Chhapra: 13वीं बिहार राज्य सिनियर वूशु प्रतियोगिता में सारण के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर एवं 1 ब्रोंज सहित कुल 5 पदक प्राप्त किए हैं। 

यह प्रातियोगिता 22 से 23 फरवरी तक पटना के भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित की गई।  13वीं बिहार राज्य सिनियर वूशु प्रतियोगिता में सारण के खिलाडि़यों में विनय कुमार पंडित – गोल्ड, अशुतोष कुमार – गोल्ड, सुप्रिया कुमारी- सिल्वर, निहाल कुमार – सिल्वर एव वरुण कुमार ने ब्रोंज मेडल अलग अलग भार वर्ग में प्राप्त किया है।

गोल्ड मेडल प्राप्त खिलाडी आगामी 32वीं सिनियर राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता, जो  महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित होगी में अपने वर्ग भार में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष रणधीर सिंह, उपाध्यक्ष श्याम कुमार, नीलाभ गुंजन, सह सचिव अभिषेक कुमार, सदस्य आलोक कुमार, कुमार कौशलेंद्र, बंटी यादव, अनिल कार्की आदि सदस्यों ने बधाई दी है।

Chhapra: इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह- विशेष परीक्षा 2023 के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देशालोक में ब्रीफिंग में उपस्थित केन्द्राधीक्षक, दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफ करते हुए अपर समाहर्ता डॉ गगन के द्वारा बताया गया कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह- विशेष परीक्षा 2023 दिनांक 26.04.2023 से 08.05.20023 की बीच होगा। शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन हेतु सारण जिला मुख्यालय में 05 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। प्रथम पाली पूर्वाह्न 9:30 बजे से अपराहन 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली का आयोजन अपराहन 02:00 से अपराहन 05:15 बजे तक ही होगी। अपर समाहर्ता के द्वारा बताया गया कि परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है।

परीक्षा -2023 को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सशस्त्र पुलिस बल, महिला पुलिस बल, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी एवं जोनल दण्डाधिकारी-सह-उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में जूता-मोजा पहन कर प्रवेश नहीं करेंगे। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेने देंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थलों पर सी.सी.टी.वी. लगाये जाएंगे ताकि बाहर से परीक्षा में बाधा पहुंचाने वालों पर नजररखी जा सके। इसके साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रो की विडियोग्रॉफी कराने का निदेश दिया गया। सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निदेश दिया गया कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान आयोग के द्वारा निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे। सीट प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निदेश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। परीक्षा कक्ष प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे। परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।

परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, पर्याप्त लाईटिंग व्यवस्था कराने का भी निदेश दिया गया। कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावकों, परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, जिसके सफल संचालन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभाएँगे।
अनुमंडल पदाधिकारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करने हेत निर्देशित किया गया है। इस परीक्षा के अवसर पर सदर

अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है। यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:30 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में श्री सत्येन्द्र कुमार चौधरी, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण सारण मोबाईल नम्बर- 9470020919 रहेंगी। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी मोबाईल नम्बर 8544411907, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा मोबाईल नम्बर 9473191269, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा मोबाईल नम्बर 9431800075 से संपर्क परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकती है। इसके अलावे अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा मोबाईल नम्बर 9471191270, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, मोबाईल नम्बर 9431800071 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा प्रभुनाथ नगर में जल जमाव की समस्या के समाधान हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिला परिषद के अभियंताओं एवम् बुडको के अभियंता को आपसी समन्वय स्थापित कर उपयुक्त स्थलों पर नाला निर्माण एवम् पंपिंग स्टेशन निर्माण करने के निर्देश दिए। 

इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी सदर को विभिन्न स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को अविलंब हटाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं।

Chhapra: सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में विगत 13 अप्रैल 2023 को पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हुए लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस लूट के दौरान अपराधियों ने पुलिस के दो जवानों की हत्या कर दी थी.

सारण पुलिस ने बताया कि घटना का उद्भेदन हेतु एक SIT का गठन किया गया था. इस घटना का उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को SIT द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

साथ ही अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि दिनांक 27.02.2023 को लखीसराय जिलान्तर्गत इसी गैंग के सदस्यों द्वारा एक ग्रामीण बैंक में लूट की घटना की गई थी। तदोपरान्त लखिसराय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए तकनिकी एवं अन्य माध्यम से घटना का उदभेदन किया गया।

सोनपुर पंजाब नेशनल बैंक लूट बैंक लूटने के लिए बैंक में घुसे पांच अपराधियों में से दो अपराधियों ( मो० जिशान एवं मो० मुमताज ) को सोनपुर SIT द्वारा बेगुसराय से एवं तीसरे अपराधी (सुजीत कुमार ) को लखीसराय पुलिस द्वारा हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।

सोनपुर बैंक लूटने घुसे इन तीन अपराधियों के अलावा इस षडयंत्र में शामिल एवं घटना में संलिप्त अनिश झा उर्फ बन्टी को सोनपुर SIT एवं STF द्वारा एवं कुन्दन कुमार को लखीसराय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया.

अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई है कि इस गिरोह का सरगना वैशाली जिला का रहने वाला एक अपराधी है, जो वर्तमान में बंगाल में जेल में बंद है एवं वही से गिरोह का संचालन कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि ये सभी अपराधी लखीसराय ग्रामीण बैंक लूट में भी शामिल थे। यह भी उल्लेखनीय हैं कि इस गिरोह द्वारा बैंक लूट के बाद सोनपुर में एक व्यवसायी के अपहरण एवं हत्या करने की योजना भी बनाई जा रही थी.

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियारों में से एक पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. लूटी गई राशि में से 50,000 रूपये बरामद किया गया है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई शेष राशि की बरामदगी हेतु कार्रवाई जारी है.

इस कांड के उदभेदन में सोनपुर SIT के अलावा लखीसराय पुलिस, वैशाली पुलिस, बेगुसराय पुलिस STF एवं अन्य का भी योगदान रहा.

सारण पुलिस द्वारा इस घटना में शामिल गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता 1. मो०- जिशान, पिता मो0 सलीम, सा०- कुरहा बाजार, थाना- साहेबपुर कमाल, जिला- बेगुसराय। 2. मो०- मुमताज, पिता- मो० दाउद, सा०- कुरहा बाजार थाना- साहेबपुर कमाल, जिला- बेगुसराय। 3. अनिश झा उर्फ रौकी उर्फ बंटी, पिता ओमप्रकाश झा, सा० अरेर थाना अरेर, जिला- मधुबनी।

लखीसराय पुलिस द्वारा इस घटना में शामिल गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम एवं पता:- 1. सुजीत कुमार, पिता-नवल यादव, सा०-हेरू दियारा, थाना-कासिम बाजार, जिला- मुंगेर।

2. कुन्दन कुमार, पिता – दिनेश यादव, सा०-हेरू दियारा, थाना-कासिम बाजार, जिला-मुंगेर। इन्हें लखीसराय थाना कांड संख्या-145 / 23 में अग्रसारित किया जा रहा है एवं सोनपुर थाना कांड सं0-269 / 23 में रिमांड किया जाएगा.

Chhapra:  संस्कार भारती की सारण इकाई के द्वारा भू- अलंकरण दिवस के उपलक्ष्य में करीम चौक स्थित साधु निवास के सभागार में बच्चों के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बच्चों ने कलात्मक रंगोली बनाई। बच्चों को भू- अलंकरण के रूप में श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग शिल्प कला का प्रारूप रंगोली में बनाने के लिए दिया गया था।

जिला संयोजक राजेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मातृ भूमि को रंगोली से श्रृंगार कर इसे हरा-भरा रखने का संकल्प लेना इस दिवस का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ दिवसों में बंधकर नहीं रहना चाहिए, धरती को हम माता भी कहते हैं। पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने के लिए इस धरती व पर्यावरण को बचाना बहुत जरूरी है । यदि पर्यावरण और पृथ्वी की सुरक्षा को लेकर हम अभी भी सजग नहीं हुए तो हमारा विनाश निश्चित है।

प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक मंजू कुमारी, धनंजय कुमार गोलू, प्रांत महामंत्री सुरभित दत्त, रविन्द्र कुमार, इंदु कुमारी, प्रियंका कुमारी, संगीता राय समेत गणमान्य लोग उपस्थित थें।

प्रतियोगिता में विवान श्रीवास्तव, सुकन्या जी राय, ऐश्वर्या राज, प्रिया गुप्ता, आंचल गुप्ता, मिस्टी कुमारी और नमन कुमार ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Chhapra: बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव रविवार को विकास मंच के तत्वावधान में प्रेक्षा गृह में मनाया गया। विजयोत्सव समारोह का उद्घाटन राज्यसभा के सभापति हरिवंश ने किया।

मुख्य अतिथि हरिवंश ने भोजपुरी में संबोधन शुरु करते हुए  कहा कि बाबू वीरकुंवर सिंह के कारण हमें अपने इतिहास पर गर्व करने का अवसर मिला है। इतिहास को याद करने का अवसर सारण विकास मंच ने कराया है। इतिहास ने दर्ज है कि नौ महीनों में 15 भीषण युद्ध की अगुवाई उन्होंने 80 वर्ष की उम्र में किया। जीवन मे कुछ करना चाहते हैं तो कुंवर सिंह से सीखिए। उनकी रणनीति और दूरदृष्टि अद्भुत थी। 

हरिवंश ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह को एक वर्ग का नायक न बनाएं। कुंवर सिंह के साथ हर जाति के लोग थे। कुंवर सिंह जब गंगा पार कर रहे थे तब अंग्रेजों ने सारी नावें हटा ली थीं। लेकिन कुंवर को पार करने नावों की भीड़ आ गई थी।

उन्होंने कहा कि आज समाज में नैतिकता का अभाव है, जो बाबू कुंवर सिंह  की ताकत थी। अगर हमें अपने समाज में और भी कुंवर सिंह चाहिए तो हमें भी उनके जैसी नैतिकता का पालन करना होगा। 

हरिवंश ने कहा कि समाज को अलग हटकर यह सोच लानी होगी जिसमें कुंवर सिंह पर लिखी पुस्तकों की लाइब्रेरी बनाएं। ताकि कुंवर सिंह के बारे में आने वाली पीढ़ी जान सके। क्योंकि किताबें समाज को बनाती हैं। जब हम कमजोर होते हैं तो बल और ऊर्जा देती हैं। अतीत से प्रेरणा लेकर सुनहरे भविष्य का निर्माण हो सकता है। लेकिन रस्मअदायगी से बाहर निकलने की जरूरत है।

इस दौरान सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 1857 की क्रांति के आइने में देखें तो कुंवर सिंह इकलौती हस्ती हैं जिनके संघर्ष का फलक व्यापक है। 1857 में कई रियासतों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह किया। लेकिन, एक या दो लड़ाई के बाद टूट गए। कुंवर सिंह लगातार नौ महीने तक चलते रहे। लड़ते रहे। यह लड़ाइयां उस जमीन पर लड़ी गईं जो उनकी अपनी नहीं थीं लेकिन नारा अपना था। … और वह नारा था… जहां कुंवर सिंह, वही जगदीशपुर। उन्होंने जहां भी लड़ाई लड़ी, उस जमीन को अपना जगदीशपुर मान कर लड़ा। कुंवर सिंह के संघर्ष को समकालीन किसी दूसरे नायक का संपूर्ण साथ अंतिम दम तक नहीं मिला। मिला होता तो इतिहास कुछ और होता।

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बाबू साहब हिन्दु-मुस्लिम भाईचारे के झंडाबरदार थे। उन्होंने मस्जिदें बनवाईं, पीर-फकीरों को दान दिया, जगदीशपुर में पठान टोला बसाया। ड्योढ़ी से ताजिया निकालने की परिपाटी शुरू की। 27 जुलाई 1857 को जब आरा में आजाद सरकार बनीं तो तुराब अली और खादिम अली शहर कोतवाल बने। गुलाम याहिया, शहर के मजिस्ट्रेट नियुक्त हुए। बाद के दिनों में इन सबकों फांसी की सजा हुई। कुंवर सिंह की सरकार में सभी जातियों-ब्राह्मण, ग्वाला, माली, मुसलमान, कायस्थ, राजपूत आदि जाति के लोग थे।

उन्होंने कहा कि कुंवर सिंह ने आजीवन किसी के भरोसे का कत्ल नहीं किया बल्कि कई मौकों पर लोगों ने उनके भरोसे की हत्या की। नायक वही होता है जो भरोसे पर खरा उतारता है। भरोसे से खेलता नहीं है। वैसे विडंबना ये है कि बाबू कुंवर सिंह हमारे उन नायकों में शामिल हैं, जो शुरू से ही उपेक्षित रहे। इतिहास की किताबों में जगह नहीं मिली। उनके शौर्य को प्रेरणाश्रोत बनाने के प्रयास नहीं हुए। जबकि कुंवर सिंह का नायकत्व दूसरे कई योद्धाओं से कहीं अलग और महान था। कुंवर सिंह राजपूतों के नेता नहीं थे। उनके पक्ष में जो जन समर्थन था, उसकी एक खास बात यह है कि इसमें विभिन्न जातियों ने एकजुटता तो दिखाई ही थी, हिंदू-मुस्लिम एकता भी बिना द्वेष के कायम थी। अंग्रेजों की नीति थी फूट डालो और राज करो। कुंवर सिंह ने इसी नीति को भारतीय जनमानस से निकाल कर स्वतंत्रता का पहला आंदोलन खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि कुंवर सिंह का संघर्ष बताता है कि लड़ने, जीतने, सफल होने और जुल्म के प्रतिकार के लिए संसाधन नहीं आत्मबल होना चाहिए।

वहीं वक़्ता मोहित सिंह ने कहा कि महापुरुषों की जाति नहीं होती। भारत अभी जिस स्थिति में खड़ा है, उसमें आगे भी वीर कुंवर सिंह की जरूरत है। हमारे समाज मे ऐसे महापुरुष हुए हैं जिन्होंने ज्ञान, तप की पराकाष्ठा तोड़ दी। पुराने वैभव को पाना है तो कमहापुरुषों की भावना सभी को अपने अंदर भी जागृत करनी होगी।

विजयोत्सव के दौरान बाबू वीर कुंवर सिंह पर कई पुस्तकें लिखने वाले वरिष्ठ लेखक व पत्रकार शशि भूषण, वरिष्ठ शिक्षाविद महामाया प्रसाद विनोद और बिहार आर्ट थिएटर के महासचिव अभिषेक राय को सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ राजीव कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार स्वयं प्रकाश, क्षत्रिय महासभा की महिला प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर राय को भी सम्मानित किया गया।

इससे पहले व्यास शैली में कुंवर सिंह की विजययात्रा और जीवनगाथा की संगीतमय प्रस्तुति उदय नारायण सिंह और सृष्टि शांडिल्य ने की। वहीं धर्मेंद्र द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह की ओजस्वी वीरगाथाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। धन्यवाद ज्ञापन इसुआपुर के जिला पार्षद छबिनाथ सिंह ने किया।

इस अवसर पर छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता, भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारी जेपी सिंह, तरैया प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर सिंह बिक्कू, इसुआपुर प्रमुख मितेन्द्र राय, डॉ धीरज सिंह, राजकुमार सिंह, रमाकांत सोलंकी, माधवेन्द्र आदि भी मौजूद रहे।

आज का पंचांग
दिनाँक 24 /04/2023 सोमवार, बैशाख शुक्लपक्ष चतुर्थी.सुबह 08:24 उपरांत पंचमी,नक्षत्र मृगशिरा,सुबह 02:07 उपरांत आद्रा ( 25 अप्रैल ) ,चन्द्र राशि वृष,दोपहर 01:13 उपरांत मिथुन विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 05:19 सुबह,सूर्यास्त 06:17 संध्या,चंद्रोदय 08:07 सुबह , चंद्रास्त 10:34 दोपहर,लगन मेष 06:31 सुबह,सुबह,उपरांत वृष लगन ,चौघडिया,दिन चौघड़िया,
अमृत 05:29 सुबह 06:56 सुबह,काल 06 :56 सुबह 08:33 सुबह,शुभ 08:33 सुबह 10:11सुबह ,रोग 10:11 सुबह 11:48 सुबह,उद्देग 11:48 सुबह 01:25 दोपहर चर 01:25 दोपहर 03:02 दोपहर ,लाभ 03:02 दोपहर 04:39 संध्या,अमृत 04:39 संध्या 06:16 संध्या,राहुकाल,सुबह 06:56 से 08:33 सुबह,अभिजित मुहूर्त,सुबह 11:22 से 12:14 दोपहर
,दिशाशूल ,पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
उत्साहवर्द्धक सूचना मिलेगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। फालतू खर्च होगा। बड़ा काम करने का मन बनेगा।प्रेम संबंध में रह रहे लोगों के बीच आज के दिन कुछ ऐसी घटनाएं घटित होगी जो आगे चलकर एक यादगार और मीठे अनुभव के रूप में रहेगी।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
चोट व रोग से बाधा संभव है। झंझटों में न पड़ें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। यात्रा लाभदायक रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। कारोबार में वृद्धि होगी। पोस्ट ग्रेजुएशन के विद्यार्थी अपने करियर को लेकर सजग होंगे और उसके अनुसार कार्य करेंगे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। कुसंगति से बचें। घर-परिवार की चिंता रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं।आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके और आपके व्यापार के लिए शुभ रहने वाला है। समाजिक कार्य में सफलता मिलेगी।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेशादि मनोनुकूल लाभ देंगे। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र अपने लिए नए आयाम स्थापित करेंगे। उन्हें किसी ऐसे क्षेत्र में काम करने का अवसर प्राप्त हो सकता है जिनका उन्होंने सोचा भी ना हो।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेशादि मनोनुकूल लाभ देंगे।आज आपके घर में किसी चीज़ को लेकर मंत्रणा बैठ सकती है। किसी पुराने विवाद को सुलझाया जा सकता है। घर से संबंधित किसी काम से आसपास बाहर जाना होगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति मनोनुकूल रहेगी। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। धन प्राप्ति सुगम होगी। नौकरी में चैन रहेगा।सिंगल लोगों को निराशा हाथ लगेगी। यदि उनकी कही बात चल भी रही है तो वह बंद हो जाएगी। व्यापारियों को धैर्य से काम लेने की आवश्यकता है।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। काम करने की इच्छा नहीं होगी। विवाद से क्लेश संभव है। बनते कामों में बाधा उत्पन्न होगी।रिश्तेदारी में आपको लेकर नकारात्मक छवि बनेगी। घर के बड़े-बुजुर्ग आपसे दूरी बना सकते है या नाराज रह सकते है। सभी के साथ मीठी वाणी बोले और क्रोध पर नियंत्रण रखे।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उत्साह की अधिकता तथा व्यस्तता रहेगी। राजकीय बाधा दूर होगी। कारोबार ठीक चलेगा। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें।यदि आप अभी 11 वीं या 12 वीं कक्षा में है तो पढ़ाई को लेकर तनाव ज्यादा रहेगा और आप अपना ज्यादातर समय पढ़ने में ही लगाएंगे।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
स्थायी संपत्ति में वृद्धि हो सकती है। प्रॉपर्टी के कामकाज बड़ा लाभ दे सकते हैं। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में प्रशंसा मिलेगी।शारीरिक रूप से एकदम स्वस्थ रहेंगे और नयी ऊर्जा का निर्माण होगा। यदि पहले से कोई गंभीर बीमारी का सामना कर रहे है तो उसमें आराम मिलेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
रचनात्मक कार्य पूर्ण व सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आयोजन होगा। आय में वृद्धि होगी। परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी।यदि आप पहले से किसी के साथ प्रेम संबंध में है बात आगे बढ़ जायेगी।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
विवाद को बढ़ावा न दें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। दु:खद समाचार मिल सकता है। बेकार बातों की तरफ ध्यान न दें।कॉलेज में पढ़ रहे छात्र कुछ चीजों में उलझ सकते है और क्या किया जाए और क्या नही, इस भ्रम में रहेंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन प्रेम संबंधों के लिए अच्छा नहीं है खासकर यदि आपका विवाह हो चुका है तो। आज आपकी कुंडली पर चंद्रमा की स्थिति अच्छी नही है जिस कारण या तो आपकी पत्नी का स्वास्थ्य खराब रह सकता है या फिर संबंधों में दरार आ सकती है।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra:  बाबू वीर कुंवर सिंह के विजय उत्सव पर रसलपुरा गांव में समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 1857 ई के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह  के विजय उत्सव पर समस्त ग्राम विकास परिषद के सदस्य गण रसूलपुरा उच्च विद्यालय के प्रांगण में बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।  साथ ही उनके वीर गाथाओं को याद किया।  जिन्होंने 80 वर्ष के आयु में भी अंग्रेजों से लोहा लेकर अंग्रेजों को चने चबा दिए थे। 

 

Subscribe chhapra’s first and leading web news portal chhapratoday.com on youtube. get latest videos. https://www.youtube.com/@ChhapraToday

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी द्वारा महाराणा प्रताप के मित्र निकटतम सहयोगी और महा दानवीर भामाशाह की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।  मुख्य अतिथि एवं बिहार अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि भामाशाह का समर्पण वह प्रेम और दानशिलता की तुलना नहीं किया जा सकता।  महाराणा प्रताप की चर्चा उनके मित्र भामाशाह के बिना अधूरी है।  हल्दीघाटी के युद्ध में भामाशाह का योगदान अतुलनीय है आज के परिवेश में इसकी परिकल्पना भी अकल्पनीय है।

भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि भामाशाह महाराणा प्रताप के मित्र सहयोगी सलाहकार और उनके राज के खजाने के मंत्री थे।  ऐसे महापुरुषों की तुलना जाति धर्म नहीं किया सकता।  पूर्व जिलाध्यक्ष, गोपालगंज के प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप एवं भामाशाह एक दूसरे के पूरक मातृभूमि की रक्षा के लिए दोनों ने अपना सर्वस्व निछावर किया।

राजेश रोशन एवं धर्मेंद्र शाह ने कहा कि ऐसे महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आशीर्वाद हमे प्राप्त होता है। भाजपा सदैव ऐसे महापुरुषों को याद करती है उनसे प्रेरणा लेती है। 

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह किया। 

आज का पंचांग
दिनांक 23/04/2023 रविवार.
बैशाख शुक्लपक्ष तृतीया
सुबह 07:47 उपरांत चतुर्थी
नक्षत्र रोहिणी.रात्रि 12:27 उपरांत मृगशिरा
चन्द्र राशि वृष विक्रम संवत 2079.
सूर्योदय 05:20 सुबह, सूर्यास्त 06:16 संध्या
चंद्रोदय 07:20 सुबह, चंद्रास्त 09:36 दोपहर
लगन मेष 06:35 सुबह, सुबह, उपरांत वृष लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया, उद्देग 05:20 सुबह 06:57 सुबह चर 06 :58 सुबह 08:34 सुबह,लाभ 08:34 सुबह 10:11सुबह, अमृत 10:11 सुबह11:48 सुबह. काल 11:48 सुबह 01:25 दोपहर, शुभ 01:25 दोपहर 03:02 दोपहर, रोग 03:02 दोपहर 04:39 संध्या.उद्देग 04:39 संध्या 06:16 संध्या, राहुकाल. संध्या 04:39 से 06:16 संध्या, अभिजित मुहूर्त, सुबह 11:22 से 12:14 दोपहर, दिशाशूल पश्चिम.

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
किसी लंबे मनोरंजक प्रवास का कार्यक्रम बन सकता है. आंखों का विशेष ध्यान रखें. चोट व रोग से बचें. सुख के साधन जुटेंगे. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा.कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को आज अपने करियर को लेकर चिंता रहेंगी और आगे क्या करे इसको लेकर उनके मन में संशय बना रहेगा. ऐसे में अपनों से बड़ो का परामर्श अवश्य ले.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 9

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कोई पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें.शारीरिक हानि की आशंका बनती है. किसी व्यक्ति के व्यवहार से दिल को ठेस पहुंच सकती है.सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को अपने सहकर्मियों का भरपूर साथ मिलेगा जो उनके मन को आनंदित कर देगा. राजनीति के लोगों के साथ किसी तरह के वाद-विवाद से बचें.
शुभ रंग: नारंगी
शुभ अंक: 4

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
गृहस्थ जीवन में आनंद का वातावरण रहेगा.जीवनसाथी को भेंट व उपहार देना पड़ सकता है. किसी अनहोनी की आशंका रह सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को अपने सहकर्मियों का भरपूर साथ मिलेगा जो उनके मन को आनंदित कर देगा. राजनीति के लोगों के साथ किसी तरह के वाद-विवाद से बचें.
शुभ रंग: नारंगी
शुभ अंक: 4

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आर्थिक वृद्धि के लिए नई योजना बनेगी. तत्काल लाभ नहीं होगा. किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है. मान-सम्मान मिलेगा. घर में धार्मिक अनुष्ठान होने की संभावना हैं या आप अपने परिवार वालों के साथ मिलकर बाहर जा सकते है.
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 9

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पहले किसी व्यक्ति को दिए गए कर्ज की वसूली हो सकती है. व्यावसायिक प्रवास सफल रहेगा.धन प्राप्ति सु्गम होगी. घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी.कोई नई समस्या आ सकती है.जॉब में अपने सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा और आपको अपने काम में आसानी होगी.
शुभ रंग: बैंगनी
शुभ अंक: 5

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी चिंता बनी रहेगी.रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. किसी बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है.व्यावसायिक प्रवास हो सकता है. छात्रों का मन पढ़ाई के साथ-साथ अन्य रचनात्मक कार्यों में भी लगेगा और आप अपनी रुचि के अनुसार उसमे सुधार लाने का प्रयास करेंगे.

शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 6

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. कार्य के प्रति उत्साह रहेगा. जल्दबाजी न करें.भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना सफल रहेगी.मानसिक रूप से कोई चिंता घेरे रहेगी जिससे आपको सिर दर्द की शिकायत रह सकती है.ऐसे में किसी अपने के साथ मन की बात अवश्य साँझा करे.

शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 1

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कोई बड़ा खर्च अचानक सामने आ सकता है.व्यवस्था में मुश्किल होगी. चिंता तथा तनाव रहेंगे. गुस्से पर काबू रखें. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र आज के दिन अपना आत्म-मंथन करेंगे और भविष्य को लेकर पहले से ज्यादा सतर्क रहेंगे. सीनियर्स का मार्गदर्शन भी बहुत काम आएगा.
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 2

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
पहले किए गए प्रयास का लाभ अब मिलेगा.समय पर कर्ज चुका पाएंगे. प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देंगे.जिनका विवाह हो चुका हैं उनके लिए आज का दिन आनंददायक रहेगा और आपका अपने जीवनसाथी के प्रति विश्वास और मजबूत बनेगा
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 3

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कामकाज में अधिक ध्यान देगा पड़ेगा. दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है. भागदौड़ रहेगी. समय पर काम नहीं होने से तनाव रहेगा. गुस्से पर काबू रखें. व्यापार-व्यवसाय में उतार-चढ़ाव रहेगा. अचानक से धन प्राप्ति के योग हैं लेकिन इसके लिए आपका सजग रहना आवश्यक हैं अन्यथा यह अवसर आपके साथ से निकल जाएगा.
शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 4

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आय में सुगमता रहेगी. घर में मेहमानों का आगमन होगा. व्यय होगा. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. प्रसन्नता बढ़ेगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. पुराने मित्र से भेंट संभव है जो आपकी यादो को ताजा कर देगा.शाम के समय कही आसपास घूमने जाने का भी प्लान बन सकता है
शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 8

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें.स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को अपने टीचर से किसी बात को लेकर डांट पड़ सकती है जिससे उनका मन उदास रहेगा. ऐसे में पूरी मेहनत करे और अच्छे नंबर लाए.
शुभ रंग: स्लेटी
शुभ अंक: 7

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

‘KBKJ’ One Word Review : Average

कभी सोचते हैं कि फरहाद सामजी पर एक किताब लिखा जाए। अब निर्देशक साहब से रिश्ता ही इतना पुराना है कि क्या ही बोले। खैर फ़िल्म पर आते हैं…। एक रीमेक फ़िल्म जिसके निर्देशक से वैसे ही कुछ उम्मीद नहीं था। अब पंच लाइन लेखक को निर्देशन करने को मिल जाएगा तो परिणाम ‘Bachchan Pandey’, ‘Entertainment’ और अब KBKJ जैसा ही होगा। फ़िल्म के फर्स्ट हाफ में क्या और क्यों हो रहा है समझना मुश्किल है। वहीं सेकंड हाफ में जरूर कुछ बवाल एक्शन दर्शकों में जोश पैदा करता है। फ़िल्म में मसाला डालने की भरपूर कोशिश हुई है, लेकिन तीन लेखक मिल के भी कहानी के लिए कुछ कर नहीं पाते। कुछ किरदार को छोड़ दे तो पूरी फिल्म में अव्यवसायिक (Unprofessional) लोगों से एक्टिंग कराने की नाकाम कोशिश की गई है। आखिर में 15 मिनट का लंबा क्लाइमेक्स भौकाल जरूर बनाता है, लेकिन मज़ेदार नहीं लगता। फ़िल्म की कमजोर कड़ी हैं बॉक्सर ‘विजेंदर सिंह’, जिनका एक्टिंग से कोई संबंध नहीं है। ‘अभिमन्यु सिंह’ का छोटा किरदार बावजूद इसके उनका कम समय के लिए पर्दे पर आना दर्शकों के दिल मे जगह बना गया। “इंसानियत में है दम, वन्दे मातरम”, “अच्छी तरह समझाया अब बुरी तरह मारूंगा”, “इनके डर से ज्यादा मेरा ख़ौफ़ है” जैसे कुछ एक चुनिंदा Dialogue, निरर्थक पठकथा, ‘शहनाज गिल’, ‘राघव जुआल’, ‘सिद्धार्थ निगम’, ‘जस्सी गिल’ जैसे कलाकारों की ओवरएक्टिंग, ‘सतीश कौशिक’ का छोटे किरदार में बढ़िया काम, ‘जगपथि बाबू’ का शानदार विलेन किरदार, दक्षिण भारत की संस्कृति, ‘पूजा हेगड़े’ की खूबसूरती और कमजोर कहानी से सजी है फ़िल्म।

कहानी, पठकथा और संवाद

फिल्मी भाषा में बात करें तो कहानी पठकथा और संवाद, फ़िल्म की तीनों कड़ियाँ कमजोर ही लगती है। फ़िल्म की कहानी को तीन लेखकों ने लिखा है, (Farhad Samji, Sparsh Khetarpal, Tasha Bhambra) इसके बावजूद भी वो फ्लेवर, वो मसाला और वो उत्साह कहानी में नज़र नहीं आती। यहाँ आपको बता दे कि फरहाद सामजी फ़िल्म के लेखक होने के साथ निर्देशक की भूमिका में भी हैं। बात कहानी की करें तो, फ़िल्म की कहानी शुरू होती है दिल्ली की एक बस्ती में जहाँ ‘भाईजान’ (सलमान खान) रहते हैं। ‘भाईजान’ के साथ उनके भाई ‘लव’, ‘इश्क’ और ‘मोह’ रहते हैं।

कहानी आगे बढ़ती है और ये पता चलता है कि ‘भाग्या’ नाम की किसी लड़की से भाईजान प्यार करते थें। ‘भाग्या’ ही वो लड़की है जिसके कारण ‘भाईजान’ ने अभी तक शादी नहीं की है। वो कारण क्या है ये आपको फ़िल्म देख कर पता चलेगा। ‘भाईजान’ के कंवारे होने से उनके भाई भी कंवारे मर रहे हैं। मज़े की बात ये है कि सभी भाइयों की अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड्स है। लेकिन ‘भाईजान’ से बताने में सबको डर लगता है। ‘नदीम चाचा’ (सतीश कौशिक) के बताने पर की अगर फिर से कोई लड़की भाईजान की ज़िंदगी मे आजायेगी तो शायद ‘भाईजान’ शादी कर लेंगे। ये बाते जान कर तीनो भाई ने एक दिन मिलकर भगवान से दुआ माँगा, जिसका फल ऊपर वाले ने ‘भाग्या’ के रूप में दिया। उनकी बस्ती में ‘भाग्या’ (पूजा हेगड़े) की एंट्री होती है। वहीं कहानी की दूसरी तरफ बस्ती पर एमएलए ‘महावीर’ (विजेंद्र सिंह) की नज़र है, जो बस्ती की जमीन को हड़पना चाहता है।

समय के साथ ‘भाग्या’ और ‘भाईजान’ धीरे-धीरे एक दूसरे को पसंद करने लगते है। आगे शादी के लिए ‘भाग्या’ अपने बड़े भाई ‘बालकृष्ण’ (वेंकटेश) से ‘भाईजान’ को मिलवाती है। यहाँ से कहानी में एक नया मोड़ आता है और शुरू होता है एक्शन और ‘सलमान फैक्टर’ का नया अध्याय। लेकिन पठकथा और संवाद इतना कमजोर है कि चाह कर भी दर्शक खुद को फ़िल्म से जोड़ नहीं पाता। एक तरफ जहाँ ‘भाईजान’ की शादी को लेकर ‘भाग्या’ के बड़े भाई ‘बालकृष्ण’ (वेंकटेश) और उनका परिवार खुशी में झूम रहे है वहीं दूसरी तरफ ‘बालकृष्ण’ (वेंकटेश) का पुराना दुश्मन और फिल्म का विलेन ‘नागेशवर’ (जगपति बाबू) अपना बदला लेने की तैयारी में है। क्या भाग्या की शादी हो पाती है ? क्या महावीर (विजेंद्र सिंह) बस्ती की जमींन ले पायेगा ? क्या नागेशवर (जगपति बाबू) वेंकटेश से अपना बदला ले पायेगा ? क्या भाईजान अपनी बस्ती को बचा पायेगा ? इन सभी का जवाब आपको फ़िल्म खत्म होते मिलता है।

Actor Performance

फ़िल्म में नए कलाकारों को मौका जरूर दिया गया है लेकिन, क्या वो कलाकार एक्टिंग की परिभाषा को समझते हैं शायद इसपे निर्देशक को ध्यान देना चाहिए था। पूरी फिल्म को एक समीक्षा की दृष्टि से अगर देखें तो कलाकारों का काम काफी अव्यवसायिक (Unprofessional) लगता है। कुछ एक कलाकार जैसे ‘सतीश कौशिक’, ‘वेंकटेश दग्गुबाती’, ‘अभिमन्यु सिंह’, ‘रोहिणी हट्टनगड़ी’ को छोड़ दे तो किसी की एक्टिंग में वो बात नहीं जिसका जिक्र यहाँ पर किया जाए। ‘पूजा हेगड़े’ के पास दिखाने के लिए अपनी खूबसूरती है जिसे पर्दे पर लाने में निर्देशक सफल रहा है। ‘सलमान खान’ को देख कई बार यही लगता है कि ‘वांटेड’ फ़िल्म का कोई सिन चल रहा है। एक्शन अवतार में ‘सलमान खान’ बवाल जरूर लगते हैं लेकिन इस फ़िल्म की पठकथा उनके साथ न्याय नहीं कर पाती है। यहाँ विशेष तौर पर थोड़ा सा ज़िक्र ‘अभिमन्यु सिंह’ का करना बनता है। लगातार अपने अभिनय से दर्शकों के दिल तक पहुँचने में ‘अभिमन्यु सिंह’ कामयाब रहें हैं। बात फ़िल्म की करें या वेब सीरीज की, ‘अभिमन्यु सिंह’ ने हर जगह अपना लोहा मनवाया है। हाल ही में आयी वेब सीरीज ‘खाकी : द बिहार चैप्टर’ में उनके द्वारा निभाया गया किरदार ‘SHO रंजन कुमार’ को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। ‘सतीश कौशिक’ की अगर बात करें तो छोटा किरदार होने के बावजूद उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया।

Special Mention

4 साल बाद ‘सलमान खान’ अपने फ़िल्म को लेकर बड़े पर्दे पर आए थें। ऐसे में इतना कमजोर प्रोजेक्ट मेकिंग देख सवाल उठना लाज़मी है। एक तरफ जहाँ मसाला फिल्मों की सूची में मलयालम और तेलगु इंडस्ट्री ने नया पैमाना गढ़ा है वहाँ ये फ़िल्म दूर दूर तक कहीं दिखाई नहीं पड़ती है। फ़िल्म की कॉस्टिंग बहुत कमजोर है। कहानी और किरदार पर मेहनत बिल्कुल भी नहीं किया गया है।

Direction & Technical Aspects

फ़िल्म का निर्देशन किया है ‘फरहाद सामजी’ ने जो कि इस फ़िल्म के लेखक भी हैं। निर्देशक के रूप में फरहाद की ये आठवीं फ़िल्म है, जिसमे से 6 फिल्में बॉक्स आफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। एक निर्देशक के रूप में फरहाद कभी सफल रहें ही नहीं लेकिन, ये बॉलीवुड की देन है जो फ़रहाद को एक निर्देशक के रूप में देखती है। एक लेखक के रूप में अगर बात करें तो ‘किसी का भाई किसी जी जान’ समेत 9 फिल्मों की कहानी को फरहाद सामजी ने लिखा है। मज़े की बात ये है कि इनमें से 5 फिल्में फ्लॉप रहीं हैं। बाकी ‘फरहाद सामजी’ के बारे में और लिखने की जरूरत है नहीं, पाठक ख़ुद समझदार हैं। वहीं इस फ़िल्म में फरहाद के निर्देशन की बात करें तो, एक निर्देशक के रूप में सामजी का काम बहुत धीमा है। कहानी को दर्शकों के मूड तक पहुँचाने में फ़रहाद कामयाब नहीं हो पाए हैं। बात फिर कहानी पर आकर रुक जाती है। कहानी में वो मसाला है नहीं, ना ही ऐसा कोई Dialogue है जिसको दर्शक याद रख सके। महज एक Dialogue है जो सिनेमा हॉल में दर्शकों की ताली बटोर पाई है… “इंसानियत में है दम, वन्दे मातरम”…।

‘रवि बसरूर’ का म्यूजिक जरूर आपको उत्साहित करेगा। ‘रवि बसरूर’ वही नाम है जिसकी चर्चा हाल ही में आई फ़िल्म ‘भोला’ के बैकग्राउंड स्कोर के लिए हुआ था। रवि का काम इस फ़िल्म में भी शानदार रहा है। लगातार ये दूसरी फिल्म है जहाँ रवि ने अपनी म्यूजिक से दर्शकों में खलबली पैदा की है।

क्यों देखें ये फ़िल्म ?

छोटा मगर दमदार रोल में अ’भिमन्यु सिंह’ के किरदार को अपने ज़हन में कैद करना चाहते हैं, ‘सलमान खान’ को शर्ट उतार कर एक्शन करते देखना चाहते हैं, साथ ही ‘पूजा हेगड़े’ की खूबसूरत स्माइल के फैन हैं तो ये फ़िल्म आपके लिए है।

Review by : Abhinandan Kumar Dwivedi (Former RJ)

Chhapra: छपरा ओपन माइक के सीजन 3 का आयोजन शनिवार को हुआ। इसमें छपरा, सिवान, गोपालगंज, मोतिहारी, पटना समेत अन्य जिलों से युवा कलाकारों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि आईजी पुलिस हेडक्वार्टर शिमला  जय प्रकाश सिंह  ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया और युवाओं को संबोधित किया । कार्यक्रम में शायरी, कविताएं, रैप गीत, स्टैंड अप कॉमेडी व वाद्य संगीत से प्रतिभागियों ने समां बांध दिया। 

आयोजक आदर्श गुप्ता और विशाल शर्मा ने कहा कि अपेक्षा से जायदा लोगों का प्यार और समर्थन मिला है। इस अवसर पर राजेश फैशन, डा प्रियंका शाही, रोहित सहाय आदि उपस्थित थें। संचालन दिवाकर मिश्र ने किया।