नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.)। बिहार के दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए बयान के बाद राजनीति गर्मा गई है। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक पुराना पत्र जोकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित करते हुए लिखा था, उसे सार्वजनिक किया और आरोप लगाया कि एम्स का सारा श्रेय नरेन्द्र मोदी ले रहे हैं और हकीकत ये है कि बिहार की सरकार द्वारा जमीन दिए जाने के बाद आज भी एम्स नहीं बन सका है। वहीं, शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जवाबी पत्र को ट्विटर पर साझा करते हुए तंज कसा। मांडविया ने कहा कि मोदी सरकार विकास में राजनीति नहीं करती बल्कि विकास की राजनीति करती है।

मांडविया ने इस संबंध में तेजस्वी को पत्र लिख कर कहा कि हमारी नीयत साफ है। एम्स दरभंगा की अनुमति मोदी सरकार ने 19 सितंबर 2020 को दी थी और बिहार सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पहली जमीन दी। इसके बाद आप सरकार में आए और राजनीति करते हुए 30 अप्रैल 2023 को यह जगह बदल दी।

मनसुख मांडविया ने कहा कि नियमों के अनुसार जमीन की जांच करने के लिए एक्सपर्ट कमेटी ने जमीन की जांच की । 26 मई 2023 को भारत सरकार ने उपलब्ध करवाई गई दूसरी जमीन एम्स निर्माण के लिए उपयुक्त नहीं है इस संबंध में पत्र बिहार सरकार को भेजा था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने तेजस्वी से पूछा कि जमीन को क्यों बदला गया? किसके हित में बदला गया? बिहार की विधानसभा में आपके ही विधायक ने एम्स के लिए दी गई अनुपयुक्त जमीन के लिए क्या कहा था? राजनीति से बाहर आइए और एम्स बनाने के लिए तत्काल उचित जगह दीजिए। हम बिहार में एम्स बनाने के लिए तैयार हैं।

आज का पंचांग
दिनांक 13 /08/2023 रविवार
श्रावण कृष्णपक्ष (अधिक ) द्वादशी
सुबह 08:19 उपरांत त्रयोदशी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : आद्रा
सुबह 08:26 उपरांत पुनवर्सु
चन्द्र राशि : मिथुन
सुबह 04:26 उपरांत कर्क (14 अगस्त 23)
सूर्योदय :05:21सुबह,
सूर्यास्त :06:27 संध्या
चंद्रोदय :03 :12 सुबह (14 अगस्त 23 )
चंद्रास्त :04 :42 दोपहर
लगन :कर्क 05:43 सुबह
उपरांत सिह लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
उद्देग:05:21 सुबह 07:00 सुबह
चर :07:00 सुबह 08:38 सुबह,
लाभ :08:38 सुबह 10:16 सुबह ,
अमृत :10:16 सुबह11:54 सुबह,
काल :11:54 सुबह 01:32 दोपहर
शुभ :01:32 दोपहर 03:11 दोपहर,
रोग :03:11 दोपहर 04:49 संध्या
उद्देग :04:49 संध्या 06:27 संध्या
राहुकाल
संध्या 04:49 से 06:27 संध्या
अभिजित मुहूर्त :
11:28 सुबह से 12:20 दोपहर
दिशाशूल :पछिम
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले पान खाकर निकले लाभ होगा .

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मित्रों तथा संबंधियों का सहयोग कर पाएंगे। मान-सम्मान मिलेगा। रुके कार्य पूर्ण होंगे। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा।अपने काम के प्रति गंभीर रवैया अपनाएंगे और उससे संबंधित कोई ठोस निर्णय भी ले सकते है। किसी के प्रति आकर्षण भी आएगा ।
लकी नंबर 7,लकी कलर महरून

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। फालतू खर्च होगा। कुसंगति से हानि होगी। बड़ों की सलाह मानें, लाभ होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।सोशल मीडिया पर कोई अच्छा दोस्त बनेगा जो आपको आनंदित करेगा। पहली बार में किसी के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित करने से बचें।
लकी नंबर 4 ,लकी कलर आसमानी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
नौकरी में आपको लेकर आशंका-कुशंका के चलते निर्णय लेने की क्षमता कम हो सकती है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति के योग हैं।सकारात्मक माहौल बनेगा और आपका दिन भी अच्छा बीतेगा। काम के सिलसिले में बाहर जायेगे।
लकी नंबर 2 ,लकी कलर संतरी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
घर में मेहमानों का आगमन होगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा।कही से कर्ज लिया हुआ है तो आज उसमे कुछ अड़चन आ सकती है। घर में किसी बात को लेकर कलेश होने की भी सम्भावना है।
लकी नंबर 6, लकी कलर हरा

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग हैं। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। मेहनत का फल मिलेगा। नौकरी मे प्रभाव बढ़ेगा। उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे।अपने प्रेमी से दूर रहते हैं तो आज उनसे मिलने का प्लान कर सकते है या कई देर तक उनसे बातचीत होगी। रिश्तों में मजबूती आएगी।
लकी नंबर 9 ,लकी कलर श्वेत

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बुरी खबर प्राप्त हो सकती है। उत्साह में कमी रहेगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। दौड़धूप अधिक रहेगी। घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी।आज के दिन आपको कही भी निवेश करने से बचना चाहिए। कहीं पैसा लगाया हुआ है तो ध्यान बनाए रखें।
लकी नंबर 7 ,लकी कलर सलेटी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
शत्रु परास्त होंगे। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ प्राप्त होगा। कोई आपको बहकाने की कोशिश करेगा इसलिये बचकर रहे और किसी बाहरी व्यक्ति के साथ निजी बातों को साँझा करने से बचें।
लकी नंबर 2 ,लकी कलर केसरी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं। पार्टनरों से सहयोग प्राप्त होगा। कोई कारोबारी बड़ा सौदा लाभ दे सकता है। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। रोजगार में वृद्धि होगी।विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में कम और अन्य कामो में ज्यादा लगेगा। इस कारण उनके पिता उनसे नाराज़ रहेंगे।
लकी नंबर 3 ,लकी कलर नीला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कानूनी अड़चन दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में अधिकारी वर्ग प्रसन्नता जाहिर करेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेश इत्यादि मनोनुकूल लाभ देंगे।अपनी माँ के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। आज उनकी तबियत भी अपेक्षाकृत थोड़ी खराब रह सकती है।
लकी नंबर 5 ,लकी कलर पीला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
चोट व दुर्घटना से हानि तथा पीड़ा का योग बनता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें, क्लेश हो सकता है। नौकरी में शुभ संकेत हैं। आपके साथी आपके काम से प्रभावित होंगे और आपकी सराहना करेंगे। घर में भी खुशी छाई रहेगी।
लकी नंबर 1, लकी कलर गुलाबी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
यात्रा लाभदायक रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्ति के योग हैं, प्रयास करें। कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। कहीं से हानि होने की संभावना हैं जिस ओर आपका ध्यान बाद में जाएगा। इसलिये पहले से ही सतर्क रहे और जोखिम लेने से बचे।
लकी नंबर 8 ,लकी कलर भूरा

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। कारोबार में वृद्धि होगी।अपने व्यापार को नयी ऊंचाई देने के लिए आज कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं जिनका फल भविष्य में आपको मिलेगा।
लकी नंबर 3,लकी कलर ग्रे

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सीआईबी/छपरा उप निरीक्षक संजय कुमार राय एवं राजकीय पुलीस/छपरा थानाप्रभारी राजेश कुमार सिंह, LCT 203 गुड़िया सिंह द्वारा छपरा जंक्शन पर निगरानी व चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 01 के पश्चिमी छोर पर मालगोदाम के पास एक संदिग्ध को रेलवे सुरक्षा बल ने पकड़ा।   
पकड़े गए प्रेम कुमार पासवान, पिता स्व. योगेंद्र माझी, उम्र 21 वर्ष, ग्राम- मलकऊली, थाना- सलेमपुर, जिला- देवरिया के पास से 3 चोरी हुए मोबाइल बरामद किया गया।
पूछताछ में पता चला की रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ियों में चढ़ते व उतरते व रात्रि के समय भीड़भाड़ का फायदा उठाकर रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल, पैसे आदि चोरी कर लेता था  पकड़े गए अभियुक्त के पास से बरामद मोबाइलों को ऑन करने पर उसपर आये कॉल के आधार पर ज्ञात हुआ कि बरामद 01 VIVO मोबाइल को उसके द्वारा दिनांक 11 अगस्त 2023 की रात्रि में गाडी संख्या 15269 जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्री इंद्रजीत कुमार मंडल पिता -रामसुंदर मंडल, ग्राम- डगहि, थाना- आंध्रामठ, जिला- मधुबनी से चुराया गया था।
पकड़े गए अभियुक्त प्रेम कुमार पासवान को राजकीय रेल थाना छपरा कांड संख्या- 182/23,एवं धारा 414 के तहत छपरा को सुपूर्त किया गया ।

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लियो क्लब छपरा टाउन ने सावन महोत्सव के अवसर पर एसडीएस पब्लिक स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित किया। 

मेंहदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने मेंहदी के कलाकारी का हुनर दिखाया। छात्राओं ने एक दूसरे को मेहंदी लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

इस दौरान विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। संस्था की सदस्या लियो शबाना खातून की अध्यक्षता में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

इस दौरान संस्था के अध्यक्ष लियो आशुतोष पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राहुल राज, लियो अभिषेक गुप्ता, लियो राजनंदनी सहित अन्य महिलाएं व छात्राएं उपस्थित रही।

इस दौरान स्कूल के प्राचार्य डॉ राकेश सिंह ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि मेहंदी प्रतियोगिता से छात्राओं की क्रियाशीलता, सृजनात्मकता, एकाग्रता एवं मिलकर कार्य करने की क्षमता का विकास होता है।  साथ ही प्रतियोगिताओं से टीम वर्क की भावना आती है।  

Chhapra: अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सेहत केंद्र, राजेंद्र कॉलेज, छपरा के तत्वावधान में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक हरित कौशल के विशेष संदर्भ में लैंगिक समानता की अवधारणा थी।

राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने अपने मंतव्य में कहा की भारत प्राचीन काल से ही भौगोलिक, सामाजिक सांस्कृतिक एवम पर्यावरणीय विविधताओं तथा समृद्धि के लिए विश्व विख्यात रहा हैं। आज के इस आधुनिक दौर में हरित कौशल काफी प्रासंगिक हैं, जिससे युवा वर्ग हरित अर्थव्यवस्था सहित लैंगिक समानता की संकल्पना को विविध क्षेत्रों में साकार कर सके।

डॉ. जया कुमारी पांडेय, नोडल पदाधिकारी सेहत केन्द्र ने विषय प्रवेश कराते हुए हरित कौशल की आवश्यकता सतत विकास के लक्ष्यों के संदर्भ में करते हुए, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की जानकरी दी, साथ ही इंजीनियरिंग एवम तकनीकी कौशल, विज्ञान कौशल, संचालन प्रबंधन कौशल एवम निगरानी कौशल के विशेष संदर्भ में रोजगार के अवसरों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।

मुख्य वक्ता डॉ. इकबाल जफर अंसारी ने हरित अर्थव्यवस्था के विविध आयामों सहित विश्व स्तरीय प्रयासों की भारत से तुलना करते हुए, भविष्य में इस दिशा में सार्थक कदमों से सभी को अवगत कराया साथ ही उन्होंने हरित कौशल कार्यक्रमों में महिला सहभागिता की कमी पर प्रकाश डाला।

अनुप्रिया, निखिल, अरुणिमा, अंशु, रोहित सहित कई छात्रों ने इस संवाद कार्यक्रम में अपना मत प्रस्तुत किया।

धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने करते हुए, पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान के रूप हरित कौशल की व्याख्या करते हुए लैंगिक समानता में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर डॉ. देवेश रंजन, डॉ. कन्हैया प्रसाद , डॉ. प्रशांत कुमार सिंह समेत दर्जनों छात्र छात्राओं ने अपने सक्रिय सहभागिता दर्ज की।

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस 2023 समारोह के आयोजन हेतु समाहरणालय सभाकक्ष में समारोह से संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस – 2023 के आयोजन हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया।

बैठक में बताया गया कि झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम पूर्ववत स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित होगा। मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में अतिविशिष्ट महानुभाव एवं वरीय पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। समारोह में भाग लेने हेतु महानुभावों को आमंत्रण पत्र के माध्यम से आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। जो अतिविशिष्ट महानुभावों मुख्य समारोह स्थल पर नहीं पहुंच पायेंगे उन्हें जिला, अनुमंडल एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों द्वारा उनके घर पर जाकर सम्मानित किया जाएगा।

पूर्वाहन 8:55 बजे परेड निरीक्षण के उपरांत पूर्वाहन 09:00 बजे राजेन्द्र स्टेडियम में सुमित कुमार सिंह, मंत्री, विज्ञान एवं प्रावैधिकी सह-प्रभारी मंत्री, सारण के द्वारा ध्वजारोहण होगा।

राजेन्द्र स्टेडियम से पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन सारण के फेसबुक, यू-ट्यूब एवं मीडिया के द्वारा किया जाएगा। पूर्वाह्न 09:45 बजे आयुक्त, सारण प्रमंडल द्वारा आयुक्त कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया जाएगा।

पूर्वाहन 09:55 बजे जिलाधिकारी सारण के द्वारा सारण समाहरणालय परिसर में ध्वजारोहण किया जाएगा। 10:15 बजे पूर्वाहन में पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा कार्यालय भवन के पास ध्वजारोहण किया जाएगा। 10:25 बजे पूर्वाहन में उप विकास आयुक्त अपने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण करेंगी। 10:40 बजे पूर्वाहन में छपरा पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

मुख्य समारोह स्थल एवं शहरी क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक चौराहा एवं महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा की व्यवस्था हेतु नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को निर्देशित किया गया। महादलित टोला में  प्रभारी मंत्री सारण के द्वारा झंडोतोलन करवाया जाएगा साथ ही पूर्व की तरह विभिन्न महादलित टोलों में पदाधिकारीगणों के द्वारा झंडोतोलन किया जाएगा।

अपराह्न 01 बजे राजेन्द्र स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। संध्या 04 बजे से 06 बज संध्या तक प्रेक्षागृह सारण, छपरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन सारण के फेसबुक, यू-ट्यूब के माध्यम से किया जाएगा। जिलाधिकारी के द्वारा सभी निर्देशित कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

बैठक में नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, सुमित कुमार, अपर समाहर्त्ता, मो० मुमताज आलम, जिलास्तरीय पदाधिकारीगण एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर उपस्थित थे।

नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर देश के नागरिकों से 13 से 15 अगस्त के बीच राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि देशवासियों को इस साल इस अभियान को नई ऊंचाई पर ले जाना है। 13 से 15 अगस्त के बीच देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं। उन्होंने नागरिकों से तिरंगे के साथ https://harghartiranga.com पर सेल्फी अपलोड करने का आग्रह किया है।

– पुराने मिग-21 जेट को बदलने के लिए तैनात की गई है अपग्रेडेड मिग-29 की स्क्वाड्रन
– दुश्मन को जवाब देने के लिए लंबी दूरी की एयर टु एयर मिसाइलों से भी लैस किया गया

नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)। भारतीय वायु सेना ने चीन और पाकिस्तान से एक साथ मुकाबला करने के लिए जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर एयरबेस पर चौथी पीढ़ी के अपग्रेडेड मिग-29 यूपीजी को तैनात किया है। यह अत्यधिक लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल के साथ हमला करने में सक्षम है। इस स्क्वाड्रन को पुराने मिग-21 जेट को बदलने के लिए तैनात किया गया है।

वायु सेना के मुताबिक मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमान की युद्धक क्षमता अधिक है। यह एवियोनिक्स और लंबी दूरी की मिसाइलों से लैस है। दुश्मनों को जवाब देने के लिए इसे घातक हथियारों से भी लैस किया गया है। यह एयरबेस श्रीनगर कश्मीर घाटी के केंद्र में स्थित है और इसकी ऊंचाई मैदानी इलाकों से अधिक है। मिग-29 उन सभी मानदंडों को पूरा करता है, जिसके कारण दोनों मोर्चों पर एक साथ दुश्मनों से मुकाबला करने में सक्षम हैं। मिग-21 की तुलना में मिग-29 के कई फायदे हैं। यह लंबे समय तक कश्मीर घाटी में भारत की ओर आंख उठाकर देखने वाले दुश्मनों को मुहंतोड़ जवाब देने में सक्षम है।

वायु सेना के एक अधिकारी ने मिग-29 यूपीजी की लड़ाकू क्षमता के बारे में बताया कि 2019 में बालाकोट हवाई हमलों के बाद यही विमान पाकिस्तानी आतंकवादी शिविरों पर अटैक करके एफ-16 को मार गिराने में भी कामयाब रहा था। मिग-29 को बहुत लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियारों से भी लैस किया गया है। सशस्त्र बलों को दी गई आपातकालीन खरीद शक्तियों का उपयोग करते हुए इसे घातक हथियारों से भी लैस किया गया है।

उन्होंने बताया कि दुश्मनों के साथ एयर स्ट्राइक होने पर मिग-29 दुश्मन के विमानों की क्षमताओं को जाम करने में सक्षम है। यह रात में नाइट विजन चश्मे के साथ काम कर सकता है। हवा से हवा में ईंधन भरने की क्षमता के कारण इसकी रेंज लंबी है। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध शुरू होने पर 2020 में एलएसी पर चीनी विमानों का मुकाबला करने के लिए मिग-29 को तैनात किया गया था। उसी समय से कई बार चीन के नापाक मंसूबों को नाकाम किया गया है। अब मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमान श्रीनगर एयरबेस से पाकिस्तान और चीन पर पैनी नजर रखेगा और जरूरत पड़ने पर करारी शिकस्त भी देगा।

पटना, 12 अगस्त (हि.स.)। बिहार के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं। पटना के हाथीदह में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। किशनगंज और कटिहार में महानंदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सुपौल, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में निचले इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। नदी के आसपास के गांवों में पानी भर चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 14 अगस्त तक दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रभाव के चलते बारिश होती रहेगी।

पटना के हाथीदह में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। गांधी घाट का भी जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। हाथीदह में जलस्तर 42 मीटर पर पहुंच गया। यहां खतरे का निशान 41.76 मीटर है। गांधी घाट पर जलस्तर खतरे के निशान के लगभग बराबर हो गया। यहां खतरे का निशान 48.60 मीटर है जबकि जलस्तर 48.58 मीटर पर पहुंच गया है। भागलपुर के कहलगांव में भी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है।

नेपाल और बिहार में हो रही बारिश से सुपौल में कोसी नदी उफान पर है। तीन अनुमंडल के छह प्रखंडों के तीन दर्जन से ज्यादा गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। बाढ़ का पानी, सड़क, खेत-खलियान, लोगों के घरों के आसपास फैला हुआ है। प्रशासन अलर्ट है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। कटिहार में महानंदा नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के कारण लखनपुर पंचायत के बेलगच्छी गांव में आंशिक रूप से कटाव जारी है।

दूसरी तरफ गंगा नदी के किनारे बसे गांव पारदियारा पंचायत के झब्बू टोला और भवानीपुर खट्टी पंचायत के बबला बन्ना गांव में भी आंशिक रूप से कटाव जारी है। दरभंगा में भी पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से कमला नदी का जलस्तर बढ़ गया है। कमला नदी खतरे के निशान से 67.5 सेंटीमीटर ऊपर है। जिले के घनश्यामपुर और किरतपुर और कुशेश्वरस्थान के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे आवागमन बाधित है।

मुजफ्फरपुर में बागमती नदी उफान पर है। औराई और कटरा प्रखंड के कई निचले इलाकों में पानी घुस गया है। बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। जिला प्रशासन ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। बकुची पावर हाउस स्टेशन में पानी घुस जाने के कारण कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 145 सेंटीमीटर ऊपर है।

 

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था रिलायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा मौना नीम स्थित निजी विद्यालय में छात्राओं के बीच “सावन मेहंदी प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 50 छात्राओं ने भाग लिया एवं एक से बढ़कर एक मेहंदी के डिजाइन को एक दूसरे के हाथों में रचा।

मौके पर मौजूद अध्यक्ष रणधीर जायसवाल ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों में स्किल डेवलपमेंट होता है, इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन लायंस क्लब के द्वारा विद्यार्थियों के बीच में किया जाता रहा है। आज आर बी एस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से एक दूसरे के हाथों में मेहंदी लगाकर अपने कला का प्रदर्शन किया एवं लायंस क्लब के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया । वहीं स्कूल की प्रिंसिपल नीलम गुप्ता ने इस तरह के सुंदर प्रतियोगिता का आयोजन उनके विद्यालय परिसर में करने के लिए लायंस क्लब का आभार प्रकट किया।

इस मौके पर लायंस अध्यक्ष रणधीर जायसवाल, स्कूल की प्रिंसिपल नीलम गुप्ता, स्कूल के निदेशक राजू गुप्ता, क्लब कोषाध्यक्ष वासुदेव गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, अमर कुमार, गणेश पाठक, जगदीश शर्मा, आनंद अग्रहरि, सुभाष कुमार, सोनी गुप्ता आदि सदस्य मौजूद रहें ।

उक्त जानकारी लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

Chhapra: सारण जिलान्तर्गत अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त बालू माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फर्जी चालान बनाने वाले गिरोह का उद्भेदन करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुफ्फसिल थाना के ग्राम लालबाजार एवं महाराजगंज में बड़े पैमाने पर फर्जी चालान बनाने का काम चल रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना पुलिस टीम के द्वारा छापामारी की गयी।

छापामारी के क्रम में दो अभियुक्त, मनीष कुमार एवं संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इनके पास से 27 फर्जी चालान, दो लैपटाप, तीन प्रिंटर, तीन मोबाईल, एक चालान प्रिंटर, तेरह मुहर एवं एक की पैंड जब्त किया गया है।

इस संबंध में मुफ्फसिल थाना में कांड दर्ज कर दोनो को जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में विवेक दीप, पुलिस उपाधीक्षक (परि०) – सह – मुफ्फसिल थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० विकास कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना, पु०अ०नि० सुनील प्रसाद, मुफ्फसिल थाना, पु०अ०नि० विजय शंकर उपाध्याय, पु०अ०नि० सुमन कुमारी एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे।

 

तुस्सी तारा सिंह को जानते नहीं…, दुश्मनों से पूछो तारा सिंह कौन है…, अपनी माँ के आंख में आंसू देखता हूं तो मन करता है संसार में आग लगा दूं…, कटोरा ले कर घूमोगे… भीख भी नहीं मिलेगी…, ऐसे कई जोरदार Dialogue, शक्तिमान तलवार की रोमांचित कर देने वाली कहानी, Anil Sharma का चित्ताकर्षक निर्देशन, शानदार Screenplay, तारा सिंह का ख़तरनाक एक्शन अवतार, Ameesha Patel की खूबसूरती, उत्कर्ष शर्मा का बढ़िया Screen Presence, मनीष वाधवा का ख़ौफ़नाक विलेन अवतार, बवाल Background Score, सिट्टी मार एक्शन, बंदूकों की आवाज़, बम – बारूद का खेल, हिंदुस्तान – पाकिस्तान के बीच मतभेद, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद की गूंज, गीता – कुरान की पवित्रता, लाहौर की वादियां, हिंदुस्तानी की खूबसूरती, नजीब खान की मनोहर कैमरा वर्क, Udit Narayan की Melodius आवाज़, संगीतकार मिथुन की मनमोहक धुन और अंत में मानवतापूर्ण संदेश से सजी है फ़िल्म Gadar 2.

 

Special Mention :

 

एक Mass Entertainer Film, जो कुछ सालों से हिंदी सिनेमा से ग़ायब थी। Film देख कर Audience पागल है। दर्शक सिट्टी मार रही है, ताली बजा रही है, शर्ट खोल कर हवा में लहरा रही है। ऐसा नज़ारा सदियों में एक बार ही किसी फिल्म के लिए देखने मिलता है। फ़िल्म में हर वो स्वाद है जो आपने इससे पहले Gadar में देखा था। फर्क बस इतना सा है कि तब तारा सिंह ने Handpump उखाड़ा था और इस बार बिजली का पोल ही उखाड़ दिया है। तारा सिंह फ़िल्म की जान हैं, जितना बार भी पर्दे पर आते है दर्शक अपना जोश खो देते हैं और हिंदुस्तान ज़िंदाबाद हॉल में गूंज उठता हैं। फ़िल्म के Elements बवाल हैं… सिनेमा हॉल में नहीं देखना एक भूल होगी। Anil Sharma ने जो एक Atmosphere, एक Panorama Create किया है उसका मज़ा 70 mm के पर्दे पर ही आएगा।

 

Story Screenplay & Dialogue : 

 

फ़िल्म की कहानी को लिखा है शक्तिमान तलवार ने और ये मानना पड़ेगा कि कहानी दर्शकों को बांधे रखती है। कहानी में वो दम है जो एक मसाला फ़िल्म में होना चाहिए। कहानी शुरू होती है 1947 के बंटवारे से जहां देश में मातम से माहौल के बीच लोग अपने शरण की तलाश में भटक रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान में मेजर जनरल हामिद इक़बाल के किरदार में मनीष वाधवा एक भारतिय के सामने गीता और कुरान में से एक चुनने को कहते हैं। भारतीय व्यक्ति द्वारा गीता चुनने पर मेजर जनरल अपनी क्रूरता दिखाते हुए उसका सर कलम कर देते हैं। दूसरी तरफ तारा सिंह, सकीना अपने बेटे जीते के साथ खुशी से ज़िंदगी बसर कर रहे होते है। समय बीतता है और अचानक बॉर्डर पर हालात जब बिगड़ने लगते हैं तब लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र रावत मदद के लिए तारा सिंह को बुलाते हैं और तारा सिंह को सेना की मदद के लिए बॉर्डर पर भेज देते हैं। तारा सिंह अपने ज़ाबाज़ी से भारतिय सेना की मदद करते हुए पाकिस्तानी सिमा के नजदीक चले जाते हैं और भारतीय सेना के लाख कोशिशों के बावजूद भी नहीं मिल पाते। ये ख़बर सुन कर सकीना की हालत ख़राब हो जाती है। अपनी माँ को परेशान देख कर बेटा जीते पाकिस्तान जा कर वहाँ अपने पिता तारा सिंह को ढूंढने निकल जाता है। नकली पासपोर्ट बना कर वो पाकिस्तान में घुस तो जाता है लेकिन कोई पकड़ ना ले इसका डर उसे हमेशा बना रहता है। तारा सिंह को खोजने के लिए वो एक मुस्लिम परिवार में काम करने लगता है जहां उसकी मुलाकात मुस्कान (सिमरत कौर) से होती है। वक्त के साथ दोनो में प्यार हो जाता है और मुस्कान को जीते का सच पता चल जाता है, इसके बावजूद भी वो जीते की मदद करती है। एक रात तारा सिंह को ढूंढने जीते चोरी छिपे जेल के अंदर गुस तो जाता है लेकिन उसके बाद क्या होता है, इसका जवाब आपको सिनेमा हॉल के अंदर मिलेगा। तारा सिंह अचानक सेना की मदद करते कहा ग़ायब हो जाते हैं ? क्या जीते तारा सिंह को बचाया पाएगा ? क्या जीते पाकिस्तान से वापस भारत आ पाता है ? क्या तारा सिंह पाकिस्तान में है ? ऐसे कई सवालों का जवाब आपको फ़िल्म खत्म होते मिलता है।

 

फ़िल्म का Screenplay उतना ही शानदार है जितना फ़िल्म की कहानी। शुरू में ऐसा लगता है कि फ़िल्म को लम्बा खिंचा जा रहा है लेकिन धीरे धीरे कहानी अपनी रफ्तार पकड़ लेती है। कुछ sceen को काटने की गुंजाइश लगती है लेकिन दर्शक कहानी में इस कदर खो जाते हैं कि उसकी जरूरत नहीं लगती।

 

फ़िल्म में Dialogue जोरदार हैं। Gadar के पहले क़िस्त ने भी दर्शकों के बीच सनी देओल के फौलादी जिगर और आवाज़ के साथ Dialogue को जोरदार तरीके से पेश किया था। इस बार भी फ़िल्म ऐसा करने में कामयाब दिखती है। तारा सिंह की भारी – भरकम आवाज़ में हर एक Dialogue भौकाल जैसे लगते हैं और दर्शकों को ताली और सिट्टी बजाने पर मजबूर करते हैं। उत्कर्ष शर्मा के जिम्मे भी कुछ Dialogue हैं जिसे उन्होंने ने भी अच्छे अंदाज़ में पेश किया है।

 

Actor Performance :

 

फ़िल्म की आन – बान – शान और जान तारा सिंह का के किरदार पर शायद कुछ कहना ठीक नहीं होगा। 20 साल पहले जिस किरदार को देख दर्शक पागल हो गयी थी आज फिर उसे दोहरा पाना एक चुनौती वाला काम था जिसे सनी पाजी से बहुत ही आले दर्जे से निभाया है। उनका चलना, उनका हँसना, उनकी आवाज़, उनका एक्शन हर चीज मानो जैसे उनके लिए ही बना हो। सनी पाजी के किरदार पर निर्देशक ने बढ़िया मेहनत किया है। सकीना के किरदार में अमीषा पटेल तब में और अब में फर्क नज़र आता है। वो नूर, वो खूबसूरत, वो एक्टिंग कहि ग़ायब दिखी। जीते के किरदार में उत्कर्ष शर्मा ने शानदार काम किया है। एक्टर वो अच्छे हैं इसके कोई शक नहीं है। बशर्ते कि उनसे अच्छे से काम लिया जाए। एक्शन सिन करते उत्कर्ष बहुत एनर्जेटिक दिखते है। हालांकि उनकी पिछली और पहली फ़िल्म ‘जिनिस’ (निर्देशक – अनिल शर्मा) बॉक्स आफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। मुस्कान के किरदार में सिमरत कौर खूबसूरत दिखती हैं। उत्कर्ष शर्मा के साथ उनके जितने भी सिन फिल्माए गए हैं वो काफी खूबसूरत दिखते हैं। Dialogue के संदर्भ में सिमरत कौर के पास करने कोई कुछ ज्यादा नहीं था लेकिन वो अपने किरदार के साथ इंसाफ़ करने में सफल साबित हुईं हैं। मेजर जनरल हामिद इक़बाल के किरदार में मनीष वाधवा ने अपना काम खतरनाक किया है। एक नेगेटिव किरदार के लिए जो मूलभूत जरूरत होती है उसे वो दर्शकों तक पहुचाने में सफल हुए हैं। हालांकि अमरेश पूरी की कमी हर दर्शक को खली है। बाकी और भी बहुतेरों किरदार हैं जिन्होंने अपना काम बख़ूबी किया है।

 

Music & Background Score : 

 

फ़िल्म में संगीत मिथुन का है। एक सुलझे हुए संगीतकार के रूप में मिथुन की पहचान रही है। आशिक़ी 2, हाफ गर्लफ्रैंड, हेट स्टोरी 2, एक विलेन, कबीर सिंह, राधे श्याम जैसी फिल्मों में हिट गाने के पीछे मिथुन का धुन रहा है। एक बार फिर गदर में मिथुन ने अपने जबरदस्त संगीत से लोगों का दिल जीत है। गायक की बात करें तो तब की आवाज़ और अब की आवाज़ में अगर कुछ नहीं बदला है तो वो है उदित नारायण की Melody. फ़िल्म की शुरुआत में ही उदित नारायण की आवाज़ में दो गाने आपको मदहोश कर देगा। उदित नारायण की आवाज़ आपको फ़िल्म से भवनात्मक रूप से जोड़ देती है। फ़िल्म में Background Score Monty Sharma का है। एक एक्शन फिल्म में जिस टोन का म्यूजिक दर्शक को कहानी से जोड़े रखता है उसकी कमी को Monty Sharma ने पूरा किया है। इसके पहले Monty ने अनिल शर्मा की ही पिछली फिल्म ‘जिनिस’ में Background Score दिया है। वहां भी Monty के काम की तारीफ हुई थी। हालांकि फिल्म बॉक्स आफिस पर कामयाब नहीं हो पाई थी।

 

Direction & Technical Aspects

अनिल शर्मा का निर्देशन हिंदी सिनेमा के लिए एक लकीर रही है। उनकी हर फिल्म ने हिंदी सिनेमा को यादगार लम्हा दिया है। वीर, अपने, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, गदर, द हीरो, महाराजा, सिंह साहब द ग्रेट, हुकूमत जिसे कई सुपरहिट फिल्मों के निर्देशन में अनिल शर्मा ने अपना लोहा मनवाया है। इस फेरिस्त में गदर 2 भी अब शामिल होने जा रही है। एक्शन फिल्म का हर एक स्वाद इस फ़िल्म में अनिल शर्मा ने डाला है। अनिल शर्मा के डायरेक्शन स्टाइल का हर कोई दीवाना है। कहानी का सोल ज़िंदा रखते हुए जिस तरह से वो कहानी के अंदर जाते हैं और फिर स्टोरी को फोल्ड करते है ये सबके बस की बात नहीं। एक बाद फिर अनिल शर्मा ने अपने जबरदस्त निर्देशन से दर्शकों का दिल जीता है।

 

क्यों देखें ये फ़िल्म ?

मसाला फिल्मों के शौकीन हैं, एक्शन फिल्में देखना पसंद है, Sunny Deol को सालों बाद एक्शन अवतार में देखना चाहते हैं तो ये फ़िल्म आपके लिए है।

‘Gadar 2’ One Word Review : ख़तरनाक (A Complete 90’s era Film)

 

Review by : Abhinandan Dwivedi (Former RJ)