राजद नेता के अपहरण कांड उद्भेदन को लेकर एसआईटी गठित

Chhapra: राजद नेता सुनील राय के अपहरण के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी है.

स्थानीय एवं परिवार के लोगों से बातचीत कर पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन किया है. साक्ष्य के तौर पर सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के द्वारा इस अपहरण कांड के उद्भेदन को लेकर एसआईटी टीम का भी गठन कर दिया गया है.

गठित एसआईटी टीम ने इस मामले में पहल करते हुए पहले सीसीटीवी फुटेज को देखा और अपनी जांच शुरू कर दी है. उन्होंने परिवार के लोगों से भी बातचीत की घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद सुनील राय के मोबाइल की भी जांच की जा रही है और उससे साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं. जिससे इस घटना के उद्भेदन में मदद मिल सके. पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला का कहना है कि सारण पुलिस जल्द से जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर देगी.

राजद नेता सुनील राय का अपहरण, सुबह सुबह स्क्रोर्पियो सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

Chhapra: राजद नेता सुनील राय का अपहरण मंगलवार की अहले सुबह स्कार्पियो सवार अपराधियों ने कर लिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एक और सुनील राय के घर पर लोगों का जमावड़ा लग गया वही उनके समर्थक परिवार वाले इसे प्रशासनिक नाकामी बता रहे हैं.

स्थानीय लोगों और राजद नेता सुनील राय के पिता रामविलास राय ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे उनके पास एक कॉल आया. जिसे रिसीव करने के बाद उनसे बातचीत की गई घर के बाहर बुलाया गया. घर के बाहर निकलते ही स्कार्पियो सवार लोगों ने उन्हें हथियार के बल पर सुनील राय अपहरण कर लिया.

हालांकि इस मामले में पुलिस अपनी जांच कर रही है. जिसके बाद ही कुछ कहेगी.

लोगों का कहना है कि सुनील राय युवा नेता है पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी पार्टी से बगावत कर चुनाव मैदान में शंखनाद किया था. सुनील राय जमीन के कारोबारी भी हैं और कई जगह प्रॉपर्टी डीलिंग का भी कार्य करते हैं.

लोगों का कहना है कि अपहरण क्यों और किस लिए हुआ इसकी जानकारी नहीं चल पा रही है, उधर पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ उनकी राजनीतिक, प्रॉपर्टी डीलिंग सहित कई अन्य मुद्दों पर विशेष गहनकर जांच कर रही है. उनका कहना है कि जल्द से जल्द ही इस मामले का उद्भेदन किया जाएगा.

राजद युवा नेता सुनील राय की अपहरण की घटना से पूरे शहर शहर से लेकर गांव तक चर्चा शुरू हो चुकी है. आखिर उनका अपहरण क्यों और किस लिए हुआ है यह जानने के लिए राजद समर्थकों के साथ साथ अन्य लोग भी बेचैन हैं.

आज का पंचांग
दिनाँक 14 /03/2023 मंगलवार, चैत्र कृष्णपक्ष तिथि सप्तमी, रात्रि 08:22 उपरांत अष्टमी, नक्षत्र अनुराधा,सुबह 08:13 उपरांत ज्येष्ठा,चन्द्र राशि वृश्चिक,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:00 सुबह,सूर्यास्त 05:57 संध्या, चंद्रोदय 12:33 सुबह,चंद्रास्त 10:11 सुबह,लगन कुम्भ 06:03 सुबह,उपरांत मीन लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, रोग 06:00 सुबह 07:30 सुबह
उद्देग 07:30 सुबह 09:00 सुबह,चर 09:00 सुबह 10:29 सुबह ,लाभ 10:29 सुबह 11:59 सुबह,अमृत 11:59 सुबह 01:29 दोपहर, काल 01:29 दोपहर 02:58 दोपहर शुभ 02:58 दोपहर 04:28 शाम,रोग 04:28 शाम 05:57 शाम ,राहुकाल:,दोपहर 02:58 दोपहर 04:28 दोपहर,अभिजित मुहूर्त ,सुबह11:35 से 12:23 दोपहर ,दिशाशूल उत्तर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
ऐश्वर्य पर खर्च होगा। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। रोजगार मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें। व्यापार में नई योजनाओं का शुभारंभ होगा। इससे उठापठक की स्थिति बनी रहेगी और काम में उलझ कर रह जाएंगे। अपनी प्राथमिकता को निर्धारित कर लेंगे तो बेहतर रहेगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
भूरा

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफल रहेगा। लेन-देन में सावधानी रखें। व्यवसाय ठीक चलेगा। परिवार में शुभ आयोजन होंगे।कोई चीज़ बार-बार सोचने पर मजबूर करेगी। इसको लेकर मानसिक तनाव रहने की प्रबल संभावना हैं। ऐसे में बुद्धिमता और धैर्य से काम ले।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। प्रमाद न करें। वाहन की गति पर नियंत्रण रखना जरूरी है। आर्थिक उन्नति संबंधी शुभ समाचार प्राप्त होंगा।रुका हुआ धन भी वापस आ सकता हैं। आज का दिन आपके आर्थिक जीवन के लिए शुभ संकेत लेकर आया हैं।
लकी नंबर
5
लकी कलर
महरून

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
पुराने संगी-साथी मिलेंगे। शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। धनार्जन होगा। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। अध्यात्म और विज्ञान में रुचि बढ़ेगी।अहंकार को काबू में रखने की आवश्यकता हैं अन्यथा कुछ अप्रत्याशित घटित हो सकता हैं। आपका अपने भाई-बहनों के साथ संबंध भी बिगड़ सकता हैं ।
लकी नंबर
3
लकी कलर
आसमानी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी के कार्य बनेंगे। शारीरिक कष्ट संभव है। व्यवसाय ठीक चलेगा। आर्थिक जवाबदारी सीमित रखें। आज के दिन उनके साथ बैठकर भविष्य की रणनीति भी बनायी जा सकती हैं जो दोनों के लिए कारगार सिद्ध होगी।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
लेनदारी वसूल होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। जवाबदारी बढ़ेगी। सोचे कार्यों में सफलता मिलेगी।यदि आप सिंगल हैं तो आज के दिन किसी सोशल मीडिया के दोस्त के द्वारा दिल की बात कही जा सकती हैं। रिश्तो में मजबूती आएगी।
लकी नंबर
7
लकी कलर
हरा

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
कोई बड़ी समस्या सामने आ सकती है। प्रयास सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। पैतृक संपत्ति के क्षेत्र में उन्नति होगी। परिवार के सामने एक अलग पहचान बनेगी जो आपके लिए भी लाभदायक सिद्ध होगी। हालांकि कुछ बातों को लेकर नकारात्मक रवैया रह सकता है ।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
मेहनत अधिक, लाभ कम होगा। काम-धंधे की चिंता से मन उदास होगा। परिवार में कलह, क्लेश का माहौल रहेगा। सतर्कता रखें। दुस्साहस आपके लिए हानिकारक होगा। काम में सीनियर्स से बहुत जमेगी जिससे आपको अपने ऑफिस के काम में भी बहुत सहायता मिलेगी। आगे के लिए मार्गदर्शन भी मिलेगा ।
लकी नंबर
1
लकी
सलेटी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
नई योजना बनेगी। मान-सम्मान मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। घर-परिवार की चिंता रहेगी। मकान, वाहन क्रय करने के योग बनेंगे।आज का दिन जीवन में सुख देने वाला होगा तथा ज्यादातर समय अपने परिवार के सदस्यों के साथ व्यतीत होगा।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आजीविका में आने वाली रुकावटें दूर होने के योग हैं। यात्रा में सावधानी रखें। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। व्यापार के मामलों को लेकर सतर्कता बरते क्योंकि किसी अपने के द्वारा ही उसमे परेशानी कड़ी करने के भरपूर प्रयास किया जाएगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पूजा-पाठ में मन लगेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। घर-बाहर तनाव रहेगा। व्यापार में लाभप्रद कार्य, योजनाओं में प्रगति होगी।दिन में बेचैनी का भाव रह सकता हैं तथा स्वभाव में भी चिढ़चिढ़ापन हावी रहेगा लेकिन दोपहर होते-होते इसमें बदलाव देखने को मिलेगा।
लकी नंबर
8
लकी कलर
पीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
कुसंगति से बचें। फालतू खर्च होगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। वस्तुएं संभालकर रखें। व्यर्थ मामलों में उलझना पड़ सकता है।आज के दिन स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ सकता हैं। हालाँकि दृढ-इच्छा शक्ति से आप इसे मात दे सकते हैं। परिवार के किसी और सदस्य की तबियत भी खराब रह सकती हैं।
लकी नंबर
1
लकी कलर
गुलाबी

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर कुछ दिन पहले हुए ईडी की रेड के बाद पहली बार तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि घर आये ईडी के अधिकारियों के स्वागत में उन्होंने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने बताया कि जब सीबीआई और ईडी वाले मेरे घर पहुंचे तो उनकी तलाशी का काम लगभग आधे घंटे में ही खत्म हो गया। उसके बाद भी बैठे रहे।हम लोगों ने उनसे पूछा कि भाई काम खत्म हो गया है तो जाइये लेकिन वे बैठे रहे। उन्हें उपर से आदेश था कि वहीं बैठे रहना है ताकि मीडिया में खबर चलती रहे। तब हमलोगों ने ही छापेमारी करने आये अधिकारियों को चाय-नाश्ता कराया, खाना खिलाया।

मेरे घर कुछ मिलता नहीं लेकिन कहानी दोहरा रहे हैं रेलवे-रेलवे
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग करोडों रुपये मिलने की बात कर रहे हैं वे पंचनामा यानि सीजर लिस्ट जारी करें, नहीं तो हम ही जारी कर देते हैं। ये झूठा प्रचार ऐसे कर रहे है कि जैसे असली अडाणी हम ही है। 80 हजार करोड़ का घोटाला छोड कर मेरे उपर रेड डालते हैं।कुछ मिलता नहीं है लेकिन वही पुरानी कहानी दोहरा रहे हैं- रेलवे-रेलवे। तेजस्वी ने कहा कि उनके घर रेड करने आयी ईडी की टीम को ठेंगा मिला है।

सास, ननद तक का पहना हुआ गहना सीज कर वाह वाही कर रहे हैं
रेड के दौरान तेजस्वी यादव के रिश्तेदार के घरों से मिले जेवरों के बारे में उन्होंने खुल कर कहा कि मेरी चार बहनों के यहां रेड डाला गया। मेरी बहनें अच्छे घर में ब्याही गयी है। उनकी सास, ननद तक का पहना हुआ गहना सीज कर लिया गया और वाह वाही के लिए फोटो खींच कर डाल दिया गया कि इतना गहना बरामद हुआ। ये भाजपाई राजनीतिक साजिश और फर्जी मुकदमा कर रहे हैं। उससे लड़ने के लिए जिगर चाहिये। मेरे पास जिगर, राजनीतिक जमीन, जमीर औऱ विचार सब है।

2012 के बाद शादी हुई बहनों के घर रेड क्यों?
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि छापेमारी तो रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले पर हुई तो हम सवाल करते है कि जिन बहनों के यहां छापा पडा उनकी शादी भी 2012 के बाद हुई है। अगर रेलवे में घोटाला हुआ तो लालू जी 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे। 2012 के बाद जिन बहनों की शादी हुई उनके ससुराल में रेलवे के किस घोटाले की जानकारी के लिए छापेमारी की गयी। ये भाजपाई पूरी तरह से फर्जी लोग हैं। हम लोग असल समाजवादी हैं। इनके डराने से हमलोग झुकने वाले नहीं हैं।

भाजपा के पास सिर्फ फर्जी कहानी, असली लड़ाई तो 2024 में
भाजपा पर प्रहार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्णिया की रैली में जिस तरह से जनसमूह आया, उससे इन लोगों को डर लगा। ये लोग जानते हैं कि 2024 की असली लड़ाई में ये लोग कहीं टिकने वाले नहीं हैं, तभी झूठे मुकदमे और फर्जी छापेमारी का सहारा ले रहे हैं।असली लडाई तो 2024 की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग अभी 600 करोड़ की बात कर रहे हैं उससे पहले 2017 में 8 हजार करोड़ की बात कही थी। उसका हिसाब दें, कहां गया 8 हजार करोड़ रुपया। इनके पास कुछ नहीं है, सिर्फ फर्जी कहानी है।इन लोगों को जिस दिन से हमने सत्ता से बाहर किया है उस दिन से बेचैन हो गये हैं।

Chhapra: बिहार दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन सारण के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न स्थलों पर किया जाएगा। बिहार दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन हेतु समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बिहार दिवस आयोजन समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर जिलास्तर अनुमंडल स्तर, प्रखंड स्तर एवं विद्यालय स्तर पर प्रभात फेरी एवं प्रातः काल में छात्र-छात्राओं का मैराथन कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि सभी सरकारी भवनों को नीले रंग की रोशनी से सजाया जाएगा। विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के प्रागंण में भव्य विकास मेला का आयोजन किया जाएगा। मेला में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों के महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। बैठक में मेला को आकर्षक रूप देने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। आगंतुकों के लिए विभिन्न व्यजनों के स्टॉल को भी लगवाने का निर्देश दिया गया। जीविका, शिक्षा, कृषि, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला बाल विकास परियोजना कार्यालय, स्वास्थ्य, उत्पाद विभाग के साथ अन्य विभाग के द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाया जाएगा।

बिहार दिवस के अवसर पर संध्या में 06:00 बजे से 08:00 बजे तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी में किया जाएगा। बिहार दिवस के अवसर पर भूमिहीनों को बासगीत पर्चा का वितरण किया जाएगा। इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में भूमिहीनों को बासगीत पर्चा वितरण करने हेतु आवश्यक तैयारी करने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

बैठक में बिहार दिवस आयोजन समिति के अध्यक्ष-सह-उप विकास आयुक्त, सारण,अमित कुमार, अपर समाहर्ता डॉ गगन, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 

Chhapra: निर्वाची पदाधिकारी 03-सारण स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र – सह – आयुक्त, सारण प्रमण्डल, सर्वानन एम. के द्वारा बताया गया कि बिहार विधान पर्षद के 03- सारण स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक उप निर्वाचन-2023 में प्रेक्षक की नियुक्ति चुनाव आयोग के द्वारा कर दी गयी है।

03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रेम सिंह मीणा, ( भा0प्र0से0) मोबाईल नम्बर- 9905462070 प्रेक्षक बनाया गया है। जो जिला अतिथि गृह सारण, के कमरा संख्या -02 में आवासन करेंगे।

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए दिनेश कुमार (भा०प्र० से०) मोबाइल नंबर- 9142379115 प्रेक्षक बनाये गये है जो जिला अतिथि गृह सारण के कमरा संख्या-04 में आवासन करेंगें।

जानकारी नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग-सह-उप निदेशक (क्षेत्र) सूचना एवं जन-संपर्क विभाग कन्हैया कुमार ने दी।  
सारण प्रमंडल, छपरा

Chhapra:  “माँ से मातृभाषा तक…” का उल्लेख करती ‘प्रमिला’ पत्रिका का विमोचन शहर के प्रिंट मीडिया के पत्रकारों द्वारा किया गया।

प्रमिला पत्रिका के प्रधान संपादक अभिनंदन द्विवेदी ने कहा कि पत्रिका का उद्देश्य अपने शहर के अतीत को दिखाना है। साथ ही प्रिंट मीडिया के विश्वसनीयता को दिखाना है।

कार्यक्रम में छपरा के पहले साहित्यिक वेबसाइट ‘rachnakosh.in’ का भी लॉन्चिंग किया गया। वेबसाइट के तकनीकी रूप की दिशा को आशीष सिंह द्वारा दिया जा रहा है। वेबसाइट का उद्देश्य शहर के साहित्यकारों की रचना को संजोना है। पत्रिका में खास तौर पर भोजपुरी भाषा को समाहित किया गया है। पत्रिका में भोजपुरी भाषा को याद करते हुए लेखक ‘सरोज कुमार मिश्रा’ ने शैलेंद्र को याद करते अपने लेख से भोजपुरी भाषा की शुद्धता को दर्शाया है। इसके साथ ही पत्रिका के पहले संस्करण में छपरा के एतिहासिक धरोहरों पर लेख को प्रकाशित किया गया है।

अभिनंदन पाण्डेय ने छपरा के ऐतिहासिक धरोहर पटेढा स्थित ‘गढ़देवी मंदिर’ का उल्लेख करते हुए मंदिर के इतिहास को दिखाने का प्रयास किया है। विक्की कुमार ने शहर के प्राचीन ‘बहुरिया कोठी’ की भव्यता को अपने लेख से दिखाने का प्रयास किया है। इसके साथ ही शुभम कुमार ने अतीत से अर्थव्यवस्था की अवधारणा देने की कोशिश की है। सिताबदियारा का बदलता स्वरूप लेख के साथ आकांक्षा ने वहां के वर्तमान चेहरा हरिवंश को याद किया है। पत्रिका के चौथे और आखरी पृष्ट पर साहित्य को स्थान दिया गया है। जिसमे प्रखर पुंज, डॉ० ज्ञानेश्वर गुंजन, अनीश कुमार देव, सोनू किशोर, प्रेम शंकर, सन्नी सिन्हा, श्वेता सिंह और रितेश आदर्श की रचनाओं ने पत्रिका से साहित्यिक पाठकों को जोड़ा है। कार्यक्रम में युवा साहित्यकार ‘प्रखर पुंज’ ने कहा कि भीड़ पीछे चलती है नेतृत्वकर्ता अकेले चलता है। इतिहास चार दिवारी के अंदर रची जाती है।

पत्रिका का विमोचन करते हुए पत्रकार हिमांशु ने कहा कि ये कदम सराहनीय है। पत्रिका में युवाओं और गाँव की बात है। मेरा पुराना लगाओ पत्रिका से रहा है। आज कल के युवा पत्रिका से जुड़ रहें हैं ये अच्छी बात है। पत्रकार हिमांशु का कहना है कि युवा अपनी भावनाओं को लिखे और उसे rachnakosh.in पोर्टल के माध्यम से लोगों तक पहुँचाये।

पत्रकार मोहम्मद आयूब ने कहा कि साहित्य के क्षेत्र में कदम रखना सराहनीय है। साहित्य और पत्रकारिता सीखने की कला है। सारण की धरती ने देश को दिशा देने का काम किया है। ‘प्रमिला’ पत्रिका में युवाओं को सहभागिता देने की जरूरत है। उन्होंने पत्रकारिता के इतिहास को याद करते हुए कहा कि अगर कोई कार्यक्रम होता था और उस खबर को बस, गाड़ी या किसी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेजा जाता था तब वो खबर तीन दिन बाद छप के आता था। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है और आज पत्रकारिता में व्यवसायीकरण हो गया है।

पत्रकार अमृतेश ने कहा कि वर्तमान समय में प्रिंट की दुनिया में पत्रिका निकालना जोखिम भरा काम है। आज के युवाओं को अपनी पढ़ाई के साथ – साथ अख़बार पढ़ना भी जरूरी है। पत्रकारिता के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए उन्होंने कहा कि अखबार को समय के साथ बदलते रहने की जरूरत है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में चित्रांश श्रीवास्तव ने अहम योगदान दिया। साथ ही कार्यक्रम में अलबेला, शाश्वत, रोहित, शिवम, आदित्य, अंकित, प्रियांशु आदि मौजूद रहें।

पानापुर में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी दो दुकानों में आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

पानापुर : सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र के बेलौर बजार में रविवार के देर रात्रि में आचनक दो दुकानों में आग लग गई। आग लगने से एक चाय की दुकान और एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बेलौर गांव निवासी संजय साह का चाय पकौड़े का दुकान और चौसा गांव निवासी भगवान शर्मा का इलेक्ट्रॉनिक दुकान बेलौर बजार में है।

शाम में दुकान बन्द करके भगवान शर्मा अपने घर चले गए थे और संजय साह अपने चाय की दुकान में ही सोए हुए थे कि आचनक गैस सिलेंडर लीक हुई और चाय दुकान समेत बगल के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में भी आग लग गई। आग लगने से आस पास के लोगो में खलबली मच गया और ग्रामीणों द्वारा आग लग जाने की सुचना नजदिकी थाना पुलिस पानापुर को दिया गया।

जिसमे पानापुर थाना के द्वारा मौके पर फायर ब्रिगेड का गाड़ी भेज दिया गया। जिसमे फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया। मामले में पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि उनके दुकान में आग लग जाने से लाखो की संपत्ति जल के खाक हो गई।

घर के समीप मिला एक युवती का गला रेता हुआ शव, रात्रि में अचानक हो गई थी गायब

गड़खा : गड़खा थाना क्षेत्र से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवती का गला रेता हुआ शव उसके घर के समीप से ही बरामद किया गया है. मृत युवती की पहचान गड़खा थाना अंतर्गत आलोनी गांव निवासी ललन राय की 18 वर्षीय पुत्री कविता कुमारी के रूप में की गई है.

बताया जाता है कि रात्रि में अचानक वह घर से गायब हो गई थी और सुबह में उठने के बाद बाद घर वाले उसकी खोजबीन कर रहे थे. तभी उन्हें जानकारी हुई कि गांव में एक सुनसान जगह पर कविता की गला रेत कर हत्या कर शव फेंका हुआ है.

इस सूचना के बाद परिजन भागे-भागे वहां पहुंचे और रोना पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. फिलहाल किन परिस्थितियों में उसकी गला रेत कर हत्या की गई है, इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है. वैसे इस घटना को फिलहाल आपसी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि, ललन राय का अपने पाट्टीदारों से पूर्व में कई बार विवाद हुआ था. हालांकि हत्या के सही कारणों का पता प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद ही चल सकेगा. फिलहाल पुलिस पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया कर रही है.

डीआरएम ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण, तय समय पर द्वितीय द्वार का निर्माण कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

Chhapra: मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने सोमवार को अपने संरक्षा एवं अमृत भारत स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन हेतु निरीक्षण के क्रम में छपरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) राहुल श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, उप मुख्य इंजीनियर(गतिशक्ति) आई सी सुभाष, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1 ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केसरवानी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

मंडल रेल प्रबधक ने छपरा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख सुविधाओं का निरीक्षण किया. तदुपरान्त उन्होंने छपरा जं स्टेशन पर चल रहे सेकेण्ड इन्ट्री, वाशिंग पिट, यात्री शेड, प्लेटफॉर्म एवं यात्री सुविधा विकास कार्यो की प्रगति का निरीक्षण किया और संबंधित को सभी कार्य गुणवत्ता युक्त ढंग से समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया.

इसके साथ ही उन्होंने छपरा स्टेशन भवन, परिचलनिक व्यवस्था, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय, एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल,यात्री आरक्षण केंद्र, फुट ओवर ब्रिज, स्वचालित सीढ़ी, सामान्य यात्री हाल, शौचालयों, क्रू लॉबी, डीजल लॉबी आदि का निरीक्षण किया.

उन्होंने छपरा स्टेशन यात्री सुविधाएँ बढ़ाने की संभावना तलाशी और अधिकारियों से विमर्श किया. इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से सीवान हेतु रवाना हुए.

Chhapra: जन सुराज पदयात्रा के 163वें दिन की शुरुआत सारण के फुटाची कला पंचायत स्थित मनरानी अनिरुद्ध नारायण हाई स्कूल में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई. इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ पुचाती कला पंचायत से पदयात्रा के लिए निकले.

सोमवार को जन सुराज पदयात्रा कटेया, परसा पूर्वी, परसा दक्षिणी होते हुए एकमा प्रखंड अंतर्गत हुस्सेपुर पंचायत के पुराना ब्लॉक मैदान में जन सुराज पदयात्रा शिविर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची.

प्रशांत किशोर की पदयात्रा का सारण में सोमवार को दूसरा दिन है. प्रशांत किशोर सारण के अलग-अलग गांवों में पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच जाएंगे. उनकी समस्याओं को समझ कर उसका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे. दिनभर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर 5 आमसभाओं को संबोधित किया और 5 पंचायत के 9 गांवों से गुजरते हुए 16.2 किमी की पदयात्रा तय की.

बिहार में सिर्फ जाति पर वोट नहीं देते लोग, नरेंद्र मोदी की जाति का कोई भी नहीं, फिर भी उन्हें वोट मिल रहा: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान लहलादपुर प्रखंड में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जाति चुनाव में एक तथ्य है और चुनाव में केवल वोट जाति पर नहीं पड़ते हैं. बिहार में 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं और वो लोग जाति के नाम पर वोट नहीं देते हैं. वो आरजेडी को इसलिए वोट करते है क्योंकि भाजपा के सामने उनको केवल एक ही विकल्प दिखाई देता है. समाज का एक बड़ा वर्ग है, जो जाति पर वोट नहीं करता है, वो भाजपा को इसलिए वोट करता है क्योंकि वो आरजेडी को वोट नहीं करना चाहते हैं. जाति चुनाव में एक पहलू है, एक मात्र पहलू नहीं है. जाति यदि एक मात्र पहलू होती तो भाजपा और नरेंद्र मोदी को बिहार में जो वोट मिल रहा है वो वोट नहीं मिल रहा होता, क्योकि नरेंद्र मोदी की जाति के लोग यहाँ नहीं हैं. लेकिन मोदी को वोट दूसरे कारणों से मिल रहा है, उनको राष्ट्रवाद के नाम पर, हिंदुत्व के नाम पर, भारत-पाकिस्तान के नाम पर वोट मिल रहा है. ये कहना कि वोट जाति के नाम पर मिल रही है तो ये एकदम गलत है.

बिहार के लोगों को पढ़ाई, कमाई और दवाई तीनों के लिए मजबूरी में बिहार से बाहर जाना पड़ता है: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में मीडिया संवाद के दौरान पलायन की विकरालता को बताते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी तक 1500 से ज्यादा गांव में घूमने के बाद ये सामने आया है की गाँव मे 40 से 50 प्रतिशत युवा किसी रोजगार या मजदूरी के लिए घर छोड़कर बाहर गए हैं. बिहार के युवा साल में 10 से 15 दिन के लिए एक बार अपने घर आत हैं और घर की महिलाओं ने ये मान लिया है कि उनके परिवार के पुरुष उनके साथ 15 दिन से ज्यादा नहीं रहेंगे. बिहार में परिवार के साथ रहने का चलन धीरे – धीरे समाप्त हो गया है. बच्चे पहले पढ़ाई के लिए बाहर जाते हैं, फिर कमाई यानि रोजगार के लिए बाहर जाते हैं और थोड़ी उम्र होने के बाद फिर इलाज और दवाई के लिए बाहर जाते हैं. परिवार का एक साथ न रहना एक बहुत बड़ी सामाजिक त्रासदी है, जो आज बड़े स्तर पर देखने को मिल रही है.

बिहार में ग्रामीण सड़कों की स्थिति लालू जी के जंगलराज जैसी ही है: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने सारण में मीडिया संवाद के दौरान राज्य सरकार की सात निश्चय की बड़ी योजनाओं पर हमला करते हुए कहा कि बिजली को लेकर जो नई समस्या लोगों को आ रही है, वो बिजली के बिल में गड़बड़ी है. इसमे गलत और बढ़े हुए बिल आ रहे हैं. जिन लोगों से मेरी मुलाकात हुई है उन्होंने 2 हजार से लेकर 1 लाख 25 हजार तक के बिल दिखाए हैं. ज़्यादतर लोगों का कहना है कि उनका बिल गलत है और एक बार गलत बिल आ जाता है तो उनकी बिजली काट ली जाती है. उन्होंने सड़क की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि यदि राष्ट्रीय और राज्य हाइवे की बात छोड़ दें, तो ग्रामीण सड़कों की स्थिति जो ग्रामीण कार्य विभाग या पंचायती राज के अंतर्गत आती है, उन सड़कों की स्थिति आज भी वही है जो लालू जी के जंगलराज के समय में थी.

आज का पंचांग
दिनाँक 13/03/2023 सोमवार,चैत्र कृष्णपक्ष तिथि षष्ठी,रात्रि 09:27 उपरांत सप्तमी,नक्षत्र विशाखा,सुबह 08 :21उपरांत अनुराधा,चन्द्र राशि वृश्चिक,विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 06:01सुबह,सूर्यास्त 05:57 संध्या,चंद्रोदय 11:28 संध्या,चंद्रास्त 09:25 सुबह,लगन कुम्भ 06:10 सुबह,उपरांत मीन लगन ,चौघडिया, दिन चौघड़िया,अमृत 06:01 सुबह 07:31 सुबह काल 07:31 सुबह 09:00 सुबह,शुभ 09:00 सुबह10:30 सुबह रोग 10:30 सुबह 11:59 सुबह ,उद्देग 11:59 सुबह 01:29 दोपहर, चर 01:29 दोपहर 02:58 दोपहर, लाभ 02:58 दोपहर 04:28 शाम अमृत 04:28 शाम 05:57 शाम,राहुकाल:,सुबह 07:31दोपहर 09:00 दोपहर,अभिजित मुहूर्त ,सुबह 11:35 से 12:23 दोपहर ,दिशाशूल पूर्व .

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि की आशंका है। विवाद को बढ़ावा न दें। अतिउत्साह हानिप्रद रहेगा। कुसंगति से बचें। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। घर के सभी सदस्यों के साथ इसको लेकर चर्चा होगी। आर्थिक स्थिति बेहतर होने की संभावना हैं।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। बाहरी सहायता से कार्यों में गति आएगी। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में चैन रहेगा।आज के दिन सावधानी के साथ धन का इस्तेमाल करने की आवश्यकता हैं अन्यथा बड़ा नुकसान होने की प्रबल संभावना हैं।
लकी नंबर
5
लकी कलर
महरून
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। धार्मिक कृत्यों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। आय में वृद्धि होगी।आज के दिन दोस्तों से आर्थिक सहायता मिलने की उम्मीद हैं। पूरा दिन जोश से भरा हुआ होगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
आसमानी
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
नई योजना बनेगी। पुराने किए गए निर्णयों का लाभ अब प्राप्त होगा। सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा।बाजार में किसी के साथ लड़ाई-झगड़ा होने की संभावना हैं तथा बात मारपीट तक भी पहुँच सकती हैं। ऐसे में पहले से ही किसी प्रकार के वाद-विवाद में पड़ने से बचे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
यात्रा लाभदायक रहेगी। काफी समय से रुका हुआ धन प्राप्ति के योग हैं। भरपूर प्रयास करें। आय में वृद्धि होगी। कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा।कुछ बातें अपने दोस्तों के साथ साँझा करना चाहेंगे। इसके लिए व्यवहार में परिवर्तन लाने की आवश्यकता हैं अन्यथा बातों को सही तरीके से समझा नहीं पाएंगे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
हरा
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। फालतू खर्च होगा। असमंजस रहेगा। निर्णय लेने की क्षमता कम होगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे।आज का दिन चुनौतीपूर्ण रहने वाला हैं तथा कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
बेरोजगारी दूर होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। प्रतिद्वंद्वी पस्त होंगे। घर-बाहर प्रसन्नता का माहौल रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी।व्यवहार में चिढ़चिढ़ापन देखने को मिलेगा। किसी के साथ कहासुनी भी हो सकती हैं। ऐसे में यदि आपने गुस्से को नियंत्रण करे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
स्लेटी
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
घर में अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। लंबे प्रवास की योजना बनेगी। बड़ा काम करने का मन बनेगा।आज के दिन आप अपने घर में परिवर्तन संबंधी कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं या फिर कोई नया घर लेने का विचार भी किया जा सकता हैं। इसको लेकर सभी के बीच गहन चर्चा भी संभव हैं।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
संबंधियों तथा मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।आज के दिन भाग्य आपके साथ हैं तथा बिगड़े हुए काम भी आसानी से बन जाएंगे। पैसा कही अटका हुआ पड़ा था तो वह भी मिल जाएगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
दु:खद समाचार मिल सकता है। भागदौड़ रहेगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। मानसिक बेचैनी रहेगी। प्रियजनों के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है।कुछ बातों को लेकर खुशी मिलेगी तो कुछ में असफलता भी हाथ लग सकती हैं। ऐसे में बुद्धिमता से काम लेंगे तो बेहतर रहेगा।
लकी नंबर
8
लकी कलर
पीला
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
शैक्षणिक व शोध इत्यादि कार्यों के परिणाम सुखद रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है। नौकरी कार्य में उत्साह व प्रसन्नता से सफलता प्राप्त होगी।आज के दिन कई ऐसे अवसर आएंगे जब आपको स्वयं को परखने की आवश्यकता पड़ेगी। घर के लोगों का पूरा साथ मिलेगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
गुलाबी
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मानसिक रूप से दबाव का अनुभव करेंगे तथा काम में मन कम लग पाएगा। आपको लेकर घरवाले परेशान रह सकते हैं तथा किसी बात को लेकर ठोस निर्णय लिया जा सकता है। दोस्त का साथ मिलेगा। अपना वाणी पर नियंत्रण रखें।
लकी नंबर
4
लकी कलर
भूरा

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847