13वीं बिहार राज्य सिनियर वूशु प्रतियोगिता में सारण के खिलाड़ियों ने जीतें 5 पदक
Chhapra: 13वीं बिहार राज्य सिनियर वूशु प्रतियोगिता में सारण के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर एवं 1 ब्रोंज सहित कुल 5 पदक प्राप्त किए हैं।
यह प्रातियोगिता 22 से 23 फरवरी तक पटना के भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित की गई। 13वीं बिहार राज्य सिनियर वूशु प्रतियोगिता में सारण के खिलाडि़यों में विनय कुमार पंडित – गोल्ड, अशुतोष कुमार – गोल्ड, सुप्रिया कुमारी- सिल्वर, निहाल कुमार – सिल्वर एव वरुण कुमार ने ब्रोंज मेडल अलग अलग भार वर्ग में प्राप्त किया है।
गोल्ड मेडल प्राप्त खिलाडी आगामी 32वीं सिनियर राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता, जो महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित होगी में अपने वर्ग भार में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष रणधीर सिंह, उपाध्यक्ष श्याम कुमार, नीलाभ गुंजन, सह सचिव अभिषेक कुमार, सदस्य आलोक कुमार, कुमार कौशलेंद्र, बंटी यादव, अनिल कार्की आदि सदस्यों ने बधाई दी है।