बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम -2015 के तहत अपील की डीएम ने की सुनवाई

Chhapra: मंगलावार को जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम-2015 के तहत कुल 17 अपीलाथिॅयों के द्वारा किए गए द्वितीय अपील वाद की सुनवाई समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई।

जिला पदाधिकारी के द्वारा कुल 17 विभिन्न तरह के मामलों के लोक शिकायत निवारण से संबंधित मामलों की द्वितीय अपील की सुनवाई कार्यालय कक्ष में परिवादकर्ता के उपस्थिति में एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित पदाधिकारियों के उपस्थिति में की गई। इनमें से 12 मामलों पर अंतिम रूप से आदेश पारित करते हुए शेष 05 मामलों पर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से प्रतिवेदन की मांग करने का आदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

आज का पंचांग
दिनांक 07 /11/2023 मंगलवार
कार्तिक कृष्णपक्ष दशमी
पूर्ण रात्रि तक
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : माघा
संध्या 04 :24 उपरांत पुर्वाफागुन
चन्द्र राशि सिह
सूर्योदय 06:01 सुबह
सूर्यास्त :05:05 संध्या
चंद्रोदय :01:21 रात्रि ( 08 नवम्बर 23 )
चंद्रास्त :01:48 दोपहर
लगन :तुला 06:49 सुबह
उपरांत वृश्चिक लगन
ऋतू : शरद
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
रोग 06:01 सुबह 07:24 सुबह
उद्देग 07:24 सुबह 08:47 सुबह
चर 08:47 सुबह 10:10 सुबह
लाभ 10:10 सुबह11:33 सुबह,
अमृत 11:33 सुबह 12:56 दोपहर
काल 12:56 दोपहर 02:19 दोपहर,
शुभ 02:19 दोपहर 03:42 संध्या
रोग 03:42 संध्या 05:05 संध्या
राहुकाल
दोपहर 02:19 से 03:42 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:11 से 11:55 सुबह
दिशाशूल :उतर
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले राई खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष
आज के दिन आप अपने कार्य से संतुष्ट रहेगे।दैनिक जीवन आरामदायक रहेगा। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगी। नया कार्य करने से पहले परिवार में सलाह जरुर ले।पुराने मित्र से मुलाकात होगी।किसी कार्य को अनदेखी नहीं करे। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
शुभ अंक हरा शुभ रंग बैगनी

वृष
आज के दिन मन आपका चंचल रहेगा।पारिवारिक जीवन बेहतर रहने वाला है।रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे। व्योपारी के लिए आज के दिन सुनहला रहने वाला है। अन्य काम का शुरुआत
नहीं करे।आय बेहतर रहने वाला है।सेहत पर ध्यान दे।
शुभ अंक 9 शुभ रंग ब्लू

मिथुन
आज के दिन आपमें अहंकार का भावना बढ़ जायेगा।बुद्धिमानी से कार्य करे।कार्य को लेकर व्योस्था रहेगे।आय ठीक नहीं रहेगा, जिसके कारण आप परेशान रहेगे। परिवार के साथ समय भरपुर निकलेगा कुछ नया सिखने को मिलेगा।पत्नी के स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

शुभ अंक 3 शुभ रंग लाल

कर्क
आज के दिन सोच विचार कर कार्य करे ,कार्य के दौरान भागदौड़ ज्यादा बनेगी.कार्य क्षेत्र में सहयोगी का पूरा साथ मिलेगा।धन का लाभ मिलेगा।समाज में मान -सम्मान भरपूर मिलेगा।
परिवार में खर्च बढ़ जायेगे।संध्या के बाद यात्रा बनेगी जो लाभकारी रहेगा।
शुभ अंक 7 शुभ रंग नीला

सिंह
आज के दिन प्रेम -सम्बन्ध के लिए बेहतर रहने वाला है। परिवारिक वातावरण बेहतर रहेगा। कार्य के दौरान मन प्रसन्न रहेगा।लेकिन लाभ के लिए कठिन मेहनत करना पडेगा।वाहन का सुख मिलेगा।अंजान लोग के साथ सतर्क रहने की जरुरत है। धन का हानि कर सकते है।
शुभ अंक 8 शुभ रंग सफ़ेद

कन्या
कार्य का बोझ होने के कारण आपके मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहेगी। अनेक स्थर से आय के स्त्रोत बनेगे। लेकिन कम लाभ में ही संतुस्ट होना पडेगा।शत्रु परेशान करेगे।अपनी वाणी पर
ध्यान दे।धार्मिक यात्रा बनेगा। बाहर खाने से परहेज करे स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा।
शुभ अंक 4 शुभ रंग आसमानी

तुला
आज के दिन किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा।आय के स्त्रोत ठीक नहीं रहेगा।खर्च पर नियंत्रण रखे ।नौकरी करनेवाले के लिए बेहतर रहने वाला है। व्योपारी वर्ग में थोड़ी नाराजगी बनेगी आय को लेकर।धार्मिक यात्रा बेहतर रहने वाला है। धैर्य से कार्य करे .दोस्त से सहायता मिलेगा .
शुभ 6 अंक शुभ रंग संतरी

वृश्चिक
आज के दिन कार्य में आलस बनेगी .कोर्ट कचहरी के कार्य में सफलता मिलेगा।दोपहर के बाद कार्य के क्षेत्र बेहतर बन जायेगा।सामाजिक कार्य में लगाव बनेगा। धन का लाभ बेहतर नहीं रहेगा।
सेहत में उतार -चढ़ाव बना रहेगा।मनोरंजन के लिए उत्साहित रहेगे।
शुभ अंक 5 शुभ रंग गुलाबी

धनु
मन प्रसन्न रहेगा। मेहनत के अनुसार लाभ मिलेगा.खर्च के साथ आय भी बने रहेगे। आकस्मिक धन का लाभ होगा।अपनी वाणी पर नियंत्रण करे। विधार्थियो के लिए बेहतर रहने वाला है।भाई -बहन के साथ रिश्ते मधुर बनेगे ।शत्रु पराजित होंगे .
शुभ 7 अंक शुभ रंग केशरी

मकर
अपने दोस्तों के साथ कार्य को लेकर अनबन बनेगा।कार्य में लापरवाही नहीं करे। आध्यात्मिक जीवन में काम करने वाले खुशनुमा रहेगे। धार्मिक यात्रा बनेगी।प्रेम सम्बन्ध ठीक रहेगा। किसी बुरे लत के कारण परेशानी होगी। शान्ति के बनाकर रखे। आंख सम्बंधित समस्या बनेगी।
शुभ अंक 9 शुभ रंग ग्रे

कुंभ
आज के दिन कठिनाई तो बहुत होगी। लेकिन आपके कार्य में रुकावट नहीं होगा। व्योपारीयो के लिए आज बेहतर रहेगा।मानसिक रूप से आप स्वस्थ्य रहेगे। विधार्थियों को कठिन परिश्रम
करना पडेगा।दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा। दोनों यात्रा पर जा सकते है।
शुभ अंक2 शुभ रंग मैरुन

मीन
आज के दिन आपको किसी कार्य को लेकर असमंजस बना रहेगा।कार्य क्षेत्र में बेहतर लाभ नहीं दिखाई देगा।भाई का सहयोग नहीं मिलेगा। व्योपारी के लिए मध्यम रहने वाला है।
नया निवेश नहीं करे।किसी के जमानत के कार्य से बचे।बुद्धि का प्रयोग करे।
शुभ अंक 5 शुभ रंग पिला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

 

पटना, 06 नवंबर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आईएनडीआईए को लेकर दिये गये बयान पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने सलाह दी है। शिवसेना(यूबीटी) ने नीतीश से कहा है कि सार्वजनिक तौर पर ऐसे बोलियेगा तो भाजपा खुश हो जायेगी। इससे पहले कांग्रेस ने आज ही कहा है कि नीतीश कुमार चाह रहे हैं कि एक-दो दिन में ही नरेन्द्र मोदी को कुर्सी से हटा दिया जाये।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 02 नवंबर को पटना में सीपीआई की रैली में खुले मंच से कहा था कि कांग्रेस के कारण विपक्षी पार्टियों के गठबंधन आईएनडीआईए का काम रुक गया है। कांग्रेस देशभर में विपक्षी पार्टियों के गठबंधन को मजबूत करने के बदले विधानसभा चुनाव में लगी है। नीतीश ने कहा था कि कांग्रेस को जो मन है वो करे।

शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ में कहा गया है कि आईएनडीआईए गठबंधन केंद्र में काबिज तानाशाह शासन को खत्म करने के लिए बनाया गया है लेकिन राज्यों में राजनीति अलग होती है। शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया है कि इस महीने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव अगले साल के लोकसभा चुनावों का फुल ड्रेस रिहर्सल हैं।

सामना में कहा कि 28 विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले नीतीश कुमार को अपनी चिंता सार्वजनिक रूप से व्यक्त नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इससे भारतीय जनता पार्टी को ही खुशी होगी। सामना के संपादकीय में कहा गया है कि विपक्षी पार्टियों का गठबंधन केंद्र से भाजपा सरकार को हटाने के लिए बनाया गया है और सभी इस पर सहमत हैं लेकिन राज्यों की राजनीति अलग होती है और बड़े राजनीतिक दलों को उसके अनुसार फैसले लेने पड़ते हैं।

सारण में जांच के दौरान अनुपस्थित मिले 262 शिक्षकों का कटा वेतन

Chhapra: शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आने के बाद जुलाई से लगातार विद्यालयों का गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिसके बाद विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुधरी साथ ही साथ बिना सूचना के कोई शिक्षक विद्यालय से गैरहाजिर नहीं रह रहा है. लेकिन इतनी कराई के बाद भी कई ऐसे शिक्षक है जो अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं ला रहे है. लेकिन विभाग चुस्त दुरुस्त है और अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटा जा रहा है.

विगत 29 सितंबर 23 से 26 अक्टूबर 23 तक सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों में जांच के दौरान अनुपस्थित मिले 262 शिक्षकों का वेतन काटने का आदेश डीईओ ने जारी किया है. सारण के 20 प्रखंड में जांच के दौरान स्कूलों से बिना सूचना अनुपस्थित रहे शिक्षकों का वेतन कटा है. इस सूची में कई ऐसे शिक्षक भी है जो उक्त तिथि के अंदर किए गए जांच के दौरान लगातार अनुपस्थित है यानी एक ही शिक्षक बार बार बिना सूचना के अनुपस्थित है. लिहाजा अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय नही जाता होगा.

सैनिक कैंटीन ने विदाई सह सम्मान समारोह का किया आयोजन

Isuapur: इसुआपुर थाने में कार्यरत निवर्तमान अपर थानाध्यक्ष नवलेश पासवान के स्थानांतरण के उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसुआपुर बाजार स्थित सैनिक कैंटीन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्री नवलेश को अंगवस्त्र, माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में मो वारिश ने कहा कि श्री पासवान एक सुलभ एवं ईमानदार और स्वच्छ क्षवि के पदाधिकारी थे. थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था का संधारण सहित सभी धार्मिक कार्यक्रमों में सभी जाति धर्म के लोगों के साथ सद्भाव बनाकर कार्यक्रम के सफल संचालन में इनकी भूमिका सराहनीय रहती थी. उन्होंने श्री पासवान के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में उच्च पद पर प्रोन्नति की कामना की.

वही इसुआपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी ने कहा कि नवलेश पासवान एक मिलनसार और मृदुभाषी पुलिस पदाधिकारी है. इन्होंने हमेशा इसुआपुर में बेहतर विधि व्यवस्था और अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाकर रखा. जिससे क्षेत्र में शांति बनी रही. उन्होंने भविष्य में बेहतर कार्य करने और आगे बढ़ने की कामना करते हुए उन्हें जिला में स्थानांतरण की शुभकामनाएं दी.

बताते चले कि विगत दिनों सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा 56 पुअनि का स्थानांतरण किया गया था. इसी क्रम में इसुआपुर थाना के अवर थानाध्यक्ष नवलेश पासवान का स्थानांतरण जिला आसूचना इकाई में किया गया है.

पटना, 06 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन वित्तमंत्री विजय चौधरी ने विधानमंडल में वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्ययक से संबंधित द्वितीय अनुपूरक बजट की प्रस्तावित राशि 26,086.3597 करोड़ रुपये पेश की है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्ययक से संबंधित द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी को वित्त मंत्री विजय चौधरी ने सदन में पेश किया। इसमें वार्षिक स्कीम मद में 16,016.5974 करोड़ रुपये है। स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 10,009.7623 करोड़ रुपये और केन्द्रीय क्षेत्र स्कीम मद में 6,00.000 करोड़ रुपये रखा गया है।

वार्षिक स्कीम के अन्तर्गत 16,016.5974 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान द्वितीय अनुपूरक आगणन में प्रस्तावित किया गया है। वार्षिक स्कीम मद में केन्द्रीय प्रायोजित स्कीम के केन्द्रांश मद में 2,288.4081 करोड़ रुपये एवं राज्यांश मद में 4,827.9599 करोड़ रुपये यानि कुल राशि 7,116.3680 करोड़ रुपये है। अगर योजनावार बात करें तो केन्द्रीय प्रायोजित स्कीम (केन्द्रांश) 587.55 करोड़ रुपये सबके लिए आवास (शहरी) योजना के लिए, 418.98 करोड़ रुपये स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के लिए, 402.10 करोड़ रुपये शहरी पुनर्नवीकरण मिशन- अटल नवीकरण और शहरी परिवर्त्तन मिशन के लिए, 265.94 करोड़ रुपये राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए, 226.64 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लिए, 162.97 करोड़ रुपये इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए, 156.84 करोड़ रुपये ग्राम न्यायालयों सहित न्यायपालिका के अवसंरचना निर्माण कार्य के लिए ।

केन्द्रीय प्रायोजित स्कीम (राज्यांश)
940.00 करोड़ रुपये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए, 878.92 करोड़ रुपये स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के लिए, 800.00 करोड़ रुपये शहरी पुनर्नवीकरण मिशन- अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन के लिए , 500.00 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए, 494.38 करोड़ रुपये राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए, 305.76 करोड़ रुपये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के लिए, 200.00 करोड़ रुपये स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा में मानव संसाधन मद में, 150.00 करोड़ रुपये राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत, 125.00 करोड़ रुपये सबके लिए आवास (शहरी) योजना के लिए, 124.56 करोड़ रुपये ग्राम न्यायालयों सहित न्यायपालिका निर्माण कार्य के लिए, 50.00 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र) के लिए।

राज्य स्कीम
वार्षिक स्कीम अन्तर्गत राज्य स्कीम मद में कुल प्रावधानित राशि 8,900.2294 करोड़ है। 2000.00 करोड़ रुपये समग्र शिक्षा अभियान मद में केन्द्रांश मद में प्राप्त कम राशि की प्रतिपूर्ति के लिए, 700.00 करोड़ रुपये वृहद सड़कों एवं पुलों के निर्माण के लिए, 500.00 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के लिए, 400.00 करोड़ रुपये पुलिस भवनों का निर्माण एवं संधारण के लिए, 353.26 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए, 300.00 करोड़ रुपये ग्रामीण जलापूर्ति योजना का परिचालन एवं रख रखाव सात निश्चय-2, 300.00 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री बालिका इण्टरमीडिएट प्रोत्साहन योजना (सात निश्चय),259.32 करोड़ रुपये पीएम गति शक्ति योजना अन्तर्गत इंडस्ट्रियल पार्क के विकास के लिए, 250.00 करोड़ रुपये अक्षर आंचल योजना के लिए, 249.00 करोड़ रुपये सिंचाई सृजन परियोजना कार्य के लिए, 216.00 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए, 186.18 करोड़ रुपये आंगनबाड़ी सेवाओं के लिए,151.40 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के लिए, 150.00 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री (स्नातक उत्तीर्ण) प्रोत्साहन योजना – सात निश्चय-2, 140.00 करोड़ रुपये न्यायिक भवनों के निर्माण के लिए,115.00 करोड़ रुपये प्रारंभिक विद्यालय भवन के लिए, 110.00 करोड़ रुपये शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के भवन निर्माण के लिए, 100.00 करोड़ रुपये एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, बिहटा, पटना के निर्माण के लिए, 100.00 करोड़ रुपये पटना मेट्रो रेल परियोजना के लिए, 100.00 करोड़ रुपये मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण के लिए, 100.00 करोड़ रुपये होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र, मुजफ्फरपुर के लिए, 100.00 करोड़ रुपये जल – जीवन – हरियाली मिशन के लिए, 100.00 करोड़ रुपये पूरक पोषाहार के लिए, 100.00 करोड़ रुपये डीजल अनुदान के लिए, 100.00 करोड़ रुपये शहरी स्थानीय निकायों को पेय जलापूर्ति के लिए है।

स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में प्रस्तावित राशि 10,009.7623 करोड़ रुपये है। प्रावधानित की गयी राशि में मुख्य प्रस्ताव निम्नवत हैं:- 3955.67 करोड़ रुपये शिक्षा विभाग के सरकारी सेवकों के वेतन मद के लिए है। 3340.61 करोड़ रुपये पंचम एवं षष्ठम राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं के लिए, 771.61 करोड़ रुपये षष्ठम राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में शहरी स्थानीय निकायों के लिए, 500.00 करोड़ रुपये ग्रामीण सड़कों के अनुरक्षण एवं मरम्मत के लिए, 150.00 करोड़ रुपये गृह विभाग के अन्तर्गत नये वाहन के क्रय के लिए है।

केन्द्रीय क्षेत्र स्कीम
केन्द्रीय क्षेत्र स्कीम में अतिरिक्त प्रावधान 60.00 करोड़ रुपये सहकारिता विभाग के अन्तर्गत प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) में कृषि संयंत्र बैंक की स्थापना के लिए प्रस्तावित है।

आज का पंचांग
दिनांक 06/11/2023 सोमवार
कार्तिक कृष्णपक्ष नवमी
सुबह 05:50 उपरांत दशमी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : अश्लेशा
दोपहर 01:23 उपरांत माघा
चन्द्र राशि कर्क
सूर्योदय 06:00 सुबह
सूर्यास्त :05:05 संध्या
चंद्रोदय :12:29 रात्रि ( 07 नवम्बर23 )
चंद्रास्त :01:16 दोपहर
लगन :तुला 06:53 सुबह
उपरांत वृश्चिक लगन
ऋतू : शरद
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
अमृत 06:00 सुबह 07:24 सुबह
काल 07:24 सुबह 08:47 सुबह
शुभ 08:47 सुबह 10:10 सुबह
रोग 10:10 सुबह11:33 सुबह,
उद्देग 11:33 सुबह 12:56 दोपहर
चर12:56 दोपहर 02:19 दोपहर,
लाभ 02:19 दोपहर 03:42 संध्या
अमृत 03:42 संध्या 05:05 संध्या
राहुकाल
सुबह 07:24 से 08:47 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:11 से 11:55 सुबह
दिशाशूल :पूर्व
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले दर्पण में अपना चेहरा देखकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.
आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। साझेदारी में नवीन प्रस्ताव प्राप्त हो सकेंगे। शत्रु सक्रिय रहेंगे। गर्व-अहंकार को दूर करें।यदि आप व्यापारी है तो दिन की शुरुआत तो अच्छी रहेगी और कई अच्छे अवसर भी हाथ में आएंगे।
लकी नंबर 1 लकी कलर हरा

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। जोखिम न लें। अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखें। पत्नी के बतलाए रास्ते पर चलने से लाभ की संभावना बनती है।सरकारी अधिकारी अपने से उच्च अधिकारियों से बात करते समय सावधानी बरतें
लकी नंबर 8 लकी कलर श्वेत

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
फालतू खर्च होगा। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। विवाद को बढ़ावा न दें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यावसायिक योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पाएगा।यदि आपका विवाह हो चुका है तो आज जीवनसाथी आपके ऊपर फैमिली प्लानिंग का दबाव डालेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर स्लेटी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्य बनेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। चोट व रोग से बचें। कार्य-व्यवसाय में लाभ होने की संभावना है।यदि आप अपने लिए किसी रिश्ते की तलाश में है तो आज के दिन किसी के साथ सकारात्मक बातचीतशुरू होगी।
लकी नंबर 6 लकी कलर केसरी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रतिष्ठा बढ़ेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। यात्रा का शुभ योग होने के साथ ही कठिन कार्य में भी सफलता मिल सकेगी। रिश्तेदारों से संपत्ति संबंधी विवाद हो सकता है।स्कूल में पढ़ रहे छात्र अपने लिए कुछ नया करने का विचार करेंगे लेकिन जल्दी सफलता हाथ नही लगेगी।
लकी कलर 4 लकी कलर नीला

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। प्रसन्नता रहेगी। मन में उत्साह रहेगा, जिससे कार्य की गति बढ़ेगी।घर के किसी काम से अचानक से बाहर जाना हो सकता है। परिवार में किसी के साथ रिश्तो में भी दूरियां बढ़ सकती है।
लकी नंबर 9 लकी कलर पीला

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कानूनी अड़चन दूर होगी। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य संबंधी समस्या हल हो सकेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा।प्रेम संबंध में है और घर पर यह बात पता नही है तो आज के दिन किसी को इसकी सूचना लग सकती है।
लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। मितव्ययिता को ध्यान में रखें। कुटुंबियों से संबंध सुधरेंगे।कॉलेज में है तो किसी प्रोजेक्ट में फंस सकते है और उसको लेकर निराशा का भाव भी आएगा। किसी दोस्त के साथ अनबन भी हो सकती है।
लकी नंबर 3 लकी कलर भूरा

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। अच्छे लोगों से भेंट होगी जो आपके हितचिंतक रहेंगे। योजनाएं फलीभूत होंगी।यदि आप किरयाने की दुकान चलाते हैं तो आज के दिन पैसों के लेनदेन को लेकर सावधानी बरते।
लकी नंबर 2 लकी कलर ग्रे

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
रोजगार में वृद्धि होगी। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। अर्थ संबंधी कार्यों में सफलता से हर्ष होगा। सुखद भविष्य का स्वप्न साकार होगा।यदि आप नौकरी करते है और उसमे बदलाव का सोच रहे है अभी रुके।
लकी नंबर 7 लकी कलर महरून

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। नेत्र पीड़ा हो सकती है। अधिकारी वर्ग विशेष सहयोग नहीं करेंगे। ऋण लेना पड़ सकता है। यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में है तो किसी अपने के द्वारा नुकसान मिलेगा।
लकी नंबर 6 लकी कलर आसमानी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं करें। महत्वपूर्ण कार्यों में हस्तक्षेप से नुकसान की आशंका है। परिवार में तनाव रहेगा। व्यापार-व्यवसाय मध्यम रहेगा।बच्चों को लेकर आशान्वित रहेंगे और उनके द्वारा पूर्ण सहयोग भी प्राप्त होगा। समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

दिल्ली, 05 नवंबर (हि.स.)। विश्व कप 2023 के 37वें मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है। विश्वकप प्रतियोगिता में लगातार आठवीं जीत दर्ज करते हुए भारत ने अंक तालिका में नंबर एक की पोजिशन लीग मैचों के आखिर तक के लिए तय कर ली है। इस तरह सेमीफाइनल में भारत का सामना चौथे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में 327 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों को तरह बिखर गई और पूरी टीम 83 रन पर ढेर हो गई। पावरप्ले में खराब शुरुआत के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम लगातार विकेट गंवाती चली गई। खस्ताहाल बल्लेबाजी का स्तर यह रहा कि कोई भी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। आखिर के सात विकेट तो 48 रन बनाने में ही चले गए। इस तरह दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। एक सफलता मोहम्मद सिराज के हाथ लगी।

इससे पहले, भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। विराट कोहली के रिकॉर्ड 49वें शतक की बदौलत टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए। कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए और सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। श्रेयस अय्यर ने 77 रन की शानदार पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए पांचों गेंदबाज लुंगी नगिडी, मार्को यानशेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

बता दें कि भारत ने इस विश्वकप में लगातार आठ मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे कारनामा भारतीय टीम ने 20 साल बाद किया है। इससे पहले भारत ने 2003 के विश्व कप में भी 8 मैच एक के बाद एक जीते थे।

पंचांग के अनुसार धनतेरस कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. धन तेरस को अलग अलग नाम से जाना जाता है. इन्हें कही धनतेरस, धन्वंतरी जयंती के नाम से भी जानते है. इस दिन आयुर्वेद चिकित्सक पद्धति के जनक कहे जाने वाले धन्वंतरी देव इसी दिन समुन्द्र मंथन से अमृत कलश लेकर प्रगट हुए थे. इसलिए इस दिन को धनतेरस यानी धन्वंतरी कहा जाता है. इस दिन बर्तन खरीदने का परंपरा है क्योंकि धन्वंतरी देव समुन्द्र मंथन से जब प्रगट हुए तब उनके हाथ में अमृत से भरा कलश था इसलिए इस दिन बर्तन खरीदा जाता है. इस दिन से दीपावली की शुरुआत हो जाती है.

धनतेरस का पूजा मुहुर्त
10 नवंबर दिन शुक्रवार संध्या 05:21 मिनट से 07:18 मिनट तक रहेगा. कुल अवधि 01:57 मिनट

त्रयोदशी तिथि का आरंभ 10 नवंबर 2023 दोपहर 12:35 से
त्रयोदशी तिथि का समाप्त 11 नवम्बर 2023 दोपहर 01:57 तक

प्रदोष काल संध्या 05:03 से 07:39 संध्या तक रहेगा .
वृषभ काल संध्या 05:21 से 07:18 संध्या तक रहेगा.

यम का दीप 10 नवम्बर 2023 दिन शुक्रवार को मनाया जायेगा

धनतेरस पर क्या खरीदे, क्या नहीं खरीदे

इस दिन सोना, चांदी, पीतल खरीदना चाहिए, धनिया तथा झाडू खरीदना शुभ माना जाता है.  इस दिन काला रंग के वस्तु, कांच से बनी वस्तु, चीनी मिट्टी से बनी, वस्तु लोहे तथा अल्मीनियम से बने हुए वस्तु की खरीदारी नहीं करे.

धनतेरस के दिन झाडू का खरीदारी क्यों करना चाहिए?

धनतेरस के दिन झाडू खरीदने के पीछे जुडी मान्यता के अनुसार इससे घर में माँ लक्ष्मी का आगमन होता है. आपके घर के नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाते है। इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न रहती है घर में धन- धान्य में वृद्धि होगा. झाडू विषम संख्या में खरीदे

इस दिन शंख का पूजन करने का विशेष महत्व है
कहा जाता है भगवान धन्वंतरी देव भी समुंद्र मंथन से प्रगट हुए थे। शंख भी समुंद्र से प्रगट हुए है। शंख को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है। कार्तिक मास में भगवान विष्णु का विशेष पूजन किया जाता है, इसलिए शंख का पूजन करे। धन का लाभ होगा। याद रखे शंख का पूजन करे लेकीन शंख को अपने पूजन में बजाए नही इससे भगवान विष्णु नाराज होते है.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

आज का पंचांग
दिनांक 05 /11 /2023 रविवार
कार्तिक कृष्णपक्ष अष्टमी
रात्रि 03:18 उपरांत नवमी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : पुष्य
सुबह 07:57 उपरांत अश्लेशा
चन्द्र राशि कर्क
सूर्योदय 06:00 सुबह
सूर्यास्त :05:06 संध्या
चंद्रोदय :11:35 रात्रि
चंद्रास्त :12 :41 दोपहर
लगन :तुला 06 :57 सुबह
उपरांत वृश्चिक लगन
ऋतू : शरद
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
उद्देग 06:00 सुबह 07:23 सुबह
चर 07:23 सुबह 08:46 सुबह
लाभ 08:46 सुबह 10:09 सुबह
अमृत 10:09 सुबह11:33 सुबह,
काल 11:33 सुबह 12:56 दोपहर
शुभ 12:56 दोपहर 02:20 दोपहर,
रोग 02:20 दोपहर 03:43 संध्या
उद्देग 03:43 संध्या 05:07 संध्या
राहुकाल
दोपहर 03:43 से 05:06 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:11 से 11:55 सुबह
दिशाशूल :पच्छिम
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले पान खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल
मेष
आज के दिन लापरवाही से बचे। आपका निजी इच्छा पूर्ति नहीं होगी।पारिवारिक मामले में हस्तक्षेप करे आवश्यक वस्तुओ की कमी बनी रहेगी।बने हुए कार्य निरस्त हो जायेगा।बौधिक
क्षमता का विकाश होगा।लालच बनेगा सेहत ठीक नहीं रहेगा। अपने लोगो के साथ कलेश होगा।

शुभ अंक 2 शुभ रंग केशरी

वृष
आज के दिन दैनिक परिस्थिति में असमंजस की स्थिति बन जाएगी। व्योपार में हानि का डर बना रहेगा।पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ जाएगी।कार्य के दौरान जल्दबाजी नहीं करे.आय साधारण का बना रहेगा।आज नया निवेश से बचे। भागदौड़ बनी रहेगी।स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

शुभ अंक 8 शुभ रंग नीला

मिथुन
आज के दिन आपके मन में धार्मिक विचार बनेंगे।दान -पुण्य करेगे। व्योपार ठीक नहीं चलेगा। कार्य के दौरान सहकर्मी से बहस होगी। परिवार में आपसी तालमेल नहीं बनेगा थोड़े बात पर घर वाले
नाराज हो जायेगे।व्यर्थ के विवाद से बचे।आय ठीक नहीं रहेगा। संतान का सुख मिलेगा।

शुभ अंक 6 शुभ रंग आसमानी

कर्क
आज के दिन पारिवारिक समस्या दूर होंगे।दिन के शुरुआत ठीक रहेगा लेकिन दोपहर के बाद व्योपार में मुनाफा कम दिखाई देगा।कार्य के दौरान तनाव कम रहेगा अधिकारी का सहयोग
मिलेगा।आज के दिन वाणी पर नियंत्रण करे तथा वाहन चलाते समय सावधानी रखे।

शुभ अंक 2 शुभ रंग नारंगी

सिंह
आज क दिन कार्य को लेकर परेशान रहेगें लेकिन उसमे कोई लाभ नहीं मिलेगा।जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले व्योपार में नुकसान हो सकता है।नौकरी करने वाले के लिए बेहतर रहने वाला
है।आज किसी से कर्ज नहीं ले मुश्किल में फस सकते है।स्वास्थ्य थोड़े समय के लिए ठीक नहीं रहेगा।

शुभ अंक 1 शुभ रंग लाल

कन्या
आज के दिन आपको मिला -जुला रहने वाला है। मन में प्रसन्नता बनी रहेगी।धन को लेकर चिंतित रहेगे।किसी के दबाव में कार्य नहीं करे। कार्य के दौरान समस्या बन जाएगी। व्योपार आज ठीक नहीं चलेगा।नए काम को लेकर आज चर्चा नहीं करे। परिवार के लोग का व्योहार आपके प्रति ठीक नहीं रहेगा .

शुभ अंक 9 शुभ रंग गुलाबी

तुला
आज के दिन किये कार्य का पछतावा होगा। आपके आचरण ठीक नहीं रहेगा ।आज के दिन सुख की कमी रहेगा जिसे मन चिरचिरापन में रहने के कारण व्योपार ठीक नहीं चलेगा।धन की पूर्ति के लिए आज कड़ी मेहनत करना पड़ेगा।पुरानी बात आपको परेशान करेगा।पत्नी के स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

शुभ अंक 4 शुभ रंग मैरुन

वृश्चिक
आज के दिन आपके व्योहार में उदंडता बनेगा जिसे आपसी रिश्ता खराब होगा। कार्य क्षेत्र में धन के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा।व्योपार जो लिए है ठीक नही रहेगा।आज उधारी से परेशान रहेगें।नौकरी करने वाले छोटे -छोटे बात पर आवेश में आयेगे मानहानि होगा।स्वास्थ्य में कुछ परेशानी बनेगी।

शुभ अंक 7 शुभ रंग हरा

धनु
सौंद्रता बनी रहेगी साथ में सौन्दर्य पर खर्च भी होगा।आपके कार्य का प्रसंसा होगा।नौकरी करने वाले के लिए बेहतर रहेगा।भाग्य में उन्नति होगी।दोस्त का सहयोग मिलेगा।किसी के बात के भ्रम में नहीं पड़े स्वास्थ्य ठीक रहेगा। बुद्धि से काम करे।आय के स्त्रोत बढ़ जायेगे।

शुभ अंक 5 शुभ रंग ग्रे

मकर
आज के दिन संभावना पर निर्भर रहेगा।आपके जो करीबी है किसी कारण बस आपसे दुरी बना लेंगे। आय में ठीक नहीं रहेगा। लेकिन खर्च बढ़ जायेगे।नया कार्य की शुरूआत करने के पहले
परिवार में सलाह जरुर ले।स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा। कमजोरी परेशानी करेगा।

शुभ अंक 1 शुभ रंग बैगनी

कुंभ
आज आप प्रेम प्रसंग के जाल में फस जायेगे।प्रेमी के साथ घूमने का प्लान बनेगा।ऐश्वर्य पर खर्च बनेगा।सामाजिक क्षेत्र बेहतर बनेगा। कोर्ट कचहरी के कार्य अनुकूल रहेगा।मन प्रसन्न रहेगा।
जीवन साथी से सहयोग मिलेगा व्योपार ठीक चलेगा। बकाया से बचे।स्वास्थ्य पर ध्यान दे।

शुभ अंक 3 शुभ रंग पिला

मीन
जो लोग भूमि भवन के कार्य कर रहे है उनके लिए बेहतर रहने वाला है।आपके भाग्य खुलेगे।जो लोग नौकरी के तलाश में है वह सफल होंगे। दुष्ट लोगो के साथ संगत नहीं करे।पारिवारिक
तनाव बनेगा।किसी पार्टी या उत्सव में जाने का अवसर मिलेगा।स्वास्थ्य ठीक रहेगा।समय का उपयोग करे।

शुभ अंक शुभ रंग सफेद

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

इसुआपुर जनता दरबार में एक मामले का निपटारा

इसुआपुर: इसुआपुर के थाना परिसर में अंचलाधिकारी के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें अंचलाधिकारी पुष्कल कुमार थाना, अध्यक्ष मिहिर कुमार, राजस्व कर्मचारी बृजेंद्र सहाय मौजूद थे.

इस बीच तीन मामले को देखा गया. सीओ पुष्कल कुमार ने बताया कि एक मामले का निष्पादन कर दिया गया. वहीं दो नए मामले को देखा जा रहा है .जिसका अगले जनता दरबार में निष्पादन कर किया जाएगा.

इस बीच काफी जनता मौजूद थी.

कचरे के ढ़ेर में तब्दील इसुआपुर का बाल विकास कार्यालय कृषि कार्यालय व आरटीपीएस कार्यालय

इसुआपुर: इसुआपुर का बाल विकास कार्यालय आरटीपीएस कार्यालय व कृषि कार्यालय कचरे के देर में तब्दील हो गया है. ऑफिस कार्यालय के बाहर गुटके का पित्त, नास्ते का डब्बा खाना खाया हुआ प्लेट आदि चारों तरफ बिखरे पड़े हैं.

वही कचरे का सड़ान्ध व दुर्गंध से लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं दूर दराज से आई जनता को कचरे पर चढ़कर अपना काम करवाने के लिए मजबूर होना पर रहा है. जिससे इंफेक्शन फैलने का खतरा बना हुआ है. वही तीनों विभाग के पदाधिकारी आराम से अपने कार्यालय में अपना काम कर रहे हैं.

इस बाबत जब कृषि पदाधिकारी के ऑफिस में पूछताछ की जाने लगी तो उन लोगों ने कहा कि बाद में साफ करा दिया जाएगा.