आज का पंचांग
दिनाँक 21/05/2023 रविवार, ज्येष्ठ शुक्लपक्ष द्वितीया, रात्रि 10:09 उपरांत तृतीया, नक्षत्र रोहिणी,सुबह 09:05 उपरांत,चन्द्र राशि वृषभ, रात्रि 09:47 उपरांत मिथुन, विक्रम संवत 2080 सूर्योदय 05:02 सुबह, सूर्यास्त 06:31 संध्या, चंद्रोदय 05:58 सुबह, चंद्रास्त 08:21 रात्रि ,लगन वृष 06:42 सुबह,उपरांत मिथुन लगन, चौघडिया,दिन चौघड़िया, उद्देग 05:02 सुबह 06:43 सुबह चर 06:43 सुबह 08:24 सुबह, लाभ 08:24 सुबह 10:05 सुबह ,अमृत 10:05 सुबह 11:46 सुबह, काल 11:46 सुबह 01:27 दोपहर,शुभ 01:27 दोपहर 03:08 दोपहर, रोग 03:08 दोपहर 04:50 संध्या,उद्देग 04:50 संध्या 06:31 संध्या,राहुकाल,संध्या 04:50 से 06:31 संध्या, अभिजित मुहूर्त,सुबह 11:19 से12:13 दोपहर, दिशाशूल,पच्छिम

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

लाभ के अवसर हाथ आएंगे। अध्यात्म में रुचि रहेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। कुसंगति से हानि होगी, बचें। व्यवसाय ठीक चलेगा। अच्‍छी बात का भी विरोध हो सकता है।प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों को आज के दिन नए अवसर मिल सकते हैं लेकिन किसी भी निर्णय को लेने से पहले अपनों से बड़ों का परामर्श अवश्य ले।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। बेवजह खर्च होगा। तनाव रहेगा। यदि आपका अपने परिवार में किसी सदस्य के साथ आपसी मतभेद चल रहा हैं तो वह आज के दिन समाप्त हो जायेगा व परिवार में खुशियाँ आएगी। सभी घरवालों का स्नेह व माता-पिता का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
थोड़े प्रयास से ही काम बनेंगे। कार्यप्रणाली की प्रशंसा मिलेगी। आय में वृद्धि होगी। प्रेम-प्रसंग के अवसर सहज ही प्राप्त होंगे। व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।रिलेशन में रह रहे लोगों का आज के दिन अपने साथी के साथ कुछ बातों को लेकर मन-मुटाव होने की आशंका हैं।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आय में वृद्धि होगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। किसी बड़ी समस्या का हल सहज ही होगा।पोस्ट ग्रेजुएशन में पढ़ रहे छात्रों को नौकरी के ऑफर मिल सकते है। सरकारी व प्राइवेट जॉब कर रहे दोनों के लिए आज का दिन अच्छे संकेत लेकर आ रहा हैं व उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
दूसरों की बातों में न आएं। विवेक व धैर्य से कार्य करें। लाभ में वृद्धि होगी। नकारात्मकता बढ़ सकती है। प्रमाद न करें। काम पर ध्यान दें। वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में विशेष सावधानी रखें। परिवार व व्यापार इत्यादि के कार्यों में उन्हें अपने साथी की ओर से प्रोत्साहन मिलेगा जिससे आपसी विश्वास मजबूत होगा।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
धनागम सहज ही होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। भू‍ले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। नए मित्र बनेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आत्मविश्वास बढ़ेगा।पढ़ाई कर रहे छात्रों को आज और कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता हैं। केवल भाग्य के भरोसे रहने व लापरवाही बरतने के कारण असफलता हाथ लग सकती हैं।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
किसी अपने के व्यवहार से दिल को ठेस पहुंच सकती है। समय पर आवश्यक वस्तु न मिलने से तनाव रहेगा। दूसरों से अपेक्षा न करें। आय में निश्चितता रहेगी।व्यापारियों के लिए आज अच्छा लाभ कमाने के संकेत हैं व उनकी अपने ग्राहकों के साथ रिश्तों में मजबूती आएगी। पिछले कुछ दिनों से जो कुछ भी नुकसान आपको हुआ हैं उसकी भरपाई आज हो जाएगी।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
पुराना रुका हुआ पैसा मिल सकता है। प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बड़ा काम करने का मन बनेगा। आय में वृद्धि होगी। यदि आप किसी कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो किसी के द्वारा आपका उचित मार्गदर्शन किया जायेगा जो आगे की राह सुनिश्चित करेगा।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
चिड़चिड़ापन रहेगा। बेवजह कहासुनी हो सकती है। आय में निश्चितता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है।आज का दिन आपके परिवार के लिए उत्तम रहेगा व सभी के बीच आपसी भाईचारा और बढ़ेगा। कुछ लोगों के मन में आपके लिए जो पुराने मतभेद हैं वह समाप्त होंगे व सभी के मन में आपके लिए प्रतिष्ठा और बढ़ेगी।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त करेगा। अध्ययन में मन लगेगा। धनार्जन सहज होगा। आलस्य न करें।रिलेशन में रह रहे लोगों को अपने साथी की ओर से कुछ उपहार मिल सकता हैं जिससे दोनों के बीच प्रेम और बढ़ेगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नई योजना बनेगी। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। प्रतिष्ठा वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। नए अनुबंध हो सकते हैं। भाग्य का साथ मिलेगा।घुटनों में दर्द की समस्या परेशान कर सकती है। शाम में यह समस्या बढ़ भी सकती है।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्थायी संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। लेन-देन में हानि संभव है। जल्दबाजी न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा।व्यापार में कुछ छोटे-मोटे घाटे अवश्य होंगे लेकिन बचत ज्यादा होगी। परिवार के खर्चें बहुत कम हो जायेंगे जिससे आप लाभ में रहेंगे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

नई दिल्ली, 20 मई (हि.स.)। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। गुजरात टाइटंस के बाद सीएसके प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। सीएसके अंकतालिका में 17 अंकों का साथ दूसरे नंबर पर है।

इस मैच में सीएसके ने रुतुराज गायकवाड़ (79) और डेवोन कॉनवे (87) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के लिए केवल कप्तान डेविड वार्नर ही एक छोर से संघर्ष करते रहे। उन्हें दूसरे छोर से कोई सहायता नहीं मिली नतीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। वार्नर ने 58 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की बदौलत 86 रन बनाए। वार्नर के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका।

सीएसके की तरफ से दीपक चाहर ने तीन, महेश तीक्ष्णा और मथीसा पथिराना ने 2-2 व रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सीएसके को एकबार फिर रूतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को चेतन सकारिया ने गायकवाड़ को आउट कर तोड़ा। गायकवाड़ ने 50 गेंदों पर 7 छक्के और तीन चौके की बदौलत 79 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे शिवम दुबे ने 9 गेंदो में 22 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली इस दौरान उन्होंने 3 छक्के लगाए। दुबे को खलील अहमद ने आउट किया।

19वें ओवर में 195 के कुल स्कोर पर कॉनवे एनरिक नार्ट्जे का शिकार बने।कॉनवे ने 52 गेंदों का सामना किया और 87 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 11 चौके लगाए। अंत में रवीन्द्र जडेजा ने 7 गेंदों में 20 रन की धमाकेदार पारी खेली। वह एमएस धोनी (नाबाद 5) के साथ नाबाद लौटे। दिल्ली की तरफ से चेतन सकारिया, खलील अहमद और एनरिक नार्ट्जे ने 1-1 विकेट लिया।

बेंगलुरु, 20 मई (हि.स.)। कर्नाटक में शनिवार को नई सरकार का गठन हो गया। कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने राज्य के नए मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई।

कर्नाटक सरकार के इस शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही विपक्षी दलों की एकजुटता दिखाई दी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हिप्र के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा एमके स्टालिन, तेजस्वी यादव , हेमंत सोरेन और महबूबा मुफ्ती, सीताराम येचुरी, फारूक अब्दुल्ला, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य आदि मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्रीः

नव-निर्वाचित कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्रियों के रूप में डॉ. जी. परमेश्वर, के.एच. मुनियप्पा, के.जे. जॉर्ज और एम.बी. पाटिल ने शपथ ली।

राज्यमंत्रीः

सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी और बीजेड ज़मीर अहमद खान ने नव-निर्वाचित कर्नाटक सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली।

रांची, 20 मई (हि.स.)। राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने की अनुमति मांगी थी। मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। इसके बाद कोर्ट ने लालू का पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दे दिया।

लालू ने कोर्ट में अधिवक्ता के माध्यम से याचिका दाखिल की थी। अधिवक्ता अनंत कुमार विज ने शनिवार को बताया कि पासपोर्ट रिनुअल करवाने के लिए अदालत से रिलीज करने का अनुरोध किया गया था। उसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। साथ ही पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दिया है।

उल्लेखनीय है कि लालू चारा घोटाले के अलग-अलग मामलों में सजायाफ्ता हैं। उन्हें हाई कोर्ट से बेल मिली है। फिलहाल वह जमानत पर हैं। जमानत की शर्त के अनुसार उनका पासपोर्ट कोर्ट में जमा रखना है। कोर्ट की अनुमति से ही वह पासपोर्ट ले सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं।

नई दिल्ली, 20 मई (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने दो हजार रुपये का नोट बंद किए जाने को लेकर केन्द्र सरकार की आलोचना की है और इसे दूसरी नोटबंदी करार दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को ट्वीट कहा कि केन्द्र सरकार ने नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को एक गहरा जख्म दिया था। जिससे पूरा असंगठित क्षेत्र तबाह हो गया। छोटे व्यापार ठप्प हो गए और करोड़ों लोगों ने रोजगार खोए दिए थे।

खड़गे ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अब 2000 रुपये के नोट वाली “दूसरी नोटबंदी” कर रही है। क्या ये गलत निर्णय के ऊपर पर्देदारी नहीं है? उन्होंने कहा कि इस मुद्दे की एक निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तब सच्चाई सामने आएगी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2000 रुपये के नोटों को सिस्टम से वापस लेने का निर्णय लिया है। अब केंद्रीय बैंक दो हजार के नये नोट नहीं छापेगा और दो हजार के पुराने नोटों को 30 सितंबर तक बदलने का समय दिया गया है।

दो हजार रुपये के नोट बंद करने का फैसला कालेधन पर दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक : सुशील मोदी

-विपक्ष में रहते नीतीश कुमार ने किया था नोटबंदी का समर्थन

पटना, 20 मई (हि.स.)। पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को कहा कि दो हजार रुपये के नोट का चलन बंद करने का केंद्र सरकार का निर्णय कालाधन और टेरर फंडिंग पर दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक है।

सुशील मोदी ने कहा कि वर्ष 2016 में जब हजार-पांच सौ के नोट बंद किए गए थे, तब विपक्ष में रहते हुए नीतीश कुमार ने इस कदम का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि यदि नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार और कालेधन से समझौता नहीं किया हो, तो उन्हें नोट बदली के ताजा फैसले का भी समर्थन करना चाहिए।

मोदी ने कहा कि अमेरिका-यूरोप जैसी किसी भी बड़ी अर्थव्यवस्था में 100 से बड़े अंक की मुद्रा नहीं चलती।उन्होंने कहा कि 2016 की नोट बंदी के बाद तात्कालिक आवश्यकता को देखते हुए दो हजार रुपये के नोट जारी किये गए थे। लोग पहले ही सामान्य लेन-देन में दो हजार रुपये की बड़ी मुद्रा से बचते थे। इसे वापस लेने की बैंकिंग प्रक्रिया भी चल रही थी। इसलिए नोट बदली से जनता को कोई कठिनाई नहीं होगी।

मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने 30 मई से 30 जून तक जनसंपर्क चलाएगी भाजपा : तावड़े

– लालू प्रसाद ने 15 साल बिहार को लूटा, नीतीश ने 18 साल में बिहार को बर्बाद किया : सम्राट

– 1990 का दौर बिहार में फिर से दिखने लगा, शाम होते बाजार की रौनक समाप्त : विजय सिन्हा

पटना, 20 मई (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार के प्रभारी विनोद तावडे ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली नरेन्द्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर भाजपा आगामी 30 मई से 30 जून जनसंपर्क का महाअभियान चलाएगी। यह अभियान जनता से संपर्क करने का अभियान है। हम सभी आम जनों के बीच जाएंगे और मोदी सरकार के कार्यों को विस्तार से जन-जन को बताएंगे। तावड़े ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए यह घोषणा की है।

विनोद तावडे ने कहा कि विकास के कामों से लोगों को कितना फायदा हुआ इसकी भी जानकारी एकत्रित करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने 9 वर्षों के शासनकाल में जिस प्रकार का विकास के काम किया हैं वह दुनिया में उदाहरण है। देश फिर से मोदी जी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है । उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 2024 में विपक्ष पूरी तरह से साफ हो जाएगा। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि 30 मई से प्रारंभ होने इस अभियान को सफल बनाने में पार्टी का कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ लग जाए ।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार गांव, गरीब, शोषित एवं बच्चों के कल्याण हेतु समर्पित है, यही कारण है कि देश का गौरव विश्व पटल पर लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम सांस्कृतिक विरासत को प्राथमिकता के आधार पर प्रतिस्थापित होते हुए देख रहे हैं ।आधारभूत संरचना को मजबूत करते हुए नए भारत के सपने को साकार कर रही है ।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीते 9 साल बेमिसाल रहा। देश के प्रधानमंत्री को कोई टक्कर देने वाला नहीं है लेकिन हमें जनता को बताना होगा होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जनता के लिए 9 वर्षों के कार्यकाल में कौन-कौन से विकास के कार्य किए ।

उन्होंने कहा कि कहा कि आज पहली कार्यसमिति की बैठक मेरे कार्यकाल में हो रही है। उन्होंने कहा कि राजद ने बिहार में 15 साल शासन किया और उसके बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने 15 साल बिहार को लूटा और उसके बाद नीतीश कुमार 18 साल से बिहार को बर्बाद कर रहे हैं ।

उन्होंने आरक्षण की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के कई दल आरक्षण की बात करते हैं, लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि लालू प्रसाद के शासनकाल में क्या वे किसी को आरक्षण दिए थे जबकि भाजपा ने सभी लोगों को आरक्षण दिया। मोदी सरकार ने 10 प्रतशित सवर्णों को भी आरक्षण दिया।

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में अपराध की घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है। प्रशासन बेलगाम है प्रत्येक दिन हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं हो रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 90 का वह दौर फिर से बिहार में दिखने लगा है। लोग सहम गए हैं। शाम होते ही बाजार से रौनक खत्म हो रही है ।

उन्होंने कहा कि बिहार में जो उद्योग का जाल बिछाने का काम सैयद शाहनवाज हुसैन के उद्योग मंत्री रहते प्रारंभ हुआ था वह फिर से सिमटने लगा है। बिहार में भय का वातावरण बन गया है । उन्होंने कहा कि अब लोगों की उम्मीद भाजपा कार्यकर्ताओं से है, जो इस वातावरण से लोगों को निकालने में मदद करे, जिसमें हम सभी की भूमिका अहम होगी।

प्रदेश कार्यसमिति बैठक के प्रथम सत्र में संचालन प्रदेश महामंत्री बेबी कुमारी ने किया जबकि द्वितीय सत्र का संचालन का प्रदेश मंत्री शीला प्रजापति ने निभाई। धन्यवाद ज्ञापन सांसद रामकृपाल यादव ने किया ।

इस बैठक में मुख्य रूप से बिहार भाजपा के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी सुनील ओझा संगठन महामंत्री नागेंद्र जी प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया केंद्रीय मंत्री आरके सिंह नित्यानंद राय भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर किशोर प्रसाद रेणु देवी भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल नंदकिशोर यादव मंगल पांडे केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन सहित प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सांसद विधायक विधान पार्षद आदि उपस्थित थे ।

हिरोशिमा, 19 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जापान पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया। इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के भी नारे लगे। प्रधानमंत्री मोदी ने जापान में हिरोशिमा के होटल शेरेटन में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इससे पहले हवाई अड्डे पर जापान और भारत के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

जापान में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग हिरोशिमा के एक होटल में एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के जयकारे लगाए। उन्होंने पीएम मोदी की भी जय-जयकार के नारे लगाए। भारतीय समुदाय के सदस्यों ने मोदी से मिलने के बाद कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने बीच पाकर बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं।

पीएम मोदी से मिलने के बाद एक लड़की ने कहा कि पीएम मोदी हमसे मिले और उन्होंने कहा कि वह भी हमसे मिलकर खुश हैं। इस दौरान मोदी ने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जापान के हिरोशिमा पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान वैश्विक चुनौतियों पर विश्व के नेताओं के साथ विचारों का आदान-प्रदान करेंगे और उन्हें सामूहिक रूप से संबोधित करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की तीन देशों की यात्रा के पहले चरण के तहत यहां पहुंचे हैं और उनके इस दौरान 40 से अधिक कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है।

आज का पंचांग
दिनाँक 20 /05/2023 शनिवार, ज्येष्ठ शुक्लपक्ष , प्रतिपदा, रात्रि 09 :30 उपरांत द्वितीया,नक्षत्र कृतिका,सुबह 08:03 उपरांत रोहिणी,चन्द्र राशि वृषभ ,विक्रम संवत 2080, सूर्योदय 05:02 सुबह, सूर्यास्त 06:30 संध्या,चंद्रोदय 05:13 सुबह,चंद्रास्त 07:22 संध्या,लगन वृष 06:46 सुबह,उपरांत मिथुन लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया, काल 05:02 सुबह 06:43 सुबह, शुभ 06:43 सुबह
08:24 सुबह,रोग 08:24 सुबह 10:05 सुबह ,उद्देग 10:05सुबह11:46 सुबह,चर 11:46 सुबह 01:27 दोपहर लाभ 01:27 दोपहर 03:08 दोपहर,अमृत 03:08 दोपहर 04:49 संध्या काल 04:49 संध्या 06:30 संध्या, राहुकाल, सुबह 08:24 से 10:05 सुबह,अभिजित मुहूर्त , सुबह 11:19 से 12:13 दोपहर,दिशाशूल पूर्व

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। संतान संबंधी चिंता कम होगी।विद्यार्थियों के लिए आज का दिन शुभ होगा व उन्हें अच्छा परिणाम मिल सकता हैं। इसलिये पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे। इस दौरान सहपाठी भी आपकी भरपूर सहायता करेंगे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। प्रमाद न करें। आर्थिक स्थिति संतोषजनक रहेगी। व्यापार के क्षेत्र में मिश्रित परिणाम मिलेंगे। कुछ ऐसे अवसर आयेंगे जिसमे आपको बड़ा लाभ मिलेगा तो कभी घाटा भी उठाना पड़ेगा।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मेहमानों का आगमन होगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। धनार्जन होगा। नियमित कर्ज, लेनदेन में कटौती करना होगी।रिलेशन में रह रहे लोगों का संबंध और ज्यादा मधुर होगा व दोनों का विश्वास मजबूत बनेगा। यदि आपकी किसी के साथ विवाह कीबात चल रहीं है तो उसमे अर्चन आएगी।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल लाभ देंगे। रोजगार मिलेगा। अप्रत्याशित लाभ होगा। जोखिम न लें। बड़े व्यक्तियों से भेंट का लाभ मिलेगा।मानसिक रूप से आप किसी बात को लेकर चिंतित रह सकते हैं और यह बात किसी से शेयर भी नही कर पाएंगे जिस कारण चिंता और बढ़ जाएगी।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। शुभ समय। यात्रा में अपनी वस्तुओं को संभालकर रखें। दाम्पत्य जीवन में तनाव बनेगा। जिससे आपसी मतभेद और बढ़ जायेंगे। ऐसे समय में अहंकार को अपने ऊपर हावी न होने दे व एक दूसरे को समझने का प्रयत्न करे।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता रहेगी। मनोविनोद के अवसर मिलेंगे।प्राइवेट नौकरी कर रहे लोगों को आज अपने सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा जिससे उन्हें अपना काम करने में आसानी होगी। ज्यादातर समय आप स्वयं में जैसे कि टीवी, कंप्यूटर, सोशल साइट्स इत्यादि पर लगाएंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
व्यर्थ दौड़धूप रहेगी। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। बुरी खबर मिल सकती है। चिंता रहेगी। मानसिक शांति रहेगी।घबराहट की समस्या हो सकती है। जिन्हें सांस लेने में समस्या आती है वे अपना मुख्य रूप से ध्यान रखें। आज के दिन यात्रा नहीं करे । संबंधी का सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आ‍कस्मिक खर्च अधिक होगा। तनाव रहेगा। थकान रहेगी। जोखिम न लें। धैर्य रखें। माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। संघर्ष, भागदौड़ के बाद रोजगार में इच्छित सफलता मिलने के योग हैं। आज आपका मन बाहरी गतिविधियों में ज्यादा लगेगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
योजना फलीभूत होगी। कार्य की प्रशंसा होगी। आय में वृद्धि होगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। प्रमाद न करें। संतान, भाइयों से लाभ होगा। घरेलू उपयोग की वस्तुएँ क्रय करेंगे।सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के लिए आज का दिन आरामदायक रहेगा व नए अनुभव सीखने को मिलेंगे।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
राजकीय मिलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। सामान्य प्रतिष्ठा, सम्मान से उत्साहित रहेंगे। कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को अपने अध्यापको व सीनियर छात्रों का भरपूर साथ मिलेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। जोखिम न लें। जल्दबाजी न करें। लेन-देन में सावधानी रखें। जो लोग पहले से रिलेशन में हैं वे अपने साथी को लेकर भावुक हो सकते हैं व उन्हें उनके स्वास्थ्य की चिंता सताती रहेगी।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
चोट, चोरी व विवाद से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कुसंगति से बचें। थकान रहेगी। परिवार में आर्थिक समस्या को लेकर विचार-विमर्श होगा।विवाहित लोगों का अपने जीवनसाथी के प्रति प्रेम और बढ़ेगा ।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के बिनटोलिया के पास एक पानी भरे गड्ढे से एक युवक का शव शुक्रवार को बरामद किया गया है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा।

शव की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पुर्णाडीह गांव निवासी रणधीर कुमार पाण्डेय के पुत्र अमित पांडे के रूप में हुई है। अमित विगत 16 मई से लापता था। युवक का शव बरामद होते ही परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस हत्यारों की गिरफ्तार के प्रयास कर रही है। युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है और शव की पहचान नया हो इस उद्देश्य से अज्ञात पराधियों के द्वारा उसके शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया गया था।

युवक के पिता रणधीर कुमार पाण्डेय ने अपने पुत्र के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कारवाई थी, जिसमे बताया गया था कि अमित खाना खाकर छत पर सोने चला गया और अगली सुबह जब मैं अपने पुत्र को जगाने गया तो वह लापता था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और खोजबीन शुरू की। पुलिस ने मृतक के चार दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया था। बताया जा रहा है कि 3 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Chhapra: राजद नेता व छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने तरैया प्रखंड अंतर्गत चैनपुर पंचायत के सिरमी गांव में अग्नि पीड़ितों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों को भोज्य पदार्थ और कपड़ा उपलब्ध कराया।

पूर्व विधायक ने कहा कि उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया। महराजगंज क्षेत्र की जनता हमारा परिवार है और हमारे परिवार पर कोई भी विपत्ति आएगी तो मैं तन, मन और धन से हमेशा खड़ा रहूंगा।

नई दिल्ली  (हि.स.)। गर्मियों के इस मौसम में रेल यात्रा करने वालों की सुविधा और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेल इस साल 380 विशेष ट्रेनों के 6369 फेरे लगाएगी। भारतीय रेल 2022 में चलाई गई गर्मियों की कुल विशेष ट्रेनों (348 ट्रेनों के 4599 फेरों) के मुकाबले इस साल 1770 फेरे अधिक लगायेगी। पिछली गर्मियों में जहां प्रति विशेष ट्रेन औसतन 13.2 फेरे लगाए गए, वहीं इस साल प्रति विशेष ट्रेन 16.8 फेरे लगाए जाएंगे।

ये विशेष ट्रेनें पटना-सिकंदराबाद, पटना-यशवंतपुर, मुजफ्फरपुर, दिल्ली-पटना, नई दिल्ली-कटरा, चंडीगढ़-गोरखपुर, आनंद विहार-पटना, विशापत्तनम-पुरी-हावड़ा, मुंबई-पटना, मुंबई-गोरखपुर जैसे प्रमुख गंतव्यों के बीच चलाई जाएंगी। कुल मिलाकर, जो 380 विशेष ट्रेनें 6369 फेरे लगाएंगी उनमें 25,794 सामान्य डिब्बे और 55,243 स्लीपर डिब्बे होंगे। सामान्य श्रेणी के डिब्बों में जहां 100 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी वहीं स्लीपर डिब्बों में आईसीएफ में 72 यात्री और एलएचबी में 78 यात्रियों की क्षमता होगी।

गर्मियों में यात्रियों की बढ़ी संख्या को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिये देशभर में फैले रेलवे मंडलों ने विशेष गाड़ियां चलाने की तैयारी की है। इन विशेष ट्रेनों के जरिये विभिन्न राज्यों जैसे कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडीशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के साथ कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जा रही है। मुख्य तौर पर कर्नाटक क्षेत्र में सेवायें देने वाली दक्षिण पश्चिम रेलवे पिछले साल के 779 फेरों के मुकाबले इन गर्मियों में अधिकतम 1790 फेरे लगायेगी वहीं प्रमुख रूप से गुजरात राज्य में सेवायें देने वाली पश्चिम रेलवे पिछले साल गर्मियों के 438 फेरों के मुकाबले इस साल 1470 फेरे लगाने की तैयारी में है। यह कहना भी महत्वपूर्ण होगा कि इस साल दक्षिण मध्य रेलवे 784 फेरे लगा रही है जो कि पिछले साल के मुकाबले 80 फेरे अधिक है। देश के उत्तरी हिस्से में यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुये उत्तर पश्चिम रेलवे विशेष ट्रेनों के 400 फेरे लगायेगी, वहीं पूर्वी मध्य रेलवे 380 फेरे लगायेगी। उत्तर रेलवे की भी इस साल 324 फेरे लगाने की योजना है।

बहरहाल, पूरे मौसम के दौरान इन विशेष ट्रेनों के तहत न तो ट्रेनों की संख्या और न ही उनके द्वारा लगाये जाने वाले फेरों की संख्या स्थिर रहेगी। विशेष रेलगाड़ियों की योजना और उन्हें चलाना एक सतत प्रक्रिया है और इसके लिये सभी संचार माध्यमों जैसे कि मीडिया रिपोर्टों, सोशल मीडिया प्लेटफार्म, रेलवे की एकीकृत हेल्पलाइन नंबर 139 से 24 घंटे सातों दिन जानकारी प्राप्त करने के साथ ही पीआरएस सिस्टम में प्रतीक्षारत यात्रियों के ब्यौरे से किसी खास रेलमार्ग पर गाड़ियों की मांग का आकलन किया जाता है। इसके आधार पर ही ट्रेनों की संख्या और उनके फेरों की संख्या तय की जाती है।