लायंस क्लब के अन्नपूर्णा भोजन सेवा में सारण एडीएम एवं एसडीएम ने दी अपनी सेवा

छपरा : अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण के बैनर तले प्रत्येक रविवार को जरूरतमंद एवं भूखों को लायंस अन्नपूर्णा भोजन सेवा के तहत भगवान बाजार में शुद्ध एवं स्वादिष्ट भोजन मात्र ₹ पांच में भरपेट कराया जाता है।

इस कार्यक्रम के बारे में सुनने के बाद सारण एडीएम डॉ गगन कुमार एवं एसडीएम संजय कुमार राय भी पहुंचकर इस कार्यक्रम में अपनी सेवा दी एवं लायंस क्लब छपरा सारण के बैनर तले भूखो एवं जरूरतमंदों को अपने हाथों से भोजन परोसा। वही एडीएम डॉ गगन कुमार ने लायंस क्लब के इस सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि लायंस क्लब एक विश्व प्रसिद्ध समाज सेवी संस्था है और आज यहां आकर बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है कि इस तरह का शुद्ध एवं स्वादिष्ट भोजन लायंस क्लब के सहयोग से जरूरतमंदों को सप्ताह में एक दिन भरपेट खाने को मिल रहा है,

वही एसडीएम संजय कुमार राय ने बताया कि लायंस क्लब के बैनर तले अपने हाथों से गरीबों को भोजन करा कर बहुत ही संतुष्टि महसूस हो रही है और मैं चाहूंगा कि लायंस क्लब की सेवा भाव को देखकर और भी संस्थाएं इस तरह के कार्यक्रम को छपरा जैसे शहर में आयोजित करें जिससे कि कोई भी गरीब भूखा न सोए और उन्हें शुद्ध एवं स्वादिष्ट भोजन मिल सकें।

इस मौके पर लायंस अन्नपूर्णा भोजन सेवा के संयोजक लायन डा ए के श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ देकर दोनों पदाधिकारियों का कार्यक्रम में स्वागत किया साथ हीं आभार प्रकट किया कि उनके आने से इस कार्यक्रम की सुंदरता और भी बढ़ गई ।

इस मौके पर लायंस क्लब छपरा सारण के वरीय सदस्य डा के पी श्रीवास्तव, डा ए के श्रीवास्तव, डा एस के शर्मा वर्मन, लायन सुशील वर्मा, लायन शैलेंद्र कुमार, लायन नारायण पांडे, लियो आलोक गुप्ता, लियो सुशांत कुमार, लियो छोटू कुमार आदि सदस्य मौजूद थें ।

उक्त जानकारी क्लब के पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

इसुआपुर में बकरीद को लेकर अयोजित की गई शांति समिति की बैठक

इसुआपुर: थाना परिसर में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के नेतृत्व में बकरीद के मौके पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि बकरीद का पर्व त्याग तथा बलिदान का पर्व है. इस पर्व को शांति के साथ मनायें.

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो भी शरारती तत्व शांति को भंग करने की कोशिश करेगा उसे बक्शा नही जाएगा. मौके पर आए गण्यमान्य लोगो ने थानाध्यक्ष के बातों पर अपनी सहमति जताई.

गण्यमान्य लोगों में इसुआपुर के मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, आतानगर के मुखिया प्रतिनिधि देवेन्द्र कुमार सिंह, सरपंच जवाहिर सिंह, ललन बैठा, राजेश कुशवाहा, बिजय सिंह, उप मुखिया प्रमोद साह, पूर्व मुखिया बिजय सिंह, श्रीभगवान बैठा, अमरनाथ प्रसाद, अमजद खान, महादेव प्रसाद, बीडीसी सदस्य सुरेंद्र राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

शराब तस्करों ने रबड़ के गत्ते में छुपाई थी शराब, शराब स्कैनर भी खा गया मात, पुलिस ने जब्त की 30 लाख की शराब

Manjhi: स्थानीय थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर तैनात माँझी थाना पुलिस एवं एलटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शराब लदी एक डीसीएम ट्रक को जांच के दौरान जब्त कर लिया.

पुलिस ने जांच के दौरान शराब बरामद होने के बाद ट्रक चालक एवं तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया.

मिली जानकारी के मुताबिक जयप्रभा सेतु होकर यूपी से आ रहे हरियाणा नंबर के डीसीएम ट्रक को पहले उत्पाद विभाग की टीम ने रोककर स्कैनर मशीन से जांच की. लेकिन तस्करों की चतुराई ने शराब स्कैनर मशीन को मात दे दी. जिससे गाड़ी में शराब होने की पुष्टि नहीं हुई.

बाद में बलिया मोड़ पर तैनात माँझी पुलिस ने शक के आधार पर रोककर दुबारा उसकी गहनता से जांच की तो रबर के गुटखे के अंदर छुपाकर रखे गए हरियाणा निर्मित 250 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. बरामद शराब की कीमत लगभग तीस लाख रुपये बताई जा रही है.

शराब बरामद होते ही पुलिस द्वारा ट्रक चालक और एक अन्य बैठे व्यक्ति दोनों को दबोच लिया गया. गिरफ्तार तस्करों में हरियाणा का वीरेंद्र कुमार तथा समस्तीपुर का साहिल गुप्ता शामिल है. शराब की बड़ी खेप को हरियाणा से लाकर समस्तीपुर में डिलेवरी की जानी थी.

इंजीनियरिंग के छात्र ने पैसों के लिए किया पड़ोसी के बच्चे का अपहरण, 10 घंटे के अंदर पुलिस ने बच्चे को किया बरामद

Manjhi: स्थानीय थाना क्षेत्र के चेंफुल गांव स्थित अपने घर के बाहर खेल रहे सुप्रसिद्ध देशी चिकित्सक डॉ रुस्तम अली के सात वर्षीय पुत्र फरहान अली का शनिवार की सुबह अपहर्ताओं ने अपहरण कर लिया था.

अपहरण की घटना के बाद अपहरणकर्ताओं ने उसे स्कूटर से एकमा तथा फिर ऑटो से लेकर पटना के लिए निकल गए.

घटना की सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज दस घण्टे के भीतर पटना के अगम कुंआ थाना क्षेत्र से बालक को सकुशल बरामद कर लिया.

घटना के सम्बंध में अपहृत बालक के पिता डॉ रुस्तम अली ने बताया कि शनिवार की सुबह उनके दरवाजे पर खेलने के दौरान पड़ोस में रहने वाले बालक के रिश्ते का फुफेरा भाई जीसान अली उनके इकलौते पुत्र को बहला फुसलाकर अपनी स्कूटर पर बैठा लिया.

बच्चे को उसने एकमा ले जाकर पटना के रहने वाले दो अपहर्ताओं के हवाले कर दिया.

घटना की सूचना पाकर माँझी थाना पुलिस तत्काल हरकत में आ गई तथा एकमा के रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर शक के आधार पर पहले जीसान अली को हिरासत में ले लिया तथा बाद में उसकी निशानदेही पर माँझी थाना पुलिस तथा अगम कुंआ थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर महज दस घण्टे के भीतर चिकित्सक पुत्र को सकुशल बरामद कर लिया.

पुलिस ने पटना में रहने वाले दोनों कथित अपहर्ताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

अपहृत बच्चे को पटना के अगम कुंआ थाने में पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया था तथा पुलिस उससे जरूरी पूछ ताछ कर रही थी.

बरामदगी के सम्बंध में पूछे जाने पर माँझी के थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि अपहर्ताओं ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि फिरौती के लिये मोटी रकम वसूलने के उद्देश्य से उनलोगों ने बालक का अपहरण किया था. हालाँकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते उनका अभियान विफल हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपहर्ता जीसान अली इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष का छात्र है तथा कुछ दिनों से आर्थिक तंगी के चलते मोटी रकम की कमाई की जुगत भिड़ा रहा था.

बम धमाके से दहला भागलपुर, एक की मौत, तीन लोग घायल

Patna: बिहार के भागलपुर में एकबार फिर से बम धमाका हुआ है. बम धमाके में एक लड़के क मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. धमाके के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया.

बताया जा रहा है कि बबरगंज के हुसैनाबाद कुरैशी मोहल्ले में स्थित अब्दुल गनी के घर में धमाका में जोरदार धमाके के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई. इस घटना में एक 17 साल के किशोर की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता और पुलिस टीम पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई. ब्लास्ट के बाद घर का हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया.

धमाका के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

मॉर्निंग सत्र में ही संचालित होंगे सरकारी विद्यालय

Chhapra: सरकारी विद्यालय में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी अब समाप्ति के कगार पर है. ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय मॉर्निंग सत्र में चलेंगे या डे सत्र में इसको लेकर उहापोह की स्थिति बनी थी लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस उहापोह की स्थिति को समाप्त कर दिया है.

डीईओ कौशल किशोर ने शनिवार को पत्र जारी कर ग्रीष्मावकाश के बाद भी 30 जून तक मॉर्निंग सत्र में ही स्कूल चलाने का पत्र निर्गत किया है. डीईओ के जारी पत्र में सरकारी विद्यालयों का संचालन 30 जून तक 6: 30 बजे से 11: 30 बजे तक संचालित करने का निर्देश देते हुए आगामी 1 जुलाई से दिवाकालीन सत्र में संचालन का निर्देश दिया है.

डेरनी में लूट की घटना का उद्भेदन, 6 गिरफ्तार

Chhapra: डेरनी थानाक्षेत्र अंतर्गत ढाई लाख रुपए लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूट की 48900 रुपए के साथ 2 बाइक बरामद किया है.

इस संबध में पुलिस कार्यालय के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि विगत 19 जून को डेरनी थाना क्षेत्र में ढाई लाख रुपए की लूट की घटना घटित हुई थी. जिसको लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस घटना के उद्भेदन को लेकर गठित पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त 6 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया.

जिन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनके पास से लूट के 48920/- बरामद किए गए. साथ ही 2 बाइक और 6 मोबाइल भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में

कटसा के बुलू कुमार राय,

गणेश पट्टी के राहुल कुमार राय

रामचौक के रजनीश कुमार राय

कटसा के अमित कुमार

हकमा के नागेंद्र कुमार

कटसा के नीतीश कुमार शामिल है.

पूर्व राष्ट्रपति श्री वी. वी. गिरि को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

लोक सेवक रामविलास पासवान स्मृति मंच द्वारा किया गया आयोजन

Chhapra: भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री वी.वी. गिरि को उनकी पुण्यतिथि पर शनिवार को लोक सेवक राम विलास पासवान स्मृति मंच के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

कार्यक्रम का आयोजन वेतवनिया के मुखियापति दीपक गिरी के यहाँ किया गया.

इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अरुण कुमार, पूर्व सांसद जहानाबाद सह उपाध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान की गरिमामयी उपस्थिति रही. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सत्यानंद शर्मा, महासचिव लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) उपस्थित रहे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफ़ेसर (डॉ.) विधान चंद्र भारती, इतिहास विभाग, राजेंद्र कॉलेज छपरा, के द्वारा किया गया. वहीं आयोजक की जिम्मेदारी दीपक गिरी मुखियापति वेतवनिया ने कुशलतापूर्वक संभाली.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, संयोजक, आयोजक एवं सभी आगंतुकों ने पूर्व राष्ट्रपति श्री वी. वी. गिरि के प्रेरक व्यक्तित्व, योग्यता कुशलता एवं राष्ट्र के प्रति उनके प्रदेय पर चर्चा की और सभी ने उन्हें आदर पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया.

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति सांवलिया गिरी बैंक मैनेजर, प्रभात कुमार निराला इतिहास विभाग राजेंद्र कॉलेज, अनिल गिरी एडवोकेट, प्रोफेसर अशोक भारती, डॉ अर्जुन यादव, कन्हैया यादव, गजेंद्र दास, शिवनाथ पुरी, सत्य किशोर पुरी पैक्स अध्यक्ष सभापति पुरी सहित कई उपस्थित थे.

Chhapra: छपरा नगर निगम की ओर से नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मियों के बच्चों के लिए अच्छी पहल हुई है।

इस पहल के तहत सफाई कर्मियों के बच्चों को साक्षर बनाने का अभियान शुरू किया गया है।

नगर आयुक्त सुमित कुमार के मार्गदर्शन में इस अभियान को शुरू किया गया है। फिलहाल निगम के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के दो स्थानों पर इसके माध्यम से सफाई कर्मियों के बच्चों को साक्षर बनाने की शुरुआत हुई है। जहां फिलहाल तीन दर्जन से अधिक बच्चों ने पढ़ाई शुरू की है।

नगर आयुक्त सुमित कुमार बताते है कि सफाईकर्मियों के बच्चे पढ़ें इसके लिए पहल की गई है। बच्चे पढ़ना सीखें और उनका भविष्य उज्ज्वल हो इसके लिए पहल की गई है। फिलहाल यह शुरुआत है आगे और बच्चे प्रेरित होकर शामिल होंगे।

आमतौर पर सफाईकर्मियों के बच्चे शिक्षा हासिल करने में पीछे रह जाते है, ऐसे में छपरा नगर निगम की यह पहल निसंदेह ही इन बच्चों के भविष्य के लिए सार्थक सिद्ध होगी।

Chhapra: “जाड़ा गर्मी या हो बरसात इस सड़क का है नरक वाला हाल” छपरा नगर निगम क्षेत्र के कई ऐसे वार्ड है जिनकी कोई ना कोई सड़क कुछ महीने ही पानी में डूबी हुई रहती है. लेकिन इसी नगर निगम के वार्ड 33, 34 एवं 35 यानी जहां तीन वार्ड आपस में जुड़ते है वहां पूरे वर्ष भर या यू कहे कि विगत पांच-सात वर्षो से पूरे 365 दिन सड़कों पर पानी जमा रहता है. हालात यह है कि अब स्थानीय या फिर करीब लाखों की आबादी जो इस रास्ते से होकर गुजरती है उन्होंने अब इस सड़क पर चलने की उम्मीद ही छोड़ दी है. अगल बगल के लोग ईट के सहारे किनारे किनारे चले जाते है.

विगत नगर निकाय चुनाव में तीनों वार्ड के वार्ड पार्षद प्रत्याशियों ने इस समस्या का समस्या के स्थाई निजात दिलाने की हामी भरी थी, वही मेयर और डिप्टी मेयर के प्रत्याशियों ने भी समस्या से निजात दिलाने के नाम पर वोट मांगा. कई ने तो “हम आयेगे बदलाव लाएंगे” के स्लोगन के साथ जनता से समर्थन मांगा लेकिन अफसोस कि जितने के बाद मेयर, डिप्टी मेयर, वार्ड 33, 34, 35 के वार्ड पार्षद अपनी डफली अपना राग अलाप रहे है. लोगों ने विश्वास कर नेतृत्व भले बदल दिया लेकिन व्यवस्था नहीं बदली. जेठ और आषाढ़ की प्रचंड तपिश वाली गर्मी में भी इस सड़क पर जलजमाव है. नाली का पानी सड़क पर और लोग उसी में पैदल जाते है.

नगर निगम क्षेत्र का मौना पंचायत भवन एक दशक से जल जमाव का दंश झेल रहा है. तीन वार्ड क्षेत्र के समागम स्थल के कारण इसके स्थाई निदान को लेकर कभी समन्वय नही बन पाया जिससे कि इसका स्थाई निदान हो सकें.

एक दशक से कई वार्ड पार्षद के चेहरे बदले लेकिन इसका असर कुछ नही दिखा. मौना पकड़ी, मौना सांढा रोड से नेहरू चौक जाने के लिए यह एक अति महत्वपूर्ण सड़क है. इन दिनों डबल डेकर पुल निर्माण से इसकी महत्ता और बढ़ गई है, गांधी चौक से नेहरू चौक जाने वाली सड़क अवरुद्ध है, ऐसे में यह एकमात्र ऐसी सड़क है जिससे आप नेहरू चौक जा सकते है. पूरे दिन इस सड़क पर गाड़ियों एवं पैदल राहगीरों की आवाजाही लगी रहती है. राहगीर भी नाले के पानी में पैर डालकर किसी तरह बचते बचाते बैतरणी को पार करते है. नालियों की सफाई होती है लेकिन जलजमाव लगा रहता है.

स्थानीय लोगों की माने तो अब इस समस्या से दो चार करने की उनकी आदत सी हो गई है. प्रतिदिन घर में घुसने से पहले पैर को धोना आम सा हो गया है. जलजमाव के कारण बच्चे घर के अंदर ही रहते है. हालाकि उन्हें हरवख्त एक डर रहता है कि कही कोई बीमारी ना पनपे जिसकी चपेट में वह आ जाए. कीड़े, मच्छर और जलीय छोटे जीव का घर में आना आम बात है. 

इस रास्ते से होकर प्रतिदिन गुजरने वाले का कहना है कि जलनिकासी के लिए कोई स्थान नहीं है, आसपास की सड़क ऊंची हो चुकी है, जिससे यहां जलजमाव बना रहता है. प्रशासन या प्रतिनिधि को इसका स्थाई निदान निकालना चाहिए. उन्होंने बताया कि एक दशक से यह समस्या बनी हुई है अब आदत सी हो है. कई बार प्रयास के बावजूद निदान ना होने से लोग अब थक चुके है और किसी तरह इस नरक में जीवन व्यतीत कर रहे है.

आज का पंचांग
दिनांक 24/06/2023 शनिवार
आषाढ़ शुक्लपक्ष षष्ठी
रात्रि 10:17 उपरांत सप्तमी
नक्षत्र :माघा
सुबह 07:19 उपरांत पूर्वाफाल्गुन
चन्द्र राशि: सिह
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:00 सुबह,
सूर्यास्त :06:44 संध्या
चंद्रोदय :10:06 सुबह
चंद्रास्त :11:09 रात्रि
लगन : मिथुन 06:42 सुबह.
उपरांत कर्क लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
काल :05:00 सुबह 06:43 सुबह
शुभ :06:43 सुबह 08:26 सुबह,
रोग :08:26 सुबह 10:09 सुबह ,
उद्देग :10:09 सुबह11:52 सुबह,
चर :11:52 सुबह 01:35 दोपहर
लाभ :01:35 दोपहर 03:18 दोपहर,
अमृत :03:18 दोपहर 05:01 संध्या,
काल :05:01 संध्या 06:44 संध्या,
राहुकाल:
सुबह 08:26 से 10:09 दोपहर
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:24 से 12:19 दोपहर,
दिशाशूल :पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
कोर्ट-कचहरी में अनुकूलता रहेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। झंझटों में न पड़ें। उधार दिया धन मिलने से राहत हो सकती है।परिवारवालों के साथ किसी महत्वपूर्ण बात को लेकर चर्चा संभव हैं। घर में कोई नयी खुशी भी आ सकती है जैसे कि नए सदस्य का घर में आना, किसी की नौकरी लगना, प्रमोशन होना इत्यादि।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
चोट, चोरी व विवाद से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कुसंगति से हानि होगी। अपने काम से काम रखें।आज के दिन आपके शत्रु आपका नुकसान करने का सोच सकते हैं जिस कारण व्यापार में घाटा होने की संभावना हैं। बाज़ार में अपना स्वभाव मैत्रीपूर्ण रखे।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपनी पढ़ाई के प्रति आत्म-विश्वासी बनेंगे। आज आप एक नया संकल्प लेंगे तथा उसमे जी-जान से मेहनत करेंगे। मन को नियंत्रण में रखे तथा किसी प्रकार की शंका को मन में ना आने दे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
भूमि व भवन संबंधी कार्य लाभ देंगे। रोजगार मिलेगा। शत्रु भय रहेगा। निवेश व नौकरी लाभ देंगे। व्यापार अच्छा चलेगा। कार्य के विस्तार की योजनाएँ बनेंगी।सरकारी अधिकारी किसी बात को लेकर संशय में रह सकते है तथा उनका अपने वरिष्ठ अधिकारियों से वाद-विवाद भी हो सकता है।
लकी नंबर
1
लकी कलर
केसरी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपका मन अपने भविष्य को लेकर आशंकित रहेगा, ऐसे में आज के दिन आप उसके बारे में गंभीरता से विचार कर सकते हैं। घर के किसी सदस्य से आपको उचित मार्गदर्शन मिलेगा जो भविष्य को उज्जवल बनाने में सहायक होगा।आर्थिक अनुकूलता रहेगी। रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा। राज्यपक्ष से लाभ के योग हैं।

लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। शोक समाचार मिल सकता है। थकान महसूस होगी। व्यावसायिक चिंता रहेगी। संतान के व्यवहार से कष्ट होगा।राजनीति से संबंधित लोग अपने लिए नए अवसर की तलाश में रहेंगे जिसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
रोमांस में समय बीतेगा। मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।मानसिक रूप से कोई समस्या परेशान करेगी। परिवार की जिम्मेदारियों के बोझ के कारण आप ज्यादा चिंता कर सकते हैं।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अतिथियों का आवागमन रहेगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। स्वाभिमान बना रहेगा। नई योजनाओं की शुरुआत होगी। संतान की प्रगति संभव है।प्रेम जीवन के लिए आज का दिन सुखदायी रहेगा तथा आप अपने पार्टनर के लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे। आपका अपने साथी के प्रति विश्वास और मजबूत होगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्ययवृद्धि होगी। तनाव रहेगा। अपरिचितों पर विश्वास न करें। प्रयास में आलस्य व विलंब नहीं करना चाहिए।बेरोजगारी दूर होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। जोखिम न लें। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें।यदि आपने कही पैसा निवेश किया हुआ हैं तो उस ओर नज़र बनाए रखे।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
रुके हुए काम समय पर होने की संभावना है। विरोधी परास्त होंगे। यात्रा कष्टप्रद हो सकती है। धैर्य एवं संयम बना रहेगा।आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा तथा आकस्मिक धन मिलने की संभावना हैं जिससे परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। व्यापार में भी लाभ मिलेगा तथा आप उसे विस्तार देने का प्रयास करेंगे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
दिन प्रेमभरा गुजरेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रुका हुआ धन मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें। प्रियजनों से पूरी मदद मिलेगी जिसके कारण सभी के बीच प्रेम में कमी आएगी। सदस्यों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा होने की संभावना हैं तथा संपत्ति को लेकर भी विवाद छिड़ सकता हैं।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें। कार्यक्षमता एवं कार्यकुशलता बढ़ेगी।आप अपने बच्चों से निराश रह सकते हैं तथा उनके भविष्य को लेकर कोई कठोर निर्णय ले सकते हैं।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra:  नगर निगम छपरा एवं जिला के सभी नगर पंचायत के विकासात्मक कार्यो की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी यमन समीर कि अध्यक्षता में आहूत की गई।

बैठक में उपस्थित छपरा नगर निगम के मेयर एवं नगर पंचायत मशरख, एकमा, मढ़ौरा, दरियापुर, रिविलगंज, परसा, माँझी एवं सोनपुर के मुख्य पार्षद से उनके क्षेत्रान्तर्गत प्रमुख समस्याओं की जानकारी ली गई। छपरा नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न कार्य एजेन्सियों के द्वारा भिन्न-भिन्न विकासात्मक कार्य सम्पादित किए जा रहे हैं। सभी कार्य एजेन्सियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य सम्पादित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

सभी एजेन्सियों का ग्रुप बनाकर अपने एजेन्सी के द्वारा अद्यतन किए जा रहे कार्यों की जानकारी शेयर करने को अनिवार्य बताया गया। ताकि अन्य एजेंसियों को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

छपरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी नालों की सफाई वर्षा पूर्व सम्पादित कर लेने एवं आवश्यकतानुसार पम्प के द्वारा बारिश के जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। छपरा शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाने हेतु अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया।

नगर पंचायतों के मुख्य पार्षदगणों के द्वारा नाला निर्माण, बारिश पूर्व नाली उड़ाही एवं आवश्यकतानुसार पम्प के द्वारा वर्षा के जल को निकाले जाने की आवश्यकता बताई गई। नगर पंचायतों में नल जल योजना के संबंध में समस्याओं की जानकारी भी दी गई।

जिला पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी को इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु शीघ्र पहल करने का निर्देश दिया गया। नगर पंचायतों में सब्जी मंडी एवं बस स्टैंड बनाने हेतु सरकारी जमीन को चिन्हित कर अग्रेतर कारवाई किए जाने का आश्वासन जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जल्दी ही समीक्षा किए जाने का जिला पदाधिकारी ने आश्वासन दिया। जिला पदाधिकारी स्वयं नगर पंचायतों का भ्रमण कर समस्याओं की जानकारी लेंगे। तत्पश्चात समस्याओं के समाधान करने की दिशा में पहल किया जाएगा।

बैठक में मेयर छपरा नगर निगम राखी गुप्ता, नगर आयुक्त छपरा नगर निगम, उप विकास आयुक्त सारण, जिला के सभी नगर पंचायतों के मुख्य पार्षद सभी नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी, संबंधित कार्य एजेंसी के अभियंता गण एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।