नई दिल्ली: कांग्रेस ने कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारतीय सेना के चीन से युद्ध नहीं कर सकने की बात कह कर उनके शौर्य का अपमान किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि विदेश मंत्री ने बीते दिनों एक न्यूज एसेंजी को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत चीन से युद्ध नहीं कर सकता, क्योंकि चीन हमसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। ऐसा कहना देश की सेना और उनके शौर्य का अपमान है। ऐसे बयान सेना के मनोबल को गिराते हैं। जयशंकर ने चीन को लेकर जो बोला है, वह चिंताजनक है।

श्रीनेत ने कहा कि एस. जयशंकर विदेश मंत्री के रूप में विफल रहे हैं। बीते तीन वर्षों में चीनी घुसपैठ बड़ा है। श्रीलंका सहित भूटान के मसले पर हम विफल हैं। भारत में बीते तीन वर्षों से यूएस का कोई एम्बेसडर नहीं है।

आगे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भारत-चीन सीमा विवाद मुद्दे पर संसद में कोई जवाब नहीं दिया। मोदी सरकार को सदन में बताना चाहिए कि चीन मुद्दे के समाधान के लिए उनकी क्या योजना है।

नई दिल्ली, 22 फरवरी:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत के 22वें विधि आयोग के कार्यकाल को 31 अगस्त, 2024 तक बढ़ाए जाने को मंजूरी दे दी है।

विधि आयोग एक गैर-सांविधिक निकाय है। इसका गठन भारत सरकार द्वारा समय-समय पर किया जाता है। आयोग मूल रूप से 1955 में गठित किया गया था और समय-समय पर इसका पुनर्गठन किया जाता है।

वर्तमान में 22वें विधि आयोग का कार्यकाल 20 फरवरी, 2023 को समाप्त हो रहा है। विभिन्न विधि आयोग देश के कानून के प्रगतिशील विकास और संहिताकरण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम रहे हैं। विधि आयोग ने अब तक 277 रिपोर्ट प्रस्तुत की हैं।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ‘यूपी में का बा…’ गीत गाकर सुर्खियां बटोरने वाली बिहार की नेहा सिंह राठौर को कानपुर जिले की अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को 160 सीआरपीसी का यह नोटिस मंगलवार रात दिल्ली स्थित घर पर सौंपा। इसका जवाब न देने पर नेहा पर कानूनी शिकंजा कस सकता है।

उल्लेखनीय है कि मड़ौली गांव में मां-बेटी के जिंदा जलने की घटना के बाद नेहा ने अपने ट्विटर हैंडल, फेसबुक और यूटूब चैनल से यूपी में का बा समेत कई गाने पोस्ट कर सरकार पर तंज कसा था। सीओ (अकबरपुर) प्रभात कुमार ने बताया कि विभिन्न ट्वीट और मौखिक शिकायतें मिली थींं कि नेहा के गानों से समाज में भेदभाव और वैमनस्यता फैल रही है।

इसका संज्ञान लेकर नोटिस के माध्यम से तीन दिन के अंदर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। नोटिस में पूछा गया है कि क्या इंटरनेट मीडिया के जिन प्लेटफार्म पर यह गाने पोस्ट किए गए उन्हें वह खुद चलाती हैं या कोई और। पुलिस ने यह भी पूछा है कि जिन गीतों को गाया है वह उन्होंने खुद लिखे हैं या किसी ने लिखकर दिए हैं। इनके लिखने और गाने का आधार क्या है। प्रभात कुमार का कहना है कि स्पष्टीकरण न देने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

आज का पंचांग
दिनाँक 22/02/2023 दिन बुधवार,फाल्गुन शुक्लपक्ष तिथि तृतीय,सुबह 03:24 उपरांत चतुर्थी नक्षत्र पूर्वभाद्रपद,सुबह 06:38 उपरांत,चन्द्र राशि मीन, विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:19 सुबह,सूर्यास्त 05:47 संध्या, चंद्रोदय 07:48 सुबह,चंद्रास्त 08:05 संध्या,लगन मकर 05:54 सुबह,उपरांत कुम्भ लगन,चौघडिया ,दिन चौघड़िया,लाभ 06:19 सुबह 07:45 सुबह,अमृत 07:45 सुबह 09:11 सुबह,काल 09:11 सुबह10:37 सुबह ,शुभ 10:37 सुबह 12:03 सुबह रोग 12:03 सुबह 01:29 दोपहर,उद्देग 01:29 दोपहर 02:55 दोपहर,चर 02:55 दोपहर 04:21 शाम,लाभ 04:21 शाम 05:47 शाम,राहुकाल:,दोपहर 12:03 से 01:29 दोपहर ,अभिजित मुहूर्त ,आज कोई नहीं दिशाशूल उत्तर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
निजी क्षेत्र में काम करते हैं तो आज कुछ नए प्रोजेक्ट्स में काम करने का अवसर प्राप्त होगा जो आपकी किस्मत में चार चाँद लगा सकता हैं। पिता के साथ रिश्तों में मजबूती देखने को मिलेगी।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आपका ध्यान अपने काम में कम और प्रेम संबंधों में ज्यादा लगेगा जिस कारण ऑफिस में आपको लेकर नकारात्मक छवि बन सकती हैं। ऐसे में कुछ भी ऐसा करने से बचे जिससे आपकी नौकरी पर संकट आए।
लकी नंबर
7
लकी कलर
हरा

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचे क्योंकि भविष्य की दृष्टि से यह दुष्परिणाम देने वाला होगा। कार्यक्षेत्र में बदलाव के लिए देख रहे हैं तो उसे आज के लिए टाल दे।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
संतान को लेकर मन में परेशानी रह सकती हैं लेकिन इस दौरान जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। उनके द्वारा आपकी चिंताओं का निवारण किया जाएगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
स्लेटी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन किसी ऐसे व्यक्ति से बातचीत होगी जो आपके जीवन में एक नयी दिशा को दिखा सकता हैं। ऐसे में सभी के साथ संयमित भाषा का उपयोग करें तथा कटु वचन कहने से बचे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
किसी चीज़ की कुछ समय से प्रतीक्षा कर रहे थे तो उसका शुभ परिणाम आज मिल जाएगा। मन अपेक्षाकृत शांत व संयमित रहेगा। कुछ बातों को लेकर प्रसन्नता का भाव रहेगा।
लकी
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
कार्यक्षेत्र में अपने से किसी वरिष्ठ व्यक्ति से भेंट हो सकती हैं। व्यापार में भी ग्राहक आपसे संतुष्ट नजर आएंगे तथा उनके द्वारा आपकी प्रशंसा की जाएगी जो मन को प्रसन्नता देगी।
लकी नंबर
8
लकी कलर
पीला

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आत्मबल में वृद्धि देखने को मिलेगी तथा कुछ नया करने का भाव मन में आएगा। घर के किसी काम से बाहर जाना होगा। आर्थिक क्षेत्र में अच्छा लाभ मिलेगा तथा व्यापार में भी तरक्की होगी।
लकी नंबर
1
लकी कलर
गुलाबी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
छात्रों को मनचाहे परिणाम नही मिलने से उदासीनता का भाव आएगा। हालाँकि ऐसे समय में अपनों से बड़ों का परामर्श बहुत काम आएगा जो एक नयी राह दिखायेगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
भूरा

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मीडिया या मनोरंजन के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को अप्रत्याशित लाभ मिल सकता हैं। यदि आपने भूमि संबंधी क्षेत्र में पैसों को निवेश कर रखा हैं तो वहां से बड़ा लाभ मिलेगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
काला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मित्रों के साथ कुछ बातों को लेकर मतभेद होगा तथा बात कहासुनी तक पहुँच सकती हैं। ऐसे में अपने व्यवहार में संयम बनाए रखे अन्यथा बात बिगड़ते देर नही लगेगी।
लकी नंबर
5
लकी कलर
महरून

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
सोशल मीडिया पर किसी के प्रति आकर्षण का भाव आएगा लेकिन आप उनसे अपने मन की बात कह नहीं पाएंगे। हालांकि उनके साथ एक सकारात्मक बातचीत शुरू होगी।
लकी नंबर
3
लकी कलर
आसमानी

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra/Nagra: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुररटोला में कार्यरत शिक्षिका को स्कूल में घुसकर गोली मरने की घटना का मामले सामने आया है. गोली चलने की आवाज के बाद पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल शिक्षिका को अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद सदर अस्पताल से घायल शिक्षिका को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

घायल शिक्षिका तुजारपुर निवासी कुमारी नमिता बताई जा रही है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कुमारी नमिता अपने स्कूल में बैठी थी इसी बीच बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे गोलीमार दी और चलते बने.

शिक्षिका को आखिर गोली क्यों मारी गई इसका जांच शुरू हो गई है. उधर इस घटना से गुस्साए शिक्षक संघ के नेताओं ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस पदाधिकारियों से की है.

हत्या मामले में पूर्व मंत्री रवींद्र मिश्र को आजीवन कारावास की सज़ा

Chhapra: बिहार के पूर्व ग्रामीण मंत्री रवींद्र नाथ मिश्र को हत्या के मामले में कोर्ट आजीवन कारावास की सज़ा सुनायी है.

मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश सह एडीजे तृतीय नलिन कुमार पांडेय ने आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई.

कोर्ट ने पूर्व मंत्री को वर्ष 1990 में हुई हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनायी है.

सजा की जानकारी देते हुए एपीपी ध्रुव देव सिंह ने बताया कि 27 फरवरी 1990 को विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन मांझी प्रखंड के डुमरी गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 175-176 पर बूथ लूटने की मंशा से फायरिंग की गई थी. इसमें चांद दियर गांव के उमा बिन की गोली लगने से मौत हो गई थी. इस पर पीठासीन अधिकारी व पोलिंग एजेंट महेश यादव ने मांझी थाने में केस कराया था। जिसमें पूर्व मंत्री रवींद्र नाथ मिश्र और उनके छोटे भाई हरेंद्र मिश्र समेत पर हत्या का आरोप लगाया गया था. कोर्ट ने उनके भाई को बरी कर दिया था. जबकि पूर्व मंत्री को आजीवन कारावास की सज़ा सुनायी है.

23 फरवरी को एनआइओएस क्षेत्रीय कार्यालय पटना का घेराव करेंगे शिक्षक

बेगूसराय: रिजल्ट प्रकाशन तिथि के नाम पर एनआइओएस प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन में कटौती की साजिश से शिक्षकों में आक्रोश गहराता जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि सरकार न्यायालय के आदेश की गलत व्याख्या करते हुए विभागीय आदेश निकाल कर शिक्षकों को प्रताड़ित करने की साजिश रच रहा है।

बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पत्रांक-12, दिनांक पांच जनवरी 2023 द्वारा एनआइओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों के 22 मई 2019 की तिथि को ही प्रशिक्षण तिथि मानते हुए ऐसे सभी शिक्षकों की पिछली सेवा अवधि को नगण्य मानते हुए, प्रशिक्षण तिथि से नवनियुक्त मान कर उनका वेतन का पुनर्निर्धारण करने की बात कही गई है। जिसके कारण जिले के करीब दो हजार शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। उनका वेतन वर्तमान में मिल रहे वेतन से दस से 12 हजार तक कम हो जा रहा है।

उपरोक्त मामले पर जिले के एनआइओएस प्रशिक्षित शिक्षकों की बैठक मंगलवार को शिक्षक संघ गोपगुट जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षा अधिकार अधिनियम की धारा 23(2) के तहत सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को 31 मार्च 2019 तक प्रशिक्षित होना अनिवार्य था। इसी अधिनियम को ध्यान में रखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आदेशानुसार एनआइओएस के द्वारा 2017-19 सत्र में संपूर्ण भारत में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों का 18 महीने का विशेष सेवाकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया।

उक्त प्रशिक्षण की परीक्षा सहित सभी गतिविधि भी संपन्न करा ली गई थी। लेकिन प्रशिक्षित शिक्षकों का परिणाम 22 मई 2019 को घोषित किया गया|श। जबकि एनआईओएस के उप निदेशक (मूल्यांकन) के द्वारा दस मार्च 2022 को स्पष्ट किया जा चुका था कि सेवाकालीन प्रशिक्षण की सारी प्रक्रिया 31 मार्च 2019 तक पूरी करा ली गई और प्रमाण पत्र पर अंकित तिथि 22 मई 2019 केवल प्रिंटिंग डेट है। जिला महासचिव ज्ञानप्रकाश एवं उपाध्यक्ष रामकरण चौरसिया ने कहा कि इस मसले पर राज्यस्तरीय संघर्ष के दौरान 23 फरवरी को एनआइओएस क्षेत्रीय कार्यालय पटना का घेराव किया जाएगा।

जब तक विभाग अपने आदेश में संशोधन नहीं करेगी, तब तक शिक्षकों की लड़ाई जारी रहेगी। बैठक के बाद स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नाम पत्र उनके प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर को सौंपा गया। इसके साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि से भी शिक्षकों ने गुहार लगाई है।

देश का पहला भोजपुरी विश्वविद्यालय पश्चिम चंपारण में स्थापित करने की सरकार से की मांग

बेतिया: सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल ,डॉ अमित कुमार लोहिया एवं डॉ शाहनवाज अली शोधार्थी इतिहास विभाग बिहार विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से मातृभाषा की रक्षा करते हुए विश्व भर में विभिन्न घटनाओं में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में विश्व भर में मनाया जाता है।

वर्ष 2000 से यूनेस्को ने प्रतिवर्ष 21 फरवरी को भाषाई और सांस्कृतिक विविधता तथा बहुभाषावाद के विषय में जागरूकता को बढ़ावा देने के लियए अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने की शुरुआत की। बांग्लादेश में मातृभाषा भाषा आंदोलन मे शहीदों की याद में 21 फरवरी को प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। 21,1952 को ढाका में बंगला को आधिकारिक भाषा बनाने के लिए ढाका मेडिकल कॉलेज छात्रों एवं बुद्धिजीवियों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था ।जिस पर पुलिस कर्मियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई ।जिस में आठ व्यक्ति शहीद हुए।

इस अवसर पर वक्ताओं ने भोजपुरी को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने की मांग सरकार से पुनः करते हुए कहा कि सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा बरसों से सरकार से भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं सूची में सम्मिलित करने एवं देश का पहला भोजपुरी विश्वविद्यालय बेतिया पश्चिम चंपारण में स्थापित करने के लिए गुहार लगाई जाती रही है ।भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष पूरा देश मना रहा है ।इस शुभ बेला में सरकार द्वारा चंपारण के शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों प्रति यही होगी सच्ची श्रद्धांजलि।

इस अवसर पर वक्ताओं ने नई पीढ़ी की युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि अपनी मातृभाषा की संरक्षण के लिए आगे आएं साथ ही वक्ताओं ने भोजपुरी को संविधान की आठवीं सूची में सम्मिलित करने की मांग सरकार से की भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव पर सरकार द्वारा यही होगी सच्ची श्रद्धांजलि।

लापता बैंक मैनेजर की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, कर्ज के कारण खुदकुशी की आशंका

नवादा: नवादा से इंडसइंड बैंक के लापता मैनेजर का नालन्दा में रेलवे ट्रैक पर लाश मिली है। कर्ज के कारण खुदकुशी की आशंका जतायी जा रही है।

बैंक के लापता मैनेजर विनय कुमार सिंह शनिवार से ही लापता थे।पुलिस ने जांच और फोन कॉल ट्रेस करके पता लगाया जहां उनकी मिली है। शनिवार को वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे ,जिसके बाद से लापता हो गए। परिवार बक्सर में रहता है।परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई तो नवादा पहुंचकर अपहरण का केस दर्ज कराया था।बिहार शरीफ के तुंगी रेलवे हॉल्ट के पास उसकी लाश मंगलवार को मिली है।

परिवार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराते ही पुलिस एक्शन में आ गई थी।पुलिस को लगा कि कहीं मैनेजर का अपहरण तो नहीं हो गया।पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर बिहारशरीफ के तुंगी रेलवे हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक के बीचों बीच क्षत-विक्षत अवस्था में मैनेजर का शव बरामद कर लिया।

नवादा के एसपी अम्बरीष राहुल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रथम द्रष्टा नालंदा जिले में मोबाइल ट्रेसिंग में रहने का पता चला। बाद में पता चला कि तुंगी हाल्ट के निकट रेलवे ट्रैक पर लाश मिली है। जो सदर अस्पताल बिहारशरीफ में रखी है। इसकी सूचना मैनेजर के परिजनों को दी गई ।जब उनके पिता तथा परिजन बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे तो कपड़े और चेहरे से अपने पुत्र मैनेजर विनय कुमार की पहचान कर ली ।परिजनों ने यह भी बताया कि साढ़े तीन लाख रुपये हाल ही में पिता से भी लिए थे। अपने बहन से भी अच्छी खासी रकम कर्ज ले रखा था ।उनके मोबाइल खाते से लंबा चौड़ा ट्रांजैक्शन ही बता रहा है।

पुलिस का यह भी कहना है कि मोबाइल से उनको लूडो खेलने की आदत हो गई थी। जिसमें एक बड़ी राशि भी हार चुके थे। राशि हारने के अवसाद में ही शायद उन्होंने बिहारशरीफ जाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस इस मामले की और भी सघनता से जांच कर रही है। पुलिस ने अथक परिश्रम कर मैनेजर अपहरण कांड की सच्चाई का उद्भेदन कर लिया है इस मामले में और भी क्या हो सकता है ।इसकी पुलिस की जांच जारी है।

शिव बारात में शामिल कलाकारों को किया गया सम्मानित

छपरा: शिव बारात शोभा यात्रा की सफलता के बाद सोमवार को श्री राम जानकी मंदिर समिति द्वारा कलाकारों व समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष चान्दनी प्रकाश ने शिव बारात में शामिल कलाकारों व सदस्यों को मोमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं समिति ने सदस्यों ने भी अध्यक्ष चांदनी प्रकाश को यात्रा में सहयोग के लिए सम्मानित किया. इस मौके पर अध्यक्ष चांदनी प्रकाश ने कहा कि पहली बार मुझे राम जानकी मंदिर समिति ने शिव बारात यात्रा की जिम्मेदारी दी, समिति के प्रत्येक कार्यकर्ता व कलाकारों ने यात्रा को सफल बनाने में अपना समर्पण दिया है. समिति के लोगों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर के विकास के लिए वो पूरा प्रयास करेंगी.

सम्मान समारोह में कलाकारों ने झांकियां व नृत्य पेश की. इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने कलाकारों का हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम में माँ काली के रूप में बिट्टू, भगवान शिव के रूप में सर्वजीत कुमार, अंजली, प्रिया सिमरन कुमारी, अंश कुमार, आशीष कुमार राज, प्रिंस कुमार, अलीजा कुमारी, हर्षित कुमार, साक्षी कुमारी, रिशु कुमार, प्रकाश कुमार, जय राज, मुस्कान कुमारी, चिंकी कुमारी, गोविंद कुमार आदि कालाकारों को सम्मानित किया गया.

वहीं समिति के उपाध्यक्ष धर्मनाथ प्रसाद पिंटू ने भी कलाकारों व अन्य सहयोगियों को सम्मानित किया, वहीं अन्य कलाकारों को भगवान बाजार थानाध्यक्ष ने मेडल देकर पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, संगठन सचिव बिल्लू सोनार, उपसचिव नितेश सिंह, कार्यालय सचिव प्रशांत समेत सभी कार्यकर्ता व सैकड़ो लोग मौजूद रहे. इस मौके पर संरक्षक सुरेंद्र सिंह, विंध्याचल पांडेय, अरविंद बाबा, मिथलेश शरण सिन्हा जयनाथ राय समेत सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे.

मशहूर सिंगर सोनू निगम चेंबूर में एक कार्यक्रम में परफॉर्म कर रहे थे, तभी ठाकरे गुट के एक विधायक के बेटे ने उनके कार्यक्रम में धक्का-मुक्की की। उसने सोनू निगम को धक्का दे दिया। निगम के साथी कलाकारों को भी पीटा। इस मामले में देर रात मुंबई के चेंबूर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक चेंबूर में उत्सव का आयोजन सोमवार शाम को ठाकरे गुट के विधायक प्रकाश फातर्पेकर ने किया था। इस इवेंट में सोनू निगम की लाइव परफॉर्मेंस का आयोजन किया गया था। इस दौरान जब सोनू निगम गाना गाकर स्टेज से नीचे उतर रहे थे तो वहां मौजूद लोगों में सोनू निगम के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई। इसमें सोनू निगम से ठाकरे गुट के विधायक प्रकाश फातर्पेकर के बेटे स्वप्निल फातर्पेकर की धक्का-मुक्की हो गई।

सोनू निगम मंच की सीढ़ियों से नीचे गिर पड़े। उनके बॉडीगार्ड और टीम के कुछ कलाकारों के साथ मारपीट भी की गई। इस घटना के बाद सोनू निगम को पास के जैन अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सोनू निगम सुरक्षित हैं।

स्वप्निल फटरपेकर सोनू निगम को तस्वीरें लेने के लिए मजबूर कर रहे थे। मना करने पर उसने हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।

इस बीच, सोनू निगम ने आधी रात को चेंबूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। सोनू निगम की शिकायत पर पुलिस ने विधायक प्रकाश फटरपेकर के बेटे स्वप्निल फटरपेकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

फिल्म इंडस्ट्री में बेहद अहम माने जाने वाले ”दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड” का आयोजन कल रात यानी 20 फरवरी को किया गया। इसमें अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्म ”गंगूबाई काठियावाड़ी” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। जबकि आलिया के पति अभिनेता रणबीर कपूर को फिल्म ”ब्रह्मास्त्र” में शिव की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है।

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार समारोह कल मुंबई में धूमधाम से आयोजित किया गया। जहां आलिया समारोह में मौजूद थीं, वहीं रणबीर काम के सिलसिले में बाहर होने के कारण शामिल नहीं हो सके।

दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड समारोह की तस्वीरें और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा और आलिया के वीडियो ने सबका खूब ध्यान खींचा। अवॉर्ड फंक्शन में आलिया ने व्हाइट साड़ी पहनी हुई थी। वहीं, रेखा ने गोल्डन साड़ी पहनी हुई है।