मेलबर्न, 24 जनवरी (agency )। भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय जोड़ी को मेलबर्न पार्क में खेले जाने वाले अपने क्वार्टर मुकाबले में वाकओवर मिला, जिसके बाद भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

मिर्जा और बोपन्ना को अंतिम-आठ मुकाबले में लातविया की येलेना ओस्टापेंको और स्पेन के डेविड वेगा हर्नांडेज़ से खेलना था, लेकिन इनके पीछे हटने से भारतीय जोड़ी को फायदा मिला।

सेमीफाइनल में, भारतीय जोड़ी का सामना संयुक्त राज्य अमेरिका के देसीरा क्रॉज़्ज़िक और ब्रिटेन के नील स्कूप्स्की व संयुक्त राज्य अमेरिका के टेलर टाउनसेंड और ब्रिटेन के जेमी मरे के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

इससे पहले, भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने सोमवार को उरुग्वे-जापानी जोड़ी एरियल बेहर व मकोतो निनोमिया को दूसरे दौर के मैच में हराकर चल रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। मिर्जा-बोपन्ना ने यह मैच 6-4, 7-6 (11-9) से जीता था।

इंदौर, 24 जनवरी (एजेंसी )। भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है।

23 वर्षीय गिल ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

गिल ने महज 78 गेंदों में 143.58 की स्ट्राइक रेट से 112 रनों की पारी खेली। इस दौरान गिल ने 13 चौके और पांच छक्के लगाए।

गिल ने 37 मैचों की 49 पारियों में 47.62 की औसत से 2048 रन बनाए हैं। उन्होंने 208 के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच शतक और नौ अर्द्धशतक बनाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में, गिल ने 13 मैचों में 25 पारियों में 32.00 की औसत से 736 रन बनाए हैं। 110 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ, उनके प्रारूप में एक शतक और चार अर्धशतक हैं।

गिल ने 21 वनडे में 1,254 रन और इतनी ही पारियों में 73.76 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने 208 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ प्रारूप में चार शतक और पांच अर्धशतक बनाए हैं।

बल्लेबाज ने भारत के लिए तीन टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीन मैचों में 19.33 की औसत से 46 के सर्वश्रेष्ठ के साथ 58 रन बनाए हैं।

गिल वनडे में वर्ष 2023 में छह पारियों में 113.40 की औसत से 567 रन बनाए हैं। इस साल उनके नाम तीन वनडे शतक और एक अर्धशतक है, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 है।

इस मैच में, 23 वर्षीय गिल तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। गिल ने कीवी के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के तीन मैचों में 180 की औसत से 360 रन बनाए।इस श्रृंखला में उनके दो शतक हैं, जिसमें 208 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

इससे पहले विराट कोहली ने एक वनडे सीरीज में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 283 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और 166 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी शामिल था।

गिल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 360 रन बनाए थे, उन्होंने प्रत्येक मैच में एक शतक लगाया था।

मैच की बात करें तो भारत ने ओपनर शुभमन गिल (112) और रोहित (101) के बेहतरीन पारियों की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट पर 385 रन बनाए हैं।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हिट मशीन और ट्रेंडिंग स्टार जैसे नामों से जाने जाने वाले सुपरस्टार अभिनेता खेसारी लाल यादव जल्द ही बड़े पर्दे पर पागल का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। खेसारी लाल यादव के फिल्मी करियर में यह पहली बार होगा, जब वह एक पागल के किरदार को बड़े पर्दे पर जी रहे होंगे। उनके फैंस उन्हें उनकी अपकमिंग फिल्म फरिश्ता में इस नए रूप में देख सकेंगे। इस फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हो गया है जिसे देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि खेसारी लाल यादव की जिंदगी का सबसे अलग और अनोखा किरदार होने वाला है। फिल्म का फर्स्ट लुक मुंबई में एक समारोह के दौरान आउट कर दिया गया है। इस फिल्म के निर्देशक लालबाबू पंडित हैं जिनके साथ मिलकर खेसारी लाल यादव ने कई हिट फिल्में दी हैं। फिल्म के निर्माता एसएस रेड्डी हैं।

इससे पहले हम आपको बता दें कि फिल्म का फर्स्ट लुक आउट होने के बाद खेसारी लाल यादव बेहद एक्साइटेड नजर आए और उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फरिश्ते एक अलग ही मूवी बनी है और इसमें मेरा लुक काफी अलग है। फिल्म की कहानी भी शानदार है, जिसके आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि कोई भी जॉब फिल्म देखने थिएटर में जाएगा, तो वह निराश नहीं होगा। फिल्म मैं आपको एक अलग ही एक्ट देखने को मिलेगा। भोजपुरी फिल्म ”फरिश्ता” में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पागल का किरदार करना मेरे लिए बेहद आसान नहीं था। यह मेरे लिए बेहद टॉप जॉब था। इस किरदार को जीने के लिए खूब मेहनत किया। आप यकीन नहीं करेंगे 22 दिनों तक मैंने नहाया भी नहीं था। इस कैरेक्टर को जीवंत बनाने के लिए मैं खुद को उस स्थिति में पहुंचा दिया था वहां से फिर लौटना भी मेरे लिए आसान नहीं रहा। उन्होंने कहा कि सबसे मुश्किल तो तब होता है जब जो चीज आपको आती है और उसे अपने किरदार के अनुसार जीने के लिए देखना होता है कि वह आपको नहीं आती है।

https://youtu.be/ntmEF1KcDSo

खेसारी ने कहा कि फरिश्ता की शूटिंग लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन पर हुई है। खेसारी ने दर्शकों से अपनी फिल्म को देखने का आग्रह करते हुए कहा कि जब भी हम कोई अच्छी फिल्म बनाते हैं कोई अच्छा काम करते हैं तो आप हमें प्यार और आशीर्वाद इतना दें कि हम ऐसा काम आगे भी करते रहे। फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ साउथ की अदाकारा मेघाश्री नजर आने वाली हैं जिनको लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा कि मेघाश्री अपने काम को लेकर बेहद संजीदा रहती हैं। वे अपने काम को लेकर पंक्चुअल भी रहती हैं अगर मुझे सेट पर 7 बजे आना होता था तो वह भी उस टाइम पर आने से हिचकती नहीं। उनकी भाषा भोजपुरी नहीं है लेकिन वह इतनी मेहनती हैं कि अपने किरदार को बखूबी याद कर लेती हैं। उनकी मम्मी भी उनका सेट पर खूब ख्याल रखती हैं।

आपको बता दें कि गंगोत्री स्टूडियो की बैनर से बनी फिल्म ‘फरिश्ते’ के निर्माता एसएस रेड्डी हैं। निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं। लेखक अरविंद तिवारी, हैं। डीओपी आर आर प्रिंस हैं. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी और अरविंद तिवारी, संगीत कृष्णा बेदर्दी, एक्शन दिलीप यादव का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला (हंगामा मीडिया ग्रुप) हैं। आर्ट रविन्द्र गुप्ता जी हैं। इस फ़िल्म में खेसारीलाल यादव के साथ मेघा श्री,पूजा गांगुली, अमित शुक्ला, श्रद्धा नवल, खुसबु यादव, प्रकाश जैश, रिंकू भारती और सोनू पांडेय है।

गया: मोहड़ा प्रखंड के दरियापुर पंचायत के अंतर्गत किशुनपुरा टोला पहाड़ पर रविवार की देर रात हुई मौब लीचिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। दूसरा घायल मगध मेडिकल मे इलाजरत था। जहां उसकी भी मौत मंगलवार को हो गई।मृतक हरेकृष्ण कुमार उर्फ़ भुलेटन कुमार उर्फ़ पंडित के पत्नी अनीता देवी ने अतरी थाने में पांच नामजद एवं 10 अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है।

नीमचक बथानी डीएसपी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि किशनपुरा मामले में ग्रामीणों के द्वारा पीटे जाने के बाद दोनों की मौत हो गई है। जिसमें मृतक हरे कृष्ण कुमार उर्फ भूलेटन कुमार उर्फ पंडित के पत्नी के द्वारा आवेदन थाने में दिया गया है वहीं नवलेश कुमार को मगध मेडिकल में इलाज के दौरान डॉक्टर मृत घोषित किया,दोनों की मौत हो गई है ।मृतक नवलेश कुमार के परीजनों के द्वारा किसी भी प्रकार आवेदन नही मिला है। नवलेश नवादा जिला के नारदीगंज थाना नानपुर गांव के निवासी है।

अतरी थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि हत्या से संबंधित अनीता देवी ने जो आवेदन दिया है। उसमें 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त जागरूप मांझी, छोटे लाल मांझी, सोनू शर्मा, राजेंद्र कुमार, यह सभी अभियुक्त गया जिला अतरी थाना किसुनपुरा के निवासी हैं। वही छोटू मांझी नवादा जिला हिसुआ थाना भदसेनी गाँव के निवासी हैं इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वही अन्य 10 अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी किया गया हैं। बहुत जल्द लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।

बेगूसराय: अजमेर में होने वाले उर्स में शामिल लोगों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा बरौनी से अजमेर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा उर्स के अवसर पर लोगों की सुविधा के लिए समस्तीपुर मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते बरौनी और अजमेर के बीच गाड़ी संख्या-05285/05286 बरौनी-अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल ट्रेन (एक ट्रिप) चलाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या-05285 बरौनी-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन बरौनी जंक्शन से 26 जनवरी को सुबह 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.30 (शाम 5:30) बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या-05286 अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी को अजमेर से सुबह 08.45 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 (रात 9:15) बजे बरौनी पहुंचेगी।

बरौनी एवं अजमेर के बीच अप एवं डाउन में यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर छपरा, बलिया, फेफना, रसड़ा, इन्दरा, मऊ, मोहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर खोरासन रोड़, शाहगंज, अयोध्या कैंट, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, टुंडला, आगरा फोर्ट, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, किशनगढ़ एवं मदार जंक्शन पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन, स्लीपर क्लास के 15, अनारक्षित क्लास के दो एवं एसएलआर के दो कोच लगाए जाएंगे।

मधुबनी, 24 जनवरी। जिला में राजनगर प्रखंड के नरकटिया चौक प्रांगण में मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा अनावरण किया गया।जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयन्ती कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के मंच पर जिला के भाजपा के कई कद्दावर वर्तमान व पूर्व वरिष्ठ माननीय अनुपस्थित बताया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर दीप प्रज्वलित कर हुआ।

अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ से आमजन वंचित हो रहे हैं।महागठबंधन सरकार की मंत्रियों का बेलगाम हास्यास्पद भाषण जनता को चुभ रही है। शिक्षामंत्री का रामचरितमानस पर दिया गया वक्तव्य काफी निन्दनीय है। फिर भी सरकार चुप्पी साध ली है।

इस कार्यक्रम में भाग लिया।पूर्व मंत्री डॉ रामप्रीत पासवान, पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा जिला अध्यक्ष शंकर झा पूर्व एमएलसी बालेश्वर सिंह भारती, विधायक नीतीश मिश्रा, पूर्व सांसद वीरेन्द्र चौधरी,विधायक अरुण शंकर प्रसाद ,पूर्व विधायक रामदेव महतो ने ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किया। अशोक सहनी, मृत्युंजय झा, रणधीर खन्ना, झंझारपुर जिला अध्यक्ष राघव झा, मंगल बिहारी कामत, सुलेखा देवी , रविंद्र ठाकुर, गोपाल धीरसरिया, अमरनाथ प्रसाद, किरण झा, संजय राम, पावस पासवान ने सम्मिलित रूप से प्रदेश अध्यक्ष डा जयसवाल का स्वागत किया। मृत्युंजय कुमार कुंदन के संचालन में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला के भाजपाई की खासे उपस्थिति रही। प्रदेश अध्यक्ष को मखाना का माला अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया।A valid URL was not provided.

पटना: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में पॉवर सेंटर में खींचतान बढ़ गई है। एक तरफ राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तो दूसरी तरफ संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि महागठबंधन में जाने से पहले जदयू के कुछ नेताओं ने राजद के साथ डील की थी।नीतीश कुमार को लगातार कमजोर किया जा रहा है। मुझे नीतीश बुलाएं। मैं सब कुछ साफ कर दूंगा। मुख्यमंत्री अभी भी संभल जाए।

कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उपेंद्र कुशवाहा को जदयू के तरफ से आयोजित कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। इस पर कर्पूरी ठाकुर का नाम लेकर उपेंद्र कुशवाहा जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की चाहत थी उनका अभियान चलते रहे। उनके बाद ये जिम्मेदारी लालू यादव पर आई। फिर नीतीश कुमार पर आई।

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन में जाने के पहले डील हुई है। क्या डील हुई है ? किसने ये डील की है? नीतीश कुमार के ऊपर हमले हो रहे हैं और उन्हें कमजोर करने की कोशिश हो रही है। जब मैंने आवाज उठाई तो मेरे ऊपर प्रहार किया जा रहा है। मेरे पीछे लोग पड़े है। उपेंद्र कुशवाहा का दर्द भी छलका। उन्होंने कहा कि मुझे आज कर्पूरी ठाकुर में और कल महाराणा प्रताप के कार्यक्रम में मुझे नहीं बुलाया गया।

इस बाबत जब नीतीश से सवाल किये गए तो उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के बारे में हमसे कुछ मत पूछिए। जो उनके मन में आए वह बोलते रहते हैं। उनको बोलने के लिए छोड़ दीजिए। उनकी बात पर पार्टी का कोई भी आदमी कुछ नहीं बोलेगा।A valid URL was not provided.

नई दिल्ली, 24 जनवरी (एजेंसी )। राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजे गए 11 बच्चे मंगलवार को प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे। इस मौके पर केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहीं। स्मृति ईरानी ने सभी विजेता बच्चों के साथ प्रधानमंत्री संग्रहालय को देखा और उनसे संवाद किया। इस मौके पर बच्चों ने अपने हुनर और संग्रहालय के बारे में भी बातें की। इसके साथ विजेता बच्चे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात को लेकर भी खासा उत्साहित दिखे।

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सोमवार को देश के 11 बच्चों को राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा है । इन बच्चों के साथ इनके अभिभावकों ने प्रधानमंत्री संग्रहालय आ कर भारत की सांस्कृतिक विरासत को प्रत्यक्ष रूप से देख पाए हैं। इन बच्चों ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी सेल्फी ली है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की रुचि हिन्दुस्तान की न्यूक्लियर मिशन में रही है, इस आनंद के माहौल में उम्मीद प्रतिस्थापित हुई है कि प्रधानमंत्री नवभारत के निर्माण की सबसे अहम कमान बच्चों के हाथ में दी है।

– तीन माह तक चलने वाले इस द्विवार्षिक अभ्यास में होगी हथियारों से प्रत्यक्ष फायरिंग
– युद्ध संचालन के विभिन्न पहलुओं को शामिल करके बंदरगाह और समुद्र चरण होंगे

नई दिल्ली, 24 जनवरी (एजेंसी )। भारतीय नौसेना के प्रमुख समुद्री अभ्यास ‘ट्रोपेक्स’ हिंद महासागर क्षेत्र में शुरू हुआ है। तीन माह तक चलने वाले इस द्विवार्षिक अभ्यास में न सिर्फ भारतीय नौसेना की सभी इकाइयां भाग ले रही हैं, बल्कि इसमें भारतीय थल सेना, भारतीय वायु सेना और तटरक्षक बल से जुड़े हथियार, जहाज और विमानों की भी भागीदारी है। अभ्यास के दौरान हथियारों से प्रत्यक्ष फायरिंग सहित युद्ध संचालन के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया जा रहा है।

नौसेना प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि हिंद महासागर क्षेत्र में 23 जनवरी से शुरू हुआ ‘ट्रोपेक्स’ युद्धाभ्यास 23 मार्च यानी तीन महीने तक चलेगा। इस अभ्यास के हिस्से के रूप में ऑपरेशनल लॉजिस्टिक्स और अन्य सेवाओं के साथ नौसेना के संचालन की अवधारणा को मान्य करने के लिए विध्वंसकों, युद्धपोतों, कार्वेट के साथ-साथ पनडुब्बियों और विमानों सहित भारतीय नौसेना की सतह पर स्थित सभी लड़ाकू इकाइयों को जटिल समुद्री परिचालन तैनाती से गुजारा जाता है। यह अभ्यास हथियारों से प्रत्यक्ष फायरिंग सहित युद्ध संचालन के विभिन्न पहलुओं को शामिल करते हुए बंदरगाह और समुद्र के विभिन्न चरणों में होगा।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में कार्यक्षेत्र और जटिलता में वृद्धि होने के बाद यह अभ्यास बहु-खतरे वाले वातावरण में काम करने के लिए भारतीय नौसेना के संयुक्त बेड़े के लड़ाकू तैयारी का परीक्षण करने का मौका देगा। यह समुद्री अभ्यास भारतीय थल सेना, भारतीय वायु सेना और तटरक्षक बल के साथ संचालन स्तर के आदान-प्रदान की सुविधा देगा, जिससे जटिल वातावरण में संयुक्त अभियान को और मजबूती मिलेगी।

– पांच दिवसीय प्रदर्शनी की थीम ‘द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज’ रखी गई
– येलहंका वायु सेना स्टेशन के लगभग 35 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में होगा एयरो शो

नई दिल्ली, 24 जनवरी (एजेंसी )। एशिया की सबसे बड़ी हथियारों की प्रदर्शनी ‘एयरो इंडिया’ के लिए अब तक हुईं तैयारियों की समीक्षा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को नई दिल्ली में शीर्ष समिति की बैठक के दौरान की। बैठक में रक्षा मंत्री को एयरो शो के 14वें संस्करण के इंतजामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कर्नाटक के येलहंका वायु सेना स्टेशन में 13-17 फरवरी के बीच होने वाले ‘एयरो इंडिया’ के लिए राजनाथ सिंह ने सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एयरो इंडिया-2023 केवल एक कार्यक्रम नहीं होगा, बल्कि इसमें रक्षा एवं एयरोस्पेस क्षेत्र की बढ़ती ताकत और एक मजबूत व आत्मनिर्भर ‘नए भारत’ के उदय का प्रदर्शन भी होगा। इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी की थीम ‘द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज’ है। कर्नाटक के येलहंका स्थित वायु सेना स्टेशन के लगभग 35 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में यह अब तक का सबसे बड़ा एयरो शो होगा।

इस रक्षा प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए अब तक 731 प्रदर्शकों ने पंजीकरण कराया है। इसके प्रमुख आयोजनों में ‘रक्षा में संवर्द्धित जुड़ाव के माध्यम से साझी समृद्धि’ विषयवस्तु के साथ रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन और एक सीईओ गोलमेज बैठक शामिल हैं। इसके अलावा मंथन स्टार्ट-अप कार्यक्रम और बंधन समारोह के दौरान समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। पांचों दिन शानदार एयरशो का प्रदर्शन इस कार्यक्रम का हिस्सा होगा। इन समारोहों को स्वदेशी हथियारों और उपकरणों के जरिये रक्षा निर्यात बढ़ाने पर ध्यान देने के लिए फोकस किया गया है।

रक्षा मंत्री ने बताया कि भारतीय रक्षा उद्योग परिवर्तनकारी दौर से गुजर रहा है और निजी क्षेत्र की सक्रिय भागीदारी उस बदलाव का सबसे बड़ा हिस्सा है। उन्होंने कहा कि न केवल निजी क्षेत्र, बल्कि अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान और शिक्षाविद् भी सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। एयरो इंडिया सभी हितधारकों को संयुक्त रूप से रक्षा व एयरोस्पेस क्षेत्र को मजबूत करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के लिए एक मंच प्रदान करने का माध्यम है। उन्होंने जोर देकर कहा कि एयरो इंडिया का उद्देश्य अन्य देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करना भी है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम कर्नाटक को विमानन और एयरोस्पेस उद्योग के लिहाज से बढ़ावा देगा। रक्षा मंत्री ने कर्नाटक को देश के आर्थिक विकास में योगदान देने वाले अग्रणी राज्यों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि यह राज्य अपनी कुशल जनशक्ति और मजबूत रक्षा निर्माण इकोसिस्टम के लिए जाना जाता है। यह घरेलू और बहुराष्ट्रीय रक्षा व विमानन कंपनियों के लिए विनिर्माण और अनुसंधान व विकास गतिविधियों के लिए एक पसंदीदा केंद्र है।

बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और राज्य सरकार के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। इसमें सैन्य बलों के प्रमुख (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, वायु सेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल वीआर चौधरी, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, रक्षा सचिव गिरिधर अरामने और रक्षा मंत्रालय के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नई दिल्ली, 24 जनवरी (एजेंसी )। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचे। अपने दूसरे राजकीय दौरे पर आ रहे राष्ट्रपति सीसी 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि भी होंगे। वे कल प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने उनके आगमन पर ट्वीट कर कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी अपनी तीसरी भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। विदेश राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने राष्ट्रपति का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा लंबे समय से चली आ रही दोनों देशों की दोस्ती को और मजबूत करेगी।

विदेश मंत्रालय के अनुसार कल सुबह पहले राष्ट्रपति सीसी का राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक स्वागत किया जाएगा। यहां विदेश मंत्री एस जयशंकर उनसे मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

दोपहर में राष्ट्रपति सीसी हैदराबाद हाउस में आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। इस दौरान समझौते साझा किए जाएंगे और प्रेस वक्तव्य होगा। शाम को वे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। गुरुवार को मेहमान नेता गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उसी शाम उनके सम्मान में एक राजकीय भोज की मेजबानी करेंगी। शाम को उपराष्ट्रपति का मेहमान नेता से मिलने का कार्यक्रम है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रपति सीसी के साथ पांच मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा। गणतंत्र दिवस परेड में मिस्र की सेना का एक सैन्य दल भी भाग लेगा। राष्ट्रपति एक व्यावसायिक कार्यक्रम में भारतीय व्यापार समुदाय के साथ बातचीत भी करेंगे।

उल्लेखनीय है कि भारत और मिस्र इस वर्ष राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष मना रहे है। यह पहली बार है कि मिस्र के राष्ट्रपति को हमारे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। 2022-23 में भारत की जी-20 की अध्यक्षता के दौरान मिस्र को भी ‘अतिथि देश’ के रूप में आमंत्रित किया गया है।A valid URL was not provided.

-भविष्य में अंतरिक्ष यानों का ईंधन मीथेन गैस पर भी काम जारी : इसरो चेयरमैन

भोपाल, 24 जनवरी (एजेंसी )। इसरो के चेयरमैन एवं अंतरिक्ष विज्ञान विभाग के सचिव डॉ. एस. सोमनाथ ने उम्मीद जताई है कि भारत बहुत जल्द अंतरिक्ष पर्यटन में बड़ी छलांग लगाएगा। उन्होंने कहा कि दुनिया के कुछ बड़े देशों में अंतरिक्ष पर्यटन का दौर आरंभ हो चुका है। भारत ने अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में अपनी ही धरती से स्वदेशी रॉकेटों के जरिये अन्य देशों के उपग्रहों को अंतरिक्ष में विदा करने के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त कर ली है और अंतरिक्ष पर्यटन की शुरूआत होने वाली है। उन्होंने इसी वर्ष गगन यान को अंतरिक्ष में भेजे जाने की जानकारी भी दी।

डॉ. एस. सोमनाथ भोपाल में आयोजित चार दिवसीय भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के चौथे दिन मंगलवार को फेस-टू-फेस विथ न्यू फ्रंटियर्स इन साइंस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने व्याख्यान के दौरान अनेक उपलब्धियाँ गिनाई। वे ‘अंतरिक्ष के अग्रवर्ती क्षेत्र में तकनीकी प्रगति के साथ अमृतकाल की ओर अग्रसर’ विषय पर व्याख्यान दे रहे थे। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष टूरिज्म के लिए टूरिज्म व्हीकल का निर्माण किया जा रहा है। यह वाहन निजी कंपनियों की सहायता से बनाया जा रहा है। अंतरिक्ष में यात्रा का आनन्द लेने के लिए 6 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ेंगे।

डॉ. सोमनाथ ने कहा कि भविष्य में अंतरिक्ष यानों को भेजने के लिए मीथेन गैस का ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जायेगा और इसके लिए नये इंजनों का निर्माण किया जा रहा है। चन्द्रमा और मंगल पर भेजे जाने वाले यानों में भी मीथेन का उपयोग किया जायेगा। दरअसल यह भविष्य का ईंधन है,जिसका इस्तेमाल कई तरह से लाभकारी रहेगा।

डॉ. सोमनाथ ने भारत के अंतरिक्ष विज्ञान कार्यक्रम की क्रमिक विकास यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान में हुई रिसर्च का उद्देश्य मानव समाज की भलाई रहा है। जियो स्पेशियल ई-गवर्नेंस के अंतर्गत अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम शुरू किये गये हैं। उन्होंने बताया कि गगन यान इसी वर्ष अंतरिक्ष में भेजा जायेगा। अंतरिक्ष विज्ञान के रणनीतिक उपयोगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में युद्ध कम्प्यूटर नियंत्रित होगा। डॉ. सोमनाथ ने कहा कि साइंस मिशन में कई परियोजनाओं को सम्मिलित किया गया है।

डॉ. सोमनाथ ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को साकार करने और अमृत काल को ध्यान में रखकर आगामी 25 वर्षों का स्पेस साइंस का रोडमैप तैयार कर लिया गया है। कार्यक्रम का समन्वय आरजीपीवी के कुलपति डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने किया। विशिष्ट अतिथि आईआईटी, इंदौर के निदेशक प्रो. सुहास जोशी थे। व्याख्यान को सुनने के लिए बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।