यशराज फिल्म्स की ‘धूम’ हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फ्रेंचाइजी में से एक है। ‘धूम’, ‘धूम-2’और ‘धूम-3’ के बाद खबर है कि यशराज फिल्म्स इस फ्रेंचाइजी की चौथी क़िस्त लेकर आएगा। 2004 में रिलीज हुई ‘धूम’ के पहले एपिसोड में अभिनेता जॉन अब्राहम ने नकारात्मक भूमिका निभाई थी। ‘धूम-2’ में ऋतिक रोशन और ‘धूम-3’ में आमिर खान निगेटिव रोल में नजर आए थे। अब ‘धूम-4’ में एक बार फिर जॉन को लिया गया है और ऐसी चर्चा है कि वह निगेटिव रोल निभाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक “इस साल की शुरुआत में जॉन ने शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ में अपने दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। लोगों ने जॉन को नेगेटिव रोल में पसंद किया। इसलिए अगर यश राज (वाईआरएफ) फिल्म्स जॉन को धूम फ्रेंचाइजी में वापस लें, तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। जॉन पिछले कुछ दिनों से वाईआरएफ के साथ लगातार संपर्क में हैं और उनके साथ कई मीटिंग भी कर चुके हैं।” दिलचस्प बात यह है कि ‘पठान’ में उनकी भूमिका को निर्माता आदित्य चोपड़ा ने भी सराहा था। उन्होंने यह भी कहा कि वह जॉन को एक बार फिर ‘धूम’ में देखना पसंद करेंगे।

‘धूम’ फ्रेंचाइजी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है। यशराज फिल्म्स ने 2015 में ‘धूम-4’ की घोषणा की थी, लेकिन उसके बाद से फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं आया। हालांकि फैंस ने ‘धूम-4’ में जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने की इच्छा जताई है।

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (एजेंसी)। बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़ी फाइल को पास करने के लिए उन्हें रिश्वत की पेशकश की गई थी। इस मामले पर सवाल जवाब करने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम आज मलिक के दिल्ली आवास पर पहुंची है।

सूत्रों का कहना है कि आज दोपहर सीबीआई की एक टीम मलिक के दिल्ली आवास पर पहुंची। यह टीम रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़े जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए पहुंची है।

उल्लेखनीय है कि मलिक ने बीते दिनों एक साक्षात्कार में कहा था कि रिलायंस जनरल इंश्योरेंस की एक फाइल को मंजूरी देने के लिए उन्हें रिश्वत की पेशकश की गई थी। मलिक ने कहा था कि 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जब वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे तभी उन्हें दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। इस मामले को लेकर सीबीआई इससे पहले भी मलिक से पूछताछ कर चुकी है।

देहरादून, 26 अप्रैल (एजेंसी)। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2023 को लेकर भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। देशभर से तीर्थ यात्री धाम पहुंच रहे हैं। जगह-जगह भारी भीड़ देखी जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट पर उत्तराखंड पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

उत्तराखंड पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जनपदों के अनेक स्थानों पर 28-29 अप्रैल को येलो अलर्ट तथा 30 अप्रैल व एक मई के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन चार दिनों में गरज के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने, 35 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है। विभाग के अनुसार इस अवधि में 50 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

पुलिस विभाग ने कहा है कि मौसम के मिजाज को देखते हुए तार्थ यात्री अपनी यात्रा को कुछ देर रूक-रूक करें। सुरक्षित एवं पक्के मकानों में संरक्षण लें। पेड़ के नीचे शरण न लें। इस अवधि में एडवेंचर एक्टिविटी करने से बचें तथा मौसम का पूर्वानुमान चेक करते रहें।

वहीं, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने आकड़े जारी करते हुए बताया है कि उत्तराखंड में अब तक 8 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है जिनमें केदारनाथ में एक, गंगोत्री में 3, यमुनोत्री में 4 यात्री की मौत हुई है। शुक्रवार को बद्रीनाथ में 10 हजार 925 यात्री, केदारनाथ में 13065, गंगोत्री में 7714, यमुनोत्री में 6705 कुल 38 हजार यात्री पहुंचे। अब तक एक लाख 38 हजार 673 लोग चारधाम पहुंच चुके हैं। इनमें 8 लोगों को मौत हो गई है। इस स्थिति को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र ने भी यात्रा करने वाले लोगों को चेताया है।

पटना: राष्ट्रीय जनता दसल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव शुक्रवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। राजद प्रमुख लालू प्रसाद दोपहर लगभग 3.20 बजे दिल्ली से अपने पुत्र और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ पटना एयरपोर्ट पहुंचे।

एयरपोर्ट पर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जमकर नारे लगाए और समर्थकों ने लालू प्रसाद की गाड़ी पर पुष्प वर्षा भी की।लालू यादव एयरपोर्ट से बाहर व्हील चेयर पर बैठकर निकले। वह मास्क लगाए थे। उनके साथ उनके दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। एयरपोर्ट से निकलकर वह सीधे राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। आवास के बाहर भी उनके स्वागत के लिए राजद समर्थकों की काफी भीड़ थी। कई महीने बाद पटना पहुंचे लालू प्रसाद ने हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिनंदन किया। राबड़ी आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि पिछली बार लालू यादव पटना से दिल्ली गए थे और दिल्ली से किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर गए थे।वहां उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी डोनेट की। लालू के सफल किडनी प्रत्यारोपण के बाद वे फिर दिल्ली लौटे और वहीं स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। पांच दिसम्बर- 2022 को सिंगापुर में उनकी किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे है।

पटना, 28 अप्रैल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना में सिविल सेवा दिवस के मौके पर कहा कि सरकारी अधिकारी-कर्मचारी जाति आधारित गणना के पक्ष में माहौल बनायें। उन्होंने कहा कि हमलोग राज्य में जाति आधारित गणना कर रहे हैं तो इसको भी जगह-जगह चैलेंज करने का शुरूआत हुई है। ये बात समझ से परे है। ये सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों का दायित्व है कि वे लोगों को स्पष्ट रूप से बताएं कि यह समाज के लिए जरूरी है।

सीएम ने कहा कि जाति आधारित गणना हम लोग कर रहे हैं, ये जाति आधारित जनगणना नहीं है। जनगणना तो केंद्र का काम होता है। हम गणना कर रहे हैं और आप बताइये कि हम लोग का डिमांड कब से चल रहा था। वर्ष 2011 में केंद्र ने भी किया था लेकिन उसे पब्लिश नहीं किया। नीतीश ने कहा कि पीएम से मिलने के बाद यह कार्य राज्य में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री से मिलने सारी पार्टियां गयीं। इसी के बाद कह दिया कि ठीक है हमलोग तो नहीं करेंगे आप लोग राज्य में करना है तो करिये।

नीतीश ने अपने अधिकारियों-कर्मचारियों को कहा कि जाति आधारित गणना का आप सब लोगों का दायित्व है। क्लीयर कट लोगों को कहिये। कौन किस जाति का है ये हमलोग जानेंगे ही लेकिन कौन किस जाति का है और उसकी आर्थिक स्थिति क्या है, हम लोग ये न करवा रहे हैं। इसमें किसको दिक्कत है। किस लिए कह रहा है कि मत करिये। आप जरा बताइये कहां-कहां लोग जा रहे हैं।

नीतीश कुमार ने सम्बोधन के बाद पत्रकारों से बातचीत में आनंद मोहन की रिहाई को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि आनंद मोहन की रिहाई मैं सभी कानूनी पहलुओं का बारीकी से अध्ययन करने के बाद उन्हें रिहा किया गया है। कानून का पालन किया गया है। इसके लिए भी भाजपा को दिक्कत है।

उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार राज्य में जातिगत आधारित गणना करा रही है। सरकार कह रही है कि इससे आरक्षण के लिए प्रावधान करने और विभिन्न योजनाओं के सही क्रियान्वयन में मदद मिलेगी। अभी बिहार में जातिगत जनगणना का दूसरा चरण चल रहा है। पहले चरण की जाति जनगणना 7 जनवरी से शुरू होकर 21 जनवरी तक चली थी। दूसरे चरण की गणना की शुरुआत 15 अप्रैल को हुई थी, जो 15 मई तक चलेगा। इसमें राज्य सरकार के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों की जाति पूछ रहे हैं।

जलालपुर: दिव्यांग अब घर के बोझ नहीं बल्कि वे सहयोगी बन गए हैं। उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर हाईस्कूल परिसर मे शुक्रवार को कही। वे दिव्यांगों को बैटरी युक्त ट्राई साइकिल भेंट दे रहे थे.

उन्होने इंडियन आयल कारपोरेशन व एलिम्को को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके सहयोग से सैकड़ो दिव्यांगो को लाभ मिला है। वे अब सामान्य जीवन जीते हुए परिवार का बोझ नहीं बल्कि सहयोगी बने़गे। यह ट्राई साईकिल उनके जीवन मे रफ्तार लाएगी।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि लोग आत्मनिर्भर बने। इसी के अंतर्गत दिव्यांग जनों को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न उपयोगी व सहयोगी उपकरण दिए जा रहे हैं।

इडियन आयल कारपोरेशन के द्वारा एक करोड़ की लागत से ट्राई साइकिल का वितरण किया जा रहा है। 50 लाख की ट्राई साइकिल आज जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 82 दिव्यॎंगो को दी जा रही है। दिव्यांग जनो को ट्राई साइकिल देना उनके सम्मान के साथ जुड़ा हुआ है। अब इनकी ताकत देश के विकास में काम आएगा।

प्रधानमंत्री ने स्वयं इनका दिव्यांग नाम अलंकरण करते हुए कहा है कि इनका सम्मान ईश्वर का सम्मान है। उन्होने बताया कि अपने निजी कोष से भी उन्होंने 200 से अधिक दिव्यांगों को स्कूटी देने का काम किया है जो कि बिहार में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र को अलग पहचान दिलाता है। उन्होंने इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारियों से जलालपुर में कृषि भवन भी देने की बात कही। वहीं 100 से अधिक श्रवण दिव्यांगों को यंत्र भी दिए गए इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल। इंडियन आयल कारपोरेशन के उप महाप्रबंधक मनोज कुमार, एडी इंडियन आयल संजीव कुमार, मुख्य प्रबंधक एच आर. राकेश रोशन, डी आर एस एच सुबीर दास ,एलिम्को के मृणाल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, दीपू चतुर्वेदी ,बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा, अवधेश पांडेय, मधुसूदन दुबे, पूर्व मुखिया फणीन्द्र सिंह, बबलू शर्मा, सुप्रिया जयसवाल, संदीप पांडेय, मुकेश सिंह, भाजपा प्रवक्ता गुड्डू चौधरी, मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह, दीलिप कुमार सिंह एच एम, नीलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह सहित कई सहित कई अन्य भी थे.

Chhapra: जिला सड़क सुरक्षा समिति के बैठक समाहरणालय सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता सारण डॉ गगन की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी जिला पदाधिकारी  ने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनों के बीच व्यापक रूप से जन जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। ताकि लोग वाहन चलाने के समय सुरक्षा के मानकों का विशेष ध्यान रख सके।  साथ ही जिले में ज्यादा दुर्घटना घटित होने वाले स्थलों की पहचान कर रोड सेफ्टी ऑडिट करने की आवश्यकता बताई। वहां सुरक्षा व्यवस्था हेतु अतिरिक्त सजगता बरतने को भी कहा गया।

उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न कार्य विभागों के कार्यपालक अभियंता गानों को क्षतिग्रस्त सड़क, पुल पुलिया की मरम्मत अविलंब करवाने को निर्देशित किया साथ ही जिन विभागों के सड़क हैं उन विभागों के अभियंता गणों को सुरक्षा चिन्हों को प्रदर्शित करने वाले साइनेज लगाने को भी कहा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी विभाग सुरक्षा के व्यापक मानकों को आपस में समन्वय स्थापित कर आम जनों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें।

रात्रि प्रहर में भी अधिक दुर्घटना होने वाले स्थलों की पहचान कर स्ट्रीट लाइट लगाने एवं मुख्य स्थलों पर ज़ेबरा क्रॉसिंग पेंटिंग, मेंडियम फेस को स्थापित करवाने को कहा। भीड़भाड़ वाले स्थलों पर रबल स्ट्रीप, सड़कों के जंक्शन पर जेबरा क्रॉसिंग के साथ-साथ मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा की आवश्यकता बताई गई।

बैठक में परिवहन विभाग बिहार सरकार के द्वारा नये नियम की जानकारी देते हुए बताया गया है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने वाले गुड सेमिरटन को अब 10,000 रुपया प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के साथ जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

पटना: बिहार सरकार में जदयू कोटे से भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में कहा कि आनंद मोहन के विषय में भाजपा बेवजह मामलें को तूल दे रही है।

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आनंद मोहन की रिहाई संवैधानिक प्रक्रियाओं के तहत हुई है और भाजपा के नेता पहले तो आनंद मोहन के रिहाई की मांग किया करते थे लेकिन अचानक उनका विचार क्यों बदल गया ? ये लोग अपनी सुविधा और सहूलियत के आधार राजनीति करते हैं। भाजपा का चेहरा फिर से बेनकाब हुआ है।

जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों के नेता गोलबंद हो रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पहल सकरात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है और भाजपा के लोग बस इसी बात से घबराए हुए हैं।

पटना: सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रसार भारती (आकाशवाणी एवं दूरदर्शन), पटना के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड का विशेष स्क्रीनिंग समारोह का आयोजन राजेंद्र मंडप, राज भवन, बिहार, पटना में 30 अप्रैल को किया जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे से होगा।

‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड के विशेष स्क्रीनिंग के पूर्व, राज्यपाल मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक और प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) के अपर महानिदेशक एस के मालवीय ने बताया कि मन की बात, केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं, जी-20, अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष, केंद्रीय बजट, मिशन लाईफ और बिहार के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित फोटो की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

अपर महानिदेशक ने बताया कि ‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड के इस विशेष स्क्रीनिंग समारोह कार्यक्रम में बिहार से चयनित ‘मन की बात’ के प्रतिभागी भी उपस्थित होंगे। मौके पर उनका सम्मान महामहिम राज्यपाल द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ठीक 11 बजे प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड की विशेष स्क्रीनिंग शुरू हो जाएगी, जो 12 बजे तक चलेगी। इस दौरान राज्य भर से आए विशेष गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

 

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का फैसला किया है। दिल्ली पुलिस की ओर से शुक्रवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को ये जानकारी दी। कोर्ट ने इस मामले में नाबालिग शिकायतकर्ता की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

सुनवाई के दौरान मेहता ने कहा कि जब दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का फैसला कर लिया है, तब इस याचिका में अब कुछ भी शेष नहीं बचता। तब याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि वो इस मामले में एक नाबालिग शिकायतकर्ता की सुरक्षा की मांग करते हैं। कोर्ट को इस पर आदेश जारी करना चाहिए। इसका मेहता ने विरोध किया, तो चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने मेहता से कहा कि आपको इसका विरोध नहीं करना चाहिए, आखिर वे लड़कियां हैं। कोर्ट ने नाबालिग शिकायतकर्ता की सुरक्षा का आदेश देते हुए दिल्ली पुलिस को इस संबंध में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई पांच मई को होगी।


इस मामले पर 25 अप्रैल को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था। सात खिलाड़ियों ने याचिका दायर कर बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। केंद्र सरकार ने भारतीय कुश्ती संघ के कामकाज को देखने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। मुक्केबाज मेरीकॉम उस कमेटी का नेतृत्व कर रही हैं, जो पहलवानों के आरोपों की जांच के लिए गठित की गई है।

जनवरी में विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया समेत कई पहलवानों और कोच ने बृजभूषण पर आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया था। इसके बाद केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों के मंत्रालय ने आरोपों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया था। एक नाबालिग समेत सात पहलवानों ने 21 अप्रैल को कनाट प्लेस थाने में बृजभूषण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। हाल ही में ये पहलवान फिर से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं।

 

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का छात्रों ने पुतला दहन किया।

छात्र नेता गुलशन कुमार ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्रों का भविष्य अपराधियों की तरह फांसी के फंदे पर लटका हुआ है।  अध्ययनरत छात्र शिवम कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में बहुत सारे सत्र 2 से 3 साल विलंब चल रहे हैं उनमें स्नातक सत्र 2019-2022 जिसका पार्ट 2 का परीक्षा हुए 4 महीने से अधिक हो गए हैं लेकिन अभी तक परिणाम जारी नहीं हुआ और इस वजह से पार्ट 3 का परीक्षा भी आयोजित नहीं हो पा रहा है। यह सत्र लगभग 2 साल विलंब से चल रहा है।

सत्र 2020 -2023 जिसका अभी तक केवल पार्ट 1 का परिणाम जारी हुआ जिसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई विश्वविद्यालय द्वारा यह सत्र भी 2 साल विलंब है। इस सत्र का मार्कशीट भी अभी सभी जगह नहीं मिल रहा है। सत्र 21-24 भी विलंब चल रहा है इसका अभी परीक्षा लेने की तैयारी है जो बहुत पहले हो जाना चाहिए था। यह सत्र भी विलंब चल रहा है।

वही पीजी के छात्रों ने कहा कि पीजी सत्र 18-20 और 19 -21 भी दो से तीन साल विलंब चल रहा है परीक्षा बहुत पहले हुआ परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ। पीजी सत्र 20-22 का भी वही हाल है इसका परीक्षा हुए 5 महीना हो चुका है और पहले सेमेस्टर का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। यहां पर परिणाम 6 महीने के बाद भी सही से जारी नहीं किया जाता है और अगर जारी किया भी जाता है तो बहुत सारी गड़बड़ियां होती है। गलती विश्वविद्यालय करता है और छात्र सब भुगतते हैं। यहां के छात्रों का विश्वविद्यालय शारीरिक मानसिक और आर्थिक रूप से शोषण करने का काम करता है। यहां पर केवल झूठा आश्वासन दिया जाता है लेकिन कोई सुधार नहीं होता है छात्र सब विश्वविद्यालय में भटकते रहते हैं लेकिन उनका सुनने वाला कोई नहीं है।

सभी छात्रों ने कहा कि अनवरत लोकतांत्रिक तरीके से छात्रों के मुद्दों को उठाते रहेंगे।

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (एजेंसी )। गलवान घाटी की हिंसक घटना के बाद पहली बार भारत आये चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू ने भारत से संबंध सुधारने की वकालत की है। हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक से पहले उनसे हाथ न मिलाकर तल्खी दिखाई, लेकिन दोनों मंत्रियों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के साथ-साथ द्विपक्षीय संबंधों के विकास के बारे में खुलकर चर्चा की।

दरअसल, किसी भी देश के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले हाथ मिलाते हुए फोटो खिंचवाने की परंपरा है, जिसे हैंड शेकिंग कहा जाता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने चीनी समकक्ष ली के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले हाथ नहीं मिलाया, जबकि उन्होंने द्विपक्षीय बैठक से पहले ताजिक, ईरानी और कज़ाख समकक्षों के साथ हाथ मिलाया। राजनाथ के हैंड शेकिंग न करने को चीन के साथ तीन साल से चल रहे गतिरोध के मद्देनजर तल्खी के रूप में देखा जा रहा है। बैठक में ली ने कहा कि चीन-भारत सीमा आमतौर पर स्थिर है और दोनों पक्षों ने सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से संचार बनाए रखा है।

चीनी रक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों और एक दूसरे के विकास को एक व्यापक, दीर्घकालिक और सामरिक दृष्टिकोण से देखकर संयुक्त रूप से विश्व और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को सीमा मुद्दे को द्विपक्षीय संबंधों में उचित स्थिति में रखना चाहिए और सामान्य प्रबंधन के लिए सीमा की स्थिति के संक्रमण को बढ़ावा देना चाहिए। ली ने उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष दोनों सेनाओं के बीच आपसी विश्वास को लगातार बढ़ाने और द्विपक्षीय संबंधों के विकास में उचित योगदान देने के लिए मिलकर काम करेंगे।

द्विपक्षीय बैठक में राजनाथ सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा था कि भारत और चीन के बीच संबंधों का विकास सीमाओं पर शांति के प्रसार पर आधारित है। उन्होंने कहा कि एलएसी पर सभी मुद्दों को मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों और प्रतिबद्धताओं के अनुसार हल करने की आवश्यकता है। सिंह ने दोहराया कि मौजूदा समझौतों के उल्लंघन ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे आधार को नष्ट कर दिया है और सीमा पर पीछे हटने का तार्किक रूप से डी-एस्केलेशन के साथ पालन किया जाएगा। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन और पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए कहा कि भारत अपने प्रमुख पड़ोसी देशों के साथ मतभेदों की तुलना में कहीं अधिक हित साझा करता है।