–विहिप की बैठक में संतों ने हिन्दू धर्म व संस्कृति के संरक्षण संवर्धन पर रखे विचार

प्रयागराज, 24 जनवरी (एजेंसी )। विश्व हिंदू परिषद, माघ मेला शिविर में आज मार्गदर्शक मंडल की बैठक हुई, जिसमें अनेक संतों ने हिंदू धर्म व संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन से संबंधित विचार रखे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि संतों के मार्गदर्शन से ही हिंदू समाज आज पूरी दुनिया में हिन्दू संस्कृति एवं हिंदू धर्म की प्रतिष्ठा सर्वोच्च है। संत लगातार हिन्दू समाज को संगठित और संस्कार युक्त बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।

चंपत राय ने आगे कहा कि आज हिन्दू समाज के ऊपर अनेक प्रकार से आक्रमण हो रहे हैं जो कहीं अशांति की ओर ले जाने का प्रयास है। हिन्दू समाज के धैर्य की परीक्षा न ली जाए, हिन्दू समाज अपने ऊपर हुए हमले का जवाब देना जानता है।

उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण प्रगति पर है। श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन इन्हीं संतों के मार्गदर्शन पर हुआ। नवीन पीढ़ी भी अपने धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए बाल्यकाल से ही रुचिकर वातावरण में उसको संस्कार और हिन्दुत्व का ज्ञान होता रहे, इसके लिए संगठन की ओर से अनेक प्रयास चल रहे हैं। यह वही पुण्यभूमि है जहां पर लिया गया संकल्प पूर्ण होता है।

मार्गदर्शक मंडल की अध्यक्षता कर रहे जगतगुरु रामानुजाचार्य वासुदेवाचार्य ने कहा कि हिन्दू समाज के लिए वैश्विक स्तर पर एक समग्र नीति बननी चाहिए। जिसका मार्गदर्शन सामाजिक राजनीतिक धार्मिक स्तर पर हिन्दू समाज मजबूत हो। सभी जाति, मत, पंथ संप्रदाय की एकता ही हिन्दू समाज की एकता है। हिन्दू समाज स्वयं आगे आकर धर्मांतरण का विरोध करे, गौ हत्या बंद हो इसके लिए संतों को आगे आना चाहिए। पूरी दुनिया में शांति के लिए इस राष्ट्र की पहचान है, जो हिंदू धर्म के कारण है। हमारा धर्म और संस्कृति संरक्षित और संवर्धित हो, हमें इसके लिए प्रयास करना चाहिए।

डॉ राम कमल दास वेदांती ने कहा समान नागरिक आचार संहिता ही हिन्दू समाज के ऊपर हो रहे हमले को रोकने में एक मजबूत कदम होगा। हमारी सरकारों को चाहिए किस देश में एक निशान एक विधान होना चाहिए। जिससे समाज में संतुलन बना रहेगा। ऐसा प्रयास हम सबको करना चाहिए। वैदेही वल्लभा देवाचार्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी वनवासी क्षेत्रों में हम संतो को निकलकर प्रवास करना चाहिए। जो हिंदू संस्कृति और धर्म की मुख्य धारा से हटे हैं, उसे मुख्यधारा में लाने का कार्य हम संतो को करना है। जब जब हिंदू धर्म और इस राष्ट्र पर किसी प्रकार का आक्रमण हुआ है तो संत ही आगे आए हैं।

संतोष दास सतुआ बाबा ने कहा कि लगातार हमारे जनजाति समाज के ऊपर हमले हो रहे हैं, हिन्दू समाज को बांटने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। हमें जाति के नाम पर बांटने का बहुत बड़ा खेल ईसाई मिशनरियों द्वारा किया जा रहा है। हमारे असहाय निरीह बंधुओं को लोग लालच देकर धर्मांतरण का खेल चलाया जा रहा है। इसलिए हम संत समाज से यह आग्रह करते हैं कि वह निकलकर इस घिनौने कुचक्र को समझाएं और सामाजिक समरसता की अनेक कार्यक्रम संतों द्वारा आयोजित किए जाएं।

कृष्ण आचार्य ने कहा कि आज हिंदू समाज में बाल संस्कार के लिए विहिप ने जो योजना बनाई है उस पर संत समाज पूरा सहयोग करेगा और हिंदू हिंदू समाज में व्याप्त कुरीतियों बुराइयों को समाप्त करने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित करने की पहल करेगा।

डॉ नरसिंह दास ने कहा हम आगे आने वाली पीढ़ियों में केवल अपने संस्कृति का ज्ञान और महापुरुषों का इतिहास का ज्ञान करवाते रहें। हिंदू समाज की रक्षा के लिए हमें जीवन को लगा देना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद का कार्य ईश्वरीय है इसलिए इस पुण्य भूमि पर हम लोग एकत्रित होकर जो संकल्प लेते हैं वह अब तक पूरा होता आया है।

बैठक में संतों के समक्ष विचारणीय विषय वैदिक सनातन जीवन मूल्य, ग्रामीण वनवासी क्षेत्रों में प्रवास, घर वापसी, राष्ट्रीय जनसंख्या नीति, समान नागरिक संहिता लव जिहाद और धर्मांतरण का प्रस्ताव अखिल भारतीय धर्माचार्य संपर्क प्रमुख जिवेश्वर मिश्र ने रखा।

संचालन अखिल भारतीय संत संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से स्वामी गोपालजी महाराज सच्चा आश्रम, स्वामी राम रतन दास, फुल हरि बाबा, स्वामी लाल बाबा सुदामा कुटी, अटल अखाड़ा बलराम गिरी, निरंजनी अखाड़ा हरिहरानंद सरस्वती, संतोष दास खाकी पुरुषोत्तम दास शिवपुरी अवधेश दास, रासबिहारी, विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र, प्रांत संगठन मंत्री मुकेश कुमार, काशी प्रांत धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख आद्या शंकर, विहिप काशी प्रांत के अध्यक्ष के पी सिंह उपस्थित रहे।A valid URL was not provided.

– स्वदेशी रूप से विकसित पहिएदार बख्तरबंद प्लेटफार्म भी प्रदर्शित किया जाएगा

– डीआरडीओ ने सुरक्षित संचार के लिए सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो विकसित किया

नई दिल्ली, 24 जनवरी (एजेंसी )। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर अपनी झांकी में अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियों का प्रदर्शन करेगा। डीआरडीओ की झांकी का विषय ‘कम्युनिकेशन एंड न्यूट्रलाइजिंग थ्रेट्स’ रखा गया है। इस झांकी को चार भागों में बांटा गया है। पहले भाग में अंडरवाटर सर्विलांस प्लेटफॉर्म प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें पनडुब्बियों के लिए यूशस-2 जैसे सोनार, जहाजों के लिए हम्सा शृंखला के सोनार और हेलीकॉप्टर लॉन्च निगरानी के लिए कम आवृत्ति वाले डंकिंग सोनार शामिल हैं।

डीआरडीओ प्रवक्ता ने बताया कि झांकी के दूसरे भाग में डी4 काउंटर ड्रोन सिस्टम को प्रदर्शित करने वाले लैंड सर्विलांस, कम्युनिकेशन और न्यूट्रलाइजिंग प्लेटफॉर्म होंगे, जो रियल टाइम सर्च, डिटेक्शन, ट्रैकिंग और लक्ष्यों को बेअसर कर सकते हैं। क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (क्यूआरएसएएम), बैटरी मल्टी फंक्शन राडार और मिसाइल लॉन्चर व्हीकल की दो इकाइयां भी झांकी में प्रदर्शित की जाएंगी। क्यूआरएसएएम वायु-रक्षा प्रणाली सामरिक युद्ध क्षेत्र में भारतीय सेना को मोबाइल हवाई रक्षा कवर प्रदान करती है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो के दो संस्करण मैनपैक और हैंडहेल्ड भी इस झांकी का हिस्सा हैं। डीआरडीओ ने सुरक्षित संचार के लिए सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो विकसित किया है।

झांकी के तीसरे भाग में एरियल सर्विलांस एंड कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (एईडब्ल्यूएंडसी) और तापस मीडियम एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस को प्रदर्शित किया जा रहा है। झांकी का चौथा भाग डीआरडीओ की अनुसंधान गतिविधियों का प्रतिनिधित्व करेगा, जिसमें सेमीकंडक्टर आरएंडडी सुविधा का प्रदर्शन किया गया है। इस भाग में डीआरडीओ ने सेमी-कंडक्टर, डिटेक्टर और नेक्स्ट जेन सेंसर के क्षेत्र में भविष्य की तकनीकों को भी दर्शाया है। स्वदेशी रूप से विकसित व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म भी प्रदर्शित किया जाएगा, जिसे 70 टन के ट्रेलर पर ले जाया जाता है। परेड के दौरान अर्जुन एमबीटी, नाग मिसाइल सिस्टम, ब्रह्मोस मिसाइल, शॉर्ट स्पैन ब्रिज और आकाश एनजी का भी प्रदर्शन होगा।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय बालिका दिवस और सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह के अवसर पर मंगलवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश की पहली मेड इन इंडिया सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन सर्ववैक को लॉन्च किया। महिलाओं को अपनी चपेट में लेने वाला सर्वाइकल कैंसर दूसरी सबसे घातक बीमारी है। मंगलवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट करके यह जानकारी दी।

भारत में महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के खतरे की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार जल्द ही स्कूली लेवल पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत करेगी। इसी कड़ी में भारत में पहली बार मेड इन इंडिया सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन सर्ववैक विकसित की है, जिसको केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लॉन्च की।

Chhapra: राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन शहर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम छपरा की मेयर राखी गुप्ता, छपरा सदर के अपर अनुमंडल पदाधिकारी आरसी साहिन, शहर के प्रसिद्ध चिकित्सिका डॉ. नताशा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेंद्र सिंह और प्रचार मुरारी सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर किया । डॉ. हरेन्द्र सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जब तक बेटियों के पढ़ने के लिए समुचित अवसर नहीं दिया जाएगा तब तक स्वास्थ्य और विकसित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती आगे उन्होंने कहा कि मेरे मन में वर्षों से यह था कि कुछ अभिभावक जिनके दो तीन बच्चे हैं वे लड़कों को तो नामांकन दिला देते हैं किंतु लड़कियों का नामांकन पैसे के अभाव में नहीं करा पाते अतः इसी सोच के अनुरूप विद्यालय प्रबंधन ने पिछले साल 51 बालिकाओं का नामांकन निशुल्क लिया था और इस साल भी चयनित 51 बालिकाओं का निशुल्क नामांकन लिया जाएगा।

अपर अनुमंडल पदाधिकारी ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की बातों को दोहराते हुए कहा कि बेटी पढ़ती है तो वह अपने खुद का विकास के साथ साथ पूरे घर और समाज का कल्याण करती है, आगे उन्होंने यह भी कहा कि सेंट्रल पब्लिक स्कूल का यह पुनीत कार्य नारी शिक्षा के क्षेत्र में छपरा ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा ।

नगर निगम छपरा की मेयर राखी गुप्ता ने विद्यालय प्रबंधन के इस कार्य की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि बेटियां पढ़ेंगी तो सभी समाज और राष्ट्र का समुचित विकास होगा साथ ही बालिकाओं को स्वालंबी और निर्भिक होने पर जोर दिया। सीपीएस कल्याणपुर की प्राचार्य  अंजू सिंह ने कहा कि बेटियों को शिक्षित करके ही सामाजिक और राष्ट्रीय विकास की लकीर खींची जा सकती है।

विद्यालय के प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विद्यालय के पुर्वर्ती छत्रा डॉ. स्वेता सिंह और डॉ. श्रुति सिंह के साथ सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे । मंच संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार ने किया।

जननायक कर्पूरी ठाकुर को मिले भारत रत्न: युवराज सुधीर सिंह

इसुआपुर: कर्पूरी ठाकुर की 99 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई. जयंती के अवसर पर स्थानीय अचितपुर स्कूल में कर्पूरी ठाकुर समाज संघ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन वाईपीएल संयोजक सुधीर सिंह ने कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा पूर्व जिप पुष्पा सिंह, मुखिया अजय राय, हरेकृष्ण ठाकुर, राजकिशोर ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

जयंती समारोह पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर हमे उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. श्री ठाकुर ने राज्य को एक नई दिशा दी. कर्पूरी ठाकुर जन जन के नेता थे. उनके कार्यों के बदौलत ही उन्हें जननायक की उपाधि मिली.

श्री सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर महानायक थे, श्री ठाकुर ने अपनी मृत्यु के उपरांत एक विरासत को छोड़ा है. स्वच्छ एवं समरस समाज का निर्माण उन्होंने किया है. जिसके कारण सिर्फ बिहार में ही नही देश और राज्य में भी उनकी जयंती धूमधाम से मनाई जाती है.

श्री सिंह ने कहा कि हमे उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. जिससे इस समाज, राज्य और देश का विकास हो. श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में बहुत लोग मुख्यमंत्री बने लेकिन कहा किसी की जयंती इतने धूमधाम से राज्य और देश विदेश में मनाई जाती है. यह उनका पुरुषार्थ है जो चरितार्थ है.

श्री सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की. श्री सिंह ने कहा कि समाज के सभी वर्ग समुदाय के लिए कर्पूरी ठाकुर ने काम किया लेकिन जबतक उन्हे भारत रत्न नही मिल जाता तबतक अधूरा है. राज्य के सभी नेताओ को इसके लिए आवाज उठानी चाहिए जिससे कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिल सकें.

वही बिहार प्रदेश कर्पूरी एकता मंच सहित नाई समाज के अन्य प्रतिनिधियों ने कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर अपने अपने विचारो को रखते हुए युवाओं से समाज को लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया. इस अवसर पर नाई समाज द्वारा नई दर तालिका भी प्रकाशित की गई.

मंच का संचालन संत कुमार सिंह ने किया. मौके पर राजकिशोर ठाकुर, विनोद ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, अनिल ठाकुर सहित नाई समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे.

शराब मामले में दो गिरफ्तार

इसुआपुर: इसुआपुर थाना पुलिस ने शराब बिक्री को लेकर दो लोगो को गिरफ्तार किया है. गिरफतार दोनों अभियुक्त थानाक्षेत्र के अचितपुर निवासी बबन नट और मुन्ना नट बताए जाते है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 237/22 के आलोक में शराब मामले में छापेमारी कर दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जो अचितपुर निवासी मुन्ना नट एवं बबन नट है.

आज का पंचांग
दिनाँक 24 /01/2023 मंगलवार,पौष शुक्लपक्ष तिथि तृतीया ,संध्या 03:22 उपरांत चर्तुथी ,नक्षत्र शतभिखा,रात्रि 09:58 उपरांत पूर्व भाद्रपद,चन्द्र राशि कुम्भ,विक्रम संवत 2079 सूर्योदय 06:36 सुबह,सूर्यास्त 05:27 संध्या,चंद्रोदय 08:41सुबह,चंद्रास्त 08:19 संध्या,लगन धनु 06:04 सुबह,उपरांत मकर लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया,रोग 06:36 सुबह 07:57 सुबह उद्देग 07:57 सुबह 09:19 सुबह,चर 09:19 सुबह 10:40 सुबह लाभ 10:40 सुबह 12:02 सुबह ,अमृत 12:02 सुबह 01:23 दोपहर काल 01:23 दोपहर 02:44 दोपहर शुभ 02:44 दोपहर 04:06 शाम,रोग 04:06 शाम 05:27 शाम,राहुकाल,दोपहर 02:44 से 04:06 दोपहर ,अभिजित मुहूर्त, सुबह11:40 से 12:23 दोपहर, दिशाशूल उतर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. विरोधी सक्रिय रहेंगे. नौकरी में प्रमोशन के योग हैं. उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी.किसी के घर जाने का निमंत्रण आ सकता हैं या फिर घर से ही कोई सदस्य आपको कही चलने को कहेगा. ऐसे में मना ना करे और वहां अवश्य जाकर आए.
लकी नंबर
7
लकी कलर
श्वेत
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. किसी भी अपरिचित पर अंधविश्वास न करें. क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. दूसरे आपसे अधिक अपेक्षा करेंगे.छात्रों को आज के दिन कुछ रचनात्मक करने का मन करेगा. माता-पिता का भरपूर साथ मिलेगा और घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान भी हो सकता .
लकी नंबर
5
लकी कलर
भूरा
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें. लेन-देन में जल्दबाजी से हानि संभव है.कोई भी बड़ा निर्णय सोच-समझकर करें. प्रेम संबंध में हैं तो आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान कर सकते हैं.यदि दूर रहते हैं तो उनके लिए कुछ स्पेशल करने का विचार मन में आएगा.
लकी नंबर
4
लकी कलर
ग्रे
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
पेट दर्द की शिकायत रहेगी इसलिये बाहर का खाना ना खाए और घर का पोष्टिक भोजन ही ग्रहण करे. परिवार में सभी के बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा. दोस्तो से मिलकर रहे.आपके परिवार के सभी रुके हुए जरूरी काम पुरा होंगे. आप धैर्य रखे. व्यापारी के लिए यह माह उत्तम रहेगा.
लकी नंबर
6
लकी कलर
स्लेटी
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
मेहनत सफल रहेगी.सामाजिक प्रति‍ष्ठा में वृद्धि होगी. समाज के वरिष्ठजनों से मेलजोल बढ़ेगा.जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. व्यवसाय लाभदायक रहेगा.नौकरी की खोज कर रहे हैं तो आज के दिन कुछ अच्छे ऑफर हाथ में आएंगे लेकिन ध्यान ना देने से वे आपके साथ से निकल सकते हैं. इसलिये इन्हें हाथ से ना जाने दे
लकी नंबर
3
लकी कलर
काला
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
प्रभावशाली व्यक्तियों से परिचय होगा. व्यवसाय लाभदायक रहेगा.यात्रा मनोरंजक रहेगी. वाणी पर नियंत्रण रखें. उत्तेजना से समस्या बढ़ सकती है. घर का माहौल धार्मिक रहेगा और शाम के समय मंदिर जाना भी हो सकता है. सभी साथ में मिलकर कहीं घूमने जाने का भी प्लान कर सकते हैं.
लकी नंबर
7
लकी कलर
नीला
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. मनोरंजन का अवसर प्राप्त होगा. शत्रु शांत रहेंगे. किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से कार्य की बाधा दूर होगी. व्ययवृद्धि होगी. मैनेजमेंट के क्षेत्र में जॉब कर रहे लोगों को आज अपने ऑफिस की पॉलिटिक्स से बचकर रहना चाहिए क्योंकि यह आपके लिए ही उल्टा दांव पड़ सकता हैं और नौकरी खतरे में आ सकती है.
लकी नंबर
5
लकी कलर
लाल
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा. शत्रु सक्रिय रहेंगे. आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. तीर्थयात्रा का आनंद मिलेगा.परिवार में सभी आपसे खुश तो होंगे लेकिन आप संतुष्ट नहीं दिखाई देंगे. किसी बात की चिंता आपको लगी रहेगी. ऐसे में अपने किसी मित्र से उस परेशानी को साझा करेंगे तो बेहतर रहेगा.
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
यात्रा मनोरंजक रहेगी. मेहनत का फल मिलेगा. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. स्वयं की देनदारी समय पर चुका पाएंगे. भाइयों से सहयोग मिलेगा. प्रसन्नता तथा संतुष्टि होगी.किसी के प्रति आकर्षण हैं तो उससे बातचीत शुरू हो सकती है.
लकी नंबर
8
लकी कलर
गुलाबी
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
यात्रा मनोरंजक रहेगी. मेहनत का फल मिलेगा. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. स्वयं की देनदारी समय पर चुका पाएंगे. भाइयों से सहयोग मिलेगा.किसी बात को लेकर कुछ दिन से परेशान हैं और उसका हल नहीं मिल पा रहा हो तो आज के दिन वह समस्या हल हो जाएगी जिस कारण आपका मन भी प्रसन्नचित्त रहेगा.
लकी नंबर
4
लकी कलर
नारंगी
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मान-सम्मान मिलेगा.मनोरंजन के अवसर मिलेंगे. नए काम मिल सकते हैं. अवसर का लाभ लें. पार्टनरों से मतभेद दूर होकर सहयोग मिलेगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.मित्रों में से किसी के साथ आपकी अनबन हो सकती है लेकिन आप उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे. अपना काम करने पर ही आपका ध्यान रहेगा.
लकी नंबर
3
लकी कलर
आसमानी
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
जरा सी लापरवाही हानि दे सकती है, विशेषकर गृहिणियां सावधानी रखें. किसी के उकसावे को नजरअंदाज करें. बात बढ़ सकती है. काम में मन नहीं लगेगा.विवाह की प्रतीक्षा में है तो आज आपके लिए मामा पक्ष से किसी अच्छे परिवार का रिश्ता आ सकता हैं जो घर में भी सभी को पसंद आएगा.
लकी नंबर
1
लकी कलर
संतरी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Read More →

जिले के दर्जनों परीक्षा केंद्रों पर शिक्षाविद् रामदेव पांडेय मेमोरियल प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित

जलालपुर: शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल जिलास्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रथम दिन सारण जिले के दर्जनभर परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई. जिसमे दो हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.

कक्षा 7 -8, कक्षा 9 10 तथा 11वीं से ऊपर के परीक्षार्थियों के लिए कोपा, सम्होता, बनकटा, मुसेहरी, भटवलिया, मैनपुरा, मोहब्बत परसा, साधपुर बल्ली के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो मे दो हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने शिरकत किया.

वहीं 24 जनवरी को देवरिया, देवरिया हसुलाही, संवरी पुरी टोला, खोरोडीह. मंगोलापुर मठिया, संवरी मठ ,जलालपुर, भटकेसरी, मिश्रवलिया, मझवलिया तथा बनियापुर के बेदौली सहित कई अन्य परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.

प्रतिभा चयन प्रतियोगिता मे चयनित 150 से अधिक प्रतिभागियों को शिक्षाविद् की पुण्यतिथि 28 जनवरी शनिवार को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल देवरिया मे आयोजित कार्यक्रम मे सम्मानित करेंगे. आयोजित सम्मान समारोह में जिले के 5 बेस्ट टीचर तथा पांच सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए प्रतिभा खोज परीक्षा के आयोजक अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि परीक्षा मे चयनित प्रतिभागियों मे से 50% छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा.

परीक्षा के संचालन में निशांत पांडेय. प्रिंस यादव, दलन यादव, राकेश, अमन, गुड़िया, प्रियेश, चंदन तिवारी, ओमनारायण, कविता, नीतू, धर्मेश, आदित्य, प्रकाश ,खुशबु, ज्योति, काजल, लोकेश, शिवम्, मोहित, लालू, कृष्णा, पिंटू, निखिल, सन्नी, विक्की, गुडू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

सिवान में मरने वालों की संख्या हुई 8, अस्पताल में भर्ती युवक की मां ने कहा -‘बेटे ने 50 रुपये में शराब खरीदकर पी थी

Siwan: सिवान में जहरीली शराब पीने से अबतक 8 लोगों की मौत का ममला सामने आया है. सिवान के बाला गांव में कोहराम मचा है, सिवान में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हुई है. कई लोगों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. मौत की संख्या बढ़ भी सकती है. अपनों को गंवा चुके लोग प्रशासन और पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लेकिन इन सवालों का जवाब किसी के पास नहीं है. वहीं अब इस मामले में पीड़ित की मां ने बड़ा खुलासा किया है. शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर मचाया है. सीवान में पिछले 24 घंटों में जहरीली शराब पीने से 7 की मौत हो गई है, वहीं एक मौत गोपालगंज में भी हुई है. 8 लोगों की मौत के बाद मृतकों के गांव में कोहराम मच गया है. जो लोग बीमार हैं, वो अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं तो कई लोगों को अपने आखों की रोशनी खो जाने का खौफ है. उन्हें ठीक से दिखाई भी नहीं दे रही है. ये सब हुआ है 50 रुपये में खरीदकर पी गई जानलेवा शराब से.

दुख में डूबे परिजन कहते हैं- ‘गांव में धड़ल्ले से पाउच बिकता है, कोई देखने वाला नहीं है’. “50 रुपये में पोलोथिन मिलता है. जिसमे स्पिरिट होता है. खरीद कर पिया था रात को.

अस्पताल में भर्ती जितेंद्र मांझी को जहरीली शराब पीने के बाद आंख से धुंधला दिखने की शिकायत पर यहां लाया गया था. उसकी मां ज्ञानती देवी ने बताया कि रविवार की रात उसका पुत्र शराब पीकर आया था, जब सुबह उठा तो बताया कि आंख से नहीं दिख रहा है. शराब से मृत हुए लोगों के परिजनों का भी यही कहना है कि आंख से दिखाई नहीं दे रहा था. शराब पीकर घर आए थे, तभी रात में अचानक बीमार पड़ गए तो आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां नरेश बीन, जनक प्रसाद, रमेश रावत, सुरेन्द्र मांझी और लछन देव राम की मौत हो गई.

सीवान के डीएम अमित कुमार पांडे का कहना है कि अभी कुछ नहीं कह सकते हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. आखिर इतने लोगों की मौत क्यों हो रही है और तबीयत क्यों खराब है, यह जांच का विषय है. घटना के बाद सीवान सदर अस्पताल और बाला और भोतपुर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं.

जहरीली शराब से मरने वाले :

सुरेंद्र रावत (30)

नरेश रावत (42)

घुरेधर मांझी (37)

जनकदेव रावत (30)

राजेश रावत (25)

जितेंद्र मांझी (18)

राजू मांझी (35)

नारायण साह(55)

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश एवं सीबीएसई के तत्त्वावधान में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत एक निजी स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू, अन्य सम्मानित अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा थे। इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार मेहदी शॉ ने जज की भूमिका निभाई।

बच्चों ने कई विषयों जैसे पसंदीदा त्योहार, परीक्षा के दौरान मनःस्थिति आदि पर पेंटिंग बनायी। अंशिका गुप्ता ने प्रथम स्थान एवं अंजली यादव और आयुष राज ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने छात्रों को संबोधित करते हुए जीवन में सफलता हेतु मेहनत की भूमिका पर प्रकाश डाला। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बच्चों को परीक्षा के दौरान संयत रहने को कहा। कलाकार मेहदी शॉ ने जीवन में कला की भूमिका बच्चों को समझाई।

कार्यक्रम के समापन पर सम्मानित अतिथियों को धन्यवाद देते हुए हेजलवुड के चेयर मैन बलदेव सिद्धार्थ जी ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने वाले होते हैं ।

इस कार्यक्रम पर छपरा शहर के कई गणमान्य लोग श्याम बिहारी अग्रवाल, सूपन राय, नितीन राज वर्मा, उमाकांत पांडे, उपनेश सिंह आदि उपस्थिति थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने काफी मेहनत की।

सरस्वती पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा: जिलाधिकारी

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा शांति समिति की बैठक सारण समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष सरस्वती पूजा का आयोजन 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के दिन होगा। इसलिए विधि-व्यवस्था संधारण बहुत ही आवश्यक होगा।

जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए बताया गया कि सरस्वती पूजा समिति को पूजा के आयोजन हेतु प्रशासन की पूर्वानुमति लेते हुए लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा। विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सारण जिला के सभी थानाक्षेत्रों में संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया।

चिन्हित स्थलों पर प्रशासनिक सतर्कता के मद्देजनर सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को अपने स्तर से इन स्थानों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए स्थिति पर पैनी नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को सुनिश्चित करने को कहा गया कि विवादास्पद स्थलों पर प्रतिमा स्थापित नहीं की जाय।

सभी थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि प्रत्येक पूजा समिति को अनुज्ञप्ति देने की अनुशंसा करते समय पूजा समिति एवं उनके सदस्यों की सूची, उनके नाम, पता, मोबाइल नंबर, परिचय पत्र आदि की छायाप्रति थाना पर रखी जाय ताकि शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में उनका भी सहयोग लिया जाय सके।

सरस्वती पूजा के अवसर पर डी.जे. का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। जुलूस में घातक तथा धारदार हथियार ले कर चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

प्रतिमा स्थापना के उपरांत इनका विसर्जन कराने से पूर्व घाटों को भौतिक सत्यापन करने का निदेश दिया गया। प्रतिमा स्थापना के उपरान्त विभिन्न क्षेत्रों में पूजनोत्सव के पश्चात शान्तिपूर्ण मूर्ति विसर्जन सुनिश्चित करने के लिये पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर उन्हें अपने दायित्व निर्वहन करने का आदेश दे दिया गया।

संबंधित पदाधिकारी संबंधित क्षेत्र के थाना, अंचल में भ्रमणशील रह कर अपने क्षेत्र की विधि व्यवस्था पर सतर्क नजर रखेंगे ताकि शान्ति व्यवस्था कायम रहे।

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिन नदी घाटों पर प्रतिमा विसर्जन होता है वहां पूर्व में ही प्रशासनिक तैयारी करना सुनिश्चित कर लें।

खतरनाक घाटों की पूर्व से पहचान कर वहां बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया। साथ ही नदियों के घाटों पर गोताखोर, बचाव दल की प्रतिनियुक्ति करने को भी निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा सख्त लहजे में निर्देशित किया गया कि सरस्वती पूजा एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान अगर असामाजिक तत्वों द्वारा अगर कोई अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई जाती है, तो उनके विरुद्ध निरोधात्मक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

दिनांक 27 से 31 जनवरी 2023 तक नावों के परिचालन को पूर्ण प्रतिबंधित करने का निदेश दिया गया। थाना वार तैयारियों की सघन समीक्षा की गई। सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण को निदेश दिया गया है कि विसर्जन वाले सभी महत्वपूर्ण नदी घाटों पर चिकित्सक और एम्बुलेन्स की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने अनुमण्डल क्षेत्र की विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि त्योहार शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाय और विधि व्यवस्था की समस्या नहीं उत्पन्न होने पाये।

वरीय दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया कि क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था की स्थिति पर सतर्क नजर रखेंगे और किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष- 06152-242444 कार्यरत रहेगा जिसके वरीय प्रभार में डा० गगन, अपर समाहर्त्ता, सारण- 9473191268 और सौरभ जायसवाल पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण- 8544428112 रहेंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला,उप विकास आयुक्त सारण अमित कुमार,अपर समाहर्त्ता सारण डॉ गगन, एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

जबकि वीडियों काफ्रेंसिंग के माध्यम सेअनुमंडल, नगर निकाय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी जुड़े हुए थे।

समाहरणालय में शोक सभा का आयोजन

Chhapra: जिला योजना पदाधिकारी सारण, विधान चन्द्र राय के दिनांक 21 जनवरी 2023 को असामयिक निधन पर पूरा जिला प्रशासन हतप्रभ है।वे कुछ दिनों से बीमार थे।

हँसमुख, मिलनसार, प्रशासनिक दक्षता से लैस पदाधिकारी के असामयिक निधन पर जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना से वे स्तब्ध है। स्वर्गीय विधान चन्द्र राय के आत्मा की शांति हेतु समाहरणालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया।

शोक सभा में समाहरणालय सारण के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मीगण ने मौन धारण कर उनकी आत्मा के शांति हेतु सामूहिक प्रार्थना की।