एलपीजी सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Chhapra: राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अंतर्गत ओम इंटरप्राइजेज भारत गैस वितरक के द्वारा एलपीजी सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन ग्राम बिंटोलिया में किया गया.

जागरूकता कार्यक्रम में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के क्षेत्र विक्रय पदाधिकारी कृष्णा कुमार और ओम इंटरप्राइजेज के वितरक अभिषेक कुमार सिंह एवम राणा प्रसाद, खुशबू कुमारी उपस्थित थे.

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को एलपीजी गैस उपयोग करने एवम उसके सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की गई.

बनियापुर थाने में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली

छपरा: जिले के जिले के बनियापुर थाना में कार्यरत एक महिला पुलिस कांस्टेबल को गोली लगी है. गोली लगने की घटना के बाद वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

घायल महिला पुलिसकर्मी का नाम मोनाम कुमारी बताया जा रहा है. उधर इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने सदर अस्पताल पहुंच इस पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की.

गोली क्यों और कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है.

वहीं सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि महिला कॉन्स्टेबल मोनम कुमारी ने खुद को ही गोली मारी है, हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है.

–शनिवार के दिन मौनी अमावस्या का विशेष महत्व
–सुबह छह बजे तक लगभग 22 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान
–उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संगम में लगाई डुबकी

प्रयागराज: माघ मेला क्षेत्र में मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर शुक्रवार से ही श्रद्धालुओं के आने का जो सिलसिला जारी हुआ वह अभी जारी है। भारी संख्या में स्नानार्थियों की भीड़ गंगा किनारे बने कुल 15 घाटों पर स्नान के लिए जुटी है।श्रद्धालु अपनी मनोकामना प्राप्ति के लिए पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं। शनिवार को सुबह पुलिस उपायुक्त नगर ने बताया कि सुबह छह बजे तक लगभग 22 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। श्रद्धालु स्नान कर अपने घर की ओर प्रस्थान भी कर रहे हैं।

मौनी अमावस्या पर पुण्य लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी आज संगम में डुबकी लगायी। काशी सुमेरू पीठाधीश्वर स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती ने बताया कि मौनी अमावस्या 21 जनवरी को प्रातः 05.19 से प्रारम्भ हो जायेगा जो रात्रि 02.49 तक रहेगा। जिसमें समस्त श्रद्धालु पुण्य अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने कहा मौनी अमावस्या के दिन जो भी स्नान ध्यान करता है, उसके कई जन्मों के पापों का नाश हो जाता है और साथ ही आज शनिवार का दिन होने से भी इसका विशेष महत्व है। जबकि पिछली मौनी अमावस्या मंगलवार को पड़ी थी।

दण्डी सन्यासी के पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज बताते हैं कि मौनी अमावस्या पर मौन रहकर संगम में स्नान करने से जाने-अनजाने में हुए समस्त पाप नष्ट हो जातें हैं। ये पवित्र पल मनुष्य को आत्मशुद्धि का सुअवसर प्रदान करता है। मौनी अमावस्या पर स्वर्गलोक से देवता भी संगम में स्नान करने आते हैं। उन्होंने कहा कि तन व मन से पवित्र व्यक्ति को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। उक्त विधि पर तन, मन और वाणी को पवित्र रखना चाहिए।

इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के व्यवस्था की बात की जाए तो चप्पे-चप्पे पर पुलिस निगरानी कर रही है। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। वाहनों को बकायदा वाहन स्टैंडों पर खड़ा करने की व्यवस्था है और डायवर्जन की समुचित व्यवस्था की गई है। ताकि किसी भी श्रद्धालु या स्थानानार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाए। प्रशासन ने ढाई करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान लगाया है।

बता दें कि, माघ मास की मौनी अमावस्या की प्रतीक्षा श्रद्धालुओं को साल भर से रहती है। क्योंकि इस दिन संगम स्नान से जीवन के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।

माघ मास की अमावस्या तिथि अर्थात मौनी अमावस्या पर स्नान-दान करने पर मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। मौनी अमावस्या पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए शुक्रवार को दिन व रात भर में श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी रहा। मौनी अमावस्या पर ग्रह-नक्षत्रों का विशेष संयोग बन रहा है।

बता दें कि, मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाने के लिए उमड़ी भीड़ के बीच आधी रात शुरू हुई बारिश ने लाखों श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ा दी। माघ मेला क्षेत्र में सड़कों और पटरियों पर जमे बड़ी संख्या में लोग भीग कर ठिठुरते रहे। इससे लोग ठंड के साथ बारिश की दोहरी मार का सामना करने के लिए मजबूर हो गए। रात करीब 12 बजे बारिश शुरू होने से माघ मेला क्षेत्र में आफत सी आ गई। करीब आधे घंटे तक हुई बारिश में शिविरों का हाल बेहाल हो गया। लेकिन आज सुबह मौसम साफ होने से रौनक आ गई।

ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना में शुक्रवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी।

सेंटर के मुताबिक अर्जेंटीना के कार्डोबा से 517 किलोमीटर उत्तर में तड़के करीब 3ः39 बजे जोरदार झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई। फिलहाल जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। एक सरकारी अधिकारी का कहना है कि अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (शुक्रवार) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी पदों पर चयनित करीब 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। प्रधानमंत्री ने इस युवाओं को संबोधित भी किया।

उन्होंने कहा कि निरंतर हो रहे ये रोजगार मेले अब हमारी सरकार की पहचान बन गए हैं। ये दिखाता है कि किस तरह हमारी सरकार जो संकल्प लेती है, उसे सिद्ध करके दिखाती है। मोदी ने कहा कि जिन लोगों को आज नियुक्ति पत्र मिला है, उनके लिए यह जीवन की एक नई यात्रा है। सरकार का अहम हिस्सा होने के नाते आप विकसित भारत की यात्रा के सक्रिय भागीदार होंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार मेले से जहां युवाओं का सशक्तिकरण हो रहा है, वहीं देश के विकास में उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित हो रही है। एक समय था जब विभिन्न कारणों से नियमित पदोन्नति भी बाधित होती थी। केंद्र सरकार की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव हुए हैं। अब केंद्र सरकार में भर्ती प्रक्रिया अधिक समयबद्ध और सुव्यवस्थित है। पारदर्शी तरीके से भर्ती और पदोन्नति युवाओं में भरोसा जगाती है। ये पारदर्शिता उन्हें बेहतर तैयारी के साथ कंपटीशन में उतरने के लिए प्रेरित करती है। हमारी सरकार इसी दिशा में निरंतर काम कर रही है।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त युवाओं से बातचीत भी की। प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। देश भर से चुने गए ये नवनियुक्त, भारत सरकार के तहत कनिष्ठ अभियंता, लोको पायलट, तकनीशियन, इंस्पेक्टर, सबइंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, कनिष्ठ लेखाकर्मी, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर आसीन होंगे।

– बृजभूषण शरण सिंह ने आरोपों को बताया साजिश
– जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ कुश्ती खिलाड़ियों का विरोध प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। खिलाड़ियों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग की है। इस बीच गुरुवार देर रात प्रदर्शनकारी पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और अपनी शिकायतों को लेकर बातचीत की।

वहीं, सूत्रों की मानें तो खेल मंत्रालय की ओर से बृजभूषण सिंह को 24 घंटे में महासंघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को कहा गया है लेकिन बृजभूषण ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है।

दरअसल, यह पूरा मामला बीते दिन 18 जनवरी को तब गर्माया जब महिला खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न और उन्हें परेशान करने का आरोप भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगा। इस आरोप को लेकर देश के दिग्गज पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना शरू कर दिया, जो आज गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। खिलाड़ियों की स्पष्ट मांग है कि वर्तमान अध्यक्ष को पद से हटाया जाए और किसी खिलाड़ी को ही महासंघ का अध्यक्ष बनाया जाए। वहीं, महासंघ के कामकाज पर भी सवाल उठाए गए हैं।

पहलवानों का कहना है कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती वो धरने पर बैठेंगे और किसी भी इवेंट में कोई एथलीट हिस्सा नहीं लेगा।

अपनी इसी मांग को लेकर खिलाड़ियों का एक दल आज देर रात खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचा। खेल मंत्री से मिलने वाले खिलाड़ियों में बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बबिता फोगाट व अन्य पहलवान शामिल रहे।

दूसरी ओर, बृजभूषण शरण सिंह ने खुद पर लगे आरोपों को साजिश बताया है और कहा है कि अगर आरोप साबित होते हैं तो वे फांसी पर भी लटकने को तैयार हैं।

सूत्रों की मानें तो खेल मंत्रालय की तरफ से बृजभूषण सिंह को महासंघ के अध्यक्ष पद 24 घंटे में इस्तीफा देने को कहा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर वो पद से खुद नहीं हटते हैं तो उन्हें हटाया जाएगा। जबकि बृजभूषण सिंह ने फिलहाल इस्तीफा देने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है।

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
इससे पहले खेल मंत्रालय के अधिकारियों ने बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ बैठक की। इसमें समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया है, लेकिन पुनिया ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया है कि जब तक अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को पद से नहीं हटाया जाता और फेडरेशन को भंग नहीं किया जाता तब तक धरना इसी तरह जारी रहेगा। कल (गुरुवार) सुबह दोबारा खिलाड़ी सुबह 10 बजे से हड़ताल पर बैठेंगे। उन्होंने साफ तौर पर यह भी कहा कि अधिकारियों के साथ जो बैठक हुई सिर्फ उसमें आश्वासन मिला है, जो काफी नहीं है।

खिलाड़ियों में से ही अध्यक्ष बनाने की मांग
प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अपनी बात रखते हुए बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाने के साथ कहा कि अब हमारे पास उनके खिलाफ ना सिर्फ पक्के सबूत हैं, बल्कि पांच से छह लड़कियां भी हैं। जिन्होंने शोषण की शिकायत की है। कल विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से लगातार मुझे देशभर से महिला खिलाड़ियों के फोन आ रहे हैं कि आपने बहुत अच्छा किया। हमारी आवाज उठाई। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे।

फोगाट ने कहा कि हमारी अपील प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सुप्रीम कोर्ट से है कि पूरे मामले का संज्ञान लेकर न्यायिक जांच करवाई जाए। साथ ही जांच होने तक फेडरेशन को भी भंग किया जाए और उसके अध्यक्ष को भी हटाया जाए। हम लोगों की एक मांग यह भी है कि फेडरेशन का अगला अध्यक्ष हमारे बीच से ही किसी खिलाड़ी को बनाया जाए जो खिलाड़ियों की परेशानी को समझ सके।

आज का पंचांग
दिनाँक 21/01/2023 शनिवार,पौष कृष्णपक्ष तिथि अमावस्या, सुबह 02:22 उपरांत प्रतिपदा, नक्षत्र पूर्वाषाढ़, सुबह 09:40 उपरांत उतराषाढ़ा, चन्द्र राशि धनु, दोपहर 02:53 उपरांत मकर राशि विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 06:37 सुबह, सूर्यास्त 05:25 संध्या, चंद्रोदय आज नहीं है, चंद्रास्त 04:47 संध्या, लगन धनु 06:15 सुबह, उपरांत मकर लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, काल 06:37 सुबह 07:58 सुबह, शुभ 07:58 सुबह 09:19 सुबह, रोग 09:19 सुबह 10:40 सुबह, उद्देग 10:40 सुबह12:01सुबह, चर 12:01सुबह 01:22 दोपहर, लाभ 01:22 दोपहर 02:43 दोपहर अमृत 02:43 दोपहर 04:04 शाम, काल 04:04 शाम 05:25 शाम, राहुकाल, सुबह 09:19 से 10:40 दोपहर, अभिजित मुहूर्त, सुबह 11:39 से 12:22 दोपहर, दिशाशूल पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें. बजट बिगड़ेगा. कर्ज लेना पड़ सकता है. शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी. लेन-देन में सावधानी रखें. अपने शब्दों का चुनाव सही से करे.संचित कोष में वृद्धि होगी. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. कारोबारी सौदे बड़े हो सकते हैं.

शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 1

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें. बजट बिगड़ेगा. कर्ज लेना पड़ सकता है. शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी. लेन-देन में सावधानी रखें. अपरिचित व्यक्तियों पर अंधविश्वास न करें.दोस्तों के साथ मिलना होगा और कुछ पुरानी बातें होगी. कॉलेज के छात्रों को आज के दिन काम का दबाव कुछ ज्यादा रहेगा.

शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 7

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है. यात्रा लाभदायक रहेगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.कारोबारी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें.सभी के बीच रहने का आनंद पाएंगे और कुछ हंसी-मजाक होगा.परिवार में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा और सभी आपसे प्रसन्न दिखाई देंगे.
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 6

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. चिंता बनी रहेगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. मेहनत का फल मिलेगा. कार्यसिद्धि होगी.घर में कोई शुभ कार्य हो सकता हैं और सभी का ध्यान उसी ओर रहेगा.यदि घर में कोई पूजा रखवा रहे हैं पित्र का पूजा आज जरूर करे.

शुभ रंग: स्लेटी
शुभ अंक: 2

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी.प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें.व्यापार में लाभ होगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें.बाहर के काम ज्यादा होंगे और ज्यादातर समय घर के बाहर ही बीतेगा. शाम के समय थोड़ा फ्री हो पाएंगे लेकिन मन में कुछ ना कुछ चलता ही रहेगा.

शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 9

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. वाणी पर नियंत्रण रखें.चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें.फालतू खर्च होगा.आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ नहीं है.. कुछ नया करने का सोच सकते है . दोस्तो से मतभेद बनेगा.

शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 3

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. विरोधी सक्रिय रहेंगे. जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. बड़ा काम करने का मन बनेगा.सभी के साथ आपका मेलजोल वाला स्वभाव किसी को बहुत पसंद आ सकता है.यदि आप अविवाहित है तो कही से आपको विवाह का ऑफर भी आ सकता है.
शुभ रंग: ग्रे
शुभ अंक: 4

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी. स्थायी संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है. समय पर कर्ज चुका पाएंगे. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न तथा संतुष्ट रहेंगे. अपने किसी करीबी मित्र के साथ आपका मतभेद हो सकता है जिस कारण मन उदास रहेगा.
शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 5

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी. स्थायी संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है. समय पर कर्ज चुका पाएंगे. घर में कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है. गाड़ी या कोई अन्य सामान खरीदने की योजना भी बन सकती है.
शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 2

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
व्यवसाय में ध्यान देना पड़ेगा.व्यर्थ समय न गंवाएं. पूजा-पाठ में मन लगेगा.कानूनी अड़चन दूर होगी. जल्दबाजी से हानि संभव है.थकान रहेगी. कुसंगति से बचें.यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं लेकिन दूर है तो आज उनके साथ लंबी बातचीत होगी जिसमें कई अनसुलझे प्रश्नों के उत्तर आपको मिलेंगे.

शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 9

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
योजना फलीभूत होगी. कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है. विरोधी सक्रिय रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. मित्रों की सहायता कर पाएंगे.आय में वृद्धि होगी.अपने चाहनेवालों के साथ आपकी बोन्डिंग और मजबूत होगी.समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और कुछ लोग आपसे सहायता भी मांग सकते हैं.

शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 3

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा.किसी काम से बाहर जाना होगा लेकिन रास्ते में किसी अनजान व्यक्ति से बेवजह का झगड़ा हो सकता है. इसलिये व्यर्थ के झगड़े से बचे और उस पर ध्यान ना दे.

शुभ रंग: ग्रे
शुभ अंक: 4

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

– वर्ष 2020 के लिए 22, 2021 के लिए 16 और 2022 के लिए 18 बच्चों का किया गया है चयन
– दो साल कोरोना की वजह से नहीं हो पाया था पुरस्कार वितरण

नई दिल्ली: भारतीय बाल कल्याण परिषद (आइसीसीडब्ल्यू) द्वारा बहादुर बच्चों को 65 साल से प्रतिवर्ष दिए जा रहे राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार विवादों में घिरने के बावजूद इस बार भी दिए जाएंगे। हालांकि अबकी बार एक ही साथ तीन वर्षों के 56 बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। कोरोना की वजह से लगातार दो साल यह पुरस्कार वितरण हो नहीं पाया था।

शुक्रवार को परिषद की आजीवन संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष गीता सिद्दार्थ ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 के लिए 22, 2021 के लिए 16 और 2022 के लिए 18 बच्चों का चयन किया गया है। दो बच्चों को यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया जा रहा है। सभी बच्चे अलग-अलग 17 राज्यों से हैं। इन सभी बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और नकद राशि दी जाएगी। हालांकि इन बच्चों को यह पुरस्कार कब और किसके हाथों दिए जाएंगे, इसे लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है।

गीता ने बताया कि पुरस्कार के तहत परिषद की ओर से एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है। मार्कंडेय, प्रहलाद, एकलव्य, अभिमन्यु, श्रवण, ध्रुव पुरस्कार के तहत 75 हजार रुपये, जबकि शेष सामान्य श्रेणी में 40 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। मार्कंडेय अवार्ड साल 2020 के लिए 18 वर्षीय मोहित चंद्रा उप्रेती, साल 2021 के लिए छत्तीसगढ़ से 16 वर्षीय अमन ज्योति जाहिरे और साल 2022 के लिए उत्तराखंड के 16 वर्षीय नितिन सिंह को दिया जाएगा। प्रहलाद अवार्ड साल 2020 के लिए उत्तम तंति, साल 2021 के लिए महाराष्ट्र से मास्टर गणेश तपकिर, साल 2022 के लिए केरल से अहमद फाज और मुहम्मद इरफान शामिल हैं। एकलव्य अवार्ड साल 2020 के लिए अमनदीप कौर, साल 2021 के लिए केरल से एंजेल मारिया और साल 2022 के लिए छत्तीसगढ़ से सीताराम यादव शामिल हैं। अभिमन्यु अवार्ड साल 2020 के लिए 15 वर्षीय मास्टर शनि, साल 2021 के लिए 13 साल के मास्टर शानी अबदुल्ला और साल 2022 के लिए नौ साल के मास्टर क्रिश्चयन वन्नुजीरा शामिल हैं। श्रवन अवार्ड साल 2020 के लिए पंजाब से कुमारी कुसुम, साल 2021 के लिए महाराष्ट्र से मास्टर प्रतीक सुधाकर माने, साल 2022 के लिए ज्योत्सना कुमारी शामिल हैं। धुव्र अवार्ड के लिए साल 2020 के लिए केरल से मास्टर उम्मर मुख्तार, साल 2021 के लिए सात साल की कुमारी सुमन कालबेलिया, साल 2022 के लिए मास्टर निहड़ शामिल हैं।

मालूम हो कि 2018 तक परिषद द्वारा चुने गए बच्चों को यह पुरस्कार जहां प्रधानमंत्री के हाथों मिलता था, वहीं, इन्हें गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का मौका भी मिलता था, लेकिन 2019 में आईसीसीडब्ल्यू पर लगे वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपों के बाद केंद्र सरकार ने स्वयं को इन पुरस्कारों से अलग कर लिया। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अलग से अपने पुरस्कार देता है। सरकारी स्तर पर अलगाव के बाद परिषद ने अपने पुरस्कारों के नाम भी बापू गयाधनी, संजय चोपड़ा, गीता चोपड़ा की बजाय मार्कंडेय, ध्रुव एवं प्रह्लाद अवार्ड कर दिया है।

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कारों की शुरुआत भारतीय बाल कल्याण परिषद द्वारा 1957 में बच्चों के बहादुरी और मेधावी सेवा के उत्कृष्ट कार्यों के लिए पहचानने और दूसरों के लिए उदाहरण बनने और अनुकरण करने के लिए प्रेरित करने के लिए की गई थी। आईसीसीडब्ल्यू ने अब तक 1,060 बच्चों को पुरस्कार के साथ सम्मानित किया है, जिसमें 742 लड़के और 318 लड़कियां शामिल हैं। प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, एक प्रमाण पत्र और नकद मिलता है।

चयनित बच्चों को तब तक वित्तीय सहायता प्राप्त होती है, जब तक कि वे स्नातक पूरा नहीं कर लेते हैं। इंजीनियरिंग और चिकित्सा जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए चयन करने वालों को छात्रवृत्ति योजनाओं के माध्यम से वित्तीय सहायता मिलती है।

सीएसपी संचालक से पिस्टल के बल पर लूट, जांच में जुटी पुलिस

Chhapra: गौरा ओपी थाना क्षेत्र के बिंद बहुआरा गांव में बीती रात्रि तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने एसबीआई के सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख नकद सहित लैपटॉप लूट की घटना को अंजाम दिया है. सूचना के बाद में डीएसपी इंद्रजीत बैठा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और रात्रि में प्रारंभ होकर छापेमारी शुरू कर दी.

इस मामले में सीएसपी संचालक संदीप कुमार ने बताया कि वह मझवलिया रेपुरा बाजार से सीएसपी बंद करके अपने घर बिंद – बहुआरा लौट रहा था. तभी अपराधियों ने बाइक से ओवरटेक कर उसकी बाइक में धक्का मारकर उसे गिरा दिया. जबतक वह संभलता तबतक अपराधियों ने उसके ऊपर पिस्टल तान दिया और पिस्टल का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना के बाद मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, मढ़ौरा थाना की पुलिस गौरा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच और आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जांच पड़ताल कर रही है.

इस मामले में डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंडालकर अपराधियों की पहचान कर ली गई है. शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

दहेज प्रताड़ना मामले में अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार

Chhapra: दहेज प्रताड़ना के एक मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के घर इसुआपुर थाना की पुलिस ने इस्तेहार चिपकाया है. पुअनि सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में ढोल के साथ इसुआपुर पुलिस अभियुक्त के घर पहुंची और इस्तेहार चिपकाया.

इस संबध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विष्णुपुरा गांव निवासी स्व इदरीश के पुत्र अकबर अली उर्फ बबलू की शादी जनता बाजार थाना क्षेत्र के शोभेपुर निवासी असलम हुसैन की पुत्री शमीमा खातून से वर्ष 2015 में हुई थी. वर्ष 2021 तक दोनों पति पत्नी के बीच जीवन चल रहा था हालांकि इस दौरान भी नोक झोंक हुई थी.

लेकिन उसके बाद से दोनों के मतभेद होने के साथ नोकझोक और पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले के बाद पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया. दर्ज मामले में अभियुक्त अकबर अली उर्फ बबलू फरार चल रहा है. जिसमे शुक्रवार को अभियुक्त के घर इस्तेहार चिपकाया गया.

आज का पंचांग
दिनाँक 20 /01/2023 शुक्रवार,पौष कृष्णपक्ष तिथि त्रयोदशी,सुबह 09:59 उपरांत चतुर्दशी,नक्षत्र मूल,दोपहर 12:40 उपरांत पूर्वाषाढ़,चन्द्र राशि धनु,विक्रम संवत 2079 सूर्योदय 06:37सुबह,सूर्यास्त 05:24 संध्या,चंद्रोदय 06:08 सुबह,चंद्रास्त 03:36दोपहर,लगन धनु 06:18 सुबह ,उपरांत मकर लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया,चर 06:37 सुबह 07:58 सुबह लाभ 07:58 सुबह 09:19 सुबह,अमृत 09:19 सुबह10:40 सुबह, काल10:40 सुबह 12:01सुबह,शुभ 12:01सुबह 01:21दोपह, रोग 01:21दोपहर 02:42 दोपहर उद्देग 02:42 दोपहर 04:03 शाम,चर 04:03 शाम 05:24 शाम,राहुकाल,सुबह 10:40 से 12:01 दोपहर,अभिजित मुहूर्त, सुबह11:39 से12:22 दोपहर,दिशाशूल, पच्छिम
आज का राशिफल.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आंखों का विशेष ध्यान रखें.चोट व रोग से बचाएं. चिंता रहेगी. घर में मेहमानों का आगमन होगा. व्यय होगा. क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें.पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.यदि वे कहीं बाहर काम करते हैं तो उन्हें ज्यादा सतर्क रहने को कहे अन्यथा स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है
शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 9

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. जुए व सट्टे से दूर रहें. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. कोई बड़ा काम होने से उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी.प्रेम संबंध में किसी अन्य व्यक्ति के कारण खटास उत्पन्न हो सकती हैं और दूरियां बढ़ जाएगी.आपका मन अशांत रहेगा लेकिन किसी से कहेंगे नही
शुभ रंग: नारंगी
शुभ अंक: 6

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. व्यवसाय ठीक चलेगा. पुराना रोग उभर सकता है. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे.कर्ज लेना पड़ सकता है. चिंता तथा निराशा हावी रहेंगी.प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को आज के दिन किसी के द्वारा अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा जो उनके मन को खुश कर देगा.
शुभ रंग: ग्रे
शुभ अंक: 5

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा.लाभ के अवसर हाथ आएंगे.कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल रहेगी. नौकरी में मातहतों का साथ रहेगा. व्यापार अच्छा चलेगा.आज आप अपने व्यापार में कुछ नया करने का प्रयास करेंगे जिसका उचित लाभ भी आपको मिलेगा.परिवार में किसी चीज़ को लेकर खुशी का माहौल रहेगा.
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 1

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सुख के साधन जुटेंगे.भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. नए कार्य करने का मन बनेगा. भाइयों का सहयोग मिलेगा. उत्साह वृद्धि होगी.छात्रों को अपनी कड़ी मेहनत का परिणाम मिलेगा लेकिन फिर भी मन निराश रहेगा. किसी चीज़ की चिंता रह सकती हैं जिस कारण किसी काम में मन नही लगेगा.
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 8

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा.परिवार व मित्रों के साथ जीवन सुखमय गुजरेगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा.शेयर मार्किट में निवेश किये हुए पैसे से लाभ मिलेगा. राजनीति के क्षेत्र के लोग आज बाहर निकलने से बचे अन्यथा कुछ अनहोनी घटित हो सकती है.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 2

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा. आय में निश्चितता रहेगी. राजकीय कोप भुगतना पड़ सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. भागदौड़ अधिक रहेगी. घर में पत्नी और माँ का झगड़ा हो सकता है. आपको धैर्य से काम लेने की आवश्यकता है.घर की बातों को बाहर कहने से बचे अन्यथा यह आपके लिए ही उल्टा पड़ेगा.
शुभ रंग: नारंगी
शुभ अंक: 3

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
व्यवसाय में उतार-चढ़ाव रहेगा. आय बनी रहेगी.गृह क्लेश हो सकता है. पार्टनरों से मतभेद संभव है. कुसंगति से हानि होगी. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें.जॉब में समस्या उत्पन्न होगी और आपके काम से बॉस खुश नहीं दिखाई देंगे.हालांकि आप अपना सौ प्रतिशत देने का प्रयास करेंगे लेकिन फिर भी कोई ना कोई कमी रह ही जाएगी.
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 4

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आय में वृद्धि होगी। व्यापार में वृद्धि होगी. अज्ञात भय सताएगा. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.जल्दबाजी न करें. अच्छी बात भी लोगों को समझ नहीं आएगी. विरोध होगा. कॉलेज के छात्रों को आज अपने साथियों का भरपूर सहयोग मिलेगा. अपने प्रोजेक्ट को लेकर आप आश्वस्त नज़र आएंगे.भाई-बहन का भी भरपूर साथ मिलेगा.
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 1

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
पूजा-पाठ में मन लगेगा.शत्रुओं का पराभव होगा. लेन-देन में सावधानी रखें.आय में वृद्धि होगी. कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी.व्यवसाय लाभदायक रहेगा.इंजीनियरिंग, फैशन और मीडिया के छात्रों के लिए आज का दिन शुभ हैं और उनके लिए कुछ अच्छे जॉब ऑफर भी आ सकते हैं. इसलिये अपने चारों ओर ध्यान बनाए रखें.
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 8

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
सुख के साधन जुटेंगे.शुभ समाचार प्राप्त होंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यवसाय ठीक चलेगा. नई योजना बनेगी.समाज में मान-सम्मान मिलेगा. कोई बड़ी मुश्किल का हल मिलेगा. निजी नौकरी कर रहे लोगों को आज काम का बोझ कम होगा और उनका ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ व्यतीत होगा

शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 2

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
व्यापार से अधिक लाभ होगा. नौकरी में प्रशंसा मिलेगी. उत्साह वृद्धि होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बेचैनी रहेगी.स्वास्थ्य का ध्यान रखें.आज जो काम आप सोचेंगे या करने के लिए घर से निकलेंगे वह पूरा नहीं हो पाएगा लेकिन बाहर जाना व्यर्थ भी नहीं जाएगा. ऐसे में निराश ना होए

शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 3

साभार ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: छपरा नगर निगम में गुरुवार का दिन खास रहा। सुबह से ही खूब गहमागहमी देखने को मिली। 11 बजते ही नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर और उप महापौर ने अपना अपना पदभार ग्रहण किया। 

इसके बाद नगर निगम के नगर आयुक्त, पदाधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की।  महापौर राखी गुप्ता और उप महापौर रागिनी कुमारी ने शहर को साफ और सुंदर बनाने के अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दुहराया। 

पदभार ग्रहण करने पहुंची उप महापौर रागिनी कुमार रिक्शा से नगर निगम पहुंची। उनके साथ उनके पति धर्मनाथ पिंटू भी मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने दरवाजे पर पहुँच कार्यालय को प्रणाम कर अपना कामकाज शुरू किया। वहीं महापौर राखी गुप्ता ने पूजा पाठ करने के साथ अपने काम की शुरुआत की।