दिनाँक 01/03/2023 बुधवार, फाल्गुन शुक्लपक्ष तिथि दशमी,नक्षत्र मृगशिरा,सुबह 09:52 उपरांत आद्रा,चन्द्र राशि मिथुन,विक्रम संवत 2079 ,सूर्योदय 06:13 सुबह,सूर्यास्त 05:51 संध्या, चंद्रोदय 11:26 सुबह,चंद्रास्त 02 :52 रात्रि (02 मार्च 2023 ),लगन मकर 05:27सुबह,उपरांत कुम्भ लगन ,चौघडिया,दिन चौघड़िया,लाभ 06:13 सुबह 07:40 सुबह अमृत 07:40 सुबह 09:08 सुबह,काल 09:08 सुबह 10:35 सुबह,शुभ 10:35 सुबह 12:02 सुबह,रोग 12:02 सुबह 01:29 दोपहर,उद्देग 01:29 दोपहर 02:56 दोपहर,चर 02:56 दोपहर 04:24 शाम ,लाभ 04:24 शाम 05:51 शाम,राहुकाल:,दोपहर 12:02 से 01:29 दोपहर,अभिजित मुहूर्त ,सुबह 11:39 से 12:26 दोपहर,दिशाशूल उतर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। कर्ज समय पर चुका पाएंगे। आय में मनोनुकूल वृद्धि होगी।कोई बात मन ही मन उत्साहित तो करेगी लेकिन किसी से कह नहीं पाएंगे। दोस्तों के साथ शाम में घूमने जा सकते है और पारिवारिक माहौल भी अच्छा रहेगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
गुलाबी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। आय में वृद्धि होगी। कार्यकुशलता का विकास होगा। घर-बाहर प्रतिष्ठा बढ़ेगी।छात्रों को आज कुछ नया अनुभव करने को मिलेगा जो आगे चलकर उनके काम आएगा। भाई या बहन की ओर से सरप्राइज भी मिल सकता है।
लकी नंबर
1
लकी कलर

भूरा
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
तीर्थाटन की योजना बनेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। वरिष्ठजनों का सहयोग प्राप्त होगा। समय पर काम पूरे होंगे। मनोरंजक यात्रा हो सकती है।आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि कई बदलाव देखने को मिलेंगे। परिवार में मंगल कार्य भी हो सकते है।
लकी नंबर
8
लकी कलर
ग्रे

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। घर-परिवार में विवाद हो सकता है। चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। अपेक्षित कार्यों में विलंब हो सकता है।पेशेवर जीवन में आपको अपने साथी का सहयोग मिलेगा जो आपके बहुत काम आएगा। अपने से बड़ों का बात ध्यान से सुने।
लकी नंबर
6
लकी कलर
महरून

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
दांपत्य जीवन में प्रगाढ़ता आएगी। परिवार में कोई आयोजन हो सकता है। प्रसन्नता तथा व्यस्तता रहेगी। उत्साह में वृद्धि होगी।दोस्तों की ओर से कोई शुभ संकेत मिलेगा जैसे कि किसी की नौकरी लगना या शादी का तय हो जाना इत्यादि। मन अपेक्षाकृत आनंदित रहेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
आसमानी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। समय पर कार्य होंगे। शाम के समय बाहर निकलने से बचे और जितना हो सके घर में रहे। आज का दिन आपके लिए शुभ नही है। घर में भी किसी सदस्य की तबियत थोड़ी खराब रह सकती है।
लकी नंबर
4
लकी कलर
संतरी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
राजकीय बाधा उत्पन्न हो सकती है। विवाद न करें। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। घर में अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे।दाम्पत्य जीवन के अनुसार आज का दिन आपको कुछ नया अनुभव देकर जाएगा। किसी दोस्त की शादी का आमंत्रण भी आ सकता है।
लकी नंबर
2
लकी कलर
हरा

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कष्ट, भय व बेचैनी का वातावरण बन सकता है। सावधानी रहें। लेन-देन में सावधानी रखें। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे।स्वभाव में उग्रता हावी रहेगी जिस कारण रिश्तों में तनाव आ सकता है। किसी को आपकी कही कोई बात बुरी भी लग सकती है इसलिये बोलते समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
श्वेत

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
अज्ञात भय सताएगा। नेत्र पीड़ा हो सकती है। स्वास्थ्य पर व्यय होगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा।आज का दिन आपके लिए मिलेझुले परिणाम लेकर आया है। कुछ चीजों को लेकर सकारात्मक बदलाव आएगा तो कुछ मामलो में हानि भी उठानी पड़ेगी।
लकी नंबर
9
लकी कलर
स्लेटी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी।किसी चीज़ को लेकर खर्चा होगा। किसी बाहरी व्यक्ति का घर के मामलो में दखल हो सकता है जो आपको पसंद नही आएगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
केसरी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।प्रेम संबंधो को लेकर सावधान रहे क्योंकि कही से कोई बात निकल सकती है जो आपके रिश्ते को नुकसान पहुंचाएगी। मित्रों के साथ सबकुछ साँझा करने से बचे।
लकी नंबर
5
लकी कलर
नीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पुराना रोग उभर सकता है। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। बनते काम बिगड़ सकते हैं। व्यवसाय ठीक चलेगा।जॉब में आपको लेकर नकारात्मक माहौल बनेगा और बॉस भी आपसे नाराज़ रहेंगे। कुछ चीजों में ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता है।
लकी नंबर
9
लकी कलर
नीला

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

भोजपुरी सिनेमा स्क्रीन एंड स्टेज अवार्ड्स 2023 भोजपुरी फिल्म उद्योग के लिए सबसे बड़ा पुरस्कार समारोह है, जिसका आयोजन एक बार फिर कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। इस अवार्ड शो का आयोजन कल 1 मार्च को होगा, जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन में भोजपुरी सिनेमा के क्षेत्र में अति विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कारों के साथ एक से बढ़कर एक धमाकेदार पावरपैक परफॉर्मेंस भी होने वाले हैं, जो इस शाम का मुख्य आकर्षण होगा।

आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा स्क्रीन एंड स्टेज अवार्ड 2023 भोजपुरी दर्शकों को आकर्षित करने वाला एक चमकदार कार्निवल है। 3 साल बाद एंटरटेनमेंट के ट्रिपल डोज के साथ यह अवॉर्ड शो तीसरे संस्करण के साथ वापस आ गया है। यह हमारे देश का सबसे बड़ा भोजपुरी सिने अवार्ड्स इवेंट है, जहां इस वर्ष कई श्रेणियों में पुरस्कारों के साथ-साथ फिल्म जगत के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर नृत्य का प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा। इस दरम्यान सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ गायक, सर्वश्रेष्ठ संगीत, सर्वश्रेष्ठ गायक जैसे कई अवॉर्ड्स भी दिए जायेंगे।

इस मौके पर भोजपुरी फिल्म उद्योग के अधिकांश सुपरस्टार जैसे मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव (निरहुआ), खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे और कई अन्य भाग लेंगे। भोजपुरी फिल्म उद्योग के अधिकांश प्रसिद्ध निर्देशकों/संगीतकार और अन्य तकनीशियनों को उनकी रचनात्मक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया जाएगा।

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। फिल्म पुष्पा 2 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन ने पुष्पा फिल्म से अपनी अलग पहचान बनाई। अब हर कोई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को देखने के लिए उत्सुक है। सबकी निगाहें इस पर टिकी हुई हैं कि पुष्पा 2 कब आएगी। इसका जवाब है अल्लू अर्जुन का बर्थडे। जी हां.. अल्लू अर्जुन इस साल अपना बर्थडे स्पेशल करने वाले हैं। अल्लू अर्जुन अपने जन्मदिन पर पुष्पा 2 की पहली झलक जारी करेंगे।

8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन का जन्मदिन है। पुष्पा 2 का पहला ग्रैंड लुक 8 अप्रैल को कंफर्म किया गया है। लेकिन अगर कोई सवाल है कि पुष्पा 2 फिल्म कब रिलीज जाएगी तो इसका जवाब है, पुष्पा 2 साल 2023 के आखिर तक रिलीज हो सकती है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग अंतिम चरण में है।

पुष्पा 2 में पुष्पा (आल्लू अर्जुन) और भंवर सिंह शेखावत (फहद फासिल) के बीच संघर्ष जारी रहेगा। रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

– बनारस से डिब्रूगढ़ तक 50 दिन में अपनी पहली यात्रा पूरी की
-प्रधानमंत्री मोदी ने 13 जनवरी को वाराणसी से किया था रवाना

डिब्रूगढ़ (असम), 28 फ़रवरी: पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज़ ‘एमवी गंगा विलास’ के डिब्रूगढ़ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। उन्होंने इस ऐतिहासिक और अभूतपूर्व घटना की सराहना करते हुए कहा कि भारत की आज़ादी के 75 वर्ष बाद अन्तर्देशीय जलमार्ग के क्षेत्र में पहली बार ऐसा हुआ है।

एमवी गंगा विलास आज डिब्रूगढ़ के बोगिबील पहुंचा। केन्द्रीय मंत्री सोनोवाल की अगुआई में सभी 28 विदेशी पर्यटकों का स्वागत किया गया। 3200 किमी लंबा फासला सफलतापूर्वक तय करते हुए एमवी गंगा विलास ने पूरे दक्षिण एशिया क्षेत्र में रिवर टूरिज़्म की संभावनाओं के नए अवसर खोले हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 जनवरी को वाराणसी से एमवी गंगा विलास को झंडी दिखा कर रवाना किया था। यह भारत में निर्मित पहला क्रूज़ वैसल है, इसे अनूठे डिजाइन और भविष्यवादी विज़न के साथ निर्मित किया गया है, इस क्रूज़ में तीन डैक और 18 सुइट्स हैं, जहां 36 पर्यटक रह सकते हैं। अगले दो वर्षों तक के लिए, दोनों तरफ की सभी यात्राओं की बुकिंग हो चुकी है। एक नए युग का आरंभ करने वाली इस यात्रा के यात्रियों को पटना साहिब, बोध गया, विक्रमशिला, ढाका, सुंदरबन एवं काज़ीरंगा जैसे प्रसिद्ध स्थलों को देखना का मौका मिला और इन सब जगहों के दर्शन करते हुए वे आज असम के डिब्रूगढ़ में पहुंचे हैं।

इस अवसर पर सोनोवाल ने कहा, “दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज़ एमवी गंगा विलास के सफल समापन ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मिसाल कायम करते हुए यह दिखाया है कि देश के लाभ हेतु हम नई संभावनाओं को मुमकिन बनाने के लिए तत्पर हैं। अन्तर्देशीय जलमार्गों में सफल क्रूज़ मूवमेंट और कार्गो मूवमेंट प्रधानमंत्री मोदी के विज़न का परिचायक है जो परिवहन के जरिए परिवर्तन ला रहा है। मेरिटाइम इंडिया विज़न-2030 को हासिल करने के लिए हम प्रधानमंत्री के सक्षम नेतृत्व में काम करना जारी रखेंगे इसके अलावा 2035 तक सागरमाला परियोजना और पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान एवं नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी के लिए भी हम कार्यरत रहेंगे। आज हमने एक और मील का पत्थर पार कर लिया है जो भारत की ब्ल्यू इकॉनॉमी में मौजूद असीम संभावनाओं को खोलता है।’’

उन्होंने कहा कि उत्तरपूर्व क्षेत्र में रिवर इकॉनॉमी को इससे बढ़ावा मिलेगा। एमवी गंगा विलास ने भारत और बांग्लादेश को दुनिया के रिवर क्रूज़ नक्शे पर ला दिया है। इससे पर्यटन और मालवाहन के क्षेत्र में नया रास्ता खुला है।

सोनोवाल ने उन सभी लोगों को बधाई दी जिन्होंने एमवी गंगा विलास द्वारा दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज़ यात्रा को सफल बनाने में योगदान दिया। उन्होंने अन्य सभी प्राइवेट सेक्टर ऑपरेटरों को भी प्रोत्साहित किया कि वे विभिन्न जलमार्गों पर अपनी पसंद के रिवर क्रूज़ सर्किट की पहचान करें तथा इस सेक्टर में प्रवेश करें जो अभी अपनी प्रारंभिक अवस्था में है और रिवर क्रूज़ टूरिज़्म इकोसिस्टम का हिस्सा बनें ताकी देश की व्यापक समृद्धि हो, खासकर उत्तर पूर्व क्षेत्र की। उन्होंने सभी उद्यमियों और कारोबारी लीडरों से अपील की कि वे जलमार्गों का फायदा हासिल करने के लिए मिल कर काम करें।

इस मौके पर पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय तथा पर्यटन के केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाइक ने कहा, “विश्व के सबसे लंबे रिवर क्रूज़ की सम्पन्न करने में एमवी गंगा विलास की कामयाबी ने देश के संपूर्ण विकास हेतु नई संभावनाओं के बारे में मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को स्थापित किया है। गंगा विलास की सफलता के बाद रिवर क्रूज़ टूरिज़्म की बड़ी संभावनाएं सच साबित हुई हैं। विदेशी पर्यटकों से भारत दर्शन हेतु नदी मार्ग के लिए उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली है, पर्यटन क्षेत्र के लिए यह एक अद्भुत मार्ग है और परिधीय नदी किनारों की अर्थव्यवस्था को भी इससे बढ़ावा मिलेगा।’’

पत्तन, पोत परिवहन व जलमार्ग मंत्रालय की जलमार्ग विकास परियोजना पर मोदी सरकार 6000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश कर रही है ताकी अर्थ गंगा और महाबाहु ब्रह्मपुत्र परियोजनाओं के माध्यम से अन्तर्देशीय जलमार्गों का पुनर्गठन किया जा सके। उत्तर पूर्व भारत के चहुंमुखी विकास में इसकी केन्द्रीय भूमिका है।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा, “पूर्वी भारत, विशेषकर उत्तरपूर्व के विकास पर ध्यान देना प्रधानमंत्री का बड़ा कदम है। गंगा विलास की सफलता के साथ वाराणसी से कोलकाता व डिब्रूगढ़ तक के क्षेत्र को नदी मार्ग के चलते बढ़ावा मिलेगा। मालवहन एवं यात्रा की सफलता ने इस इलाके के कारोबारी तबके के लिए अवसरों का नया द्वार खोल दिया है। किफायती, सक्षम और पर्यावरण अनुकूल अन्तर्देशीय जल परिवहन क्षेत्र की संवहनीय वृद्धि सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाने जा रहा है।’’

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में बांग्लादेश सरकार के जहाज़रानी मंत्रालय के राज्यमंत्री खालिद महमूद चौधरी के साथ भारत सरकार एवं राज्य सरकारों के मंत्री तथा भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण आधिकारी आदि मौजूद थे।

Chhapra: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड भारत सरकार द्वारा गरखा प्रखंड के ग्राम पंचायत पिरौना के गांव चैनपुर वार्ड नं 02 में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ चरणदास के अध्यक्षता में वित्तीय शिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सेवी के सलाहकार वीरेन्द्र कुशवाहा ने कार्यक्रम में भाग लिए प्रतिनिधियों को बताया कि भारत को आर्थिक रूप समर्थ समृद्ध सशक्त शक्तिशाली व मजबूत करने के लिये प्रत्येक व्यक्ति को आर्थिक रुप से मजबूत होना पड़ेगा।इसके लिए समाज मे रह रहे किसान, मजदूर, युवा, महिला आगे बढ़ना पड़ेगा। जीवन को सुरक्षित करने के लिये केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन, श्रम योगी पेंशन योजना,एन पी एस, मुख्यमंत्री पेंशन योजना, मातृवन्दना योजना, कन्या उथान योजना, कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री वाहन ऋण, मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना, किसान क्रेडिट कार्ड मुद्रा ऋण, बैंक के खाता का प्रकार पी पी एफ, म्युचुअल फंड, शेयर मार्केट, चिट फंड कंपनी, पोंजी स्किम आदि के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दिये।

इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ चरण दास ने बताया कि छोटे-छोटे निवेश कर व्यक्ति एक बड़ा लक्ष्य को पा सकता है देश का कोई भी अमीर आदमी बना है वह छोटे निवेश नहीं प्रारंभ किया है उदाहरण के लिए मुकेश अंबानी अनिल अंबानी जैसे अनेकों उद्योगपति हुए हैं।  इसके लिए ग्रामीण स्तर पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के द्वारा छोटे छोटे लघु उद्योग किसान से जुड़े हुए योजना जैसे मशरूम की खेती गन्ने की खेती मीठा बनाने का इथेनॉल का, बकरी पालन, मत्स्य पालन, पशु पालन, मुर्गी पालन, हंस पालन, अंडा का उत्पादन एवं अन्य किसान के उत्पादन से गांव में समूह बनाकर के बड़ा से बड़ा काम किया जा इसके लिए सरकार के द्वारा एफपीओ एफ आई जी आदि कोऑपरेटिव सोसाइटी बनाकर अपना जीवन को आगे बढ़ा सकते हैं।  उदाहरण के लिए डेयरी अमूल डेयरी जैसे बहुत से संस्थाये काम कर रही है।

इस अवसर  काफी संख्या में किसान मजदूर महिला युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जैकी भारती तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अवधेश कुमार ने किया । इस अवसर पर परिषद के संगठन मंत्री पुरषोत्तम कुमार, हरेश कुमार, विकी कुमार, आशा भारती, धुपन राय,, गिरजा लाल राय, सुनीता देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

{प्रशांत सिन्हा}
जोशीमठ में दरारें और हिमाचल प्रदेश में बीते सात सालों में 130 से ज्यादा बार छोटे भुकंप आए । इन पहाड़ों को जल विद्युत, रेल परियोजना एवं बेतहाशा बन रही सड़कों ने बड़ा नुकसान पहुंचाया है। पिछले 32 वर्षो के दौरान उत्तराखंड और नेपाल में आए भूकंपों ने हजारों लोगों की जान ले ली है। उसके बाद देखा गया है कि पर्वतीय क्षेत्रों में बाढ़ एवं भूस्खलन ने बहुत तबाही मचाई है, कह सकते हैं कि पहाड़ आपदाओं का घर बन गया है। हर वर्ष अपार जनधन की हानि हो रही है। पर्यावरणविद और भू वैज्ञानिक चेतावनी देते रहे है कि गंगा और उसकी सहायक नदियां अस्तित्व के संकट से जूझेगी। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सड़कें, और होटलें बनाई जा रही हैं।

इन्हीं वजहों से हिमालय दरकने लगा है। हिमालय की छोटी एवं संकरी भौगोलिक संरचना को नज़र अंदाज़ कर के सुरंग आधारित परियोजनाएं बहुमंजिले इमारतों का निर्माण, वनों का व्यवसायिक कटान करने से बाढ़ एवं भूस्खलन के खतरे और अधिक बढ रहे हैं। पहाड़ों में निवास करने वाले लोगों को मालूम नही होता कि कब उन्हें आपदा की चपेट में अपनी जिंदगी गंवानी पड़े। पहाड़ों की खूबसूरत नजारें पर्यटकों को जितना आकर्षित करतीं हैं उससे कई गुणा यहां की धरती की सहनशीलता कमजोर हो रही है। यहां विकास के नाम पर ऐसी चकाचौंध खड़ी करने की कवायद जारी है जैसे जलती आग के आकर्षण में छोटे छोटे कीट पतंग अपना जीवन गवां देते हैं। मनुष्यों के जीवन को सुरक्षित रखने की गुंजाइश इसमें नही है।

प्रकृति की अनमोल विरासत जल, जंगल, ज़मीन, बर्फ, खनिज आदि सबकुछ व्यापार की वस्तु बन गईं है। जो इसको बाधित करने करने की हिम्मत दिखाता है वह तत्काल विकास विरोधी की श्रेणी में गिना जाने लगता है। इस तरह के व्यवहार से हम कहीं न कहीं पर्वतों के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं। इस समझ से ही पर्यावरणीय अन्याय को खुली छूट मिल रही है। इस विषय पर मनुष्यों की बहस व टकराहट में कमी नहीं है। जिसे हिमालय व अन्य पहाड़ अडिग होकर चुपचाप सुन रहे हैं। यह कहावत सही है कि हिमालय टूट सकता है लेकिन झुक नही सकता। वहां चाहे बहती नदियों को रोकने के लिए छोटे बड़े बांध बना रहे हों या चौड़ी सड़कों का निर्माण इस विकास में ही विनाश छुपा हुआ है। कुछ महीने पहले जोशीमठ में जो कुछ हुआ उसे क्या चेतवानी नही समझना चाहिए ? मुख्य वजहों में पनबिजली घरों का निर्माण और अवैज्ञानिक तरीकों से बनी सड़कें बताई जा रही हैं। सरकारों को चाहिए कि पनबिजली परियोजनाओं का मूल्यांकन करें और इसपर अविलंब रोक लगाए।

हिमालय में रेल परियोजनाएं भी निर्माणधीन है। सबसे बड़ी रेल परियोजना उत्तराखंड के चार जिलों ( टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली ) को जोड़ेगी जिससे 30 से ज्यादा गावों को विकास की कीमत चुकानी पड़ रही है। इस परियोजना के लिए लंबी लंबी सुरंगें बनाई जा रही हैं। इसमें से एक 14.8 कि मी लंबी सुरंग जो देवप्रयाग से जनासु तक होग बोरिंग मशीन से बन रही है। शेष ड्रिल तकनीक से बारूद लगा कर विस्फोट किए जा रहे हैं। हिमालय की ठोस और कठोर अंदरूनी सतहों में ये विस्फोट दरारें पैदा करके पेडों की जड़ें भी हिला रहे हैं। धमाकों से घरों में दरारें पड़ रही हैं।

हिमालय की अलकनंदा नदी घाटी ज्यादा संवेदनशील है। रेल परियोजनाएं इसी नदी से सटे पहाड़ों के नीचे निर्माणाधीन है। घरों में दरारें और जमीन धंसने की घटनाऐं सामने आ रही हैं।इन सारी आपदाओं और उनके मद्देनजर दी गईं चेतावनियों का एक ही संकेत है कि हमें इसके प्रति गंभीर हो जाना चाहिए। केदारनाथ और कश्मीर में भीषण तबाही हुई थी, तब तमाम अध्ययनों के बाद चेतवानी दी गईं थी कि अगर पहाड़ों की अंधाधुंध कटाई और नदियों के बहाव से छेड़छाड़ या उसके दोहन पर रोक नहीं लगाई गईं तो नतीजे भयवाह होगी।

इस खतरे की तमाम चेतावनियों और आह्टो के बावजूद न तो सरकारें सचेत हैं और न आमलोग। दोनों की ओर से विनाशकारी विकास की गतिविधियां धड़ल्ले से जारी है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नोटिशों का किसी को कोई परवाह नही है ऐसा प्रतीत होता है। पर्यावरण संरक्षण संबंधी कानूनों के तहत पहाड़ी और वनीय इलाकों में कोई भी औद्योगिक या विकास परियोजना शुरु करने के लिए स्थानीय पंचायतों की अनुमति ज़रूरी होती है, लेकिन राज्य सरकारें जमीन अधिग्रहण अपने विशेषाधिकारों का इस्तेमाल करते इस विकास के नाम पर आमतौर पर कंपनियों के साथ खड़ी नजर आती है। यह सच है कि सरकारों की मनमानी पर अदालतें ही अंकुश लगा सकती है, लेकिन सिर्फ़ अदालतों के भरोसे ही सबकुछ छोड़कर बेफिक्र नही हुआ जा सकता है।

पहाड़ों को बचाने के लिए जरूरत है व्यापक लोक चेतना अभियान की। पहाड़ केवल पत्थर के ढेड़ नही होते, वे इलाके के जंगल, जल और वायु की दशा और दिशा तय करने के साध्य होते हैं। यदि धरती पर जीवन के लिए वृक्ष अनिवार्य है तो वृक्ष के लिए पहाड़ का अस्तित्व बेहद ज़रूरी है। वैश्विक तापमान और जलवायू परिर्वतन की विश्वव्यापी समस्या का जन्म भी जंगल उजाड़ दिए गए पहाड़ों से ही हुआ है। पहाड़ों में पेड़ों को काटने की बजाय पौधरोपण को जमकर बढ़ावा देना चाहिए। हरे भरे सुंदर पहाड़ हमें जड़ी बूटी , शुद्ध वायु व जल द्वारा हमें जीवन देते है। हम सभी को इसे बचाने के लिए संकल्प लेना चाहिए।

Chhapra: छपरा नगर निगम बोर्ड की साधारण बैठक निगम के सभागार में मंगलवार को हुई ।  गहमा गहमी के बीच बैठक में गत बैठक की सम्पुष्टि। दोनों NGO के सफाई कार्य पर विचार विमर्श।  छपरा नगर निगम द्वारा वार्ड के अंदर की जा रही सफाई व्यवस्था विचार विमर्श। छपरा नगर निगम क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था एवं नए लाईट लगाने लिए EESL के कार्यकलाप पर विचार विमर्श। छपरा नगर निगम वार्ड नं0-01 से लेकर 45 तक में नल-जल योज द्वारा कराए जा रहे कार्य की समीक्षा की गई। 

साथ ही  छपरा नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रांग वाटर ड्रेनेज योजना अंतर्गत खमु नाला आर.सी.सी. बॉक्स ड्रेन का हो रहे निर्माण कार्य में विलम्ब कारण आम जनता को होने वाली कठिनाई एवं निराकरण पर भी विमर्श हुआ। 

इसके साथ ही बजट 2023-24 प्रारूप का उपस्थापन हुआ। बैठक के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों ने चिंता जाहीर करते हुए विरोध दर्ज कराया। पार्षदों ने नल जल योजना के कारण गली मुहल्लों की सड़कों के क्षतिग्रस्त होने और बरसात में जलजमाव आदि को लेकर नगर आयुक्त और मेयर के समक्ष अपने विचार रखें। बोर्ड की बैठक में मेयर राखी गुप्ता, उप मेयर रागिनी कुमारी, नगर आयुक्त संजय उपाध्याय समेत निगम के पदाधिकारी और 45 वार्डों के पार्षद उपस्थित थें।

    

Chhapra: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सारण की मेधा को सम्मानित होने का अवसर मिला। पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित भव्य समारोह में सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट में सारण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आयुष कुमार को सम्मानित किया गया।

सूबे के  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार की उपस्थिति में बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रोजेक्ट मैनेजर अनंत कुमार व साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डिपार्टमेंट के डायरेक्टर आईएएस वैभव चौधरी ने छपरा सेंट्रल स्कूल के प्रतिभावान छात्र आयुष को प्रशस्ति पत्र ,पांच हजार रुपये नकद व मेडल देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने आयुष को साइंस के क्षेत्र में  और बेहतर करने की भी प्रेरणा दी। कन्या मध्य विद्यालय बेनौत एकमा के शिक्षक ब्यास कुमार सिंह व बचपन प्ले स्कूल की निदेशिका मधु सिंह का पुत्र आयुष वर्ग आठ का छात्र है। राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में आयुष ने सर्वाधिक अंक लाकर जिला  टॉपर का खिताब अपने नाम किया था। जिला टॉपर बनने पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने आयुष को पटना में सम्मानित करने के लिए आमंत्रण भेजा था।  

आयुष ने बताया कि वह आईआईटियन बनना चाहता है और इसके लिए अभी से ही उसने तैयारी भी प्रारंभ कर दी है। उसने अपनी सफलता का श्रेय दादा स्व गौरीशंकर सिंह, दादी स्व उमा देवी, माता-पिता, गुरुजनों के अलावा अपने सभी शुभचिंतकों को दिया है। व

हीं सारण के लाल की मेधा का परचम  पटना में फहराने पर उसके पैतृक गांव सीवान के सिसवन रामगढ़ के साथ-साथ छपरा शहर के भगवान बाजार स्थित बैंक कॉलोनी में भी खुशी का माहौल है। सभी ने कहा कि आयुष शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। पूर्व विधायक धूमल सिंह, प्राचार्य संतोष कुमार, संजय संजय पांडेय व अन्य ने भी खुशी जाहिर की है।

Chhapra: अंतराष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शहर के मौना फाटक स्थित उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह फ़ूड फेस्ट में पुर्वर्ती छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

विज्ञान प्रदर्शनी में पहली कक्षा से लेकर 9 वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और एक से एक विज्ञान सम्बन्धित मॉडल पेश किए.

इस मौके पर क्लास 9 के संदिप और मोहित ने रोबोटिक कार, दीक्षा, मुस्कान और वैष्णवी ने हाइड्रो पॉवर प्लांट, पांचवी कक्षा की अर्पिता ने ज्वालामुखी विस्फोट के साथ दर्जनों छात्रों ने अलग-अलग मॉडल बनाकर पेश किए. इस दौरान अन्य छात्रों ने सिम्पल मशीन, स्मार्ट सीटी, होलोग्राफिक इफ़ेक्ट आदि नमूनों की प्रदर्शनी लगायी. विज्ञान प्रदर्शनी में उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के शिक्षक सूरज कुमार व अनिकेत कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई. इस मौके पर अतिथि के रूप में पहुंची चांदनी प्रकाश बच्चों द्वारा पेश किए गए नमूनों की तारीफ की और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया.

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय द्वारा पूर्व के छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान दर्जनों पूर्व छात्रों को समाजसेविका इंजीनियर चांदनी प्रकाश, विद्यालय की प्राचार्या वर्तिका कुमारी व सचिव प्रीति सिंह द्वारा छात्रों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया. वहीं इस बीच फ़ूड फेस्ट के माध्यम से बच्चों को बाजार का मूड टेस्ट व एमआरपी मूल्य निर्धारण आदि का प्रोजेक्ट भी कराया गया.

कार्यक्रम में बच्चों ने योग परफॉर्मेंस कर दर्शकों का मन मुग्ध किया. प्रदर्शनी के दौरान सैकड़ों अभिभावकों ने विद्यालय में आकर विज्ञान के नमूनों को देख बच्चों की तारीफ की.

इस कार्यक्रम को लेकर विद्यालय के निदेशक विकास सिंह ने बताया कि आज का कार्यक्रम आधुनिकता, विज्ञान और संस्कार का यह एक अद्भुत सम्मेलन था, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र व अभिभावक मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल वर्तिका कुमारी, सचिव प्रीति सिंह, मैनेजर विशाल कुमार, हरिशंकर, आशिश कुमार, विजय चौधरी समेत सैकड़ो अभिभावक व छात्र मौजूद रहे.

पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने बिहार विधानमंडल के प्रांगण में मीडिया से बातचीत में मंगलवार को एक बार फिर से श्री रामचरित मानस पर सवाल खड़े किए हैं। मैं अपने पुराने बयान पर कायम हूं। रामचरित मानस में थोड़ा कचरा है, जिसे साफ करने की जरूरत है। उन्होंने रामचरित मानस की एक और चौपाई पर सवाल खड़ा किया है। शिक्षा मंत्री के बयान का महागठबंधन में शामिल जदयू ही विरोध कर रही है। शिक्षा मंत्री के ताजा बयान को जदयू ने चीप पब्लिसिटी बताया है। कहा कि उनमें दम है तो वो दूसरे धर्मों पर सवाल उठाकर दिखाएं।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस ग्रंथ में कई ऐसे दोहे हैं, जिस पर वह आगे भी सवाल उठाते रहेंगे। रामचरित मानस को कूड़ा-कचड़ा कहने पर जब रिपोर्टर ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये मैंने नहीं कहा, यह डॉ. लोहिया ने कहा है। मैं उनकी बातों को दोहरा रहा हूं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में किसी की हिम्मत नहीं कि मेरे बयान पर सवाल खड़ा कर सके। मैं आज भी कह रहा हूं कि रामचरित मानस में शूद्रों का अपमान किया गया था। लोहिया और आंबेडकर की नजर से मैं पढ़ता हूं। आज का शूद्र पढ़ा-लिखा है। उसे बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है।

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान के बाद जदयू विधायक डॉ. संजीव ने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि यह ओछी राजनीति के लिए दिया गया बयान है। इन्हें इलाज की जरूरत है। रामचरित मानस पर कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकता है। हिम्मत है तो दूसरे धर्मों के बारे में बयान देकर सड़क पर चल कर दिखाएं। यह तो हिंदू धर्म की महानता है कि वह अभी तक इस तरह का बयान दे रहे हैं।जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि हिंदू धर्म से इतनी नफरत है तो धर्म परिवर्तन कर ले। उन्होंने कहा कि इसी तरह का बयान किसी दूसरे धर्म के लिए शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर दिये होते तो घर से निकलना उनका मुश्किल हो जाता। यह हिन्दू धर्म ही है जिसके बारे में जिसको जो मन में आता है बोलकर चला जाता है।

पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार को राज्य सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का 2.61 लाख 885 करोड़ का बजट पेश किया। इसमें रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र पर विशेष बल दिया गया है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश में बीपीएससी के जरिए 49 हजार खाली सीटें भरी जाएंगी। 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना है।

वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार का विकास दर शानदार रहा है। सीमित संसाधनों में विकास दर ज्यादा है। बजट आकार देश में 14वें स्थान पर है और बिहार का विकास दर 10.98 प्रतिशत है। विजय चौधरी ने कहा कि बिहार अभी विकासशील प्रदेश है। इस राज्य को विकसित बनाने के लिए केंद्र से अतिरिक्त मदद की जरूरत है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग में 75 हजार 543 पदों की मंजूरी दी गयी है। स्कूलों में 40506 प्रधान शिक्षकों की बहाली होगी। 44193 माध्यमिक और 89724 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली होगी।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भर्तियां चल रही हैं, इसे भी मई तक पूरी कर ली जाएगी। राज्य में बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से 2900 पद सृजन किया जाएगा। साथ कहा कि कोरोना काल के बाद आर्थिक मजबूती का सबूत यह है कि हमारी विकास दर देश में तीसरे नंबर पर है। सिर्फ दो राज्य बेहद कम फासले में हमसे आगे हैं। हमें केंद्र से विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार का बजट आकार पिछले 10 वर्षों में तीन गुना बढ़ा है। विकास दर में बिहार राज्य देश में लगातार प्रगति कर रहा है। आज बिहार तीसरे नंबर पर है।

वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में नारी शक्ति योजना के लिए 60 करोड़ और साइकिल योजना के लिए 50 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने कहा कि बिहार के कुल नौ जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। सिंचाई के लिए नदी जोड़ो योजना के तहत कोसी-मेची लिंक पर काम चल रहा है। इन सभी योजना पर राशि का प्रावधान कर दिया गया है।

वित्त मंत्री ने कहा कि मदरसे के पुर्ननिर्माण के लिए 40 करोड़, पीएमसीएच के विस्तार के लिए 5540 करोड़, नारी शक्ति योजना के लिए 60 करोड़, बालिका साइकिल योजना के लिए 50 करोड़, बालिका पोशाक योजना के लिए 100 करोड़, मैट्रिक में फर्स्ट आने वालों के लिए 94 करोड़ खर्च किये जाने की योजना बनायी गयी है। 21 सदर अस्पतालों को मॉडल अस्पताल बनाया जाएगा।

विजय चौधरी ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में अल्पसंख्यक स्कूल बनाए जा रहे हैं। वर्तमान में किशनगंज और दरभंगा जिले में स्कूल तैयार हो चुका है। इसके अलावा सरकार राज्य के मदरसों को बेहतर बनाने का काम कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा मिथिला पान, मखाना को जीआईए टैग दिया गया है। यह बिहार वासियों के लिए खुशी की बात है। नारी शक्ति योजना के तहत संघ लोक सेवा आयोग और बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थियों को सरकार की तरफ से मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की तैयारी के लिए एक लाख की राशि उपलब्ध करायेगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि जीविका योजना के तहत महिलाओं को सामाजिक स्तर पर सशक्त किया जा रहा है। अभी तक कुल 10.45 लाख स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। एक करोड़ 30 लाख परिवारों की महिलाओं को इन समूहों से जोड़ा गया है। 62 अस्पतालों में दीदी की रसोई, अनुसूचित जाति/ जनजाति, आवासीय विद्यालयों एवं अन्य संस्थानों में 14 दीदी की रसोई का संचालन जीविका दीदियों द्वारा किया जा रहा है। एम्बुलेंस और ई-रिक्शा के लिए अब सरकार अनुदान देगी। बालिका पोशाक योजना के लिए 100 करोड़, मैट्रिक में फर्स्ट आने वालों के लिए 94 करोड़ खर्च किये जाने की योजना बनायी गयी है।

वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार हमारी सरकार की योजनाओं को कॉपी करके नकल करती है। उन्होंने कहा कि हर घर बिजली योजना हमने 2016 में शुरू की। मोदी सरकार ने 2017 में इसे लागू किया। फिर हमने जल जीवन हरियाली योजना 2019 में शुरू की। मोदी सरकार ने यहां भी नकल की और हमारी देखा-देखी योजना देशभर में लागू कर दी।

उनके भाषण के दौरान भाजपा विधायकों ने हंगामा भी किया। वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार की बड़ी उपलब्धियों में एक है कि उसका राजकोषीय घाटा नियंत्रित हुआ है। साथ ही राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है। केंद्र द्वारा लाए गए जीएसटी पर वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी के बाद कई जगहों पर टैक्स लगाना अब संभव नहीं है। ऐसे में उस घाटे को कम करने की कोशिश की जा रही है।

Chhapra: बिहार के वित्तमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में दूरदर्शिता की कमी है। बजट आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए महागठबंधन सरकार का सिर्फ राज्य की जनता के लिए कई लोक लुभावन घोषणाएं ठगने वाला ही साबित हुआ।

बजट में दूरदर्शिता की काफी कमी है, यूँ कहे की ठगबंधन सरकार का आमजन को ठगने वाला बिहार का बजट है. सत्ता पक्ष के विकास के सोच वाली सुई अटक गई है इसलिए आज के बजट में खोदा पहाड़ और निकली चुहिया वाला हाल हुआ।

उन्होंने कहा कि छात्रों को सरकार 10 लाख नौकरी देने का वादा कर रही है. यह तो उसी समय से सुनते आ रहे हैं जब कहा गया था कि सरकार हमारी बनते ही हम लोग पहले ही कैबिनेट बैठक में 10 लाख नौकरी देंगे. सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल है. अपराध का ग्राफ जितना तेजी से बढ़ रहा है चिंतनीय विषय है लेकिन सरकार इसके लिए कोई चिंता कर ही नहीं रही. लूट हत्या समेत कई आपराधिक वारदात रोज सुनाई दे रहे हैं.