झटके लग चुके हैं। हालांकि तीव्रता कम रहने से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। चार दिन पहले मंडी जिला के सुंदरनगर में 2.5 की तीव्रता का भूकंप आया था। इससे पूर्व 03 जनवरी को सोलन जिला में 2.7 तीव्रता के भूकंप के झटके लगे थे। जबकि 31 दिसंबर को मंडी जिला में भी इतनी ही तीव्रता का भूकंप आया था। 26 दिसंबर को कांगड़ा, 21 दिसंबर को लाहौल-स्पीति और 16 दिसंबर को किन्नौर जिला में भूकंप के झटके लग चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, चंबा, मंडी, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील सिस्मिक जोन-05 में आते हैं। प्रदेश वर्ष 1905 में विनाशकारी भूकंप का दंश झेल चुका है। तब कांगड़ा और चंबा जिलों में आये उच्च तीव्रता के भूकंप में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे।

आज का पंचांग
दिनाँक 14 /01/2023 शनिवार
पौष कृष्णपक्ष तिथि सप्तमी.संध्या 07:22 उपरांत अष्टमी.नक्षत्र हस्त,संध्या 06 :14 उपरांत.चन्द्र राशि चित्रा.विक्रम संवत 2079.सूर्योदय 06:38 सुबह,सूर्यास्त 05:19 संध्या,चंद्रोदय11:44 रात्रि चंद्रास्त 11:03 सुबह.लगन वृश्चिक 04:37 सुबह.उपरांत धनु लगन.चौघडिया.दिन चौघड़िया,काल 06:38 सुबह 07:58 सुबह.शुभ 07:58 सुबह 09:18 सुबह,रोग 09:18 सुबह10:38 सुबह उद्देग 10:38 सुबह11:59 सुबह.चर 11:59 सुबह 01:19 दोपहर,लाभ 01:19 दोपहर 02:39 दोपहरअमृत 02:39 दोपहर 03:59 शाम.काल 03:59 शाम 05:19 शाम,राहुकाल सुबह 09:18 से 10:38 सुबह,अभिजित मुहूर्त ,सुबह 11:37 से12:20 दोपहर, दिशाशूल पूर्व .

आज सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे
रात्रि 08: 57मिनट पर इसलिए उदया तिथि मानकर 15 जनवरी 2023 को
मकर संक्रांति मनाया जायेगा।

आज का राशिफल.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेहनत का फल मिलेगा। सामाजिक कार्यों में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। शेयर बाजार से लाभ होगा। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा।किसी के बारे में कुछ ऐसी बात पता चलेगी जो आपको निराश करेगी.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 9

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
अच्‍छी खबर प्राप्त होगी. बड़ा कार्य करने का मन बनेगा. व्यवसाय से लाभ होगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. जल्दबाजी से हानि होगी.परिवार के लोग आपसे खुश दिखाई देंगे और आपको अपने भाई-बहनों का भरपूर साथ मिलेगा. विवाह हो चुका हैं तो अपने जीवनसाथी को समझने का प्रयास करेंगे.
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 3
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
दौड़धूप अधिक होगी. बनते कामों में व्यवधान आ सकते हैं. काम में मन नहीं लगेगा. दूसरों से अपेक्षा न करें. जल्दबाजी में निर्णय न लें. आय बनी रहेगी. व्यवसाय में सुधार होगा.पेट संबंधी समस्या हो सकती हैं, बाहर का खाना खाने से बचे.

शुभ रंग: गहरा लाल
शुभ अंक: 6

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कानूनी अड़चन आ सकती है. बोलचाल में हल्कापन न रखें.संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. बेरोजगारी दूर होकर चिंता में कमी आएगी. वस्तुएं संभालकर रखें.आप विवाहित हैं या रिलेशन में, अपने पार्टनर को समय दे और उनके साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बन सके तो वह भी करे.

शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 7

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे.परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी. आय में वृद्धि होगी. भाग्य का साथ रहेगा. अध्ययन में मन लगेगा. पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है.धन संबंधी योग हैं और यदि पैसा कही निवेश किया हैं जैसे कि प्रॉपर्टी या शेयर मार्केट में तो वहां से लाभ मिल सकता हैं.

शुभ रंग: नारंगी
शुभ अंक: 3
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
योजना फलीभूत होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. कार्यस्‍थल पर बदलाव संभव है. तत्काल लाभ नहीं मिलेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यवसाय लाभदायक रहेगा.कोई अपना आपसे नाराज़ हो सकता हैं लेकिन शायद आपको इसका आभास ना हो.
शुभ रंग: गहरा लाल
शुभ अंक: 7

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति के योग हैं. आय में वृद्धि होगी.कोई बड़ा काम होने की संभावना है. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. प्रसन्नता में वृद्धि होगी. निवेश शुभ रहेगा.दोपहर को किसी कारणवश स्वास्थ्य थोड़ा ढीला रह सकता हैं और सिर दर्द की शिकायत भी रह सकती है.
शुभ रंग: स्लेटी
शुभ अंक: 3
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
राजकीय सहयोग मिल सकता है. प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा. पूजा-पाठ में मन लगेगा.सत्संग का लाभ मिल सकता है.कामकाज में लापरवाही भारी पड़ सकती हैं इसलिये थोड़ा सजग रहे और मन लगाकर काम करे.ऑफिस में आपको लेकर राजनीति भी हो सकती है.
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 2

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.आय बनी रहेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. व्ययवृद्धि होगी. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी.व्यापार में लाभ मिलेगा लेकिन कामकाज का बोझ भी अधिक होगा. परिवार का पूरा साथ मिलेगा जिस कारण मन आनंदित रहेगा.
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 5
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
लेन-देन में जल्दबाजी न करें. चिंता तथा तनाव रहेंगे. लाभ कम होगा. बेकार बातों की तरफ ध्यान न दें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. व्यवसाय ठीक चलेगा. दोस्तों में से किसी से सरप्राइज मिल सकता है. छात्रों के लिए आज का दिन बहुत शुभ हैं और अपनी मेहनत का फल उन्हें आज के दिन मिलता हुआ दिखाई देगा.
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 1

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आय में वृद्धि के योग हैं. बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. कार्यसिद्धि होगी. ऐश्वर्य के साधनों पर खर्च हो सकता है.कुछ दिनों से यदि आप किसी जॉब की तलाश में हैं तो आज उसके लिए अच्छा संकेत हैं. किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने दे.
शुभ रंग: ग्रे
शुभ अंक: 8
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
समय पर काम न होने से खिन्नता रहेगी.विवेक से कार्य करें. लाभ होगा. दूसरों की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाएंगे.नकारात्मकता बढ़ेगी.आज के दिन कुछ अनहोनी घटित हो सकती हैं और आप उसके लिए स्वयं को उत्तरदायी मान सकते हो.
शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 6

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

नगर पंचायत कोपा के विकास के लिए हरसम्भव प्रयास किया जाएगा: उपमुख्य पार्षद माधुरी सिंह

जलालपुर: कोपा नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा उक्त बाते कोपा नगर पंचायत की नव निर्वाचित उपमुख्य पार्षद माधुरी सिंह ने कही. वे जलालपुर प्रखंड सभागार मे कोपा नगर पंचायत के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद तथा वार्ड सदस्यों के आयोजित शपथ ग्रहण समॎरोह मे भाग ले रही थी.

उन्होने बताया कि कोपा को जल-जमाव से निजात दिलाना पहली प्राथमिकता होगी. कोपा एपी एचसी को पीएचसी में अपग्रेड कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.

बाजार व मेन ऑटो स्टैंड में बच्चियों व महिलाओं का ध्यान रखते हुए सभी लोगों के लिए शौचालय का निर्माण कराना, युवाओं और बड़े बुजुर्गो के लिए दौड़ने व टहलने के लिए एक बेहतर स्थल का चयन कर पार्क जिसमे ओपेन जिम की भी व्यवस्था हो कोपा रात भर जगमग हो, साथ हीं कैसे कोपा अपना स्वर्णिम इतिहास लिखे इसपर सभी पार्षद के साथ मिलकर हर संभव प्रयास प्राथमिकता के आधार पर किया जाऐगा.

इसके पहले डी आर डी ए के निदेशक बलदेव चौधरी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों मुख्य पार्षद रूखसार खातून, उपमुख्य पार्षद माधुरी सिंह सहित 13वार्ड सदस्यों वीरेन्द्र चौधरी, सुनीता देवी, पूनम देवी, राजन खां, मोहम्मद सलीम अंसारी, संजय साह, चन्द्रावती देवी, अमित कुमार यादव, रितेश कुमार, नीलावती, माला देवी राजाराम यादव, मुमताज खां पद व कर्तव्य की शपथ दिलाई.

मौके पर बीडीओ कुमारी अंजू, राहुल कुमार सिंह, रवि प्रताप सिंह, विक्की आनंद पूर्व जिला पार्षद कमलेश सहित कई अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे.

मशरक नगर पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को निर्वाची पदाधिकारी ने दिलाई शपथ

मशरक: मशरक प्रखंड कार्यालय सभागार मे शुक्रवार को नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सोहन महतो, उपमुख्य पार्षद नमिता कुमारी सहित 15 नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को निर्वाची पदाधिकारी मरहौरा सह भूमि उप समाहर्ता रविशंकर शर्मा व बीडीओ मो. आसिफ की उपस्थिति मे को शपथ दिलाई गई.वही वार्ड तीन मे चुनाव के दौरान प्रत्याशी की मौत हो गई इसलिए पंद्रह वार्ड पार्षद की शपथ दिलाई गई.

निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अगले तिथि निर्धारित कर वार्ड तीन मे चुनाव कराई जायगी. वही प्रतिनिधियों की शपथ ग्रहण के उपरान्त सभागार से बाहर निकलते ही मुख्य पार्षद सोहन महतो के सैकड़ो समर्थको नें फूल माला पहनाकर स्वागत व बधाई दियाा.

साथ ही उप मुख्य पार्षद नमिता कुमारी के समर्थको नें भी नमिता कुमारी व उनके पति अमित सिंह को फूल माला पहनाकर शुभकामाना व बधाई दिया. साथ ही उप मुख्य पार्षद नमिता कुमारी के पति प्रतिनिधि अमित सिंह नें निर्वाची पदाधिकारी रविशंकर शर्मा व बीडीओ मो. आसिफ को गुलदस्ता व शाल देकर सम्मानित किया गया.

शपथ ग्रहण सामारोह के समय कार्यकर्ताओ से प्रखंड परिसर मे हजारो की संख्या मे भीड़ उमड़ी थी.

मौके पर मुख्य पार्षद सोहन महतो नें मिडिया के माध्यम से कहा की जिस आशा व विश्वास के साथ जनता नें मुझे जीता कर चेयर मैन बनाया है उसका विश्वास टूटने नहीं देंगे. नगर पंचायत की विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होंगी.

वही उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित सिंह ने कहा की सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधि मिलजुलकर नगर पंचायत का विकास करेंगे. विकास में जनता का सहयोग मिला तो मशरक नरक पंचायत से नगर पंचायत हमलोग बना कर जनता को दिखाएंगे.