Chhapra: सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त अधिसूचना में निहित अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के तहत सारण समाहरणालय अन्तर्गत विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित कार्यालय परिचारियों को उच्चत्तर पद निम्नवर्गीय लिपिक के विहित वेतनमान (वेतन स्तर-02) सहित, अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार दिया गया है।

विदित हो कि इसके पूर्व सन 1991 में लगभग 30 वर्षों के पूर्व प्रोन्नति दी गई थी।वरियता क्रमांक मूल कोटी 47-आत्मा सहाय, 50- ललितेश्वर कुमार,64- जय प्रकाश कुमार, 85- पवन कुमार साह, 88- रवि कुमार, 89- अभिनेष कुमार, 90-छोटू कुमार पाण्डेय एवं 95- सूर्य प्रकाश राय शामिल है।

जिलाधिकारी अमन समीर  के द्वारा बताया गया कि यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त अधिसूचना में निहित शर्तों के अधीन है। उच्चत्तर पद के साथ विहित वेतनमान का आर्थिक लाभ निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर उनके पदस्थापन कार्यालय में योगदान की तिथि से अनुमान्य होगा। निर्धारण के अनुसार अकार्यकारी प्रभार की यह व्यवस्था सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष विचाराधीन सिविल अपील संख्या-4880/2017, बिहार सरकार बनाम अन्य में पारित होने वाले अंतिम आदेश के फलाफल से प्रभावित होने की शर्त पर अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार प्रदान की जा रही है।

Chhapra: जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा अवैध बालू के कारोबार को रोकने हेतु की जा रही छापामारी के क्रम में जब्त अवैध बालू से लदे ट्रकों को सड़कों पर लगाकर रखने पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई ।

उन्होंने बैठक में बताया कि इससे यातायात के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है । इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला के सभी अंचलाधिकारीयों को जब्त ट्रकों को रखने हेतु जमीन का चयन कर अविलंब प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। चयनित जमीन पर रखे गए ट्रकों की नीलामी हेतु जिला नीलाम समिति के गठन हेतु प्रस्ताव देने का भी निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया। ताकि तत्काल कानूनी प्रक्रिया का अनुपालन कर अवैध बालू के साथ ट्रकों को भी निस्तारित किया जा सके। तत्काल सड़कों पर लगे ट्रकों को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ करने का सख्त निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि सरकार के द्वारा जिला को राजस्व वसूली हेतु 99 करोड़ 48 लाख का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत नवंबर 2023 माह तक का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। वित्तीय वर्ष के समाप्ति के पूर्व वार्षिक लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जाएगी। जानकारी दी गई कि वर्ष 2023 में 15 दिसंबर 2023 तक अवैध बालू के कारोबार के विरुद्ध कुल 883 एफ आई आर दर्ज की गई । इसके तहत कुल 893 गिरफ्तारी एवं 3476 वाहन जप्त किए गए हैं ।

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने सभी थाना प्रभारी को जप्त वाहनों की सूची एवं अध्यतन स्थिति की जानकारी अविलंब देने का निर्देश दिया। बैठक में जिला खनन टास्क फोर्स समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Chhapra: सारण जिला के सोनपुर थाना क्षेत्र से शिक्षा विभाग के अधिकारी के अपहरण कांड में पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

आपको बात दें कि  16/17 दिसंबर 2023 की रात्रि वैशाली जिला में पदस्थापित शिक्षा विभाग के ए०डी०पी०डी०सी० डा० उदय कुमार उज्जवल को हाजीपुर से पटना जाते समय सोनपुर में प्रवेश करते ही कुछ अपराधियों द्वारा वाहन समेत अपहरण कर हाजीपुर की तरफ ले जाया गया था। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड सं0-1191 /23, दिनांक-17.12.2023, धारा-341 /323/379/342/364 (ए)/120 (बी) / 34 भा0द0वि0 दर्ज कर अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया गया एवं अपहृत अधिकारी को वैशाली जिलान्तर्गत सकुशल बरामद किया गया था।

इसे भी पढ़ें: Crime: सोनपुर से अपहृत अधिकारी को सारण पुलिस ने किया सकुशल बरामद

सोनपुर पुलिस दल द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधी 1. कन्हैया कुमार, पे० राजू सिंह, 2. शुभम कुमार, पे० राजू सिंह, 3. सुजित कुमार, पे0 लालबाबु साह, तीनों सा० समसपुरा, थाना महुआ, जिला वैशाली 4. संजीव कुमार, पे0 दरोगा महतो, सा० थाथनबुर्जुग, थाना हाजीपुर सदर, जिला वैशाली को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल एवं 07 मोबाईल को बरामद किया गया।

पूछ-ताछ के क्रम में अपहृत अधिकारी के स्थायी वाहन चालक कन्हैया कुमार द्वारा अपने भाई एवं अन्य अपराधियों के साथ मिलकर सुनियोजित साजिश के तहत अपहृत अधिकारी से 5 करोड़ रूपया की फिरौती लेने हेतु घटना को कारित करने की बात स्वीकारी गयी। पुलिस ने बताया है कि उक्त कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त संजीव कुमार पर हाजीपुर थाना कांड संख्या-583 / 19. धारा-392 / 412 भा0द0वि० दर्ज है। 

पुलिस टीम में पु०नि० राजनंदन, थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० रितेश कुमार मिश्र, स०अ०नि० अमित कुमार पाठक, सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी तथा तकनिकी सेल शामिल थें। 

छपरा के रास्ते यात्रा करने वाले रेलयात्री ध्यान दें, दर्जनों ट्रेन रद्द, कई के मार्ग बदले

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अन्तर्गत 19 से 24 दिसम्बर,2023 को छपरा यार्ड रिमाडलिंग, छपरा-गौतमस्थान विद्युतीकरण के साथ 09 किमी रेल खण्ड के दोहरीकरण तथा छपरा-छपरा कचहरी के मध्य तीसरी रनिंग लाइन के कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इण्टरलॉकिंग एवं नान-इन्टरलॉकिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग,शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन एवं नियंत्रण व पुनर्निर्धारण निम्नवत् किया जायेगा।

ज्ञातव्य हो कि रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा जिसके पूर्ण हो जाने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होगी। परिणामस्वरूप पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लम्बी दूरी की गाड़ियों के यात्रियों को प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे तथा यात्रियों की सुविधा के लिये कुल आठ अदद प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे और अधिक यात्री गाड़ियों का संचलन करना संभव हो सकेगा। छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और मैनुअली गाड़ियों को संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जायेगा जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा। परिणामस्वरूप मालगाड़ियों के संचलन समय में कमी आयेगी। यात्री गाड़ियों का संचालन और अधिक सुचारू हो जायेगा तथा ट्रेन परिचालन सम्बद्ध होगा जिससे समयपालन में सुधार होगा। गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्मों के अभाव में आउटर पर रोकने आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे यात्रियों के समय की बचत के साथ बहुत सुविधा होगी। परिणामस्वरूप यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।

गाड़ियों का निरस्तीकरण

1. गाड़ी सं. 05241/05242 सोनपुर-पंचदेवरी-सोनपुर स्पेशल – 19.12.23 से 08.01.24 तक

2. गाड़ी सं. 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस – 20.12.23 से 08.01.24 तक

3. गाड़ी सं. 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस – 21.12.23 से 09.01.24 तक

4. गाड़ी सं. 12529/12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस – 23.12.23, 29.12.23 एवं 30.12.2023 को

5. गाड़ी सं. 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस – 21, 24, 28 एवं 31.12.23 तथा 04.01.24 को

6. गाड़ी सं. 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस – 22, 25, 29.12.23 तथा 01.01.24 एवं 05.01.24 को

7. गाड़ी सं. 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस – 25.12.23 एवं 01.01.24 को

8. गाड़ी सं. 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस – 26.12.23 एवं 02.01.24 को

9. गाड़ी सं. 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस – 28.12.23 से 08.01.24 तक

10. गाड़ी सं. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस – 29.12.23 से 09.01.24 तक

11. गाड़ी सं. 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्स -27, 29, 31.12.23 तथा 03.01.24 एवं 05.01.24 को

12. गाड़ी सं. 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्स – 30.12.23 तथा 01, 03, 06 एवं 08.01.24 को

13. गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल – 29.12.23 तथा 05.01.24 को

14. गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल – 01.01.24 तथा 08.01.24 को

मार्ग परिवर्तन के पश्चात गोरखपुर-पनियाहवां-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाने वाली गाड़ियाँ

1. दिनांक 28.12.23 से 07.01.24 तक अमृतसर एवं कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस ।

2. दिनांक 28.12.23 से 07.01.24 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल

3. दिनांक 29.12.23 से 08.01.24 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल

4. दिनांक 29.12.23 से 08.01.24 तक दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल

5. दिनांक 27.12.23 एवं 03.01.24 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस

6. दिनांक 28.12.23 एवं 04.01.24 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस

7. दिनांक 31.12.23 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस

8. दिनांक 31.12.23 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस

9. दिनांक 01.01.24 को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस

मार्ग परिवर्तन के पश्चात गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलायी जाने वाली गाड़ियाँ

1. दिनांक 18.12.23 से 27.12.23 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल

2. दिनांक 19.12.23 से 28.12.23 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल

थावे-मशरख-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेन – दिनांक 20, 21, 23, 24, 27, 28, 30 एवं 31.12.2023 तथा 03, 04, 06 एवं 07.01.24 को थावे से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस।

शार्ट टर्मिनेट /ओरिजनेट कर चलायी जाने वाली गाड़ी

दिनांक 19.12.2023 से 08.01.2024 तक सोनपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05247 सोनपुर-छपरा मेमू स्पेशल का आंशिक समापन छपरा कचहरी में किया जायेगा तथा यहीं से यह 05248 छपरा-सोनपुर मेमू स्पेशल बनकर सोनपुर के लिए खुलेगी ।

निर्धन, नि:सहाय के बीच ठंड से निजात दिलाने हेतु कंबल का किया गया वितरण

Chhapra: कड़ाके की ठंड से निजात दिलाने हेतु गरीब नि: सहाय व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा कोषांग के माध्यम से कंबल का वितरण जिला पदाधिकारी अमन समीर के आदेशानुसार प्रारंभ किया गया।

जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर, मढ़ौरा एवं सोनपुर के द्वारा रात्रि काल में स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर जरूरतमंद गरीब नि: सहाय व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

जिला पदाधिकारी ने प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन शाखा को शीतलहर के दौरान आम जनों के सुविधा हेतु प्रमुख चौक- चौराहा पर अलाव जलाने हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

जब्त बालू के ट्रकों को रखने हेतु जमीन की उपलब्धता संबंधित अंचल अधिकारी सुनिश्चित करें: जिला पदाधिकारी

सड़क पर लगे ज़ब्त अवैध बालू वाले ट्रकों को हटाने की कवायद शुरू

जब्त अवैध बालू वाले ट्रकों को नीलाम करने हेतु जिला नीलाम समिति गठित करने का निर्देश

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा अवैध बालू के कारोबार को रोकने हेतु की जा रही छापामारी के क्रम में जब्त अवैध बालू से लदे ट्रकों को सड़कों पर लगाकर रखने पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई ।

उन्होंने बैठक में बताया कि इससे यातायात के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है ।इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला के सभी अंचलाधिकारीयों को जब्त ट्रकों को रखने हेतु जमीन का चयन कर अविलंब प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।

चयनित जमीन पर रखे गए ट्रकों की नीलामी हेतु जिला नीलाम समिति के गठन हेतु प्रस्ताव देने का भी निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया। ताकि तत्काल कानूनी प्रक्रिया का अनुपालन कर अवैध बालू के साथ ट्रकों को भी निस्तारित किया जा सके। तत्काल सड़कों पर लगे ट्रकों को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ करने का सख्त निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि सरकार के द्वारा जिला को राजस्व वसूली हेतु 99 करोड़ 48 लाख का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है।इसके तहत नवंबर 2023 माह तक का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। वित्तीय वर्ष के समाप्ति के पूर्व वार्षिक लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जाएगी। जानकारी दी गई कि वर्ष 2023 में 15 दिसंबर 2023 तक अवैध बालू के कारोबार के विरुद्ध कुल 883 एफ आई आर दर्ज की गई ।इसके तहत कुल 893 गिरफ्तारी एवं 3476 वाहन जप्त किए गए हैं ।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला ने सभी थाना प्रभारी को जप्त वाहनों की सूची एवं अध्यतन स्थिति की जानकारी अविलंब देने का निर्देश दिया। बैठक में जिला खनन टास्क फोर्स समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता के आयोजन संबंधी तैयारियो को लेकर निदेशक सह सचिव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने की समीक्षा

67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन 25 दिसंबर से 29 दिसंबर 2023 किया जाएगा

Chhapra: सारण छपरा जिले में आगामी 25 दिसंबर से 29 दिसंबर 2023 तक 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर- 17 बालिका प्रतियोगिता 2023 -24 का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से लगभग 35 टीमों के साथ लगभग 800 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। सारण, छपरा जिले में इस तरह से बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने के निमित 19 दिसंबर 2023 को 1:00 बजे अपराह्न से जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बैठक आहूत की गई।

बैठक में पंकज कुमार राज निदेशक सह सचिव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण भी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस संबंध में सभी तैयारियां को स समय पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बताया गया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विभिन्न कोषांगो का गठन कर लिया गया है ।गठित होने वाले विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न कार्यों को ससमय संपादित किया जाएग।

फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु राजेंद्र स्टेडियम, जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय एवं मढ़ौरा अनुमंडल अवस्थित खेल के मैदान को तैयार किया जा रहा है। मैदान को तैयार करने में तकनीकी विभागों से भी सहयोग प्राप्त किया जा रहा है।

खिलाड़ियों के आवासन, खान-पान एवं आवागमन हेतु सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतियोगिता के आयोजन हेतु बनाए गए मानक परिचालन प्रकिया का अक्षरशः अनुपालन करने का भी निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

25 दिसंबर को उद्घाटन समारोह राजेंद्र स्टेडियम सारण छपरा में आयोजित किया जाएगा। सेमीफाइनल मढ़ौरा एवं छपरा में आयोजित करने के साथ-साथ फाइनल प्रतियोगिता छपरा में आयोजित की जाएगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित कार्यालय परिचारी को उच्चतर वर्ग में किया गया पदोन्नत

Chhapra: ज़िलाधिकारी अमन समीर के द्वारा बताया गया कि सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना की से प्राप्त अधिसूचना में निहित अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के तहत सारण समाहरणालय अन्तर्गत विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित कार्यालय परिचारियों को उच्चत्तर पद निम्नवर्गीय लिपिक के विहित वेतनमान (वेतन स्तर-02) सहित, अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार दिया गया है।

जिनमें वरियता क्रमांक मूल कोटी 47- आत्मा सहाय, 50- ललितेश्वर कुमार, 64- जय प्रकाश कुमार, 85- पवन कुमार साह, 88- रवि कुमार, 89- अभिनेष कुमार, 90- छोटू कुमार पाण्डेय एवं 95- सूर्य प्रकाश राय शामिल है।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त अधिसूचना में निहित शर्तों के अधीन है। उच्चत्तर पद के साथ विहित वेतनमान का आर्थिक लाभ निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर उनके पदस्थापन कार्यालय में योगदान की तिथि से अनुमान्य होगा। निर्धारण के अनुसार अकार्यकारी प्रभार की यह व्यवस्था माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष विचाराधीन सिविल अपील संख्या-4880/2017, बिहार सरकार बनाम अन्य में पारित होने वाले अंतिम आदेश के फलाफल से प्रभावित होने की शर्त पर अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार प्रदान की जा रही है।

इसुआपुर: भिखारी ठाकुर जयंती के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का होगा आयोजन

इसुआपुर: प्रखंड के मुड़वा बाजार पर 20 दिसंबर को भोजपुरी के महान कवि एवं रंग मंच के लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की जयंती मनाई जाएगी. इस अवसर पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जो दिन के 11बजे से शुरू होकर शाम तक चलेगा.

इस कवि सम्मेलन में प्रदेश के जाने-माने कबि वीरेंद्र मिश्रा अभय, मूंगा लाल शास्त्री, गुरु चरण गुरु, कुमारी सपना, डॉ उमाशंकर साहू, डॉ ओम प्रकाश राजापुरी, चन्द्रदेव प्रसाद बेजोड़ जैसे कवि शिरकत करेंगे.

कार्यक्रम का आयोजन बीडीसी सदस्य हरेराम राम, डॉ जेपी अकेला, सुनेश्वर प्रसाद निर्भय आदि ने किया है.

दसवीं पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच हुआ वस्त्र वितरण

इसुआपुर: प्रखंड के सतासी गांव में पूर्व अधिवक्ता स्वर्गीय रामनरेश सिंह की दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई . मौके पर आए लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर अपत्नी श्रधांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर उनके पुत्रों द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया. मौके पर आए जरूरत मंदों को वस्त्र तथा नगद राशि भी दी गई.

मौके पर उपस्थित उनकी पुत्रवधू तथा जिला परिषद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह उनके पुत्र धीरज सिंह, पप्पू सिंह, मुन्ना सिंह, इसुआपुर के पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह, विजय सिंह, रणवीर सिंह, विमल सिंह, बलाल अंसारी, ढोलन सिंह, प्रमोद प्रसाद, श्याम प्रसाद सहित सैकड़ों लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया.

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कई वार्डों में बैठक आयोजित कर वार्ड इकाई का गठन किया गया.

नगर मंत्री युवराज रंजन ने बताया कि वार्ड 1, 2, 7, 9, 10, 12 और 38 का गठन किया गया. सभी वार्डों में अलग-अलग वार्ड संयोजक सहसंयोजक सहित कार्यकारिणी बनाई गई है.

जिसमें छात्रों को राष्ट्रहित, समाजहित और छात्रहित में कार्य करने के लिए दायित्व दिया गया. वार्ड ईकाई में अमृत रंजन, शिवम पांडेय, आयुष दुबे, अजय कुमार, प्रेम गुप्ता, शुभम सिंह, सुमित सिंह, आदित्य सिंह, जतिन सिंह, अमन यादव, सचिन कुमार, आकाश सिंह, शैलेष कुमार मांझी, अनुराग सिंह, प्रियांशु सिंह, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, आदर्श सिंह, नंदिनी पांडेय, मुकेश कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह को दायित्व सौंपा गया.

जिसमें मुख्य रूप से प्रांत एसएफएस सह प्रमुख आशीष कुमार, नगर मंत्री युवराज रंजन नगर सह मंत्री आदर्श राज, आर्यन कुमार सिंह, ऋतिक कुमार सिंह, हिमांशु यादव, राजवीर सिंह, गोविंदा कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के द्वारा नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी की सूची जारी की गई। प्रदेश द्वारा जारी सूची में एकमात्र महिला के नाम की घोषणा की गई। व प्रदेश संयोजक संजय कुमार ने तीस सदस्य प्रदेश पदाधिकारी की सूची जारी की है। सूची जारी होने पर जिला कार्य समिति ने हर्ष जताया है।

राखी गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश नितदिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव, नगर निकाय चुनाव एवं विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी और जनहित में किए गए कार्यों की बदौलत लड़ेगी। पार्टी में नई जिम्मेदारी देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जी एवं नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजय कुमार का बहुत-बहुत आभार। पार्टी द्वारा दिए गए दायित्व को निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करूंगी।

बताते चले कि हाल ही में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना पीएम विश्वककर्मा योजना के तहत महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन देने की योजना को लेकर महिलाओं की एक बड़ी सभा का आयोजन किया था। पिछले कई वर्षों से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचे इसको लेकर अपनी आवास पर कैंप लगाकर लाभ पहुंचाया जा रहा है।