जेपीएम और राजेंद्र कॉलेज में एनएसएस सदस्यों ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत किया श्रमदान

Chhapra: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट- एक के स्वयंसेविकाओं द्वारा प्राचार्या डॉ मंजू कुमारी सिन्हा एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर अर्चना सिन्हा के निर्देशन में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत दिनांक 1 अक्टूबर को 10:00 बजे से 1 घंटे श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्वयं सेविकाओं ने अपना श्रमदान कर पूरे महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की एवं महाविद्यालय में लगे पौधों को व्यवस्थित किया। स्वयं सेविकाओं ने ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा लगाकर’ सभी को स्वच्छता बनाए रखने हेतु जागरूक किया। सभी व्यक्ति स्वच्छता के लिए अपना श्रमदान कर, स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं।

स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम में प्रीति, नेहा, रूपाली, विनीता, शैलजा, सृष्टि, नित्या, श्रेया, तनु, अनुष्का, खुशी आदि स्वयंसेविकाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

वही राजेंद्र कॉलेज छपरा के तत्वावधान में एनएसएस सदस्यों द्वारा प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत श्रमदान, वृक्षारोपण एवम प्लास्टिक फ्री कैंपेन जैसे कार्य किए गए। महाविद्यालय परिसर, राजेंद्र उद्यान सहित आस पास के क्षेत्रो में श्रमदान के जरिए स्वच्छता का कार्य किया गया।

प्राचार्य ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ शरीर का विकास होता है। विदित है भारत में हर जगह इस प्रकार की जागरूकता कैंपेन चलाए जा रहे हैं ताकि स्वच्छ भारत के सपने को साकार किया जा सके।

इस सुअवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी क्रमशः डॉ. जया कुमारी पांडेय, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. कन्हैया प्रसाद स्वयंसेवकों का नेतृत्व करते हुए श्रमदान महादान का संदेश जन जन तक पहुंचाने की अपील की।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम पूरे एक सप्ताह तक एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा आज से सात अक्टूबर तक चलाया जाएगा, जिसमे वे विभिन्न समुदायों के बीच जाकर इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में अपना योगदान देंगे। कार्यक्रम में अनेक स्वयं सेवकों ने अपनी महती भूमिका निभाई, जिसमें विकास कुमार, रूपेश कुमार निषाद, रॉबिन सिंह, मो. तौहीद, आस्था कुमारी, बिट्टू, प्रवीण, अर्चना भारती आदि थे।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को डीएम ने किया सम्मानित

Chhapra: 1 अक्टूबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 80 प्लस आयु के मतदाताओं तथा 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किए जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर के द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं को उनके घर पर जाकर सम्मानित किया गया।

साथ ही साथ भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश पत्र भी उन्हें दिया गया।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सभी प्रखंडों में भी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा सम्मान कार्यक्रम में वरिष्ठ मतदाताओं को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आज का पंचांग
दिनांक 01/ 10 /2023 रविवार
आश्विन कृष्णपक्ष द्वितीया
सुबह 09 :41 उपरांत तृतीया
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : आश्विन
रात्रि 07:27 उपरांत भरणी
चन्द्र राशि मेष
सूर्योदय 05:41 सुबह,
सूर्यास्त :05:37 संध्या
चंद्रोदय :06:20 संध्या
चंद्रास्त : 06 :58 सुबह
लगन : कन्या 06 :58 सुबह
उपरांत तुला लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
उद्देग 05:41सुबह 07:11 सुबह
चर 7:11 सुबह 08:40 सुबह
लाभ 08:40 सुबह 10:10 सुबह
अमृत10:10 सुबह 11:39 सुबह,
काल11:39 सुबह 01: 08 दोपहर
शुभ 1:08 दोपहर 02:38 दोपहर,
रोग 02:38 दोपहर 04:07 संध्या
उद्देग 04:07 संध्या 05:37 संध्या
राहुकाल
संध्या 04 :07 से 05:37 संध्या
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:15 से 12:03 दोपहर
दिशाशूल : पच्छिम
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले पान खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
प्रयास सफल रहेंगे। पराक्रम वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। मान-सम्मान मिलेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर लाल

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं।
लकी नंबर 2 लकी कलर पिला

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।
लकी नंबर 1 लकी कलर संतरी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।
लकी नंबर 6 लकी कलर नीला

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़े काम की रुकावट दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर आसमानी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर हरा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
यात्रा में जल्दबाजी न करें। शारीरिक कष्ट संभव है। पुराना रोग उभर सकता है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। हंसी-मजाक में हल्कापन न हो, ध्यान रखें।
लकी नंबर 8 लकी कलर बैंगनी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। आय के नए साधन प्राप्त हो सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। जीवन सुखमय व्यतीत होगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर गुलाबी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। विवाद से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
लकी नंबर 7 लकी कलर ब्लू

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर केशरी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा। पुराने मित्र मिलेगे।
लकी नंबर 4 लकी कलर हरा

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
धनहानि की आशंका है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। थकान व कमजोरी रह सकती है। व्यापार व व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर नीला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

New Delhi: रिजर्व बैंक ने एक बयान में बताया कि नोट बदलने की प्रक्रिया आज समाप्‍त हो रही थी और एक समीक्षा के आधार पर 2000 रूपये के नोट जमा करने या बदलने की वर्तमान व्‍यवस्‍था को 7 अक्‍तूबर तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

बैंको से प्राप्‍त आंकडों के अनुसार 19 मई 2023 की स्‍थति के अनुसार 2000 रूपये के 3 लाख 56 हजार करोड रूपये के कुल मूल्‍य के नोट प्रचलन में थे, इसमें से तीन लाख 42 हजार करोड रूपये के नोट वापस आ गये हैं और 29 सितंबर 2023 को कारोबार की समाप्ति के समय केवल 14 हजार करोड रूपये के नोट प्रचलन में हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई को 2000 रूपये के नोट वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि इनकी वैधता इस साल तीस सितम्‍बर तक बनी रहेगी।

Siwan: सीवान सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के वार्षिक आम सभा समारोह का उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा किया गया। समारोह की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

इस सभा में बैंक द्वारा प्रधानमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत छोटे छोटे बच्चो के गुल्लक देकर किया गया। जिसमे बच्चे थोड़े थोड़े पैसा जमा करा कर के महीना के अंत में बैंक अधिकारी के सहयोग से अपने बचत खाता में जमा करेंगे।

इस समारोह में जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष, पैक्स प्रबंधक के साथ साथ सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सैयद मशरूक आलम के साथ साथ प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा, अधियाचना पदाधिकारी दुर्गा वर्मा, ऋण पदाधिकारी अमित सिंह, तकनीकी सहायक कृष्णा, पंकज कुमार यतिंद्र अग्रवाल, मंतोष तिवारी सहायक मुख्यालय आदि उपस्थित थे।

इसुआपुर में 8 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप्प, पानी के लिए लोग हलकान

इसुआपुर: शनिवार की दोपहर तेज आंधी पानी के समय से ही विद्युत आपूर्ति ठप्प है. हालात यह है कि अब लोग पानी के लिए हलकान है. उधर विद्युत विभाग आंधी पानी के दौरान क्षतिग्रस्त विद्युत खंभों को ठीक करने में जुटी है.

बताते चले कि शनिवार दोपहर 1 बजे तेज आधी पानी के साथ मौसम ने करवट ली. तेज़ हवाओं के कारण प्रखंड के कई क्षेत्रों सहित मसरख में कई स्थानों पर बिजली के खंबे जमीदोज हो गए. जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है. 8 घंटे बीत जाने के बाद भी आपूर्ति सुचारू नही हो पाई है. अब लोगों की टंकी में पानी समाप्त है चुका है जिसके कारण उनकी परेशानी बढ़ गई है. बिजली के नही रहने के कारण सन्नाटा बढ़ गया वही बाजारों में भी अंधेरा छाया रहा.

बिजली विभाग का कहना है कि काम चल रहा है और जल्द ही सेवा बहाल हो जायेगी. लेकिन ट्रायल के बाद ही सेवा सुचारू होगी. वही कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित भी रह सकती है.

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा गाड़ी सं० सं०15113 गोमतीनगर – छपरा कचहरी एक्सप्रेस को कपतंगज-थावे रेल खण्ड पर पड़ने वाले रामकोला रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव प्रदान किये गया है ।

इस अवसर पर शनिवार को रामकोला स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद(कुशीनगर) विजय कुमार दूबे द्वारा गाड़ी संo 15113 गोमतीनगर– छपरा कचहरी एक्सप्रेस के रामकोला स्टेशन पर ठहराव का औपचारिक शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद विजय कुमार दूबे ने अपने सम्बोधन में गोमतीनगर- छपरा कचहरी के ठहराव के लिए रेलमंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि इस गाड़ी का रामकोला स्टेशन पर ठहराव हो जाने से रामकोला परिक्षेत्र में निवास करने वाली साठ हजार जनता जैसे अध्ययन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंग करने में काफी सुविधा होगी, दूसरे जिलों में नौकरी एवं रोजगार हेतु जाने वालों तथा गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजो को भी इलाज के लिए आने जाने में बहुत सुविधा होगी। इस अवसर पर सांसद ने क्षेत्रीय जनता से अपील की अधिक से अधिक यात्री अपना टिकट लेकर यात्रा करें जिससे इस स्टेशन पर इस गाड़ी को स्थाई ठहराव मिल सके । बौद्ध सर्किट में आने वाले कुशीनगर जिले के रामकोला स्टेशन पर गोमतीनगर एक्सप्रेस के ठहराव से न केवल रामकोला के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि इससे सटे हुए देवरिया, महराजगंज एवं गोपालगंज जिले के हजारों लोगों को समेत आस-पास की जनता को गोमतीनगर, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, पड़रौना, थावे, गोपालगंज, मसरख एवं छपरा कचहरी तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा साथ ही स्थानीय यात्रियों को आने-जाने में बहुत सुविधा होगी विशेष रूप से रोजगार, इलाज एवं शिक्षा के लिए यात्रा करने वालों को लाभ मिलेगा ।

एक बार पुनः इस गाड़ी की ठहराव के लिए रेल विभाग को बहुत बहुत बधाई देते हुए उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री, रेल मंत्री तथा रेल प्रशासन के अथक प्रयास के परिणामस्वरूप NH730 पर कप्तानगंज में रेल ओवर ब्रिज के निर्माण को गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया।

इसके पूर्व माननीय अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) कैशलेस सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है जो अपने यात्रियों को उन्नत सुख सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में रामकोला के यात्रियों की माँग एवं सांसद विजय कुमार दूबे के प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15113 गोमतीनगर – छपरा कचहरी एक्सप्रेस को कप्तानगंज-थावे रेल खण्ड पर पड़ने वाले रामकोला रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है । जिसके अनुसार 30 सितम्बर, 2023 को गोमतीनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं- 15113 गोमतीनगर – छपरा कचहरी एक्सप्रेस गाड़ी 01 अक्टूबर,2023 को 04:00 बजे रामकोला स्टेशन पर पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 04:02 बजे छपरा कचहरी के लिए प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी के ठहराव से कुशीनगर जिले के रामकोला स्टेशन पर गोमतीनगर एक्सप्रेस के ठहराव से न केवल रामकोला के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि इससे सटे हुए गोपालगंज, महराजगंज एवं देवरिया जिले के लाखो लोगों को भी अब इस गाड़ी से पड़रौना, थावे, गोपालगंज, मसरख एवं छपरा कचहरी तक आने-जाने में सहूलियत होगी ।

इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) कैशलेस सिंह, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक पुष्कर सिंह रावत, सहायक मंडल इंजीनियर/छपरा जी बी सिंह समेत रेलवे कर्मचारी तथा भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी ।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार द्वारा किया गया।

एबीवीपी का समीक्षा व अगामी कार्यक्रमों की योजना बैठक संपन्न

Chhapra: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद छपरा इकाई का बैठक शहर के एक निजी होटल के सभागार मे शनिवार कोसंपन्न हुआ।

जिसमें बीते सप्ताह हुऐ अमृत महोत्सव समारोह, सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई व आगामी कॉलेज व नगर इकाई पूर्ण गठन पर चर्चा किया गया साथ ही स्वावलंबी भारत अभियान, रानी दुर्गावती जयंती 5 अक्टूबर, रानी लक्ष्मीबाई जयंती, 69 वां राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली मे जो आयोजित होने वाला है, उसको लेकर चर्चा की गई साथ ही बैठक में अगामी कार्यक्रमों की योजना बनी.

इस मौके पर मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री धिरज कुमार ने कहा कि विधार्थी परिषद वर्ष भर कैम्पस और समाज मे अपनी गतिविधियां करती रहती है. ताकि नई पीढी़ के छात्रों को परिषद से जुड़ने व उनके व्यक्तित्व विकास हो और उनको देश, समाज के हेतू सही दिशा मिल सके.

बैठक मे राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि पांडे, राज्य विश्वविद्यालय सह कार्य प्रमुख रजनीकांत सिंह,  विश्वविद्यालय संयोजक प्रशांत सिंह, विश्वविघालय संगठन मंत्री पुरूषोतम कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रितेश प्रकाश, नगर सह मंत्री युवराज रंजन, रोहीत कुमार जेपीएम अध्यक्ष नेहा दूबे, सृष्टि कुमारी, प्रांत एसएफएस सह प्रमुख आशीष कुमार सोशल मीडिया प्रमुख नितेश दूबे, कॉलेज सह मंत्री रवि राणा, आदर्श राज, प्रकाश बादल, प्रभाकर भरद्वाज, धिरज कुमार आदि शामिल थे.

69 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के द्वारा आयोजित 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को जिला जिलाधिकारी अमन समीर पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ गौरव मंगला के साथ गर्ल्स स्कूल, ब्रजकिशोर किंडर गार्टन, गंगा सिंह कॉलेज, सारण एकेडमी, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, राजपूत हाई स्कूल छपरा सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण किया गया।

उनके द्वारा बताया गया कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन/ कैलकुलेटर/ ब्लूटूथ /वाई-फाई गैजेट/ इलेक्ट्रॉनिक पेन/ पेजर/ रिस्ट वॉच इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर/ इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाना पूर्णतः वर्जित है।

इस पर विशेष ध्यान दें। परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संचालन कराने के उद्देश्य से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने एवं हर पल की जानकारी हेतु जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या – 06152-242444 क्रियाशील होने की जानकारी दी गई।

परीक्षा कदाचार रहित संपन्न कराने के उद्देश्य से दण्डाधिकारियों , (महिला एवं पुरुष) पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति की गई थी ।

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की गरिमा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सफल संचालन करवाया गया।

जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर संशय करें दूर, जाने व्रत के नियम एवम कथा

जीवित्पुत्रिका हिंदू धर्म में महिलाओं के लिए बेहद कठिन व्रत माना जाता है. इस व्रत को महिलाएं निर्जला रहकर करती हैं.

माताएं निर्जला व्रत रखती है. आज पूरे दिन उपवास रखकर जीउतवाहन की पूजा करती है और संतान की लंबी आयु के लिए कामना करती है. हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत या जिउतिया व्रत करने का विधान है.

यह व्रत सप्तमी से लेकर नवमी तिथि तक चलता है. जिउतिया पर्व महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. यह व्रत संतान की लंबी उम्र की कामना के लिए रखा जाता है. देश के अलग-अलग हिस्सों में इस व्रत को जिउतिया, जितिया, जीवित्पुत्रिका, जीतवाहन व्रत के नाम से जाना जाता है.

इस साल यह व्रत 7 अक्तूबर 2023 को शुरू होगा और 8 अक्टूबर 203 तक चलेगा. व्रत के एक दिन पहले नहा कर खाना जो स्त्री इस व्रत को रखती है़ एक दिन पहले से पकवान बनाती है़। सेघा नमक से तथा बिना लहसुन प्याज का खाना शुद्धता से बना कर खाती है़.

किस दिन से व्रत की शुरुआत करें.

व्रत कथा के अनुसार सप्तमी से रहित और उदयातिथि की अष्टमी को व्रत करें। यानि सप्तमी विद्ध अष्टमी जिस दिन हो उस दिन व्रत नहीं करके शुद्ध अष्टमी को व्रत करे और नवमी में पारण करे। यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो व्रत का फल नहीं मिलता है।

जीवित्पुत्रिका व्रत की शुरुआत नहाय खाए से होती है.

इस साल 06 lअक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार को नहाए खाए होगा.

07 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को निर्जला व्रत रखा जाएगा.

8 अक्टूबर 2023 को व्रत का पारण किया जाएगा. सूर्य उदयके बाद

व्रत कैसे करें

स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें. भगवान जीतवाहन की पूजा करें. इसके लिए कुशा से बनी जीतवाहन की प्रतिमा को धूप-दीप, चावल, पुष्प आदि अर्पित करें. इस व्रत में मिट्टी और गाय के गोबर से चील व सियारिन की मूर्ति बनाई जाती है. इनके माथे पर लाल सिंदूर का टीका लगाया जाता है. पूजा समाप्त होने के बाद जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा सुनी जाती है। पारण के बाद यथाशक्ति दान और दक्षिणा दें।

जीवित्पुत्रिका व्रत का कथा :

जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा महाभारत काल से जुड़ी है. धार्मिक कथाओं के अनुसार महाभारत के युद्ध में अपने पिता की मौत का बदला लेने की भावना से अश्वत्थामा पांडवों के शिविर में घुस गया. शिविर के अंदर पांच लोग सो रहे थे. अश्वत्थामा ने उन्हें पांडव समझकर मार दिया, परंतु वे द्रोपदी की पांच संतानें थीं. फिर अुर्जन ने अश्वत्थामा को बंदी बनाकर उसकी दिव्य मणि ले ली. अश्वत्थामा ने फिर से बदला लेने के लिए अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा के गर्भ में पल रहे बच्चें को मारने का प्रयास किया और उसने ब्रह्मास्त्र से उत्तरा के गर्भ को नष्ट कर दिया. तब भगवान श्रीकृष्ण ने उत्तरा की अजन्मी संतान को फिर से जीवित कर दिया. गर्भ में मरने के बाद जीवित होने के कारण उस बच्चे का नाम जीवित्पुत्रिका रखा गया. तब उस समय से ही संतान की लंबी उम्र के लिए जितिया का व्रत रखा जाने लगा.

दूसरी कथा यह है :

चील-सियार की कथा- मिथिलांचन सहित कई इलाकों में प्रचलित इस कथा के अनुसार एक समय एक वन में पेड़ पर एक चील रहती थी. पास में वहीं झाड़ी में एक सियारिन भी रहती थी. दोनों में खूब दोस्ती थी. चील जो कुछ भी खाने को लेकर आती उसमें से सियारिन के लिए जरूर हिस्सा रखती. सियारिन भी चिल्हो का ऐसा ही ध्यान रखती. एक बार की बात है. वन के पास एक गांव में औरतें जिउतिया के पूजा की तैयारी कर रही थी. चिल्हो ने उसे बड़े ध्यान से देखा और इस बारे में अपनी सखी सियारिन को बताई. दोनों ने इसके बाद जीवित्पुत्रिका का व्रत रखा. दोनों दिन भर भूखे-प्यासे रहे मंगल कामना करते हुए व्रत किया लेकिन रात में सियारिन को तेज भूख-प्यास सताने लगी. सियारिन को जब बर्दाश्त नहीं हुआ तो जंगल में जाकर उसने मांस और हड्डी पेट भरकर खाया. चिल्हो ने हड्डी चबाने की आवाज सुनी तो इस बारे में पूछा. सियारिन ने सारी बात बता दी.

चिल्हो ने इस पर सियारिन को खूब डांटा और कहा कि जब व्रत नहीं हो सकता था तो संकल्प क्यों लिया था! सियारिन का व्रत भंग हो गया लेकिन चिल्हो ने भूखे-प्यासे रहकर व्रत पूरा किया. कथा के अनुसार अगले जन्म में दोनों मनुष्य रूप में राजकुमारी बनकर सगी बहनें हुईं. सियारिन बड़ी बहन हुई और उसकी शादी एक राजकुमार से हुई. वहीं, चिल्हो छोटी बहन हुई उसकी शादी उसी राज्य के मंत्री पुत्र से हुई. बाद में दोनों राजा और मंत्री बने. सियारिन रानी के जो भी बच्चे होते वे मर जाते जबकि चिल्हो के बच्चे स्वस्थ और हट्टे-कट्टे रहते. इससे उसे जलन होती. ईर्ष्या के कारण सियारिन रानी बार बार उसने अपनी बहन के बच्चों और उसके पति को मारने का प्रयास करने लगी लेकिन सफल नहीं हो सकी. बाद में उसे अपनी भूल का अहसास हुआ और उसने क्षमा मांगी. बहन के बताने पर उसने फिर से जीवित्पुत्रिका व्रत किया तो उसके भी पुत्र जीवित रहे.

 जीवित्पुत्रिका व्रत शुभ मुहूर्त व पारण का समय

अष्टमी तिथि प्रारंभ- 6 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार सुबह 6 बजकर 34 मिनट से

अष्टमी तिथि समाप्त- 7 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार की सुबह 8 बजकर 8 मिनट तक

व्रत का उपवास शानिवार को रखा जाएगा

जीवित्पुत्रिका व्रत का पारण 8 अक्टूबर दिन रविवार को किया जाएगा. इस दिन प्रात: काल स्नान आदि के बाद पूजा करके पारण करें. मान्यता है कि व्रत का पारण गाय के दूध से ही करे तथा सूर्योदय के बाद ही करना चाहिए.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

राजेंद्र कॉलेज में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गांधी के आर्थिक विचारों की प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन

Chhapra: शनिवार को अर्थशास्त्र विभाग और राजेंद्र कॉलेज अकादमिक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का विषय था: वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गांधी के आर्थिक विचारों की प्रासंगिकता।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने किया तथा मुख्य वक्ता अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक अब्दुरशीद के थे। विभागाध्यक्ष शादाब हाशमी ने मंच संचालन का कार्य किया व विषय प्रवेश कराया।

अध्यक्षीय वक्तव्य में प्राचार्य ने कहा कि गांधी जी के विचार की प्रासंगिकता सामाजिक, आर्थिक राजनीतिक और पर्यावरणीय प्रत्येक क्षेत्र में है। गांधी जी ने अपने आर्थिक विचार तत्कालीन प्रभावशाली पूंजीवादी और मार्क्सवादी विचारों के समानांतर प्रस्तुत की।

उन्होंने लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत समावेशी विकास के मॉडल को संरक्षित करने पर बल देने की बात कही। मुख्य वक्ता अब्दुरशीद के ने गांधी के आर्थिक विचारों को विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि संसाधन का समुचित उपयोग और वितरण और समाज के हरेक तबकों को साथ लेकर चलना किसी भी विकास की मूलभूत सिद्धांत होती है।

उन्होंने गांधी जी के विचार प्रकृति मानव की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है उनकी इच्छाओं की नहीं को इंगित करते हुए टिकाऊ विकास पर बल दिया। सर्वोदय आर्थिक मॉडल की चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता ने कहा कि गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता कालांतर से चली आ रही है और आज भी कायम है।

धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जया कुमारी पांडे ने किया। इस अवसर पर अकादमिक मंडल के अध्यक्ष प्रो. संजय कुमार, डॉ. विशाल कुमार सिंह सहित प्रो. पूनम, प्रो. आलोक वर्मा, डॉ. इकबाल जफर अंसारी, डॉ. ज्योति कुमारी, डॉ. ऋचा मिश्रा, डॉ. बेठीयार सिंह साहू, डॉ. इकबाल इमाम, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. कन्हैया प्रसाद, डॉ. अनुपम कुमार सिंह, डॉ. दयानंद ठाकुर, डॉ. महफूज आलम और कई विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने प्रश्न भी पूछे जिसका उत्तर मुख्य वक्ता के द्वारा दिया गया।

इसुआपुर: कांग्रेस कमिटी की बैठक में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाने का निर्णय

इसुआपुर: इसुआपुर एवं मशरख प्रखंड कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बैठक के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर को छपिया स्थित गांधी प्रतिमा पर मनाने का निर्णय लिया गया.

जिसकी अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह ने किया. सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती इसुआपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत छपिया में गांधी प्रतिमा स्थल के पास अपराह्न 12:00 से मनाया जाएगा.

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सारण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे. बैठक में सारण जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह के अतिरिक्त इसुआपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह बरिय कांग्रेस कार्यकर्ता मैकेनिक प्रसाद एवं मशरख प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह शामिल हुए.