डीडीसी ने राजकीय नलकूपों की मरम्मति एवम जीणोंद्धार का दिया गया निर्देश

Chhapra: उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा राजकीय नलकूपों की मरमत्ति एवं जीणोंद्धार के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में विद्युत विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग का क्षेत्रीय दल गठित करने का निदेश दिया गया। वे विद्युत एवं संयुक्त दोष से बंद राजकीय नलकूपों को क्रियाशील करने हेतु शीघ्र कार्रवाई करेंगे। तत्पश्चात उन्हें राजकीय नलकूपों को क्रियाशील कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

पूर्व में राजकीय नलकूपों को क्रियाशील करने हेतु आवंटित राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, प्रमंडल सारण एवं संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव एवं मुखिया जी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस में चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

Chhapra: एटीपी और एफएलसी कार्य जितनी सूक्ष्मता और सावधानी से किया जाएगा चुनाव उतना ही सुगम और निर्बाध संपन्न होगा. उक्त बातें जिलाधिकारी मन समीर ने ईवीएम वेयरहाउस में चल रहे वीवीपैट के एटीपी कार्य का जायजा लेने के दौरान कहीं.

उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन मतदान के दौरान बीयू, सीयू और वीवीपैट की तकनीकी गड़बड़ी को न्यून करने के प्रति संकल्पित है. इसलिए एटीपी और एफएलसी कार्य को पूरी तन्मयता और एकाग्रता के साथ करने की अवश्यकता है.

उन्होंने बताया कि ऐसा देखा गया है कि वीवीपैट को लेकर अधिक समस्या आती है, इसलिए इसमें होने वाली तमाम एरर और उसके समाधान की जानकारी सभी अभियंताओं के साथ साथ सभी मास्टर ट्रेनर और चुनाव कर्मियों को भी अवश्य ज्ञात होनी चाहिए, ताकि चुनाव के दिन बूथ पर ही समस्या का त्वरित निपटारा किया जा सके.

डीएम श्री समीर ने ईसीआईएल से आए अभियन्ता आकाश वर्मा से पहले की मशीनों से वर्तमान मशीन में किए गए अपग्रेडेशन, वीवीपैट के ऑन होते ही निकलने वाले सेवन स्लिप तथा उससे प्राप्त होने वाली सूचना और जानकारियों को बारीकी से समझा साथ ही सीयू के ऑन होने के बाद उसके डिस्प्ले सेक्शन पर प्रदर्शित होने वाली डायग्नॉसिस रिपोर्ट आदि पर चर्चा की.

जिलाधिकारी इवीएम- वीवीपैट वेयर हाउस के भवन की भी निरीक्षण किया। उन्होंने भवन विभाग के अभियंता को भवन एवं खिड़की और दरवाजों की आवश्यक मरम्मत करने, परिसर में उग आए खर-पतवार के विनष्टीकरण के साथ आवश्यक स्थानों पर ब्रिकिंग और कंक्रीटिंग करने, गार्ड रूम को विस्तारित करने तथा अलग से सन्तरी पोस्ट का निर्माण करने के निदेेश दिए. विद्युत विभाग को पूरी बिल्डिंग की जांच कर खराब स्विच, पंखे व लाइट आदि को दुरुस्त करने को भी निदेशित किया. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल एवं संबंधित उपस्थित रहे।

खनुआ नाला पर सभी तरह के बड़े छोटे अतिक्रमण एवं अवरोध को सात दिनों के अंदर हटाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

Chhapra: लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी खनुआ नाला पर बने दुकानों को हटाने का अभियान जारी रहा। शनिवार को जिलाधिकारी अमन समीर स्वयं स्थिति का जायजा लेने पहुँचे। जिलाधिकारी के द्वारा करीमचक, मौना चौक पर अवस्थित अतिक्रमण वाले दुकानों को हर हाल में रविवार तक तुड़वाने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा सख्त लहजे में खनुआ नाला पर अवस्थित सभी छोड़े बड़े अतिक्रमण एवं अवरोध को एक सप्ताह के अंदर हटवाने का निदेश दिया है।

उन्होंने अतिक्रमण एवं अवरोध उत्पन्न करने वालों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं अतिक्रमण व अवरोधको हटा लें अन्यथा प्रशासन के द्वारा हटाने के पश्चात दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जनक यादव वाचनालय को आधुनिक वाचनालय के साथ-साथ पुस्तकालय की सुविधा से लैस किया जाएगा: जिलाधिकारी

Chhapra: डीएम अमीर समीर के द्वारा जनक यादव वाचनालय का निरीक्षण  शनिवार को किया गया। निरीक्षण के जिलाधिकारी ने बताया कि जनक यादव वाचनालय को समुन्नत वाचनालय के साथ-साथ पुस्तकालय की सुविधा से भी लैस किया जाएगा।ताकि जिला के छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई करने एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु पठन-पाठन के लिए अनुकूल माहौल वाला भवन मिल सके।

जिलाधिकारी के द्वारा छपरा में पुस्तकालयों की कमी को देखते हुए जनक यादव वाचनालय को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर विद्यार्थियों को पढ़ाई हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वर्तमान में भवन परिसर में अनुपयोगी रद्दी सामानों को हटवाकर साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि वाचनालयअपने प्रयोजन में सफल नही हो पा रहा है। वाचनालय में बंद कमरों को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खुलवाकर इन्वेंटरी बनवाने का निदेश उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा को दिया गया।

जिलाधिकारी के पहल से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पढ़ने हेतु अनुकूल वातावरण वाला वाचनालय एवं पुस्तकालय शीघ्र ही उपलब्ध हो सकेगा। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा, विशेष कार्य पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

श्री नन्दन पुस्तकालय का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Chhapra: सारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा शनिवार को छपरा शहर के श्रीनन्दन पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा पुस्तकालय परिसर में साफ-सफाई के साथ-साथ अतिक्रमण हटवाने का भी निदेश दिया गया।

निरीक्षण के समय उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा को श्री नन्दन पुस्तकालय के जमीन की पूरी मापी कराने का निर्देश दिया गया। मापी के उपरांत अतिक्रमण को नियमानुसार हटवाने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने जिला के प्रतिभाशाली युवाओं से अपील करते हुए कहा कि पुस्तकालय में अध्ययन करने हेतु आवें। पुस्तकालय में पढ़ने हेतु सभी सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।

ब्लड डोनेशन कैंप में 8 लोगों ने किया रक्तदान

Chhapra: चांदमारी रोड स्थित स्कूल में ब्लड डोनेशन कैम्प का अयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी और लायंस क्लब स्मार्ट सिटी द्वारा किया गया.

इस कैम्प का उद्देश्य ब्लड डोनेशन के माध्यम से बीमारों और जरूरतमंद लोगों की मदद करना था. इस दौरान ड़ेंगू एवम शुगर जाँच भी निशुल्क किया गया.

इस कैम्प में शहर के जाने माने वाक एवम श्रवण रोग विशेषज्ञ डॉ शशि कांत पराशर द्वार निशुल्क चिकित्सा सलाह दी गई.

साथ ही कान से बहरा गूंगा लूला लंगड़ा के लिए भी डॉक्टर ने सलाह दिया. इस मौके पर कार्यकारणी सदस्य अमरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया और कहा कि सामाजिक कार्यक्रम में रेड क्रॉस का अद्वितीय योगदान है और हर आपदा की घड़ी में रेड क्रॉस जरूरतमंदों के साथ खड़ा रहता है.

सीपीएस के निदेशक हरेंद्र सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता को देखते हुए उन्होंने अपने विद्यालय में इस तरह का आयोजन की तुरंत सहमति दे दी.

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में कई तरह के लाभ लोगों को मिलेंगे और सबसे ज्यादा इलाके के गरीब लोग लाभान्वित होंगे. शिविर में आठ लोगों ने रक्तदान किया.

डेंगू जांच में सभी मरीज नेगेटिव निकले वहीं कुछ लोगों में कान संबंधित बीमारियों की शिकायत मिली जिसे डॉक्टर ने उचित उपचार कर सलाह दिया.

मौके पर प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रबन्धक विकास कुमार ,संजीव चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Chhapra: जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने चोरी के सामानों की बरामदगी के साथ दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है.

इस मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि दरियापुर थानान्तर्गत चोरी के कांड का किया गया सफल उद्भेदन कर लिया गया है. विगत 21 सितंबर को दरियापुर थानान्तर्गत सुरेन्द्र साह, पे० स्व० शिवनाथ साह उर्फ़ सुखाल साह, सा०-गंगाजल मटिहान, थाना- दरियपुर, जिला-सारण के घर से अज्ञात चोरों द्वारा 01 शुटकेस जिसमे 03 जोड़ा चाँदी का पायल, सोने का चेन, सोने का टॉप्स, मेहंदी छल्ला और चांदी का 02 लॉकेट चोरी कर ली गयी. जिसको लेकर वादी के लिखित आवेदन के आधार पर दरियापुर थाना कांड सं०-633/23, दि०-22.09.23, धारा 457/380 भा०द० वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था.

अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिक अभियुक्त रतन कुमार सिंह, पे०- स्व० सचिदानंद सिंह, सा- भुजौना एवं करण कुमार पासवान, पे०-जम्मु पासवान, सा०- जैतीपुर दोनों थाना- दरियापुर, जिला-सारण को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जिसके आधार पर उनके पास से उक्त चोरी के सामान के अलावा चांदी का चेन-01, सुनहले रंग का हार- 01 एवं 01 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों ही अप्रथामिक अभियुक्तो द्वारा चोरी करने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है.

वही पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त अन्य चोरों की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1.रतन कुमार सिंह, पे०-स्व० सचिदानंद सिंह, सा-भुजौना, थाना- दरियापुर, जिला-सारण

2. करण कुमार पासवान, पे० जम्मु पासवान, सा०- जैतीपुर, थाना- दरियापुर, जिला-सारण |

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

1. सोने का पतला चेन-01 2. सोने का कन का टॉप्स – 023. चांदी का पायल -02 सेट 4. चांदी का लॉकेट- 01 5. मेहंदी छल्ला – 02 पीस 6. सुनहले रंग का हार – 01

दिनकर जयंती के अवसर पर राजेन्द्र कॉलेज में व्याख्यान एवं काव्यपाठ

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज अकादमिक मंडल के तत्वावधान में 14 सितंबर 2023 से जारी हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के क्रम में शनिवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के अवसर पर व्याख्यान एवं छात्रों के काव्य पाठ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम दिनकर के छायाचित्र के समक्ष प्राचार्य डॉ सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं समस्त प्राध्यापकों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात मंडल के अध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार ने स्वागत भाषण एवं विषय प्रवर्तन किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में राष्ट्रकवि दिनकर को अपने युग के सर्वाधिक प्रतिष्ठित ओजस्वी कवि के रूप में रेखांकित किया और उनकी प्रासंगिकता वर्तमान में भी निरूपित की।

तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में रामधारी सिंह दिनकर को एक ओजस्वी कवि के रूप में रेखांकित करते हुए उनकी सांस्कृतिक चेतना को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और गद्य लेखक के रूप में उनके कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि हिंदी के पाठकों को उनके द्वारा रचित “संस्कृत के चार अध्याय” नामक ग्रंथ को जरूर पढ़ना चाहिए।

अगले क्रम में हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. ऋचा मिश्रा ने “सांस्कृतिक चेतना एवं राष्ट्रीय भावना के कवि दिनकर” विषय पर केंद्रित अपना सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने दिनकर के आरंभिक संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कठिन परिस्थितियों एवं संघर्ष से ही महानता के सोपान पर पहुंचने वाली उनकी साहित्यिक यात्रा का विस्तार से रेखांकन किया। उन्होंने कुरुक्षेत्र, रश्मिरथी, उर्वशी इत्यादि उनके प्रसिद्ध काव्यों का उदाहरण देते हुए उन्हें एक महान कवि एवं भारतवर्ष की सांस्कृतिक चेतना से समन्वित मनीषी निरूपित किया।

तत्पश्चात विभिन्न संकायों में अध्यनरत महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के द्वारा काव्य पाठ का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें लगभग 50 छात्र छात्राओं ने सहभागिता दर्ज की।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्राचार्य एवं वर्तमान हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. पूनम, अकादमिक मंडल के सचिव डॉ. विशाल कुमार सिंह, शिक्षक संघ के सचिव डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. इकबाल जफर अंसारी, डॉ. जया कुमारी पांडेय, डॉ. रजनीश कुमार यादव, डॉ. सुनील कुमार पांडेय, प्रशाखा पदाधिकारी हरिहर मोहन सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. बेठियार सिंह साहू एवं डॉक्टर सुनील कुमार पांडेय द्वारा किया गया तथा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. श्वेता गुप्ता ने किया।

डुमरसन में दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा को यातायात के लिए बना नया रूट, कैसे जाएगी गाडियां यहां पढ़ें पूरी ख़बर

Mashrakh: मशरक प्रखंड अंतर्गत डूमरसन में 23 सितंबर एवं 24 सितंबर को महाबीरी पूजन, जुलूस, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अखाड़ा को लेकर प्रशासन के द्वारा बड़ी गाड़ियों के लिए नई रूट चार्ज सुनिश्चित किया गया।

पटना, छपरा से आने वाली गाड़ियों के लिए

पटना एवं छपरा से आने वाली सभी बड़ी गाड़ी सवारी गाड़ी हो या भाड़ वाली बड़ी वहां उसे मशरक बस स्टैंड से मलमलिया होकर जाना पड़ेगा।

महमदपुर से आने वाली गाड़ियों के लिए

वही मोहम्मदपुर दिघवादुबौली से राजापट्टी आने वाली सभी बड़ी वाहन को कर्णकुदरिया गोलंबर से पानापुर होते हुए अपने आगे का सफर तय करना होगा।

महावीरी पूजा जुलूस को लेकर प्रशासन के द्वारा कुल 18 मजिस्ट्रेट की सूची जारी किया गया। जो अपने बताए गए रूट चार्ट के अनुसार अपना ड्यूटी पर तैनात रहेंगे । जिससे आम लोगों को सहूलियत होगी। महावीरी पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

महावीर पूजा की देखभाल के लिए नियंत्रक कक्ष प्रभारी के रूप में मशरक अंचल अधिकारी एवं प्रतिनिधि कर्मी का नाम मनोज कुमार तिवारी कृषि समन्वक, ओम प्रकाश सिंह कृषि समन्वक, त्रिलोकी राय कृषि समन्वक, अशोक कुमार सिंह कृषि समन्वयक को नियुक्त किया गया है।

भारी वाहनों के लिए मशरक महावीर चौक पर वरीय पदाधिकारी के रूप में रमेश रंजन प्रसाद एवं प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के रूप में कुमार जैनेंद्र पंचायत रोजगार सेवक, अनिल कुमार पंचायत रोजगार सेवक को नियुक्त किया गया है।

कर्णकुदरिया गोलंबर पर दंडाधिकारी के रूप में प्रकाश कुमार पंचायत रोजगार सेवक को नियुक्त किया गया है।

इन पदाधिकारियों की हुई है प्रतिनियुक्ति

मशरक महावीर चौक : श्रीकांत कुमार सहकारिता पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी : एस आई उपेन्द्र कुमार यादव

कर्णकुदरिया गोलंबर : अखिलेश प्रसाद, कनीय अभियंता मनरेगा, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी : ए एस आई कृष्णा दुबे

नहर चौक 40आरडी बाइक पेट्रोलिंग : अखिलेश कुमार ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, पी एस आई सूर्यकांत कुमार

राजापट्टी नहर चौक : अंचल अधिकारी अमनौर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई सुमन कुमार

रेलवे फाटक राजापट्टी : अंचल अधिकारी पानापुर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई जनार्दन सिंह।

स्टेशन रोड राजापट्टी: वशिष्ठ शाह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई प्रदीप मुखर्जी

महावीर मंदिर राजापट्टी (सिउरी) संजय कुमार सिंह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई प्रमिला देवी

सिसई रोड डुमरसन : संदीप कुमार सहकारिता पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई छोटेलाल शर्मा

फुटानीगंज मोड़ : प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तरैया, प्रतिनिधि पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार

डुमरसन गांव शीला साह के घर के पास : प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मशरक, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक अनिता कुमारी

बंगरा काली स्थान : कार्यक्रम पदाधिकारी पानापुर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक पूजा कुमारी

राजापट्टी गोला मेला स्थल : मुकेश कुमार ओझा कृषि समन्यवक, प्रतिनियुक्ति पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार

राजापट्टी गोला अवस्थित सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल : प्रखंड विकास पदाधिकारी अमनौर

डुमरसन शिव मंदिर मेला स्थल : प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया, सारण, प्रतिनियुक्ति अवर निरीक्षक मुकेश कुमार

डुमरसन शिव मंदिर मेला : प्रखंड विकास पदाधिकारी इसुआपुर

डूमरसन कुम्हार टोली जाने वाली सड़क : प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अमनौर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी अवर निरीक्षक सुशील कुमार

23 सितंबर एवं 24 सितंबर को जुलूस के साथ अंचल अधिकारी इसुआपुर, प्रखंड कार्यक्रम इसुआपुर।

24 सितंबर 2023 को अखाड़ा के पास : प्रखंड विकास पदाधिकारी पानापुर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार।

नई दिल्ली: चंद्रयान-3 मिशन को लेकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक नया अपडेट दिया है। चांद की सतह पर निष्क्रिय पड़े लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान अब तक सक्रिय नहीं हो सके हैं। शुक्रवार को इसरो की ओर से इन दोनों को लगातार सिग्नल भेजे गए लेकिन अभी तक इन्हें सिग्नल नहीं मिलें। हालांकि इसरो इस संबंंध में प्रयास जारी रखेगा।

इसरो ने शुक्रवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए उनके जागने की स्थिति का पता लगाने के लिए प्रयास किए गए हैं। अभी तक उनकी ओर से कोई संकेत नहीं मिले हैं। संपर्क स्थापित करने के प्रयास जारी रहेंगे।

चंद्रयान-3 पर अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के निदेशक नीलेश देसाई ने बताया कि लैंडर और रोवर से संपर्क स्थापित करने का प्रयास जारी है। यह स्वचलित रूप से पुनर्जीवित होगा और सिग्नल भेजेगा। हालांकि अभी तक कोई सिग्नल नहीं आया है। ठंडे तापमान में इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के फिर से काम करने के 50-50 फीसदी संभावना होती है। हालांकि चंद्रयान-3 मिशन पहले ही अपना काम कर चुका है।

उल्लेखनीय है कि चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान चांद के दक्षिणी ध्रुव पर हैं, पिछले 4 सितंबर को ही इसरो ने इन्हें स्विच ऑफ कर दिया था ताकि चांद पर नई सुबह होने पर इनसे फिर काम लिया जा सके। शुक्रवार को इसरो ने लगातार सिग्नल भेजे लेकिन अभी तक लैंडर और रोवर ने इन्हें रिसीव नहीं किया है।

Chhapra: इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया से सारण जिला को प्राप्त एम थ्री माॅडल के वीवी पैट का एटीपी शुक्रवार को प्रारम्भ हुआ. इसके लिए इसीआईएल ने अपने दो अभियंताओं को प्रतिनियुक्त किया है. जिनकी निगरानी में कार्य किया जा रहा है. उक्त जानकारी उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने दीं.

उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयरहाउस के एफएलएसी हॉल में पूरे एसओपी का अनुपालन करते हुए एटीपी किया जा रहा है. इसके लिए पूर्व में निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अमन समीर ने आदेश जारी किया था. जिससे राजनीतिक दलों को भी अवगत कराया जा चुका है. उन्होंने बताया कि कुल प्राप्त 5400 वीवी पैट का एटीपी किया जाना है. इसके लिए कुल 20 अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, कार्यपालक सहायक और कम्प्यूटर ऑपरेट को लगाया गया है.

उन्होंने बताया कि इसके पूर्व अप्रैल में जिला को प्राप्त चार-चार हजार बीयू व सीयू का एटीपी किया जा चुका है. श्री एकबाल ने कहा कि एटीपी एक ऐसी प्रक्रिया है जो विनिर्माता कंपनी से नई मशीनें प्राप्त होने पर किया जाता है. इसमें भौतिक रूप से मशीनों की जांच के साथ ही यह भी देखा जाता है कि उसके सभी पुर्जे कार्य कर रहे हैं. यह प्रथम स्तरीय जांच एफएलसी की तरह की ही प्रक्रिया है.

पहले दिन श्री एकबाल सहित इवीएम प्रभारी-सह- डीएमडब्ल्यूओ रजनीश कुमार ने मौके पर पहुंच निरीक्षण किया. उन्होंने अभियंताओं और कर्मियों को सूक्ष्मता और सावधानी के साथ चुनाव आयोग के एसओपी का अनुपालन करते हुए कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया.

आज का पंचांग
दिनांक 23/ 09 /2023 शनिवार
भाद्रपद शुक्लपक्ष अष्टमी
दोपहर 12:17 उपरांत नवमी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र :मूल
दोपहर 02:56 उपरांत पूर्वाषाढ़
चन्द्र राशि धनु
सूर्योदय 05:38 सुबह,
सूर्यास्त :05:45 संध्या
चंद्रोदय :01:11 दोपहर
चंद्रास्त :10:38 रात्रि
लगन : कन्या 07 :29 सुबह
उपरांत तुला लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
काल 05:38 सुबह 07:09 सुबह
शुभ 7:09 सुबह 08:40 सुबह
रोग 08:40 सुबह 10:11 सुबह
उद्देग 10:11 सुबह 11:42 सुबह,
चर 11:42 सुबह 01:13 दोपहर
लाभ 1:13 दोपहर 02:44 दोपहर,
अमृत 02:44 दोपहर 04:14 संध्या
काल 04:14 संध्या 05:45 संध्या
राहुकाल
सुबह 08:40 से 10 :11दोपहर अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:18 से 12 :07 दोपहर
दिशाशूल :पूर्व
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले अदरक खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
दूर यात्रा की योजना बन सकती है। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता अर्जित करेगा।पारिवारिक जीवन में सुख की कमी महसूस की जाएगी। लाइफ पार्टनर को लेकर शंका का भाव उत्पन्न होगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर ग्रे

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी। पारिवारिक चिंता में वृद्धि होगी। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलेगी। तनाव रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। प्रेम जीवन में कोई अड़चन का सामना करना पड़ सकता हैं। घर पर किसी को प्रेम संबंधों के बारे में नही बताया हैं तो कहीं से उन्हें खबर हो सकती हैं।
लकी नंबर 5 लकी कलर महरून

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
शिक्षा के लिहाज से आज का दिन शुभ परिणाम देने वाला होगा तथा मनचाहे परिणाम मिलेंगे। किसी चीज़ की तैयारी कर रहे थे तो वहां से शुभ संकेत मिलेंगे तथा आगे का मार्ग प्रशस्त होगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर आसमानी
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आय के स्रोतों में वृद्धि हो सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा। चोट व रोग से बाधा संभव है।एकाग्रता में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी तथा कुछ नया करने का अवसर प्राप्त होगा। मन में बुरे विचार आ सकते हैं।
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कोर्ट व कचहरी के काम अनुकूल होंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। सुख के साधनों पर व्यय हो सकता है। आलस्य का भाव ज्यादा रहेगा तथा किसी काम में मन नही लग पाएगा।बेचैनी रहेगी। चोट व रोग से बचें। काम का विरोध होगा। तनाव रहेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर हरा

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। राज्य के प्रतिनिधि सहयोग करेंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा।खानपान की आदत में परिवर्तन लाने की आवश्यकता हैं अन्यथा शारीरिक कमजोरी होगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर श्वेत

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
व्यवसाय ठीक चलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है। जल्दबाजी न करें। कष्ट, भय, चिता व बेचैनी का वातावरण बन सकता है। जिससे धन हानि होने के संकेत हैं। मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक नही रहेगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर स्लेटी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
घर-बाहर सहयोग मिलेगा। अपेक्षाकृत कार्यों समय पर संपन्न होंगे। आय में वृद्धि हो सकती है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। इन समस्याओं की वजह से व्यवहार में खीझपन आ सकता हैं। परिवारवालों का भरपूर साथ मिलेगा।चिंता तथा तनाव रहेंगे।
लकी नंबर 6 लकी कलर केसरी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। आज का दिन थोड़ा संभल कर व्यापार करने की आवश्यकता हैं। लेनदेन के मामलों को लेकर सावधानी बरते।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
भूमि, भवन, दुकान व फैक्टरी आदि के खरीदने की योजना बनेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। अपरिचितों पर अतिविश्वास न करें।आज का दिन पारिवारिक जीवन में खुशियाँ लेकर आएगा तथा सभी के बीच आपसी सहयोग में वृद्धि देखने को मिलेगी।
लकी नंबर 5 लकी कलर पीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
शुभ समाचार मिलेंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा।पैतृक संपत्ति से लाभ मिलेगा तथा बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद बना रहेगा। शारीरिक कष्ट संभव है।
लकी नंबर 1 लकी कलर गुलाबी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आय में वृद्धि होगी। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है।प्रेम जीवन में पारदर्शिता बनाकर रखे तथा कुछ बात छुपा रहे हैं तो वह अपने जीवनसाथी के साथ साँझा करे। काम को लेकर सजगता आएगी
लकी नंबर 4 लकी कलर भूरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847