बेगूसराय: रंगों के पर्व होली के अवसर पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और झारखंड में रह रहे लोगों को अपने घर बिहार आने-जाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि यात्री सुविधा हमारी पहली प्राथमिकता है और इसी के मद्देनजर लगातार होली स्पेशल ट्रेन चलाए जा रहे हैं। इनमें से सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में दी जा चुकी है। इसके बाद अब नौ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।

04062 दिल्ली-बरौनी आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस तीन एवं दस मार्च को दिल्ली से 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 02.40 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या- 04061 बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चार एवं 11 मार्च को बरौनी से 04.45 बजे खुलकर उसी दिन 23.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन में अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय), बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रूकेगी।

04412 आनंद विहार-सहरसा विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दो, छह एवं नौ मार्च को आनंद विहार से 11.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में 04411 सहरसा-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस तीन, सात एवं दस मार्च को सहरसा से 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन में हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी।

04064 आनंद विहार-जोगबनी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चार एवं 11 मार्च को आनंद विहार से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 22.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या- 04063 जोगबनी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस छह एवं 13 मार्च को जोगबनी से 01.20 बजे खुलकर अगले दिन 11.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन में मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, पूर्णिया जंक्शन, अररिया, फारबिसगंज एवं जोगबनी स्टेशनों पर रूकेगी।

04060 आनंद विहार-जयनगर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस तीन, सात एवं दस मार्च को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में 04059 जयनगर- आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चार, आठ एवं 11 मार्च को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय), बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी स्टेशनों पर रूकेगी।

04048 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस छह एवं आठ मार्च को आनंद विहार से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में 04047 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस सात एवं नौ मार्च को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, लखनऊ, चंदौसी, मुरादाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।

04070 आनंद विहार-सीतामढ़ी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चार, सात एवं 11 मार्च को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर उसी दिन 21.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में 04069 सीतामढ़ी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पांच, आठ एवं 12 मार्च को सीतामढ़ी से 00.15 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज एवं रक्सौल स्टेशनों पर रूकेगी।

04068 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दो, छह एवं नौ मार्च को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 04067 दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस तीन, सात एवं दस मार्च को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल एवं सीतामढ़ी स्टेशनों पर रूकेगी।

04066 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल चार एवं छह मार्च को दिल्ली से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 16.00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 04065 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल पांच एवं सात मार्च को पटना से 17.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। अप एवं डाउन में यह ट्रेन दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय), वाराणसी, बनारस, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी।

03317 धनबाद-सीतामढ़ी एक्सप्रेस स्पेशल नौ से 20 मार्च तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार एवं गुरूवार को धनबाद से 18.20 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में 03318 सीतामढ़ी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल दस से 21 मार्च तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को सीतामढ़ी से 09.30 बजे खुलकर उसी दिन 21.30 बजे धनबाद पहुंचेगी। यह स्पेशल अप एवं डाउन में जनकपुर, कमतौल, दरभंगा, लहेरियासराय, बछवाड़ा, बरौनी जंक्शन, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, बराकर स्टेशनों पर रूकेगी।

Chhapra : छपरा हवाई अड्डा को विकसित करने के लिए करोड़ों रुपए की कार्य योजना बनाई गई है. हवाई अड्डा की कुल जमीन 42 एकड़ है. कार्य शुरू करने से पहले अतिक्रमण अतिक्रमण को अभिलंब हटाने की दिशा में जिला अधिकारी राजेश मीणा ने पहल शुरू कर दी है. विकास कार्यों से जुड़े विभागों के पदाधिकारियों व भवन प्रमंडल, पथ प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति पश्चिम के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर अपने अपने दायित्वों का निर्वाहन विकास कार्यों के लिए करने का निर्देश दिया गया है. सदर सिओ तथा गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्ठा को अतिक्रमण हटाने तथा हवाई अड्डा की सुरक्षा के मद्देनजर 24 घंटा गृह रक्षकों की तैनाती का निर्देश दिया गया है.

जिलाधिकारी के कड़े रुख के बाद सदर एसडीओ डीएसएलआर सदर तहसील द्वारा शीघ्र ही हवाई अड्डे की जमीन की मापी कराकर अवैध अतिक्रमण हटाने की तैयारी की जा रही है जिससे परिसर की घेराबंदी की जा सके. छपरा हवाई अड्डा परिसर की घेराबंदी, चारदीवारी के ऊपर कटीले तार लगाए जाने, परिसर स्थित गेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार, गार्डरूम का निर्माण, रनवे का जीर्णोद्धार, रनवे लाइट सिस्टम की स्थापना, हवाई अड्डा के बाहर लाइटिंग के लिए ही विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश देकर 1 सप्ताह के अंदर प्राक्कलन तैयार करके भेजने का निर्देश दिया गया है.

महाशिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन का एक महान पर्व है. फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष को यह पर्व मनाया जाता है. इस दिन भोलेनाथ के भक्त मंदिर में शिव लिंग पर पूजा करते है।  पूजन में बेलपत्र, फूलमाला, धतुर चढ़ाकर भगवान शिव को पूजन करते है तथा रात्रि में जागरण करते है.

इस दिन पूजन करने पर सभी मोनोरथ पूर्ण होते है। इस दिन विशेष सामग्री से अभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते है। इस दिन भगवान शिव के भक्त उपवास करते है।

इस दिन भोलेनाथ तथा माता पार्वती का विवाह हुआ था। इसका वर्णन गरुड़ पुराण, शिवपुराण, अग्निपुराण में व्याख्या मिलता है। जिनके विवाह होने में परेशानी हो रही हो इस दिन शिव अभिषेक करे।

इस शिवरात्रि में बन रहा है दुर्लभ संयोग

इस दिन शनिवार है जिसे शनि प्रदोष भी है।  प्रदोष व्रत पुत्र प्राप्ति के लिए किया जाता है। शनि प्रदोष करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।   ज्योतिष शास्त्र में इस तिथि को अत्यंत ही शुभ बताया गया है।  महाशिरात्रि के समय सूर्य उतरायण हो चुके होते है चतुर्दशी तिथि को चंद्रमा कमजोर स्थिति में आ जाते है।  भगवान शिव चन्द्रमा को अपने मस्तक पर धारण किये है। जिनके कुंडली में चंद्रमा कमजोर है, कालसर्प दोष है वह इस दिन भगवान शिव का पूजन करे सभी दोष दूर होंगे एवं आपको शक्ति मिलेगी। 

कब है महाशिवरात्रि तथा शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुशार महाशिवरात्रि का व्रत 18 फ़रवरी 2023 दिन शनिवार को मनाई जाएगी
निशिता काल पूजा समय:  रात्रि 11:38 से 12 :28 सुबह 19 फरवरी तक
पारण: 19 फ़रवरी 2023 सुबह 6 :22 के बाद

पूजा विधि :
सूर्योदय के पहले उठ जाये स्न्नान करने के बाद साफ स्वच्छ कपड़ा पहने
पूजा स्थल का सफाई करे तथा गंगाजल छिड़के 
लोटे में दूध या पानी भरकर उसमे बेलपत्र, धतुरा, फूल चावल डालकर भगवान शिव को चढ़ाये
शिवपंचाक्षर मंत्र ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करे। 

पौराणिक कथा :
माता पार्वती ने शिव को पति के रूप में पाने के लिए घनघोर तपस्या की थी उसके बाद इस दिन विवाह हुआ । यही कारण है कि इस दिन को महत्वपूर्ण तथा पवित्र माना जाता है। 

Chhapra: असामाजिक तत्वों ने पुलिस जवान को चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर मोहल्ला की है. घायल पुलिसकर्मी अजीत कुमार राय मधुबनी जिले में तैनात हैं और अपने घर आए हुए थे. घायलावस्था में उन्हें सादर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि वह अपने ब्रह्मपुर आवास से कहीं जा रहे थे. इसी बीच असामाजिक तत्वों ने उनपर हमला कर दिया. जख्मी हालत में परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. कुछ लोग इसे भूमि विवाद से जोड़ कर देख रहे हैं.

-ओवरब्रिज लाइट के लिए ईईएसएल कंपनी को तुरंत 5 लाख निर्गत करने का निर्देश
-बोले विधायक कार्य करने की मंशा हो तो कम संसाधन कोई मसला नहीं
-पिछले बोर्ड की 777 चयनित योजना में टेंडर हुए150 का काम तुरंत शुरू करने को कहा.
-मछली बाजार हेतु भूमि आवंटन कर पहल करके शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश

Chhapra: नगर निगम के नगर आयुक्त संजय उपाध्याय के साथ उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक करके कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर जानकारी ली और उचित निर्देश दिया.

इस दौरान विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर साढा ओवरब्रिज की लाइट जलाई गई थी लेकिन कुछ ही दिनों के बाद वह फिर से बंद हो गई तकनीकी दूरियों को दूर करने के लिए पिछली बैठक में बिजली विभाग को निर्देशित किया गया. जिसके बाद उन्होंने अपना काम पूर्ण कर दिया है लेकिन ईएसएसएल कंपनी की लापरवाही से अभी तक लाइट नहीं जल पाई है.

विधायक ने नगर आयुक्त को पत्र के माध्यम से जो भी राशि कंपनी ने कार्य के लिए मांग की है उस 5 लाख की राशि को तुरंत आवंटित करने का निर्देश दिया.इस दौरान ईईएसएल कंपनी के अधिकारियों से विधायक ने दूरभाष पर बात की और कहा कि राशि आवंटित होते ही इस प्रकार से कार्य करें कि आने वाले दिन में उसकी समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाए.

कई फोटोग्राफ के माध्यम से शहर के अलग-अलग भागों की दुर्दशा को विधायक ने नगर आयुक्त को दिखाया और पूछा कि वार्ड 3, 11, 43, 44, 45, 33, 34, 35 की समस्या तो अखबारों में भी छप रही है लेकिन नगर नगर निगम आखिर क्या काम करा रहा है की समस्या बनी रह रही है, उन्होंने सिटी मैनेजर से कहा कि अगर जो भी समस्या आ रही है उसका त्वरित निवारण नहीं होगा तो मजबूरन मुझे अब पत्र के माध्यम से बड़ी अधिकारियों को लिखना पड़ेगा.

इस दौरान विधायक ने कहा कि जो भी पिछले बोर्ड में 777 योजनाओं में से 150 का चयन हुआ है उस पर शीघ्र कार्य शुरू कराएं.विधायक ने बताया कि मछली बाजार हेतु भूखंड चयन जो हुआ है मत्स्य विभाग को भेजे गए पत्र की प्रति मुझे भेजें ताकि आगे इस पर कार्य कराया जा सके. हाथी पुलिस लाइन, शाह बनवारीलाल पोखरा शिल्पी पोखरा समेत अन्य जगहों पर प्रस्तावित प्राकृतिक जल स्रोत के निर्माण की रुपरेखा को धरातल पर लाने हेतु तुरंत उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

सफाई एजेंसी के द्वारा बेतरतीब तरीके से शाम के समय व्यापार के टाइम जो भी झाड़ू लगाने का काम किया जा रहा है उसको एक समय देखकर ठीक करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया.विधायक ने कहा कि अगर कम संसाधन हो सफाई की काम करने की मंशा हो तो उसे अच्छे तरीके से किया जा सकता है इसका अधिकारी विशेष ध्यान रखें.

आमजन की शिकायत अगर कहीं सफाई की आ रही है तो वहां सफाई कराए जो भी विस्तृत समस्या होगी उसको दूर किया जाएगा. कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विधायक ने जानकारी भी ली और एक उसका विस्तृत रिपोर्ट 7 दिनों के अंदर देने के लिए कहा.

-फिजी के प्रधानमंत्री और भारतीय विदेश मंत्री ने किये समझौते पर हस्ताक्षर
-भारत और चीन के साथ पुरानी साझेदारी जारी रखने का फिजी ने किया एलान

सुवा: भारत और फिजी के बीच वीजा में छूट देने पर सहमति बनी है। फिजी में 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में शिरकत करने गए भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका ने इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के साथ दोनों देशों का सहयोग और बढ़ाने की बात कही।

फिजी के प्रधानमंत्री के साथ समझौते पर हस्ताक्षर के बाद दोनों देशों के बीच वीजा में छूट की राह खुल गई। इस समझौते के तहत दोनों देशों के उन नागरिकों को वीजा लेने में छूट दी जाएगी, जिनके पास डिप्लोमेटिक और काम संबंधी पासपोर्ट है। इससे फिजी जाने वाले भारतीयों की तादाद में इजाफा हो सकता है। यह समझौता दोनों देशों के नागरिकों के बीच पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।

समझौते के बाद भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और फिजी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक तौर पर बेहद करीबी देश हैं। भारत और फिजी के लोगों का लोगों से संबंध है और दोनों देशों के बीच संबंध काफी पुराने भी हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि जैसे राष्ट्र निर्माण वाले क्षेत्रों में फिजी की मदद करना भारत के लिए खुशी की बात है। भारत ने फिजी के गन्ना उद्योग में काम किया है। अब भारत की ओर से अक्षय ऊर्जा और छोटे और मध्यम उद्योगों को आईटी सपोर्ट मुहैया कराने पर भी विचार किया जा रहा है। फिजी प्राकृतिक आपदाओं के लिए संवेदनशील इलाका है और भारत हमेशा फिजी के मुश्किल समय में उसके साथ खड़ा रहा है। कोरोना जैसे समय में भारत ने फिजी की मदद की और वैक्सीन मैत्री के तहत फिजी को एक लाख वैक्सीन की डोज भेजी गई थी।

फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार की 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन का फिजी में सह-आयोजन करने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से फिजी का खास दोस्त और विश्वसनीय सहयोगी रहा है। दोनों देशों ने मजबूत साझेदारी विकसित की है, जिसमें राष्ट्र निर्माण के सभी क्षेत्र शामिल हैं। भारत हमेशा जरूरत के वक्त फिजी के साथ खड़ा रहा है। फिजी सौभाग्यशाली हैं कि कोरोना महामारी संकट के दौरान भारत ने वैक्सीन की मदद दी। फिजी के प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ हुई सकारात्मक बातचीत से दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा।

प्रशांत महासागर क्षेत्र के विकास के लिए भारत के समर्पण की तारीफ करते हुए फिजी के प्रधानमंत्री ने भारत सरकार को सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। चीन के साथ सहयोग पर फिजी के प्रधानमंत्री ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमारे पास हमारे पुराने दोस्त हैं और हमें नए दोस्तों की जरूरत नहीं है। भारत और चीन के साथ हमारे पुराने संबंध रहे हैं और हम इस साझेदारी को आगे भी जारी रखेंगे।

बाद में भारतीय विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने फिजी के राष्ट्रपति आर. विलियम कटोनिवेरे के साथ फिजी के स्टेट हाउस के सौर ऊर्जाकरण का उद्घाटन किया। इसके तहत प्रमुख आवासों में सौर ऊर्जा प्रवाह सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल सोलर एलायंस का मजबूत सदस्य होने के कारण फिजी इस क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। दोनों नेताओं के बीच आपसी संबंधों को बढ़ाने पर बातचीत हुई।

आज का पंचांग
दिनाँक16/02/2023 दिन गुरुवार,फाल्गुन कृष्णपक्ष तिथि एकादशी,सुबह 02:49 उपरांत द्वादशी,नक्षत्र मूल,रात्रि 10 :53 उपरांत पूर्वाषाढ़,चन्द्र राशि धनु ,विक्रम संवत 2079सूर्योदय 06:24 सुबह,सूर्यास्त 05:43 संध्या,चंद्रोदय 03:48 सुबह (17 फ़रवरी ),चंद्रास्त 01:15 सुबह,लगन मकर 06:18 सुबह ,उपरांत कुम्भ लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया,शुभ 06:24 सुबह 07:49 सुबह रोग 07:49सुबह 09:14 सुबह,उद्देग09:14सुबह10:39 सुबह,चर 10:39 सुबह12:04 सुबह,लाभ 12:04 सुबह 01:29 दोपहर,अमृत 01:29 दोपहर 02:53 दोपहर काल 02:53दोपहर 04:18 शाम, शुभ 04:18 शाम 05:43 शाम,राहुकाल:सुबह 01:29 से 02:53 दोपहर,अभिजित मुहूर्त ,सुबह 11:41 से 12:26 दोपहर,दिशाशूल,दक्षिण

आज का राशिफल.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बेचैनी रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा।आज के दिन अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे और किसी के साथ लड़ाई-झगड़े में नहीं पड़े।
लकी नंबर
3
लकी कलर
गुलाबी
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। नौकरी में परिश्रम अधिक करना पड़ेगा लेकिन उसके अनुसार परिणाम नही मिलेगा जिससे निराशा हाथ लगेगी। घर में संतुलन स्थापित रहेगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
भूरा
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा।कोई काम जो इतने दिनों से अटका हुआ पड़ा हैं या हो नही पा रहा हैं उसका आज होगा।
लकी नंबर
8
लकी कलर
ग्रे
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा।नौकरी में बदलाव का मन बनेगा और आप इसके लिए तैयारी भी शुरू कर सकते है। घर में सभी आपको लेकर आशान्वित रहेंगे।
लकी नंबर
3
लकी कलर
महरून
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पुराना रोग उभर सकता है। दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता रहेगी। किसी बात से निराश होना पड़ सकता है और आपके विरोधी आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे। धैर्य से काम लेंगे तो स्थिति संभल जाएगी।
लकी नंबर
7
लकी कलर
आसमानी
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
जल्दबाजी न करें। कोई समस्या खड़ी हो सकती है। शरीर शिथिल हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।धन प्राप्ति के योग है। किसी का मार्गदर्शन मिल सकता हैं जो आगे चलकर बहुत काम आएगा। ज्यादा लंबा नहीं सोचे।
लकी नंबर
2
लकी कलर
संतरी
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
धनहानि संभव है, सावधानी रखें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। विवाद से बचें। राहु की दृष्टि आज आपके लिए अच्छी नहीं हैं और परिवार में कोई ना कोई परेशानी आती रहेगी। ऐसे में आपका ध्यान भी एक जगह नहीं टिकेगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
हरा
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। बात बढ़ सकती है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्‍थ्य की चिंता रहेगी। तनाव रहेगा।कार्यक्षेत्र में सुधार होगा और आपके अनुसार परिवर्तन देखने को मिलेगा। मन शांत रहेग
लकी नंबर
6
लकी कलर
श्वेत
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
शत्रु सक्रिय रहेंगे। शारीरिक कष्‍ट संभव है। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।रिश्तेदारों से संबंध मजबूत होंगे और किसी मामले में उनकी सहायता आपके बहुत काम आएगी। पुराने किसी मामले को लेकर विवाद चल रहा है तो वह भी सुलझ जाएगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
स्लेटी
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी। नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं होगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य करने में रुझान रहेगा। दिन की शुरुआत में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन आप डरेंगे नही। शाम होते-होते पुनः सब कुछ सामान्य हो जाएगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
केसरी
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पूजा-पाठ में मन लगेगा। किसी साधु-संत का आशीवार्द मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी।पारिवारिक जीवन में तालमेल बना रहेगा लेकिन आपका स्वास्थ्य असामान्य रह सकता है। शरीर ढीला रहेगा और आपका कोई काम करने का मन नही करेगा।
लकी नंबर
5
लकी कलर
नीला
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
घर में अतिथियों का आगम होगा। व्यय होगा। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में संतोष रहेगा।आज का दिन कुछ उतार-चढ़ाव वाला रह सकता हैं। कुछ अच्छी चीज़े होंगी तो कुछ बुरी बातो से भी दो-चार होना पड़ सकता हैं, इसलिये सतर्क रहे।
लकी नंबर
6
लकी कलर

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

बैंगलोर एयरो शो में लड़ाकू विमान राफेल पर रुडी ने दिखाई कलाबाजियां

Chhapra: सैन्य क्षेत्र में भारत की अद्भूत ताकत है राफेल जिसके दो बेड़े भारतीय वायु सेना में शामिल किये जा चुके है। इसकी ताकत जादूई है जिसनेे भारतीय वायुसेना को और मजबूती दी है। बेंगलूरू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एयरो शो में नई पीढ़ी की प्रथम पंक्ति के लड़ाकू विमान राफेल में उड़ान भरने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी ने उक्त बातें कही।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और सुदृढ़ व प्रखर नेतृत्व में भारत सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना में शामिल करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया जिसने सैन्य क्षेत्र में भारत की ताकत में अद्भूत ईजाफा हुआ। बता दें कि कॉमर्सियल पायलट सांसद रुडी यात्री विमान के कप्तान है और इसके पहले भी वर्ष 2017 में राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भर चुके है। इसके पूर्व उन्होंने सुखोई, ग्रीप्पेन लड़ाकू विमानों को भी उड़ाया है। दुनिया के पहले सांसद पायलट के रूप में रुडी का नाम लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है।

कोरोना-काल में कोविड-19 से संबंधित सामग्रियों को लेकर ढ़ाका से विशाल कार्गो विमान को अपने नेतृत्व में उड़ाकर नई दिल्ली लाने वाले सांसद रुडी मंगलवार को राफेल में उड़ान भरी। रुडी ने करीब 40 मिनट तक आसमान में राफेल के साथ कलाबाजियां दिखाते हुए युद्ध के समय होने वाले हर तरह का अभ्यास किया। एयरो शो में राफेल के अलावे अमेरिकी विमान एफ॰-35 सुखोई-57 एफ॰-16 आदि कई अत्याधुनिक लड़ाकू विमान आये थे।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार में कोई भी रक्षा उद्योग न लगने पर असंतोष व्यक्त करते हुए रुडी ने कहा कि कर्नाटक की सरकार विकास का महत्व समझती है इसलिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार के अनुमोदन पर मेक इन इण्डिया के तहत कई रक्षा उद्योग कर्नाटक में लग रहे है। यहीं दुनिया के सबसे बड़े हेलिकॉप्टर का कारखाना भी लग रहा है, कई लड़ाकू विमानों के पार्ट-पूर्जे का निर्माण बेंगलोर में हो रहा है वही दुर्भाग्य है कि बिहार में ऐसी कोई चर्चा ही नहीं है, स्थापित होने की तो बात ही अलग है। इससे पता चलता है कि बिहार की सरकार किस प्रकार का विकास चाहती है। बिहार की सरकार केवल जातिगत विकास चाहती है।

-सामान्य प्रशासन विभाग के जारी संकल्प के आधार पर लिया निर्णय

पटना: नीतीश सरकार ने मंगलवार को बिहार के 13 विभागों में 18 से ज्यादा पदों को खत्म कर दिया है। इनमें अंचल निरीक्षक, विजिलेंस उपाधीक्षक, उद्योग विभाग, जल संसाधन विभाग, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, ग्रामीण एवं विकास कार्य विभाग, खान एवं भूतत्व समेत अन्य विभागों में पद समाप्त किए हैं। पदों के गैरजरूरी होने की वजह से उन्हें खत्म किया गया है। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने संकल्प जारी कर दिया है।

16 सितम्बर, 2021 को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी संकल्प के अनुसार यह निर्णय लिया गया है। उस समय निर्णय लिया गया था कि प्रशासी विभागों की समीक्षा के बाद विभिन्न विभागों, कार्यालयों के अधीन सेवा, संवर्ग के प्रोन्नति के पदों को विलोपित करने का प्रस्ताव दिया जाए। उसके बाद प्रोन्नति के पदों को 10 जुलाई 2015 के संकल्प की अनुसूची से विलोपित करने की कार्रवाई सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा की जाए। इसी निर्णय के बाद 13 विभागों ने विभिन्न सेवा, संवर्ग के कई पदों को विलोपित करने का प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग को दिया है। इसमें विजिलेंस उपाधीक्षक, अंचल निरीक्षक, बिहार सचिवालय सेवा के उप सचिव पद शामिल हैं।

जिन विभागों के पद समाप्त किए गए हैं उनमें लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मत्स्य निदेशालय के उप मत्स्य निदेशक, पीएचइडी के सहायक अभियंता और वरीय एवं कनीय लेखा लिपिक, खान एवं भूतत्व विभाग के सहायक और उप निदेशक, ग्रामीण विकास कार्य विभाग संवर्ग के संयुक्त सचिव और विशेष कार्य पदाधिकारी शामिल हैं।

इनके अलावा उद्योग विभाग के अर्थ अन्वेषक, प्रधान लिपिक और अग्र परियोजना पदाधिकारी, जल संसाधन विभाग के सोन कमांड विकास एजेंसी के लिए अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता (यांत्रिक), मुख्य अभियंता (सिविल) और अधीक्षण अभियंता (सिविल), निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में पुलिस उपाधीक्षक, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अंचल निरीक्षक और पर्यवेक्षीय अधिकारी, योजना एवं विकास विभाग के अवर योजना पदाधिकारी, वाणिज्य कर विभाग के राज्य कर उपायुक्त, संयुक्त आयुक्त, अपर आयुक्त और विशेष आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग के ग्रेड ए नर्स के साथ सामान्य प्रशासन विभाग के सचिवालय सेवा के उप सचिव पद भी समाप्त कर दिए गए हैं।

पटना/बक्सर: बिहार के बक्सर में जन अधिकार पार्टी (जाप) प्रमुख पप्पू यादव का काफिला सोमवार देर रात भीषण हादसे का शिकार हो गया। पप्पू यादव अपने काफिले के साथ मुबारकपुर कांड के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सारण गए थे। वहां से लौटने के वक्त एक ट्रक ने उनके काफिले को ओवरटेक किया। अनियंत्रित होकर काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस दौरान एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हालांकि इस भीषण हादसे में जाप प्रमुख पप्पू यादव बाल-बाल बच गए। लेकिन उनके काफिले के साथ चल रहे कई नेता व कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा ब्रह्मपुर फोरलेन पर आरा और बक्सर के बीच हुआ।

इस पूरे मामले पर मंगलवार को पप्पू यादव ने फोन पर बातचीत में कहा कि भगवान की कृपा से सभी लोग सुरक्षित हैं। ट्रक के ओवरटेक करने के कारण यह दुर्घटना हुई है। पप्पू यादव का कहना है कि इस दुर्घटना में दो कार में सवार उनके 10 कार्यकर्ता घायल हुए हैं। इसमें उनकी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और दिनेश के अलावा कुछ लोगों के हाथ पूरी तरह फ्रैक्चर हो गया है। बिहार मिलिट्री पुलिस (बीएमपी) के दो सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ एस्कॉर्ट के ड्राइवर को काफी चोट आई है।

आज का पंचांग
दिनाँक 14 /02/2023 दिन मंगलवार,फाल्गुन कृष्णपक्ष तिथि अष्टमी,सुबह 09:04 उपरांत नवमी,नक्षत्र अनुराधा,सुबह 02:02 15/02/23 उपरांत ज्येष्ठा,चन्द्र राशि वृश्चिक,विक्रम संवत 2079 सूर्योदय 06:26 सुबह,सूर्यास्त 05:42 संध्या,चंद्रोदय 01:37 सुबह,चंद्रास्त 11:27 सुबह,लगन मकर 06:26 सुबह ,उपरांत कुम्भ लगन ,चौघडिया,दिन चौघड़िया,रोग 06:26 सुबह 07:50 सुबह उद्देग 07:50 सुबह 09:15 सुबह,चर 09:15 सुबह 10:39 सुबह ,लाभ 10:39 सुबह 12:04 सुबह,अमृत 12:04 सुबह 01:28 दोपहर,काल 01:28 दोपहर 02:53 दोपहर शुभ 02:53 दोपहर 04:17 शाम,रोग 04:17 शाम 05:42 शाम,राहुकाल: सुबह 02:53 से04:17 संध्या,अभिजित मुहूर्त ,सुबह 11:41 से12:26 दोपहर,दिशाशूल उत्तर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल लाभ देंगे। भेंट आदि की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी।कही से आकस्मिक धन लाभ मिलने के संकेत हैं। पैसा कही निवेश किया हुआ हैं तो उसमें भी लाभ मिलेगा। किसी को कुछ गलत कहने से बचें।
लकी नंबर 
8
लकी कलर
भूरा

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
नई योजना बनेगी। नए अनुबंध होंगे। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है। परिवार की समस्याओं की चिंता रहेगी।दिन में सुस्ती छाई रहेगी लेकिन शाम के समय कुछ ऐसा घटित होगा जो आपको रोमांचित कर देगा। व्यापारियों को लाभ मिलेगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
ग्रे

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
वाणी पर नियंत्रण रखें। अप्रत्याशित बड़े खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है, जोखिम न लें। अजनबी व्यक्ति पर विश्वास न करें।किसी मित्र के साथ कुछ मतभेद चल रहे हैं तो आज के दिन सभी गलतफहमियां दूर हो जाएगी। कृषि के क्षेत्र में उन्नति मिलेगी।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
नए अनुबंधों का लाभ मिलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। पूछ-परख रहेगी। रुके कार्य बनेंगे। जोखिम न लें।परिवार में किसी बात को लेकर मंथन होगा और माहौल धार्मिक रहेगा। शाम के समय घरवालो के साथ मंदिर जाने का कार्यक्रम भी बना सकते है।
लकी नंबर
7
लकी कलर
आसमानी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। धनार्जन होगा। प्रमाद न करें। संतान के कार्यों से समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नेतृत्व गुण की प्रधानता के कारण प्रशासन व नेतृत्व संबंधी कार्य सफल होंगे। शत्रुओं से सावधान रहें। 
लकी नंबर
2
लकी कलर 
संतरी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
मेहमानों का आवागमन होगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। मान बढ़ेगा। जल्दबाजी न करें। जोखिम के कार्यों से दूर रहें।जॉब करते हैं तो आज के दिन ऑफिस की राजनीति से दूर रहे अन्यथा सब इल्जाम आपके ऊपर ही आ सकता है। 
लकी नंबर
6
लकी कलर
हरा

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
जोखिम के कार्यों से दूर रहें।पैसा कही निवेश किया हुआ हैं नज़र बनाए रखे। शेयर मार्किट में पैसा लगाने के लिए आज का दिन शुभ है। प्रेम संबंध मजबूत बनेंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
श्वेत

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
व्यापार-व्यवसाय में सावधानी रखें। वास्तविकता को महत्व दें। प्रयासों में सफलता के योग कम हैं। परिवार में कलह-कलेश का माहौल रह सकता है।अपनी माँ के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे। उनकी तबियत बिगड़ सकती हैं इसलिये उन्हें बाहर जाने देने से बचे। घर का माहौल धार्मिक रहेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर 
स्लेटी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। किसी दोस्त के साथ कही बाहर जाना हो सकता है। खर्चे बढ़ जायेंगे जिस कारण आपका अपने पिता से मन-मुटाव भी हो सकता हैं।
लकी नंबर 
2
लकी कलर
केशरी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
शुभ कार्यों में संलग्न होने से सुयश एवं सम्मान प्राप्त हो सकेगा। व्यापारिक निर्णय लेने में देर नहीं करें।संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। बेरोजगारी दूर होगी। धन की आवक बनी रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य न करें।
लकी नंबर 
3
लकी कलर
नीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
घर में पत्नी के साथ रिश्तों में मजबूती आएगी और उसके साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम भी बन सकता हैं। सुबह के समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करे।
लकी नंबर
5
लकी कलर
पीला


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। धनार्जन होगा। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। प्रमाद न करें।किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो आज का दिन आप दोनों के लिए शुभ हैं। उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करेंगे जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी।
लकी नंबर
1
लकी कलर
गुलाबी





ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा 
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

TOP NEWS | 13 फरवरी 2023 | Chhapra Today