ईडी रेड के बाद पटना पहुंचे तेजस्वी यादव, भाजपा पर जमकर बसे

ईडी रेड के बाद पटना पहुंचे तेजस्वी यादव, भाजपा पर जमकर बसे

पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर कुछ दिन पहले हुए ईडी की रेड के बाद पहली बार तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि घर आये ईडी के अधिकारियों के स्वागत में उन्होंने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने बताया कि जब सीबीआई और ईडी वाले मेरे घर पहुंचे तो उनकी तलाशी का काम लगभग आधे घंटे में ही खत्म हो गया। उसके बाद भी बैठे रहे।हम लोगों ने उनसे पूछा कि भाई काम खत्म हो गया है तो जाइये लेकिन वे बैठे रहे। उन्हें उपर से आदेश था कि वहीं बैठे रहना है ताकि मीडिया में खबर चलती रहे। तब हमलोगों ने ही छापेमारी करने आये अधिकारियों को चाय-नाश्ता कराया, खाना खिलाया।

मेरे घर कुछ मिलता नहीं लेकिन कहानी दोहरा रहे हैं रेलवे-रेलवे
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग करोडों रुपये मिलने की बात कर रहे हैं वे पंचनामा यानि सीजर लिस्ट जारी करें, नहीं तो हम ही जारी कर देते हैं। ये झूठा प्रचार ऐसे कर रहे है कि जैसे असली अडाणी हम ही है। 80 हजार करोड़ का घोटाला छोड कर मेरे उपर रेड डालते हैं।कुछ मिलता नहीं है लेकिन वही पुरानी कहानी दोहरा रहे हैं- रेलवे-रेलवे। तेजस्वी ने कहा कि उनके घर रेड करने आयी ईडी की टीम को ठेंगा मिला है।

सास, ननद तक का पहना हुआ गहना सीज कर वाह वाही कर रहे हैं
रेड के दौरान तेजस्वी यादव के रिश्तेदार के घरों से मिले जेवरों के बारे में उन्होंने खुल कर कहा कि मेरी चार बहनों के यहां रेड डाला गया। मेरी बहनें अच्छे घर में ब्याही गयी है। उनकी सास, ननद तक का पहना हुआ गहना सीज कर लिया गया और वाह वाही के लिए फोटो खींच कर डाल दिया गया कि इतना गहना बरामद हुआ। ये भाजपाई राजनीतिक साजिश और फर्जी मुकदमा कर रहे हैं। उससे लड़ने के लिए जिगर चाहिये। मेरे पास जिगर, राजनीतिक जमीन, जमीर औऱ विचार सब है।

2012 के बाद शादी हुई बहनों के घर रेड क्यों?
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि छापेमारी तो रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले पर हुई तो हम सवाल करते है कि जिन बहनों के यहां छापा पडा उनकी शादी भी 2012 के बाद हुई है। अगर रेलवे में घोटाला हुआ तो लालू जी 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे। 2012 के बाद जिन बहनों की शादी हुई उनके ससुराल में रेलवे के किस घोटाले की जानकारी के लिए छापेमारी की गयी। ये भाजपाई पूरी तरह से फर्जी लोग हैं। हम लोग असल समाजवादी हैं। इनके डराने से हमलोग झुकने वाले नहीं हैं।

भाजपा के पास सिर्फ फर्जी कहानी, असली लड़ाई तो 2024 में
भाजपा पर प्रहार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्णिया की रैली में जिस तरह से जनसमूह आया, उससे इन लोगों को डर लगा। ये लोग जानते हैं कि 2024 की असली लड़ाई में ये लोग कहीं टिकने वाले नहीं हैं, तभी झूठे मुकदमे और फर्जी छापेमारी का सहारा ले रहे हैं।असली लडाई तो 2024 की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग अभी 600 करोड़ की बात कर रहे हैं उससे पहले 2017 में 8 हजार करोड़ की बात कही थी। उसका हिसाब दें, कहां गया 8 हजार करोड़ रुपया। इनके पास कुछ नहीं है, सिर्फ फर्जी कहानी है।इन लोगों को जिस दिन से हमने सत्ता से बाहर किया है उस दिन से बेचैन हो गये हैं।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें