अंडरपास निर्माण को लेकर गोरखपुर रेलखंड पर कई ट्रेन रद्द, यहां देखें सूची…

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा मे उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिये आधारभूत संरचना में वृद्वि की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के गोरखपुर छावनी-छपरा रेल खण्ड पर भाटपाररानी-बनकटा के मध्य किमी 417/3-4 एवं छपरा ग्रामीण तथा पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के गोल्डनगंज स्टेशन के मध्य किमी 320/5-6 पर दिनांक 01 अप्रैल 2023 को लो हाईट सब-वे (अंडर पास ) कार्य किए जाने के कारण निम्नलिखित गाडियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण निम्नवत् किया जायेगा । लो हाईट सब-वे (अंडर पास ) के निर्माण किये जाने से सड़क यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे क्रासिंग बंद करने/खोलने से होने वाले गाड़ियों के विलम्बन से छुटकारा मिलेगा जिससे इस खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों के समयपालन में अपेक्षित सुधार होगा ।

निरस्तीकरण:-

– 05241 सोनपुर –पंचदेवरी हाल्ट अनारक्षित विशेष गाड़ी 31मार्च, 2023 को तक निरस्त रहेगी ।

– 05242 पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 01 अप्रैल 2023 को निरस्त रहेगी ।

– 15080/15079 गोरखपुर- पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस गाड़ी 01 अप्रैल 2023 को निरस्त रहेगी ।

– 05155/ 05156 छपरा –गोरखपुर- छपरा विशेष गाड़ी 01 अप्रैल 2023 को निरस्त रहेगी ।

– 03215/03216 पटना – थावे- पटना अनारक्षित विशेष गाड़ी 01 अप्रैल 2023 को निरस्त रहेगी ।

मार्ग परिवर्तन:-

– नई दिल्ली से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट -सीवान-छपरा ग्रामीण-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– आनन्द विहार से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 15280 आनन्द विहार-सहरसा पूरबिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट -सीवान-छपरा ग्रामीण-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– अमृतसर से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट -सीवान-छपरा ग्रामीण-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– दरभंगा से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा ग्रामीण-सीवान-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।

– बरौनी से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा ग्रामीण-सीवान-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।

– नई दिल्ली से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।

– लखनऊ जं. से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।

– अमृतसर से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-देवरिया सदर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।

– आनन्द विहार से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार-सीतामढ़ी लिक्ष्वी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-भटनी-सीवान-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

रि-शिड्यूलिंग:-

– दरभंगा से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दरभंगा से 300 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

– बलिया से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस बलिया से 250 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

– हटिया से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

– गोरखपुर से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखुपर से 400 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

– थावे से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस थावे से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

– हावड़ा से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस हावड़ा से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

– दरभंगा से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

– सहरसा से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

– मथुरा से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस मथुरा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

नियंत्रण:-

– नई दिल्ली से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस अपने मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

– जयनगर से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

– काठगोदाम से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस लखनऊ मण्डल पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

– जम्मूतवी से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ मण्डल पर 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

– आनन्द विहार से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार-कामख्या एक्सप्रेस लखनऊ मण्डल पर 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी:  प्रणव कुमार

जलालपुर : जीवन में आगे बढ़ना है तो शिक्षा बहुत जरूरी है, उक्त बातें मुजफ्फरपुर के जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने अपने पैतृक गांव मुसेहरी में कही. वे अपने पिता स्व महेश्वर प्रसाद की दूसरी पुण्यतिथि पर उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मुसेहरी मे आयोजित श्री महेश्वर स्मृति प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह में बोल रहे थे.

उन्होने छात्रों से कहा कि सभी पूरे मनोयोग से पढ़े. अपने आपको लगातार बेहतर बनाएं. जो टॉप करते हैं उसे लोग याद करते हैं. वहीं जो फेल करते हैं उसे सफल होने के लिए सीख मिलती है. इसलिए हमेशा कोशिश करनी चाहिए, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है.

उन्होने बताया कि किसी विद्यार्थी के बेहतर करने में तीन लोगों की भूमिका होती है -विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक. उन्होंने इस कार्यक्रम के बारे में बताया कि उनकी कोशिश है कि कक्षा 5 व कक्षा 8 के सफल बच्चों को पुरस्कृत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने बताया कि बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए एक प्लेटफार्म की आवश्यकता होती है जो आगे बढ़ाने का काम करे.

पुरस्कृत होने वाले बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि आपने बेहतर कार्य किया है, रिजल्ट दे रहे हैं. अब आप भी अपनी प्रतिभा को पहचानेंगे और आगे बढ़ेंगे.उन्होने बताया कि बच्चों में ऊर्जा की असीम शक्ति है. वे आगे चलकर बड़े-बड़े पदों पर जाते हैं. बच्चे पानी के वैसे स्रोत है जिसके सामने पत्थर भी आ जाता है तो उसे अपनी ऊर्जा शक्ति से बहाकर बाहर कर देते है.

वही जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर ने कहा कि इस दुनिया में शिक्षा दान से कोई बड़ा दान नहीं है. अपने पूर्वजों को याद करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा यह परिवार धन्यवाद व अनुकरण का पात्र है जो अपने पिता की याद में यह कार्यक्रम करा रहे हैं. जो बहुत बड़ी बात है. उन्होने शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि आपने बेहतर कार्य किया हैं, आप बच्चों को तराशने का कार्य कर रहे हैं.

जेल अधीक्षक जहानाबाद अवनीश कुमार ने कहा कि छोटे बच्चों में छिपी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम है .हमारी कोशिश है कि उन्हें सम्मानित कर और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए. इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर, जेल अधीक्षक अवनीश कुमार, सिविल अभियंता अमितेश कुमार श्रीवास्तव, आनंद कुमार ऊर्फ मनू जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियो का स्वागत श्री महेश्वर स्मृति प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह की अध्यक्षा अर्चना कुमारी ने किया. विद्यालय की छात्राओ ने मधुर स्वर मे स्वागत प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया. कार्यक्रम मे दो दर्जन शिक्षको को शाल, मुमेंटो व डायरी तथा पचास से अधिक छात्र छात्राओ को मेडल, स्कूल बैग व प्रमाण पत्र देकर उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित किया.

कार्यक्रम का संचालन अखिलेश्वर पांडेय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मुसेहरी के प्रधानाध्यापक रामजी तिवारी विद्यार्थी ने किया. वही आयोजित चिकित्सा शिविर मे दर्जनो चिकित्सको की उपस्थिति मे सैकड़ो लोगो ने स्वास्थ्य जांच करा नि:शुल्क दवाएं ली. मौके इंदु प्रसाद श्रीवास्तव, शीला श्रीवास्तव, प्रभावती देवी, नवीन कुमार, मनीष कुमार सिन्हा मिंकू, चुनमुन मनीष जी, निशा सिन्हा, शिक्षक दिलीप कुमार सिंह, रामबाबू यादव, दिलीप सिंह, मिथिलेश सिंह, कृष्ण कुमार यादव, जगलाल हरिजन, सुरेन्द्र राम, राम जी पंडित सहित कई अन्य भी थे.

फाइनेंस कंपनी के कर्मी से अपराधियाें ने की हथियार के बल पर लूट

पानापुर : तरैया-पानापुर नहर मार्ग पर पानापुर पुल के पास हथियार के बल पर अपराधियों के द्वारा एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से सत्तर हजार रुपए लूटनें का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण कोटक फाइनेंस कंपनी के कर्मी मोहम्मद असगर पानापुर, मशरक एवं तरैया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो से पैसे की वसूली कर पानापुर से नहर के रास्ते तरैया की तरफ जा रहा था. इस बीच वह जैसे ही पानापुर नहर पुल से आगे बढ़ा तो पूर्व से घात लगाए एक बाईक पर सवार दो अपराधी उसे घेर लिया और हथियार का भय दिखाकर उसके पास मौजूद वसूली के करीब सत्तर हजार रुपए लूटकर फरार हो गये.

थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया घटना की जानकारी मिलते ही अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरु कर दी गई है.

गांधी मैदान में रैली करने से बिहार नहीं सुधरेगा, यहां जमी काई को छुड़ाने के लिए गांव-गांव जाना पड़ेगा: प्रशांत किशोर

Chhapra: जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के अमनौर में आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हम बिहार के गांव-गांव जा रहे हैं. यह एक दिन का काम नहीं है और न ही आसान काम है. पिछले 177 दिनों से पैदल चल रहे हैं, अभी केवल 5 ही जिले हुए हैं और 33 जिले बाकी रह गए हैं। इसमें एक डेढ़ साल का समय लग जाएगा.

लोग कहते हैं कि 100-200 लोगों के साथ पैदल चलने से क्या होगा? गांधी मैदान में बड़े जनसैलाब वाली रैली करो सब ठीक हो जाएगा. मैं उन लोगों को कहता हूं कि गांधी मैदान में रैली करने से बिहार की स्थिति नहीं सुधरेगी, क्योंकि यहाँ के नेताओ ने आपके दिमाग पर जो जाति और धर्म की काई जमा दी है वो इतनी मोटी है कि उसकी वजह से आपको अपने बच्चों का दर्द भी नहीं दिखाई देता हैं.

फर्श पर जमी हुई काई को छुड़ाने के लिए झाड़ू से रगड़ना पड़ता है उसी तरह गाँव-गाँव जाकर आपको समझा रहें हैं रैली नहीं कर रहे है.

चोरी की दो मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार

Chhapra: छपरा जंक्शन स्थित आरपीएफ रेल पुलिस ने चोरी की मोबाइल के साथ एक युवक को धर दबोचा है. युवक के पास से 2 मोबाइल और कुछ रुपए बरामद किए गए है.

आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार जांच के क्रम में प्लेटफार्म संख्या एक से पश्चिम छोड़ पर मालगोदाम के समीप से एक युवक को चोरी की दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. युवक रतनपुरा धर्मनाथ मंदिर निवासी जयप्रकाश उर्फ जयकांत बताया जाता है.जिसके पास से दो मोबाइल, एक चाकू और कुछ रुपए बरामद किए गए है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर आगे की कारवाई कर रही है.

सूर्य मंदिर में व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान को दिया अर्घ्य

Chhapra: उत्तर बिहार का सुप्रसिद्ध कोठियां नरांंव सूर्य मंदिर पर चार दिवसीय छठ महापर्व का तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को सूर्य कुंड में स्नान कर छठव्रतियों ने पहला अर्घ्य दिया.

कोठियां नरांंव सूर्य मंदिर पर छठ पर्व करने वालो में गरखा, सदर, दिघवारा प्रखंड के साथ प्रदेश एवं बाहर के छठव्रती यहां आकर छठव्रत करते हैं.

सुर्य मंदिर की महत्ता एवं प्रसिद्धि दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है माना जाता है कि जो भी भक्त मन एवं श्रद्धा के साथ मन्नत मांगते हैं उन्हें सूर्य भगवान पूरी करते हैं.

यहां पर सूर्य मंदिर सेवा समिति के सौजन्य से छठव्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो विशेष ध्यान दिया जाता है तथा यहां के कार्यकर्ता साफ सफाई, लाइट, साउंड ठहरने की व्यवस्था के साथ सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करने को तत्पर रहते हैं.

प्रशांत किशोर की बिहार के लोगों से अपील: आप खड़े होइए, जातिबल और बाहुबल से कैसे जितना है वो मुझ पर छोड़ दीजिए

Chhapra: जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के अमनौर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि आप अपने बच्चों के लिए बेहतर बिहार बनाना चाहते हैं तो आप सब को कंधा लगाना पड़ेगा। प्रशांत किशोर के पीछे लगने से कुछ नहीं होगा। अगर आपको विकल्प चाहिए तो अपना विकल्प बनाइए फिर देखिएगा कोई आपको नहीं रोक पाएगा। आज मेरी बातों को सुनकर जनता कहती है कि ये सब बात तो ठीक है लेकिन हम गरीब आदमी हैं, राजनीति की समझ नहीं है, चुनाव कैसे जीता जाएगा? हमारे पास चुनाव जीतने की कोई समझ नहीं है। साधन नहीं है और ना ही कोई व्यवस्था है। जातिबल और बाहुबल से कैसे निपटा जाएगा।

उन्होंने जनता से कहा कि आपको हमारे बारे में मालूम है, जिस दल का हाथ हमने पकड़ा वो कभी चुनाव नहीं हारा है इस बार संकल्प लिए हैं कि किसी दल का नहीं किसी नेता का नहीं इस बार बिहार की जनता का हाथ पकड़ेंगे। आप जाति की, धनबल की, व्यवस्था की, पैसे की और संसाधन की इन सब की चिंता आप अपने भाई, अपने बेटे प्रशांत किशोर पर छोड़ दीजिए और अपने बच्चों के लिए खड़े हो जाइए।

लोक आस्था के महापर्व छठ मे व्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो मे चैती छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को सूप मे नारियल, केला, मौसमी फल, ठेकुआ लेकर अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की. इसके लिए प्रखंड क्षेत्र के देवरिया, अनवल, बसडीला, कोपा, सम्होता, मुसेहरी, बनकटा, हसुलाही, धेनुकी, कुमना, साधपुर बल्ली, गम्हरिया, भटकेसरी, विष्णुपुरा, मिश्रवालिया, जलालपुर पोखरा के छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.

जहां पर व्रतियों ने सोमवार की संध्या अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं पुरोहितों ने सुकन्या और सर्याती राजा की कहानी सुना छठी मईया की महिमा को बताया. बाद मे छठी व्रतियों ने कोसी भराई की और छठी मईया के मंगल गीतो को गाया.

इस प्रकार रात्रि जागरण करते हुए सभी छठ व्रती मंगलवार को उदीयमान भास्कर को अर्घ्य देंगी.

आज का पंचांग
दिनाँक 27/03/2023 सोमवार,चैत्र शुक्ल पक्ष षष्ठी,संध्या 05:27 उपरांत सप्तमी,नक्षत्र रोहिणी,दोपहर 03:27 उपरांत मृगशिरा,चन्द्र राशि मिथुन,संध्या 07:25 उपरांत,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 05:47 सुबह,सूर्यास्त 06:04 संध्या,चंद्रोदय 09:29 सुबह,चंद्रास्त 11:50 संध्या,लगन कुम्भ 05:15 सुबह,उपरांत मीन लगन ,चौघडिया
,दिन चौघड़िया,अमृत 05:47 सुबह 07:19 सुबह,काल 07:19 सुबह 08:51 सुबह,शुभ 08:51 सुबह 10:23 सुबह ,रोग 10:23 सुबह 11:55 सुबह उद्देग 11:55 सुबह 01:27 दोपहर,चर 01:27 दोपहर 02:59 दोपहर, लाभ 02 :59 दोपहर 04:31 संध्या ,अमृत 04:31 संध्या 06:04 संध्या ,राहुकाल:,सुबह 07:19 से 08:51 सुबह
अभिजित मुहूर्त ,सुबह11:31 से12:20 दोपहर .दिशाशूल पूर्व,

आज बसंत नवरात्रि का छठा दिन है आज माता कत्यानी का पूजन किया जायेगा .

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। साझेदारी में नवीन प्रस्ताव प्राप्त हो सकेंगे।सरकारी अधिकारियों को आज के दिन अपने लिए कुछ नया करने का विचार आएगा किंतु वे एक उलझन में फंसे रहेंगे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
केसरी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को अपने लिए कोई नया प्रस्ताव आ सकता हैं लेकिन आपके घरवालों को वह पसंद नही आएगा। ऐसे में उनकी बात को ध्यान से सुने व उसे अपने जीवन में अपनाएं।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। जोखिम न लें। अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखें।आज के दिन आपको अपने परिवारवालों पर व्यर्थ में संशय हो सकता हैं जिससे रिश्तों में दरार आ सकती हैं।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्य बनेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। चोट व रोग से बचें।यदि आप लंबे समय से तनाव में चल रहे हैं तो उसे किसी के साथ साँझा करेंगे तो बेहतर रहेगा। बच्चों के प्रति आपके स्नेह में बढ़ोत्तरी होगी ।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रतिष्ठा बढ़ेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। यात्रा का शुभ योग होने के साथ ही कठिन कार्य में भी सफलता मिल सकेगी। शारीरिक रूप से आप एक दम स्वस्थ रहेंगे लेकिन मानसिक रूप से सिर दर्द की शिकायत रह सकती हैं।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। प्रसन्नता रहेगी। मन में उत्साह रहेगा, जिससे कार्य की गति बढ़ेगी।निजी क्षेत्र में काम कर रहे अधिकारी कुछ बातों को लेकर तनाव में रह सकते हैं ।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कानूनी अड़चन दूर होगी। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य संबंधी समस्या हल हो सकेगी।विवाहित लोगों को अपने जीवनसाथी का तो भरपूर साथ मिलेगा लेकिन आप उनसे ज्यादा आशा नही रखेंगे।अपनी वस्तुएँ संभालकर रखें। रुका धन मिलेगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
महरून

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। मितव्ययिता को ध्यान में रखें।शारीरिक रूप से आज के दिन कोई समस्या नही होगी लेकिन मानसिक रूप से आप अस्वस्थ रह सकते हैं।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। अच्छे लोगों से भेंट होगी जो आपके हितचिंतक रहेंगे।यदि आप व्यापारी हैं तो पैसो के लेनदेन को लेकर सावधानी बरते क्योंकि आपके किसी ग्राहक के द्वारा आपको बड़ा नुकसान होगा।ऐसे में इसको लेकर सावधानी बरते।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
रोजगार में वृद्धि होगी। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। अर्थ संबंधी कार्यों में सफलता से हर्ष होगा। आपका अपने परिवारवालों के प्रति व्यवहार कटु रहने की संभावना हैं।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। नेत्र पीड़ा हो सकती है। अधिकारी वर्ग विशेष सहयोग नहीं करेंगे।आज के दिन आपके मन में एक निराशा का भाव रहेगा जिस कारण आपका अपने साथी से लगाव कम हो सकता हैं।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं करें। महत्वपूर्ण कार्यों में हस्तक्षेप से नुकसान की आशंका है। परिवार में तनाव रहेगा।विवाहित लोगों की रुचि प्रेम के विषय में कम रह सकती हैं व उनका अपने साथी के प्रति लगाव कम होगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: आस्था के महापर्व चैती छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना किया। इसके बाद 36 घंटों का निर्जला व्रत शुरू हुआ।

सोमवार को व्रतियों के द्वारा अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा। चैती छठ को लेकर शहर के तालाबों और नदी घाटों पर लोग पूजा के लिए पहुंचते हैं जिसे लेकर वहाँ साफ सफाई की गई है। घाटों पर व्रतियों को कोई परेशानी नया हो इसके लिए व्यवस्था की जाती है।       

मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान सम्पन्न हो जाएगा।

 

Chhapra: नेहरू युवा केंद्र सारण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में एवं जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया के निर्देशानुसार प्रखंड मढ़ौरा के चैनपुर में जल शक्ति मंत्रालय के विशेष अभियान “कैच द रेन” के तीसरे चरण अंतर्गत जल चौपाल का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्षा जल संरक्षण हेतु विभिन्न गतिविधियों जैसे नुक्कड़ नाटक, विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता, दीवार पर स्लोगन लेखन, जल चौपाल आदि के माध्यम से अधिक से अधिक जनजागरूकता लाना है।  जिससे जल संरक्षण के लिये सामूहिक प्रयास किया जा सके एवं जल के सदुपयोग के विषय में लोगों को जागरूक किया जा सके।

जल चौपाल के दौरान स्थानियजन के द्वारा भी जल संरक्षण हेतु कई सुझाव प्रस्तुत किये गये एवं सभी ने बढ़ चढ़ कर इस अभियान में हिस्सा लेने का संकल्प भी लिया। जागरूकता हेतु आई ई सी मटेरियल अंतर्गत पोस्टर, स्टीकर, कैलेंडर आदि का भी विमोचन किया गया।

रिसोर्स पर्सन अशोक प्रसाद यादव द्वारा सभी उपस्थित लोगों को जल प्रबंधन, विभिन्न पारंपरिक जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार, जल प्रदूषण, जल का सदुपयोग करने आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई एवं सभी को जल शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नेहरू युवा केन्द्र सारण के मढ़ौरा प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीत कुमार, मंयक कुमार मनोज कुमार, मिंटू सिंह, एवं अन्य स्थानियजन का भी विशेष योगदान रहा।

Chhapra: गंगा सिंह महाविद्यालय, छपरा में संचालित हो रहे एनएसएस स्पेशल कैम्प (22-28 मार्च 2023) में आज स्वयंसेवकों के लिए ‘रंगोली प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया।  जिसमें प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग से अपनी कला को धरा पर उकेरने का सफल प्रयास किया। प्रतिभागियों की रचनात्मक प्रतिभा को देखते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा ने कहा कि न केवल बिहार की भूमि, बल्कि यहाँ की प्रतिभा भी काफी ऊर्जावान है। हमें अपने होनहारों पर काफी गर्व है।

एनएसएस स्वयंसेवकों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद महविद्यालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने किया। कार्यक्रम की सार्थकता पर चर्चा करते हुए डॉ आदित्य चंद्र झा ने एनएसएस स्वयंसेवकों से कहा कि जल-जीवन-हरियाली की अवधारणा मानव सभ्यता के लिए जरूरी है। प्रकृति के हरित आवरण को बढ़ाना हम सबों का प्राथमिक कर्तव्य है, तभी जीवन बचेगा और हम भी।

आज के दोनों कार्यक्रमों में 50 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता रही।