नेवजी टोला चौक से शराब लदा ट्रक जब्त, एक हिरासत में

Chhapra: सारण पुलिस ने कार्यवाई करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला चौक के समीप से रविवार को एक ट्रक से हजारों लीटर शराब को जब्त किया. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ट्रक के साथ एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि रविवार को मुफ्फसिल थानांतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर मधनिषेध इकाई, पटना एवं मुफ्फसिल थाना पुलिस दल द्वारा नेवाज़ी टोला स्थित चौक के पास से ट्रक पर लदे विदेशी शराब कुल – 9270 लीटर जब्त किया गया. साथ ही ट्रक से 01 शराब कारोबारी भोमा राम, पिता टुगरा राम, सा0 आडेल, थाना RGT नगर, जिला बाडमेर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस द्वारा शराब को जब्त करने के बाद मुफ्फसिल थाना कांड संख्या – 740/23, दर्ज कर शराब कारोबार में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तार हेतु छापामारी की जा रही है.

Chhapra: शहर से लेकर गांव तक रविवार को सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से की गई. सुबह से है सभी लोगों ने पूजा को लेकर अपने अपने दोपहिया चारपहिया वाहनों को धोकर पूजा की.

वही लकड़ी और लोहे का काम करने वाले दुकानदारों के गैराज एवं आभूषण निर्माताओं ने भी अपने यहां भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा और फोटो के समक्ष पूजा अर्चना की गई.

इस अवसर पर विशेष रूप से बस, ट्रक, बड़े बड़े निर्माण कंपनी और सड़क निर्माण प्लांट पर मूर्ति स्थापना के साथ पूजा की गई.

करीना कपूर खान और शाहिद कपूर स्टारर ”जब वी मेट” दर्शकों की सबसे पसंदीदा फिल्म है। 2007 में रिलीज हुई यह फिल्म जबरदस्त हिट रही और आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती है। फैंस अक्सर फिल्म के सीक्वल की मांग करते थे। इसी बीच इस फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ”जब वी मेट” के सीक्वल पर जल्द ही काम शुरू होगा। अष्टविनायक फिल्म्स के मालिक राज मेहता ने हाल ही में इस फिल्म के बारे में जानकारी दी है। कहा जा रहा है कि पहले पार्ट को डायरेक्ट करने वाले इम्तियाज अली ही दूसरे पार्ट को डायरेक्ट करेंगे।

हालांकि निर्माताओं ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद कपूर और करीना कपूर ने सीक्वल के लिए हामी भर दी है।

उसी साल ”जब वी मेट” कुछ सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई। उस वक्त शाहिद कपूर ने इस फिल्म के सीक्वल पर कमेंट किया था। शाहिद ने कहा कि सब कुछ फिल्म की स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है। आज भी दर्शकों के दिमाग में शाहिद और करीना की ”जब वी मेट” की जगह कोई फिल्म नहीं ले पाई। ऐसे में दर्शक इसके सीक्वल के लिए काफी उत्साहित हैं।

आज का पंचांग
दिनांक 17 /09 /2023 रविवार
भाद्रपद शुक्लपक्ष द्वितीया
सुबह 11:08 उपरांत तृतीया
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : हस्त
सुबह 10:02 उपरांत चित्रा
चन्द्र राशि :कन्या
सूर्योदय 05:36 सुबह,
सूर्यास्त :05:52 संध्या
चंद्रोदय :07:18 सुबह
चंद्रास्त :07:11 संध्या
लगन : सिह 05:40 सुबह
उपरांत कन्या लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
उद्देग :05:36 सुबह 07:08 सुबह
चर :07:08 सुबह 08:40 सुबह,
लाभ :08:40 सुबह 10:12 सुबह ,
अमृत :10:12 सुबह11:44 सुबह,
काल :11:44 सुबह 01:16 दोपहर
शुभ :01:16 दोपहर 02:48 दोपहर,
रोग :02:48 दोपहर 04:20 संध्या
उद्देग 4:20 संध्या 05:22 संध्या
राहुकाल
संध्या 04:20 से 05 :52 संध्या
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:20 से 12 :09 दोपहर
दिशाशूल :पच्छिम
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले पान खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा मनोरंजक रहेगी। सामाजिक कार्य करने की इच्छा जागृत होगी। व्यापार ठीक चलेगा। परिवार के साथ समय सुखमय व्यतीत होगा।यदि कोई कार्य लंबे समय से अटका हुआ पड़ा था तो वह आज के दिन हो जाएगा। किसी करीबी रिश्तेदार के द्वारा उचित मार्गदर्शन किया जाये।
लकी नंबर 1 लकी कलर स्लेटी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
हल्की हंसी-मजाक न करें। विवाद हो सकता है। किसी व्यक्ति की नाराजी से मन खराब होगा। मित्रों तथा रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी।उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को नौकरी के अच्छे अवसर आएंगे।
लकी नंबर 6 लकी कलर केसरी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
व्यापार ठीक चलेगा। यात्रा में विशेष सावधानी रखें। किसी भी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। किसी मनोरंजक कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं।करियर हो या व्यापार या नौकरी, सभी क्षेत्रों में मनमुताबिक परिणाम देखने को मिलेंगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है। मित्रों के साथ समय मनोरंजक बीतेगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। समय अनुकूल है।अपने जीवनसाथी के साथ कुछ आनंद के पल बिताने का अवसर प्राप्त होगा। उनका पूरा सहयोग प्राप्त होगा तथा दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर पीला

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
लाभ के अवसर हाथ आएंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी। मनोरंजन के साधन प्राप्त होंगे। तीर्थदर्शन की योजना बनेगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। छात्रों को परीक्षा का दबाव महसूस होगा तथा इससे उभरने के लिए वे कुछ ऐसा करने का प्रयास करेंगे जिससे उनका ही अहित होगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर गुलाबी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। मित्रों का सहयोग व साथ मिलेगा। भाइयों से मतभेद दूर होंगे।पेट से संबंधित बीमारियां परेशान कर सकती हैं जैसे कि दस्त, कब्ज, अपच, गैस बनना या पेट दर्द होना इत्यादि।
लकी नंबर 4 लकी कलर भूरा

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी। समय की अनुकूलता का लाभ लें। मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें।सुबह के समय तो आलस का भाव रहेगा लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते किसी बात को लेकर मन में जोश उत्पन्न होगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर ग्रे

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। काम में मन नहीं लगेगा। बाहर जाने की योजना बनेगी। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा।मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए आज का दिन सुनहरे अवसर लेकर आएगा। कुछ अच्छे समझौते हो सकते हैं।
लकी नंबर 5 लकी कलर महरून

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। आत्मसम्मान बनेगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। नए मित्र बनेंगे। कोई बड़ा कार्य करने की इच्छा जागृत होगी।आज के दिन किसी भी कागज को ध्यान से पढ़कर ही हस्ताक्षर करे।
लकी नंबर 3 लकी कलर आसमानी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति पर व्यय होगा। व्यापार लाभदायक रहेगा। कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी। दूसरों के काम में दखल न दें। मित्रों के साथ समय मनोरंजक व्यतीत होगा।परिवार में ही किसी के द्वारा आपकी चुगली की जाएगी। ऐसे में संयम और धैर्य का परिचय देंगे तो बेहतर रहेगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा। मान-सम्मान मिलेगा। मित्रों की सहायता करने का मौका मिलेगा।आज के दिन अपने प्रेमी की बातों को अनदेखा ना करे अन्यथा उनका आपसे मोहभंग हो सकता है।
लकी नंबर 7 लकी कलर हरा

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। कारोबारी वृद्धि की योजना बनेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। आज कुछ घरेलू समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं। घर के किसी काम को लेकर मन आशंका में रहेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर श्वेत

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: गैर -राजनैतिक व सामाजिक संगठन सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैंड्स द्वारा आदर्श जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन छपरा शहर के नैनी स्थित विद्यालय में किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रचार्या ममता सिंह द्वारा शहर की प्रमुख चिकित्सिका डॉक्टर किरण ओझा को पुष्पगुच्छ व शॉल प्रदान कर किया गया।

कार्यक्रम में डॉ किरण ओझा ने किशोरियों को संबोधित करते हुए कहा की महीने के खास दिनों में अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। संतुलित भोजन से स्वास्थ्य उत्तम होता है ।डॉ ओझा ने बताया कि जंक फूड सेहत के लिए बहुत खतरनाक होता है।महीने के उन खास दिनों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए ।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रचार्या ममता सिंह ने कहा कि संस्था के कार्य किशोरियों के लिए सराहनीय है ऐसे कार्यक्रम का आयोजन लगातार करने का आग्रह भी किया । उन्होंने किशोरियों से खुल कर प्रश्न करने का आग्रह किया । संस्था का प्रयास यह है कि माहवारी स्वच्छता की मुहिम को गाँव – गाँव तक पंहुचाना ।कार्यक्रम में प्रश्न पूछने पर उसका सरल शब्दों में जानकारी मिलने से किशोरियो को आत्मबल मिलता है जो बेहतर समाज का निर्माण करता है ।

एक छात्रा के सवाल पर की माहवारी के दिनों में कमजोरी ज्यादा क्यू होता है डॉ ओझा ने बताया कि संतुलित भोजन का सेवन आवश्यक है । कार्यक्रम में दर्जनों लड़कियों के सवाल पर डॉक्टर द्वारा जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से विद्यालय के खेल शिक्षक राकेश कुमार सिंह के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में शिक्षक अनिल कुमार सिंह, धनंजय मिश्रा, शंभु कुमार,अरविंद कुमार,राजेश कुमार,अरविंद पाण्डेय उपस्थित थे. जबकि जागरूकता सत्र में शिक्षिका नीतू कुमारी, जुली कुमारी,रश्मि कुमारी,रवीना सिंह , छात्रा सुकन्या,प्राची,मोनी,आकांक्षा ,आयुषी,अंजली,रुचि,अनिता
सहित कई किशोरियाँ उपस्थित थीं।

नई दिल्ली, 16 सितम्बर (हि.स.)। भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ रविवार सुबह 9.30 बजे नए संसद भवन पर ध्वजारोहण करेंगे।

संसद के आगामी सत्र से एक दिन पहले नए संसद भवन के गज द्वार के शीर्ष पर ध्वजारोहण होगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे।

इसके अलावा केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी. मुरलीधरन, राज्यसभा और लोकसभा में राजनीतिक दलों के नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पहले दिन पुरानी संसद में बैठक होगी और अगले दिन यानी गणेश चतुर्थी से नए संसद भवन में कार्यवाही होगी।

नई दिल्ली, 16 सितंबर (हि.स.)। सनातन धर्म और रामचरित मानस को लेकर तमिलनाडु और बिहार के मंत्री की टिप्पणी से उठे विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है। इस पर जहां कई केंद्रीय मंत्रियों ने इन बयानवीरों की आलोचना की है, वहीं बिहार के ही मंत्रियों ने वहां के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर से इस मुद्दे पर किनारा कर लिया है।

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की आलोचना करते हुए कहा कि आप किसी के धर्म पर कैसे बयान दे सकते हैं? उन पर न्यायालय में मुकदमा चलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि क्या दूसरे धर्म के बारे में वे इस प्रकार का बयान देंगे, क्या इतनी हिम्मत है?

शनिवार को लखनऊ दौरे पर रहे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सनातन पर उठे विवाद काे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देने वाला धर्म है। यह धर्म जाति, पंथ और मजहब से ऊपर उठकर संपूर्ण विश्व को अपना परिवार कहने वाला धर्म है। इसका न कोई आदि है न कोई अंत है। दुनिया की कोई ताकत सनातन धर्म को समाप्त नहीं कर सकती। इस पर विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है।

बिहार दौरे पर आए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हर दिन सनातन विरोधी बयान आने लगे हैं। जब ऐसे बयान आते हैं तो हमारा प्रश्न होता है कि इस पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया क्या है? कांग्रेस या तो इस पर प्रतिक्रिया नहीं देती है या इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बताती है। अगर भारत के 80 प्रतिशत लोगों के विश्वास, परंपरा पर प्रहार होता है और कांग्रेस उस पर प्रतिक्रिया नहीं देती तो यह साफ है कि इसके पीछे कांग्रेस ही है।

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सनातन ही सिखाता है सबके साथ भाईचारा। सनातन ही सिखाता है लोकतांत्रिक व्यवस्था में रहकर काम करना। यह किसी दूसरे धर्म में नहीं सिखाया जाता। किसी भी दूसरे धर्म के खिलाफ बोलें तो सड़के बंद कर दी जाती हैं, घर जला दिए जाते हैं। राजनीतिक मकसद से सनातन को गाली देना बंद कर देना चाहिए। सनातन जिस दिन समाप्त होगा, उस दिन इस देश का अस्तित्व भी नहीं रहेगा। किसी ने कहा कि मुकदमा दर्ज होना चाहिए तो किसी ने कहा जनता जवाब देगी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में कहा है कि सनातन धर्म का अपमान किया गया और डेंगू और मलेरिया कहा गया। यह बात इंडी गठबंधन को समझना होगा कि उन्होंने हमारी आस्था को ठेस पहुंचाई है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इस तरह की बयानबाजी गलत है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपमानजनक टिप्पणी करने वाले सूबे के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर की मंत्रिमंडल से छुट्टी कर देनी चाहिए। इससे पूरे बिहार और खासकर शिक्षा विभाग का माहौल खराब होता है। उन्होंने कहा कि हमारी सलाह है कि मुख्यमंत्री ऐसे व्यक्ति को शिक्षा विभाग से हटा दें और किसी योग्य व्यक्ति को शिक्षा मंत्री बनाएं।

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा मैं चंद्रशेखर से कहना चाहता हूं कि एक अच्छा गुरु रख लें, उनसे रामायण की प्रत्येक पंक्ति अध्ययन करें। प्रत्येक शब्द के भाव को जानें और फिर रामायण-महाभारत पर टिप्पणी करें। उन्होंने कहा कि इस इस तरह का बयान उनकी बीमार मानसिकता का परिचायक है। यह तुष्टीकरण का परिचायक है। उन्होंने कहा कि साइनाइड महाभारत और रामायण नहीं हैं। साइनाइड तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार और अपराधियों को शरण देने वाली सरकारें हैं।

उधर, अब बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान से बिहार के दूसरे मंत्रियों ने ही किनारा कर लिया है। बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हम सब को कोशिश करनी चाहिए कि हमारी बातों से किसी भी धर्म को ठेस नहीं पहुंचे।

बिहार के मंत्री तेज प्रताप ने कहा कि इस तरह के बयान को वे गंभीरता से नहीं लेते।

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने सहयोगी मंत्री की टिप्पणी से उपजे असंतोष पर डैमेज कंट्रोल करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हम लोग संविधान में विश्वास रखते हैं और संविधान में सभी धर्मों का सम्मान है। हम हमेशा लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। मंत्री को अपने विभागों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। नकारात्मक बातों पर चर्चा नहीं होनी चाहिए बल्कि सकारात्मक बातों पर चर्चा होनी चाहिए। उन्हें ये सब बातें नहीं करनी चाहिए।

बारामूला, 16 सितंबर (हि.स.)। पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश के दौरान घुसपैठ करने वाले आतंकियों को कवर फायर दिया और भारतीय सेना के क्वाडकॉप्टर को निशाना बनाया, जिसे तीन आतंकियों मार गिराने के साथ नाकाम कर दिया गया। यह सब ब्रिगेडियर पी एम एस ढिल्लों ने शनिवार को बताया।

उत्तरी कश्मीर के उड़ी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर ढिल्लों ने कहा कि पाकिस्तान स्थित संगठनों द्वारा घुसपैठ के प्रयासों के बारे में विशिष्ट इनपुट के बाद नियंत्रण रेखा के पास उड़ी सेक्टर के हथलंगा में ऑपरेशन शनिवार तड़के शुरू किया गया था।

उन्होंने कहा कि हमें खुफिया जानकारी मिल रही थी कि पाकिस्तानी संगठन जम्मू.कश्मीर में शांति को अस्थिर करने के लिए उड़ी में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हमने अपने घुसपैठ रोधी और निगरानी ग्रिड को मजबूत किया।

उन्होंने कहा कि आज सुबह 6ः40 बजे खराब मौसम के बावजूद हथलंगा इलाके में तीन से चार आतंकवादियों को नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश करते हुए देखा गया। तुरंत संपर्क स्थापित किया गया और गोलीबारी दो घंटे तक जारी रही।

अधिकारी ने कहा कि सेना ने आतंकवादियों को मार गिराने के लिए अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर ;यूबीजीएल, मल्टी ग्रेनेड लॉन्चर, एमजीएल और रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल किया।

इस दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया गया। तब सेना को एहसास हुआ कि दो घायल आतंकवादियों ने अपना रास्ता बदल दिया है। इसके बाद सुबह लगभग 9ः15 बजे जवानों और आतंकियों के बीच दूसरी बार गोलीबारी हुई जो लगभग आधे घंटे तक जारी रही और परिणामस्वरूप दूसरा आतंकवादी मारा गया।

ब्रिगेडियर ढिल्लों ने कहा कि तीसरा घायल आतंकवादी पास की पाकिस्तानी चौकी से गोलीबारी की मदद से घुसपैठ कर गया।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना की चौकी ने आतंकियों की घुसपैठ के लिए गोलीबारी कर सहायता दी और हमारी ओर गोलीबारी की। उन्होंने हमारे क्वाडकॉप्टर पर भी गोलीबारी की। हमारे अनुमान के मुताबिक घायल आतंकवादी ने पाकिस्तानी पोस्ट से करीब 300 मीटर दूर जनरल एरिया में दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मौसम बहुत खराब है लेकिन इलाके में तलाश जारी है।

अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन में पाकिस्तान के तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है और दो के शव बरामद कर लिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि पाकिस्तानी सेना कैसे आतंकवादियों का समर्थन करती है और उन्हें घुसपैठ करने के लिए पूरा समर्थन देती है। यह यह भी स्थापित करता है कि पाकिस्तानी सेना कश्मीर में शांति को अस्थिर करने में कैसे शामिल है।

सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के पास से एक एके 47 और एके 74 राइफल, सात मैगजीन, एक पांच किलो की आईईडी, कुछ गोला.बारूद, एक चीनी पिस्तौल और कुछ ग्रेनेड के साथ भारतीय और पाकिस्तानी मुद्रा भी बरामद की।

ढिल्लों ने कहा कि हमें लगता है कि वे अल्पसंख्यक इलाकों या सुरक्षा बलों के प्रतिष्ठान समेत कुछ संवेदनशील ठिकानों पर आईईडी का इस्तेमाल करना चाहते थे।

मधुबनी,16 सितम्बर (हि.स.)। बिहार में मधुबनी जिला के झंझारपुर अनुमंडल स्थित ललित कर्पूरी स्टेडियम में गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसैलाब के बीच नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद की जयघोष पंडाल के बीच चहुंओर होती रही।गृहमंत्री अमित शाह ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। गृहमंत्री ने कहा कि नीतीश जी पीएम का पद खाली नही है। आपकी दाल वहां नही गलेगी, मोदी जी वहां फिक्स हैं। बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी।आमजन 40 में से 40 लोकसभा सीट भाजपा को जिताएगी।

गृहमंत्री ने अमित शाह ने कहा कि बिहार सरकार ने जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द की तो जनता के आक्रोश के बाद वापस लिया।सभास्थल पर अगल-बगल के इलाके के 31 विधान सभा से आए हुए लोगों का मैं स्वागत करता हूं। मोदी सरकार ने देश के लोगों को चंद्रयान अभियान की सफलता से गौरवान्वित किया।सभी देशवासी का सर ऊंचा हुआ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जी-20 में अफ्रीकी गठबंधन को शामिल कर देश का नाम रोशन हुआ।जी-20 में मधुबनी पेंटिंग और नालंदा का विशेष स्थान रहा। वर्तमान गठबंधन फिर से जंगलराज लायेगा।लालू जी फिर से एक्टिव और नीतीश जी इनएक्टिव हो गए हैं। शाह ने आश्चर्य लहजा में कहा कि यूपीए का नाम बदलने की जरूरत क्यों पड़ी ? नाम बदलने से बिहार को सालों तक पीछे ढकलने वाले नही बदलेंगे। रामचरितमानस की निन्दा करने वाले, जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द करने वाले और सनातन धर्म को कई सारी गंभीर बीमारी का नाम बताने वाले सही हैं क्या ?

अमित शाह ने कहा कि लालू जी के काल में गुंडाराज की वापसी हो चुकी है। बालू माफिया घुस चुके हैं, बम बरामद हो रहे हैं। जदयू के मेल तेल और पानी के मेल जैसा है, ये एक नही हो सकते। तेल पानी को मैला कर देता है।आपने प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गठबंधन किया वो आपको भी डूबा देगा।अयोध्या में राममंदिर को सालो तक कांग्रेस, लालू जैसे लोगो ने रोक कर रखा। जनवरी से आप रामलाला का दर्शन भव्य मंदिर में करेंगे। इसका उनको पेट में दर्द है।मोदी जी द्वारा धारा 370 समाप्त करने पर लालू नीतीश की जोड़ी और कांग्रेस को दर्द होता है।

अमित शाह ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट नरेन्द्र मोदी जी ने बनाया। यहां 16 लाख लोग पिछले एक साल में यात्रा कर चुके हैं।नीतीश जी एम्स का दिया हुआ 81 एकड़ भूमि अगर वापस नहीं ली होती तो दरभंगा में एम्स बन गया होता। नीतीश जी नए जगह के जमीन को छूकर बताए की यहां एम्स बनाना है। नीतीश जी के कारण 1,250 करोड़ की लागत से बनने वाला एम्स नही बना। नीतीश जी द्वारा ठंडे बस्ते में डाला हुआ कोशी महा सेतु बनाया। नीतीश जी आपने बिहार को 10 साल में 2 लाख दिया। मोदी जी ने 5,92,000 करोड़ 9 साल में दिया।गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु और मोकामा के राजेंद्र पुल के समानांतर पुल हम बनवा रहे हैं। 1500 करोड़ से कोशी पर एक और पुल बनवा रहे हैं। हमने 9 करोड़ लोगो को मुफ्त में अनाज दिया। 40 लाख लोगो को आवास व गैस दिया। पूरे देश में सभी को फ्री में कोरोना का टीका लगवाया।

गृहमंत्री ने कहा कि च पर क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने गृहमंत्री को भव्य स्वागत किया व पेंटिंग भेंट की।दरभंगा मधुबनी सहरसा जिला के भाजपा जनप्रतिनिधि मुस्तैद दिखे।

पटना, 16 सितम्बर (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता ने 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटें भाजपा-राजग गठबंधन को देने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जनता अराजकता और माफिया राज से त्रस्त है। लालू-नीतीश की सरकार ने फतवा जारी किया था कि रक्षाबंधन, जन्माष्टमी को छुट्टी नहीं होगी। जनता ने उनको ठिकाने लगा दिया।

अमित शाह शनिवार दोपहर बिहार में मधुबनी जिले के झंझारपुर शहर में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार में लालू और नीतीश की सरकार चल रही है। बिहार में गोलीबारी, लूट, अपहरण, पत्रकार-दलितों की हत्या के किस्से बढ़ रहे हैं। ये जो स्वार्थी गठबंधन बना है, वो बिहार को फिर से जंगलराज की दिशा में ले जाने वाला है। लालू सक्रिय और नीतीश निष्क्रिय हो गए हैं। अब आप समझ सकते हैं कि बिहार कैसा चल रहा है।

अमित शाह ने कहा कि आप लोगों ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने कई काम किए। जब हमारा चंद्रयान चंद्रमा पर उतरा तो सभी का मन आनंद से भर गया। जी-20 में हमारे देश का पीएम दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष के बीच में हथौड़ा लेकर अफ्रीकन यूनियन को शामिल करता है। जी-20 ने गरीब, युवा, किसान सबके लिए अनेक मौके खोलने का काम किया। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेसियों ने, गठबंधन वालों ने इतने साल राम मंदिर नहीं बनवाया। अब जब बन रहा है तो इनके पेट में दर्द हो रहा है। दस साल तक यूपीए सरकार में लालू यादव रहे। बिहार को सिर्फ दो लाख करोड़ रुपये दिए। मोदी सरकार में बिहार को नौ साल में पांच लाख करोड़ रुपये दिए।

अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार यूपीए से डर गए हैं। लालू यादव ने अरबों-खरबों का भ्रष्टाचार किया और नीतीश उनके साथ जाकर बैठे हैं। नीतीश कुमार यूपीए के नाम से साथ नहीं आ सकते। इसलिए आईएनडीआईए के नाम से आ रहे हैं। इस अलायंस के कुछ लोग रामचरितमानस का अपमान कर रहे हैं। जदयू और राजद का मेल तेल और पानी जैसा है। ये कभी एक नहीं हो सकते।

अमित शाह ने कहा कि मधुबनी पेंटिंग का दुनिया में जलवा है। मैं सीता मैया की भूमि पर आया हूं। यहीं से उन्होंने देश-दुनिया को बताया कि पतिव्रता धर्म क्या होता है। यह जननायक कर्पूरी ठाकुर जैसे कई वीरों की भूमि है। इसी धरती ने पेंटिंग से न केवल मिथिलांचल, बल्कि भारत सहित पूरी दुनिया में पहचान दिलाई।

पटना, 16 सितंबर (हि.स.)। श्रीलंका के उच्चायुक्त अशोक मिलिन्डा मोरागोडा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शनिवार को मुलाकात की । मुलाकात के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। श्रीलंका के उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को श्रीलंका आने का निमंत्रण भी दिया।

प्राचीन काल से ही बिहार एवं श्रीलंका का आपस में सौहार्द्रपूर्ण संबंध रहा है। श्रीलंका के कोलंबो हवाईअड्डा से बिहार के गया हवाईअड्डा तक सीधे उड़ान की सुविधा है। महात्मा बुद्ध की ज्ञान स्थली होने के कारण श्रीलंका से बड़ी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु बिहार आते हैं, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं।

मुख्यमंत्री ने श्रीलंका के उच्चायुक्त को मुख्यमंत्री आवास परिसर स्थित बोधि वृक्ष का दर्शन कराया एवं उससे संबंधित विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। बोधि वृक्ष की परिष्करण प्रार्थना परमपावन दलाई लामा जी द्वारा 04 जनवरी 2013 को की गई। इस बोधि वृक्ष को 02 नवम्बर 2011 को रोपा गया था।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि श्रीलंका के उच्चायुक्त को पटना स्थित बुद्ध स्मृति पार्क का भी भ्रमण करायें। मुख्यमंत्री ने श्रीलंका के उच्चायुक्त मिलिन्डा मोरागोडा को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया ।

अररिया,16 सितंबर(हि.स.)। गृह मंत्री अमित शाह ने जोगबनी के इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट स्थित 27 करोड़ रुपये की लागत से बने बॉर्डर गार्ड फोर्सेज अर्थात आवासीय कॉलोनी का उद्घाटन किया।इसके अलावा गृह मंत्री ने बथनाहा एसएसबी 56 वीं वाहिनी मुख्यालय में 35 करोड़ रुपैये की लागत से बने नवनिर्मित भवन का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया।जिसके भाजपा के जिला के चयनित एक हजार कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित किया।

अमित शाह के साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सांसद प्रदीप सिंह, केंद्र सरकार के सीमा प्रबंधन के सचिव अटल टुल्लू,एसएसबी की महानिदेशक रश्मि शुक्ला,भारतीय भूमि पत्तन विमानन प्राधिकरण के अध्यक्ष आदित्य मिश्रा आदि मंचासीन थे।

अपने संबोधन में गृह मंत्री अमित शाह ने सबसे पहले परमवीर चक्र विजेता श्री तारापुर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अंडमान निकोबार द्वीप समूह के एक द्वीप का नाम श्री तारापुर आईलैंड किए जाने को एक बड़ी श्रद्धांजलि कर दिया। इसके बाद उन्होंने सीमांचल की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की सीमा क्षेत्र की सारी दिक्कतों से वे परिचित है। चाहे वह घुसपैठ की समस्या हो या अवैध रूप से भूमि कब्जाने का सवाल या फिर अवैध व्यापार का मामला।सबों से वाकिफ होने की बात करते हुए निकट भविष्य में सारी समस्याओं के समाधान की बात कही।

अपने संबोधन में अमित शाह ने 11 लैंड पोर्ट के विकास होने की बात करते हुए कहा कि कई लैंड पोर्ट का विकास का मामला भी पाइपलाइन में है। उन्होंने भारत नेपाल के बीच 19 लैंड कस्टम स्टेशन की पहचान करने की बात करते हुए कहा कि इन 19 लैंड कस्टम स्टेशन में 10 बिहार के सीमा पर हैं और उनके बनने के बाद व्यापार में काफी बढ़ोतरी होगी।

उन्होंने सीतामढ़ी के बैरगनिया, किशनगंज के गलगलिया,पश्चिम चंपारण के सिकटा,वाल्मीकिनगर, सुपौल के भीमनगर, कुनौली, मधुबनी के जयनगर, लौकहा,पिपरा और सहरसा के सोनबरसा में लैंड कस्टम स्टेशन बनने की बात कही।

भारत-नेपाल के बीच संबंध पर बातचीत करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि भारत नेपाल के साथ को-ऑर्डिनेशन,कॉपरेशन और कोलाब्रेशन तीनों क्षेत्रों मैं वृद्धि हुई है। भारत नेपाल के बीच कुल व्यापार का 14 फ़ीसदी कारोबार जोगबनी से होने की बात करते हुए गृह मंत्री ने प्रतिदिन 7 हजार ट्रक की आवाजाही जोगबनी के रास्ते भारत और नेपाल के बीच होने की बात कही।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमा क्षेत्र के विकास में लगे हुए हैं और भारत के अंतिम गांव को प्रथम गांव बनाने का काम किया है।जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम किया गया है। फलस्वरूप सीमाएं क्षेत्र में वर्तमान समय में वैधानिक ट्रेड को बढ़ावा मिला है, जबकि वैधानिक ट्रेड को नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि एसएसबी की प्रतिनियुक्ति नेपाल और भूटान सीमा क्षेत्र में है।जो सुरक्षा के साथ-साथ दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने का काम कर रहे हैं।एसएसबी की ओर से भारत सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन में बढ़ चढ़कर भागीदारी के साथ आपदा के समय मानवता का मिसाल देने की बात उन्होंने कही।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 5-6 साल में लैंड पोर्ट अथॉरिटी पड़ोसी देशों के साथ सांस्कृतिक और वाणिज्यिक दूध का काम करेगी। यही कारण है कि लैंड पोर्ट अथॉरिटी को की सुविधाओं को आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस किया जा रहा है, जिससे व्यापार सुचारू रूप से चल सके। 7485 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले लैंड पोर्ट अथॉरिटी की ओर से वर्तमान समय में 10 हजार 500 करोड़ रुपैया के व्यापारिक आंकड़ा के भविष्य में बढ़ने की संभावना व्यक्त की।उन्होंने कहा कि आने वाला समय में भारत का पड़ोसी देशों से व्यापार बढ़ेगा।

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर में सभा को संबोधित करने के बाद सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से जोगबनी पहुंचे।जोगबनी के इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट परिसर में बने हेलीपेड पर डीएम इनायत खान,एसपी अशोक कुमार सिंह सहित एसएसबी के अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया।

गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किया गया।300 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।पूर्णिया प्रमंडल के सभी जिलों से पुलिस के जवान और अधिकारी समेत सुरक्षा में एसएसबी के जवानों को लगाया गया।गृह मंत्री बॉर्डर गार्ड फोर्स के रहने के लिए बनाए घरों का उद्घाटन किया।बनाए गए घरों में कुल 232 लोगों के रहने की व्यवस्था है और इन घरों को दो अलग अलग सेक्टर में बांटा गया है।ऑफिसर्स,महिलाओं और जवानों के लिए अलग अलग भवन बनाए गए हैं।