-अंग्रेजी के लिए नीलम शरण गौर और उर्दू के लिए सादिक़ा नवाब सहर पुरस्कृत

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (हि.स.)। साहित्य अकादमी पुरस्कार 2023 की घोषणा कर दी गई है। बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. के. श्रीनिवासराव ने अकादमी पुरस्कार 2023 सभी 24 भारतीय भाषाओं के लिए घोषित किए। इनमें 9 कविता-संग्रह, 6 उपन्यास, 5 कहानी-संग्रह, 3 निबंध, तथा 1 आलोचना की पुस्तक शामिल हैं। इन पुरस्कारों की अनुशंसा 24 भारतीय भाषाओं की निर्णायक समिति द्वारा की गई।

साहित्य अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित अकादमी के कार्यकारी मंडल की बैठक में इन नामों को अनुमोदित किया गया। हिंदी के लिए संजीव (मुझे पहचानो, उपन्यास), अंग्रेजी के लिए नीलम शरण गौर (रेक्युम इन रागा जानकी, उपन्यास), पंजाबी के लिए स्वर्णजीत सवी (मन दी चिप, कविता-संग्रह) और उर्दू के लिए सादिक़ा नवाब सहर (राजदेव की अमराई, उपन्यास) पुरस्कृत किए गए हैं।

कविता के लिए पुरस्कृत लेखकों में विजय वर्मा (डोगरी), विनोद जोशी (गुजराती), मंशूर बनिहाली (कश्मीरी), सोरोख्खैबम गंभिनी (मणिपुरी), आशुतोष परिडा (ओड़िआ), स्वर्णजीत सवी (पंजाबी), गजेसिंह राजपुरोहित (राजस्थानी), अरुण रंजन मिश्र (संस्कृत), विनोद आसुदानी (सिंधी) शामिल हैं।

उपन्यास के पुरस्कृत लेखकों में स्वपनमय चक्रबर्ती (बांग्ला), कृष्णात खोत (मराठी), राजशेखरन (देवीभारती) (तमिल) शामिल हैं। पुरस्कृत कहानी-संग्रह में प्रणवज्योति डेका (असमिया), नंदेश्वर दैमारि (बोडो), प्रकाश एस. पर्येंकार (कोंकणी), तारासीन बासकी (तुरिया चंद बासकी) (संताली), टी. पतंजलि शास्त्री (तेलुगु) शामिल हैं।

इसके साथ निबंध के लिए लक्ष्मीशा तोल्पडि (कन्नड), बासुकीनाथ झा (मैथिली), युद्धवीर राणा (नेपाली) और आलोचना के लिए ई.वी. रामकृृष्णन (मलयालम्) को पुरस्कार दिया जाएगा।

पुरस्कार स्वरूप एक उत्कीर्ण ताम्रफलक, शॉल और एक लाख रुपये की राशि पुरस्कृत लेखकों को कमानी ऑडिटोरियम में 12 मार्च 2024 को आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किए जाएगे। ये पुरस्कार, पुरस्कार-वर्ष से पिछले पांच वर्ष (यानी, 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 के दौरान) पहली बार प्रकाशित पुस्तकों पर दिए गए हैं।

कोलकाता, 20 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की एक टीम संसद सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तार संदिग्धों में से एक 32 वर्षीय ललित झा की पृष्ठभूमि की जांच के लिए कोलकाता में है। दिल्ली पुलिस की टीम ने दो बैंकों और बीएसएनएल मुख्यालय का दौरा किया। यह जानकारी शहर के पुलिस अधिकारियों ने दी।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की चार सदस्यीय टीम ललित झा के दो बचत खातों का विवरण प्राप्त करने के लिए मध्य कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में एक राष्ट्रीयकृत बैंक और एक निजी बैंक में गई। ललित के जब्त किए गए फोन में बीएसएनएल सिम कार्ड पाए जाने के बाद से टीम डलहौजी स्क्वायर स्थित टेलीफोन भवन भी गई।

अधिकारी यह पता लगाना चाहते थे कि क्या उसने लोकसभा में घुसपैठ की घटना को अंजाम देने से पहले किन लोगों से संपर्क करने के लिए उस कार्ड का इस्तेमाल किया था।

कोलकाता पुलिस के आयुक्त विनीन गोयल ने कहा कि हम जांचकर्ताओं को हर संभव मदद की पेशकश कर रहे हैं। यह एक गंभीर मामला है। हमने शहर की सभी सरकारी इमारतों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी है।

सोमवार को, दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने मध्य कोलकाता के रवींद्र सारणी स्थित घर का दौरा किया, जहां ललित शहर के पूर्वी बाहरी इलाके में स्थित बागुईआटी में एक अन्य किराए के घर में स्थानांतरित होने से पहले लगभग चार साल तक अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ किराए के मकान में रहता था।

अधिकारियों ने मंगलवार को बागुईआटी घर का दौरा किया और स्थानीय पुलिस स्टेशन में कुछ पूछताछ भी की। आरोपित के माता-पिता 10 दिसंबर को बंगाल छोड़कर बिहार के दरभंगा जिले में अपने पैतृक गांव चले गए जहां वे वर्तमान में रह रहे हैं। उनके जाने के बाद ललित झा दिल्ली के लिए रवाना हो गया, जैसा कि जांचकर्ताओं ने पहले पाया था।

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो छोटे संगठनों सम्यबादी सुभाष दल और रिजर्वेशन फ्री इंडिया की गतिविधियों की भी जांच शुरू कर दी है, जिससे झा का संबंध था।

इसुआपुर: लोक कलाकार भिखारी ठाकुर के जयंती के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

इसुआपुर: प्रखंड के मुड़वाँ बाजार पर भोजपुरी सम्राट रंगमंच के महान कलाकार तथा भोजपुरी के शेक्सपियर स्वर्गीय भिखारी ठाकुर की जयंती मनाई गई.

इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश से आए कवियों ने भिखारी ठाकुर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी कविता सुनाई.

कवियों ने कहा कि भिखारी ठाकुर ने भोजपुरी के माध्यम से समाज को कुरीतियों से बचने का काम किया था. लेकिन आज के कवि आज के कलाकार भोजपुरी को बदनाम कर भिखारी ठाकुर के नाम को तथा भोजपुरी को बदनाम कर रहे हैं.

कार्यक्रम में आए कबि मूँगालाल शास्त्री, दिवाकर उपाध्याय, अरविंद श्रीवास्तव, विजय राय, सत्येंद्र दूरदर्शी, चंद्रदेव प्रसाद गुप्ता “बेजोड़ “, सुनेश्वर प्रसाद, कुमार निर्भय, महेश प्रसाद शून्य, वीरेंद्र सिंह मिश्रा, अभय कुमार कौशल, अभिषेक भोजपुरिया तथा सपना कुमारी आदि के कविताओं पर लोगों ने खूब तालियां बटोरी. अध्यक्षता कवि मूँगलाल शास्त्री ने किया. वहीं मंच संचालन सुनेश्वर कुमार निर्भय ने किया.

पदाधिकारी की कार्य प्रणाली से क्षुब्ध कार्यालय कर्मियों ने काला पट्टी बांधकर कार्य किया

Sonpur: अनुमंडल कार्यालय में कर्मियों द्वारा काला बिल्ला लगाकर बुधवार को अपने कार्यों को किया गया. कार्यालय के कर्मचारी विगत कई दिनों से अनुमंडल पदाधिकारी के कार्य प्रणाली से क्षुब्ध है.

विगत दिनों बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सह प्रमंडलीय मंत्री उपेंद्रनाथ पांडे द्वारा जिला पदाधिकारी को आवेदन देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के कार्य प्रणाली एवं कार्यालय के कर्मचारियों के प्रति उनके व्यवहार से अवगत कराते हुए कार्यालय में सद्भाव पूर्ण वातावरण तैयार करने का आदेश देने का अनुरोध किया गया.

जिला सह प्रमंडलीय मंत्री उपेंद्रनाथ पांडे द्वारा जिला अधिकारी सारण को दिए गए आवेदन पत्र में कहा गया है कि अनुमंडल कार्यालय सोनपुर के पदाधिकारी कुमार निशांत विवेक द्वारा कर्मचारियों के साथ अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग करते हुए बेवजह मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है.

उनके द्वारा कहा गया है कि पदाधिकारी द्वारा कार्यालय अवधि के समाप्ति के बाद भी आनावश्यक रूप से कर्मियों को 7:00 बजे, 8:00 बजे तक रुकने एवं रविवार को भी कार्यालय आने का मौखिक आदेश दिया जाता है, ऐसी स्थिति में दूर दराज से आने वाले एवं महिला कर्मचारी को सुरक्षा की चिंता सताती है.

साथ ही साथ कर्मियों को बर्खास्त करने की धमकी भी दी जाती है. वही कार्य समाप्ति के बाद भी बेवजह स्पष्टीकरण पूछ कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता है.

जो विभागीय नियम के अनुसार उनके अतिक्रमण एवं मानवाधिकार के हनन को दर्शाता है.

श्री पांडे द्वारा जिलाधिकारी से पदाधिकारी की कार्य प्रणाली में बदलाव को लेकर निर्देश देने का आग्रह किया गया था. जिसके आवाज में बुधवार को कार्यालय कर्मचारी द्वारा काला बिल्ला लगाकर कार्य किया गया.

Chhapra: केंद्रीय विद्यालय छपरा के प्रबंध समिति की बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में की गई।

बैठक के क्रम में निर्देश दिया गया कि कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग आवश्यकता अनुसार प्रिंसिपल के साथ बैठक कर जी प्लस 5 भवन का मॉडल एस्टीमेट तैयार करेंगे। नया भवन वर्तमान में परिसर में ही जर्जर भवन की जगह पर बनवाया जाएगा। जिसमें सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। जल जमाव की समस्या के निदान हेतु बुडको एवं नगर आयुक्त को प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया।

विद्यालय के नाले को नमामि गंगे के तहत बनने वाले नाले से जोड़ा जाएगा। केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति में जिला परिवहन पदाधिकारी एवं नगर आयुक्त को भी शामिल करने का निर्देश दिया गया । फरवरी में आयोजित होने वाले वार्षिक खेलकूद दिवस हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। तत्पश्चात केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया।

अज्ञात नौजवान का शव मिलने से गांव के लोगों में दहशत

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के निपानिया गांव में नहर के पूरब दिशा में गेहूं के खेत में एक 20 -25 वर्षीय युवक का शव देख ग्रामीण भयभीत हो उठे. आनन फानन ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

सूचना मिलते ही इसुआपुर पुलिस घटना स्थल पहुची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर थाने आई. जहां से कानूनी कार्यवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया .समाचार प्रेषण तक शव का पहचान नहीं हो सका है.

लोगों ने बताया कि यूवक के गले में गमछा डालकर उसकी हत्या की गई है. युवक की पहचान के लिए इसुआपुर पुलिस ने आसपास के थाने में उसका फोटो भेज दिया है.

Chhapra: बिहार स्टेट बार काउंसिल चुनाव के लिए मतदान बुधवार को हुआ। छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर में मतदान के लिए 3 बूथ बनाए गए थे।

स्टेट बार काउंसिल के 25 पदों के लिए अधिवक्ताओं ने मतदान किया। मतदान को लेकर न्यायालय परिसर में सुबह से ही गहमा गहमी देखी गई।

अधिवक्ताओं ने पंक्तिबद्ध होकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया।

Chhapra: राज्य में प्रखंडों एवं सुदूर पंचायत को जिला मुख्यालय से जोड़ने हेतु बस उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र एवं प्रखंडों से जिला मुख्यालय तक आम जनों को यात्री परिवहन सुविधा व्यवस्था सुलभ कराना एवं राज्य में बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार का सृजनकरना है।

इस योजना के तहत बस क्रय के लिए प्रति बस 5 लाख रुपए अनुदान का भुगतान किया जाएगा। बुधवार को सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने इसके लिए प्रचार रथ को रवाना किया।

सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य सरकार 5 लाख रुपए का अनुदान प्रदान करेगी। इस योजना के तहत सारण जिले के 19 प्रखंडों में 7- 7 लाभुकों का चयन किया जाएगा। इसके लिए 133 का लक्ष्य रखा गया है जबकि अब तक 94 आवेदन मिल गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर है।

इस योजना के तहत रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और आवागमन में भी सहूलियत होगी।

उत्तर प्रदेश के मजदूर की मढ़ौरा में हत्या, ईट भट्ठे पर काम करता था मजदूर

Chhapra: छपरा के मढ़ौरा में अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक ईट भट्टा मजदूर को गोलीमार हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. अपराधियों ने बीड़ी नहीं देने पर उस मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तेज पूर्व पंचायत के लेरुआ स्थित सुरेश महतो के चिमनी पर घटित हुई है. घटना बीती रात्रि करीब 9:00 की बताई जा रही है.

घटना के संबंध में बताया जाता है की बाइक पर सवार कुछ अपराधी चिमनी पर पहुंचे जहां चार मजदूर काम कर रहे थे अपराधियों के द्वारा बीड़ी की मांग की गई जिस पर मजदूर ने कहा कि हम बीड़ी नहीं पीते हैं तब उसे नीचे बुलाया गया जैसे ही मजदूर नीचे आया उसके सीने में सटाकर गोली मार दी गई.

गोली लगते ही मजदूर फिर वापस ऊपर गया और गिर कर दम तोड़ दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.

इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतक की पहचान यूपी के इलाहबाद जिले के कुशाम्भी निवासी राकेश पासी के 23 वर्षीय पुत्र ललन कुमार उर्फ़ लवलीन के रूप में की गयी है.

लवलीन 15 दिन पहले ही मजदूरी करने के लिए आया था. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

Chhapra: शहर मे सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने वाले थोक एवं खुदरा विक्रेताओं को छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा दो धावा दल के माध्यम से छापमारी किया गया।

छापमारी के दोनो धावा दल का नेतृत्व उप नगर आयुक्त ओम प्रकाश सिंह के द्वारा किया जा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के लिए लगातार छापमारी करके निगम क्षेत्र मे प्लास्टिक उपयोग करने वालो को आर्थिक दंड लगाया गया।

 एक जुलाई 2022 से सम्पूर्ण बिहार मे सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है । शहर मे अब प्रतिदिन जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक थोक एवं खुदरा विक्रताओ को ड्राइव करके पूर्ण रूप से बंद कराने के आदेश दिया गया है।

नगर निगम के नगर आयुक्त के आदेशानुसार प्रतिदिन छापमारी किया जा रहा है।उप नगर आयुक्त के नेतृत्व मे छापमारी करके 8900 रुपया वसूला गया और 20 kg प्लास्टिक जब्त किया गया।

छापामारी दल मे नीरज कुमार झा, नगर प्रबंधक, सहायक लोक स्वच्छता एवं आपसिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सुमित कुमार, संजीव कुमार मिश्रा, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, पृथ्वी राय, नसीम आरिफ, अरविंद कुमार, सुनील कुमार, अभिनव कुमार, नितेश चौहान, शुभम आदि थे। 

Chhapra: सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त अधिसूचना में निहित अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के तहत सारण समाहरणालय अन्तर्गत विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित कार्यालय परिचारियों को उच्चत्तर पद निम्नवर्गीय लिपिक के विहित वेतनमान (वेतन स्तर-02) सहित, अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार दिया गया है।

विदित हो कि इसके पूर्व सन 1991 में लगभग 30 वर्षों के पूर्व प्रोन्नति दी गई थी।वरियता क्रमांक मूल कोटी 47-आत्मा सहाय, 50- ललितेश्वर कुमार,64- जय प्रकाश कुमार, 85- पवन कुमार साह, 88- रवि कुमार, 89- अभिनेष कुमार, 90-छोटू कुमार पाण्डेय एवं 95- सूर्य प्रकाश राय शामिल है।

जिलाधिकारी अमन समीर  के द्वारा बताया गया कि यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त अधिसूचना में निहित शर्तों के अधीन है। उच्चत्तर पद के साथ विहित वेतनमान का आर्थिक लाभ निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर उनके पदस्थापन कार्यालय में योगदान की तिथि से अनुमान्य होगा। निर्धारण के अनुसार अकार्यकारी प्रभार की यह व्यवस्था सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष विचाराधीन सिविल अपील संख्या-4880/2017, बिहार सरकार बनाम अन्य में पारित होने वाले अंतिम आदेश के फलाफल से प्रभावित होने की शर्त पर अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार प्रदान की जा रही है।

Chhapra: जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा अवैध बालू के कारोबार को रोकने हेतु की जा रही छापामारी के क्रम में जब्त अवैध बालू से लदे ट्रकों को सड़कों पर लगाकर रखने पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई ।

उन्होंने बैठक में बताया कि इससे यातायात के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है । इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला के सभी अंचलाधिकारीयों को जब्त ट्रकों को रखने हेतु जमीन का चयन कर अविलंब प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। चयनित जमीन पर रखे गए ट्रकों की नीलामी हेतु जिला नीलाम समिति के गठन हेतु प्रस्ताव देने का भी निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया। ताकि तत्काल कानूनी प्रक्रिया का अनुपालन कर अवैध बालू के साथ ट्रकों को भी निस्तारित किया जा सके। तत्काल सड़कों पर लगे ट्रकों को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ करने का सख्त निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि सरकार के द्वारा जिला को राजस्व वसूली हेतु 99 करोड़ 48 लाख का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत नवंबर 2023 माह तक का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। वित्तीय वर्ष के समाप्ति के पूर्व वार्षिक लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जाएगी। जानकारी दी गई कि वर्ष 2023 में 15 दिसंबर 2023 तक अवैध बालू के कारोबार के विरुद्ध कुल 883 एफ आई आर दर्ज की गई । इसके तहत कुल 893 गिरफ्तारी एवं 3476 वाहन जप्त किए गए हैं ।

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने सभी थाना प्रभारी को जप्त वाहनों की सूची एवं अध्यतन स्थिति की जानकारी अविलंब देने का निर्देश दिया। बैठक में जिला खनन टास्क फोर्स समिति के सदस्य उपस्थित थे।